Police File

DATED 04.02.2019:

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 06 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 06 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 07 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-03= 1 case, PS-11= 2 cases, PS-IT Park= 1 case, PS-49= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

          Paramjit Singh R/o # 839, B-1, Pinjore, Distt. Panchkula (HR) reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor Motor Cycle No. HR-49B-8422 parked near Nukkar Dhaba, Sector 22, Chandigarh on 02.02.2019. A case FIR No. 34, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rash Driving

A case FIR No. 37, U/S 279, 336 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Inspector Shri Parkash, I/C Traffic South-West Zone against unknown driver of Thar Jeep No. PB-65AK-9057 who driven his vehicle rashly and negligently and caused endanger to lives of others near Judicial Academy light point, Sector 43, Chandigarh on 03.02.2019. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          Navneet Singh R/o # 2118, Sector-79, Mohali (PB) alleged that unknown person occupant of Activa Scooter sped away after snatching his mobile phone at backside Bus Stand, Sector 43, Chandigarh on 29.01.2019. A case FIR No. 38, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

“Ek Tha Gadha” on 5th and 6th Feb

“Live performances are an integral and exciting part of our department’s academic  curriculum. Student Productions are the outlet for the creation of new innovations in  the department’ said Dr. Navdeep Kaur, Chairperson, Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh. 

            She further added that students are able to apply knowledge and techniques learned in the classroom to rehearsal and play production. Students are encouraged to express  themselves through directing, acting, design and production in a collective experimental  atmosphere. Through these productions students are given the opportunity to think imaginatively in order to achieve their vision for the creative journey from the text to 
performance. They also learn various life skills. Our goal is to provide more  opportunities for students as these productions are designed to be the practical extension of our students work in the classroom and we are reliant on the talents and energies of our students to be involved in almost every aspect of the productions, she added. 
            This year Department of Indian Theatre is going to open its third student production “Ek Tha Gadha…” on 05-02-2019 and 06-02-2019 at 7:00 p.m. The student production is directed by Nitin, student of M.A. II (4th Semester). The duration of play is one hour and twenty five minutes. All the students of M.A.-I and M.A.II are participating in this annual production of the department. 

आंध्रा में कांग्रेस मूर्छित अवस्था में: किशोर चंद्र देव

नयी दिल्ली, तीन फरवरी:

पूर्व केंद्रीय मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि कांग्रेस आंध्र प्रदेश में ‘‘मूर्छित’’ अवस्था में है और संगठन में नयी जान फूंकने के लिए पार्टी ने पिछले चार साल में कोई कदम

नई दिल्ली : 

सत्तारूढ़ बीजेपी को हटाकर केंद्र की कुर्सी पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश में जुटी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री वी किशोर चंद्र देव (V Kishore Chandra Deo) ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस आंध्र प्रदेश में ‘मूर्छित’अवस्था में है और संगठन में नई जान फूंकने के लिए पार्टी ने पिछले चार साल में कोई कदम नहीं उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे दो वाक्य के पत्र में देव (V Kishore Chandra Deo) ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. देव पिछले करीब 45 साल से कांग्रेस के सदस्य थे. हाल में उन्हें पार्टी की नवगठित आदिवासी शाखा ‘अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. साल 2011 में वह मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री रह चुके हैं.
वह आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे हैं. वी किशोर चंद्र देव (V Kishore Chandra Deo) ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने तो मेरी ओर से जाहिर की गई चिंताएं और मेरे सुझाव भी नहीं पढ़े, ऐसे में उन पर अमल की बात क्या करूं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस पार्टी को छोड़ने का फैसला करना काफी तकलीफदेह है जिसकी सेवा मैंने 45 साल तक की है. उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में अपने भविष्य की रणनीति तय करेंगे. हालांकि उन्होंने राजनीति छोड़न से इनकार किया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. माल्दा (उत्तर) से पार्टी सांसद मौसम बेनजीर नूर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. दिवंगत कांग्रेस नेता एबीए गनी खान चौधरी की भतीजी नूर ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में ममता बनर्जी से मुलाकात की, जिसके बाद उनके टीएमसी में शामिल होने की घोषणा की ग

सीबीआई V/s बंगाल पुलिस राजीव कुमार के खिलाफ है पर्याप्त आधार: एम. नागेश्वर राव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बीच राज्य पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव के हालात देखने को मिले.

