बीजेपी सरकार राजद्रोह कानून को और अधिक सख्त बनाएगी: राजनाथ सिंह

राहुल गांधी के अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा है की ‘यदि’ कांग्रेस सत्ता में आती है तो देशद्रोह का कानून हमेशा के लिए समाप्त कर देगी, उनकी यह अनुकंपा देश में टुकड़े गैंंग अलगाव वादी नेता और काश्मीर ही के कुछ युवाओं के लिए है। इसने एक ञ विचार उत्पन्न किया है। लोग अब जानना चाहते हैं की जब कांग्रेस आएगी तो अलग राष्ट्र की मांग जायज होगी? इस घोषणा ने एक चुनावी बहस को उत्पन्न किया है राष्ट्रवाद की बहस को जिसमें राहुल गांधी हमेशा चुप्पी साधे मिलते हैं। वहीं भाजपा इस मामले में मुखरता से अपना पक्ष रखते हुए इस कानून को अधिक असरदार रखने की बात कहती है।

गांधीधाम (गुजरात):  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर राजद्रोह कानून रद्द करने के उसके वादे को लेकर हमला बोलते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि बीजेपी सरकार राजद्रोह कानून को और अधिक सख्त बनाएगी. राजनाथ सिंह गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में एक जनसभा में बोल रहे थे. 

उन्होंने सवाल किया, ‘कांग्रेस कह रही है कि वे राजद्रोह कानून को रद्द कर देंगे. मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं, क्या हमें उन देशद्रोहियों को माफ कर देना चाहिए जो हमारे देश की एकता और सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं?’  राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यदि हमारा बस चले तो राष्ट्रद्रोह (कानून) को और कड़ा हम बनाएंगे, ताकी इस प्रोविजंस की याद आते ही लोगों की रूह कांपे… ऐसा कानून बनाएंगे.’ 

राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला पर बोला हमला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर इस क्षेत्र के लिए अलग प्रधानमंत्री की उनकी मांग को लेकर भी हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा,‘मैं इन नेताओं को बताना चाहता हूं कि यदि आप ऐसी मांगें जारी रखते हैं, तो हमारे पास संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. हम ऐसा भारत नहीं चाहते.’

उन्होंने कश्मीर संकट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी जिम्मेदार ठहराया. सिंह ने कहा,‘यदि पंडित नेहरू ने सरदार वल्लभभाई पटेल को इस मुद्दे को संभालने के लिए पूरी ताकत दी होती, तो हमें उसी समय समाधान मिल गया होता.’

मोदी सरकार के प्रदर्शन पर सिंह ने कहा,‘मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि हमने भ्रष्टाचार को पूरी तरह से उखाड़ फेंका है. लेकिन, हमारी सरकार ने उस दिशा में निश्चित रूप से कुछ निर्णायक कदम उठाए हैं.’ राजनाथ सिंह ने दावा किया कि कोई भी पीएम मोदी की प्रतिबद्धता और ईमानदारी पर संदेह नहीं कर सकता.

राजनाथ सिंह ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि यद्यपि भारत 2007 में उपग्रह-रोधी मिसाइल बनाने में सक्षम था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैज्ञानिकों को ऐसा करने से रोक दिया था. 

राजनाथ सिंह ने कहा,‘उस समय केवल रूस, चीन और अमेरिका के पास ही यह तकनीक थी. जब वैज्ञानिकों ने मनमोहन सिंह से हरी झंडी के लिए संपर्क किया तो उन्होंने यह कहते हुए उन्हें रोक दिया कि ऐसा कदम उन तीन देशों को नाराज करेगा. लेकिन जब वैज्ञानिकों ने मोदी से संपर्क किया तो उन्होंने आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी. 

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा.

मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल पर कोर्ट की अवमानना का केस, सुनवाई 15 को

राहुल को युवराज यूं ही नहीं कहा जाता, अध्यादेश फाड़ने से लेकर आलू की फैक्ट्री तक या फिर किसानों के हवाई अड्डे पर अपनी सब्जी बेचने से लेकर पारिवारिक दंभ में आ कर कुछ भी अनर्गल बोलने तक, संसद में प्रधान मंत्री को गले लगाने से लेकर किस कांग्रेसी को आँख मारने तक सारी उपलब्धियां राहुल के नाम आती हैं। राफेल को ले कर हमेशा अंधुत्साह में रहना उनकी आदत में शुमार है। राफेल का नाम सुनते ही वह अंबानी – अदानी और चोकीदार को याद करने लग जाते हैं। अभी सर्वोच्च न्यायालय ने जैसे ही राफेल की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई की हामी भरी राहुल खुशी से झूम उठे और एलान किया की कोर्ट ने मान लिया है की चोकीदार चोर है। और बारंबार यही दोहराते रहे सर्वोच्च न्यायालय का नाम लेकर। अब कोर्ट को कुछ तो कहना ही था सो अवमानना का नोटिस दे दिया और 15 को सुनवाई होगी। क्या जब सिब्बल, सिंघवी, सुरजेवाला, मनीष तिवारी, बंसल शर्मा इत्यादि कोर्ट में पैरवी को जाएँगे तब याचिका पर सुनवाई टाली नहीं जाएगी? देखना है की 15 अप्रैल को क्या होता है।

नई दिल्‍ली:राहुल गांधी के खिलाफ BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. उन्‍होंने कहा कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के SC के फैसले को कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गलत तरीके से पेश किया है. लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया. उन्‍होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफाल की पुनर्विचार याचिका के मामले में SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!’ कोर्ट सोमवार को सुनवाई को मामले की सुनवाई करेगा.

उनहूने कहा की जो आदमी कोर्ट के साधारण से आदेश को समझ पाने में असमर्थ है वह देश का प्रधानमंत्री बनाने का दावा करता है।

राहुल ने पीएम मोदी को दी खुली बहस की चुनौती
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में मीडिया से बातचीत के दौरान रफाल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से खुली बहस की चुनौती दी. राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़े तो वह लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं. राहुल बोले, ‘मैं गारंटी देता हूं कि जिस दिन प्रधानमंत्री मुझसे बहस कर लेंगे, किसी से आंख नहीं मिला पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी ये समझा दें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दे दिया.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं जो यह सोचते थे कि वे अजेय हैं और भारत के लोगों से बड़े हैं (लेकिन) भारत के लोगों से बड़ा कोई नहीं है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. गांधी ने तंज करते हुए कहा कि उनका (मोदी का) अजेय होना चुनाव नतीजों के बाद स्पष्ट दिख जाएगा.

वहीं अमेठी के कुछ मतदाताओं ने कहा की मोदी से पहले आपे सांसदिया क्षेत्र के अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ तो कुछ चर्चा कर लें राहुल, सीधे मोदी से उलझने से बेहतर है की पहले कुछ व्यायाम हो जाए। आपको भी अपनी असलियत सामने आ जाएगी।

An Eye for An Eye Makes A Blink

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

Dr.Dhananjay Arora

        Dr.Dhananjay Arora, Post Graduate Student , in the Department of Prosthodontics, Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences,Panjab University has bagged 1st prize in the seasonal event and 2nd prize overall under the table clinic category, at the National Post Graduate Student Prosthodontic Society Convention, held at Ahmedabad, from 5th -7th of April 2019.

        He designed a working prototype of a blinking eye prosthesis which can be given in patients with eye defects either due to trauma, infection or cancer surgeries. The prototype not only blinks and gives a life like appearance but also helps in reducing the vibrations and sound which can be a cause of deafness if applied likewise to the patients. The eye prosthesis makes use of silicone and acrylic 3D printed mount, along with machinery comprising of motor and chipset powered by rechargeable batteries all within the prosthesis.

