Exhibition of Paintings on the theme of ‘Rural Touch’ started at Museum of Fine Art, PU.
Chandigarh February 18, 2019
Exhibition of Paintings on the theme of ‘Rural Touch’
started at Museum of Fine Art, PU.
Chandigarh February 18, 2019
Exhibition of Paintings on the theme of ‘Rural Touch’
started at Museum of Fine Art, PU.
Today, Senior Officers of Chandigarh Police led by DGP, Chandigarh Sh. Sanjay Baniwal, DIG Dr. O.P. Mishra and SSP/Security Sh. Shashank Anand held a meeting with a delegation of persons belonging to the state of Jammu & Kashmir (J&K) who are residing in Chandigarh to reassure them about their safety and security in the city. The persons who attended the meeting appreciated the sensitive and caring nature of the residents of Chandigarh towards them. A minute of silence as a mark of homage and respect to the martyrs of the recent Pulwama terror attack was also observed by all present in the meeting.
The SDPOs and SHOs have also been directed to hold similar confidence building meetings in their area. Chandigarh Police appeals to all to maintain peace and harmony. Under no circumstances shall anyone be allowed to disturb public order and peace.
Chandigarh Police is committed to ensuring the security & safety of all citizens of the country residing in or moving through the City Beautiful Chandigarh.
Chandigarh February 18, 2019
PU Results
It is for the information of the general public and
students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in
particular that result of the following examinations have been
declared:-
1. M.Sc.(Stem Cell & Tissue Engg.), 3rd Sem., Dec. 2018
2. M.A. Comparative Study of Sikh Religion, 1st Sem., Dec. 2018
3. Master of Arts Sociology,1st Sem., (Re-appear), Aug 2018
4. Master of Arts Sociology 3rd Sem, (Re-appear), Aug 2018
The students are advised to see their results in their respective
Departments/Colleges/University website.
Chandigarh February 18, 2019
The Department of French & Francophone Studies, Panjab
University, Chandigarh is organizing the following competitions as per
programme given below:
French Paper Reading Contest Course wise – 20.2.2019
French Singing Competition-21.2.2019
French Cooking Competition-22.2.2019
Time: 4.00 pm onwards
Venue: Arts Block –V, Top Floor, PU
पंचकूला, 18 फरवरी-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले पिंजौर खंड में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में लिविंग इन द शैडो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी श्री विवेक गोयल ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। श्री गोयल लिविंग इन द शैडो प्रोजैक्ट के तहत एसिड एटैक पीडितों के पुनर्वास को लेकर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता तथा कानून स्वयं सेवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि एसिड अटैक पीडिता को अब 8 हजार रूपए की मासिक सहायता राशि मिलेगी।
उन्होंने कहा कि देश में एसिड अटैक की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वर्ष 2013 में एसिड पीडित महिलाओं को राहत देने एवं उनके पुनर्वास के लिए योजना लागू की है। इसमें 2016 में संशोधन भी किया गया। इसके तहत एसिड पीडितों को तुरंत प्रभाव से सहायता, निशुल्क ईलाज तथा पुनर्वास के लिए मदद दिए जाने का प्रावधान है। इस दौरान एसिड पीडितों को व्यावसायिक शिक्षा देने पर विचार विमर्श किया गया। जब भी कोई पीडिता सामने आती है तो उसके लिए व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे सही ढंग से अपना जीवन यापन कर सके।
सीजेएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी ऐसे मामले आएं उन्हें सही ढंग से मैडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और उसकी काउंसलिंग करवाई जाए। सरकार द्वारा अनुमोदित अस्पतालों की सूची भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करवाएं ताकि वहां एसिड प्रभावित महिलाओं का ईलाज करवाया जा सके। लिविंग इन द शैडो कार्यक्रम में एसिड एटैक से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम में स्कूल के 150 से अधिक विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया।
द हेग: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई में भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पेश हुए. उन्होंने कहा कि यह मामला विएना संधि का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, ”जाधव को बिना काउंसलर (वकील) की सुविधा के लगातार कस्टडी में रखा गया है. इसको गैरकानूनी करार दिया जाना चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान इसको एक प्रोपैंगेडा के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान को अविलंब जाधव को काउंसर की सुविधा प्रदान करनी चाहिए क्योंकि वह ऐसा करने के लिए बाध्य है.
