“अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.” रेवन्ना

आज लोक सभा के महोत्सव का पहला चरण सम्पन्न हुआ मतदाताओं ने खूब ज़ोर शोर से इस महोत्सव का आनंद लिया और बढ़ चढ़ कर मतदान किया। उत्तर भारत में दो लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में नामांकन भरे गए। दोनों जगहों पर समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। वहीं आज लोकतन्त्र को शर्मसार करने वाला बयान भी आया, यह बयान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े पुत्र और कर्नाटका के मुख्य मंत्री कुमारस्वामी के बड़े भाई की ओर से आया। उन्होने कहा की यदि राष्ट्र की जनता एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री चुनती है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। अर्थात वह जनमत को नकारते हुए अपने वक्तव्य पर अडिग रहेंगे। चुनावी जुमले तो पहले भी आते रहते थे परंतु इतना डैम रखने वाले वादे से मुकरना कठिन होगा। आम जनता का कहना है की रेवन्ना अब अप्रासंगिक हो चुके हैं अत: उनसे ऐसे बयान की अपेक्षा की जा सकती है।

मैसुरू: लोकसभा चुनाव 2019 की बिसात पर नेताओं के अपने-अपने वादे हैं, अपने-अपने वचन हैं. अब उनका पालन कितना होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रेवन्ना कर्नाटक सरकर में मंत्री हैं. रेवन्ना ने गुरुवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीतकर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

बेंगलुरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर मैसुरू में रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “अगर मोदी वाराणसी से दोबारा जीत जाते हैं और प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. बीजेपी इस बार सत्ता में नहीं आएगी.”

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई रेवन्ना मैसुरू से कांग्रेस प्रत्याशी सीएच विजयशंकर के प्रचार के लिए आए थे, जो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “
यूपीए को दोबारा सत्ता में लाने और सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हमारी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस से गठबंधन किया है, क्योंकि हमने देशभर के परेशान किसानों के हितों की रक्षा की है.”

रेवन्ना ने कहा, “मैं यह जानना चाहता हूं कि मोदी ने पिछले पांच सालों में किसानों के लिए क्या किया है. राज्य सरकार ने हालांकि 15 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार को उनकी सूची भेजी थी, जिसके लिए मोदी कहते हैं कि केंद्र को वह सूची अभी तक नहीं मिली है. यह झूठ है.”

समृति ईरानी ने अमेठी में किया रोड शो और योगी की उपस्थिती में भरा नामांकन

मोदी के पुन: प्रधानमंत्री बनाने पर एक नेता ने राजनैतिक सन्यास लेने की बात कही है।

अमेठी: केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी गर्भवती महिलाओं और गरीब बच्चों की योजनाओं का पैसा लूटकर जेबें भरती है. ईरानी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले यहां पूजा अर्चना की. उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां आयकर छापों का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘मध्य प्रदेश में वो कौन से सज्जन हैं, जिसने तुगलक रोड में रहने वाले किस सज्जन तक उनका पैसा पहुंचाया. 

कमलनाथ के करीबियों का किया जिक्र
उन्होंने कहा, ‘ये कैसी राजनीति है कांग्रेस पार्टी की, जो गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसा लूटकर अपनी जेबें भरने का काम करती है. जो गरीब बच्चों की योजना का पैसा लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है.’ ईरानी ने कहा कि कमलनाथ के सहायक के घर से जो 280 करोड़ रुपये का ब्यौरा मिला है, जो नकदी मिली है और जानवरों की खाल मिली है, उसके संदर्भ में राहुल गांधी की चुप्पी अपने आप में उनकी हकीकत बताती है.

राहुल पर किया कटाक्ष 
रोडशो शुरू करने से पहले उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि बीजेपी संगठन और कार्यकर्ता का संस्कार मात्र एक है कि कार्यकर्ता चाहे किसी वर्ग, परिवार या समुदाय का हो, हम सब एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहते हैं. ईरानी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से राहुल पर कटाक्ष किया कि अगर किसी को यह लगता है कि राष्ट्र की जनता और कार्यकर्ता उनका अपना परिवार नहीं हैं तो ये उनकी मानसिकता दर्शाती है.

फिर प्रधान सेवक बनेंगे PM मोदी
उन्होंने कहा कि ऐसा विश्वास करती हूं कि एक बार फिर प्रधान सेवक की जिम्मेदारी उन्हें (पीएम मोदी को) प्राप्त होगी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने बार बार कहा है कि राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में है.  

मनाया जा रहा है लोकतंत्र का उत्सव 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. मेरा सभी नागरिकों और वोटरों से आग्रह है कि वे अपना वोट दें. मतदान का दिन है. अपना बहुमूल्य वोट और आशीर्वाद दें.’ ईरानी उन्होंने कहा कि पांच साल पहले नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बने और पांच साल उन्होंने प्रधान सेवक बनकर देश की सेवा की. हम आशावादी हैं कि जितना प्रेम और सम्मान नरेन्द्र भाई मोदी को मिला, उसके लिए कार्यकर्ता के नाते हम आभार व्यक्त करते हैं.

अभी दिल्ली दूर है , ‘आप’ हरियाणा में भी मजबूर है

यदि किसी को मुहावरे भूल रहे हों तो वह अरविंद केजरीवाल का अध्ययन करे तो ‘उंगली पकड़ कर पहुंचा पकड़ना’ वाली कहावत समझ आती है। अभी कांग्रेस ने उन्हे दिल्ली ही में भाव नहीं दिया है तो वह हरियाणा जहां सुरजेवाला, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अशोक तंवर इत्यादि दिग्गजों का ज़ोर है वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस से हरियाणा में गठबंधन की बात आगे बढ़ा दी और साथ ही साथ जे जे पी की भी वकालत कर डाली। कांग्रेस फिलहाल मौन है। वहीं संजय सिंह ने कॉंग्रेस को फिर से लताड़ लगाई की कॉंग्रेस और भाजपा में मैच फिक्स है।

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति बुधवार को गहरा गई जब आप ने तालमेल की संभावना को खारिज कर दिया, लेकिन कांग्रेस की तरफ से फिलहाल खुलकर कुछ नहीं कहा गया है. 

दअरसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. इस बैठक में आप के साथ गठबंधन के संभावित उम्मीदवारों पर भी बातचीत हुई.

‘गठबंधन की संभावना कम’
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा,‘दोनों की मुलाकात में सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. फिलहाल यही कहा जा सकता है कि गठबंधन की संभावना बहुत कम है.’

दूसरी तरफ, आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘क्या ऐसा कारण है कि कांग्रेस हर वह कदम उठा रही है जिससे भाजपा को फायदा हो? ऐसी कौन सी डील हो गई है?’ उन्होंने दावा किया,‘जिन जगहों पर विपक्ष मजबूती से लड़ रहा है वहां भी कांग्रेस लड़ने चली जा रही है. ये मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ताकत नहीं लगा रहे हैं.’ 

संजय सिंह ने कहा, ‘अगर एकसाथ लड़ते को भाजपा को रोका जा सकता था. जो कुछ हो रहा है वह समझौता नहीं है. एकतरफा समझौता नहीं हो सकता.’ दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही हैं. एक तरफ गठबंधन को लेकर कांग्रेस की दिल्ली इकाई में दो राय है तो दूसरी तरफ आप की ओर से हरियाणा में सीटें मांगी जा रही है.

आप ने रखी कांग्रेस के सामने शर्त
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हाल के समय में दोनों पार्टियों के बीच हुई बातचीत के दौरान आप ने दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन करने और इसमें ‘जननायक जनता पार्टी’ को शामिल करने की मांग रखी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में कहा कि पार्टी सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन हरियाणा या किसी अन्य राज्य में तालमेल के पक्ष में नहीं है.

3 बजे तक 69.94% मतदान हुआ

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के पहले चरण के लिए मतदान आज (11 अप्रैल) सुबह सात बजे से जारी है. इसके तहत 20 राज्‍यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. राज्‍यों के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं.

पहले चरण में पश्‍चिम बंगाल में जमकर वोटि‍ंग हो रही है. 3 बजे तक 69.94 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले चरण में पश्‍चिम बंगाल की दो सीट कूच बेहार, अलीपुरद्वार में वोट डाले जा रहे हैं. नगालैंड और मिजोरम में भी करीब 70 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. 

दोपहर 3 बजे तक यूपी में 51 फीसदी, लक्षद्वीप में 51.25 फीसदी, नागालैंड में 68 फीसदी, मिजोरम में 55.20 फीसदी, त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 68.65 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 69.94 फीसदी, तेलंगाना 48.95 फीसदी, असम में 59.5 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी, उत्‍तराखंड में 46.59 फीसदी और मणिपुर में 68.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्‍ट्र की नागपुर लोकसभा सीट पर 38.35 फीसदी वोट पड़े. 

महाराष्‍ट्र के नागपुर लोकसभा क्षेत्र में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्‍योति आम्‍गे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ज्‍योति आम्‍गे की लंबाई 2 फीट 1 इंच है. 

आंध्र प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है. यहां के अनंतपुर में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ है. बताया जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में तदीपत्री के स्‍थानीय टीडीपी नेता भास्‍कर रेड्डी की हत्‍या कर दी गई. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में वाईएसआर कांग्रेस की ओर से किए गए हमलों की खबरें आ रही हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की निंदा की है. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि टीडीपी हिंसा फैलाना चाहती है.

योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ आचार्य बालकृष्‍ण भी मौजूद रहे. वहीं तेलंगाना के खम्‍मम में कांग्रेस उम्‍मीदवार रेणुका चौधरी ने वोट डाला है. बिहार के औरंगाबाद में दोपहर एक बजे तक 35.60 फीसदी, गया में 33 फीसदी, नवादा और जमुई में 29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. दोपहर 1 बजे तक जम्‍मू-कश्‍मीर की दो सीटों बारामूला और जम्‍मू में संयुक्‍त रूप से 35.52 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सिक्किम में 39.08 फीसदी और मिजोरम में 46.5 फीसदी मतदान हुआ है

सहारनपुर में बदली गईं 100 से अधिक EVM
यूपी के सहारनपुर में दोपहर 1 बजे तक 41.60 फीसदी, कैराना में 39.80 फीसदी, मुजफ्फरनगर में  37.60 फीसदी, बिजनौर में 40.80 फीसदी, मरेठ में 40.60 फीसदी, बागपत में 38 फीसदी, गाजियाबाद में 33.20 फीसदी और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 38.60 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी के सहारनपुर में ईवीएम खराबी का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. यहां के पोलिंग बूथों में लगी करीब 100 से अधिक ईवीएम को खराब होने के बाद बदला जा चुका है.

नक्‍सलियों ने किया आईईडी ब्‍लास्‍ट
महाराष्‍ट्र के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने ब्‍लास्‍ट किया है. नक्‍सलियों ने यह आईईडी ब्‍लास्‍ट इतापल्‍ली में स्थित पोलिंग बूथ के पास किया है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में मतदान को प्रभावित करने नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इसमें भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है. एसपी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं बिहार के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सिलिया में बूथ नंबर 9 के पास आईईडी विस्फोटक मिला था.

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. 9 अप्रैल को यहां बीजेपी विधायक भीमा मांडवी का निधन नक्‍सली हमले में हुआ था. इसमें चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे. आज दंतेवाड़ा में मतदान बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर में सुबह 11 बजे तक 24.66 फीसदी मतदान हुआ है. बांदीपोरा के बूथ संख्‍या 114 और 115 पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. यहां के मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे उसे ही वोट देंगे जो संसद में उनके स्‍थानीय मुद्दों को उठाएगा.

वहीं एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से प्रत्‍याशी असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला. वहीं केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेेपी प्रत्‍याशी नितिन गडकरी ने भी अपना वोट डाला. असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी मतदान किया है. तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के कार्यकारी अध्‍यक्ष केट रामराराव ने भी हैदराबाद में मतदान किया.

वहीं आंध्र प्रदेश में जन सेना के विधायक प्रत्‍याशी मधुसूदन गुप्‍ता ने अनंतपुर जिले के गूटी के पोलिंग बूथ पर ईवीएम को ही तोड़ दिया है. इसके बाद उन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्‍होंने वोटिंग में अन्‍याय होने का आरोप लगाया है.

बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्‍याशी संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि वोट डालने जाने वाली जो महिलाएं बुर्का पहनकर जा रही हैं, उनका चेहरा चेक नहीं किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. अगर इस पर ध्‍यान नहीं दिया गया तो मैं पुनर्मतदान की मांग करता हूं

गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्‍याशी जनरल वीके सिंह ने भी मतदान किया है. उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के पोलिंग बूथ नंबर 124 में वोट डाला.देहरादून में उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भी वोटिंग की. वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत भी हल्‍द्वानी में सपरिवार वोट डालने पहुंचे. आंध्र प्रदेश कडापा में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने भी मतदान कर दिया है. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि लोग बिना डरे वोट डालें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्‍या 216 पर सुबह 7 बजे पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्‍होंने अपील की कि वोटिंग हमारा कर्तव्‍य है. सभी को मतदान करना चाहिए.

पहले चरण में आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. इसके तहत आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. आंध्र प्रदेश से अलग होकर 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है.

इन दिग्‍गजों की किस्‍मत आज तय होगी
पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं. इस चरण में रालोद के अजीत सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव बालयान से है. जबकि उनके बेटे जयंत चौधरी बागपत सीट पर केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को चुनौती दे रहे हैं. लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान बिहार में जमुई सीट से उम्मीदवार हैं. 

इन राज्यों में आज मतदान 
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

D-Day is here

The first phase of elections on Thursday is being held in many States across the country. In Andhra Pradesh, simultaneous polls for 25 Lok Sabha and 175 Assembly seats are being held from day one, with current Chief Minister N. Chandrababu Naidu going head-to-head with YSR Congress Party chief Y.S. Jagan Mohan Reddy.

Neighbouring Telangana had unlinked the Lok Sabha and Assembly polls, with the latter being held in November-December last year. Telangana has 17 Lok Sabha seats with K. Kavitha, daughter of Chief Minister K. Chandrasekhar Rao, contesting from Nizamabad against Madhu Yaskhi of the Congress, and sitting MP from Hyderabad and AIMIM chief Asaduddin Owaisi contesting the same seat.ALSO READGeneral election 2019: constituency-wise key candidates’ list

One out of the 11 Lok Sabha seats in Chhattisgarh will see voting on Thursday, where on Wednesday BJP MLA Bhima Mandavi and four security personnel were killed in a Maoist attack.

Assam will see five seats going to the polls with Congress MP Gaurav Gogoi in the fray from Kaliabor. Bihar, Uttar Pradesh and West Bengal are three States which will see polling in each of the seven phases.

In Bihar, four seats go to polls on Thursday, with Chirag Paswan of the Lok Janshakti Party contesting from Jamui, and Gaya (reserved) being contested by Hindustani Awaam Morcha chief and former Chief Minister of Bihar Jitan Ram Manjhi.

PU Girls’ Hostel No 6 gets Sanitary vending machine, Incinerators and Dustbins under CSR

Chandigarh April 11, 2019

            Mother Teresa Hall (Girls Hostel No. 6), Panjab University, Chandigarh received 1 sanitary vending machine, 7 incinerators and 54 dustbins for the segregation of waste, from Hindustan Petroleum Corporation Limited under their Corporate Social Responsibility.

            Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University in a meeting with the officials of the HPCL Mr Gagandeep Singh Sodhi and Ms Mehak Uppal alongwith the Warden of Girls Hostel No. 6, Dr Namita Gupta, in his office  deliberated upon that how HPCL can contribute to fund other projects in the University. It was followed by a meeting of HPCL officials with the DSWs and Wardens in the Girls Hostel No. 6.

          Professor Emanual Nahar, Dean Student Welfare and Prof. Neena Capalash, DSW (Women) applauded the initiative taken by Dr Namita Gupta. It was also decided that the HPCL will be requested to replicate the project in other girls’ hostels of both the campuses as well.

