Without meaningful alliances, Congress’ revival is at risk

It became evident quite early — even before the drumroll for 2019 Lok Sabha election had begun — that dislodging the BJP would be quite difficult if the Opposition parties don’t strike tactical pre-poll alliances. Accordingly, we saw the movement towards a ‘grand alliance’ or a ‘mahagathbandhan’ where theoretically every seat among the 543 Lok Sabha seats will be a one-on-one contest between the BJP and the Opposition. This was a formula floated by some Opposition leaders such as Mamata Banerjee who made a grand show of Opposition unity in a giant rally in Kolkata last January.

While the theory was sound enough, implementing it on the ground was always going to be a problem. The lack of chemistry quite often runs antithetical to the promise of arithmetic.

File image of Congress president Rahul Gandhi

The bigger question was about the role of Congress. Regional parties that are quite strong in their respective fiefdoms lack national outreach. Their personal ambitions come in the way of stitching up a mythical ‘non-BJP, non-Congress third front’. It was evident that the Congress would need to play the role of a conduit for Opposition unity and anchor the grand alliance, but its own compulsions are posing problems for itself and queering the pitch for a united Opposition against the BJP.

The Congress, right now, is in a state of suspended animation. It seems torn between the twin impulses of ambition and reality. Its ambition of re-emerging as a national alternative to the BJP is crucial to its long-term existence but in the short term, this ambition is rubbing up against the reality of its reduced national footprint, decrepit party structure in several states and the need to strike smart alliances. The Assembly poll results towards the end of last year have compounded the problem.

While the Congress was grudgingly settling down in its new role of playing second fiddle to allies — for instance, the offer of chief minister’s post to seal the JD(S) deal and keep the BJP away from power in Karnataka — the three wins in Hindi heartland seems to have convinced the party that its revival is on course. This could be a red herring.

Misreading the Assembly polls results could prove costly to the Congress and throw a spanner in its plan of preventing Narendra Modi’s return in 2019. For the Congress to act as a conduit for Opposition unity it must show flexibility in working with regional partners and be prepared to make sacrifices to make the alliances work. While this may delay its structural revival, the immediate imperative for the party is to gain a share of power at the Centre. It is an interesting paradox. If the Congress cedes too much space to alliance partners, its revival as a major political force gets delayed. Conversely, if it chooses not to ally with partners and goes alone, it risks getting left out of the power pie which again, may delay its revival.

Mitigating this tension between the need to make space for alliance partners and revive the party’s political relevance is the leadership’s primary task. Going by the trend so far in the campaign season, Rahul Gandhi is faltering in his job.

The Congress president seems unsure about the path to be taken. Let’s take the case of Uttar Pradesh, for example. Having been left out of the SP-BSP alliance, Rahul launched sister Priyanka Gandhi and put her officially in charge of Uttar Pradesh East. Initial media hype and soundbites from Congress’ top leadership created an impression that the party is serious about throwing a challenge to key players in BJP and the SP-BSP alliance. It became quickly clear to Priyanka — tasked with building the party ground up in India’s most crucial state where it is almost non-existent on the ground — that emerging as a serious challenger in the 2019 Lok Sabha polls will be a stretch for Congress. Accordingly, the goalposts were shifted and Congress now talks about strengthening the base first before the next Assembly polls.

As the election dates draw near, the Congress seems unable to stitch alliances and upsetting potential partners. Mayawati has already made it clear that there will be no electoral alliance with the Congress in any state. In reply, the Congress taunted her for not having “even a single seat in the Parliament” and dismissed her.

“How can she decide if the Congress has to come on board or not? We are fighting the election alone and do not want an alliance. We don’t need her,” Uttar Pradesh Congress spokesperson Rajiv Bakshi was quoted, as saying.

It possibly did not occur to Congress that keeping the door open for negotiation works better in politics than arrogance. But its woes in Uttar Pradesh are reflective of its woes elsewhere and utter failure so far in striking pre-poll partnerships. What’s worse is that Congress seems to be still suffering from the ‘big brother’ attitude that regional chiefs such as Mayawati find abhorring. Then there’s the question of Rahul’s acceptability. Many regional leaders still prefer dealing with Sonia Gandhi — West Bengal chief minister Mamata Banerjee, for instance.

