Drug paddler arrested with heroin

Purnoor, Chandigarh 16.04.2019

On 15.04.2019, a Police team lead by Inspector Maninder Singh comprising SI Manjit Singh of PP-Palsora alongwith police party achieved a major success when they nabbed one hardcore criminal indulging selling of narcotics substances in the youth.  During preliminary enquiry, his name identified as Manoj Kumar S/o Late Gurdyal Singh R/o House No. 606, Sector-38-A, Chandigarh and 07 grams Heroin recovered from his possession while he was carrying it near Sector 55/56 Diving Road, Near Beat Box, Sector-56, Chandigarh, without permit/license.   

Accused profile :

  1. Accused Manoj Kumar S/o late Gurdyal Singh R/o House No. 606, Sector-38-A, Chandigarh Age-27 Years, Qualification-3-4 class & Occupation Labour. 

Previous History :  On perusal of record, it reveals that the following cases :-

  1. FIR No. 187 dated 04.07.2016 U/s 341, 323, 427 IPC PS-39, Chandigarh.
  2. FIR No. 226 dated 31.07.2016 U/s 20 NDPS Act, PS-39, Chandigarh registered against the accused.  In this case, 170 Gms Ganja has been recovered from him. 

Family Background :

His mother namely Bala W/o Gurdyal Singh Age-47 Yrs is also a burglar and is involved in 26 criminal cases.  Out of which, 11 cases are registered in this Police Station and 25 criminal cases found registered in and around the area of Chandigarh.  Her name is also cited as Bad Character in Register No. 10 of Police Station.  She has also been awarded 10 Years RI by Shri Jasvir Singh Sidhu, ASJ, Chandigarh in case FIR No. 333/2013 U/S 21 NDPS Act and in case FIR No. 536/2012 U/S 21 NDPS Act for one year by Ms. Shalini Nagpal, ASJ, Chandigarh.  She was granted bail by the Hon’ble Court but in between she again nabbed by police of PS-Sarangpur in case FIR No. 18 dated 27.01.2019 U/S 21 NDPS Act.  So, the family of Bala is fully involved in totally notorious activities.

Chandigarh Police Tricity T20 tournament – 2019

Chandigarh Police organized Tricity Premier Cricket League T20 Tournament -2019 with theme “Say no to Drugs, Value Your Life” in association with HDFC Bank.

        Chandigarh Police organized Tricity Premier Cricket League T20 Tournament-2019 in association with HDFC Bank. This Cricket Tournament is being organized with theme “Say no to Drugs, Value Your Life”.  In this championship total 24 teams are participating – CRPF, CBI, IB, Media, HDFC XI, UT Employees, High Court XI, Irrigation Department, UT XI PKL, MC Chandigarh, Infosys, IDS Argus Mohali, Mohali Employee, Intelligaia, PMK info. Tech PKL, Mohali Communication XI, District Court XI, CLSA, TCC, GLEN Mark, Canara Bank, AU Bank, PNB and Chandigarh Police. Matches are being played at different grounds.

Matches Summary:-

1.    Parveen Chauhan shines for AU Bank

In 1st match AU Bank win over  IB played at Grounds of Police Lines, Sector 26, Chandigarh.

AU Bank Batting : 195/1 0vers 20
Navjot scored super knock of 73 runs from 54 balls. Praveen 61 runs from 36 Balls. Shivaz Malik scored 51 runs from 31 balls.

IB Bowling :
Inderjeet Singh took 1 wicket for 22 runs

IB Batting: 159/7, 0vers 20
Inderjeet scored 64 Runs from 50 balls. Gautam Rajput scored 32 Runs from 25 balls, Satnam Singh scored 24 Runs from 15 balls.


AU Bank Bowling: Shubham Sharma grabbed 3 wickets for 26 runs. Vikas took 2 wickets for 22 runs. Praveen Chauhan took 1 wicket for 17 runs.

