अभय ने अजय पर लगाए गंभीर आरोप

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर 2014 के चुनावों में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया.
इनेलो में टूट के बावजूद चौटाला परिवार का पारिवारिक कलह लगातार सामने आ रहा है. 

बुधवार को यहां पार्टी की एक बैठक में अभय चौटाला ने कहा, ‘अजय ने अलग-अलग दलों के हमारे कई विरोधियों के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने उनके साथ लेन-देन का सौदा कर 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी मदद की और बदले में उन्होंने उनके बेटे दुष्यंत चौटाला को उसी साल लोकसभा चुनाव (हिसार से) में मदद की.’ 

अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई पर पार्टी की पीठ में छूरा घोंपने का भी आरोप लगाया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘इनेलो 2014 विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ सकती थी. पूर्व में पार्टी हित में कुछ बातों को छुपा कर रखा गया. हालांकि, हमें अब बताना चाहिए कि फतेहाबाद, अतेली और बल्लभगढ़ सीटें 50-50 लाख रूपये में बेची गई.’

बता दें हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में अजय चौटाला और उनके पिता एवं इनेलो के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला जेल की सजा काट रहे हैं.

अपने पिता के खिलाफ कथित आरोपों के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय चौटाला ने आरोपों को निराधार करार दिया और अपने चाचा को सबूत दिखाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा,’जो आरोप लगा रहे हैं वे मनोवैज्ञानिक तौर पर लड़ाई हार गये हैं. जब कोई हर चीज हाथ से जाते हुये देखता है तो इस तरह के आरोप लगाता है.’

मोदी ने कांग्रेस और टीएमसी को जम कर कोसा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमले किए और कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच से डर क्यों रही है? उन्होंने कहा कि मोदी को गाली देने वाले लोग महागठबंधन के नाम पर महामिलावट में शामिल हैं. वहीं उन्होंने किसानों की कर्जमाफी को धोखा बताया. पढ़िए उनके भाषण की दस बड़ी बातें :

1.चौकीदार की सख्त कार्रवाई से कांग्रेस बौखला गई है.देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की मिलावट हो रही है.

2.जो कभी कांग्रेस को ही कोसते हुए कांग्रेस से बाहर निकल निकल गए थे आज उन लोगों में मोदी को ज्यादा से ज्यादा गाली देकर नंबर बढ़ाने की होड़ मची हुई है.

3.मिलावटी लोगों ने मोदी को मुद्दा बना रखा है.सुबह शाम मोदी-मोदी करते हैं ये मिलावटी लोग. ये कितनी भी मिलावट कर लें चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं है.

4.छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी का वादा कर कितने लोगों का कर्जमाफ किया गया? दस दिनों में कर्ज माफ करने के लिए कहा था लेकिन वोट बटोर लिए और खेल खतम.

5.सिर्फ उन किसानों का थोड़ा बहुत कर्ज माफ किया गया है जिन्होंने ग्रामीण और सहकारिता बैंकों से लोन लिया था.किसानों के साथ कांग्रेस ने धोखाधड़ी की.

6.भ्रष्टाचार के मामले में पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा हमला

मोदी ने रायगढ़ में कहा कि छत्तीसगढ़ में जो पहला दो फैसला लिया है उसके बारे में आपको सोचना चाहिए. उन्होंने सबसे पहले तो छत्तीसगढ़ को ‘मोदीकेयर’ से हटा दिया. फिर राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर रोक लगा दी. क्यों आपको किस बात का डर है?

7.आयुष्मान योजना को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

आयुष्मान योजना में वैज्ञानिक तरीके से लाभार्थियों का चयन होता था. पैसे सीधे अस्पताल के अकाउंट में जाता है. गरीब मरीज को एक भी पैसा अस्पताल को नहीं देना पड़ता है. बिचौलियों की इस योजना में कोई भूमिका नहीं होती है. कांग्रेस को बिचौलियों के बिना की योजनाएं पसंद नहीं है. वो ऐसी योजना लाएंगे जिसमें तुम भी खाओ – मैं भी खाऊं की व्यवस्था हो.

8.यहां की सरकार ने वीवीआईपी जांच में भी अड़ंगा लगाने का फैसला किया. अगर किसी ने कुछ किया नहीं है तो वो क्या किसी जांच से डरेगा?

9.छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं. देश का गरीब मोदी के साथ खड़ा है. कांग्रेस को लगता है कि 55 साल गरीबों के नाम की माला जपकर गरीबों पर एकाधिकार बनाया लेकिन मोदी को गरीबों ने अपना लिया.

