पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च

पंचकूला 22 मार्च :–

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 22-03-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया । यह मार्च पुलिस लाईन मोगीनन्द से शुरू होकर रामगढ़, सैक्टर-28 आशियाना, सैक्टर-26 आशियाना, सैक्टर-25 मार्किट, सैक्टर-19 आशियाना, अभयपुर 19 आशियाना, सैक्टर-19 इंड्रस्ट्रियल एरिया पार्ट-2, बुढनपुर, राजीव कलोनी, सैक्टर-7 मार्किट, MDC इंदिरा कलोनी स्लम एरिया तक गया । यह मार्च सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे  समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, एक BSF की कम्पनी तथा 2 IRB की कम्पनी शामिल हुई।

हथियार धारक 31 मार्च तक यूआईडी नंबर अवश्य लें

पंचकूला 22 मार्च-       

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला में स्थित शस्त्र लाईसैंस धारकों को निर्देश दिये कि वे 31 मार्च तक अपना यू0आई0एन(यूनिक आडनटी नं0) अवश्य प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा  प्रत्येक शस्त्र लाईसैंस धारक के लिये यू0आई0एन जारी किया है ।

उन्होंने कहा कि जिन लाईसैंस धारकों ने अभी तक यह नं0 डाउन लाउड नहीं किया है वे 31 मार्च तक यह नं0 अवश्य प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों के पास यू0आई0एन0 न0 नही होगा उनके लाईसैंस की वैधता नही रहेगी ।

हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा 31 मार्च को

पंचकूला 22 मार्च-

       हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जायेगी। पंचकूला जिला में 20 शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिये 27 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जायेगें।

यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक डियूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।

आईटीआई प्रशिक्षु समय पर करें आवेदन

पंचकूला 22 मार्च-

     अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे आई0टी0आई का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अपने कार्यालय में प्रशिक्षण देने के लिये समय से आवेदन करे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर 2.5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक ऐसे विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिये प्रशिक्षण के लिये कार्यालय में रखा जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कान्फ्रैंस हाल में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आई0टी0आई के जिन विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है,उनकी कार्यशैली की अस्समैंट भी निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर जल्द आई0टी0आई में उपलब्ध करवाये । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह स्वंय भी यह अस्समैंट लेकर आई0टी0आई0 में जमा करवा सकते है । उन्होंने स्पष्ट किया कि आफ लाईन अस्समैंट के साथ-साथ सभी कार्यालयों को आन लाईन अस्समैंट भी प्रस्तुत करनी है  और इसके लिये किसी प्रकार की दिक्कत आने की स्थिति में आई0टी0आई से मार्गदर्शन लिया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी विभाग आफ लाईन अस्समैंट 10 अप्रैल तक अवश्य जमा करवाये।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृति का 25 प्रतिशत भाग औद्योगिक प्रशिक्षणएवं व्यवासयिक शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाता है । इसके लिये सम्बन्धित विभाग को आईटीआई बैवसाईट पर  आन लाईन आवेदन करना होगा । उन्होंने कहा कि यह 25 प्रतिशत छात्रवृति प्रत्येक तीन महीने के बाद कलेम की जा सकती है । उन्होंने कहा कि आईटीआई में कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिये अप्रंेटिशिप व्यावारिक ज्ञान हासिल करने का एक बेहतर माध्यम है और सम्बन्धित अधिकारी उन्हें अपने कार्यालय की कार्यप्रणाली सिखाने में हर सम्भव सहयोग करे ।

TEDxUBSPU on the 23rd Of March, 2019

Chandigarh March 22, 2019

            University Business School, Panjab University, Chandigarh is organizing TEDxUBSPU on the 23rd Of March, 2019 under the leadership of our Chairman, Professor Deepak Kapur and the guidance of Professor Kulwinder Singh. 

            TEDxUBSPU is student driven event of University Business School, Panjab University. It is the first ever TEDx solely for UBS. 

            The programme will start at 9:00 AM and will be concluded at 6:00 PM. 

            TEDxUBSPU is a local independent TED conference where live speakers would come forward and share their ideas and experiences to spark deep discussion and connection in a small group, in a TED like ambience. In this era of change, it has become essential to keep abreast with the developments around us, ergo the theme of the talks would be Change is the Only Constant. The conference would see illustrious Speakers from diverse backgrounds and walks of life joining us to share their experiences and perspectives on change.  

