जिला को सक्षम जिला बनाने में शिक्षा विभाग के अधिकारी बेहतर तालमेल से करे मेहनत-उपायुक्त

पंचकूला, 6 मार्च-

उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राजकीय विद्यालयों के बच्चों के शिक्षा स्तर के सुधार के क्रियांवित सक्षम योजना के लिये बेहतर तालमेल के साथ मेहनत करें ताकि पंचकूला जिला को सक्षम जिला घोषित किया जा सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाॅल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में मोरनी ब्लाॅक को सक्षम घोषित करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। उपायुक्त ने इस ब्लाॅक के बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधार कर प्रदेश के सक्षम खंडों में शामिल करने के लिये एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला बांगड़, डाईट की प्रिंसीपल सुजाता राणा, जिला परियोजना समन्वयक उर्मिला देवी, मोरनी की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजु ग्रोवर, इसी खंड की बीआरसी मोनिका शर्मा, रायपुररानी के बीआरसी श्री धर्म, असिंदर कुमार और मोरनी की प्रिंसीपल अनिता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

  इस मौके पर एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने बताया कि जिला के दो अन्य ब्लाॅक बरवाला व पिंजौर भी सक्षम योजना के मानदंड पूरा करने के नजदीक है और शीघ्र ही जिला को सक्षम जिला की श्रेणी में शामिल करने की उम्मीद जाहिर की। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज ने इस योजना के जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में एस.डी.एम. पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

भाजपा के कुशासन में बेरोजगारी सबसे ज्यादा : दीपांशु बंसल

-भाजपा कार्यालय के बाहर दर्जनों युवाओ ने किया प्रदर्शन
-एसएचओ ने पुलिस बल से युवाओ को उठाया
-पहले एसीसी, अब एचएमटी बन्द की भाजपा ने-रोजगार खत्म, युवाओ में रोष
-बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने भाजपा कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, बूट पोलिश कर किया युवाओ व छात्रो ने रोष व्यक्त

पिंजोर:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन, एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल के नेतृत्व में कालका विधानसभा के दर्जनों शिक्षित व बेरोजगार छात्रो व युवाओ ने मोदी सरकार के विरुद्ध पिंजोर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर बढ़ती बेरोजगारी के चलते बूट पोलिश करके अपना रोष व्यक्त किया।एसएचओ समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दीपांशु समेत युवाओ को उठाने का काम किया जबकि आधा घंटे भर पुलिस व युवाओ के बीच वाद विवाद चला जिसके बाद जबरन पुलिस बल ने दीपांशु समेत युवाओ को उठाया। दीपांशु ने कहा कि यह भाजपा का कुशासन व तानाशाही है कि युवाओ को उनकी आवाज उठाने नही दिया जा रहा।भाजपा सरकार ने 2014 के चुनावों में युवाओ व छात्रो को प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने जैसे वायदे करके सत्ता हासिल की थी जबकि मोदी सरकार के 5 वर्षो के कुशासन के बाद अबतक का सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 6.10 प्रतिशत हुआ है।इसके साथ साथ युवाओ को गुमराह करके हरियाणा की सरकार ने बेरोजगरी भत्ता भी नही दिया। वही, इस क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी फेक्ट्री को भी बन्द करने का काम भाजपा ने किया, इससे पहले भाजपा के शासन वाली सरकार ने एसीसी फेक्ट्री को बन्द किया था जबकि 5 वर्षो के भाजपा कुशासन में कोई नई योजना व परियोजना इस क्षेत्र में नही आई जिससे युवा व छात्र बेरोजगार है। हाल ही में ग्रुप डी की भर्तियों में भी जिला पंचकूला से अनदेखी की गई जिसमें पूरे हरियाणा में सबसे कम भर्तियां जिला पंचकूला से हुई।

दीपांशु ने बताया कि भाजपा कार्यालय के बाहर युवाओ व छात्रो ने बूट पालिश करके मोदी सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया है।एनएसयूआई के अनुसार मोदी सरकार की नजर में पकोड़े बेचना, बूट पोलिश करना ही शिक्षित युवाओ के लिए रोजगार बनकर रह गया है,तो इसलिए अब यह कदम युवाओ को उठाना पड़ा। एनएसयूआई ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वत पर हर जिले में यह कार्यक्रम किए है।इसके साथ ही युवाओ ने तंज कसते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अच्छी शिक्षा हासिल की होती तो शायद वह बेरोजगार युवाओ की परेशानी समझ सकते।