10. कांग्रेस ये समझ ले कि आपने 55 साल गरीबों के नाम पर देश को गुमराह किया और गरीबों को बर्बाद किया और हमने 55 महीनों के भीतर गरीबों के भीतर नया जोश भरा है और नये सपने जगाए हैं.

राफेल डील पर द हिंदू की रिपोर्ट से सत्ता के गलियारों में शोर मच गया है

राफेल डील पर द हिंदू  की रिपोर्ट से सत्ता के गलियारों में शोर मच गया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस इस डील को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है और इसके बचाव में पीएम मोदी भी आ गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब रक्षा मंत्रालय इस डील को देख रहा था तो पीएमओ की तरफ से भी सामानांतर बातचीत की जा रही थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार ने पीएमओ के इस समानांतर बातचीत का जोरदार ढंग से विरोध भी किया था. ‘यह इच्छा थी कि पीएम इस बातचीत से हट जाए और वह लगातार हमारी बातचीत को कमजोर कर रहा था.’

राफेल डील पर बातचीत इंडियन निगोशिएटिंग टीम के प्रमुख एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा द्वारा की जा रही थी. जबतक फ्रेंच नेगोशिएटिंग टीम के द्वारा इस मुद्दे पर लेटर नहीं दिया गया, पीएमओ ने भी समानांतर बातचीत के लिए एक टीम बना दी थी.

द हिंदू  ने अपनी रिपोर्ट में बिल्कुल साफतौर पर कहा है कि मोदी सरकार आने के सत्ता में आने के बाद बातचीत की प्रक्रिया में अचानक बदलाव कर दिया गया. लेकिन इस बदलाव के लिए औपचारिक रूप से रक्षा मंत्रालय द्वारा सुझाव नहीं दिया गया था. यह बदलाव बहुत गोपनीयता से किया गया. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी इसका कोई जिक्र नहीं किया है. डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के नेतृत्व में सात लोगों की टीम यह बातचीत कर रही थी.

रक्षा मंत्रालय ने 24 नवंबर 2015 को तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी नोट भेजकर ये बताया था कि पीएमओ की तरफ से इस डील में समानांतर बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएमओ के अधिकारियों को कहा गया था कि जो भी नेगोशिएशन टीम का हिस्सा नहीं है वह फ्रेंच पक्ष से इसमें बातचीत नहीं कर सकता.

खैर इसके बाद नेताओं द्वारा इस पर चर्चा करना तो लाजिमी है. यह सरकार के लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकता है. सरकार को यह साफ करना चाहिए कि पीएमओ के इस रोल की चर्चा उसने सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं की?

यह रिपोर्ट द हिंदू  के चेयरमैन एन राम ने लिखी है. इस पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘यह स्टोरी पूरी है. मनोहर पर्रिकर के रोल की हमने चर्चा नहीं की है और इसकी जांच होनी चाहिए.’

कर-नाटक संकट: कांग्रेस के 4 विधायकों पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्यवाही

कांग्रेस ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है.

बेंगलुरू: कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. पार्टी के 5 विधायकों ने अभी तक बजट सत्र में हिस्सा नहीं लिया. पार्टी द्वारा व्हिप जारी करने के बाद भी रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव, महेश कुमथली, बी नागेंद्र पार्टी और जेएन गणेश बैठक में हाजिर नहीं हुए. कांग्रेस ने दल-बदल निरोधक कानून के तहत बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वह विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार से मुलाकात करेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वह रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव, महेश कुमथली और बी नागेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इन चारों एवं जेएन गणेश को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेस विधायकों ने पार्टी विधायक दल की बैठक में शिरकत की.

सिद्धारमैया ने कहा कि रोशन बेग और बीसी पाटिल नाम के दो विधायकों ने भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इसके लिए पूर्व अनुमति ले ली थी. हाल में एक रिजॉर्ट में अपने एक साथी विधायक के साथ हुई कथित झड़प के बाद गणेश को फरार घोषित कर दिया गया है. सिद्धारमैया ने कहा कि चार विधायकों ने उन्हें पत्र भेजकर कहा था कि वे विधानसभा के पूरे बजट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

इस बीच, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भाजपा द्वारा सरकार गिराने की कोशिश किए जाने के अपने दावे को पुख्ता बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऑडियो क्लिप जारी कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दो ऑडियो क्लिप ऐसी हैं जिनमें येदियुरप्पा और जेडीएस विधायक नागनगौड़ा के बेटे शरण गौड़ा के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड है. येदियुरप्पा पर आरोप है कि वह धन का लालच देकर नागनगौड़ा को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे थे. 

कुमारस्वामी के साथ मौजूद शरण ने बताया कि येदियुरप्पा ने किस तरह उसके पिता को लालच देने के लिए फोन पर उससे संपर्क साधा और देवदुर्गा में उसे मिलने को कहा. प्रेस कांफ्रेंस में एक अस्पष्ट क्लिप का एक ही हिस्सा सुनाया गया. क्लिप में एक पुरुष की आवाज सुनाई दे रही है जो धन और मंत्री पद की पेशकश कर रहा है. वह शरण गौड़ा को आश्वस्त कर रहा है कि यदि दल-बदल निरोधक कानून के तहत घेरा गया तो स्पीकर और न्यायाधीशों को ‘संभाल लिया जाएगा.’ 
इस पर पलटवार करते हुए येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप को ‘‘फर्जी’’ करार दिया और कहा कि ‘‘मनगढ़ंत कहानी’’ सुनाई गई है. उन्होंने कहा कि नागनगौड़ा को लालच देने के लिए उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की है. येदियुरप्पा ने कहा कि वह मंदिर में दर्शन के लिए देवदुर्गा गए थे और फिर शहर लौट आए थे. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी ड्रामा कर रहे हैं और अपनी नाकामियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.   

रक्षामंत्री नि‍र्मला सीतारमन ने दिया जवाब, अखबार ने पूरा सच नहीं बताया

रक्षामंत्री न‍िर्मला सीतारमन ने राफेल पर उठ रहे सवालों पर कहा-आधा स‍च ही बताया गया.

नई दिल्‍ली: राफेल डील पर एक अखबार की रिपोर्ट के बाद मचे बवाल पर अब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने खुद आकर जवाब दिया है. रक्षामंत्री ने एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि प्रधानमंत्री की ये जिम्‍मेदारी होती है कि वह किसी भी डील की जानकारी लें कि उसमें कितनी प्रोग्रेस हुई. इसमें क्‍या गलती है. प्रधानमंत्री तो कई और कार्यक्रमों की जानकारी लेते हैं.

निर्मला सीतारमन ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. इस डील के मामले में अखबार ने पूरा सच नहीं दिखाया. अखबार को पूरा सच दिखाना चाहि‍ए था. रक्षामंत्री ने कांग्रेस की ओर से उठ रहे सवालों पर ही प्रश्‍न उठाते हुए कहा कि क्‍या यूपीए के शासनकाल में सोनिया गांधी के एनएसी का दखल पीएमओ में था.

रक्षामंत्री ने कहा, अखबार ने आधा सच छापा है. इसीलिए मैं कहना चाहूंगी कि उनका उद्देश्‍य लोगों के मन में सिर्फ संदेह पैदा करना था.

बता दें कि एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर आपत्ति जताई कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने राफेल विमान सौदे को लेकर फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत की जिससे इस बातचीत में रक्षा मंत्रालय का पक्ष कमजोर हुआ. राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं. सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने उनके आरोपों को पहले ही खारिज किया है.

उधर रॉबर्ट वाड्रा से धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जिसके खिलाफ आप कार्रवाई करना चाहते हो करो क्योंकि आप सरकार में हो, लेकिन इस पर (राफेल) भी कार्रवाई करो. आप चिदंबरम के खिलाफ कोई जांच कराइए, वह इसका सामना करेंगे. आपको कांग्रेस में जिसके खिलाफ कार्रवाई करनी है, करिए. लेकिन राफेल पर आपने समानांतर बातचीत की है, इस पर जवाब दीजिए.’

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बड़े फैसले में शुक्रवार को लद्दाख के लिए एक अलग संभाग बनाया.

जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बड़े फैसले में शुक्रवार को लद्दाख के लिए एक अलग संभाग बनाया. यह अभी तक कश्मीर संभाग का एक हिस्सा था. प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि कश्मीर और जम्मू संभाग की तरह अब लद्दाख एक पूर्ण प्रशासनिक और राजस्व संभाग होगा, जहां एक अलग संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक होंगे.

इसमें बताया गया,’लद्दाख का गठन एक अलग प्रशासनिक और राजस्व संभाग के तौर पर किया गया है. जम्मू कश्मीर में तीन संभाग जम्मू, लद्दाख और कश्मीर होंगे.’ 

आदेश में कहा गया है कि प्रशासन ने लेह और करगिल जिलों को मिला कर एक अलग प्रशासनिक और राजस्व संभाग के गठन को मंजूरी दी है. इसका मुख्यालय लेह में होगा.

विभागों के संभागीय स्तर के प्रमुखों के पदों की पहचान करने के लिए योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का आदेश भी दिया गया है. इसकी नए संभाग और खासतौर पर उनके स्टाफ पैटर्न, जिम्मेदारियों और इन कार्यालयों के प्रस्तावित स्थानों के लिये जरूरत पड़ सकती है. आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय से लद्दाख क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से शासन और विकास की आकांक्षाएं पूरी होंगी.

आदेश पर क्या बोले राजनीतिक दल?
नए संभाग के गठन पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि इस साल होने वाले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह चेनाब घाटी और पीर पंजाल क्षेत्र को संभाग का दर्जा देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने लेह और करगिल जिलों को मिलाकर लद्दाख क्षेत्र को संभाग का दर्जा दिये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही. 

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी नए संभाग का गठन किये जाने के निर्णय का स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह चेनाब घाटी और पीर पंजाल क्षेत्रों की अनदेखी करने के पीछे की सरकार की मंशा को समझने में विफल हैं क्योंकि वे इलाके भी समान रूप से दूरदराज के क्षेत्र हैं और वहां की आबादी लद्दाख से कहीं अधिक है.

Cycle Rally on “Sadak Suraksha, Jeewan Raksha” at PU

Chandigarh February 8, 2019
        Centre for Police Administration and NCC Panjab University, Chandigarh in collaboration with Chandigarh Traffic Police organized a cycle rally and awareness lecture, here today.
        Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh and SSP Traffic, Sh. Shashank Anand flagged-off the Rally from the Centre for Police Administration for the awareness regarding the use of Cycle Tracks and Zebra Crossing in Road Safety Week on the theme “Sadak Suraksha, Jeewan Raksha”. 
        The rally covered Sector 15, 25, yatri niwas, 16 PGI and back to University. 
        Prof. Emanual Nahar Dean Student Welfare, Dr. Kuldeep Singh Chairperson Police Administration, Prof. Anil Monga, Prof. Ashwani Kaul Chief of University Security, DSP Sondhi, Chief Traffic Marshal C.S.Grewal, CO,NCC Rohit Thakur, Traffic Marshals- Sh. Suresh Sharma, Pooja Sharma, Sukhjeet Kaur, Chairpersons and Faculty members from various departments, students and NCC cadets participated in the rally. The rally was concluded with the awareness Lecture on ‘Road Safety’ by the Chief Traffic Marshal C.S.Grewal and DSP Sondhi.

Third International Conference on Sarasvati River at PU

        The Panjab University, Chandigarh in collaboration with the Haryana Saraswati Heritage Development Board (HSHDB) organized Third International Conference on Sarasvati River on the theme of “Agriculture Practices and Archaeological Evidences & Exploration along Sarasvati River Palaeochannel”, here today.

        Padam Shri Sant Balbir Singh Seechewal, the renowned environmentalist, was the Chief Guest of the day. He welcomed the move of rejuvenation and rediscovery of River Sarasvati by saying that the people are becoming aware about the importance of water resources and their preservation. He said that it is a matter of contradiction that on one side we worship the river and on the other side we pollute them. Without a proper 
waste water management, the talk of rejuvenating the lost rivers would be a futile exercise.
        Professor Ram Gopal, Chairman, Research Advisory Board for Indian Research Institute for Integrated Medicine, Howrah, in his keynote address highlighted the initiatives of ISRO and DRDO in the study of Sarasvati’s Palaeochannels in Rajasthan and use of Satellite technology for the management of India’s water resources. 
        Shri Ajit Balaji Joshi, CEO, HSHDB spoke about the importance of the project of rediscovering River Sarasvati. He said that the Haryana Government is planning to develop three dams out of which one would be constructed at Adi-Badri – the place of origin of River Sarasvati. He asked scholars to explore the importance of River Sarasvati, which is deeply ingrained in the popular and public psyche in India. Thus, River Sarasvati according to Shri Ajit Balaji Joshi is a part of our inner core. 
        Professor Balram Singh, Institute of Advanced Science, Dartmouth belongs to an advanced rural area of USA, from which a country like India can learn to manage its natural resources. 
        Earlier, Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab  in his welcome address said that on the basis of conclusions and findings of the conference a work plan would be prepared and submitted to the government. He also highlighted the significance of Sarasvati as a River and Civilization itself. PU VC underlined the significance of River Sarasvati in the formation of Triveni or Sangam in Uttar Pradesh and therefore, it is our prime duty to revive and rejuvenate on the River Sarasvati.
        Professor Anju Suri, Chairperson, Department of History and Convener of the Conference introduced the theme of the conference. She traced the historical journey of River Sarasvati and highlighted the role of it in the formation of Indian Civilization.   
        Ms. Deepa, Research Officer, HSHDB, and Co-Convener of the Conference proposed Vote of Thanks.    