While the BJP is busy settling differences with estranged partners and reaching pre-poll deals, the Congress appears laden-footed and arrogant. In Karnataka, which has so far showcased the worst traits of coalition politics, senior Congress leader and former chief minister Siddaramaiah declared on Monday that Congress won’t yield any “sitting MP seats” to partner JD(S).

The BJP, which understands the need for coalition politics in the absence of a ‘wave’ factor, appears generous in offering a seat-sharing deal to partners. BJP national general secretary Ram Madhav announced on Monday that the party has sealed a “grand alliance” in the North East by wooing even estranged partners such as Asom Gana Parishad.

“The BJP, NPP, NDPP, AGP and BPF will fight together in Assam, Nagaland, Meghalaya, Manipur and Arunachal Pradesh with the mission of defeating Congress party in the hustings…,” Madhav wrote, adding that the party will fight alongside Indigenous People’s Front of Tripura (IPFT), its coalition partner in Tripura and will contest from Sikkim in partnership with the Sikkim Krantikari Morcha.

The Congress is trying to strike a deal with the Left Front while simultaneously battling it in Kerala. In Delhi, the Congress has rejected AAP’s overtures, leaving Arvind Kejriwal to utter that AAP will win without Congres’ support.

In Bihar, one of the few places where the Congress is still in with a chance to strike a meaningful alliance, the party has threatened RJD, its key partner, that it will go solo in the state if the seat-sharing formula is not “respectable”.

Even the Congress-NCP alliance in Maharashtra seems to have gotten off to a tumultuous start with NCP veteran Sharad Pawar opting out of the race. In both Maharashtra and Gujarat, Congress has been hit by a volley of defections that some analysts say are BJP’s ploy to demoralise the Congress.

The picture that emerges is that of a party unsure of its core strategy in approaching the elections. Rahul’s aggressive attacks on Modi may grab some eyeballs on prime time television but it’s to be seen whether that alone is enough to stymie BJP’s chances. It is time the Congress president addresses the critical failures in alliance formation and adopts a more flexible stance.

पाकिस्तान के साथ भारत स्थिति खराब नहीं करेगा, परंतु किसी भी आतंकी हमले का पुन: मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: सुषमा

सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आ रहीं सूचनाओं के अनसार पाकिस्तान गुपचुप तरीके से चुनावों के दौरान भारत में अस्थिरता का माहौल बनाने की या फिर एक बड़ा युद्ध थोपने का दु:साहस कर सकता है। ऐसे में हमारी सुरक्षा एजेंसियों को चक चौबन्द रहने का आदेश और सीमा पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की छूट दे दी गयी है। साथ ही कूटनीतिक प्रयासों में और तेज़ी लायी गई है।
सुषमा स्वराज ने कहा,‘मुझे विदेश मंत्रियों के कॉल आते हैं, जो सबसे पहले पुलवामा हमले पर शोक प्रकट करते हैं फिर एकजुटता प्रकट करते हैं और इसके बाद वे धीरे से कहते हैं कि हमें लगता है भारत स्थिति को नहीं खराब करेगा.’

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि पुलवामा हमले के बाद उन्होंने कई देशों को अवगत करा दिया कि भारत, पाकिस्तान के साथ हालात को बिगड़ने नहीं देगा लेकिन उस देश से कोई भी हमला हुआ तो वह चुप नहीं रहेगा. 

मोदी सरकार की विदेश नीति पर एक थिंक टैंक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चिंता है कि भारत स्थिति को खराब करेगा और इस मुद्दे पर कई विदेश मंत्रियों के साथ उनका संवाद हुआ. 

उन्होंने कहा,‘मुझे विदेश मंत्रियों के कॉल आते हैं, जो सबसे पहले पुलवामा हमले पर शोक प्रकट करते हैं फिर एकजुटता प्रकट करते हैं और इसके बाद वे धीरे से कहते हैं कि हमें लगता है भारत स्थिति को नहीं खराब करेगा.’

यह भी: चुनाव के दौरान भारत पर बड़ा युद्ध थोप सकता है पाकिस्तान

स्वराज ने कहा,‘इस पर मेरा जवाब रहता है – नहीं. मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि भारत स्थिति को नहीं खराब करेगा लेकिन कोई भी आतंकी हमला हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि पुलवामा हमले को हम अपनी नियति नहीं कह सकते.’