Man of the Match Parveen Chauhan in Blue Dress from AU BANK

2.    Piyush Sharma shines for UT Employees

In 2nd match UT Employees win over Irrigation at Grounds of Police Lines, Sector 26, Chandigarh.

UT Employees Batting: 199/8 0vers 20
Piyush Sharma scored super knock of 112 runs from 51 balls. Bnawat quick fires 50 runs from 32 Balls.

Irrigation Bowling: Anil, Manoj and Prashant took 2 wickets each.

Irrigation Batting: 130/10, 0vers 16
Ramesh Pancha scored 27 Runs from 12 balls. Manoj Mehta added 21 runs from 10 balls with 3 fours & 1 Six.

UT Employees Bowling: Sanjay grabbed 5 wickets for 37 runs and Piyush took 2 wickets for 14 runs.Man of the Match Piyush Sharma in Green Dress from UT Employees  

Police File

Purnoor, DATED 16.04.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 2 cases, PS-I.T Park = 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sham @ Sunder R/o # 344/A, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh from near T-Point, slip road, Spring Garden, Sector- 53, Chandigarh and recovered 36 injections of drugs from his possession on 15.04.2019. A case FIR No. 88, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Himmat Singh C/o Jitender Singh, Ward No. 1, near Sewa Kendre, Sadulgarh, Distt.- Mansa, Punjab from near sports complex, Sector- 50, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 15.04.2019. A case FIR No. 38, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Manoj Kumar R/o # 606, Sector- 38/A, Chandigarh from Sector- 55/56 dividing road near beat box, Sector-56, Chandigarh andrecovered 07 gram heroin from his possession on 15.04.2019. A case FIR No. 100, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Karanjit Singh R/o # 339, Rajiv Colony, Sector- 17, Panchkula, Haryana from near Gurudwara, Village- Mauli Jagran, Chandigarh while illegally possessing 48 bottles of country made liquor on 15.04.2019. A case FIR No. 73, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Ravi Kumar R/o # 1964, Sector- 7/B, Chandigarh alleged that a lady resident of Sector- 7/B, Chandigarh cheated complainant Rs. 15,00,000/- on the pretext of sending him abroad (USA). After receiving the money she stopped talking with complainant and also switch off his number on 30.12.2018. A case FIR No. 93, U/S 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Abhishek R/o # 1271, Sector- 66, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. HR-31H-1935 from Shastri Market, Sector- 22, Chandigarh on 15.04.2019. A case FIR No. 17, U/S 379 IPC has been registered in PS- 17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abhishek R/o # 506, Sector- 56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. PB-65AD(T)-8922 while parked near his residence on night intervening 14/15.04.2019. A case FIR No. 99, U/S 379 IPC has been registered in PS- 39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Mauli Complex, Mauli Jagran, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from near his residence since 12.04.2019. A case FIR No. 72, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of village- Maloya, Chandigarh reported that his daughter age about 17 years has been missing from near his residence since 14.04.2019. A case FIR No. 51, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Sector- 38 West, Chandigarh reported that his daughter age about 18 years has been missing from near his residence since 14.04.2019. A case FIR No. 52, U/S 363, 365 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village- Mauli Jagran, Chandigarh alleged that unknown person on motor cycle sped away after snatching complainant’s gold chain near Gate No. 3, MHC, Manimajra, Chandigarh on 15.04.2019. A case FIR No. 58, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 91, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Basanti Panth R/o # 3392, Sector- 46/C, Chandigarh against driver of motor cycle No. PB-11BE-0873 namely Gurwinder Singh R/o # 1326, Village- Burail, Chandigarh who hit to pedestrian complainant and her friend namely Godambari Sharma near Sector- 45/46 dividing road, Chandigarh on 14.04.2019. Complainant, her friend namely Godambari Sharma R/o # 3262, Sector- 46/C, Chandigarh and driver of motor cycle got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. Accused person namely Gurwinder Singh arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Explosive found

          A case FIR No. 127, U/S 4 Explosive Substance Act 1908 has been registered in PS-31, Chandigarh against unknown person who placed 3 bomb shells in the junkyard near mandi ground, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh on 13.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Escape from custody

A case FIR No. 70, U/S 223 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Sham Lal (Superintendent) Observation cum Special Home, Sector-25, Chandigarh against Gurpreet Singh (Security Guard) and Bhupender Singh (care taker) both R/o  Juvenile Justice Home, Sector- 25, Chandigarh. They were on duty while 02 juveniles ran away from Juvenile Justice Home, Sector- 25, Chandigarh on 15.04.2019. Later 01 juvenile was apprehended from Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.  

