इसके अलावा चूक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मेडल उतारने के बारे में भी चर्चा की जा रही है.
4 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए धरना बुलाया गया. जिसमें कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद थे. राजीव कुमार की मौजूदगी पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं कोलकाता में विरोध प्रदर्शन स्थल पर पांच अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
गृह मंत्रालय के जरिए पश्चिम बंगाल सरकार से राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को कहा था. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को संबोधित एक पत्र में कहा गया था कि कुमार ने ऑल इंडिया सर्विस (कंडक्ट) नियम, 1968 /AIS (अनुशासन और अपील) नियम 1969 का उल्लंघन किया था.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौजूदा अधिकारियों के जरिए धरने पर खास ध्यान देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से अधिकारियों से एक्शन लेने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया सर्विस रूल के तहत धरना देने के लिए राज्य सरकार से कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर सभी पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की ठानी है.
चूक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मेडल उतारने के बारे में भी चर्चा की जा रही है. केंद्र सरकार सूची में शामिल अफसरों के नाम भी हटा सकती है और उन्हें केंद्र सरकार में सेवा देने से एक निश्चित अवधि के लिए रोक सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/19-mamata-angry.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 20:06:152019-02-07 20:06:17ममता के साथ धरने पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ होगी प्रशासनिक कार्यवाही
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. आम चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टियां जी तोड़ मेहनत करती हुई दिखाई दे रही हैं. केंद्र में मौजूदा सरकार बीजेपी की है. ऐसे में बीजेपी अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए किसी से पीछे नहीं है. वहीं भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी आम चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 8 फरवरी को गोरखपुर जोन के लिए बूथ प्रेसिडेंट सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी 12 फरवरी से 2 मार्च तक ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ राष्ट्र व्यापी अभियान चलाएगी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए 5 करोड़ से अधिक घरो में पार्टी के झंडा लगाए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी महासचिवों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों और राज्य महासचिवों से बातचीत की. अमित शाह ने इस अभियान का ऐलान इसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किया. अमित शाह ने बताया कि इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने और समर्थको के घरों और अधिष्ठानों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आने वाले चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/AMIT-SHAH-PTI7_30_2017-1.jpg450800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 19:59:072019-02-07 19:59:09भाजपा 5 करोड़ से अधिक घरो में पार्टी का झंडा लगाएंगे.
एक हफ्ते में राज्य में मोदी की तीसरी रैली होगी. हालांकि उनकी रैली स्थल के लिए मंजूरी को लेकर भी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं
नई दिल्ली/चुराभंडार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगे जहां वह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन किये जाने की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का यह 41.7 किलोमीटर लंबा खंड पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आता है और इसे करीब 1938 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. बयान में कहा गया कि मोदी जलपाईगुड़ी में हाई कोर्ट की नयी सर्किट बेंच का भी उद्घाटन करेंगे.
वहीं जलपाईगुड़ी के चुराभंडार से आई खबर के मुताबिक मोदी शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. यह एक हफ्ते में राज्य में मोदी की तीसरी रैली होगी. हालांकि उनकी रैली स्थल के लिए मंजूरी को लेकर भी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
यह ममता बनर्जी के सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई की “राजनीति से प्रेरित” पूछताछ के विरोध में धरना खत्म करने के तीन दिन बाद हो रही है. यहां भाजपा सूत्रों के मुताबिक मोदी जिले में इस मंच का इस्तेमाल बनर्जी के आरोपों का “माकूल” जवाब देने के लिये कर सकते हैं और चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देने के अलावा हमें उम्मीद है कि मोदी जी तृणमूल कांग्रेस के असंवैधानिक धरने का भी समुचित जवाब देंगे.” भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य की 42 सीटों में से सिर्फ दो सीटें जीती थीं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार यहां से 23 सीटें जीतने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. भाजपा के दूसरे नेताओं के मामलों की तरह ही पार्टी को जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री की सभा के लिये स्थल तलाशने में दिक्कत हुई.
