संत शिरोमणि गुरू रविदास का संदेश सभ्य समाज के निर्माण मे सहायक-नायब सिंह सैनी

पंचकूला 20 फरवरी।

          हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए केन्द्र व हरियाणा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के साथ बिना भेदभाव के आर्थिक व सामाजिक विकास की दिशा में कार्य कर रही है।     श्री सैनी जिला सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय के सभागार में अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निर्णय लेकर सराहनीय प्रयास किया है कि प्रदेश में संत महापुरूषों की जंयतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जाए और यह कार्य प्रदेश में भली भांति किया जा रहा है ताकि अपने पूर्वजों के द्वारा दी गई शिक्षाओं का संदेश आम नागरिकों तक पहंुच सकें। इन्हीं महापुरूषों के प्रकाश उत्सव एवं जयंतियों के माध्यम से हमारे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।

     श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि जो समाज अपने पूर्वजों को सदैव याद रखता है वह समाज प्रगतिशील बनकर आगे बढता है। इसके साथ साथ जो समाज अपने पूर्वजों को भूला देता है वह तरक्की कर कभी आगे नहंी बढ सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमारी संस्कृति एवं धरोहर को दिवसों का याद करने से भावि पीढियों को उनके इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जो संदेश लगभग 600 साल पहले दिया वह आज भी प्रासांगिक है तथा पूरा समाज उसका अनुसरण कर रहा है।

     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी महान संतो के प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए देश में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लेकर आए है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं और वे अपनी बीमारी का ईलाज सरकारी अस्पतालों के साथ साथ पैनल पर रखे गए किसी भी प्राईवेट अस्पतालों में भी करवा सकतंे है। यह योजना क्रियान्वित करके प्रधानमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की सोच को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने जिलावासियों व प्र्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे संत रविदास के अपनाए हुए मार्ग को अपनाकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सहयोग दें।

     समारोह को सम्बोधित करते हुए अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के संासद रतन लाल कटारिया ने कहा कि संत गुरू रविदास का संदेश समस्त मानव जाति के लिए था और उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर समाज को नई दिशा देने एवं बराबरी का दर्जा देने की दिशा में शिक्षा एवं संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म लेता है तो उसकी कोई धर्म एवं जाति नहीं होती। संत रविदास ने अपना समस्त जीवन समाज को समतामूलक समाज में बांधने का कार्य किया। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में सभी को बराबर का हक दिया। संविधान में जो गरीब लोगों केा हक दिए गए हैं वे उन्हें अवश्य मिलने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर कि उन्होनें संत रविदास जंयती पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके माध्यम से संत गुरू रविदास का संदेश भी बेहतर ढंग से जाएगा।

     इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश एवं देशवासियों को संत गुरू रविदास जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गुरू रविदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर जाति पाति से उपर उठकर समानता लाने का कार्य करना चाहिए। ऐसा करके उस महान आत्मा के सपने को साकार करने में कारगर सिद्ध होंगें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी स्तर पर संत गुरू रविदास जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह कार्यक्रम भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने महापुरूषों की जंयती मनाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह निर्णय लेकर समाज के लोगों को महापुरूषों के जन्म दिन मनाने की सौगात देकर बड़ा अनुकरणीय कार्य किया।     समारोह में अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं एवं संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए ताकि समाज व राष्ट्र का सामरिक दृष्टि से बिना भेदभाव के निर्माण किया जा सके।

     कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री ने सैक्टर 15 स्थित गुरू रविदास सभा को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे  पूर्व उन्होंने गुरू रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके साथ सांसद रतनलाल कटारिया व विधायक गुप्ता ने भी संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्रम एंव रोजगार मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सैक्टर 19 के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने संत रविदास के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

     इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, डीईईओ उर्मिल बांगड, के एस कटारिया, बी एस रंगा, वीपी चैधरी, अशोक रंगा, डी पी पुनिया सहित कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी व स्कूली छात्र मौजूद रहे।

हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2018 तक के लिए प्रकाशित पुस्तकों पर पुरस्कार तथा उर्दू पाण्डुलिपियों के प्रकाशन हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित

पंचकूला, 20 फरवरी।

       हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2018 तक के लिए हरियाणा के उर्दू साहित्यकारों से उनकी प्रकाशित श्रेष्ठ पुस्तकों पर पुरस्कार एवं पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिए अनुदान हेतु 15 मार्च तक आवेदन पत्र आंमत्रित किए हंै।अकादमी की ओर से इस योजना के तहत उन्हीं पुस्तकों को शामिल किया जाएगा जो कि 2013 से 2018 की अवधि के मध्य प्रकाशित हुई है।

निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डॉ चंद्र त्रिखा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चयनित पुस्तको पर इनाम की राशि 11,000 रुपए तथा पाण्डुलिपि के प्रकाशन के लिए कुल खर्च का 75 प्रतिशत या ज़्यादा से ज़्यादा 15,000 रुपए दोनों में से जो भी राशि कम हो अकादमी की ओर से अदा की जाएगी। आवेदन पत्र की प्रति अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

Action Plan to make Chandigarh a City Safe from Violence against Women and Girls to be launched

Chandigarh February 20, 2019

            Department cum Centre for Women’s Studies and Development,
Panjab University, Chandigarh and The British Deputy High Commission,
Chandigarh is launching of Action Plan to make Chandigarh a City Safe
from Violence against Women and Girls by Sh. V.P. Singh Badnore,
Hon’ble Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh as per
schedule below:-

Guest of Honour:                    HE Mr. Andrew Ayre, British Deputy
High Commissioner,
Chandigarh

Patron:                                     Prof. Raj Kumar, VC, PU

Venue:                                     Golden Jubilee Seminar Hall, PU

Date:                                       20.2.2019

Time:                                       11.00 am

Police files

DATED 20.02.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 19.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rajesh Kumar R/o # 945, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh while he was playing satta near Airforce Wall, Phase-1, Ramdarbar and cash Rs. 4,130/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 69, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh from near Karan Taxi Stand, Sector-38 West, Chandigarh while illegally possessing 48 quarters of country made liquor on 19.02.2019. A case FIR No. 25, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 16 years has been missing from his resident since 18.02.2019. A case FIR No. 22, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 53, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Abhay R/o # 728, Casia Omaxe, New Chandigarh who rented out Booth No.1, Sector-10, Chandigarh without providing tenant information to local Police andviolated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 40, U/S 341, 506, 427, 336, 147, 149 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Rahul Mehta R/o # 490, Sector-40/A, Chandigarh who alleged that Jatin, Mukul, Potu & 10-12 other boys beaten, threatened and abuse complainant near Sector-38/40 light point, Chandigarh on 29.01.2019. Later they pelted stones on complainant at # 409, Sector-40/A Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मैं और मेरा परिवार 1999 तक बूथ लूट कर ही चुने जाते रहे: किर्ति आज़ाद

भाजपा सांप्रदायिक पार्टी,
सनद रहे भागवत झा आज़ाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं जीके लिए किर्ति ने मान की बूथ लूटे जाते रहे हैं
दरभ्ंगा से सीट न मिलने पर भाजपा छोड़ी और अब अलाकमान ही चुनाव लड़ने न लड़ने का निर्णय लेंगे

मुकेश कुमार, दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर पहली बार दरभंगा पहुंचे सांसद कीर्ति आजाद का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. सभा स्थल पर बनाया गया मंच टूट गया. इस दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा भी मौजूद थे. मंच टूटने से सभी नेता और कार्यकर्ता जमीन पर गिर गए. राहत की बात यह रही की इसमें किसी भी नेता को ज्यादा चोटें नहीं आई.

स्वागत कार्यक्रम के दौरान अपनी नई नवेली पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कीर्ति आजाद ने कुछ ऐसा कहा कि लोग कुछ देर के लिए सोचने को मजबूर हो गए.

उन्होंने अपनी पत्नी पूनम आजाद को कांग्रेसी परिवार की बेटी बताते हुए कहा, ‘उस दौर में नागेंद्र बाबा (नागेंद्र झा) और डॉ साहब (जगन्नाथ मिश्र) के लिए बूथ लूटा करते थे. उस समय तो लूटा जाता था, लेकिन आज के समय में कोई गड़बड़ी नहीं है. मेरे पिता भागवत झा आजाद के लिए भी बूथ लूटा जाता था. 1999 में मेरे लिए भी लूटा गया था बूथ. उस समय इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) नहीं आयी थी. 