कोलकाता: चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के लिए पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम को रविवार रात पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया.  इसको लेकर सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव ने कहा, ”हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इन चिट फंड मामलों की जांच कर रहे हैं. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में शीर्ष अदालत के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ने एसआईटी का गठन भी किया गया था.”

राव ने बताया, ”उनका (राजीव कुमार) सबूतों को नष्ट करने और न्याय में बाधा डालने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने घोटाले से जुड़े सभी सबूतों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं.”

हम कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने गए थे
सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि एजेंसी के अधिकारी कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के आवास पर उनसे चिटफंड मामले में पूछताछ करने गए थे और ‘अगर वह हमारा सहयोग नहीं करते तो हम उन्हें हिरासत में लेते’.

कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश ने उस समय अप्रत्याशित मोड़ ले लिया जब उन्हें पुलिस प्रमुख के आवास में प्रवेश करने से रोका गया. इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों को पुलिस जीप से थाने ले जाया गया और हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, जिनको बचाने के लिए धरने पर बैठीं ममता
इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पुलिस प्रमुख के आवास पर पहुंची और केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया. जैसे को तैसा का कदम उठाते हुए कोलकाता के पुलिस अधिकारियों की एक टीम सीजीओ परिसर पहुंची. यहां सीबीआई का राज्य मुख्यालय है.

कोलकाता में पुलिस ने सभी सीबीआई अफसर छोड़े, CBI दफ्तरों पर सीआरपीएफ तैनात
तेजी से हो रहे इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम पुलिस प्रमुख के आवास पर जांच के लिए पहुंचे थे. और अगर वह हमारा सहयोग नहीं करते तो हम उन्हें हिरासत में लेते.’

उनसे जब पुलिस अधिकारियों द्वारा सीबीआई कार्यालयों की घेराबंदी और उनके खुद के घर की घेराबंदी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे भी हिरासत में लिया गया और मेरे घर के बाहर पुलिस अधिकारी खड़े हैं.’

कोलकाता पुलिस का बयान
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को पूछताछ के बाद थाने से जाने दिया गया है. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ उन्होंने कहा कि वह यहां एक गुप्त अभियान के लिए आए थे. हमें नहीं पता कि यह किस तरह का अभियान है.’ बाद में शाम में केंद्रीय बल कोलकाता के सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जिसकी घेराबंदी शहर की पुलिस पहले ही कर चुकी है.

कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की एक टीम बिना किसी कागजात के आई थी, जिसे उन्होंने ‘सीक्रेट’ कहा था. जब प्रवीण त्रिपाठी से पूछा गया कि ऑपरेशन किस बारे में है, तो वे संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दे सके.

कल एक मुख्यमंत्री कोलकाता पहुँच रहे हैं! उनके जाने से लोकतंत्र की रक्षा होगी: कुमार विश्वास

कोलकाता: पश्‍च‍िम बंगाल में रविवार (3 फरवरी) को कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्‍य पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. उन्होंने केंद्र सरकार पर देश के संवैधानिक ढांचे को तोड़ने के प्रयास का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी ने अपने बयान में लोकतंत्र को बचाने की दुहाई दी. वहीं, इस मामले पर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

Dr Kumar Vishvas@DrKumarVishwas

😳
😳
🙏

कल एक मुख्यमंत्री कोलकाता पहुँच रहे हैं ! उनके जाने से लोकतंत्र की रक्षा होगी ! पर आज एक मुख्यमंत्री को कोलकाता में प्रवेश से रोक दिया गया था, क्यूँकि उनके आने से लोकतंत्र नष्ट हो जाता ! 20.4K10:29 PM – Feb 3, 2019Twitter Ads info and privacy9,438 people are talking about this

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कल एक मुख्यमंत्री कोलकाता पहुंच रहे हैं. उनके जाने से लोकतंत्र की रक्षा होगी. पर आज एक मुख्यमंत्री को कोलकाता में प्रवेश से रोक दिया गया था, क्यूंकि उनके आने से लोकतंत्र नष्ट हो जाता.” विश्वास ने इस मामले पर सिलसिलेवार कई ट्वीट किये. गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार (4 फरवरी) को पश्चिम बंगाल जाएंगे. वहीं, रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ममता सरकार ने रैलीस्थल पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद योगी ने फोन से रैली को संबोधित किया था.