‘हम आतंकवाद पर बात नहीं चाहते, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं’ 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान जब तक अपनी जमीन से चल रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक भारत की उससे कोई बातचीत नहीं हो सकती । उन्होंने ‘बातचीत व आतंकवाद के साथ-साथ नहीं चलने’ पर जोर दिया। 

‘इंडियाज वर्ल्ड: मोदी गवर्नमेंट्स फॉरेन पॉलिसी’ पर बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आईएसआई और अपनी सेना पर नियंत्रण करने की जरूरत है जो बार-बार द्विपक्षीय रिश्तों को बर्बाद करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवाद पर बात नहीं चाहते, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।’

आज का राशिफल

Aries

14 मार्च 2019: आज आप आय बढ़ाने के उपायों को अमल में लेने के लिए तैयार होगे। आज बाजार में पकड़ बनाने के लिए कुछ नए कदम उठा सकते हैं। आज पे्रम संबंधों में साथी के साथ लंबे अन्तराल के बाद मिल सकते हैं। आज शिक्षा की प्रगति हेतु कहीं दौरे में जाने के लिए तैयार होगे। किन्तु बाहर के कामों में उतना सहयोग नहीं होगा।

Taurus

14 मार्च 2019: आज आप किसी अहम बैठक में भाग लेने के लिए तैयार होगे। आप राजनैतिक व सामाजिक जीवन में पैठ बनाने मे लगे होगे। यदि आप व्यवसायी हैं तो इस क्षेत्र में पकड़ बनाने के लिए रणनीति तैयार करने में लगे हुए होगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर खुश होगे। किन्तु तकनीक मामलों में परेशान होगे।

Gemini

14 मार्च 2019:  आज आप अपने संगठन व संस्था को मजबूत करने के एजेंडे़ पर काम करते हुए होगे। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज किसी सक्षम अधिकारी से मिल सकते हैं। हालांकि नीतियों को सार्थक बनाने के लिए आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी। आज वाहन व भवन के कामों में आपको झटका लग सकता है।

Cancer

14 मार्च 2019: आज अपने लक्ष्य का भेदने के लिए तत्पर होगे। जिससे अपने संगठन व संस्था में कुछ जरूरी बदलाव की तरफ होगे। हालांकि कुछ ऐसे तत्व जो कि आपके खिलाफ हैं, उन्हें आज कारगर जवाब देने का वक्त आ चुका है। विवेक व साहस के साथ बढ़े तो लाभ होगा। धन निवेश व विदेश में लाभ होगा। किन्तु भाई बहनों के साथ तनाव होगे।

Leo

14 मार्च 2019:  आज का दिन ऐसे जातकों के लिए अच्छा होगा। जो कि शादी के योग्य हैं, उन्हें मनोनुकूल जीवन साथी के प्राप्त होने के आसार और पुख्ता होगे। सेहत अच्छी होगी। आप अपने संतुलित खान-पान का पूरा ध्यान देते हुए होगे। किन्तु भूमि व भवन के कामों में लगातार परेशान होगे। सावधानी की जरूरत होगी।

Virgo

14 मार्च 2019: आज आप कामों की गुणवत्ता को बनाने तथा अधिक लोगों तक उत्पादों को पहुंचाने में लगे हुए होगे। जिससे आप सफल व्यापारी की श्रेणी में होगे। हालांकि कुछ अधिकारियों के मध्य मतभेद होगे। जिससे कुछ योजनाओं में आपका रूख साफ नहीं होगा। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे।

14 मार्च 2019: आज आपको किसी पुरूस्कार व सम्मान से नवाजा जा सकता है। आप अपने कामों का श्रेय लेने के लिए तत्पर होगे। किन्तु कोई व्यक्ति इसमें में अडंगा लगा सकता है। जिससे आप परेशान होगे। आप आय के संबंधित स्रोतों से पहले के अधिक लाभान्वित होगे। किसी मित्र के न्यौते में आज जाने के लिए तैयार होगे। किन्तु यात्रा में सावधानी जरूरी है।