इस प्रदर्शन के दौरान युवाओ ने कहा कि उनकी किस्मत को चमकाने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है और अब वह केवल जूते चमकाएंगे व मोदी की कलंकित व युवा विरोधी सरकार को आने वाले चुनावों में अपने वोट के अधिकार से गिराएंगे। नरेंद्र मोदी की सरकार रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में असक्षम साबित हुई है, युवाओ से किए गए वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई है जिसका खामियाजा अब उन्हें लोकसभा चुनावों में हार से भुगतना पड़ेगा व राहुल गांधी जी के हाथों में सत्ता सौंपकर युवाओ को रोजगार मिलेगा क्योंकि पहले भी केंद्र की कांग्रेस सरकार ने युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने में कोई कसर नही छोड़ी।
स दौरान सजल,राहुल,तारा,नानू,परविंदर,जागृत,विपिन,जसविंदर,कशिश,कमल समेत दर्जनों युवा व छात्र मौजूद रहे।

शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर-शिक्षा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनेगा 4 मंजिला छात्रवास-रामबिलास शर्मा
-शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर-शिक्षा मंत्री

मंत्रीपंचकूला, 6 मार्च:

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में 4.11 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये आई0टी0 ब्लाॅक का उद्घाटन किया। उन्होंने काॅलेज प्रबंधन की मांग पर इस महाविद्यालय में चार मंजिला छात्रावास बनाने के लिये 4 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की और पुलिस हाउसिंग काॅर्पोंरेशन के अधिकारियों को यह छात्रावास शीर्घ तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 29278 वर्ग फुट क्षेत्र में बने आई0टी0 ब्लाॅक में विद्याार्थियों के लिये दो कंप्यूटर लैब के साथ-साथ सेमिनार हाॅल, लेक्चर रूम, परीक्षा हाॅल सहित सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है।

  उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हजारों वर्ष पहले से भारत शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राखीगढ़ी की खुदाई के दौरान मिले प्रमाणों से भी देश की सभ्यता और ज्ञान के विकास के प्रमाण सामने आते है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी के कारण शिक्षा का स्वरुप बदल रहा था और वर्तमान सरकार ने इसमें मूलभूत सुधार करके गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार आये है और भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा देने के भी प्रयास आरंभ किये गये है, जिनमें कुछ कक्षाओं में संस्कृत भाषा को अनिवार्य करना, पाठयक्रमों में महान पुरुषों की जीवनियों को शामिल करना इत्यादि उल्लेखनीय है।

उन्होंने कहा कि भारत की भूमि वीरों की भूमि है और समय आने पर भारतीय युवाओं ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि 2016 में उड़ी क्षेत्र में आतंकी हमले का जवाब देने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णय पर सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक करके पड़ोसी देश की सीमा में जाकर आतंकियों को सबक सिखाया था। अब पुलवामा में आतंकियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्यवाही के लिये भी भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी को भी सराहा और कहा कि उनकी देश भक्ति की भावना को पूरा देश सलाम कर रहा है। अभिनंदन ने 1972 में पुरानी तकनीक से बने मिड-21 से जिस तरह पाकिस्तान के अमरीकी नवीन तकनीक से बने एफ-16 विमान को धवस्त किया है, वह उनकी बहादुरी की एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दल विज्ञापन की राजनीति करते है लेकिन भाजपा वास्तविक प्रदर्शन की राजनीति में विश्वास करती है।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दल भारतीय सैनिकों की बहादुरी की सराहना करने की बजाय सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत मांगने में लगे हुए है।  शिक्षामंत्री ने इस मौके पर विद्याार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर व आकर्षक रंगोली की सराहना की और रंगोली बनाने वाले विद्याार्थियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, महाविद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती अर्चना सूद, जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस सैनी सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी व काॅलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

