कांग्रेस बहुत ही असमंजस की स्थिति में है, शीला को अरविंद का साथ नहीं पसंद, मकान ने दिल्ली कांग्रेस अरविंद के चक्कर में छोड़ि, जब दिल्ली के 2 दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं तो यह तीसरा कौन है जो आम आदमी को सत्ता परोसना चाहता है।
नई दिल्ली: कांगेस दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर रही हैं हालांकि पार्टी के एक धड़े का मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है. हालांकि पार्टी की दिल्ली इकाई फिलहाल गठबंधन नहीं करने के रुख पर कायम है.
सूत्रों का कहना है कि आप की तरफ से गठबंधन के लिए संपर्क किया जा रहा है और इस बारे में जल्द कोई फैसला हो सकता है. उधर, आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘तालमेल होगा, लेकिन यह इतनी जल्दी और आसानी से नहीं होगा.’
क्या कहना है कांग्रेस का? कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा,‘तालमेल के लिए आप लगातार संपर्क कर रही है और कांग्रेस के भीतर एक धड़ा है जो मानता है कि गठबंधन का विकल्प खुला रहना चाहिए. हमारा मकसद बीजेपी को पराजित करने का है.’
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा,‘पार्टी सभी सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है.’ आप के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अब तक कोई बात नहीं हुई है.
शीला ने दोहराया गठबंधन न करने का पुराना रुख उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें पार्टी के पुराने रुख को दोहराया गया कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा.
शीला पहले भी दोहरा चुकी हैं कि दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, हालांकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर खुलकर कह चुके हैं कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/rahul-gandhi_20_07_2016_1468993918_wallpaper.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:54:342019-03-02 02:34:48शीला – माकन की न के बावजूद भी हो सकती है आप की एंट्री
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है, क्षेत्र को अस्थिर बना रहा है और दुनिया को संकट की ओर धकेल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है.
स्वराज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं. जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
57 इस्लामिक देशों के समूह को संबोधित करने वाली स्वराज पहली भारतीय मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि भारत में ‘बहुत ही कम’ मुसलमान चरमपंथी और रूढ़िवादी विचारधारा वाले कुप्रचार के शिकार हुए हैं.
1.3 अरब भारतीयों का सलाम लेकर आई हूं
पाकिस्तान का नाम लिए बगैर अपने 17 मिनट के संबोधन में स्वराज ने कहा, ‘आतंकवाद और चरमपंथ के नाम अलग-अलग हैं. वे विभिन्न कारणों का हवाला देते हैं. लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए वे धर्म को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और भ्रमित आस्थाओं से प्रेरित होते हैं.’
स्वराज ने कहा, ‘मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 18.5 करोड़ मुसलमान भाइयों-बहनों सहित 1.3 अरब भारतीयों का सलाम लेकर आई हूं. हमारे मुसलमान भाई-बहन अपने-आप में भारत की विविधता का सूक्ष्म ब्रह्मांड हैं.’
पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर 26 फरवरी को भारत के हमले के बाद इस्लामाबाद ने प्रयास किया था कि ओआईसी के लिए स्वराज का आमंत्रण रद्द हो जाए. पाकिस्तान ओआईसी का सदस्य देश है.
पहली बार आईओसी की बैठक में भारत
स्वराज ने कहा कि जैसे की इस्लाम का मतलब अमन है और अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसी तरह दुनिया के सभी धर्म शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं.’
भारत को 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है. स्वराज को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
स्वराज ने कहा कि वह ऐसी धरती की प्रतिनिधि हैं जो सदियों से ज्ञान का स्रोत, शांति की मशाल, भक्ति और परंपराओं का स्रोत और दुनिया भर के धर्मों का घर रहा है, और अब यह दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
इस दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो भी नहीं सकता.’
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि समूह ने स्वराज को भेजा गया न्योता रद्द नहीं किया है. कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, ओआईसी हमार घर है इसलिए वह वहां जाएंगे, लेकिन स्वराज के साथ कोई बातचीत नहीं होगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/D0jolOIV4AAifRo.jpeg433770Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:38:522019-03-01 16:38:54आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है: सुषमा स्वराज
Chandigarh Police has brought laurels
to the city yet again by winning the very prestigious Kalam Innovation in
Governance Award (KIGA) for its pioneer project to mentor the children
belonging to vulnerable sections of society.
Dr. A. P. J. Kalam Summit on
Innovation in Governance is an international conclave of policy makers, civil
service officers, NGOs, media and academia who are dedicated to the task of
governance and its dimensions. The summit on 28th February, 2019 was inaugurated
by Shri Venkaiah Naidu, Honorable Vice President of India. The Summit is held
by Dr. A. P. J. Abdul Kalam Center, which was formed in 2015 to promote
innovations, especially in governance and social enterprises, improve youth
participation in national and international development and improve access to
education and knowledge in all strata of the society.