            Speakers for the Event includes Mr. Prabir Jha – President and Global Chief People Officer, Cipla, Mr. Saurabh Nigam – Vice President Human Capital,Omidayar Network, Mr. Sunil Gulati – Vice President- Technical, Coca ColaIndia and South West Asia Business Unit, Mr. Vikas Singh – AVP, Dainik Bhaskar, Mr. Devinder Sharma – Food Policy Analyst, Researcher, Writer, Brig Rangi – Force Commander of the Crack Commandos,successfully led the operation Black Tornado of 26/11, Mr. Maneet Gohil – Founder and CEO at Lal 10, Listed in Forbes 30 under 30, Ms. Nilanjana Das – Founder and Director at Action Centre for Transformation, Ms.Shruti Rao Rathore – Vegan Fashion and Lifestyle Entrepreneur and Ms. Supreet Dhiman – Director of Projects and Research at End Incest Trust 

Police maintained law & order during Holi

On the day of Holi festival, Chandigarh Police made special arrangements to avoid any untoward incident and to maintain Law & Order in the city. In this connection, Chandigarh Police has undertaken a major checking exercise in the city to check on the movements of criminals in the city. Chandigarh Police set up 64 Nakas along with special patrolling parties and approximately 860 Police Personnel including 06-GOs, 26 Inspectors & SHOs, 672 NGOs/ORs, 156 L/ORs were deployed to keep close watch on miscreants in the city. A Special focus was given to curb the hooliganism, rash driving and eve teasing incidents. All area having girls’ Hostels/PGs were covered by deputing lady police force.

          During the checking 228 vehicles were impounded and 744 vehicles were Challaned in which 112 issued for triple riding, 471 for without helmet and 161 for other traffic violations by the Police Stations.

          33 persons were booked in 25 cases for drinking alcohol at public places in the area of Sector 7, 8, 9, 10, 11, 12, 25, 22, 23, 26, lake-42, 43, Mani Majra, Ind. Area, Khuda Ali Sher.

PS Vehicle Impounded Public Drinking cases
03 13 05
11 30 06
17 19 01
SP 11
Cent. 73 12
19 9
26 26 2
IA 3 1
MJ 25
MM 34 1
ITP 15
East 112 4
31 3 1
34 2
36 16 7
39 16 1
49 1
Mal. 5
South 43 9
Total 228 25
Vehicle Challaned  
Without Helmet Triple riding Other offence
55 04 47
40 05 35
26 03 16
44 03 03
165 15 101
19 1 3
43 6
16 3 3
38 9 2
22 25
39 39
177 77 14
22 8 1
19 2 2
15 5 40
35 3 3
19 2
19
129 20 46
471 112 161

         

Preventive Action
107/151 CrPC
K P
01 02
02 07
02 06
05 15
 
3 6
   
5 16
4 8
2 3
14 33
1 2
1 9
2 11
21 59

To control hooliganism 59 persons were booked under 21 preventive action of 107/151 CrPC.

          Police Control Room received 585 Calls for which PCR vehicles dispatched for police assistance. Out which most of the calls were of Quarrels/Brawls = 323, Accident =67, Creating Nuisance =31 and remaining 164 spots were of other Miscellaneous events.

          Due to professionalism and dedication shown by Chandigarh Police during Holi Festival overall situation was remain peaceful. 

Police File

DATED 22.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 25 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 25 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 33 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 5 cases, PS-11 = 6 cases, PS-17 = 1 case, PS-26 = 2 cases, PS- Ind. Area= 1 case, PS- Manimajra= 1 case, PS- 31= 1 case, PS- 36= 7 cases, PS- 39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ashok R/o # 588, Sector-38/A, Chandigarh from near CAP Complex, Chandigarh and recovered 10 gram heroin and 50 injections of drugs from his possession on 21.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for applying fake number plate

