सड़के ही होती है विकास की धुरी : विजय बंसल

विजय बंसल के प्रयासों से कालका विधानसभा क्षेत्र में सड़को की निर्माण प्रक्रिया शुरू 
2011 से पड़ी थी लंबित,अब करोड़ो की लागत से मिलेगी सड़क सुविधा , बकाया सड़को के निर्माण की भी मांग
2011 से है प्रयासरत , 2015 में मुख्यमंत्री को भी बंसल ने ज्ञापन भेज करी थी मांग

पिंजोर। हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बन्सल ने 20 फरवरी 2011 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री,हरियाणा सरकार रणदीप सुरजेवाला को कालका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो को शहर से लिंक कर बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए ज्ञापन भेज कर मांग करी थी।प्रमुख रूप से खोखरा से थपल तक , धामसु से डकरोख , भवाना से जैथल,दिवानवाला से अम्बका,पपलोहा से गरिडा , निचला भवाना से दमदमा , खड़कुआ से टादिवाला, चिकन से चपेहर,भगवानपुर – रायपुर मार्ग से ढालुवाल , नंदपुर से अम्बका,मल्लाह से टिब्बी,मल्लाह से हिमाचल सीमा , जटवाला से टिब्बी, सूरजपुर से मानकपुर देवीलाल,जैथल से हिमाचल सीमा तक आदि संपर्क मार्गो के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया था जिस पर कार्यवाही करते हुए सुरजेवाला ने 21 मार्च 2011 को बंसल को पत्र लिखकर सूचित किया था कि आपकी मांग पर उचित कार्यवाही करते हुए मामले को संज्ञान में ले लिया गया है जिसके पश्चात 7 जनवरी 2015 को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, मनोहर लाल को पुनः इन सड़कों के निर्माण के सम्बंध में ज्ञापन दिया था जिसके तत्पश्चात विजय बंसल ने 28 सितम्बर 2018 को कार्यकारी अभियंता,निर्माण डिवीजन हरियाणा लोक निर्माण विभाग से आरटीआई के द्वारा जानकारी ली कि उनके ज्ञापनो पर अब तक क्या क्या कार्यवाही करी गई व भविष्य में क्या योजना है जिसके जवाब में पत्र क्रमांक न 752 , 18 जनवरी 2019 के द्वारा उन्हें सूचित किया कि आपके द्वारा सड़को की मांग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व कुछ सड़को का निर्माण होना असंभव है क्योंकि सड़क पर्याप्त नही है।

विजय बंसल ने प्रेस वार्ता को सम्भोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि 8 वर्षो के बाद उनकी मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है जिसमे 8 सड़को की निर्माण प्रकिया शुरू हो चुकी है।प्रमुख रूप से सूरजपुर से मानकपुर देवीलाल तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है,खोखरा से थपल तक 2 करोड़ 38 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले सम्पर्क मार्ग का एस्टीमेट 2 जनवरी 2019 को विभाग द्वारा हरियाणा सरकार को दे दिया गया है,धामसु से डकरोख तक के सड़क निर्माण कार्य मे विभाग के अनुसार दो सड़को का निर्माण कार्य होना है जिसमे धामसु से गवाही(2.44 किमी) व मोहि,गवाही से डकरोख(1.30किमी) तक जिसमे टेंडर अलाट हो चुके है व कार्य प्रगति पर चल रहा है,वही भवाना से जैथल तक सड़क निर्माण कार्य का भी टेंडर एक कॉंट्रेकच्यूल एजेंसी को दे दिया गया है जिसमे 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है व अन्य कार्य प्रगति पर है।दीवानवाला से अम्बका व नन्दपुर से अम्बका तक प्रत्येक सड़क निर्माण कार्य का 1 करोड़ 13 लाख 94 हजार का एस्टीमेट 2 जनवरी 2017 को सरकार को पेश कर दिया गया है,जल्द कार्य शुरू होगा वही, चिकन से चपेहर तक सड़क निर्माण कार्य मार्केटिंग बोर्ड ने ले लिया है,जैथल से हिमाचल सीमा तक 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का एस्टीमेट सरकार को दे दिया गया है,जल्द कार्य प्रगति पर होगा जबकि कुछ सड़को के निर्माण में पर्याप्त रास्ता न होने के वजह से भाजपा के चार वर्ष बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही शुरू नही करी गई है जिसमें पपलोहा से गरिडा ,खरखुआ से टांडीवाल,भगवानपुर-रायपुर से ढालुवाल,मल्लाह से टिब्बी,मल्लाह से हिमाचल सीमा , जतवाल से टिब्बी,चरनिया से जोहलुवाल तक आदि संपर्क मार्ग है जिसके लिए विजय बंसल ने मुख्यमंत्री ,हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि यह अर्ध पहाड़ी व पिछड़ा क्षेत्र है ,इस क्षेत्र के विकास के लिए शिवालिक विकास बोर्ड का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत बाकी क्षेत्रो के मुताबिक , नियमो में छूट है , यदि सरकार चाहे तो नियमो के छूट देकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