The award to Chandigarh Police was
given by Dr. Rajiv Kumar, Honourable Vice Chairman, NITI Ayog in the presence
of dignitaries Shri Alok Ranjan (former Chief Secretary UP), Shri Govind Gaude
(Minister for Art and Culture, Tribal Welfare, Civil Supplies), Shri K.
Srinivas (Additional Secretary, DoPT), Shri Desh Deepak (Secretary General,
Rajya Sabha) and Shri Srijan Pal Singh, CEO – Kalam Center.
Chandigarh Police won the Award for
its project “Child Friendly and Drug Free Community”. The project is a
brainchild of SSP UT Nilambari Jagdale which is being implemented in
collaboration with an NGO Society for Promotion of Youth and Masses (SPYM). Under
the project, vulnerability pockets were identified in Chandigarh, namely Ram
Darbar, Bapu Dham and Dhanas. Stakeholder meetings were held in these areas
with RWA members, community leaders, teachers and principals of government
schools as well as children in the area to understand the problems and needs of
these children. Accordingly, a program was formulated to mentor children after
school. These children are being mentored in better hygiene practices, sharing
with the peers, better health practices, better communication skills, staying
away from drugs, developing better social skills.
Total 242 children are being mentored
in the first phase of this project. After a few months of mentoring the batch
will change and the aim is to bring 1000 children within the aegis of this
project in one year. The project is being run at zero cost to the government.
The expected outcomes are reduction in school absenteeism, improvement in
school grades, staying away from drugs and habit forming substances, reduction in
petty crimes, reduction in juvenile delinquency, reduction in eve
teasing/molestation/crime against women etc. Chandigarh Police is providing
different exposures to the Children time to time like meeting/interaction of celebrity
Mr. Salman Khan which makes the Children happy and become motivated.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/IMG-20190301-WA0015.jpg7501124Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:31:532019-03-01 16:31:56KIGA bagged by Chandigarh children
1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 39/19 धारा 379-A, 120-B, 411, 201 IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे वांछित आरोपीयान 1. आकाश उर्फ मोटा पुत्र स्व0 ललित प्रसाद वासी # 457, विकास नगर, मौली जागरा, चण्डीगढ़
2. कपिल उर्फ डाकू पुत्र विजय 3. राहुल पुत्र बसंत वासीयान विकास नगर, मौली जागरा, चण्डीगढ़ को उनके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो के कब्जे से 1 सैमसंग फोन, 8000 रूपये कैश तथा एक एक्टिवा बरामद की गई । आरोपियो को पेश माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
2. पुलिस थाना सैक्टर-14 के अभियोग संख्या 65/18 धारा 148, 149, 323, 452, 427, 506 IPC के तहत आरोपीयान मूकेश यादव तथा मुन्ना यादव पुत्र रमेश यादव वासीयान # 1690, इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को सैक्टर-16 से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक हिरासत मे भेजा गया ।
3. महिला थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 24 दिनांक 17.02.2019 धारा 376(2) IPC तथा 6 पोक्सो एक्ट मे वांछित आरोपी लक्ष्मण उर्फ लाल्ली पुत्र सूरज लाल वासी # 1413, राजीव कालॉनी, सैक्टर-17, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
4. महिला थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 16 दिनांक 01.02.2019 धारा 323, 406, 498-A, 506, 377 IPC मे वांछित आरोपी निखील बंसल पुत्र हेमचन्द बंसल वासी # 482, सैक्टर-06, पंचकुला को सैक्टर-5 पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:26:332019-03-01 16:26:35पुलिस फ़ाइल पंचकुला
A
special drive was carried out by crime branch Chandigarh against the drug
menace in the city under the supervision of DSP Crime Sh. Sukhraj Katewa.
During this drive in last seven days 6 cases of NDPS were registered. Detail is
under:-
Sr. No.