इससे पहले दरभंगा पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कीर्ति आजाद जमकर स्वागत किया. रोड शो के दौरान उनके साथ मदन मोहन झा भी साथ रहे. रोड शो के बाद वह दरभंगा स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारी यह वापसी है. उन्होंने खुद को जन्म से कांग्रेसी बताया. साथ ही उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ा साम्प्रदायिक पार्टी करार दिया.
लगातार दरभंगा से अपनी दावेदारी पेश करने वाले कीर्ति आजाद यूं तो कल तक किसी भी सूरत में दरभंगा से चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन कांग्रेस ज्वाइन करते हीउनके सुर थोड़े बदले जरूर हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा हमने पार्टी के आलाकमान को बता दिया हैं, लेकिन पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कीर्ति आजाद के कांग्रेस में आने से बहुत फायदा होगा.

नामवर सिंह नहीं रहे

नई दिल्ली: हिंदी के जानेमाने साहित्यकार और आलोचक नामवर सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले एक महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. पिछले महीने अचानक उनकी तबियत नासाज उस समय हो गई जब वह अपने घर में गिर गए. उसके बाद से लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था.  

उन्हें आलोचना और साक्षात्कार विधा को नई ऊंचाई देने का श्रेय जाता है. कविता के नए प्रतिमान के लिए 1971 में नामवर सिंह को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.

आपको बता दें नामवर सिंह हिंदी के जाने माने साहित्यकार हैं. उनका जन्म 28 जुलाई 1927 को वाराणसी के जीयनपुर जिसका नाम अब चंदौली है, में हुआ था. नामवर सिंह ने देश के कई प्रतिष्ठ‍ित विश्वविद्यालयों में पढ़ाया है. उनकी छायावाद, नामवर सिंह और समीक्षा, आलोचना और विचारधारा जैसी किताबें आज भी काफी चर्चित हैं. 
उन्होंने साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद कई साल तक प्रोफेसर की नौकरी की. अब लंबे अरसे से वह हिंदी के सबसे गंभीर आलोचक, समीक्षक और साक्षात्कार विधा में पारंगत लेखक के रूप में जाने जाते हैं.

बीएचयू के साथ ही उन्होंने सागर, जोधपुर विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय में अध्यापन किया था. फिर वो दिल्ली के जेएनयू में आ गए और वहीं से रिटायर हुए. नामवर सिंह उर्दू के भी बड़े जानकार थे.

अध्यापन और लेखन के अलावा उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. साल 1959 में वे सक्रिय राजनीति में उतरे और उन्होंने इस साल चकिया-चंदौली सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

आलोचना: बकलम खुद, हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योग, आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ, छायावाद, पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद.

साक्षात्कार: कहना न होगा

सम्पादित किताबें: कहानी: नई कहानी, कविता के नये प्रतिमान, दूसरी परम्परा की खोज, वाद विवाद सम्वाद, कहना न होगा. चिंतामणि भाग-3, रामचन्द्र शुक्ल संचयन, हजारीप्रसाद द्विवेदी:संकलित निबन्ध, आज की हिन्दी कहानी, आधुनिक अध्यापन रूसी कविताएं, नवजागरण के अग्रदूत: बालकृष्ण भट्ट.

छतीसगढ़ की तरह बिहार में भी महागठबंधन में पीछे छूटते वामदल

  • लोकसभा चुनाव में वामदलों को सीट देने में लालू यादव की कोई रुचि नहीं है.
  • कमलाकांत मिश्र ‘मधुकर’ की बेटी ने भी मोतिहारी सीट को लेकर भेंट करने की कोशिश की थी लालू नहीं मिले
  • कन्हैया कुमार का राजनाइटिक भविष्य तो यहीं तय हो गया की बेगूसराय सीट पर उन्हे अपने दम पर ही लड़ना होगा क्योंकि राज्य परिषद की उनकी उम्मीदवारी पर भी ग्रहण लगता दीख पड़ता है।
  • बिहार की भूमि पर राजनीतिक रूप से सक्रिय तीनों वाम दल क्रमशः सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन अगले महाभारत में अकेले(अपने दम खम पर) चुनाव लड़ेंगे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की लोकप्रियता के सहारे बिहार में खुद को पुर्नजीवित करने की वामदलों, खासकर सीपीआई और सीपीएम, की रणनीति दम तोड़ती नजर आ रही है. भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि महाभारत 2019 में सीपीआई और सीपीएम की भागीदारी की उन्हें कोई जरूरत नहीं है.