उन्होंने कहा कि 30 मार्च, 2016 को भारत ने जाधव को काउंसलर सुविधा दिलाने का आग्रह पाकिस्तान से किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद अलग-अलग तारीखों में 13 बार इस तरह का आग्रह भारत की तरफ से किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 19 जून, 2017 को भारत ने पाकिस्तान से जांच में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि जाधव के किसी आतंकी गतिविधि में शामिल होने के संबंध में पाकिस्तान की तरफ से कोई विश्वसनीय सबूत उपलब्ध नहीं कराए गए.
हरीश साल्वे ने कहा कि जाधव की कथित स्वीकारोक्ति बतलाती है कि उनको इसके लिए बाध्य किया गया. भारत ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि पाक सरकार ने सार्क कन्वेंशन को अंगीकार नहीं किया है. इस संधि के तहत आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात के लिए पर्याप्त सबूत देना चाहिए कि उसको काउंसलर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन महीने का वक्त क्यों चाहिए?
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में सोमवार से शुरू हो रही चार दिवसीय सार्वजनिक सुनवाई में भारत और पाकिस्तान जिरह अपना-अपना पक्ष रखेंगे. जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. भारत ने कहा है कि जाधव निर्दोष हैं.
विएना संधि का उल्लंघन
भारत 48 वर्षीय जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा ‘‘हास्यास्पद मुकदमे’’ में सुनाई गई सजा के खिलाफ मई 2017 में आईसीजे गया था. भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने आठ मई 2017 को आईसीजे से संपर्क कर कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव तक राजनयिक संबंधी पहुंच से बार-बार इनकार कर राजनयिक रिश्तों से संबंधित 1963 की विएना संधि का ‘‘घोर उल्लंघन’’ किया है.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को निपटाने के लिए स्थापित आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को मामले का निपटारा होने तक जाधव की सजा पर अमल करने से पाकिस्तान को रोक दिया था. आईसीजे ने मामले में सार्वजनिक सुनवाई के लिए 18 से 21 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है. यह सुनवाई द हेग, नीदरलैंड स्थित पीस पैलेस में हो रही है.
The Hague (Netherlands): International Court of Justice (ICJ) starts public hearing in Indian National Kulbhushan Jadhav case
Harish Salve representing India & Kulbhushan Jadhav in ICJ: It is an egregious violation of the Vienna Convention pic.twitter.com/TRPNT80V212902:56 PM – Feb 18, 2019Twitter Ads info and privacy
पहले भारत पेश करेगा दलीलें
भारत पहले 18 फरवरी को अपनी दलीलें पेश करेगा. वहीं, पाकिस्तान को 19 फरवरी को अभिवेदन देने का मौका मिलेगा. इसके बाद 20 फरवरी को भारत उत्तर देगा, जबकि पाकिस्तान 21 फरवरी को अपना समापन अभिवेदन देगा. ऐसी उम्मीद है कि आईसीजे का फैसला 2019 की गर्मियों में आ सकता है. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने उल्लेख किया था कि जाधव के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भारत सभी प्रयास करने को प्रतिबद्ध है. कुमार ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘भारत अदालत में अपना मामला रखेगा.’’
पाकिस्तान
पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर आईसीजे में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि दक्षिण एशिया मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फैसल विदेश विभाग के पक्ष का नेतृत्व करेंगे. सुनवाई से पहले पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका देश जाधव के मामले में आईसीजे के फैसले को क्रियान्वित करने को लेकर कटिबद्ध है.
पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने जाधव को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से तीन मार्च 2016 को तब गिरफ्तार किया था जब उन्होंने ईरान से प्रवेश किया था. वहीं, भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया जहां वह सेवानिवृत्ति के बाद व्यवसाय करने गए थे. जाधव को सजा सुनाए जाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
पाकिस्तान ने आईसीजे में जाधव तक राजनयिक पहुंच के भारत के आग्रह को खारिज कर दिया था और दावा किया था कि भारत अपने ‘‘जासूस’’ द्वारा एकत्र गई सूचना तक पहुंच बनाना चाहता है. हालांकि, पाकिस्तान ने 25 दिसंबर 2017 को इस्लामाबाद में जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात कराई थी. आईसीजे में यह सुनवाई ऐसे समय में हो रही है जब चार दिन पहले जम्मू कश्मीर में हुए भीषण आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.
पंजाब विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धाञ्जलि के रूप में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सामूहिक प्रार्थना की गयी कि देश के हर कोने में शान्ति व सद्भाव हमेशा बना रहे और दोबारा इस प्रकार की घटना न घटे। इस विषय में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार तथा छात्रों ने भारतीय जवानों की देशसेवा के अनेक पक्षों को याद किया।
DATED 18.02.2019 :
Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 06 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.