विजय बंसल ने भाजपा नेताओ पर आरोप भी लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा झूठी वाहवाही लूटने की होड़ भी लगी हुई है,जबकि आए दिन या तो पुनः फीते काट कर या फिर रिपेयर के नाम पर फीता काट कर वाहवाही लूटने का प्रयास भाजपा नेताओं द्वारा किया जाता है जबकि असल मे यह कार्य उनके द्वारा मांग किए गए ज्ञापनों के आधार पर हुए है जिसके सन्दर्भ में विभाग व उन्ही की सरकार की तरफ से कागजात उपलब्ध है।विजय बंसल के अनुसार सरकार को चाहिए कि अन्य सम्पर्क मार्गो का निर्माण भी तुंरन्त प्रभाव से करे ताकि ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।विजय बंसल ने कहा कि वह कार्य करने में विश्वास रखते है, झूठी वाहवाही लूटने में नही ,यही कारण है कि उन्होंने कागजातों के आधार पर अपने तथ्य रखे है।

वही,बन्सल ने कहा कि 2014 के बाद कमजोर नेतृत्व के चलते कोई नया प्रोजेक्ट व विकास कार्य इस क्षेत्र में नही आ आपाया,वही भाजपा कांग्रेस की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है।विजय बंसल ने यह भी कहा कि यदि सेवा का मौका मिला तो , लंबित पड़ी सड़को का निर्माण कार्य तुंरन्त प्रभाव से किया जाएगा।

Police File

DATED 08.02.2019 :

Three arrested for Rioting/assault

A case FIR No. 50, U/S 147, 148, 149, 323, 427, 506 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Deepak R/o # 735 Ph-1 Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Ravi @ Anda, Binni, Vashu, Polish, Abha and Varun beaten threatened complainant and pelted stones at his residence on 06.02.2019. Later three persons namely Vishal @ Baaj R/o # 626, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh (age-27 yrs), Rohit R/o # 664, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh (age-26 yrs) and Viney @ Chottu R/o # 1029, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh (age-19 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Murder

          A case FIR No. 13, U/S 302 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Krishan Pal R/o Village-Hilwadi, Distt-Baghpat (UP) who alleged that Arjun @ Baru R/o Village-Hilwadi, Distt-Baghpat (UP) murdered complainant’s daughter namely Deepa at H.No. 109, Gali No. 8/C, Shanti Nagar, MM, Chandigarh on 05.02.2019.  Investigation of the case is in progress.

Burglary

Shashi Kant R/o # 300, Dasmesh Colony, Patiala Road, Zirakpur (PB), reported that unknown person stolen away stolen away 90 pcs Sky Bag, 26 Head Phones, 4 pcs Dummy Bottles, 4 Signature Bar kit and 10 pcs Bar Mat from Plot No. 86, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on the night intervening 06/07-02-2019. A case FIR No. 26, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A lady alleged that Kirpal Singh Grewal R/o Gate Air force Campus, Mullanpur, Distt. Mohali (PB) followed & threatened complainant near her residence. A case FIR No. 20, U/S 354D, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          A person resident of Colony No. 4, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years and her friend (another girl) have been missing/abducted from near her residence since 07.02.2019. A case FIR No. 27, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 25 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Pooja R/o # 675/1, Sector-38,Chandigarh who alleged that driver of Swift car No CH-01BE-6573 hit to complainant’s Activa Scooter No. CH-01BS-9116 near # 208, Sector 38, Chandigarh on 05.02.2019. Complainant & her friend Ritika was got injured and got treatment from GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”

