आज का पांचांग

पंचांग 02 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 02.11 तक है, 

वारः बुधवार,  

नक्षत्रः विशाखा प्रातः 09.39 तक, 

योगः शूल रात्रि 02.03 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

 सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः05.32 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

जय भारत या जय हिन्द से होगी स्कूलों में हाजिरी, गुजरात शिक्षा मंत्री भूपेद्र सिंह चुदास्मा

मध्य प्रदेश में सूर्य नमस्कार और वंदे मातरम के बैन के बाद कांग्रेस को गुजरात में जा भारत या जय हिन्द से भी एतराज़

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने स्कूलों के भीतर दशकों से चली आ रही परंपरा को बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने अब स्कूल में यस सर और प्रेजेंट सर की बजाए जय हिंद और जय भारत कहने का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार के इस नोटिफिकेशन के बाद अब तमाम स्कूलों में बच्चों को क्लास में यस सर और प्रेजेंट सर नहीं कहना होगा। सरकार का यह नोटिफिकेशन आज यानि एक जनवरी से प्रदेशभर के हर स्कूल में लागू होगा।

रकार के नोटिफिकेशन के बाद स्कूल में होने वाली उपस्थिति के दौरान छात्रों को जय हिंद या जय भारत कहना होगा। इस नोटिफिकेशन को गुजरात सरकार की ओर से 31 दिसंबर को जारी किया गया था, जोकि कक्षा एक से कक्षा 8 और कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक सभी कक्षाओं में अनिवार्य होगा। सरकार का यह निर्देश ना सिर्फ सरकारी स्कूलों बल्कि प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगा। इस बाबत तमाम अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इस नियम को स्कूलों में लागू करवाएं। डायरेक्टोरेट ऑफ प्राइमरी एजूकेशन, गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि इस नियम को 1 जनवरी 2019 से सभी स्कूलों में लागू किया जाए। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह फैसला गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेद्र सिंह चुदास्मा ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया है।

एससी-एसटी आंदोलन के दौरान दर्ज हुए सभी केस वापस लिए जाएंगे: मध्य प्रदेश सरकार

इसीलिए मायावती को कहीं भी मजबूत सरकार नहीं चाहिए 

माया की माया से अनभिज्ञ नहीं थी कांग्रेस अपितु कांग्रेस का हाथ अराजकता के साथ

बीएसपी प्रमुख मायावती की चेतावनी के एक दिन बाद ही मध्य प्रदेश की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि एससी-एसटी आंदोलन के दौरान दर्ज हुए सभी केस वापस लिए जाएंगे. बीते साल 2 अप्रैल को पूरे देश में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन हुआ था. राज्य के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 2 अप्रैल 2018 (भारत बंद) और बीते 15 साल में दर्ज हुए इस तरह के सभी केस को वापस लिया जाएगा.

इससे पहले भी पीसी शर्मा ने कहा था कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर दर्ज किए गए मामले वापस लिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि सीएम को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा क्योंकि सभी मामले राजनीतिक थे.

इसके अलावा, मध्य प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को वंदे मातरम नहीं गाने के मामले में उन्होंने कहा कि वंदे मातरम कांग्रेस और देश सभी का है. शर्मा ने कहा कि इसे नहीं गाने का कोई सवाल ही नहीं है, हम इसका कारण ढूंढेंगे और इसे ठीक करेंगे.

सोमवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि अगर राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान दर्ज मामले को वापस नहीं लेती है, तो पार्टी समर्थन वापस ले लेगी. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को मायावती के बयान का असर माना जा रहा है.