Dr Kumar Vishvas@DrKumarVishwas

ये दोनों तरफ़ के मल्लों की चुनावी कसरत है लेकिन देश और उसकी लोकतांत्रिक संस्थाओं के वैश्विक सम्मान के लिए ख़राब वक़्त है ! फिर कह रहा हूँ,अपने नेताओं-दलों को वोट दीजिए पर प्राथमिकता में पहले देश और उसके लोकतंत्र को रखिए.सत्ताएँ आती-जाती रहेंगी पर ऐसी हरकतें हमारी साख पर खरोंच हैंDr Kumar Vishvas@DrKumarVishwasहद्द है ! अपने-अपने खूँटों से बँधे गधे, अपने-अपने मालिकों के हक़ में रेंक रहे है पर देश के संवैधानिक संस्थानों की इस फ़ज़ीहत पर कोई बोलने को तैयार नहीं ? अपने मल्लयुद्ध में, बड़ी मेहनत से बने इस महान लोकतंत्र, उसकी संस्थाओं और राज्यों की स्वायत्तता को दाँव पर मत लगाओ करमजलो 2,1779:07 PM – Feb 3, 2019Twitter Ads info and privacy606 people are talking about this

एक अन्य ट्वीट में विश्वास ने लिखा कि ये दोनों तरफ के मल्लों की चुनावी कसरत है लेकिन देश और उसकी लोकतांत्रिक संस्थाओं के वैश्विक सम्मान के लिए ख़राब वक़्त है. फिर कह रहा हूं, अपने नेताओं-दलों को वोट दीजिए पर प्राथमिकता में पहले देश और उसके लोकतंत्र को रखिए. सत्ताएं आती-जाती रहेंगी पर ऐसी हरकतें हमारी साख पर खरोंच हैं.

Dr Kumar Vishvas@DrKumarVishwas

😡

हद्द है ! अपने-अपने खूँटों से बँधे गधे, अपने-अपने मालिकों के हक़ में रेंक रहे है पर देश के संवैधानिक संस्थानों की इस फ़ज़ीहत पर कोई बोलने को तैयार नहीं ? अपने मल्लयुद्ध में, बड़ी मेहनत से बने इस महान लोकतंत्र, उसकी संस्थाओं और राज्यों की स्वायत्तता को दाँव पर मत लगाओ करमजलो 8,4748:12 PM – Feb 3, 2019Twitter Ads info and privacy2,402 people are talking about this

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि हद्द है. अपने-अपने खूंटों से बंधे गधे, अपने-अपने मालिकों के हक में रेंक रहे हैं पर देश के संवैधानिक संस्थानों की इस फजीहत पर कोई बोलने को तैयार नहीं. अपने मल्लयुद्ध में, बड़ी मेहनत से बने इस महान लोकतंत्र, उसकी संस्थाओं और राज्यों की स्वायत्तता को दांव पर मत लगाओ करमजलो.

आपको बता दें कि पश्‍च‍िम बंगाल में रविवार को उस समय अभूतपूर्व स्‍थ‍िति बन गई, जब कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्‍य पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीबीआई की टीम को हिरासत में लेकर पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया. ये मामला सारदा चिट फंड से जुड़ा हुआ है. इसी मामले से संबंधित कुछ फाइलें गायब थीं, इसलिए सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी. इसके बाद सीबीआई अफसरों को हिरासत में ले लिया गया.

इति‍हास में ये पहली बार हो रहा है, जब पुलिस ने सीबीआई अधि‍कारि‍यों को ही गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पुलिस और अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई. कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के 5 अधि‍कारि‍यों को गि‍रफ्तार कर लि‍या है. हालांकि बाद में उन्‍हें छोड़ दि‍या गया.

अब वक्‍त आ गया है कि‍ बंगाल में राष्‍ट्रपति शासन लगाया जाए: अधीर रंजन चौधरी

file photo : Adhir Ranjan Choudhary

ममता vs सीबीआई मामले में बंटी कांग्रेस, राहुल समर्थन में तो सांसद बोले-सीएम डाकुओं के साथ राहुल गांधी ने इस घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा, हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी डाकुओं और चोरों के साथ खड़ी हैं.