In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 06 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 07 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 2 cases, PS-11= 1 case, PS-ITP = 1 case, PS-39= 2 cases.
This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
One arrested under NDPS
Chandigarh Police arrested Sunny R/o # 2603, DBC, Sector-25, Chandigarh from near dental turn, Sector-25, Chandigarh and recovered total 24 injections of drugs from his possession on 17.02.2019. A case FIR No. 28, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Suresh Kumar R/o # 306, VPO-Ramgarh, Distt.-Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s bullet Motor Cycle No. HR-03X-4219 from parking of PEC, Sector-12, Chandigarh on 15-02-2019. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Abducted/missing
A person resident of Village- Hallo Majra, Chandigarh reported that complainant’s son aged about 16 years has been missing from his resident since 16.02.2019. A case FIR No. 67, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.Investigation of the case is in progress.
One arrested for Theft
A case FIR No. 47, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the Complaint of Aasif R/o Village- Mehmoodpur Ghari, Tehsil, Mavana, Distt.-Meerut, Uttar Pradesh against unknown person who stolen away 05 PVC (2 full top, 02 plastic-T, 1 elbow) and 1 iron testing cube from backside CITCO Petrol pump, Sector-17, Chandigarh on the night intervening dated 16/17.02.2019. Later on one accused lady resident of Sector-25, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
बद्दी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों की मौत की साजिश रचने वाले पाक आंतकी की तारीफ करने वाले एक युवा छात्र को बददी जिला पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूलिस ने इस मामले को पूरी तरह गुप्त रखा क्योंकि जहां पुलवामा हमले से पूरा देश आक्रोशित है वहीं बीबीएन के युवा भी बहुत ज्यादा आक्रोशित है।
गौरतलब है कि वेलेंनटाईन वाले दिन पुलवामा में सेना की गाडी में एक कार ने घुसकर विस्फोट कर कर दिया जिससे सेना के काफिले में शामिल 42 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में आरडीएक्स लाकर मानव बम बना फियादीन हमला करने वाला जैश का कमांडो 22 साल का आदिल अहमद डार उर्फ बकास भी मारा गया था। जो कि पिछले साल आंतकी संगठन जैश-ए- मोहमद में शामिल हुआ था। उसने सीमा पार कर पाकिस्तान में कमांडो ट्रेनिंग ली थी। गुरुवार को वह 350 किलो आरडीएक्स से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से जा भिड़ा था। इस भयानक हमले में 42 जवान शहीद हुए थे। जैसे ही इस विस्फोट से भारतीय जवान शहीद हुए बरोटीवाला के निजी विवि के मुस्लिम छात्र ने अपनी फेसबुक प्रोफाईल को अपडेट कर दिया और सरेआम आंतकी आदिल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा आमीन, अल्लाह आपको जन्नत नसीब करे। किसी ने इस पोस्ट की शिकायत तुरंत पुलिस को करी और बरोटीवाला पुलिस ने भी तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इसको एंटी नेशनल गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफतार कर लिया है और तहसीन गुल्ल को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा है। बीबीएन का पूरा प्रशासन, सीआईडी, जिला प्रशासन और आईबी सहित तमाम विभाग इस मामले को खंगालने में जुट गए हैं।
सिविल इंजीनिरिंग का छात्र है : वीसी
इस संदर्भ में चितकारा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर वीरेंद्र कंवर से बात की गई तो उन्होने कहा कि हमारे एक सिविल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र तहसीन गुल्ल निवासी जमू कश्मीर हरवर्द को पुलिस पूछ ताछ के लिए ले गई है। उन्होने कहा कि मुझे मामले के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन यह पता चला कि उसने किसी देश विरोधी पोस्ट को लाईक किया था। हमने उसको तुरंत प्रभाव से विश्वविद्यालय से निकाल दिया है। वहीं दूसरी ओर बददी एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि हमारे ध्यान में जैसे ही यह मामला आया तो हमने तुरंत विवि प्रशासन से इस बाबत संपूर्ण जानकारी लिखकर ली और छात्र का पूरा पता व इतिहास खंगाला तो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढावा देने व उसमें संलिप्त पाए जाने पर तहसीन गुल्ल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस मामले में जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल लिया कब्जे मेंं
एएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि आज तहसीन गुल्ल को कसौली की अदालत में पेश किया जहां से उसको 11 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है। अब उसको 28 फरवरी को दोबारा पेश किया जाएगा। उन्होने बताया कि आरोपी का मोबाईल कब्जे में ले लिया है और उसके कमरे की तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