सीपीआई के एक कद्दावर नेता ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘लोकसभा चुनाव में हमलोगों को सीट देने में लालू यादव की कोई रुचि नहीं है. वो नहीं चाहते हैं कि वामदल फिर से बिहार में जिंदा होकर अपने पैरों पर चल सकें.’

पिछले दो सप्ताह से बिहार के वामदलों के कई शीर्ष नेता लालू यादव से मिलने का अथक प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि सीपीआई के मूर्धन्य नेता रहे कमलाकांत मिश्र ‘मधुकर’ की बेटी ने भी मोतिहारी सीट को लेकर भेंट करने की कोशिश की थी. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो ने उन सभी से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

सीपीआई के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बातचीत में स्वीकार किया, ‘लालू यादव से मिलने के लिए बीते दो शनिवार को हमलोगों ने अर्जी लगाई थी लेकिन सफलता नहीं मिली’.

इसी बीच सीपीआई की बेगूसराय जिला कार्यकारिणी ने 16 फरवरी को सर्वसम्मति से कन्हैया कुमार का नाम चुनाव लड़ने के लिए फाइनल करके राज्य परिषद को भेज दिया है. समझा जाता है कि इस सप्ताह कन्हैया कुमार के अलावा और 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम राज्य परिषद अनुमोदन करके नेशनल एक्जिक्यूटिव कमेटी को अंतिम मुहर लगाने के लिए भेज देगी.

स्टेट सेक्रेटरी सत्यनारायण सिंह तथा सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राम नरेश पांडेय ने बतौर पर्ववेक्षक बेगूसराय जिला परिषद की बैठक में शिरकत की थी. सत्यनाराण सिंह का कहना है कि किसी सूरत में बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई लड़ेगी. कन्हैया कुमार ही उम्मीदवार होंगे. वैसे कुछ दिन पहले बयान जारी कर जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने और वामदलों को महागठबंधन में उचित स्थान देने के सवाल पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी तथा सीपीआई नेता डी राजा भी क्रमशः जनवरी 12 और 19 को रांची जेल में लालू यादव से मुलाकात कर चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि डी राजा ने आरजेडी सुप्रीमो से रिक्वेस्ट की कि बेगूसराय को जोड़कर कम से कम तीन सीट सीपीआई के लिए छोड़ दें. उसी तरह सीताराम येचुरी ने बिहार के राजनीतिक क्षितिज पर आईसीयू में सांस ले रही अपनी पार्टी के लिए दो लोकसभा सीटों की मांग की है.

महागंठबधन से जुड़े एक नेता का कहना है, ‘हमारे कुनबे में चुनावी जंग में भागीदारी के लिए उसी पार्टी और नेता को तरजीह दी जाती है जिसके घर में या तो ‘लक्ष्मी’ का वास हो या फिर पॉकेट में वोट का जखीरा हो. जगजाहिर है कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में बिहार में वाम दलों के पास इन दोनों संसाधनों में से कोई पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं है.

हां, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन यानी माले के पीछे अच्छा खासा जन समर्थन है. इसीलिए हमारे नेता लालू यादव के दिल में इनके प्रति स्नेह का भाव है. हो सकता है कि आरा की लोकसभा सीट माले के खाते में चली जाए. 1989 चुनाव में माले के रामेश्वर प्रसाद ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. माले का अपना मजबूत आधार वोट है.’

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव प्रत्येक शनिवार को तीन लोगों से मुलाकात करते हैं. 16 फरवरी को आरजेडी चीफ अपने छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिले. काफी देर तक बातचीत हुई. लेकिन अर्जी लगने के बाद भी वामदलों के नेताओं से मिलने से मना कर दिया.

tejaswi yadav

कयास लग रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो ने तेजस्वी यादव को आरजेडी कोटे से किस सीट पर कौन व्यक्ति चुनाव लड़ेगा इसकी सूची दे दी है. यह भी चर्चा में है कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने उत्तराधिकारी पुत्र को यह भी बता दिया है कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, बीएसपी और हम सेकुलर पार्टियों को कौन सीटें दी जाएंगी.