कांग्रेस नीत राज्यों में वंदे मातरम का गान नहीं होगा और सूर्य नमस्कार भी किया बंद

राजनैतिक विद्वेष इतना गहरा है कि पहली तारीख को गया जाने वाला राष्ट्र गान बैन और तो और प्रात: विद्यालयों के व्यायाम सत्र में से सूरी नमस्कार को निषेध किया गया। यह कमाल नाथ के उसी कथन कि पुष्टि करता है जहां वह कहते दिक पड़ते हैं कि आप हमें वोट दो इन्हे तो हम निपट लेंगे

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वंदेमातरम गाने पर रोक लगा दी है. सरकार ने फैसला लिया है कि हर महीने की पहली तारीख को राज्‍य सचिवालय में वंदे मातरम नहीं गाया जाएगा. कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगाते हुए कहा गया है कि वे जनता के कल्याण के कामों पर ध्यान दें. हालांकि कांग्रेस सरकार के इस फैसले से बीजेपी को निशाना साधने का मौका मिल गया है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के राज में सरकारी कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी गई है. यही वज‍ह रही कि हर महीने के पहले कामकाजी दिन में भोपाल स्थित मंत्रालय में होने वाला वंदे मातरम आज एक जनवरी को नहीं गाया गया. जबकि पिछली सरकार में ऐसा होता था.

भीजेपी सरकार में मंत्री रहे उमा शंकर गुप्ता ने कहा, ‘जिस वंदे मातरम को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई उससे कांग्रेस को परहेज है तो मानसिकता समझ लीजिए. कामतानाथ जी के दर्शन करने से लेकर जनेऊ पहन लेने की जनता को दिखाने की प्रवृत्ति साफ होती जा रही है. सूर्य नमस्कार को दुनिया अपना रही है. यह योग है. उस पर पाबंदी लगा रहे हैं. नकारात्मक भावना से राजनैतिक विद्वेष से की शुरुआत र कांग्रेस अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रही है’.

“It is going to be ‘janta (public) versus gathbandhan (coalition)’. Modi

The 2019 Lok Sabha elections will be a “public versus coalition” contest, Prime Minister Narendra Modi said on Tuesday while ridiculing the alliance proposed to be formed by anti-BJP parties.

In an exclusive interview to ANI, he dismissed claims by some political pundits that the BJP might not get more than 180 out of 543 seats in the Lok Sabha elections, saying there were a similar “set of persons” who echoed a similar narrative even in 2014. The prime minister was responding to a question whether people had now considered the “gathbandhan” to be an alternative to Modi.

He expressed confidence that the people will again repose faith in the BJP, considering the work done by his government over the last four and a half years.

“I believe, this election is going to be a contest between those who fulfill and take forward the aspirations of the people and those who stop these aspirations. There is experience of 70 years. The public is the decider,” the prime minister said when asked if the 2019 elections were heading towards a US presidential style of elections between Modi versus Rahul.

Asked whether the upcoming Lok Sabha polls would be “anybody but Modi” contest as projected by the Opposition parties, he said, “It is going to be ‘janta (public) versus gathbandhan (coalition)’. Modi is just a manifestation of public love and blessings,” he added.

Ridiculing the coalition sought to be formed by some anti-BJP parties, he said, “The public knows that earlier it was de-centralised corruption, those who sat in the states, looted the states, those who were in the Centre, looted at the Centre… The people will decide whether or not they should ally with these forces of corruption who are coming together.”

The prime minister’s attention was drawn to the “180 club” claim by some sections, inferring that the BJP might not get more than 180 seats in the Lok Sabha polls.

In his response, he said, “Is there any scientific study? In 2013 too, the same set of persons used to talk the same thing about BJP getting less than 180 seats. That narrative continues.”

The prime minister also spoke on India’s ties with Pakistan. Two days after the Indian Army foiled a fresh attempt by Pakistan’s Border Action Team (BAT) to push infiltrators through the LoC (Line of Control) in Kashmir, Modi said India will make all efforts to keep pressure on Pakistan, but it will be a huge mistake to believe that the country will mend its ways anytime soon.

Modi said that whether it is surgical strikes or action at other levels, the Indian government is working out various strategies to keep up the pressure on Pakistan to check terrorism. He said that while India favours a dialogue and good friendly relations with Pakistan, it is also wary of the fact that the neighbouring country is not going to mend it ways of promoting cross border terrorism any time soon.

When asked why cross border attacks have not stopped after the surgical strikes, Modi replied, “Whatever strategy is to be adopted, how to do, is ongoing at appropriate levels, has been happening. 1965 war, war during partition…Ek ladai se Pakistan sudhar jayega, yeh sochne mein bahut badi galti hogi. Pakistan ko sudharne mein abhi aur samay lagega. (It will be a huge mistake to believe that Pakistan will mend its ways after a war. It will take a lot of time for Pakistan to mend its ways.)”

