प्रियंका के पार्टी छोड़ने पर सुरजेवाला का बयान

प्रवक्ता हो या किसी भी सतर का नेता जब वह अपने दल को छोडता है तो दल में असर तो पड़ता है, फिर कांग्रेस जैसे बड़े दल को जो चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है के फ़ाइर ब्रांड प्रवक्ता का छोडना तो और भी कष्टप्रद हो जाता है। सुरजेवाला ने प्रियंका चतुर्वेदी के कांग्रेस छोडने पर बहुत ही नपटुला ब्यान दिया।

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के इस्तीफे के बाद पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के किसी साथी का अलग होना दुखद है और ऐसे मामले में टीम का मुखिया होने के नाते मेरी भी जवाबदेही बनती है.

प्रियंका के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा,‘मैंने टॉम वडक्कन के जाने के समय भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि जब भी कांग्रेस का कोई व्यक्ति बाहर जाता है तो यह हमारे लिए दुख का विषय होता है. लोग करियर में आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. अगर टीम में कुछ होता है तो उसका असर नेता होने के कारण मेरे ऊपर भी आता है.’

करकरे पर किरकिरी के बाद पलटी साध्वी प्रज्ञा

भोपाल: भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर दिए बयान को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा वो मेरी व्यक्तिगत पीड़ा थी, जो मैंने सुनाई. साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे शब्दों से दुश्मनों को बल मिलता है तो मैं अपना बयान वापस लेती हूं और उस सैनिक को जो आतंकवादी से गोली से मरा है मैं उसका सम्मान करती हूं. प्रज्ञा ने अपने बयान में कहा कि मुंबई एटीएस प्रमुख शहीद हेमंत करकरे दुश्मन देश की गोलियों से मारे गए. निश्चित रूप से वह शहीद हैं.”  साध्वी प्रजा ने आतंकी हमले में शहीद हुए मुम्बई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे पर यातना देने का आरोप लगाते हुए कहा था, “मैंने उनको सर्वनाश होने का शाप दिया था.” 

बीजेपी ने भी झाड़ लिया था प्रज्ञा के बयान से पल्ला
इससे पहले, बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया था. बीजेपी ने कहा कि यह उनकी निजी राय है जो सालों तक उन्हें मिली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की वजह से हो सकती है. बीजेपी ने इसके कारण शुरू हुए विवाद को हल्का करने का प्रयास करते हुए एक बयान में कहा, “बीजेपी का मानना है कि करकरे बहादुरी के साथ आतंकवादियों से लड़ते हुए मारे गए. बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है.”  
आईपीएस एसोसिएशन ने की थी बयान की निंदा
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के संगठन आईपीएस एसोसिएशन ने साध्वी के बयान की निंदा की थी. करकरे के बारे में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के संगठन आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट में कहा, “अशोक चक्र से सम्मानित आईपीएस, दिवंगत श्री हेमंत करकरे, ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया. एक उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए.” 

त्रिपोली में फंसे हुए भारतीय यदि तुरन्त नहीं निकलते हैं तो बाद में उन्हें वहां से निकलना संभव नहीं हो पाएगा: सुषमा स्वराज

क्या है त्रिपोली संकट
इसराइल ने देर रात दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्ला के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले किए हैं जबकि संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में मानवीय त्रासदी जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका जताई है.
इसराइली सेना का कहना है कि बेरुत में चरमपंथियों के मुख्यालय को एक बार फिर निशाना बनाया गया है और साथ ही पूर्वी शहर बालबेक में हथियारों के गोदाम और रॉकेट से भरे ट्रकों पर भी हमले किए गए हैं.
इस बीच हिज़बुल्ला ने उत्तरी इसराइल के कुछ हिस्सों पर रॉकेट दागे हैं.
इसराइल ने अपने हमले जारी रखते हुए साफ कर दिया है कि जब तक उसके दोनों सैनिकों को हिज़बुल्ला छोड़ नहीं देता तब तक यह कार्रवाई नहीं रुकेगी.
पिछले छह दिनों में इसराइली हमलों में 200 से अधिक लेबनानी मारे जा चुके हैं. हिज़बुल्ला की जवाबी कार्रवाई में अभ तक 24 इसराइली मारे गए हैं.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि 500 से अधिक भारतीय लीबिया की राजधानी त्रिपोली में फंसे हुए हैं और उन्होंने सुझाव दिया है कि वे तुरंत शहर छोड़ दें.