नई दिल्‍ली पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सरकार और सीबीआई के बीच छिड़ी जंग के बीच कांग्रेस उलझ गई है. इस मामले में पश्‍च‍िम बंगाल कांग्रेस ने अपनी राय जहां ममता बनर्जी के खिलाफ दी है तो वहीं कांग्रेस आलाकमान बंगाल की सीएम के साथ खड़ा नजर आ रहा है. राहुल गांधी ने इस घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा, हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी डाकुओं और चोरों के साथ खड़ी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा. राहुल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम भारत की संस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के निरंतर हमलों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में पु‍लिस कम‍िश्‍नर के घर पहुंचे सीबीआई अधिकारियों को लिया ‘हि‍रासत’ में

कांग्रेस ने कहा कि कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई स्पष्ट तौर पर शक्ति का गलत इस्तेमाल करने और संघीय राजनीति पर ‘हमला’ करने जैसा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह द्वारा सार्वजनिक तौर पर दी गई ‘धमकी’ के 48 घंटे के भीतर आया है. पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि बनर्जी को लेकर नरेंद्र मोदी और शाह की दुर्भावना काफी जहरीली है. भाजपा और नरेंद्र मोदी राज्य में विवाद पैदा करने के लिए बेचैन हैं.

राज्‍य में कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच की जा रही है. लेकि‍न ममता बनर्जी डाकुओं और चोरों के साथ खड़ी हैं. ये कैसा राज्‍य है, जहां भ्रष्‍ट पुलिस अधिकारी के बचाव में वह धरना प्रदर्शन कर रही हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा अब वक्‍त आ गया है कि‍ बंगाल में राष्‍ट्रपति शासन लगाया जाए.

अधीर रंजन चौधरी तृणमूल के कट्टर आलोचक
अधीर रंजन चौधरी ने तो साफ कर दिया है कि भले उनकी पार्टी आलाकमान की कुछ भी सोच हो, लेकिन वह सोचते हैं कि इस मामले में ममता बनर्जी गलत हैं, क्‍योंकि वह अपनी आंखों से रोजाना प्रदेश में गलत होता देख रहे हैं. बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ही वह नेता हैं, जो कांग्रेस और तृणमूल के गठबंधन के सबसे ज्‍यादा खिलाफ हैं.

‘‘ जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी. ‘: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मेरी 15 वर्षीय बेटी अपने 10वीं के बोर्ड (इम्तिहान) और मेरा बेटा जो 12वीं में है अपने बोर्ड की तैयारी कर रहा है. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है’

पुणे: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी. हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे.

उन्होंने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में एक परिचर्चा के दौरान यह कहा. जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब ‘प्रधान सेवक’ बनेंगी. दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, ‘‘ कभी नहीं. मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं.’

उन्होंने कहा, ‘‘ जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी. ‘

कहा था आसान नहीं रहने वाला ये साल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम में कुछ दिनों पहले कहा था कि  2019 कोई आसान साल नहीं होगा. हालांकि‍ अपनी बात को स्‍पष्‍ट करते हुए उन्‍होंने कहा था कि, वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि 2021 में वह भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन में हिस्सा ले पायेंगी. ‘भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस 2021’ के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए स्मृति ईरानी को आमंत्रित किया गया है.  

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मेरी 15 वर्षीय बेटी अपने 10वीं के बोर्ड (इम्तिहान) और मेरा बेटा जो 12वीं में है अपने बोर्ड की तैयारी कर रहा है. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है’

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2020-21 के लिए भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सक्सेना ने 2021 के सत्र के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं नहीं जानती कि 2021 में मेरे होने की वैज्ञानिक संभावनाएं क्या हैं, इसके बावजूद मैं पूरे सम्मान और विनम्रता से उनके आमंत्रण को स्वीकार करती हूं.

आज का राशिफल

04 फरवरी 2019: आज का दिन आपको उम्मीदों से कहीं अधिक कामयाबी देने वाला होगा। जरूरत है तो आपके सक्रिय होने की। आप आज अपने धन लाभ की स्थिति को समृद्ध करने में संलग्न होगे। आज का दिन निजी संबंधों को और गति देने वाला होगा। किन्तु बाहर के कामों में आज कहीं अधिक ऊर्जा लगानी होगी।

Taurus

04 फरवरी 2019:  आज का दिन जहाँ आपके स्वास्थ्य के सुधारने वाला होगा। वहीं आपको सर्विस/पेशा के मामलों में बढ़त देने वाला होगा। बढ़ते हुए कामों को दबाव की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। आज प्रेम संबंधों में आप कुछ उपहारों को देगे और प्राप्त भी कर लेगे। आज आमदनी को लेकर परेशानी होगी।

Gemini

04 फरवरी 2019:  आज आपको घर परिवार की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। जिससे आप अपने समाजिक जीवन में प्रसन्न होगे। आपके कुछ रूके हुए कामों को आज गति प्राप्त होगी। यदि आप नौकरी करने वाले है। तो आज आपकी परेशानी बढ़ सकती है, कुछ लोग आपको बिना बात के परेशान करने की साजिश कर सकते हैं। 

Cancer

04 फरवरी 2019:  आप आज अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अधिक समय देना चाहेंगे। वैसे आजीविका के संदर्भों में आपको कहीं दूर प्रदेश की यात्रा में जाना पड़ सकता है। आज आप किसी भूमि की खरीदने की बात को तेजी से बढ़ाने में लगे होगे। हालांकि आपको इसके कई पहलुओं का ध्यान देना होगा। 

Leo

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने नौकरी पेशा के मामलों में पहले से अधिक बढ़त बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज कई कामों को निपटाने मे प्रगति होगी। आज का दिन आपके सेहत के लिहाज से अनुकूल होगा। वहीं आप निजी संबंधों में साथी के प्रति और उदार होगे। जिससे संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।

Virgo

04 फरवरी 2019: आज आप अपने धन निवेश व बाहर के कामों में बढ़त की ओर होगे। हालांकि आपको आज धन अधिक व्यय करना होगा। आज आप अपनो से किसी बात में नाराज होगे। हालांकि आपके लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। इन बातों को आप अपनी निजी चिंता का विषय मान कर मानसिक पीड़ा से युक्त होगे। 

04 फरवरी 2019: आज आप जहाँ धन लाभ को और उच्च करने में संलग्न होगे। वहीं प्रेम संबंधों में मधुरता को बढ़ाने में लगे होगे। यदि आप शिक्षार्थी हैं, तो आपको बढ़त प्राप्त होनी तय है। आज आप खेल व प्रतियोगी क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति को बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Scorpio

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुखों को विस्तारित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके कई प्रयास आज कामयाबी की राह पर है। जिससे आपके उत्साह में अधिक वृद्धि की स्थिति होगी। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु बच्चों को आगे बढ़ाने की चिंताएं होगी। 

Sagittarius

04 फरवरी 2019: आज आप अपने घर परिवार की स्थिति को और समृद्ध करने में लगे होगे। आज आप किसी धर्म लाभ के कामों को अंतिम रूप देने में संलग्न होगे। आज का दिन काम-काज की दृष्टि से भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिससे आपको परेशानी हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ प्रतिकूल स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है।

Capricorn

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में लगे होगे। किन्तु बढ़ते हुए खर्च की वजह से आपको कुछ वस्तुओं की खरीद को टालना पड़ सकता है। आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाइओं का सेवन करना पड़ सकता है। किन्तु बाहर के कामों में बढ़त होगी।

Aquarius

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने दाम्पत्य जीवन में मधुरता की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज पत्नी व बच्चों के साथ आज समांजस्य स्थापित किए हुए है। जिससे आपको प्रसन्नता होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। जिससे आप अधिक ऊर्जावान बने होगे। 

Pisces

04 फरवरी 2019: आज आप अपने लोगों से कुछ बातों में सहमत होगे। जिससे कुछ परिवार के मामलों को हल करने में प्रगति होगी। आज का दिन आपके व्यय भार को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आज आपको कई कामों में इधर-उधर भागना पड़ेगा। जिससे स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा। आपको उपचार लेना होगा। 

आज का पांचांग

पंचांग 04 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 02.34 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः श्रवण, सायं 06.01 तक, 

योगः सिद्धि (की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 07.58 तक है), 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिःमकर, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.58 बजे।

नोटः आज सोमवती अमावस पर्व व मेला अर्द्धकुम्भी प्रयागराज में है। अतः पुण्य व धर्म लाभ हेतु स्नान दान व व्रत करना चाहिये।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।