Case Reference
Accused Detail
Recovered Quantity
Case FIR No. 40 Dated 24.02.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-26, Chandigarh
Lakhan Chopra s/o Mahender Pal r/o 3273,Sec-27D, Chandigarh age 22
years
12 Grams Heroin
Case FIR No. 38 Dated 25.02.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-MJ, Chandigarh
Suresh Kumar s/o Sewa Ram R/o
Flat No. 51A, Metro Town, Peer Muchhalla, Zirakpur, Distt. Mohali PB age 31
years. Permanent add:- Railway Patri, Malikpur, Miran Sahib, Jammu, J&K
30 Gram cocaine
Case FIR No. 24 Dated 25.02.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-MM, Chandigarh
Deepak S/o Krishan Kumar R/o
Gali No. 2, Bala Ji Colony, near Sector-18, Kaithal, Haryana age 25 years
30 Grams Heroin
Case FIR No. 45 Dated 26.02.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-IT Park,
Chandigarh
Manoj Singh S/o Sh. Rishipal R/o
Vill. Hatho, distt. Jind (HR) age 20 years
13.30 Grams Heroin
Case FIR No. 76 Dated 26.02.2019 U/S 21 NDPS Act, PS-31, Chandigarh
Amit Kumar S/o Rajkumar R/o Flat
No. 602, Tower No. 12, Bollywood Heights-1, Peer Muchhalla, Zirakpur, Distt.
SAS Nagar, PB age-28 years Permanent Add- Ward No. 11, Colony Road, Mandi,
Dabwali, distt. Sirsa Haryana
10 Grams Cocaine
Case FIR No. 24 Dated 27.02.2019 U/S 18 NDPS Act, PS-19, Chandigarh.
Deepak
Kumar @ Deepu S/o Sh. Mahadev r/o Vill.Adampur, near stadium, Distt. Hissar,
HR, age-19 years
500 Grams Opium
Today
a team of crime branch led by Insp. Amanjot Singh got major success when they
apprehended one Anoop Ram S/o Sh. Lal Das R/o Vill. Godighat, PS-Banjar Distt.
Kullu HP and from him a major drug haul was recovered.
Profile of accused.
Anoop
Ram S/o Sh. Lal Das R/o Vill. Godighat, PS-Banjar Distt. Kullu Himachal
Pradesh, age 32 year, Height 5’ 9”, Married, Qualification 8th class
fail, Profession Taxi Driver in Manali.
Today as the city was on high alert the team of
Crime Branch was on routine Naka duty near Mullanpur Barrier and was checking
suspected vehicles, in the afternoon during this checking one Bolero Jeep
bearing temporary number HP33-9257 (T) which was being driven by Anup Kumar
came, on suspicion the driver of the vehicle was questioned who got nervous and
try to run with vehicle but as the Naka was fully barricaded he did not get any
chance to run away with vehicle so he got down from his Bolero Jeep and started
running towards Mullanpur and was apprehended after 15-20 meters of chase, he
was carrying one white colour bag with him and on checking the Charas was recovered in the bag and
further on weighing it was found i.e. 4 kg 400 grams. On interrogation of the
accused it has been come to notice that he is resident of Vill. Godighat,
PS-Banjar Distt. Kullu and he has come here to deliver the stuff in Chandigarh
near bus stand Sec.17, Chandigarh. In this regards FIR No. 28 dated 1.3.2019
u/s 20 NDPS Act PS-Saranpur, Chandigarh was registered.
Modus Operandi
Accused is a taxi driver by profession
and who so ever in search for charas goes to Mandi (Himachal) and somehow come
in contact with him, he further strike deal with them and provide stuff as per
their demands wherever it is required.
Previous history of the accused.
Accused Anoop Ram S/o Sh. Lal Das R/o
Vill. Godighat, PS-Banjar Distt. Kullu has a tainted past and has been arrested
previously by Mandi Police in January
2018 with 886 grams charas and in this
case in remained in Mandi jail for 40 days.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/DSC_3308.jpg40006000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:22:442019-03-01 16:22:47Major drug haul recovered by Chandigarh Police
56 घंटों के इंतज़ार के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का समूचे देश ने किया अभिनंदन। भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी। भारत के दवाब के आगे झुकते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार (यानी आज) रिहा करने की घोषणा की थी।
मिग-21 उड़ाने का लंबा अनुभव भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे हैं। उनका परिवार तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में रहता है। वह वर्ष 2004 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना में शामिल हुए थे। उनका सर्विस नंबर 27981 है। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन के भाई भी वायुसेना में हैं। 38 वर्षीय अभिनंदन वर्तमान में मिग-21 बिसन विमानों की स्क्वाड्रन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने का भी लंबा अनुभव है।
दिल्ली में हासिल की उच्च शिक्षा अभिनंदन की 12वीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु में हुई। उच्च शिक्षा दिल्ली में पूरी की है। चूंकि उस वक्त उनके पिता दिल्ली में ही पदस्थ थे, इसलिए सारा परिवार यहीं रहा करता था। वह खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं।
बचपन की दोस्त से शादी अभिनंदन को करीब से जानने वाले उनके दोस्त बताते हैं कि उन्होंने अपनी स्कूल के समय की मित्र तन्वी मारवाह से ही शादी की है। दोनों पांचवीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि बहुत ही कम लोगों को इस बात के बारे में मालूम था कि दोनों के बीच प्यार का रिश्ता भी है। दोनों ने कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री भी एकसाथ हासिल की थी। अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह भी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर पद पर रही हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। अभिनंदन के पिता एस. वर्धमान वायुसेना में एयर मार्शल रहे हैं।
बेंगलुरू में स्कूल के दिनों के साथी रहे सतीश गोपालन कहते हैं कि में अभिनंदन काफी दिलेर है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/abhinandan-back-1.jpg295871Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:14:552019-03-01 16:14:57अभिनंदन वापिस जानें More
नई दिल्ली : करोड़ों देश वासियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से देश में सकुशल वापसी हो गई. इससे पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को को हैंडओवर करने में दो बार समय में परिवर्तन किया. इसी कारण उनके भारत लौटने में देरी हुई. काले कोट और व्हाइट शर्ट में विंग कमांडर अभिनंदन बॉर्डर पर पहुंचे.