“श्रमेव जयते” सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है:मनोहरलाल

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal addressing the gathering

पंचकूला, 5 मार्च-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में समाज के हर वर्ग को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिये आॅन लाईन व्यवस्था परिवर्तन कर श्रम साधक व श्रम जीवी एवं गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार आपके द्वार पंहुचाने का कार्य सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल जिलों के इस योजना के तहत सबसे पहले पंजीकरण करने वाले दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचकूला जिला के रायपुररानी व यमुनानगर जिला के बुड़िया में कार्यरत वीएलई को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है और इनको हमने आॅन लाईन व एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिये अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र तथा ग्रामीण स्तर पर अटल सेवा केंद्र स्थापित किये है। इन स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं व प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के अंतर्गत लाभपात्र द्वारा प्रीमियम के रुप में दी जाने वाले 55 से 200 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जून 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि भी भविष्य में राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है।

Journalist removing his dark jacket
Jackets of Journalists

(Kamal Kalsi) इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंचकूला में सम्मानित होने से पहले होना पड़ा अपमानित। काले रंग से CM ओर उस के सुरक्षा कर्मियों को इतना खतरा क्यों, जब की CM के सुरक्षा कर्मी खुद बी काली ड्रेस में होते है हरियाणा के C M प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्यस्तरीय लोकापर्ण समारोह कार्यक्रम में आएथे कार्यक्रम में आए लोग सोचने को मजबूर हो गए जो काले रंग के कपड़े , जर्सी , या जैकिट पहनकर आएथे जब उन को मुख्यमंत्री के सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने लोगो को काले बस्तर उतारने को कहा,हद तो तब हो गईं जप कुछ पत्रकारों को बी अपनी जैकिट और जर्सी उतार कर अंदर जाने दिया कुछ मीडिया बालों ने काली जेक्ट पहनी थी सिक्योरटी वालो ने उतारने को कहा

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लाभपात्र के लिये व्यक्ति इकाई है जबकि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लागू की है, जिसके तहत परिवार को इकाई मानकर प्रत्येक परिवार की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिये परिवार को अपने एक सदस्य को नामित करना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने में देश में प्रथम स्थान पर है और आज से आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना में भी पंजीकरण में भी हरियाणा पहले स्थान पर है।

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal awarding one of the beneficiaries .

  मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी कार्य के लिये चाहे वह सरकारी नौकरी हो या सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ हो, किसी मंत्री या विधायक के घर डेरा डालने व सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। इसके अनेक उदहारण, आप लोगों के समक्ष हैं। इस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडगड़ाहट से मुख्यमंत्री के दावें को सही साबित किया।

  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिये राज्य सरकार की ओर से एसआईपी अकाउंट खोला जा रहा है, जो ट्रस्ट का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की तर्ज पर ही किसानों के लिये भी योजनायें आरंभ की गई है, जिसके तहत 5 एकड़ से कम की भूमि के मालिक किसानों को 500 रुपये प्रतिमास या 6000 वार्षिक की 2000-2000 की तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा दी जायेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के लिये लागू की गई है और इस योजना के पांच दिन बाद ही इतनी राशि राज्य सरकार की ओर से किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार द्वारा बजट में 1500 करोड़ रुपये की राशि के बजट का प्रावधान भी लिया गया है।

मनोहरलाल ने कहा कि श्रमेव जयते सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज से देश में आरंभ की गई इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार चाहे वह ईंट भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर हो या रेहड़ी ठेल्ला लगाने वाला, मोची हो, धोबी हो, रिक्शा चालक हो, भूमिहीन मजदूर हो, निर्माण क्षेत्र में लगा श्रमिक हो या ऐसे ही अन्य व्यवसायों में काम करने वाले मजदूर हो, 18 से 40 वर्ष आयु के देशभर के 10 करोड़ मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत भी हरियाणा में लगभग 15.50 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है और इसके तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार सरकारी व सरकार के पेंनल पर रखे गये प्राईवेट अस्पतालों में किया जाता है।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक हैं। स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के श्रमिकों को खुशहाल व समृद्ध बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि सरकारों का काम केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों को समृद्ध बनाना भी एक पहलू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के नाते सरकार सड़क, अस्पताल, रेलवे व अन्य ढ़ांचागत सुविधायें उपलब्ध करवाती है, जो दिखने वाला काम होता है परंतु समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उपर उठाना दूसरा पहलू होता है, जिसकी शुरुआत हमने पिछले साढ़े चार वर्षों में की है और इसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आये है।

  श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विभाग का मंत्री होने के नाते उन्हें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना श्रमिकों को समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे है और क्षेत्रवाद, भाईभतिजावाद व भ्रष्टाचार को पिछले साढ़े चार वर्षों में खत्म किया है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा लगभग 25 योजनाएं मजदूरों, कामगारों व उनके परिवारों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है जबकि पिछली सरकारों में श्रम बोर्ड मात्र औपचारिकता मात्र बनकर रह गया था। उन्होंने कहा कि श्रमिक की बेटी की शादी पर दी जाने वाली 51 हजार रुपये की कन्यादान की राशि अब शादी से तीन दिन पहले विभाग के अधिकारी स्वयं श्रमिक के घर जाकर देकर आते है और पहले छह-छह महीने चक्कर काटने पड़ते थे।

सैनी ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया है ताकि मजदूर का बेटा मजदूरी पर निर्भर न रहे और अपनी प्रतिभा का निखार कर जीवन में आगे बढ़ सके। श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डाॅ महावीर सिंह ने अपने स्वागतीय भाषण में योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आज देश का आमजन उत्साहित है कि उनके आर्थिक कल्याण के लिये इतने बड़े पैमाने पर योजनायें लागू की गई है।

  श्रमआयुक्त श्री विजय सिंह दहिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक लतिका शर्मा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रमेश बलहारा, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भवन एवं श्रम निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के सलाहकार हनुमान गोदारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Neelam Mansingh bereaved, husband Pushi passes away

Chandigarh, March 5, 2019 : Renowned theater director Neelam Mansingh’s husband Pushwinder Chowdhry @Pushi passed away at his residence in Sector 4 here on Monday evening. He was 73 . Pushi is survived by his wife and sons Anghad Chowdhry and Kabir Chowdhry.The cremation will take place at 5 pm on Tuesday ( March 5 ) at cremation ground Sector 25, Chandigarh .

हरपाल सिंह चीका, शुगर फेड हरियाणा के नए चेयरमैन

आज शिरोमणि अकाली दल पंचकूला द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए शुगर फेड हरियाणा के नए चेयरमैन सरदार हरपाल सिंह चीका जो के हरियाणा से एक सिख चेहरा है का स्वागत किया इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह बेदी ने सरदार हरपाल सिंह चीका को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ चरणजीत सिंह टक्कर हरदीप सिंह भुल्लर संतोख सिंह दीपक कुमार सुनील मनोचा आदि मौजूद थे।

भूमि संशोधित बिल के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

चण्डीगढ़ 05 मार्च 2019
हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश के कांग्रेसी विधायकों के शिष्टमण्डल ने हरियाणा विधान सभा में पारित किये गये पंजाब भूमि संरक्षण (हरियाणा संशोधित) अधिनियम 2019 को लेकर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल से आज मुलाकात की। मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने उनकी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना और उचित कारवाई का आश्वासन दिया। बातचीत में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल महोदय को बताया कि अरावली क्षेत्र में पड़ने वाला शहर गुरूग्राम आज दुनिया के सबसे प्रदुषित 10 शहरों में शुमार है। हालात की गम्भीरता इस बात से आँकी जा सकती है िकइस संशोधन के खिलाफ तीन किलोमीटर लम्बी मानव श्रंखला ने अपना विरोध जताया है। अगर पीएलपीए संशोधन कानून लागु हो जाता है तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी। अतः प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के कारण आप इस मामले में तुरन्त दखल दें तथा इस आशय में हरियाणा विधान सभा में पारित बिल जो आपके पास आया है वो तुरन्त लौटा दें। शिष्टमण्डल ने महामहिम से यह भी मांग की कि आप इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दें ताकि निहित स्वार्थों का पर्दाफाश हो सके और एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हरियाणा की गैरजिम्मेवार सरकार को बर्खास्त करें, जिसे न जन भावना की परवाह है, न र्प्यावरण की परवाह है और न न्याय व्यवस्था का सम्मान है।
शिष्टमण्डल ने निम्न ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा।

भाजपा का मूल मन्त्र, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मोदी व खट्टर ने ठगा नहीं : सुरजेवाला

पांच साल से ग़रीबों पर मार ऐसी रही मोदी सरकार – सुरजेवाला
कहा – सैनिकों की शहादत को भाजपा राजनीतिक स्वार्थ का साधन बना रही
अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने निवास पर सुनी जन समस्याएं

05 मार्च 2019
अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी व मौके पर ही उनका निपटारा किया। उसके बाद अपने निवास किसान भवन पर ही हलके से आए युवाओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा देकर सिवाय धोखा व विश्वासघात के कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के साथ धोखा करते हुए 28 करोड़ के जन धन खाते तो खुलवा दिए लेकिन कहाँ हैं 15 -15 लाख रूपए?

सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता प्राप्ति से पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया आज 56 महीने बीतने के बाद भी केवल 8 लाख रोजगार ही मिले। आज देश में बेरोजगारी की प्रतिशत दर 6.5% और जिसमें हरियाणा की बेरोजगारी दर 12% से 14% दर है। भाजपा सरकार ने नौजवान साथियों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया है। ये विश्वासघात नहीं तो और क्या है? उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री काला धन तो लेकर नहीं आए लेकिन मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या देश का 1 लाख करोड़ रु लेकर जरूर भाग गए और प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ विदेशों में फोटो खिंचवाते हैं। इसलिए आज भाजपा का मूल मन्त्र बन गया है कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं।

मोदी व खट्टर को बड़े मियाँ व छोटे मियाँ का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा व विश्वासघात किया है। खट्टर सरकार ने एक परिवार एक रोजगार देने का वायदा किया, 9000 रु बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया लेकिन खट्टर सरकार ने घर के गरीब का चूल्हा जलाना तो दूर रोटी छीनने का काम किया है।

भाजपा पर सैनिकों की शहादत पर राजनीतिक स्वार्थ का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अब भाजपा की झूठ की सियासत का अंत करने का समय है। दग़ाबाज़ी और विश्वासघात की भाजपाई राजनीति का अंत करने का समय है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश राजनीतिक दल से बड़ा है,राष्ट्रनीति वोट की राजनीति से बड़ी है, वीरों की शहादत राजनीतिक स्वार्थ का साधन नहीं है। इसलिए अब भाजपा को आईना दिखाने का समय आ गया है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैनिक और अर्ध सैनिकों यानि सीआरपीएफ, बीएसफ, आईटीबीपी, और सीआईएसएफ के प्रति प्रेम की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रणबाँकुरो ने कहा कि हमारे लिए वन रैंक, वन पेंशन (OROP) नहीं है, हमारे लोगों को शहीदों का सम्मान भी नहीं दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्धसैनिक बलों के साथ दिवाली मना रहे हैं लेकिन उन्होंने हमारे लिए क्या किया है? इसलिए 2019 में मोदी सरकार को सबक़ सिखाएँगे।

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की ख़बरों को झूठला रहे हैं, यह कह कर की बालाकोट हवाई हमले में 300 उग्रवादियों के मारे जाने की पुष्टि पीएम ने कभी नहीं की। क्या यह सच है? अगर नहीं तो PM देश को सच बताएँ। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार दलितों-पिछड़ों का 13 पॉइंट रॉस्टर से आरक्षण को ख़त्म कर रही है, आदिवासियों को वन भूमि अधिकार ख़त्म।
जिससे आज देश के दलित-आदिवासियों को भारत बंद करने को मजबूर होना पड़ा है।

आज का राशिफल

Aries

06 मार्च 2019: आज अपने आजीविका के क्षेत्रों में निराशा को दूर करने के लिए अधिक तत्पर होगे। जिसमें आपको सहयोग प्राप्त होगा। आप देखेंगे कि आज आपका स्वास्थ्य पहले से कहीं बेहतर बना हुआ है। जिससे आप प्रसन्न हो रहे हैं। निजी संबंधों में आज आप अपनी बातों को साथी से कहने के लिए तैयार होगे। 

Taurus

06 मार्च 2019: आज के दिन आप अपने कामों मे तकनीक पहलुओं को जोड़ने के लिए तैयार होगे। जिसमें आपको कामयाबी होगी। आप कुछ ऐसे कामों में तेजी देने में लगे होगे। जो पिछड़ रहे है। वैसे आज निजी संबंधों में कुछ खास प्रगति नहीं होने से आप परेशान होगे। आज पिता को किसी जाँच हेतु ले जाना पड़ सकता है।

Gemini

06 मार्च 2019:  आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में तल्लीन होगे। जिसमें आपको भाई से भी सहयोग होगा। आज अपने पराक्रम के बेहतर प्रदर्शन में लगे होंगे। जिसका आपको फायदा होगा। आप देखेंगे कि इन सब कामों को पूरा करने में सेहत की ऊर्जा अधिक खर्च हो रही है। जिससे कुछ विश्राम की जरूरत है।