जलपाईगुड़ी के सरकारी कॉलेज और उससे सटे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैदान के लिए मंजूरी नहीं मिलने के बाद पार्टी को जलपाईगुड़ी शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर खेती की जमीन को किराये पर लेकर सभा के आयोजन के लिये बाध्य होना पड़ा. भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव राजू बनर्जी ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता बस संचालकों को चेतावनी दे रहे हैं कि भगवा पार्टी के समर्थकों को अपनी गाड़ियों में रैली स्थल पर न ले जाए. तृणमूल कांग्रेस के विधायक सौरव चक्रबर्ती ने हालांकि इन आरोपों को “निराधार” करार दिया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/narendra_modi_loksabha_1549550411_618x347.jpeg347618Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 19:54:242019-02-07 19:54:26प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगे
बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को दूसरे दिन बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के पास बहुमत नहीं है. बुधवार को सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहने वाले कांग्रेस के नौ विधायक गुरुवार को भी सदन में मौजूद नहीं रहे. अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के सदन में प्रवेश करते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.
कुमार के सीट पर बैठने और कार्यवाही शुरू करने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने ‘सीएम वापस जाओ, सीएम वापस जाओ’, ‘सीएम इस्तीफा दो, सीएम इस्तीफा दो’, ‘बिना बहुमत की सरकार जाओ’, और ‘एकता नहीं, बहुमत नहीं’ के नारे लगाए. प्रदर्शनरत विधायकों ने अध्यक्ष के अनुरोध को नहीं माना जिसके कारण उन्होंने दस मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा जिससे कारण अध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार 2019-2020 बजट पेश करेगी. कर्नाटक विधान परिषद में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां बीजेपी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्होंने यह कहते हुए नारेबाजी की कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. असंतुष्ट कांग्रेस विधायक उमेश जाधव, महेश कुमातल्ली, रमेश जारकीहोली और बी नागेंद्र दूसरे दिन भी सदन से अनुपस्थित रहे और उनसे संपर्क नहीं हुआ. ऐसी खबर है कि ये विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. फरार कांग्रेस विधायक जे एन गणेश भी सदन से अनुपस्थित रहे. पुलिस साथी विधायक आनंद सिंह से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में गणेश की तलाश कर रही है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/347258-karnataka-assembly.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 19:49:032019-02-07 19:49:05कर नाटक में विधायकों की अनुपस्थिति
नई दिल्ली: लोकसभा में पीएम मोदी ने गुरुवार को विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. लोकसभा में बजट सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने जवाब दिया. पीएम मोदी ने विपक्षी सांसदों को एक हैल्दी कॉप्टीशन के लिए भी बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पहली बार वोट डालने जा रही युवा पीढ़ी को भी भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस मुक्त भारत का नारा मेरा नहीं है. ये तो महात्मा गांधी ने बहुत पहले ही कह दिया था. हम उनका ये सपना जरूर पूरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र में आलोचना जरूरी होती है. आप मोदी की आलोचना कीजिए, बीजेपी की आलोचना कीजिए. लेकिन विपक्ष मोदी और बीजेपी की आलोचना करते करते करते देश की आलोचना करने लगते हैं. इस पर जब टोकाटाकी हुई तो पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग ही हैं जो विदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे आरोप लगाते हैं. पीएम मोदी ने कहा, पहले कभी नहीं हुआ जब देश की सेना पर उंगली उठाई गई. देश में चाहे किसी की भी सरकार रही हो, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कभी भी किसी भी सरकार ने सेना पर सवाल उठाए हों. पीएम मोदी ने कहा, जब बात बजट की हो रही है, उस समय आप ईवीएम का रोना रो रहे हैं. कांग्रेस हम पर संस्थानों को खत्म करने का आरोप लगा रही है. लेकिन खुद उसने क्या किया. संस्थानों को कांग्रेस धमकाती है. न्यायपालिका को कांग्रेस धमकाती है. सीजेआई के खिलाफ महाभियोग कौन चलाना चाहता था. सेना पर आरोप किसने लगाए.
पीएम मोदी ने कहा, देश में आपातकाल कांग्रेस ने थोपा. लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा, और कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है. आज खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा. इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं की आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा. जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं। गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं
महागठबंधन पर निशाना पीएम मोदी ने अपने जवाब में महागठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, देश देख चुका है मिलावट खतरनाक है. अब तो महा मिलावट आने वाली है. उन्होंने कहा, इधर चुनाव की आहट हुई, उधर महा मिलावट होने लगी.
