Saturday, December 21

अमेरिकी आयुध निर्माण कंपनी लोखीड मार्टिन की साख तब चूर चूर हो गयी जब एक रिटायर हो रहे MIG-21 ने अत्याधुनिक F-16 को मार गिराया। लोखीड मार्टिन के भावी व्यापार पर इसका क्या असर पड़ सकता है यह तो स्वाभाविक ही है। अब अपनी साख बचाने के लिए इस कंपनी ने एक समाचार पत्र समूह की मदद से यह खबर छ्प्व दी की पाकिस्तान के पास उतने ही F – 16 लदाऊ विमान हैं जीतने अमेरिका नें दिये थे। तो सच्चाई यह है की पाकिस्तान के पास एफ़ -16 का जखीरा उससे कहीं अधिक है जितना अमेरिका सोचता है, अमेरिका ने यही विमान जॉर्डन को भी बेचे थे, जॉर्डन ने आगे कुछ विमान पाकिस्तान को बेच दिये। अब बात यह है की यदि अमेरिकी विमान पूरे हैं तू जॉर्डन वाले विमान कहाँ गए और यदि अमेरिका ने गिनती की है तो उसे जॉर्डन वाले विमान क्यों दिखाये नहीं गए। खैर अमेरिका जो भी कहे सोचे, हमारे अभनंदन ने तो एक F-16 गिराया था और इसके साक्ष्य हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात इस दावे की अभी तक अमेरिकी सरकार ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है

नई दिल्‍ली: 

भारतीय वायुसेना ने एक वक्तव्य में कहा है कि 27 फ़रवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई डॉग फाइट में पाकिस्तान के जिस विमान को मार गिराया गया था वो F-16 ही था. वायुसेना का दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से ये बात साफ हो जाती है. सूत्रों का कहना है कि F-16 को नियंत्रण रेखा से 8-10 किलोमीटर दूर सब्ज़कोट के इलाके में अभिनन्दन के mig 21 से फायर हुई आर72 मिसाइल से गिराया गया.

अभिनन्दन के विमान को इस जगह से 10 किलोमीटर दूर तंदर में गिराया गया. भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहे अवाक्स के स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि अभिनन्दन के सामने उड़ रहे पाकिस्तानी फाइटर केवल F-16 थे. इनमें से एक फाइटर कुछ सेकंड बाद स्क्रीन से गायब हो गया. बाद में पाकिस्तान के रेडियो ट्रांसमिशन के इंटरसेप्ट से भी यही पता चला कि उनका एक F-16 वापस नहीं लौटा है. सूत्रों का दावा है कि वायुसेना के पास ऐसे पर्याप्त सबूत हैं, जो बताते हैं कि पाकिस्तान एफ-16 के बारे में सबको गुमराह कर रहा है. अवॉक्स के electronic support measures ने हमलावर जेट्स में एफ 16 की पुष्टि की थी.

अमेरिकी पत्र‍िका ने किया दावा
दरअसल, ‘फॉरेन पॉलिसी’ नाम की एक पत्रिका ने गुरुवार को यह खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती से यह पता चला है कि उनमें एक भी विमान कम नहीं है. पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया.

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे. भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था.