Chandigarh Police arrested Sanjiv Kumar R/o # 291, Milk Colony, Village- Dhanas, Chandigarh from near Shankar rice mill, Village- Daria, Chandigarh while he was using fake Registration number PB-01B-1166 on tempo traveler, where as its original No. is HR-99SF-(T)-1166. In this regard, a case FIR No. 82, U/S 473 IPC has been registered in PS-Ind. Area Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 47, U/S 332, 353, 441, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of C. Sandeep Kumar 5195/CP, Driver, PCR Vehicle who alleged that Ramesh Pal R/o # 291, EWS Colony, Phase-2, Village- Mauli Jagran, Chandigarh and 3 others deterred, manhandled and torn uniform of complainant while performing govt. duty at near # 288, EWS Colony, Part-2, Village- Mauli Jagran, Chandigarh on 21.03.2019. Ramesh Pal (age- 32 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Navdeep R/o # 2471, Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AN-4324 while parked near SCO No. 1043, Sector-22/B, Chandigarh on 16.03.2019. A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Prem Chand @ Mahinder R/o # 1048, Sector-43/B, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s mobile phone from near Laxmi Narain Mandir, Sector-44, Chandigarh on 21.03.2019. A case FIR No. 72, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector-51, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Distt.- Bhatinda, Punjab harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 55, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Phase-I, Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Sector-38 West, Chandigarh harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 56, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-26, Chandigarh, alleged that her husband resident of New Delhi harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 57, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का पांचांग

पंचांग 22 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 12.56 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः हस्त, प्रातः 11.06 तक, 

योगः ध्रुव रात्रि 01.41 तक, 

करणःतैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.27, 

सूर्यास्तः 06.31 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Police File

DATED 21.03.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 20.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Anish R/o # 754/B, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh and Aklesh R/o # 1068/A, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh while they were gambling in front of Jwala Mukhi Mandir, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh on 20.03.2019. Total cash Rs. 14,000/- were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 37, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Satya Parkash R/o # 328, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh from near Community Centre, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh while illegally possessing 24 bottles of English wine on 20.01.2019. A case FIR No. 46, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Krishan Kumar Garg R/o # 3298, Maloya Colony, Chandigarh alleged that unknown person stolen away some cash and other things after broken lock of his Kiryana Store at Citco Shed No. 9, near stadium, Maloya Colony, Chandigarh on night intervening dated 19/20.03.2019. A case FIR No. 39, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Burglary

Smt. Charanjit Kaur, Asst. Manager of Oriental Bank of Commerce, Sector-26, Chandigarh alleged that unknown person try to robbed after broken the ATM machine of Oriental Bank of Commerce, Sector-26, Chandigarh on night intervening dated 18/19.03.2019. A case FIR No. 61, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Prem Chand R/o # H-367, HMT Colony, Pinjore, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rikshaw No. HR/3/TMP/2018118744 from hotel Dana Pani near Railway Fatak, Manimajra, Chandigarh on night intervening 30/31.01.2019. A case FIR No. 40, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Saroj Kumar R/o # 1236, Sector-43, Chandigarh reported that unknown person cheated Rs. 105,000/- from complainant’s account using debit card in between September, 2018 to till month.  A case FIR No. 68, U/S 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.  

Quarrel

Deepak R/o # 1491, Sector-45, Village- Burail, Chandigarh alleged that Chander Pal quarreled and beaten complainant in market, Sector-30, Chandigarh on 19.03.2019. Complainant and his brother-in-law Giriraj got injured got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 79, U/S 323, 336, 341 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

21 मार्च 2019: आज आप निजी व सरकारी जिन क्षेत्रों से संबंधित हैं, उन क्षेत्रों में आपकी आय बढ़ी हुई होगी। इसके लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपके सामाजिक व राजनैतिक जीवन मे सफलता होगी। उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में वांछित प्रगति के अवसर होगे। जिससे आप खुश होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में तनाव होगे।

Taurus

21 मार्च 2019: आज आप किसी प्रथक स्थान में आने-जाने के लिए तैयार होगे। जहाँ से अच्छे बाजार की सम्भावना को तलाशने में लगे हुए होगे। कि सेवा तथा उत्पादों के लिहाज से यह स्थान सही होगा या नहीं। धन निवेश व विदेश के कामों में आप उत्साह से लगे हुए होगे। किन्तु निजी संबंधों में साथी की अप्रिय बातों से आहत होगे।