पीएम मोदी ने गिनाई अपनी उपलब्धि कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिलजी पहुंचाएंगे. गरीबी हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही. कांग्रेस के 55 वर्षों में देश में स्वच्छता कवरेज केवल 38% था, हमारे 55 महीनों में बढ़कर 98% हो गया है. हमने अपने कार्यकाल में अधिक गति से काम किया है.
राफेल पर दिया जवाब पीएम मोदी ने राफेल पर जवाब देते हुए कहा, इससे पहले देश में कभी भी सौदे बिना दलाली के पूरे हुए ही नहीं. अब कांग्रेस किस की शह पर ये सब कर रही है. उन्होने कहा, हम घोटालों के 3-3 राजदार पकड़कर लाए. दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक तरफ हमारे खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मेहनत कर रहें थे और कांग्रेस के लोग अपनी वेल्थ बना रहें थे.
हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन हम उन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो लूटकर भाग गए हैं. जो लोग देश से भाग गए हैं, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/pmmodi_7874.jpg522696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 19:44:422019-02-07 19:44:45लोकसभा में बजट सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने जवाब दिया.
नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. वाड्रा का सुमित चड्ढा के साथ आदान-प्रदान किए उनके ई-मेल से सामना कराया गया. सुमित चड्ढा, भगोड़े हथियार सौदागर संजय भंडारी का संबंधी है. रॉबर्ट वाड्रा से करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई. रात साढ़े 9 बजे के करीब ये पूछताछ खत्म हुई. रॉबर्ट वाड्रा को लेने के लिए खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंचीं. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे रॉबर्ट वाड्रा को फिर से पूछताछ के लिए जाना होगा.
ईडी सूत्रों ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की संपत्ति के संदर्भ में सुमित चड्ढा के साथ आदान-प्रदान किए गए ईमेल के बारे में पूछताछ की गई. वाड्रा के दोपहर के भोजन के लिए जाने से पहले दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड्स की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है, जो कथित तौर पर वाड्रा की हैं. रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है.
रॉबर्ट वाड्रा ईडी के जामनगर कार्यालय से दोपहर बाद 1.30 बजे रवाना हो गए. वह करीब एक घंटे की देरी से सुबह 11.20 बजे पर ईडी के समक्ष पेश हुए. हालांकि, वाड्रा को ईडी के समक्ष सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा गया था. रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं.
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को पहली बार छह घंटों से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी. पहले दिन के उलट व्यापारी रॉबर्ट वाड्रा दूसरे दिन की पूछताछ के लिए अपनी पत्नी प्रियंका वाड्रा के साथ नहीं पहुंचे. प्रियंका वाड्रा बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा को ईडी कार्यालय छोड़ने आईं थी. ईडी ने 7 दिसंबर 2018 को जांच के तहत दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरू के कई परिसरों में तलाशी ली थी.
इससे पहले ईडी के वकील ने शहर की अदालत में कहा था कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे में प्राप्त की गई रिश्वत का हिस्सा है. इस धन को भंडारी द्वारा नियंत्रित यूएई स्थित कंपनी एफजेडसी सनटेक इंटनेशनल ने स्थानांतरित किया था. अरोड़ा वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी एलएलपी का कर्मचारी है. अरोड़ा मामले में एक प्रमुख संदिग्ध है क्योंकि वह अपने नियोक्ता की खरीद व विदेशी निवेश के बारे में जानता है.
ऐसा संजय भंडारी के खिलाफ नए काला धन अधिनियम व कर कानून के तहत एक अन्य मामले की आयकर विभाग द्वारा जांच के दौरान मनोज अरोड़ा की भूमिका सामने आने के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया. लंदन की संपत्ति कथित तौर संजय भंडारी द्वारा खरीदी गई थी और इसके नवीनीकरण पर खर्च की गई अतिरिक्त राशि के बावजूद खरीदी गई राशि में 2010 में बेच दी गई.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Robert-Vadra-ED-office-6-Feb-696x392.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 17:35:402019-02-08 01:57:34असंतुष्ट ईडी ने की वडरा से की 10 घंटे पूछताछ, शनिवार को फिर होंगे पेश
भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के अनुसूचित मोर्चा की बैठक आज जिला अध्यक्ष गुरनाम संधू की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पंचकूला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्नतो कटारिया उपस्थित रही साथ में जिला महामंत्री विरेंदर राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती बनतो कटारिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र मैं मोदी सरकार और राज्य में मनोहर सरकार ने अनुसूचित मोर्चा के लिए बीते साड़े 4 सालों में जितना कुछ किया है उतना काम पिछले कई वर्षों में भी नहीं हुआ था।हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद बाबा साहब की याद में पंचतीर्थ का निर्माण कार्य शुरू कराया जिनमे चार स्मारक का पूरे हो चुके है और एक का भी कुछ दिनों में उद्घाटन होने वाला है। जिसमें मध्य प्रदेश के महू में जहां बाबा साहब का जन्म हुआ, नागपुर में दीक्षा स्थल जहां दीक्षा ली, मुंबई में चैतन्य भूमि में स्मारक, नई दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और अलीपुर रोड पर अंबेडकर मेमोरियल है।
आगे बोलते हुए श्रीमती बंतो ने कहा यह चुनावी वर्ष है आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं हमारा भी हक बनता है कि हम जी जान से मेहनत करें। हमारा लक्ष्य है की विधानसभा में जहां अनुसूचित जाति की बस्तियां हैं वहां पर 20 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए और जहां इनकी संख्या कम है वहां यह सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर कम से कम 2 सदस्य अनुसूचित जाति के जरूर हों। केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बारे में घर-घर जाकर लोगों को बताएं।
ज़िला महामंत्री राणा ने कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों में पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।जिसमें हर कार्यकर्ता मेरा घर भाजपा का घर का संदेश देते हुए अपने घर पर पार्टी का ध्वज लगाएगा और कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिवारिक सह भोज का कार्यक्रम रखें।
इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ईश्वर उगेलान जिला प्रभारी हरेंद्र चौधरी श्रीमती सूरजमुखी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर एवं सुदेश बिडला श्रीमती सुरेंद्र कौर नरेंद्र चावरिया नरसिंह सीमा अरवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/ae407e48-ae5b-43cc-8a3b-b13ee088d886.jpg5811032Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 17:16:112019-02-07 17:16:14भाजपा जिला पंचकूला के अनुसूचित मोर्चा की बैठक आज
The results for the
Photography Competition in 10th Panjab University Rose Festival were declared by the panel of judges,
here today comprising of Mr. Ajay Verma, Chief Photographer, Amar Ujala and Mr.
Akhilesh Kumar Mishra, Chief Photographer, The Hindu.
The theme of the Photography Competition was “Life at Panjab University” and “P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus”. The competition saw a huge response and received about 50 entries in College and School groups.
The winners in both the categories are:-
College
1st
Prize – Mohit Gautam
2nd
Prize – Barira
3rd
Prize – Lavish Garg
Consolation:
– Parmod Gautam, Kumari Usha
School
1st
Prize – Tushya Gupta
2nd
Prize – Aryan Vasishta
3rd
Prize – Kushagra Mehta
The
winners will be awarded on 08.02.2019 at 6:30 p.m. at Old Convocation Ground,
Panjab University.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Press-note-83.jpg12242096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 17:09:522019-02-07 17:16:47Results announced for the Photography Competition of Rose Fest at PU
बंसी के घर पर गिरी आसमानी बिजली, पङोस के घरों तक दिखा असर
बवानीखेङा- गांव धनाना में दोपहर बाद अचानक एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से हङकंप मच गया।
गांव धनाना तृतिय निवासी बंसी के घर पर तेज आवाज के साथ जब आसमानी बिजली गिरी तो एक क्षण में ही घर के उपर सिमेंट से बनाई गई बाज के आकार की पानी की टंकी के टूकङे-टूकङे हो गए। ये टूकङे आसपास के कई घरों की छतों तक बिखर गए। साथ ही बंसी के घर के अंदर बिजली की सारी फिटिंग जलकर राख हो गई। जिससे घर में रखे टीवी सहित बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए।