17 फरवरी 2019: आज आपके अधिकार क्षेत्रों को विस्तारित किए जाने की चर्चांएं होगी। आप यदि व्यापारी हैं, तो आज आप स्थानी बाज़ार में रूतबा बनाने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति की स्थिति होगी। चेहरे में रौनकता की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। जिससे प्रसन्न होगे।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने कामों के साथ परिवार को कुछ समय देकर उनकी बातों को कुछ उदारता से सुनने में ध्यान देंगे। आज आपके भाग्य में वृद्धि की स्थिति होगी। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अधिक ध्यान देगे। निजी रिश्तों में साथी आपकी बातों को अनसुना कर सकता है। जिससे आप चिंतिंत होगे।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने दैहिक रोगों को समाप्त करने की दिशा में कुछ परहेजों को करने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में शारीरिक क्षमताओं में तेजी से इजाफा किया जा सके। हालांकि आज का दिन काफी व्यस्त होगा। जिससे आपको अपनी ऊर्जा व पैसे दोनो ही खर्च करने होगे। बाहर के कामों मे प्रगति होगी।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने कामों को जहाँ और तेजी देने में लगे होगे। वहीं पत्नी व बच्चों की बातों की उपेक्षा नहीं करने के विचार में होगे। आप देखेंगे कि बच्चों की कुछ बातों को मानना वाजिब है। आज आपकी सेहत अच्छी होगी। निजी रिश्तों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु भाई से आप कुछ बातों में नाराज होगे।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने दूर-दराज के कामों को पुनः तेजी देने तथा कुछ लोगों से सम्पर्क बनाने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज ससुराली जनों से निकटता हो रही है। आज बातों को सामान्य मानते हुए रिश्तों को ज्यादा अहमित देगे। धन निवेश में लाभ होगा। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होगी।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने आर्थिक प्रगति की स्थिति और गति देने के विचार में होगें आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के उपकरणों को विस्तारित करना जरूरी है। वैसे आज आपके विवेक का स्तर अच्छा होगा। जिससे आप कुछ जरूरी निर्णयों को लेने में सक्षम होगे। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु निवेश में चिंता होगी।
17 फरवरी 2019: आज आप अपनी योजनाओ को पूरा करने में अधिक सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि बदलते हुए समय में कुछ प्रबंधन व काम के नियमों को लचीला बनाना जरूरी है। हालांकि कामों की वरीयता बनी होगी। निजी रिश्तों में साथी को कुछ उपहार देंगे और प्राप्त कर लेंगे। किन्तु आय को बढ़ाने की चुनौती होगी।
17 फरवरी 2019: आज आप जहाँ अपने सगे भाई से समांजस्य स्थापित किए होगे। वहीं आजीविका के ऐसे कामों को करने में तत्पर होगे। जिससे कामों की गति और उच्च होगी। यदि आप नौकरी करते है तो आपके ऊपर या तो काम का दवाब होगा। या किसी बात में अचानक ही विवाद होगे। स्वास्थ्य सुखद रखने की चुनौती होगी।
17 फरवरी 2019: आज आप किसी अचल संपत्ति में अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए अपने हस्ताक्षेप को बढ़ा देंगे। आप देखेंगे कि यद्यपि परिवार के लोगों से सहयोग तो प्राप्त हो रहा है। निजी रिश्तों में साथी की नाराजगी आपको चिंता देने वाली होगी। आज कई मामलों में अधिक धन व्यय होगा। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन विपरीत होगा।
17 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को संवारने के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप अपने दैनिक कामों के अतिरिक्त व्यायाम को भी अधिक महत्व देंगे। आप देखेंगे। संतुलित दिनचर्या किसी औषधी से कम नहीं है। निजी संबंधों में मधुरता होगी। नौकरी पेशा में पदोन्नति की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे।
17 फरवरी 2019: आज आप अपने पिछड़ रहे कामों को पुनः तेजी देने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाना बहुत जरूरी सा हो गया है। किन्तु धन की कमी व बढ़ती हुई कार्मिक व्यस्तता से आज इसे रोकना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे।
17 फरवरी 2019: आज का दिन आपके धन लाभ के स्तर को और उच्च करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा लिए गए निर्णय तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहे है। संतान पक्ष को आगे बढ़ाने में तेजी से प्रगति होगी। निजी रिश्तों मे संवादों का क्रम और तेज होगा। किन्तु किसी रिश्तेदार की चिंता होगी।
This site uses cookies. By continuing to browse the site, you are agreeing to our use of cookies.
OKLearn moreWe may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.
PRIVACY POLICY