Interactive Dialogue of Centre for Human Rights & Duties with the VC, PU on Major Thrust Areas

 The team comprising faculty, guest faculty and research scholars of the Centre for Human Rights and Duties ,Panjab University Chandigarh gave a presentation on major thrust areas of the Centre before the Vice Chancellor, Prof Raj Kumar. He applauded research and advocacy efforts of the Centre. It was recommended that the university will introduce human rights courses both at Post Graduate and Under Graduate level as well as in the Department of Evening Studies to make human rights education accessible in institutes of higher learning which is also mandated by UN World Programme on Human Rights Education.

 It was also suggested that the USOL should appoint research scholars in their PG Diploma Course in Human Rights and Duties as guest faculty to give more opportunities to the pass-outs holding UGC-NET qualification in the subject. Certificate, Diploma Courses and training programme would be initiated for various governmental departments including police personnel, corporate houses, NGO’s and general masses. 

PU VC appreciated the suggestion of introducing two proposed UGC Chair and Subject areas i.e. Kailash Satyarthi Chair-Child Rights and Pushpa Kapila Hingorani Chair- Access to Justice.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

नाडा साहिब गुरूद्वारे में सुविधाओं के लिए 10 करोड़ की सरकारी मदद मिलेगी : विधायक ज्ञान चंद गुप्ता

 पंचकूला, 7 फरवरी:

ज्ञान चंद गुप्ता

  पंचकूला के प्रसिद्ध धर्मस्थल नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से 10 करोड़ रूपये दिए जायेंगे तथा इस राशि से गुरूद्वारे में ढाँचागत सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी , ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके ।  इस सिलसिले  में एक केंद्रीय दल ने नाडा साहिब गुरूद्वारे के साथ साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता मनसा मंदिर एवं कालका के काली मंदिर का भी दौरा किया , तथा इन्हे भी इस सहायता योजना में शामिल करने की सम्भावना है ।यह जानकारी देते हुए पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा सरकार के मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश भर में 25 ऐसे प्रसिद्ध धर्म स्थलों को चुना है जिन में भरी संख्या में दर्शनार्थी श्रद्धालु आतें है तथा उन्हें ओर बेहतर सुविधा दिए जाने की गुजारिश है।

 श्री गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के दल के श्री नाडा साहिब के दौरे के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधको ने श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था को ओर बढ़ाने की मांग की । उन्होंने श्रद्धालुओं के लिये मल्टी लेवल पार्किंग व् ऊपरी मंजिल पर शेड बनाने का सुझाव दिया । श्री गुप्ता ने केंद्रीय दल का क्षेत्र के दो प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों माता मनसा देवी मंदिर व् कालका के काली माता मंदिर के दौरे का भी सुझाव दिया तथा इन्हे भी सरकारी योजना में विकसित करने के लिये शामिल करने का आग्रह किया । केंद्रीय दल ने दोनों तीर्थ स्थलों का दौरा किया है तथा केंद्रीय योजना में शामिल करने का अनुमोदन करने का आश्वासन दिया है । 

आज का राशिफल

08 फरवरी 2019: आज आप किसी दूर-दराज के क्षेत्र में यात्रा में जाने के लिए तैयार होगे। किन्तु अपने कामों को पूरा करने के लिए किसी को जिम्मेदारी देगे। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। आपको किसी उपचारक की सलाह लेनी होगी। धन निवेश व सम्पर्कों का आज सही लाभ होगा।

Taurus

08 फरवरी 2019:  आज आप काम के साथ मनोरंजन को भी महत्व देगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाना आज बेहतर होगा। आज आप संतान के रूचि के अनुसार किसी वस्तु की खरीद को अंतिम रूप देने मे व्यस्त होगे। आज का दिन आपके अर्थ लाभ को उच्च करने वाला होगा। निजी रिश्तों में मधुरता होगी।

Gemini

08 फरवरी 2019:  आज आप किसी काम को पहले गुप्त रूप से करने में लगे होगे। किन्तु जैसे ही वह कुछ सफल होगा। वैसे ही उसे संबंधित लोगों को बताएंगे। आज का दिन आपके दैहिक कांति को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। भौतिक सुख का भरपूर लाभ होगा। योजनाओं के कुशल संचालन में निपुण होगे।

Cancer

08 फरवरी 2019:  आज आप कुछ जरूरी व उपयोगी सूचनाओं को संग्रहित करने में लगे होगे। चाहे वह प्रतियोगिता से संबंधित हो या फिर तकनीक सूचनाएं हो। आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति बनाने के आज हर सम्भव प्रयास में होगे। निजी संबंध सामान्य होगे। किन्तु सेहत में प्रतिकूल स्थिति होगी। जिससे परेशान होगे।

Leo

08 फरवरी 2019:  आज आप पिछड़ रहे कामों को पूरा करने में पूरा ध्यान देने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ बाहर के कामों से भाग-दौड़ का क्रम निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे आपको कुछ लोगों से सहयोग की जरूरत होगी। हालांकि इस दरम्यान आपकी सेहत ज्यादा अच्छी स्थिति मे नहीं होगी। निजी संबंधों में उग्रता होगी।

Virgo

08 फरवरी 2019: आज का दिन जहाँ आपके स्वास्थ्य को सुखद रखने वाला होगा। वहीं आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला भी होगा। आज आप अपने स्तर पर कई निर्णय लेने में सक्षम होगे। हालांकि आपको कुछ कामों की प्रगति की पुनः समीक्षा करनी होगी। निजी रिश्तों में प्रसन्नता होगी। धन निवेश में आज मुनाफे की स्थिति होगी।

08 फरवरी 2019: आज आप अपने बढ़ते खर्च को कुछ नियंत्रित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज यद्यपि कुछ ऐसे काम हैं। जिन्हें पूरा करने में लिए श्रम के साथ धन की जरूरत है। हालांकि घर के लागों से कुछ मनमुटान की स्थित होगी। जिसे आप निजी समस्या मान बैठेंगे। जिससे आपको मानसिक व शारीरिक पीड़ा होगी।

Scorpio

08 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके कई प्रयासों को सफलता की सौगात देने वाला होगा। आप देखेंगे कि आज विक्रय व उत्पन के क्षेत्रों में लाभ की स्थिति बन रही है। आप इस अवसर का भरपूर प्रयोग करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति हो रही है, साथ ही निजी रिश्तें अनुकूल होगे। 

Sagittarius

08 फरवरी 2019: आज आप उत्पादन व विक्रय को बढ़ाने में पूरे मन से लगे होगे। आज आपका अधिकांश समय कामों को अंतिम रूप देने में निकलता होगा। आज कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप देने में लगे होगे। स्वास्थ्य सुखद सुन्दर होगा। आज आपका आत्म विश्वास देखने लायक होगा। किन्तु किसी मित्र से तनाव होगे। 

Capricorn

08 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अहम् होगा। आज आप समाजिक कार्यों को पहले तथा तेजी से करने में व्यस्त होगे। आज आप घर परिवार के साथ समांजस्य स्थापित कर लेगे। किन्तु नौकरी पेशा के मामलों में कुछ-कुछ परेशानी बनी होगी। आप देखेंगे कि कुछ काम आज और कल करने की स्थिति में पीछे हैं। 

Aquarius

08 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको इधर-उधर की भाग-दौड़ देने वाला होगा। आप पूंजी निवेश व बाहर के कामों मे बढ़त बनाने में व्यस्त होगे। आज कई कामों को पूरा करने के लिए आपको धन पानी की तरह बहाना पड़ सकता है। आप बढ़ते खर्च को निजी समस्या मान बैठेंगे। जिससे आपको शारीरिक व मानसिक पीड़ा होगी। 

Pisces

08 फरवरी 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन मे खुश होगे। आप देखेंगे कि पत्नी व बच्चों का भरपूर सहयोग है। वह आपके कामों को बनाने के लिए सोचेंगे। जिससे आप राहत की सांस लेगे। आपका स्वास्थ्य समान्य होगा। आज का दिन काम-काज की दृष्टि से अनुकूल होगा। निजी संबंधों में आज कुछ तनाव हो सकते हैं। 

आज का पांचांग

पंचांग 08 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 10.18 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद, दोपहर 02.59 तक, 

योगः शिव प्रातः 11.32 तक, 

करणः गर, सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.09, 

सूर्यास्तः 06.01 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।