Scorpio

14 मार्च 2019: आज आप कामों के प्रति अधिक सजग होगे। चाहे व न्याय के काम हो या फिर तकनीक प्रबंधन के क्षेत्र हो आपको अच्छा लाभ होगा। आज आपकी जिम्मेदारियों को और बढ़ाने पर विचार होगा। किन्तु घटती हुई आमदनी से आप कुछ परेशान होगे। क्योंकि आप जरूरी बजट जुटाने में परेशान होगे। पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Sagittarius

14 मार्च 2019: आज आप आगामी कार्य नीति को लागू करने लिए कुछ फेरबदल कर सकते हैं। जिससे वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रगति होगी। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे। पत्नी व बच्चों के साथ आज तालमेल में कमी होगी। वह आपकी छोटी-छोटी बातों में नाराज होगे।

Capricorn

14 मार्च 2019:  आज आप किसी कीमती वस्तु को खरीदने व उससे लाभ लेने में संलग्न होगे। जिससे आपके लाभ में इजाफा होगा। हालांकि कुछ छोटी-छोटी परेशानियों के कारण आप और परेशान होगे।  धन निवेश विदेश के कामों में लाभ के रास्ते होगे। किन्तु पे्रम संबंधों में कुछ गलती के कारण आप परेशान होगे। धैर्य की जरूरत होगी। 

Aquarius

14 मार्च 2019: आज आप फिल्म, कला, नाट्य के क्षेत्रों में उन्नति के तरफ होगे। यदि आप खेल व व्यवसाय के क्षेत्रों से संबंधित है। तो आपको अच्छी बढ़त होगी। प्रयासों को जारी रखें। शादी-सुदा जिन्दगी सामान्य तौर पर चलती हुई होगी। किन्तु निवेश व विदेश के कामों में परेशान होगे। शत्रु पक्ष आपको परेशान कर सकते हैं।

Pisces

14 मार्च 2019: आज का दिन आपके व्यय भार को और बढ़ाने वाला होगा। किन्तु यह व्यय अनावश्यक नहीं होगा। क्योंकि आप किसी अनुभवी व्यक्ति को संस्था की कमान संभाने का जिम्मा देगे। जिससे वह वांछित लक्ष्यों को हासिल करने में लगे हुए होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आपकी वृद्धि होगी। जिससे आप खुश होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 14 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्ठमी रात्रि 03.22 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा 

रात्रि 04.42 तक, 

योगः प्रीति रात्रि 12.19 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.36, 

सूर्यास्तः06.25 बजे।

नोटः आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे हैं।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

चुनाव के दौरान भारत पर बड़ा युद्ध थोप सकता है पाकिस्तान

खुफिया रिपोर्ट ये है कि मसूद अजहर को डर है कि अगर ऑपरेशन कश्मीर से उसे बाहर निकाल दिया गया तो फिर पाकिस्तान उसकी चापलूसी करना छोड़ देगा। लिहाजा पाकिस्तान आर्मी और मसूद दोनों को एक दूसरे की ज़रूरत है। और दोनों भारत के खिलाफ जंग चाहते हैं।

साभार indiaTV

नई दिल्ली: जिस वक्त देश में आम चुनाव चल रहा होगा उस वक्त पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ा युद्ध थोपा जा सकता है। इस इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अहम मीटिंग कर तमाम तरह के हालात से निपटने पर चर्चा की। इंडिया टीवी को कुछ सीक्रेट दस्तावेज मिले हैं। ये सीक्रेट दस्तावेज देश की तीन बड़ी खुफिया एजेंसियों रॉ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, एमआई यानी आर्मी इंटेलिजेंस और आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने तैयार की है। तीनों ने अपनी अलग-अलग रिपोर्ट इस मीटिंग के दौरान सरकार के सामने रखी। तीनों खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में एक बात कॉमन है वो ये कि…पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में जिस वक्त चुनाव हो रहे होंगे, पाकिस्तान जंग शुरू करने का पूरा प्लान बना चुका है।