        According to the Department Head, Dr.ShefaliSingla, further research will be focused on reducing the assembly size and sensors for controlling frequency of blinking so as to give a controllable life like artificial eye prosthesis.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

मतदाता अपने पूलिंग बूथ और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी समय रहते जूता लें: राजीव रंजन

पुरनूर, चण्डीगढ, 12 अपै्रल:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आज मतदाताओं से आहवान करते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव का समय निकट आ रहा है इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वे अपने पोलिंग बूथ तथा निर्वाचन क्षेत्र का पता करें ताकि मतदान के दिन उन्हें अपना मतदान केंद्र ढूंढने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।
श्री रंजन आज गुरूग्राम के उपायुक्त तथा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
श्री रंजन ने कहा कि नया वोट बनवाने के लिए आवेदन देने की समय-सीमा आज समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोग की वैबसाईट पर जो मतदाता सूची है, वह 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित की गई थी। उसके बाद जिन मतदाताओं के वोट बने हैं या बनाए जा रहे हैं, उनकी सप्लीमेंट्री शीट बाद में जोडी जाएगी, इसलिए ऐसे मतदाताओं को 28 अपै्रल के बाद अपना नाम वैबसाईट पर मतदाता सूची में चैक करना चाहिए। श्री रंजन ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद गुरूग्राम जिला में 70 हजार से ज्यादा आवेदन नए वोट बनाने के प्राप्त हुए हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों ने वोट बनवाने के कार्य में काफी रूचि दिखाई है और बढ-चढ़ कर आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों का भी आगामी 23 अपै्रल, 2019 तक निपटारा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरण का कार्य चल रहा है, जो मतदान के दिन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। श्री रंजन ने कहा कि जिन मतदाताओं को किसी कारणवश फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ऐपिक)ना भी मिले तो घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदाता 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उनका फोटो युक्त पहचान पत्र गुम हो गया है, वे डुप्लीकेट ऐपिक के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 25 रूपए के चालान के साथ आवेदन करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म जिला चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मतदान में फायदा लेने के लिए भारी कैश लेकर जा रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले का नाम तथा फोन नंबर गुप्त रखा जाएगा। श्री रंजन ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एनआरआई भी अपना वोट यहां बनवा सकते हैं लेकिन उन्हें वोट यहां आकर डालना होगा। श्री रंजन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता पर निगरानी आम जनता भी रखे और अवहेलना दिखाई देने पर उसकी फोटो या छोटी वीडियों क्लिप सी-विजिल एैप पर डाल दें। इस एैप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट के अंतराल पर निपटारा किया जा रहा है।
इस मौके पर श्री रंजन के साथ गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री, नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उतरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, गुरूग्राम दक्षिणी के एसडीएम डा. चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, चुनाव तहसीलदार संतलाल तथा चुनाव कानुनगो भी उपस्थित थे।

सुरजेवाला ने हरियाणा के दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की

चंडीगढ़- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज व केन्द्रिय कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा पुलिस द्वारा करनाल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में घुसकर निहत्थे छात्र-छात्राओं और स्टाफ मेंबर्स पर नृशंस लाठीचार्ज करने की घोर निंदा करते हुए खट्टर सरकार को ‘निर्मम और बेरहम सरकार’ की संज्ञा दी है।

सुरजेवाला ने यहां जारी बयान में कहा कि कल यानी 13 अप्रैल को जालियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर जहाँ पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है वहीँ हरियाणा की पुलिस करनाल में अपने साथी छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर प्रदर्शन कर न्याय मांग रहे निर्दोष छात्र-छात्राओं पर हरियाणा पुलिस द्वारा नृशंस लाठीचार्ज करके अंग्रेजी कुशासन की याद दिला रही है।‬ उन्होंने कहा कि जिस तरह संस्थान के कैंपस में घुसकर संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ के साथ मारपीट की गई है वो अति निंदनीय और शर्मनाक है, जो भाजपा सरकार के निकम्मेपन, नाकारापन और छात्र विरोधी सोच को दर्शाता है।