त्रिपोली में हिंसा जारी रहने के बीच मंत्री ने कहा कि लीबियाई राजधानी में फंसे हुए भारतीय यदि तुरन्त नहीं निकलते हैं तो बाद में उन्हें वहां से निकलना संभव नहीं हो पाएगा.

त्रिपोली में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं
संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रधानमंत्री फायेज अल-सराज को सत्ता से बेदखल करने के लिए लीबियाई सेना के कमांडर खलीफा हफ्तार के सैनिकों ने एक हमला किया था और पिछले दो सप्ताह में हिंसा में त्रिपोली में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

Even after massive evacuation from Libya and the travel ban, there are over 500 Indian nationals in Tripoli. The situation in Tripoli is deteriorating fast. Presently, flights are operational. /1 PL RT4,6686:37 PM – Apr 19, 2019Twitter Ads info and privacy2,592 people are talking about this

स्वराज ने ट्वीट किया, ‘लीबिया से बड़ी संख्या में लोगों के जाने और यात्रा प्रतिबंध के बाद भी, त्रिपोली में 500 से अधिक भारतीय नागरिक हैं. त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. वर्तमान में उड़ानों का संचालन हो रहा है.’

Pls ask your relatives and friends to leave Tripoli immediately. We will not be able to evacuate them later. /2 Pls RT9,3696:38 PM – Apr 19, 2019Twitter Ads info and privacy6,526 people are talking about this

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘कृपया अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को तुरंत त्रिपोली छोड़ने के लिए कहें. हम बाद में उन्हें वहां से नहीं निकल पाएंगे.’’ 

पंचकुला पुलिस द्वारा 84.9 किलो पोस्त के साथ 1 गिरफ्तार

पुरनूर, पंचकूला, 19 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चौकी इंचार्ज बृजपाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी मडावाला, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 117 दिनांक 19.04.2019 धारा 15 NDPS ACT थाना पिंजौर, पंचकुला के तहत आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र नौरंग राम वासी गांव चुभकिया, थाना सिदमुख, जिला चुरू, राजस्थान हाल प्रीतम कालॉनी, मडावाला, पिंजौर, पंचकुला को नजदीक गोदाम कृष्ण कबाडी मेन रोड मडावाला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।  आरोपी के पास से 84 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ चुरापोस्त बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 3 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।

‘प्रियंका चतुर्वेदी’ कांग्रेस का अग्निबाण अब शिवसेना के तूणीर में

कांग्रेस का अग्निबाण अब शिव सेना के तूणीर से मोदी के लिए कांग्रेस ही के खिलाफ चलेगा। यूं तो शत्रुघ्न सिन्हा का जाना तय ही था परंतु एक ‘खामोश’ करवाने वाला सन्नाटा उनकी कमी को बार बार उजागर करता था। प्रियंका चतुर्वेदी के शिव सेना में शामिल होने से शत्रुघ्न सिन्हा की कमी काफी हद तक नहीं खलेगी। कांग्रेस की आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा का नतीजा है प्रियंका चतुर्वेदी का इस्तीफा और झापड़ है शिव सेना में शामिल होना। कल ही से इसके कयास लगाए जा रहे थे की इस अग्निशामक दलों के लिए भय का कारण बनी प्रियंका अब भाजपा के किस घटक दल में शामिल होंगी? भाजपा के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाली प्रियंका के लिए कमाल थामना आसान राह नहीं थी, परंतु शिव सेना के शिव बन्धन में बंधना बनिस्पत आसान था। ख्म तो मोदी ही का है।

नई दिल्ली/मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके थोड़ी देर बाद ही वह शिवसेना में शामिल हो गईं. शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गईं. ठाकरे ने जल्दबाजी में बुलाए गए मीडिया कांफ्रेंस में उनका स्वागत किया और कहा कि वह खुश हैं कि ‘उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है.’

कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके शिवसेना में शामिल होने के बाद जब प्रियंका से पूछा गया अब वह बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का हिस्सा हैं. ऐसे में क्या अब भी वह स्मृति ईरानी की डिग्री के खिलाफ उसी तरह हमलावर रहेंगी, जिस तरह से कांग्रेस में थीं. इस पर प्रियंका ने कहा, पिछले पांच साल में जब भी जरूरी हुआ शिवसेना ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जहां तक मेरी बात है तो मैं गाना गाती रहूंगी.

बता दें कि कुछ दिन पहले जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन दाखिल किया था, उस समय उन्होंने बताया था कि वह ग्रेजुएट नहीं हैं. इस पर तंज कसते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने एक गाना गाया था. यह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था.

कांग्रेस पर लगाए उपेक्षा के आरोप…
इससे पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को गुलदस्ता दिया और कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में उन्हें ‘शिव बंधन’ धागा बांधा. इसके बाद चतुर्वेदी (39) ने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना में उनका समर्थन नहीं करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैंने बिना किसी स्वार्थ के कांग्रेस पार्टी की 10 वर्षो तक सेवा की. लेकिन, पार्टी ने मेरी शिकायत को दरकिनार कर दिया, जबकि यह मामला शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया गया था.”

चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं को दोबारा बहाल किए जाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपना दर्द बयां किया था. चतुर्वेदी ने हालांकि स्वीकार किया कि वह मथुरा सीट की उम्मीदवारी को लेकर नजरअंदाज किए जाने से थोड़ी निराश थीं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस छोड़ने की मुख्य वजह उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना है.

Police File

Purnoor, Chandigarh 19.04.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Deepak Mittal R/o # 2306, Sector-45/C, Chandigarh from near dividing road Sector 46 C/D near petrol pump, Chandigarh andrecovered 15 gram Heroin from his possession on 18.04.2019. A case FIR No. 93, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 97, U/S 323, 147, 148, 149 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sarabjot Singh R/o # 416, Sec-78, Mohali(PB) (working as security head at Social Club) who alleged that 6/7 unknown persons quarreled/beaten/threatened bouncer near Social Club, Sector 7, Chandigarh on 18.04.2019. Later persons namely Sumneek Singh, Shubhdeep Singh both R/o # 1381/1, Sector 70, Mohali (PB) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 98, U/S 323, 147, 148, 149 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sumneek Singh R/o # 1381/1, Sector 70, Mohali (PB) who alleged that 5/7 persons/bouncers quarreled/beaten/threatened complainant near Social Club, Sector 7, Chandigarh on 18.04.2019. Later persons namely Suraj R/o Village Bagan, Tehsil Kharar Distt. Mohal (PB) and Sayed R/o # 494, 1st floor, Sec-20/A, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 106, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Gautam Tewari R/o Village Raghunathpur,Tehsil Nizamabad, Distt. Azamgarh, UP who alleged that driver of car No. PB-11CH-6054 had hit to complainant while he was on bi-cycle near Kotak Mahindra Bank, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 21.09.2018. Complainant got injured and was admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manoj Kumar, Assistant Engineer, M&P Sub. Division, Chandigarh reported that unknown person stolen away Copper Plates and allied from 66 KV Sub. Division, I.T. Park, Chandigarh on the night intervening 17/18-04-2019. A case FIR No. 87, U/S 380 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh.Investigation of the case is in progress.

Extortion

A person resident of Chandigarh alleged that two ladies with one person threatened complainant and extorting money from complainant on 17.04.2019. A case FIR No. 94, U/S 384, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later a person namely Tilak Raj (age 62 years) R/o # 110/11, Mohalla Shahidan Wala, Shabad Markanda, Distt. Kurukshetra (HR) and two ladies age 45 years & 27 years have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Trespass

S.K. Bedi R/o # 1022, Sector-40/B, Chandigarh alleged that Joginder Singh R/o # 619, Sector-36/B, Chandigarh, Lal Babu R/o # 1558, Sector-52, Chandigarh and Om Parkash R/o # 850, Deep Nagar, Kajheri, Chandigarh trespassed on a part of Plot No 598, Deep Nagar, Kajheri, Chandigarh and raised illegal construction. A case FIR No. 90, U/S 447 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 101, U/S 324 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Jagroop Singh R/o # 218, Village Palsora, Chandigarh who alleged that his wife stabbed complainant at residence on 18.04.2019. Complainant got injured and taken to PGI, Chandigarh. Alleged lady arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

With the arrest of 2, three cases of theft and snatching were solvd

Purnoor, Chandigarh 19.4.2019

          In another breakthrough Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Amanjot Singh arrested the following two persons involved in snatching and vehicle lifting.

  1. Arvind S/o Sh. Beer Singh R/o Room No. 8, Vill. Kambali, Ph-XI, Distt. Mohali, PB
  2. Pinku S/o Sh. Guljari Lal R/o Vill. Kambali, Distt. Mohali, PB involved snatching

On 5.3.2019 at about 8.10 pm they snatched one mobile phone make Vivo from one Arvind S/o Sh. Dharam Pal R/o # 3510/47C, Chandigarh near the Sampark Sec.47, Chandigarh while he was going to his house in this regard case was registered in Police Station Sec.31, Chandigarh.

After their arrest they were interrogated and they have confessed their involved in other crime of vehicle lifting and further two cases of vehicle theft were solved and the stolen vehicles were also recovered from them. With their arrest total 3 cases were worked out. Out of which 1 case of snatching and 2 cases of vehicle theft.

The cases solved with their arrest are as under:

Sr. No. FIR /Date U/S PS State
  80/5.3.2019 379,356 IPC 31 Chandigarh
  387/31.10.18 379,411 IPC 36 Chandigarh
  9/10.1.2019 379,411 IPC 17 Chandigarh.

कांग्रेस सपा-बसपा की ‘बी’ टीम है: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, रायबरेली-अमेठी से साफ हो जाएगा कांग्रेस का सूपड़ा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस तथा आजमगढ़ और कन्नौज से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस तथा आजमगढ़ और कन्नौज से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. शर्मा ने कहा, ‘जिस प्रकार का जनसमर्थन भाजपा को मिल रहा है, उससे यह तय हो गया है कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस को पराजय का स्वाद चखना पड़ेगा.’ कांग्रेस को सपा व बसपा की ‘बी’ टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि हाथ के पंजे की देश को अब जरूरत नहीं है. इस पंजे ने देश को लूटा है और बर्बाद किया है.

उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी पर विकास न करने वालों को जनता दंड देना जानती है. इस चुनाव में जाति व धर्म के बंधन टूट गए हैं और विकास का कहर विपक्षियों पर टूट पड़ा है. ‘इस चुनाव में मोदी की लहर नहीं बल्कि विपक्षियों पर मोदी की लोकप्रियता का कहर है.’ 

शर्मा ने कहा कि चुनाव में विपक्ष को अभी से हार नजर आने लगी है इसलिए उस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी की जाने लगी है. वे चुनाव हारेंगे जरूर क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया. पहले चुनाव बिजली, पानी, सड़क के मुद्दों पर होते थे पर इस चुनाव में वे सभी मुद्दे गायब है क्योंकि मोदी ने उन सभी कामों को पूरा करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद सभी एक दूसरे के पिछलग्गू बने हुए हैं. इनके पास कोई नीति अथवा सिद्धांत नहीं हैं. इनके पास विकास का कोई एजेन्डा नहीं है तथा ये केवल भाजपा व मोदी को रोकने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तृणमूल ने बंग्लादेश के घुसपैठियों को बंगाल में बुलाकर देश की छाती पर मूंग दलने के लिए डाल दिया है. यह हिन्दू व मुसलमान दोनों के लिए परेशानी का सबब है. हिन्दुस्तान के चुनाव में इन घुसपैठियों के बाद अब बांग्लादेश के कलाकारों को बुलाकर तृणमूल तथा कांग्रेस का प्रचार कराया जा रहा है. हिन्दुस्तान के चुनाव में इनकी कोई जरूरत नहीं है.