साउथ ब्लॉक के वॉर रूम में ये मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बुलाई गई थी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  उनके साथ सरकार के सबसे बड़े अफसर बैठे। उनके अलावा आर्मी चीफ बिपिन रावत, एयरफोर्स चीफ बी एस धनोआ,  नेवी चीफ सुनील लांबा और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल राउंड टेबल पर बैठे। इस मीटिंग की वजह देश की सुरक्षा को लेकर आई ऐसी खुफिया रिपोर्ट थी जिसने चुनाव के समय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी। 

खुफिया रिपोर्ट बताती है कि जंग के जुनून में पाकिस्तान आर्मी अपने मुल्क की चुनी हुई सरकार की भी सुनने को तैयार नहीं है। ये बात दुनिया को पता है कि पाकिस्तान की हर हुकूमत वहां की फौज की गुलाम है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, इमरान के बदले जैश चीफ मसूद अजहर से मीटिंग कर रहे हैं। जैश और पाकिस्तान आर्मी इस सेटिंग में लगी है कि कैसे भी हिन्दुस्तान से युद्ध किया जाए। इसीलिए हमारी सेना पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है। हर दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री की तैयारी पूरी है।  

पाकिस्तान के सिर पर भारत के साथ युद्ध करने का जुनून क्यों चढ़ा है। इसकी तीन बड़ी वजहें हैं। पहली वजह…पाकिस्तान में आर्मी इमरान खान की नहीं सुन रही । दूसरी वजह मौलाना मसूद अजहर का ‘ऑपरेशन कश्मीर’ फ्लॉप हो चुका है, जिन आतंकियों को उसने तैयार किया, वो भारत की एयरस्ट्राइक में कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं, इसीलिए मसूद पाकिस्तान आर्मी के पीछे छिप कर हिंदुस्तान से जंग के लिए बेताब हो रहा है। तीसरी वजह IS और जैश-ए-मोहम्मद में आतंकिस्तान पर कब्जे को लेकर जबर्दस्त अंदरुनी लड़ाई चल रही है। आतंकी संगठन IS चाहता है कि मिशन-कश्मीर का जिम्मा अब उसे मिले। लेकिन खुफिया रिपोर्ट ये है कि मसूद अजहर को डर है कि अगर ऑपरेशन कश्मीर से उसे बाहर निकाल दिया गया तो फिर पाकिस्तान उसकी चापलूसी करना छोड़ देगा। लिहाजा पाकिस्तान आर्मी और मसूद दोनों को एक दूसरे की ज़रूरत है। और दोनों भारत के खिलाफ जंग चाहते हैं।

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल प्रदेश को ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करें: भाजपा

निकाय चुनावों में बंगाल का राजनैतिक परिदृश्य कोई भी भूला नहीं है, जहां प्रत्याशियों को नामकङ्कन पत्र दाखिल करने तक नहीं दिया गया था। वहीं चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी ममता-सुतों द्वारा मौत की घाट उतार दिये गए थे। जीतने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता भाजपा से निष्कासित जीवन व्यतीत आर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के मामले में बंगाल का नाम केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। पुलिस व्यवस्था वाहन्न इन मंतमाई के गुंडों का साथ देती है और खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अक्सर धरणे प्रदर्शन के दौरान लाठीयान भाँजती है। वहीं बीरभूमी का इलाका घरेलू शस्त्र एवं आयुध निर्माण के लिए कुख्यात है और माना जाता है की इन सभी कारकों पर ममता का मंतमाई वरदहस्त है।

नई दिल्ली: BJP ने चुनाव आयोग जाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी के बारे में दिए बयान की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा आयोग से BJP ने पूरे पश्चिम बंगाल प्रदेश को ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की। BJP ने आयोग के सामने बंगाल में हिंसा की आशंका जताते हुए राज्य को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की अपील है। अपनी मांगों को लेकर BJP की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता आयोग दफ्तर पहुंचे थे।

Twitter पर छबि देखें

Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We’ve requested EC to take action against Rahul Gandhi for levelling unverified allegations against PM y’day in Ahmedabad, when the Model Code of Conduct is already in effect.4731:24 अपराह्न – 13 मार्च 2019182 लोग इस बारे में बात कर रहे हैंTwitter Ads की जानकारी और गोपनीयता

