दो बच्चों का नियम का पालन नहीं करने वाली याचिका दायर

a file photo

जिनके दो से अधिक बच्‍चे हों, उनको मताधिकार और सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए: योग गुरु रामदेव
दो बच्चों का नियम का पालन नहीं करने पर मताधिकार एवं चुनाव लड़ने के अधिकारों समेत नागिरकों के संवैधानिक अधिकारों को वापस ले लिया जाए: अश्वनि उपाध्या

नई दिल्ली :

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उससे यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राजनीतिक दल दो बच्चे के नियम का पालन करें और दो से अधिक संतान वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारें.

इस याचिका को सुनवाई के लिए अगले हफ्ते सूचीबद्ध की जा सकती है. उसमें दो बच्चे के नियम को सरकारी नौकरियां, सहायता एवं सब्सिडी के लिए अनिवार्य शर्त घोषित करने तथा प्रदेश स्तरीय या राष्ट्रीय दल की मान्यता की शर्त से संबंधित कानून में उपयुक्त बदलाव की भी मांग की गई है.

भाजपा नेता और वकील अश्वनि उपाध्याय ने यह याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि इस नियम का पालन नहीं करने पर मताधिकार एवं चुनाव लड़ने के अधिकारों समेत नागिरकों के संवैधानिक अधिकारों को वापस ले लिया जाए.

बता दें कि कुछ ऐसा ही बयान योगगुरु रामदेव ने भी कुछ दिनों पहले दिया था. अक्‍सर बढ़ती जनसंख्‍या पर चिंता जाहिर करने वाले योग गुरु रामदेव ने कहा था कि जिनके दो से अधिक बच्‍चे हों, उनको मताधिकार और सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए.

Advocate Ashwini Upadhyay a file photo

बढ़ती जनसंख्‍या को देखते हुए इस तरह के एक्‍शन की जरूरत पर बोलते हुए रामदेव ने कहा था, ”देश की आजादी को नियंत्रित करने के लिए ऐसे लोगों को मताधिकार, सरकारी नौकरी और सरकारी मेडिकल सुविधा नहीं दी जानी चाहिए जिनके दो से अधिक बच्‍चे हों. चाहें वे हिंदू हों या मुसलमान. इसके बाद ही जनसंख्‍या पर अंकुश लगाया जा सकेगा.”

इसके साथ ही योग गुरु रामदेव ने कहा, ”ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए. सरकारी स्‍कूलों में दाखिला नहीं देना चाहिए. सरकारी अस्‍पताल में उपचार और सरकारी नौकरियां नहीं मिलनी चाहिए.”

“Sadak Suraksha Jeevan Raksha”

As a part of 30th National Road Safety Week-2019 being observed from 4th to 10th Feb 2019 with a theme “Sadak Suraksha Jeevan Raksha” on 08.02.2019.

Chandigarh Traffic Police organized two days  “Jeevan Rakshak” Training programme for Training to first responders to rescue victims of road accidents and violence at Recruit Training Centre, Hall, Police Lines, Sector-26, Chandigarh by the Save Life Foundation based at New Delhi. Senior Manager Training Zoya Nagpal and trainer Ms Sarika Rathour of save life foundation imparted training to 40 police officials 20 from traffic staff and 20 from PCR staff.

Save Life Foundation will specially focus on training- (1) To recognize an emergency (2) First Contact with the victim (3) Scene Safety (4) Opening an airway(5) CPR-Cardiopulmonary resuscitation  (6) Immobilization (7) Controlling bleeding (8) Special Scenarios – Bomb Blast, Choking, Electrocution and Heart Attack.

          Sh Shashank Anand, IPS, SSP/Security & Traffic awarded certificates to the trainees and staff.

10th Panjab University Rose Festival kicked off at PU

Chandigarh February 8, 2019
            The 10th Panjab University Rose Festival kicked off with much fanfare and enthusiasm which was inaugurated today by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University at Prof. R.C. Paul Rose Garden. PU VC was welcomed by the marching band of Ankur School and traditional artists of Rajasthan.

            Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions presided over the inauguration and C.A. Vikram Nayyar, officiating Registrar and Finance & Development Officer, PU was the Guest of Honour.

            The Chief Guest along with other dignitaries visited the Prof. R.C. Paul Rose Garden and appreciated the beauty of the Garden. The Dean of University Instruction and Finance & Development Officer also appreciated the efforts of Horticulture Division for maintaining the garden.

            A variety of cultural programmes were presented by the students of Ankur School, Panjab University, Guru Gobind Singh Vidya Mandir, Ratwara Sahib & NSS volunteers.

            The winners of the School Band competition are Ist Jawahar Navodya Vidyala, sector-25, Chandigarh and IInd Ankur School Sector-14, Chandigarh. Flower Competition was held today and there was a display of about 500 participants  in 90 categories.

            The Vice Chancellor admired the ambience of the garden and said that the Horticulture Division has put up a wonderful show. He invited students of University and other Institutions to participate in large number in the festival.

            Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.) and Coordinator of the festival expressed his gratitude to the VC, other P.U. Authorities and all stake holders of the festival for making it a grand success. He added that the Horticulture Division is always committed  towards excellence in whatever it organizes and will strive to achieve better in future.

            In the evening, Fashion Competition ‘Bollywood 2019’ and performance by Band will be held at 7.00 p.m. at Old Convocation Ground, Panjab University, Chandigarh. Winners of Photography Competition and Flower Competition will also be awarded in the evening.

            On the second day of the festival, competitions of Singing, Rangoli, Collage Making, Slogan Writing and Face Painting will be organized. On third day, competitions of Rose Prince & Princess, Poetic Recitation, Dancing Competition, Mehandi, Painting Competition and Fancy Dress will be organized. Competition like Dancing, Singing, Rose Prince & Princess, Poetic Recitation, Fancy Dress & Painting have received a large no. of entries.

            Dr. Parminder Duggal, Principal, Ankur School, Mrs. Ritu Oberoi, Principal, Guru Gobind Singh Vidya Mandir Sr. Sec. School, Ratwara Sahib, Sh. Jatinder Moudgil, Manager Press, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Er. R.K. Rai, Executive Engineer-I, Mrs.Renuka B Salwan, Director, Public Relations, Dr. (Mrs.) Navdeep Sharma, NSS Coordinator, Dr. Tirthankar Bhattacharya, Chairperson, Deptt. of Art History & Visual Arts from Panjab University graced the occasion along with wardens of Hostels and representatives of various Unions of Panjab University. The faculty, non-teaching employees, students and general public were present in large number.

जगद् गुरु बाबा श्री गुरु नानकदेव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व वर्ष हर्षोल्लास से मनाएंगे: विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री गुजरात

फोटो और खबर राकेश शाह

चंडीगढ़, 8 फरवरी: 

आज राष्ट्रीय सिख संगत का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली जी एवं माननीय मुख्यमंत्राी श्री विजय रुपाणी जी से श्री अविनाश जायसवाल-राष्ट्रीय महामंत्राी संगठन के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में राष्ट्रीय महासचिव डा. अवतार सिंह शास्त्राी, प्रदेश अध्यक्ष स.  बलजीत सिंह संधू, प्रदेश संगठन मंत्राी श्री जगजीवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री पवन सिंध्ी ने निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्राी आवास में बैठक कर विचार-विमर्श किया।

सौभाग्य से वर्ष 2019 हिन्दुस्थान देश, धर्म, समाज रक्षक जगद् गुरु बाबा श्री नानकदेव महाराज जी का 550वां प्रकाश पर्व वर्ष है। नागपुर (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डा. मोहन राव जी भागवत ने विजय दशमी के अवसर पर अपने संबोधन में तथा एक वक्तव्य में कहा कि न केवल संघ परिवार को बल्कि देश विदेश में भारतीयों को उनके पवित्रा सन्देशए शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। 

भारत के यशस्वी प्रधनमंत्राी श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने इस पर्व को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए एक (एनआईसी) नेशनल इंपलीमेंटेशन कमेटी, भारत सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों ने भी समिति बनाकर अपने प्रदेशों में यह कार्यक्रम करने के आदेश दिए है।

जगदगुरु बाबा श्री गुरु नानकदेव जी महाराज ने यूं तो पूरे विश्व को प्यार एवं वात्सल्य से निहाल किया हैए परन्तु गुजरात से उनका कुछ अतिरिक्त लगाव था। महाराज जी ने अपने जीवन का कुछ अमूल्य समय गुजरात की पावन भूमि द्वारिका बेट एवं लखपत में व्यतीत किया। इसीलिए स्वभाविक ही गुजरात के जनमानस की ओर से श्री गुरु नानकदेव जी महाराज का प्रकाश पर्व प्रेरक, प्रभावी और सारे देश के लिए ही नहीं, अपितू संपूर्ण विश्व के लिए प्रकाशस्तंभ का कार्य करेए ऐसी माननीय मुख्यमंत्राी जी ने इच्छा व्यक्त कर राष्ट्रीय सिख संगत के प्रतिनिध्यिों को आश्वासन दिया कि आगामी 23-24 फरवरी 2019 जीएमडीसी ग्राउंड, अहमदाबाद में एक भव्य राज्यस्तरीय (प्रदेश स्तरीय) कार्यक्रम गुजरात की पूण्य भूमि पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी एवं ढाडी जत्थे तथा पांचों तख्तों के सिंह साहिबानों को भी निमंत्राण दिया जाएगा तथा देश-विदेश की संगतों से भी आह्वान किया जाएगा कि इस पवित्र कार्य में भाग लेकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त कर गुजरात सरकार को कृतार्थ करें।

आज का राशिफल

09 फरवरी 2019: आज का का दिन जहाँ आपके स्वास्थ्य को समृद्ध रखने वाला होगा। वहीं चेहरे की रौनकता को बढ़ाने वाला होगा। काम-काजी जीवन की समीक्षा में लगे होगे। आज कुछ नया व्यापार के साथ जोड़ने की इच्छा होगी। नौकरी के क्षेत्रों में सम्मान होगा। अविवाहित युवक-युवतियों को वैवाहिक जीवन में बंधने के योग हैं।