“India, whether under UPA or NDA government, has never opposed dialogue. It is our consistent policy that we are in favour of dialogue. It is the consistent policy of the country, not Modi government or Manmohan Singh government. It is our consistent policy that we are ready to talk on all issues, not this issue or that issue. Because India’s argument is strong. We only say one thing that amid the noise of bombs and guns, the dialogue cannot be heard. Cross-border terrorism must end. And we are persistently maintaining pressure on this,” the prime minister said.

He added that India has created an environment that terror-supporting Pakistan stands isolated in the world. On a question whether he will go to Pakistan if invited by his Pakistani counterpart Imran Khan for SAARC, the prime minister said: “We will cross the bridge when we reach there.”

On his government’s foreign policy with regard to China, the prime minister said India should be judged on the basis of what it did in Doka La. He asserted that nothing has happened with India since then that can be considered as deceit.

On the issue of triple talaq, Modi said that while triple talaq is a matter of gender equality, entry of women in Sabarimala is related to tradition. He tried to clear the air on BJP’s apparent contradiction in its stand on the controversial triple talaq ordinance and the ban on entry of women between the age group of (10-50 years) in the Sabarimala temple by saying the ordinance against triple talaq was brought keeping in mind gender equality and social justice and it should not be seen as interference in religious issues.

Triple talaq ordinance was brought after Supreme Court verdict. We have said in our BJP manifesto that a solution would be found to this issue under the Constitution,” Modi said.

“Most Islamic countries have banned triple talaq. So it is not a matter of religion or faith. Even in Pakistan, triple talaq is banned. So it is an issue of gender equality, matter of social justice. It is not an issue of faith. So keep the two separate,” he said.

Reacting to a question on the BJP’s stand on the Sabarimala issue, the prime minister said: “India is of one opinion that everyone should get justice. There are some temples, which have their own traditions, where men can’t go. And men don’t go… In this, Sabarimala, a woman judge in the Supreme Court has made certain observations. It needs to be read minutely. There is no need to attribute those to any political party. As a woman, she has made some suggestions. There should be a debate on that as well sometimes.”

On the Ram Temple issue, Modi made it clear that any decision on bringing an ordinance on Ram Temple can be considered only after the judicial process ends. Modi also suggested that the judicial process is being slowed down because Congress lawyers were creating “obstacles” in the Supreme Court.

“We have said in our BJP manifesto that a solution would be found to this issue under the ambit of the Constitution,” the prime minister said about the Ram Temple matter when asked whether the Ram Mandir issue had been relegated as merely an emotive issue for the BJP.

The BJP, as articulated in its manifesto, wants building of a majestic Ram Temple in Ayodhya. Recently, there has been a renewed pitch within the party as well as by its sister organisations in the Sangh Parivar for expediting the process of construction of the temple.

The Sangh Parivar organisations have expressed unhappiness over the delay in resolving the matter and there are demands for promulgating an ordinance, similar to the one issued on triple talaq, to facilitate construction of a temple.

The ordinance demand has been articulated even by BJP’s ally the Shiv Sena. Asked whether the government could consider issuing an ordinance on Ram temple, the prime minister pointed out that the matter is before the Supreme Court and possibly in the final stages.

“Let the judicial process be over. After the judicial process is over, whatever will be our responsibility as the government, we are ready to make all efforts,” he added. The matter is slated to be heard by the Supreme Court on 4 January.

The prime minister also said that mob lynchings in the name of cow protection were “totally condemnable”, saying such incidents do not reflect well on a civilised society.

With inputs from ANI

Veteran Bollywood actor Kader Khan dies at 81, Bollywood loses a gem

The actor was put on a special ventilator on December 28 because of breathlessness.

NEW DELHI: Legendary actor, comedian, and screenwriter Kader Khan breathed his last on Tuesday after a prolonged illness at a hospital in Toronto in Canada, creating a huge void in the hearts of people who adored watching him on screen. The actor was put on a special ventilator on December 28 over breathlessness. He was under medical care for a long time. 