सीतापुर व कुशीनगर की चुनावी सभाओं में शर्मा ने कहा कि मोदी का परिवार स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार वह है जिसके एक सदस्य पर आरोप है कि वह चार लाख रूपये से व्यवसाय आरंभ करके पहले 400 करोड़ रूपये के मालिक बन गए और अब चार हजार करोड़ रूपये की सम्पत्तियों को खरीदने की चर्चा है और ये आरोपी प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाते हैं.

शर्मा ने कहा, ‘… जिसने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया . इन लोगों ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते समय देश की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा . इनके आरोपों पर प्रधानमंत्री को भी कहना पड़ा कि एक बुलेटप्रूफ होता है पर मैं गाली प्रूफ हो गया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘गली-गली में शोर है, एक बात श्योर है, हमारा पीएम प्योर है.’ 

शर्मा ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जान लेना चाहिए कि आतंकी भारत में घटना करके बिरयानी खाकर वापस चले जाएं, ऐसा अब नहीं होने वाला है. यह मोदी युग है, जिसमें गले लगाएंगे पर गला काटने का प्रयास किया तो घर में घुसकर मारेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की तस्वीर बदलने के साथ ही नए भारत का निर्माण हो रहा है . आज हिन्दुस्तान शक्तिशाली राष्ट्रों में जाना जा रहा है . एक समय वह था जब दुनिया के बडे़ देशों में भारत की गरीबी के चित्र दिखाए जाते थे. आज मोदी के कमान संभालने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति अपने देश के नौजवानों से कहते हैं कि भारत से आने वाले होनहार युवा अपने देश के नौजवानों को बेरोजगार कर देंगे. इनसे बचकर रहना होगा. ये बदली परिस्थितियों को बताता है. 

आज का राशिफल

Aries

19 अप्रैल 2019: आज आप जहाँ विदेश व निवेश के संबंधित कामों में बढ़त अर्जित कर लेगे। वहीं देवाराधन के कामों को करने में उत्सुक होगे। आज का दिन आपको यद्यपि कुछ भाग-दौड़ देने वाला होगा। इस दौरान आप अपनों से कुछ तनाव युक्त बातों को छेड़ देगे जिससे बाते और बढ़ती हुई होगी। जिससे आप चिंता में होगे।

Taurus

19 अप्रैल 2019: आज आप अपने निजी संबंधों के प्रति और उदार होगे। जिससे संबंधों में खुशी की स्थिति बनी हुई होगी। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आज आपको विषयों की तैयार में अच्छी पकड़ होगी। आय के संबंधित स्रोतों से आपको अच्छा लाभ होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। भौतिक सुखों का विस्तार होगा। भुगतान के मामलों में चिंता होगी।

Gemini

19 अप्रैल 2019: आज आप एक नहीं बल्कि कई कामों को पूरा करने का लक्ष्य लिए होगे। जिससे रूके हुए कामों को तेजी से करने में प्रगति की स्थिति होगी। आपका स्वास्थ्य सुखद बना होगा। आज आप भवन के सौदर्यं को बढ़ाने के लिए परिवार से चर्चांएं तेज कर देंगे। संतान पक्ष से परेशान होगे। वह आपकी बातों को अनसुना कर देंगे।