तेजस्विनी अनंत कुमार ने मांगी कानूनी मदद

अनंत कुमार के पश्चात उस रिक्तता को भरने और भाजपा कार्यकर्ताओं की मन:स्थिति देखते हुए तेजस्विनी अनंत कुमार को भाजपा का कर्नाटक प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया। तभी से सोशल मीडिया में उनके दुष्प्रचार की घटनाएँ बढ़ गईं जिनके लिए उन्हे कानूनी मदद की भी आवश्यकता पड़ी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हो रहीं कुमार ने कहा, ‘‘व्हाट्सएप समूह सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर पर्चे साझा किए जा रहे हैं कि मैं लोगों से नोटा पर वोट डालने को कह रही हूं.’’

बेंगलुरू: कर्नाटक भाजपा की उपाध्यक्ष तेजस्विनी अनंत कुमार ने सोमवार को उन अफवाहों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह ‘‘लोगों से नोटा का बटन दबाने को कहा रही हैं.’’ कुमार ने कहा कि इस बयान में उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. कुमार को दक्षिण बेंगलुरू सीट से बीजेपी ने टिकट नहीं दी है. उन्होंने कहा कि जनता से वह हमेशा ‘‘भाजपा को वोट देने और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करती हैं’’. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है क्योंकि यह उनके खिलाफ ‘झूठे आरोप’ हैं.

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हो रहीं कुमार ने कहा, ‘‘व्हाट्सएप समूह सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर पर्चे साझा किए जा रहे हैं कि मैं लोगों से नोटा पर वोट डालने को कह रही हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच्चाई से कोसों दूर है. मेरे नाम का दुरुपयोग हो रहा है और यह मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने का प्रयास है.’’ 

यह रेखांकित करते हुए कि वह भाजपा परिवार का हिस्सा हैं और उसी से आती हैं कुमार ने अपने पति दिवंगत केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार और भाजपा के संबंधों का हवाला दिया. अनंत कुमार दक्षिण बेंगलुरू सीट से छह बार सांसद और भाजपा सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे थे. कुमार ने कहा, ‘‘अब मुझे भी पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया गया है. मैंने ऐसा कभी नहीं किया, कोई मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है.’’ 

राहुल संजय के ट्वीट युद्ध में फंसा दिल्ली का पेंच

जिनहोने ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ देखि है उनके लिए कैप्टन जैक स्पैरो की कम्पास वाला दृश्य कोई अचरज भरा नहीं होगा। पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण सभी दिशाएँ बारी बारी दिखती है, दर्शकों को कुछ समझ आए कैप्टन उसके उलट चल पड़ता है। कम-ओ-बेश वही हाल आम आदमी पार्टी का है। इन्हे कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन करना है तो पहले हरियाणा की सीटें तय हों जिनमें जेजेपी को भी स्थान देना होगा फिर चंडीगढ़ की एकलौती सीट पर इन्हे कांग्रेस का साथ चाहिए जहां हर्मोहन धवन, पवन बंसल के खिलाफ चुनाव में खड़े हैं। फिर पंजाब की सीटों का बटवारा भी त्वरित गति से हो, तब हम दिलली के लिए अलग से शर्तें रखेंगे। और शर्तें भी क्या सांपछछूंदर वाले हालात। की अजेंडा तो आम आदमी पार्टी का ही लागू होगा। कांग्रेस इनके लिए इतनी नीचे गिर भी गयी की वह दिल्ली में छोटा भाई बनाने को तैयार है।

