लोकसभा उम्मीदवारों को मिलेगा दूरदर्शन पर समय
चंडीगढ़, 9 अप्रैल:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के लिए अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के तहत छठे चरण में हरियाणा में 12 मई, 2019 को होने वाले 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव के मद्देनजर दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन की उपस्थिति में चार पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों नामत: इनेलो, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी को ड्रा ऑफ लोट्स के माध्यम से समय व तिथियों का आवंटन किया गया।
सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में दूरदर्शन व आकाशवाणी पर इनेलो को क्रमश: 50 व 40 मिनट जबकि भारतीय जनता पार्टी को 10-10 मिनट तथा बहुजन समाज पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 5-5 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस ने दूरदर्शन पर समय लेने के लिए आवेदन नहीं किया था।
श्री रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी व आईएनएलडी सहित तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई 2019 तक 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं। एक मई को भाजपा को सायं 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी पार्टी को 4.00 से 4.10 तथा 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 बजे तथा 4.10 से 4.20 बजे तक व बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण हेतू तय किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र, हिसार पर प्रसारण हेतू मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग हेतू भेजनी होगी। रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे व 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे तथा बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे, तक रहेगा। इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे व 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा। इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण हेतू समय निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी। पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरटी लेटर व स्क्रिप्ट देनी अनिवार्य है।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के संचालन में सहयोग के लिए अतिरिक्त तौर पर नियुुक्त किए गए भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी श्री निखिल गजराज, श्री शेखर विद्यार्थी, श्रीमती गीता भारती, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत व अपूर्व सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।