Gemini

21 मार्च 2019: आज आप अपने उद्योग-धंधों को और अच्छा बनाने के लिए पहले से अधिक मेहनत करते हुए होगे। आपकी इच्छा तेजी से अगले पायदान पर पहुंचने की होगी। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन ठीक होगा। सैन्य, सुरक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्रों में आज कोई बड़ी कामयाबी होगी। किन्तु विरोधी पक्ष से तनाव होगे।

Cancer

21 मार्च 2019: आज अपने मुख्य-मुख्य कामों को चिन्हित करने में लगे हुए होगे। उन्हें सही तरह से क्रियान्वित करने का खाका खींचने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको इस हेतु अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ सहयोग की कमी होगी। जिससे आपके चहरे में शिकन साफ तौर पर होगी।

Leo

21 मार्च 2019:  आज रोजगार के क्षेत्रों में सफलता की राह पर होगे। कामों की निरन्तरता बनाने के लिए तैयार होगे। जिसका फायदा आपको होगा। अर्थात् आपके लाभ में इजाफा होगा। साथियों के साथ मिलकर कुछ कामों को पूरा करने के लिए तैयार होगे। आज शिक्षा की दिशा में आपको लाभ होगा। किन्तु किसी रिश्तेदार से तनाव होगे।

Virgo

21 मार्च 2019: आज आप अपने किसी मित्र से मिलने के काम को स्थागित कर सकते हैं। क्योंकि आप किसी काम के प्रस्ताव को लाने के लिए तत्पर होगे। चाहे वह राजनैतिक क्षेत्र हो या फिर कार्मिक क्षेत्र हो आपको लाभ होगा। किन्तु पुत्र/पुत्री आपके बार-बार कहने पर भी आपकी बातों को नहीं मानते हुए होगे। जिससे परेशान होगे।

21 मार्च 2019: आज आप कुछ कामों को सुचारू रूप से चलाने के लिए तत्पर होगे। आपका भरोसा घर परिवार के प्रति और मजबूत होगा। हालांकि अलग भवन के निर्माण की योजना होगी। जिसे मूर्तरूप देने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। सेहत में आज कुछ पीड़ा हो सकती हैं। जिससे आपको उपचार लेना होगा।

Scorpio

21 मार्च 2019: आज आप सिर उठा रही समस्याओं को कम करने तथा उन्हें हल करने के उपायों पर लगे हुए होगे। आज आपको सामूहिक कल्याण के कामों को पूरा करने में प्रगति होगी। आप कुछ कामों को नियमों को दायरे में लाने के लिए तैयार होगे। कार्य व व्यवसाय के तमाम आयामों पर विचार करने में लगे हुए होगे।

Sagittarius

21 मार्च 2019: आज आप अपने घर-गृहस्थी को संवारने के लिए कुछ नए कदमों को उठा सकते हैं। किन्तु आज आप पहले आने वाली समस्याओं दूर करने में भी ध्यान देगे। जिससे आज किसी संस्था के साथ महत्वपूर्ण करार में हस्ताक्षर करना होगा। वैवाहिक जीवन में खुशी हेगी। व्यवसाय के क्षेत्रों में आपका भरोसा और मजबूत होगा।

Capricorn

21 मार्च 2019:  आज आप मजबूत इरादे के साथ अपने आजीविका के क्षेत्रों में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आप प्रगति अर्जित कर लेगे। हालांकि भूमि व देन के मामालों में आप अपने स्तर पर कुछ जांच हेतु दखलनदाजी करनी होगी। ऐसे जातक जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमताएं कम हैं। उन्हें उपचार लेना होगा।

Aquarius

21 मार्च 2019: आज आप अपने अर्थ लाभ को बढ़ाने वाले बाजार को अपने लक्ष्य में लेकर चलते हुए होगे। जिससे अर्थ लाभ के मसलों को हल करने में सफलता होगी। आप बाजार की वास्तविकता की पहचान में लगे हुए होगे। पे्रम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए किसी स्थान में मनोरंजन के लिए जा सकते है। निवेश के विस्तार में परेशान होगे।

Pisces

21 मार्च 2019: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा होगा। क्योंकि आप कुछ सुधारों को लागू करते हुए आगे निकले की कोशिश में होगे। आज आपका मक्सद योजनाओं को तय समय से पूरा करना है। स्वास्थ्य में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना हुआ होगा। जिससे आप और अपने कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। किन्तु प्रतिद्वन्दी को शिकस्त देने की चुनौती होगी।