असल में दिल्ली की बात करें तो केजरीवाल की फजीहत हो रही है। दिल्ली त्रस्त है, जनता पस्त है, केजरीवाल मस्त है। केजरीवाल को जमीनी हकीकत पता है। उन्हे यह भी पता है की यदि वह आज दिल्ली में विधान सभा चुनाव कार्वा लें तो नतीजे अमूलचूल परिवर्तित होंगे। कांग्रेस मात्र राहुल के चलते हर जगह झुकने को तैयार है। राहुल को अपने पुराने क्षत्रपों पर भरोसा नहीं है। असल बात यह है की केजरीवाल की ज़रूरत ज़्यादा बड़ी है। यदि कांग्रेस केजरीवाल को 2 सेटेन भी दे तो केजरीवाल दंडवत हो स्वीकार करेंगे। पर यहाँ राहुल हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन की अटकलें लगातार जारी हैं. दिल्ली में गठबंधन की खबरों पर पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में गठबंधन को लेकर एक ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और यू-टर्न ले लिया है. कांग्रेस AAP को चार सीटें देने के लिए तैयार है. समय निकलता जा रहा है.”

An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari26.5K5:50 PM – Apr 15, 2019Twitter Ads info and privacy13.3K people are talking about this

AAP ने किया कांग्रेस पर पलटवार
वहीं, इस मामले पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में AAP के 4 सांसद और 20 विधायक हैं लेकिन, कांग्रेस यहां एक भी सीट नही देना चाहती है. हरियाणा में जहां कांग्रेस का एक सांसद नहीं है, वहां भी वह आम आदमी पार्टी को एक सीट नही देना चाहती है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस के कोई सांसद और विधायक नहीं हैं, वहां कांग्रेस हमसे तीन सीट चाहती है. संजय सिंह ने कहा कि क्या ऐसे समझौता होता है. आप दूसरे राज्यों में भाजपा को क्यों नही रोकना चाहते हैं.

पंजाब में AAP के 4 सांसद 20 विधायक Cong एक भी सीट नही देना चाहती, हरियाणा जहाँ Cong का एक सांसद वहाँ भी Cong एक सीट नही देना चाहती, दिल्ली जहाँ Cong के 0 MLA 0 MP वहाँ आप हमसे 3 सीट चाहते हैं क्या ऐसे होता है समझौता? आप दूसरे राज्यों में भाजपा को क्यों नही रोकना चाहते?Rahul Gandhi@RahulGandhiAn alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari
3,0326:04 PM – Apr 15, 2019Twitter Ads info and privacy2,115 people are talking about this

गठबंधन पर कांग्रेस के सामने रखी थीं दो शर्तें
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए शर्त रखते हुए कहा था कि पार्टी कांग्रेस के साथ तभी चुनावी गठबंधन करेगी जब हरियाणा और चंडीगढ़ में भी दोनों दल मिल कर चुनाव लड़ें. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि AAP की तरफ से कांग्रेस नेतृत्व को दो शर्तें रखी गई हैं. इसमें पहली शर्त यह है कि दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कांग्रेस गठबंधन करे और दूसरा, कांग्रेस को आप के दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करना चाहिए.

आज का राशिफल

Aries

16 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको शिक्षा व बेहतर जीवन के लिए उत्साहित करने वाला होगा। जिससे आपके प्रयास अर्थ लाभ में परिवर्तित होगे। आपके सृजनात्मकता की सराहना बडे़ स्तर पर होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप मनोरंजन के साधनों के प्रयोग में भी दिलचस्प होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी।

Taurus

16 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके अधिकार क्षेत्रों को और विस्तारित करने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और मन लगाकर करने मे लगे होगे। आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। निजी संबंधों में मधुर संवादों की स्थिति होगी। आज आपकी सेहत सुखद होगी। किन्तु संतान की तरफ से चिंता होगी।