Cancer

06 मार्च 2019:  आज आपके ग्रह एक शुभ व सकारात्मक अवसर आपको दे रहे है। जिससे आप प्रसन्न होकर अपने कई कामों को क्रमिक रूप से करने में लगे हुए होगे। किन्तु देखेंगे कि कुछ लोग तो अधिकार जमा रहे हैं। किन्तु काम की उन्हें परवाह नही हैं। जिससे काम करने का माहौल खराब हो रहा है।

Leo

06 मार्च 2019:  आप आज अपने आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ने के लिए तो सोंचेंगे। किन्तु उन्हें कोई अंतिम रूप देने में अड़ंगा होगा। आप देखेंगे कि कुछ ऐसी चीजे है। जिन्हें आप सम्मान का विषय बना रहे है। जिससे आपने मन में निराशा के भाव हो रहे है। और आप अपनो से दूर हो रहे है। प्रेम संबंधों में तनाव होगा।

Virgo

06 मार्च 2019: आज आपके ग्रह आपके लिए शुभ व सकारात्मक स्थिति को लेकर आएं है। किन्तु यह आप पर ही है कि आप उन्हें किस प्रकार से उपयोग में लेते हैं। यदि आप अपने कामों में सक्रिय होगे। तो आज आपका लाभ होना तय है। निजी रिश्तों के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु बाहर के कामों में परेशानी होगी। 

06 मार्च 2019: आज आप एक तरफ अपने स्वास्थ्य को सामान्य बनाएं रखने में सफल होगे। वहीं दूसरी तरफ आप अपने कामों को सही समय से करने में सफल होगे। आप देखेंगे कि आज आपके निर्णय बहुत हद तक कामयाब हो रहे हैं। आज आप अपने आस-पास काम करने का बढ़िया वातावरण प्राप्त कर रहे हैं। किन्तु संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी।

Scorpio

06 मार्च 2019: आज आप अपने बल व पराक्रम के सहारे कुछ कठिन कामों को करने के लिए तैयार होगे। चाहें वह समाजिक जीवन के काम हो या फिर पारिवारिक जीवन के काम हो। आपको आज सफलता प्राप्त होगी। किन्तु नौकरी-पेशा के मामलों में आपको कई बार तनाव व कठिनाइयों से जूझना पड़ सकता है। 

Sagittarius

06 मार्च 2019: आज आप अपने बढ़ते हुए कदमों को और तेजी देने में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपको कुछ कामों को पूरा करने में सहयोग होगा। आज आप धन निवेश के मामलों को भी साधने में लगे होगे। जिसका आपको बहुत ही बढ़िया लाभ होगा। वैसे सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नही होगा।

Capricorn

06 मार्च 2019:  आज आपका स्वास्थ्य सामान्य होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले की ही तरह अंजाम तक पहुंचाने में लगे होगे। हालांकि आज व्यवसाय में बढ़त अर्जित करने हेतु कड़ी मेहनत करनी होगी। नहीं तो प्रतिस्पर्धी आपसे पीछे नहीं रहने वाला होगा। आज आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की सौगात होगी।

Aquarius

06 मार्च 2019: आज आप कुछ कठिनाइयों के बाद भी अपने आजीविका के क्षेत्रों में आगे बढ़ते रहेंगे। हालांकि आप कुछ संसाधनों की कमी से परेशान से रहेंगे। आपका ध्यान जल्द ही कामों को अंतिम रूप देने में होगा। इन परेशानियों के बीच आपका स्वास्थ्य भी परेशान हो सकता है। निजी संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

Pisces

06 मार्च 2019: आज आप अपने पढ़ने-लिखने व ज्ञान को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी ला सकते है। यदि आप विद्यार्थी व खिलाड़ी है। तो आज आपको व्यापक सफलता प्राप्त होने की स्थिति बनी होगी। आप देखेंगे कि निजी संबंधों में साथी आपको रिझाने के लिए कुछ उपहार दे रहा है। आज आपको पुराने मामलों में चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 06 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 09.34 तक, 

वारः बुधवार, नक्षत्रः शतभिषा सायं 06.13 तक, 

योगः सिद्धि अपराहन् 03.23 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, 

सूर्यास्तः 06.20 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।