बहरहाल, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों की बटवारे की घोषणा इस महीने के अंतिम सप्ताह में की जानी की पूरी संभावना है. वैसे आरजेडी के एक नेता ने बताया कि एनडीए की सूची आने तक हमलोगों द्वारा इंतजार किया जा सकता है. जो भी हो, लेकिन एक बात तो लगभग क्लियर हो गई है कि वामदलों के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है.

ऐसी परिस्थति में बिहार की भूमि पर राजनीतिक रूप से सक्रिय तीनों वाम दल क्रमशः सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन अगले महाभारत में एकला तलवार भाजेंगे. कुछ सीटों पर आपसी तालमेल कर सकते हैं. वैसे जानकारी के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड में भी महागठबंधन ने वामदलों को लोकसभा की कुल 14 सीटों में से एक सीट भी नहीं दी है, जिसे लेकर वामदलों में नाराजगी है.

वामदल की नाराजगी को दूर करने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने 16 फरवरी को कहा, ‘विधानसभा चुनाव में हमलोग लेफ्ट पार्टियों को उचित जगह और सम्मान देंगे.’

महंगाई भत्ता बढ्ने से 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशन धारकों को होगा लाभ

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई क्षतिपूर्ति में तीन प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बढ़ा भत्ता एक जनवरी 2019 से लागू माना जाएगा. इससे केन्द्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत हो जायेगा. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फैसले की जानकारी देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है.

महंगाई भत्ता बढ़ने से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा
इस समय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत है. बढ़ा हुआ भत्ता एक जनवरी 2019 से लागू होगा. महंगाई भत्ता बढ़ने से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. महंगाई भत्ते की यह वृद्धि 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है. भत्ते में स्वीकार्य फार्मूले के अनुरूप वृद्धि हुई है. 

इससे पहले 29 अगस्त 2018 को महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था
इससे पहले 29 अगस्त 2018 को आर्थिक मामलों की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात देते हुए महंगाई भत्‍ता (DA) दो फीसदी बढ़ा दिया था. उस समय केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 7 फीसदी मिलता था. जिसे बढ़ाने के बाद 9 फीसदी कर दिया गया था. बता दें, महंगाई भत्ता की गणना कर्मचारी की बेसिक सैलरी के आधार पर होती है. उससे पहले मार्च 2018 में सरकार ने दो फीसदी डीए बढ़ाया था. इसे 5 से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया था. 

‘सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.’अरविंद

अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भारत के हितों से ज्यादा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चिंतित हैं.

केजरीवाल ने कहा, ‘सिद्धू के बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री आप की विधायक बलजिंदर कौर के शादी के प्रतिभोज में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सिद्धू के लिए दोस्ती पहले है और देश बाद में.’ उन्होंने ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयान को लेकर सिद्धू की आलोचना की. 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘देश की भावनाओं’ को आहत किया है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हुए हैं. 
गौरतलब है कि पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि कुछ लोगों की करतूत की वजह से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर विरोधी पार्टियों ने उन पर जमकर निशाना साधा है।

आज का राशिफल

20 फरवरी 2019: आज का दिन आपकी कार्मिक निपुणता का पूरा लाभ देने वाला होगा। जिससे आपके काम करने के हौसले और बढ़े होगे। यदि आप पहले दफा रोजगार की तलाश में है, तो आज आपकी अच्छी शुरूआत होगी। स्वास्थ्य सुखद होगा। निजी रिश्तों में मधुरता होगी। जिससे आप कुछ उपहारों को देगे का मन कर लेगे।

Taurus

20 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको काम-काजी जीवन में रूतबा देने वाला होगा। जिससे आप अपने कई कामों को पूरा करने में तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आपका स्वास्थ्य आज सुखद व सुन्दर बना हुआ है। आज आप अपने घर परिवार के साथ अधिक घुले-मिले होगे। जिससे आपको कई क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त होगा।