Police Files

Purnoor, DATED 11.04.2019 :

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Harpreet Singh @ Gollu R/o # 44, Village- Butrela, Sector- 41, Chandigarh from near slip road, Sector-39 C/D Turn, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 10.04.2019. A case FIR No. 96, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-22/C, Chandigarh alleged that 02 unknown persons occupant of activa scooter sped away after snatching complainant’s mobile phone from backside Shishu Niketan Schhol, Sector-22, Chandigarh on 10.04.2019. A case FIR No. 103, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajan R/o # 4929/3, Sector- 38 West, Chandigarh alleged that 03 unknown persons occupant of activa scooter sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Mandi, Sector- 45, Chandigarh on 10.04.2019. A case FIR No. 875, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vikram Singh R/o # 439/C, EWS Flats, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01BB-0955 while parked near his residence on night intervening 22/23.03.2019. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parampal Singh R/o # 2071/C, Block No. 24, Sector- 63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda Amaze Car No. PB-11BE-4821 while parked near his residence on night intervening 02/03.04.2019. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested 1) Ricky R/o # 678, Sector- 38, Chandigarh 2) Monu R/o # 717/27, BDC, Sector-26, Chandigarh 3) Raman R/o # 661, Sector- 38/A, Chandigarh 4) Rahul R/o # 321, Sector- 25/C, Chandigarh while they were gambling at Public Toilet, Shastri Market, Sector- 22, Chandigarh on 10.04.2019. Total cash Rs. 12,550/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 104, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          C.S. Ahluwalia R/o # 119, Anupam Garden, Line No. 3, Saidullajaip, New Delhi alleged that Reena Ahluwalia R/o C-022, Rehaja Atlantis, Sector 31, Gurgaon (HR) prepared a forged will dated 9.2.2014 and got transferred 33% share of House No.132, Sector 8A, Chandigarh and further sold the same to Surinder Ahuja. A case FIR No. 105, U/S 420, 467, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the direction of Hon’ble High Court. Investigation of the case is in progress.

डाॅ॰ बलकार सिंह ने बाल भवन पंचकूला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संदेश दिये और बांटे प्रमाण पत्र

पुरनूर, पंचकूला, 11 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज सेक्टर-14 स्थित बाल भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बाल भवन में विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं और लाईब्रेरी में आने वाले युवाओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को न केवल अपना वोट बनवाना चाहिए बल्कि 12 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग भी अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि युवा अपने परिजनों व परिचित लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।  उन्होंने बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही लाईब्रेरी, डे-केयर सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, फैंशन डिजाइंनिंग और आंगनवाॅडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने पंचकूला, रायपुररानी और कालका कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक, जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और अभी तक उनका नाम मतदाता सूची मे ंशामिल नहीं है वे 12 अप्रैल को बाद दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूची में अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले मतदाता इन लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं कर सकते है। यह पंजीकरण आॅन लाईन भी किया जा सकता है अथवा बूथ लेवल अधिकारी से 6 नंबर फार्म लेकर और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर वोट बनवाई जा सकती है।

चैत्र नवरात्र के छटे दिन होगी माता कात्यायनी की पूजा

पुरनूर, पंचकूला, 11 अप्रैल:

चैत्र नवरात्र मेले में आज श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने महामाई के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति शरण, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना की।

आनंद मोहन शरण ने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां भारतीय संस्कृति की पहचान है वहीं ऐसे आयोजनों से व्यक्ति को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर हरियाणा में ही नहीं बल्कि उतरी भारत के अन्य राज्यों के लोगों के लिये आस्था का केंद्र है जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु महामाईं का आशीर्वाद ग्रहण करते है।

उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिये स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शौचालय के साथ साथ बेहतर परिवहन के लिये हरियाणा राज्य परिवहन विभाग व सीटीयू के माध्यम से अतिरिक्त बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है।  श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

 

PU VC lauded and motivated DPR for taking out monthly issue of PU News Letter

Purnoor, Chandigarh April 11, 2019 :

        Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh  released PU News Letter covering the details of various activities of PU Affiliated Colleges & Regional Centre for the period January-March, 2019, here today in the presence of Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council and Ms. Renuka B. Salwan, Director, Public Relations & Editor-PU News, Panjab University, Chandigarh.

            PU VC lauded the efforts of the DPR office and motivated to take out monthly issues in future.

            PU News Letter has been edited and published by Ms. Renuka B. Salwan, DPR, PU.  She said that with the efforts of DPR office and assistance of Mr. Vikash Kinha, Photographer, we were able to take out the issue after a long time. We will make all concerted efforts to publish the same monthly which will showcase the important activities of various colleges.