Taurus

09 फरवरी 2019:  आज आप नए वस्त्राभूषणों को खरीदने के लिए तत्पर होगे। यह आपकी आगामी आयोजनों की तैयारी होगी। धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्र में आपको किसी दूर स्थान में प्रवास व यात्रा करनी होगी। आज आपके धन में अधिक व्यय होगा। स्वास्थ्य में सिर, आंख, कंधे व दांत की पीड़ाएं होगी। 

Gemini

09 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके ज्ञान को उच्च करने वाला होगा। आज आप उच्च किस्म के साहित्य को खोजने में लगे होगे। इस काम में आज किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। निजी रिश्ते आज अनुकूल होगे। आज आपके अर्थ लाभ में इजाफे की स्थिति होगी। किन्तु बाहर के कामों में आपको चिंता होगी।

Cancer

09 फरवरी 2019:  आज आप अच्छे सेहत के स्वामी होगे। जिससे आपके मन में आत्मविश्वास की स्थिति और मज़बूत होगी। काम-काजी जीवन में आज लाभ की स्थिति और मज़बूत होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में साथी के साथ मधुरता होगी। किन्तु धन लाभ के प्रयासों को सफल बनाने के लिए कठिन प्रयास करने होगे। 

Leo

09 फरवरी 2019:  आज आप अपने बल व पराक्रम मे बढ़त बनाने में लगे हो। आप देखेंगे कि आज सगे भाई-बहनों के साथ समांस्य का लाभ हो रहा है। जिससे कुछ मांगलिक कार्यों को करने में प्रगति की स्थिति होगी। आप के सेहत में सांस, रक्त विकार व घुटाने के दर्द होगे। जिससे आपको परेशानी की स्थिति होगी।

Virgo

09 फरवरी 2019: आज आप कुछ कीमती वस्तुओं को जुटाने में व्यस्त होगे। किसी भूमि को खरीदने के लिए तैयार होगे। किन्तु उसकी खरीद से पहले आपको उसकी वैधता की जाँच करना अनिवार्य होगा। आज का दिन सेहत के लिहाज से प्रतिकूल होगा। जिससे आपको किसी डाक्टर की सलाह से दवा खानी पड़ सकती है। 

09 फरवरी 2019: आज का दिन आपके चेहरे की कांति को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने काम-काजी जीवन में पहले की तरह से बढ़त बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि घर-परिवार में अनुकूल माहौल बना हुआ है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां होगी। किन्तु ऋणों के भुगतान तथा बाहर के कामों में चिंता की स्थिति होगी।

Scorpio

09 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके आमदनी को और अधिक समृद्ध करने वाला होगा। जिससे आप अपने जरूरत की वस्तुओं को खरीदने में व्यस्त होगे। आज संतान पक्ष को कुछ अधिक समय देकर उनकी बातों को सुनने में ध्यान होगा। निजी रिश्तों में अनुकूलता की स्थिति होगी। आप साथी को कुछ उपहार देने में मूड़ में होगे। 

Sagittarius

09 फरवरी 2019: आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय बड़े ही सहज ढंग से देगे। आप देखेंगे कि आज अधिकांश कामों को समय से पूरा करने में मद्द मिल रही है। अधिकारियों के साथ कर्मचारियों से भी सहयोग हो रहा है। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। निजी रिश्तों में अनुकूलता की स्थिति होगी।

Capricorn

09 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके धन ऐश्वर्य को और बढ़ाने के लिए अनुकूल होगा। हालांकि इसके लिए आपको पूरे मन से प्रयासों को करना होगा। यदि आप पढ़ने वाले छात्र-छात्रा हैं। तो आपको आज अपने विषयों को तैयार करने में अच्छी रूचि होगी। प्रतियोगिता के क्षेत्रों में आप बढ़त की स्थिति में होगे। निजी संबंध अनुकूल होगे। 

Aquarius

09 फरवरी 2019:  आज आप आजीविका के साधनों में बढ़त की स्थिति बनाने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि कुछ नए लोगों से सम्पर्क का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिससे आप अपने कामों को और गति देने में लगे हुए होगे। आज वैसे आपको कई स्थानों में अधिक धन व्यय करना होगा। सेहत के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Pisces

09 फरवरी 2019: आज का दिन आपको नाते-रिश्तेदारों से मिलने के अवसर देने वाला होगा। आज आप उनसे इस दौरान कुछ जरूरी बातों की चर्चाओं को उठाना चाहेंगे। हालांकि उनके द्वारा आपकी बातों में अमल कुछ समय पश्चात् होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। 

आज का पंचांग

पंचांग 09 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

थिः चतुर्थी दोपहर 12.26 तक, 

वारः शनिवार, 

क्षत्रः उत्तराभाद्रपद, सायं 05.30 तक, 

योगः सिद्ध दोपहर 12.03 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

द्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः07.09, 

सूर्यास्तः 06.02 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।