जिला के मतदाताओं को 70 दिनों तक जागरूक करेगा प्रचार रथ-मुकुल कुमार

प्ंाचकूला 8 फरवरी।

              उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर इवीएम वीवीपेटस का प्रयोग किया जाना है। इसके लिए जिला के  प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने की दिशा में विशेष मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

      उपायुक्त ने विशेष मतदान जागरूकता अभियान के तहत जिला सचिवालय के प्रांगण से जागरूकता वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि यह वैन सभी गांवों, शिक्षण संस्थानों, व अन्य रिहायशी स्थलों, सैक्टर, मार्केट, होस्पीटल, बस स्टैण्ड, गु्रप हाउसिंग, सोसायटी सहित पूरे जिले में लगातार सवा दो महिने तक विशेष मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेगी। इस वैन पर लोकतंत्र के इम्तिहान की तैयार, वोट बनवाना हमारी जिम्मेदारी व अन्य प्रसार सामग्री से सजाया गया है।

      उन्होंने कहा कि प्रचार वैन के माध्यम से लोगों को वोट बनवाने, मतदान  प्रक्रिया में भाग लेने तथा इवीएम व वीवीपेटस के बारे में पूर्ण जानकारी देने का कार्य करेगी। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे जनहित के लिए इस वैन का सहयोग कर जानकारी प्राप्त करें।      जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 3 लाख 56 हजार 808 मतदाता है जिनमें पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 93 हजार 108 तथा कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 63 हजार 700 मतदाता है। जिला के इन मतदाताओं में कालका हलके में 87 हजार 46 पुरूष तथा 76 हजार 654 महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2783 पुरूष तथा 90 हजर 325 महिला मतदाता है।। उन्हांेने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र मेे 213 मतदान बनाए गए हैं जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदान केन्द्र है।

        इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया,  कालका की एसडीएम रिचा तहसीलदार पंचकूला वीरेन्द्र गिल सहित जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।फोटो कैप्शन- 1 से 2 पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार जिला सचिवालय के प्रांगण से मतदाता प्रचार रथ को झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए साथ में एसडीएम पंकज सेतिया व कालका एसडीएम रिचा राठी।

नम्बरदारों का मानदेय दोगुना करके सम्मान बढाया-लतिका

शर्माकालका/पिंजौर 8 फरवरी। 

      कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार नेे नम्बरदारों को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा करके उन्हे लाभान्वित करने का कार्य किया है। नम्बरदारों को मिलने वाला मासिक मानदेय भी दोगुणा किया गया है। अब उन्हें 1500 की बजाय 3000 रुपए की राशि मानदेय के रूप में मिल रही है।श्रीमति लतिका शर्मा ने कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार नम्बरदारों को मुफ्त मोबाईल फोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार एसईसीसी के तहत पहचान किए गए नम्बरदारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा सरकार की योजना अनुसार देने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार सरकार ने नम्बरदारों हित में बड़ा निर्णय लेकर ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है।

    उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने सदैव जनहितैषी निर्णय लिए है जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पैंशन योजना के तहत प्रदेश में दो लाख 20 हजार 304 लोगों का पंजीकरण किया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 65 लाख 81 हजार 901 बैंक खाते खोले गए। इसी प्रकार पं्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक की आयु के 29 लाख 20 हजार 104 लोगों का  पंजीकरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक आयु के 8 लाख 92 हजार 914 लोगों का पंजीकरण किया गया।

      विधायिका ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5 लाख 69 हजार 081 लोगों को 7356 करोड़ 27 लाख रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए। इसके साथ साथ स्टेण्ड अप इंडिया स्कीम के तहत 2665 लोगों को 544.48 करोड़ रुपए के ऋण मुहैया करवाए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चैकीदारों व नम्बरदारों की हितैषी है। चैकीदारों का मासिक भत्ता 3500 रुपए से बढाकर 7000 रुपए किया है। वर्दी भत्ते में भी बढौतरी की गई है। अब उन्हें 2500 रुपए वार्षिक मिलेंगे। बैटरी, लाठी, सीटी व छत्ते के लिए भी एक हजार रुपए की राशि वार्षिक नम्बरदारों को दी जाएगी। इसके साथ ही चैकीदारों की सेवानिवृति की आयु में भी वृद्वि की गई है। अब चैकीदार 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होंगे।