His demise comes as a shock to the entire nation, creating a huge void in the hearts of people who adored watching him on screen. 

Kader Khan was born on October 22, 1937, in Kabul, Afghanistan to Abdul Rahman Khan and  Iqbal Begum. Before he ventured into films in the 1970s, he taught at M. H. Saboo Siddik College of Engineering, Mumbai as a Civil Engineering professor. The actor began his film career by playing the role of a Prosecuting attorney in Yash Chopra’s ‘Daag’.

When he took part in a play during the annual day function of the college, his performance was highly praised by everyone. After veteran actor Dilip Kumar came to know about this, he insisted on watching the play. Kader then acted the play for him and Dilip Sahab was so impressed by his performance that he signed the budding actor for his upcoming two films—Sagina Mahato and Bairaag.

Some of the most memorable performances of the actor are Daag, Anari, Judwaa, Judaai, Mr. Natwarlal, Suhag, Mujhse Shaadi Karogi, Lucky: No Time for Love, Haseena Maan Jayegi, Dulhe Raja, Saajan Chale Sasural, Main Khiladi Tu Anari, and Coolie No. 1.

Khan wasn’t just an actor, he was a screenwriter as well. Actor Rajesh Khanna gave him his breakthrough as a screenwriter by asking him to write dialogues for the iconic film ‘Roti’. After that, Khan wrote dialogues for some of the most epic films such as Natwarlal, Satte Pe Satta, Inquilab, Do Aur Do Paanch, Giraftaar, Hum, Khoon Pasina and  Agneepath to name a few.

In the year 2013, Kader was awarded the Sahitya Shiromani Award for his work and contributions to Cinema. In 1982, Kader won the Filmfare Award for Best Dialogue for the film Meri Awaaz Suno. Also, in 1993, he bagged the same award for the film ‘Angaar’. Recognizing his talent as a comedian, he was bestowed upon with Filmfare Best Comedian Award for Baap Numbri Beta Dus Numbri in the year 1991. 

Each time he appeared in a comic-role on screen, the audience was thrown into a fit of laughter. It is heartbreaking to know that such waves of laughter shall never be heard again.

Goodbye, Khan Sahab. May your soul rest in peace.

मैं कौन हूं कहां से आया हूं और मुझे कहां जाना है:- विवेक मौजी

पंचकुला 1 जनवरी, 2019ः इस धरती पर रहने वाले हर इन्सान की यह इच्छा होती है कि वह लोगों को असाधारण लगे क्योंकि वह जैसा है वैसा दिखना नहीं चाहता जिसकारण आज हर इन्सान दुखी है । यह हर व्यक्तिविशेष पर निर्भर करता है कि इस बारे में उसकी सोच में कितना अन्तर होता है क्योंकि जितना जितना जिसकी सोच में इस बारे अन्तर होता है उतना उतना वह दुखी होता है, ये उद्गार आज यहां यहां सैक्टर 6 में हुए विशाल निरंकारी सन्त समागम में हज़ारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए देहली से आए सन्त निरंकारी मण्डल प्रचार तथा मीडिया विभाग के को-ओर्डिनेटर श्री विवेक मौजी ने व्यक्त किया ।

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पहली जनवरी को चण्डीगढ़ के ज़ोनल इन्चार्ज श्री के0 के0 कश्यप के निवास स्थान मकान न0 148 सैक्टर 6 में एक विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन किया गया इसमें श्री मौजी ने आगे फरमाया कि मैं कौन हूं कहां से आया हूं और मुझे कहां जाना है इस की जानकारी जब इन्सान को सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा प्रदान किए जा रहे ब्रह्मज्ञान से हो जाती है तो इन्सान को अपनी वास्तविक रूप का पता चल जाता है । जैसे जैसे इन्सान इस ब्रह्मज्ञान को अपने जीवन में ढालता है वैसे-वैसे उसकी जीवन-यात्रा सुखमयी होती चली जाती है ।