चुनाव आयोग के दफ्तर से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘चुनावों के मामले में पं. बंगाल का बहुत ही गंदा रिकॉर्ड रहा है। हाल ही में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन्स में बंगाल में करीब 100 लोगों की हत्या की गई थी।’ उन्होंने कहा कि ‘हमने चुनाव आयोग से बंगाल में हिंसा की आशंका जताते हुए पूरे प्रदेश को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की। हमने बूथ केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने की भी मांग की।’

Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We have conveyed to the EC that Bengal’s track record in free & fair election is very very deplorable. Recently, 100 people were killed during local body&gram panchayat polls.ANI@ANIUnion Minister Ravi Shankar Prasad after BJP delegation meeting with Election Commission in Delhi today: We have demanded that the state of West Bengal should be declared as super-sensitive state. We’ve also demanded that central forces should be deployed at all polling booths.2321:38 अपराह्न – 13 मार्च 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता100 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में रैली में पीएम मोदी पर राफेल डील में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अंबानी की जेब में देश का पैसा डाला है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे में जो बोला, इतना पैसा उसकी जेब में डाला। मैं तो वह दोहरा भी नहीं सकता। हमने इस बयान की शिकायत कर आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।’

कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए कांग्रेस ने बुधवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 21 लोकसभा सीटों के लिए कई बड़े उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इन बड़े नामों में सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल, राज बब्बर, प्रिया दत्त और संजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस ने दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. 

किसको मिली कहां से टिकट
राज बब्बर (यूपी कांग्रेस अध्यक्ष) – मुरादाबाद 
श्रीप्रकाश जायसवाल (पूर्व केंद्रीय मंत्री) – कानपुर
संजय सिंह (राज्यसभा सांसद) – सुल्तानपुर
सावित्री बाई फुले (पूर्व बीजेपी सांसद) – बहराइच
जफर अली नकवी – खीरी
ओमवती देवी जाटव – नगीना
कैसर जहां – सीतापुर
मंजरी राही – मिसरिख
रमाशंकर भार्गव -मोहनलालगंज
रत्ना सिंह – प्रतापगढ़
राकेश सचान – फतेहपुर
परवेज खान – संत कबीर नगर
कुश सौरभ – बांसगांव
पंकज मोहन सोनकर – लालगंज
ललितेश पति त्रिपाठी – मिर्जापुर
भगवती प्रसाद चौधरी – रॉबर्ट्सगंज
सुशील कुमार शिंद (पूर्व गृह मंत्री) – सोलापुर
नाना पटोले (अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष) – नागपुर
प्रिया दत्त (पूर्व सांसद) – मुंबई उत्तर-मध्य 
मिलिंद देवड़ा (पूर्व केंद्रीय मंत्री) – मुंबई दक्षिण
नामदेव दल्लूजी उसेंदी – गढ़चिरौली- चिमूर

“Discover Your Talent to Achieve Big”-Ben Feringa

Chandigarh March 13
13th Chandigarh Science Congress Oration lecture by Nobel Laureate Prof. Bernard Lucas Feringa Panjab University Chandigarh celebrated Platinum Jubilee of “Panjab University Pharmaceutical Sciences” in 13th Chandigarh Science Congress. Platinum Jubilee oration by Professor Ben Feringa was the main attraction of the event where he delivered his talk on “Joy of success”.  
        Professor Bernard Lucas Feringa, Nobel Laureate in Chemistry Raman Chair Professor, Indian Academy of Science, University of Groningen, The Netherlands, is a member of Royal Netherland Academy of Sciences as well as member of Council of the Royal Society of Chemistry. His research interest includes stereochemistry, organic synthesis, molecular switches, self assembly nanosystems etc. 
        In his talk, Dr. Feringa shared myriad of research areas and appreciated the human brain with the discovery of aircraft. However, he appreciated Mother Nature about the amazing science and biological machinery that we have in our body inside every cell. He added the significance of molecular motors (ATPase enzyme in body) that work for production of energy molecule (ATP) in body and millions of such motors are working in body for continuous production of fuel. He said his team is working on designing therapeutic drug that will response with light flash with optical on and off command and help in precise delivery of drug in body to combat resistance and fight tumor. His team has designed nano car that are simply light energy driven molecule made up of 95% water. These nano cars can have enormous applications like making self-cleansing glasses self-cleansing coating on cars etc. These molecular motors can be 
delivered inside body as nano robots and deliver drug, fight against various disease or perform repair work. His lab is a team of about 15 motivated Ph.D and postdoc. 
He urged the young scientists  to discover their Talent. His mantra for success is: “follow your dreams”,  “be confident”, “discover your energy”, “discover your limits”. 
He further asked the youth to know their passion and to set the bar for achieving the unknown.

Those present included Prof. Raj Kumar, PU VC, former VCs, PU fellows, Deans, Chairpersons, faculty, researchers and students.

लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक चुकी भाजपा कार्यकर्ताओं से तन मन धन का समर्पण चाहती है।


पंचकूला 13 मार्च 2019:

आज भारतीय जनता पार्टी पंचकूला विधानसभा की लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अति महत्वपूर्ण बैठक ज़िला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा उपस्थित रहे साथ में विशेष तौर पर पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया उपस्थित रहे।
डॉक्टर संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर बूथ के हर घर तक पहुंच कर एक-एक मतदाता को मोदी सरकार के किए हुए कार्यों के बारे में जानकारी देनी है। आगे उन्होंने कहा की पार्टी की मजबूती के लिए और प्रत्येक वोट को डलवाने के लिए संगठन द्वारा पन्ना प्रमुखों नियुक्ति कि जायगी। मतदाता सूची में  एक पन्ने के आगे पीछे मिलाकर 60 वोटर लगभग 15 परिवार होते हैं। हर बूथ के लगभग 60 मतदाताओं पर एक पन्ना प्रमुख लगाया जाएगा। पन्ना प्रमुख  बनाए जाने के बाद से वोटिंग वाले दिन तक यह सभी इन परिवारों के संपर्क में रहेंगे। उनका कार्य सरकार द्वारा  किए गए कार्यों की जानकारी  उन तक पहुंचाना और मतदान वाले दिन सभी मतदाता वोट डाले यह भी सुनिस्चित करना होगा। हर बूथ की वोटर लिस्ट में लगभग 15 से 20 पन्ने होते हैं जिसको देखते हुए हर बूथ पर 10 से 20 पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम शुरू किया है। इस चुनाव में शुचिता और पारदर्शिता लाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा और अन्य लोगों द्वारा पार्टी फ़ंड के लिए सभी राशि चेक द्वारा ही ली जाएगी।आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की निधि समर्पण कार्यक्रम में राशि एकत्रित करने के लिए श्याम लाल बंसल को जिला संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा मंडल स्तर पर उनके सहयोग के लिए बल सिंह राणा विशाल सेठ संजय आहूजा एवं वीरेंद्र गर्ग को जिम्मेवारी दी गई है।
विधायक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह हमारी परीक्षा की घड़ी है हमें चुनावों तक बैठना नहीं है। हमें यह चुनाव पूरे समर्पण के साथ तन मन धन से लड़ना है।

जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारा संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है फिर भी हमें उसकी और ज्यादा मजबूती के लिए  मेहनत करनी है आज देश में भाजपा के प्रति बहुत ही अच्छा माहौल बना हुआ है और जनता हमारे साथ है हम सबको मतदान दिवस तक बिना थके मेहनत करनी है और दोबारा से केंद्र में मोदी सरकार बनवानी है।
आज की इस बैठक में जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक उपाध्यक्ष उमेश सूद मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग महिला मोर्चा अध्यक्ष परमजीत कौर मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता युवराज कौशिक सुशील सिंगला एवं राजेंद् रनोनिवाल तथा विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Two day workshop on Data Science for Biology at PU

Chandigarh March 13
Centre for Systems Biology & Bioinformatics, Panjab University,Chandigarh, has organized two days Introductory Workshop on Data Science for Biology. Dr. Ashok Kumar, Chairperson of Systems Biology & Bioinformatics discussed the usefulness of this workshop. A very specific hand on training program was carried out for 60 participants from discipline of Bioinformatics, Biophysics, Statistics, and Forensic Science. The students were introduced to conceptual overview of Data Acqisitionon, Data Preparation, and Data Exploration through Visualisation & Statistical data analysis using Statistica.