कागजी कार्यवाही के कारण उनकी वतन वापसी में देरी हुई. पहले कहा जा रहा था कि वह शाम 4 बजे देश आ जाएंगे, लेकिन लंबी कागजी कार्यवाही खत्म होने के बाद रात 9 बजे पहली बार उनकी झलक दिखाई दी. रात 9 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बॉर्डर पार कर भारत की जमीं पर कदम रखा. उनकी रिहाई की खबर आते ही देश भर में जश्न का माहौल हो गया.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जानबूझकर ये देरी की. ताकि वर्ल्ड मीडिया में इस कवरेज और उसके एक्ट को जगह मिले. इसी कार्यवाही के कारण देशवासी अब तक विंग कमांडर अभिनंदन की पहली झलक देख नहीं पाए हैं. माना जा रहा है कि वह अब तक पाकिस्तान की सीमा में ही हैं. इससे पहले शाम 6.32 बजे अभिंनदन के पाकिस्तान से भारत की धरती पर कदम रखने की खबरें अाईं. जैसे ही ये खबर मिली, पूरा देश जश्न में डूब गया. अभी कागजी कार्यवाही चल रही है. अनुमान है कि आधे घंटे में अभिनंदन अटारी से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. अभिनंदन वह शाम 4 बजे पाकिस्तान के बाघा वॉर्डर पर आ गए. इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी होने और पाक की ओर बीटिंग रिट्रीट होने के कारण उनके भारत आने में देरी हुई.
पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन की सर्विस रिवॉल्वर भ्ाी वापस कर दी है. उनके स्वागत के लिए अटॉरी बॉर्डर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. लोगों ने तिरंगा लहराकर अभिनंदन का स्वागत किया. अभिनंदन के माता पिता भी अटारी बॉर्डर पर अपने बेटे के स्वागत के लिए पहुंचे. इससे पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा. इस मुद्दे पर थोड़ी देर में वायुसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. एवीएम रवि कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लग रहे हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर पर वायुसेना का प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान से अभिनंदन को रिसीव करने के लिए मौजूद है. उन्हें यहां से अमृतसर एयरबेस ले जाया जाएगा. वहां से उन्हें विमान के जरिये दिल्ली ले जाया जाना है. वहीं पाकिस्तान ने विंग कमांडर को विमान से वापस लाने की भारत की मांग ठुकरा दी थी. अभिनंदन को इसकेे बाद इस्लामाबाद से लाहौर लाया गया था.
भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट आज नहीं होगी. बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था.
अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था. अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.
पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की को घोषणा की. इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था. नई दिल्ली में भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों की एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया कि सशस्त्र बल किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के ‘‘मूड’’ में नजर नहीं आ रहा है.
भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है. नई दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है तथा उन्हें बिना शर्त और फौरन वापस भेजने की मांग की है. भारतीय वायुसेना ने नई दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल (शुक्रवार को) घर लौटेंगे और इसे सद्भावना संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज कर दिया
भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रीट्रीट आज नहीं होगी. बता दें कि भारतीय और पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में उतर गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था.
अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान हवा से जमीन पर आ गया था. अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.
पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को शांति पहल के तहत छोड़ने की को घोषणा की. इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था. नई दिल्ली में भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों की एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया कि सशस्त्र बल किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के ‘‘मूड’’ में नजर नहीं आ रहा है.
भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है. नई दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है तथा उन्हें बिना शर्त और फौरन वापस भेजने की मांग की है. भारतीय वायुसेना ने नई दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल (शुक्रवार को) घर लौटेंगे और इसे सद्भावना संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज कर दिया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/abhinandan-back.jpg295871Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 16:11:192019-03-01 16:11:2156 घंटों बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से देश में सकुशल वापसी
Department of Zoology, Panjab
University, Chandigarh
Annual Sports Day of the Department of Zoology was celebrated at the main ground of Panjab University, Chandigarh, here today with great zeal and fervor. Over 180 undergraduate and postgraduate students, 50 research scholars displayed their sports skills.
Dr. Harpreet Kaur, Chairperson congratulated
the students for enthusiastically participating in the event and showing sportsmanship.
Dr. Archana Chauhan, President, Panjab University Zoological Society (PUZS)
told that sports day is the most awaited
event of the year in the department. The day
is marked by holding various competitions of track and field. It includes 50m
race,100m race 100m relay race, three leg race, lemon race discus throw, shot
put throw, long jump, lemon race, tug of war, football, volleyball and cricket
match. This year the
main attraction of the sports day was Tug
of Warbetween girls and boys, in
whichgirls won the match.
Another attraction was mixed 100m relay race of girls and boys. The faulty also
showed sportsmanship by participating in the lemon race.
Winners of different games are as
follow:
Winner of 100m race (boys)- Mr. Parampal singh
Winner of 100m relay race (boys & girls Mix)-
Mr. Bhasharat Ali and Ms. Megha
Winner of 100m relay race (girls only)- Ms. Shimona
and Ms. Pooja
Winner of 50m race (girls)- Ms. Shimona
Winner of 100m race (girls)- Ms. Shimona
Winner of shot-put throw (girls)- Ms. Dilnaaz
Winner of shot-put throw (boys)- Mr. Siddharat
Winner of discus throw (girls)- Ms. Pooja
Winner of discus throw (boys)- Mr. Siddharat
Winner of javelin throw (girls)-Ms. Abhinandana
Winner of javelin throw (boys)-Mr. Ritik Ranjan
Winner of lemon race (girls)- Ms. Aashima
Winner of Three-leg race (girls)-Ms. Bhawana
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Press-note-9-photo-3.jpg5811280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 15:45:022019-03-01 15:45:04ANNUAL SPORTS DAY -2019
Eighth Blood Donation Camp was organized today by Dr GC Mishra Memorial Education and Charitable Trust in association with Department of NSS, Panjab University, Blood Connect, PGI Pulse and Blood Bank, PGI at the Dr SS Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering and Technology (SSBUICET), Panjab University (PU), Chandigarh. This camp is held every year in the memory of Late Prof. GC Mishra, Former Professor, SSBUICET. Dean (Research) and officiating DUI Prof. RK Singla inaugurated the camp in the presence of Dean Students Welfare Prof. Emanual Nahar, Dean Students Welfare (Women) Prof. Neena Capalsh, Secretary to Vice Chancellor Prof. Devinder Singh, Chairperson of SSBUICET Prof. Sanchita Chauhan, Dr. Navdeep Sharma, Coordinator, NSS, PU, Dr. Purva Mishra, Program Officer, NSS and Mr. Mayank Mishra, Managing Trustee, Dr GC Mishra Memorial Education and Charitable Trust.
The students and the staff of the SSBUICET donated blood and more than 29 units of blood was collected at the camp.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Press-note-11-photo-1.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 15:39:122019-03-01 15:39:15Blood Donation Camp held in Memory of Prof Mishra
Department of English and Cultural Studies, Panjab
University, Chandigarh organized a lecture on ” India outside India : The
Indo-Carribean Literary Space After Indentureship- An introduction” by Dr.
Judith Misrahi-Barak, Associate Professor at University Paul Valery
Montpellier, France, here today.
Dr. Judith spoke about Slave trade in India during the
times of British Colonization. The emergence of Indo-Carribean literature was
brought into the discussion and the canonical texts were discussed for instance,
“House of Mr. Biswas” by V.S. Naipaul, “The Jumbie Bird” by
Ismith Khan and the works of Mahadai Das. These works have also been translated
to various languages and she also talked about the problems faced while
translating Carribean slang to colloquial one. She introduced a new perspective
to look at the word “Kaalapani” which was an emancipatory route to
Carribean.
The lecture was informative and helpful
for the scholars pursuing their researches in the Indo -Carribean Literature.
Dr. Meenu Gupta, coordinator for the event
prsesented token of love to the guest speaker.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Press-Note-12.jpg17782096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-01 15:33:342019-03-01 15:33:36Lecture on Indo-Carribean Literature at PU
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.