पंचकूला की अमिता पवार को मिला बेस्ट डैज्जलिंग डीवा अवार्ड का पहला और दूसरा चंडीगढ़ की रितु गर्ग को मिला पुरस्कार। आज डाज़्ज़लिंग डीवा का अवार्ड पंचकूला के एक निजी होटल में किया गया। डिज़्ज़ा अवार्ड की ऑर्गनाइजर पूजा मंगला ने बताया कि हमने ऑनलाइन पोलिंग के बेसिस पर डाज़्ज़लिंग डीवा मिस यूनिवर्स, डाज़्ज़लिंग डीवा मिस वर्ल्ड, डाज़्ज़ल्लिंग डीवा अवार्ड मिस यूनिवर्स एशिया इंटरनेशनल, डाज़्ज़लिंग डीवा अवार्ड मिस वर्ल्ड एशिया का खिताब दिया गया। इस टाइटल पे देश की आठ महिलायो को समानित किया गया। इसके अतरिक 35 महिलायों को इंटरनेशनल एक्सेलेंस अवार्ड से समानित किया गया।जिसमें अंजू को पंजाब के राजपुरा से, और मीनाक्षी जैन को क्रेटिव लेडी, उषा यादव को बेस्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट लेडी का अवार्ड दिया गया। आज के अवार्ड की चीफ गेस्ट श्रीमती रंजीत मेहता वेलासिटी गूगल आज के टाइटल स्पॉन्सर रहे। जब की स्पेशल गेस्ट शीतल शर्मा और मीनू रहे।और डॉक्टर शिवानी वर्मा, अनीता खन्ना, शशि गुप्ता, अनीता कपुर, विजेता अग्रवाल, रूबी जिंदल, अनु उपल, सोनिया छाबरा,वाणी सेठ,रजनी शर्मा,उषा शर्मा, संगीता शर्मा,मनीषा, प्रीती, हरप्रीत कौर, अंजू गोयल,सुबीरा आनंद,नेरलंम गोयल,सुखजिंदर,रूपाली शर्मा,पायल,अमनदीप कौर,रेणुका शर्मा,बेअंत सिधु,अंजू मिगलानी कई और महिलयो को समानित किया गया।
Trending
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट
- दिव्यांग बच्चो के लिए संस्थान में चल रहे समर कैंप का समापन्न हुआ