Gemini

20 फरवरी 2019:  आज आप अपने पराक्रम को बढ़ा हुआ देखेंगे। जिससे आप अपने कई कामों को तेजी से करने में सक्षम होगे। आज आप जहाँ अपने कामों को तय समय से करने के जरूरी इंतजाम करने में लगे होगे। वहीं सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। किन्तु स्वास्थ्य में सांस, रक्त विकार चर्म रोगों से परेशानी होगी।

Cancer

20 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों को तेजी देने के लिए कुछ संबंधित लोगों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की स्थिति को जानने में व्यस्त होगे। हालांकि आपको कुछ कामों को पूरा करने के लिए लंबी यात्राओं में जाना पड़ सकता है। इस भाग-दौड़ में आपके सेहत में प्रतिकूल असर होगा। जिससे आपको दवा खानी होगी। 

Leo

20 फरवरी 2019:  आज आप अपने कार्मिक प्रगति की समीक्षा में लगे होगे। जिससे योजनाओं को तय समय में पूरा करने में कामयाबी होगी। हालांकि आज कुछ नया जोड़ने के लिए आप उत्सुक होगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन मध्यम होगा। दाम्पत्य जीवन में आज अनुकूलता की स्थिति होगी। निजी संबंध मध्यम होगे।

Virgo

20 फरवरी 2019: आज आप अपने सर्विस/पेशा के मामलों में दिनों-दिन प्रगति की ओर बढ़ते होगे। आज कुछ तकनीक उपकरणों को जोड़ने तथा कर्मचारियों की नियुक्त में ध्यान होगा। हालांकि आपकी आमदनी का स्तर और उच्च होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने मे रूचि होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे। स्वजनों से तनाव होगे।

20 फरवरी 2019: आज आप अपने सर्विस/पेशा के मामलों में दिनों-दिन प्रगति की ओर बढ़ते होगे। आज कुछ तकनीक उपकरणों को जोड़ने तथा कर्मचारियों की नियुक्त में ध्यान होगा। हालांकि आपकी आमदनी का स्तर और उच्च होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने मे रूचि होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे। स्वजनों से तनाव होगे।

Scorpio

20 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक उपयोग की वस्तुओं को तेजी से बढ़ाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज आपकी शारीरिक क्षमताएं बढ़ी हुई है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने कामों में तेजी देने में पूरी तन्मयता के साथ लगे होगे। प्रेम संबंधों में अनुकूलता होगी। वैवाहिक जीवन सुखद और सुन्दर होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। 

Sagittarius

20 फरवरी 2019: आज आप अपने अध्ययन और तैयारियों की समीक्षा में लगे होगे। आप देखेंगे कि पिछली हुई भूल को सुधारने में प्रगति की स्थिति होगी। आज आपके घर-परिवार में खुशी की स्थिति होगी। किन्तु पिता के सेहत की चिंता होगी। जिससे उन्हें किसी उपचारक के पास ले जाना होगा। निजी संबंधों में संवादो की कमी होगी।

Capricorn

20 फरवरी 2019:  आज आप परिवार में कुछ नए उपकरणों को जोड़ने में लगे होगे। जिससे घर की सुविधाओं में वृद्धि की स्थिति होगी। किन्तु पिता को सेहत की चिंता होगी। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। निजी रिश्तों में अधिक संवाद नहीं होगे। आप आजीविका को लेकर परेशान से होगे। धन अधिक व्यय होगा।

Aquarius

20 फरवरी 2019:  आज का दिन जहाँ आपके शारीरिक बल को बढ़ाने वाला होगा। वहीं आपके आत्मविश्वास को भी उच्च करने वाला होगा। जिससे आप अपने स्तर पर कई कामों को तेजी से करने में लगे होगे। पत्नी व बच्चों को मनोरंजन हेतु वांछित स्थान में ले जाने की तैयारी होगी। निजी संबंधों में मधुर वार्ताओं का क्रम होगा।

Pisces

20 फरवरी 2019: आज का दिन आपको कुछ नए लोगो से मिलने के अवसर तो देने वाला होगा ही। साथ ही आप पुराने लोगो को भी अपने साथ लेकर चलने में उत्सुक होगे। धन निवेश में फायदा होगा। किन्तु संस्था की वैधता का ध्यान देना होगा। आज का दिन सेहत के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा। जिससे दवा खानी होगी।