भाजपा सरकार के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि छात्राओं पर लाठीचार्ज से भाजपा के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे की भी पोल खोलता है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा-पानीपत की इसी धरती पर दिया था जो आज “बेटी सताओ, बेटी पिटवाओ”‘ में तब्दील हो गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर जन हितैषी प्रशासन और सरकार देने में लगातार विफल रहे हैं, उनके शासन में पुलिस बार-बार अपराधियों व दंगाइयों के सामने बेबस परन्तु अपना हक़ और न्याय मांग रहे नागरिकों पर पूरी तरह बेक़ाबू और निरंकुश नजर आती है। उन्होंने याद दिलाया कि इस खट्टर सरकार ने अपने शासनकाल में अपने हकों के लिए लड़ रहे लोगो की आवाज को लाठियों से दबाने का प्रयास किया है, चाहे वो गुरुग्राम के रेयान स्कूल में छात्र हत्याकांड में न्याय मांग रहे अभिभावकों पर लाठीचार्ज की बात हो, किसानों पर लाठीचार्ज की बात हो, नर्सिंग छात्राओं की बात हो या सरकारी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की बात हो, ऐसे अनेक मौकों पर इस सरकार सरकार ने लाठी डंडों के दम पर हरियाणा प्रदेश की जनता की आवाज दबाने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री खट्टर से इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के लिए सार्वजानिक माफ़ी और दोषी प्रशासनिक अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ सुरजेवाला ने छात्र-छात्राओं की उचित मांगों को तुरंत मानने की मांग की है ।

हरियाणा में जेजेपी 7 और आम आदमी पार्टी 3 par चुनाव लड़ेगी, हुआ गठबंधन

दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को इसका औपचारिक ऐलान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। हरियाणा में आप और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन के बाद जेजेपी लोकसभा की 7 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


नई दिल्ली, 12 अप्रैल:

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप)का गठबंधन हो गया है। जेजेपी हरियाणा में 7 लोकसभा और आप 3 लोकसभा सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ेगीे। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली के कांस्टीस्टूयशन क्लब में जेजेपी और आप की संयुक्त पत्रकार वार्ता में किया गया। संयुक्त पत्रकार वार्ता में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. केसी बांगड़, हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला, दिल्ली सरकार के मंत्री व आप के हरियाणा मामलों के प्रभारी गोपाल राय, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मौजूद रहे।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को पराजित करने के लिए दोनों दल साथ आए हैं और प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा का सूपड़ा साफ कर युवा और नई राजनीति की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे बड़े भाई समान हैं और दोनों मिलकर प्रदेश में राजनैतिक परिवर्तन लाएंगे। नई दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया और इसे आगे बढ़ाते हुए अब हरियाणा में युवाओं के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं कोरोजगार देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम करेंगे। युवा सांसद दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन पूरी तरह से सक्षम है और भाजपा का एक मात्र व श्रेष्ठ विकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब हम साथ थे तो इनेलो को करीबन 25 प्रतिशत व आप को करीबन 5 प्रतिशत मत मिले थे। अब जेजेपी व आप मिल गए हैं,जो भाजपा को हराने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक साथ मिलकर काम करेंगे और चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जेजेपी लोकसभा चुनावों में सहयोग करेगी।

सीटों से बंटवारे के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि इस मुद्दे पर एक कॉडिनेशन कमेटी काम करेगी ओर 72 घंटों से पहले प्रदेश की सभी सीटों पर टिकट का बटवारा कर देगी।

दिल्ली सरकार में मंत्री व हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय ने इस अवसर पर कहा कि केवल पांच माह पहले जेजेपी का जन्म हुआ था और जींद उपचुनाव में जेजेपी और आप ने मिलकर साबित कर दिया कि भाजपा को हराने में केवल हमारा गठबंधन ही सक्षम है और कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिपहसालार व राहुल के करीबी रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव में अपनी जमानत भी मुश्किल से बचा पाए थे। इस चुनावों के परिणामों से यह साबित हो गया कि हरियाणा के युवाओं में कुछ और ही चल रहा है, वह हर कीमत पर प्रदेश की राजनीति में बदलाव चाहता है और हरियाणा में बदलाव की राजनीति की अगुवाई दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं। सत्ता के दुरूपयोग, झूठे दिखावे, लूट-खसोट की परम्परागत राजनीति, से युवा मुक्ति चाहते हैं और प्रदेश के युवा नई राजनीति की नींव रखने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की इस मशाल को हाथों में थाम कर प्रदेश के लोग हरियाणा को आगे बढ़ाएंगे।

आम-जन का गठबंधन है ये…दुष्यंत चौटाला

सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी व आप के गठबंधन को आम-जन का गठबंधन करार दिया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में पहला शब्द आम है तथा जेजेपी में जन है इसलिए यह आम-जन का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि अब झाडू व चप्पल मिल कर प्रदेश की राजनीति में आई गंदगी और कांटों को दूर करेंगे और शिक्षित, स्वास्थ, सुरक्षित और रोजगार-परक हरियाणा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के 56 प्रतिशत मतदाता युवा हैं और हरियाणा देश का सबसे युवा प्रदेश है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला है, प्रदेश को जलाया है और यह गठबंधन भाजपा का खूंटा पाडऩे के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश से भाजपा का खूंटा पाडऩे में सक्षम नहीं है।

जो कश्मीर में भी नहीं होता… वो करनाल में हुआ…

काश्मीर में जब युवा सड़क पर उतार कर सेना पर पत्थर बरसाता है तो वह अलगाववादियों के कहने से अपनी मर्ज़ी से जान बूझ कर यह कृतय करता है, लेकिन हरियाणा के करनाल में छात्र अपने मृत साथी के इंसाफ के लिए धरना कर रहे थे, वह न्याय की मांग कर रहे थे, करनाल को भारत से अलग करने की बात नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इन छात्रों के दम खम का पता था उन्हे पता था की इन के पीछे कोई अलगाव वादी नहीं अपितु मृतक छात्र के मजबूर माता पिता हैं। इसी लिए पुलिस का कहर इन छात्रों पर बरस पड़ा।


पुलिस ने बर्बरता की हदें पार कर दी…

सीएम सिटी करनाल में 11 अप्रैल वीरवार को बस एक्सीडेंट में छात्र की मौत हो गई। इससे आहत आईटीआई(बाबू मूलचंद उद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) के स्टूडेंट्स आज सड़कों पर उतर आए और हाईवे जाम करने लगे। पुलिस मौक़े पर पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने।

पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े। स्टूडेंट्स ने उल्टा पुलिस पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पुलिस ने और सख़्ती दिखाते हुए हवाई फ़ायरिंग शुरू कर दी। इससे घबराकर स्टूडेंट्स भागने लगे। लेकिन तबतक पुलिस अपनी पर आ चुकी थी। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

यहां तक कि पुलिस ने आईटीआई के अंदर घुसकर अध्यापकों और प्रिंसिपल तक को नहीं बख़्शा। ना सिर्फ़ उन्हें पीटा गया बल्कि जमकर भद्दी गालियां भी दी गईं। पुलिस के हाथों से लाठियों और मुंह से लगातार गालियों की बारिश हो रही थी।
एक टाइम पर पुलिस की सख़्ती का समर्थन किया जा सकता है लेकिन बर्बरता और बदतमीज़ी का हरगिज़ नहीं।

देखना है कि करनाल के विधायक, सूबे के गृहमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घटना पर क्या कार्रवाई करते हैं।

गुजरात की तर्ज़ पर पन्ना प्रमुखों की हरियाणा में नियुक्ति मोदी मंत्र है: ज्ञान चंद गुप्ता

14 अप्रैल को पंचकूला में होगा पन्ना सम्मेलन
60 वोटर पर होगा एक पन्ना प्रमुख

तारा ठाकुर, पंचकूला12 अप्रैल 2919:

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर रही है। विधान सभा के हर 60 वोट पर एक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की गई है। जो हर वोटर को पार्टी व सरकार की नितियों को लोगों तक अवगत करवाएगा। इसको लेकर लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं। पंचकूला के विधायक व सरकार में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस बारे पंचकूला सैक्टर 2 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 14 अप्रैल को पंचकूला में पन्ना सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन ज्ञानेन्द्र गुरूकुल के कांफेंस हाल में होगा। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनील विज मुख्य अतिथि, लोकसभा प्रभारी चेयरमैन जगदीश चौपड़ा व लोकसभा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया उपस्थित होंगे। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश में पहली बार गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की रचना की गई है। हर पन्ना प्रमुख का कार्य उसके एरिया के वोटर को घर से पोलिंग स्टेशन तक ले जाकर वोट डलवाने का कार्य करना होगा। जिसके कारण कोई भी वोटर वोट से वंचित नही होगा। पंचकूला में 197 बुथों पर सभी की नियुक्ति कर दी गई है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अम्बाला लोकसभा सीट प्रत्याशी रतन लाल कटारिया लगथग 5 लाख वोटों से भी अधिक वोटों से जितेगें। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा भाजपा जितेगी। प्रधानपंत्री नरेन्द्र मोदी की पूरें देश में सुनामी चल रही है। गुप्ता ने बताया कि उन्हें अम्बाला लोकसभा चुनाव का संयोजक बनाया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के मिडिया प्रभारी विरेंन्द्र गर्ग को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। अस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिपक शर्मा, हरेन्द्र मलिक व विरेंन्द्र गर्ग उपस्थित थे।

पन्ना प्रमुख-सबसे प्रमुख

पन्ना प्रमुख सबसे छोटी इकाई सैल है। एक पन्ने में 60 वोट होते हैं जो लगभग 15 से 20 परिवार ही हो सकते है। प्रत्येक बूथ में एक कार्यकर्ता को 60 वोटरों का एक पन्ना दिया गया है। पन्ने का कार्य प्रत्येक घर के वोटों की गिनती करके उनका सत्यापन करना है।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2019 को दोपहर दो बजे केके फॉर्म पिंजौर में होना तय हुआ है।

Martyrs of JallianwalaBagh at PU

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

        PU Dept. remembered ‘Martyrs of JallianwalaBagh in connection with the centenary year of the JallianwalaBagh Massacre, the Department of Library & Information Science today observed  a two minute  silence in the remembrance of the Martyrs of JallianwalaBagh.

        Before this, the Chairperson of the Department briefly narrated the history and the contributions of the martyrs of the JallianwalaBagh Massacre All the members of faculty and non teaching staff as well as students were present.

Police arrested snatcher recovered vehicle and mobile

Purnoor, Chandigarh 12.04.19 :

                    On 11.04.2019, Chandigarh Police (Police Station Maloya) has achieved a major success to arrest accused Jhujhar Singh S/o Late S. Tajinder Singh R/o Village-Mullanpur Sodian, Distt-Mohali, Punjab, age-27 years wanted in Case FIR No.38 dated 19.03.19 U/s 356, 379 IPC, PS-Maloya, UT, Chandigarh who had snatched a mobile from a person namely Shiv Kumar S/o Haripal R/o H. No. 558, Vikash Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh near Sector-38/38West roundabouts on 19.03.19 on his motorcycle no.PB65-AJ-2344. During the investigation, snatched Mobile and motorcycle used to commit crime has been recovered.

                        On 09.04.2019, mobile phone snatched in case FIR no.38, dt.19.03.19 U/s 379, 356 IPC found activated and on enquiring, the same has been found active on the name of Surinder Singh S/o Harchand Singh R/o Village-Rani Majra, Chandigarh. On tracing, Surinder Singh disclosed that his mobile phone make Redmi Note-4 was not working, so, he got a standby mobile phone from Mehra Telecom.

                   Owner of the above said shop i.e. Harjinder Singh @ Shanty S/o Malagar Singh R/o Village-Nanglian, Distt.Mohali, Punjab disclosed that his known person namely Mandeep Singh has given this mobile phone to him by mortgaging the same in lieu of Rs.2200/-.

                   Upon this, Mandeep Singh S/o Avtar Singh Village-Rani Majra, Distt.Mohali, Punjab, age-25 years got traced who disclosed that his known person namely Jhujhar Singh S/o Late S. Tajinder Singh R/o Village-Mullanpur Sodian, Distt-Mohali, Punjab has sold the mobile phone in question to him in lieu of some money and he has given the mobile in question to Harjinder Singh at his shop and taken Rs.2200/- from him.             

                   During the interrogation, it is revealed that accused Jhujhar Singh is well qualified up to B.A, LLB who is married and his wife is residing in Canada. He got to used drugs from the last 1½ years and to fulfill his drug needs, he snatched the mobile on 19.03.19.