Gemini

16 अप्रैल 2019: आज आप अपने घर परिवार के साथ अधिक समांजस्य बिठाएं हुए होगे। जिससे घर में खुशी का माहौल होगा। आप धीरे-धीरे बेहतर कल की तरफ बढ़ते हुए होगे। आज आप देखेंगे कि आपको किसी अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त हो रहा है। किन्तु भवन व वाहन के रख-रखाव की चिंता होगी। सावधानी जरूरी है।

Cancer

16 अप्रैल 2019: आज आप संसाधनों की कमी के बावजूद अपने कार्य स्तर का और उच्च करने में लगे हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास आने वाले समय में लाभकारी होगे। हालांकि आज आपको धन व्यय करना होगा। निजी संबंधों में साथी से अनबन की स्थिति होगी। सेहत ज्यादा अच्छी नहीं होगी।

Leo

16 अप्रैल 2019: आज पत्नी व बच्चों के साथ आप कुछ समय देते हुए उनकी बातों को सुनने में दिलचस्प होगे। हालांकि आप व्यापारिक बढ़त को कायम रखने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। यदि कोई उम्रगत बीमारी नहीं है, यदि हैं तो उसमें सुधार की स्थिति बनी हुई होगी।

Virgo

16 अप्रैल 2019: आज आप अदालती मामलों मे पहले से अधिक बढ़त बनाने में लगे हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए पिछले प्रयास आज फलीभूत हो रहे हैं। विरोधी पक्ष को माकूल जवाब देने की क्षमता होगी। आज निवेश व विदेश में बढ़त होगी। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।

16 अप्रैल 2019: आज आप अपने बेहतर कल के निर्माण में अधिक ध्यान देगे। जिससे आने वाले समय में अच्छी स्थिति होगी। चाहे वह प्रतियोगी क्षेत्रों की बात हो या फिर तकनीक के क्षेत्रों की। आज आप अपने निजी रिश्तों के प्रति अधिक उदार होगे। आज का दिन आपको वित्तीय तरक्की देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Scorpio

16 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्यालय के कामों को और तेजी देने के लिए अवसरों से युक्त होगे। जिससे कामों को तय समय में पूरा करने में प्रगति की स्थिति होगी। आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में ध्यान देंगे। निजी रिश्तों में कुछ बातों को साथी अपने सम्मान का विषय मानकर दूरी बनाने के संकेत देगा।

Sagittarius

16 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी ब्योरे को संबंधित अधिकारी के मध्य पेश करके कार्य की प्रगति की जानकरी देगे। हालांकि आपको कामों को और तेज करने को निर्देश होगे। जिससे आप अपनी क्षमताओं के साथ लगे हुए होगे। आज का दिन सेहत के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Capricorn

16 अप्रैल 2019: आज आप अपने स्तर पर किसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपको बढ़त हासिल होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आज तेजी का रूख देखकर प्रसन्न होगे। किन्तु आज का दिन स्वास्थ्य के लिए पीड़ाएं देने वाला होगा। जिससे आपको उपचारक की सलाह लेनी होगी।

Aquarius

16 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप कई कामों को करने में दिलचस्प होगे। आपके चहरे की रौनकता बढ़ी हुई होगी। आज आपके चेहरे में सधी हुई दिनचर्या का असर साफ तौर पर होगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली की स्थिति होगी। कानूनी मामलों में चिंता की स्थिति होगी।

Pisces

16 अप्रैल 2019: आज का दिन आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप कुछ अपने कामों को नए सिरे से करने में लगे होगे। आप देखेंगे किसी रिश्तेदार से तनाव की स्थिति बनी हुई होगी। जिसे आप निजी चिंता का विषय मान लेगे। जिससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा। आज धन के मामलों में अधिक व्यय की स्थिति होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 16 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 01.26 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रःपूर्वाफाल्गुनी रात्रि 01.51 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 10.07 तक, 

करणः बव,

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.59, 

सूर्यास्तः 06.43 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।