किसानी से जूङे बंसी के घर इस आसमानी बिजली से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
गनिमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। साथ ही पङोसियों ने भी बताया कि इस बिजली से वो भी प्रभावित हुए हैं और उनके घरों में भी बिजली के उकरण जल गए या खराब हो गए। एक क्षण में हुई इस घटना से आसपास के लोग डर गए और जब बिजली गिरने के बाद सबके सकुशल होने का पता चला तो सबसे जान में जान आई।
इस हादसे के बाद पीङित किसान बंसी ने सरकार व जिला प्रशासन ने आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है। बंसी व उसके पङोसियों ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद लाखों रुपये खर्च कर मकान बनाया था और अचानक आसमानी बिजली गिरने से सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से छत पर बनाई गई सिमेंट की बाज नूमा टंकी फटने, फिटिंग व बिजली के उपकरण जलने के साथ पूरे मकान में बङी-बङी दरारें आ गई हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/97b9c59b-b191-4b39-b408-e5b1c3958287.jpg540720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 16:29:552019-02-07 16:29:59धनाना गांव में एक घर पर गिरी आसमानी बिजली, लाखों रुपये का नुक्सान
उपायुक्त मुकुल कुमार ने पोलट्री फार्मो की चैकिंग की दिशा में बनाई गई 6 टीमों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे 11 फरवरी तक अपनी चैकिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि चैकिंग की रिपोर्ट के अनुसार जिन पोल्ट्री फार्मो पर हिदायतों की दृढता से पालना नहीं की गई उनके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जा सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिले के पोल्ट्री फार्मो के मालिकों की संबध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को डा. कदम ंिसंह की अध्यक्षता में पोल्ट्री फार्मो के मैनेजर, मुंशी व लेबर के साथ कार्यशाला कर उन्हें जागरूक किया जाएगा ताकि उनके द्वारा बताए गए उपायों का अपने अपने पोल्ट्री फार्मो पर लागू कर मक्खियों की वृद्वि पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के हित में यदि किसी भी पोल्ट्री फार्म पर मक्खियां पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा। क्योंकि जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। पोल्ट्री फार्म मालिक भी जनता के हित में गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करेें और उनके लिए जारी दवाईयों का प्रयोग करें ताकि लोगों को मक्खियों से निजात मिल सकेै।
उन्होंने चैकिंग कमेटी के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि वे 11 फरवरी को डा. कदम की अध्यक्षता में होने वाली कार्यशाला में चैकिंग रिपोर्ट साथ में लेकर आएं। उन्होंने पोल्ट्री फार्म के प्रतिनिधियों को कहा कि डा. कदम की अध्यक्षता में जो बैठक आयोजित की गई थी और जो उन्होंने मक्खियों की समस्या से निजात दिलाने बारे जानकारी दी थी उनका दृढता से पालना करें। इसके साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन पोल्ट्री फार्म पर निप्पल ओर चैनल बाहर करवाने का कार्य एक सप्ताह में करें अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी विशेषतौर पर कहा िकवे संबधित एसएचओ को हिदायतें जारी करें कि जिन पोल्ट्री फार्म पर हिदायतें नहीं अपनाई जा रही उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा िकवे सबंधित सरंपचों को जागरूक करें िकवे गांव के आसपास मुर्गियों की खाद का स्टोर ना करें। इसके साथ साथ पोल्ट्री फार्म से खाद उठाकर सीधा खेत में उसका मिलान करें। पोल्ट्री फार्म पर खाद की ट्राली भरने के बाद उसको अच्छी तरह ढक कर लाएं ताकि रास्ते मंे खाद न गिरने पाए। इसके साथ साथ उन्होंने पोल्ट्री फार्मो पर हिदायतों के फ्लैक्स लगवाने तथा ओडियो कैसेट के माध्यम से मुंशी एवं लेबर को जागरूक करने का कार्य करें।
इस अवसर पर जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि प्र्रशासन की हिदायतों एवं डा. कदम सिंह की सिफारिश की गई दवा का शैडयूल अनुसार 5 फरवरी से 18 मार्च तक छिड़काव शुरू किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि लेबर, मुंशी व मैनेजर को जागरूक करने के लिए फ्लैैक्स व ओडिया की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ साथ जनता के हित में मक्खियों से निजात दिलाने के हर सम्भव प्रयास करेंगें और निकट भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगें।
बैठक में उपमण्डल अधिकारी ना’ पंकज सेतिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग, पंचायती राज के कार्यकारी अधिकारी अशोक श्योकंद, एसीपी ओमप्रकाश, संबधित खण्ड विकास एंव पचंायत अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/2.jpg8721559Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-07 16:25:512019-02-07 16:25:54पौल्ट्री फार्म में पर्यावरण की सुरक्षा के नियमों का पालन कड़ाई से हो: उपायुक्त
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.