Cancer

19 अप्रैल 2019: आज आप अपने परिवार के प्रति अधिक उदार होगे। जिससे घर की खुशियों में वृद्धि की स्थिति होगी। आज आपको भाई से भी सहयोग प्राप्त होगा। आप मांगलिक कामों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में चिंता की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। धैर्य जरूरी होगा। 1

Leo

19 अप्रैल 2019: आज आप एक के बाद एक कामों को पूरा करने का लक्ष्य लिए होगे। किन्तु कुछ काम तो पूरे होगे और कुछ अधूरे से होगे। जिसके लिए आपको और समय व धन देना होगा। इस दौरान आप किसी स्थानीय बाजार में भ्रमण के विचार में होगे। धन निवेश में लाभ होगा। शत्रु पक्ष से परेशान होगे। स्वास्थ्य में कुछ चिंताएं होगी।

Virgo

19 अप्रैल 2019: आज का दिन जहाँ आपको व्यवसायिक बढ़त देने वाला होगा। वहीं दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को और समृद्ध करने वाला होगा। आप पत्नी व बच्चों को अनुसना नहीं करते हुए होगे। आज आप अच्छे स्वास्थ्य से युक्त होगे। जिससे आपकी शारीरिक क्षमताएं और उच्च होगी। किन्तु पैतृक सम्पत्ति में विवाद होगे।

19 अप्रैल 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त बनाने में तत्पर होगे। जिसके लिए आपको किसी यात्रा व प्रवास का रूख करना होगा। किन्तु किसी लेन-देन के मामलें में कहीं चूक सकते हैं। किसी अंतिम निर्णय से पहले उसने में ध्यान देने की जरूरत होगी। प्रेम संबंधों में संवादों का क्रम तनाव में बदल सकता है। धैर्य जरूरी हैं।

Scorpio

19 अप्रैल 2019: आज आप आय को और उच्च करने में लगे होगे। परिणामतः आपकी वित्तीय स्थिति मज़बूत होगी। जिससे आप कुछ जरूरी उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। आज दाम्पत्य जीवन के आंगन में संतान सुखानुभूति की स्थिति होगी। निजी संबंधों के प्रति आप अधिक उदार होगे। किन्तु कानूनी विवादों में चिंता होगी।

Sagittarius

19 अप्रैल 2019: आज का दिन कई मायनों में आपके लिए अनुकूल बना होगा। जिससे आप अपने कामों को और क्षमता के साथ करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज प्रगति होगी। आज आपके मनोरंजन का क्रम बिगड़ सकता है। आमदनी को बढ़ाने में चिंताएं होगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से तनाव होगे।

Capricorn

19 अप्रैल 2019: आज आप प्रतियोगी व खेल के मामलों मे अधिक मज़बूती से प्रदर्शन करने के मूड़ मे होगे। आप देखेंगे कि आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। आज आप कुछ मांगलिक कार्यों में व्यस्त होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आप परेशान होगे। स्वास्थ्य में घुटने के दर्द व रक्त विकार होगे। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा।

Aquarius

19 अप्रैल 2019: आज आप किसी भूमि के रख-रखाव को लेकर अधिक सक्रिय होगे। जिससे उसे अतिक्रमण व अनाधिकार से सुरक्षित किया जा सके। धन निवेश में लाभ की स्थिति और मज़बूत होगी। किन्तु सेहत को लेकर चिंताएं होगी। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। निजी रिश्तों में तनाव होगे।

Pisces

19 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्व पूर्ण होगा। जिससे आप एक तरफ स्वास्थ्य जीवन की राह पर चलते होगे। वहीं दूसरी तरफ आजीविका के क्षेत्रों में वृद्धि प्राप्त करने में कामयाब होगे। आज अधिकांश ऐसे कार्यालय के कार्यों को पूरा कर देंगे। जो छोटे किन्तु जरूरी है। कानून के मामलों में चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 19 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा सांय 04.42 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रःचित्रा सांय 07.30 तक, 

योगः हर्ष प्रातः 11.32 तक, 

करणःविष्टि, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, 

सूर्यास्तः 06.45 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।