इससे पूर्व श्री कश्यप ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सज्जनों का धन्यवाद किया व परमात्मा से प्रार्थना की कि नववर्ष सभी के लिए मंगलकारी, सुख-समृद्धि वाला हो ।

सर्दियों में बाबरिया पर नजर रखने के लिए कप्तान से लेकर सिपाही तक रात 2 से सुबह 5 बजे तक सड़कों पर रहेंगे मौजूद

कानपुर बिग ब्रेकिंग। सर्दियों में बाबरिया पर नजर रखने के लिए कप्तान से लेकर सिपाही तक रात 2 से सुबह 5 बजे तक सड़कों पर रहेंगे मौजूद एडीजी अविनाश चंद्र ने जोन के सभी अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, हत्या जैसी गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस दो साल की छुटपुट घटनाओं में दर्ज हुई है एनसीआर व एफआईआर के मामले को लेगी संज्ञान, वादी और प्रतिवादी को आमने-सामने बैठाकर पुलिस करेगी काउंसलिंग गांव के प्रधान पहरियों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एडीजी दिखे सख्त शोहदों की पैरवी करना पड़ेगा भारी अब पैरवी करने वालो को उन्ही की सुपुर्दगी में दिए जाएंगे शोहदे, कॉलेजों के बाहर खड़े शोहदों की फोटो खींचकर भेजी जाएगी उनके घर।

सुरजेवाला ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को बताया ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’, पूछे इन 10 सवालों के जवाब

नई दिल्ली,1 जनवरी 2018
समाचार एजेंसी ANI को दिये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने 55 महीनों में देश को बर्बाद कर दिया है। अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस की केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी का इंटरव्यू ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा’ है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के साक्षात्कार का साफ तत्व है। ‘मैं मेरा और मुझे।’ 90 मिनट का इंटरव्यू मोदी जी के ‘मैं’ के इर्द गिर्द घुम रही थी। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी आपकी ‘मैं’ ने ही देश को नीतिगत तरीके से बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। सुरेजवाला ने कहा कि 100 दिन अब आपके बचे हैं और उल्टी गिनती शुरू है। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम इतने लाचार हो गए कि वह ये भी नहीं बता रहे कि वह अगला लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे, लड़ेंगे भी या नहीं? इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम से 10 सवाल भी पूछे।

कांग्रेस के प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल

  1. मोदी जी देश को बताएं, 15 लाख रुपये जनता के खाते में आए या नहीं?
  2. 100 दिन में आने वाला 80 लाख करोड़ रुपया कहां आया?
  3. चार साल पहले जो वादा किया गया था, 9 करोड़ में से 9 लाख रोजगार भी आए या नहीं?
  4. नोटबंदी और जीएसटी कर व्यापार चौपट क्यों कर डाला?
  5. किसानों को लागत पर 50% मुनाफा का वादा था, लेकिन क्या लागत भी मिली?
  6. GST का गब्बर सिंह टैक्स से छोटे व्यापार तबाह हो गए. नोटबंदी से कालाधन वालों की ऐश और अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ।
  7. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता से खिलवाड़ क्यों किया? कश्मीर में 428 जवान मारे गए और 248 जवान नक्सलियों ने मारे।
  8. क्या ये सच नहीं आज करप्शन सर चढ़कर बोल रहा?
  9. राफेल की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई? Jpc क्यों नहीं करवा रहे? राफेल की पूरी दाल काली क्यों नहीं?
  10. क्या गंगा मैया साफ़ हो गई? 100 स्मार्ट सिटी में से कितनी बनी?

पंचकुला से सटे पिरमुछ्छला में गोली लाग्ने से युवक की मौत

मोहित सिंगला

पीर मुच्छल्ला में एक राजनैतिक प्रभाव वाले युवक ने दूसरे युवक की जान ली। हत्यारोपी का नाम मोहित सिंगला है।

हत्यारोपी सिंगला पहले भी गोली कांड में अंदर जा चुका है पर अपने राज्यपाल रिश्तेदार के चलते वह बिना अभयोग के ही छूट गया था। इस बार भी मामूली बात पर उसने फिर गोली चला दी ।घायल युवक को सेक्टर 6 हस्पताल लाया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया।