राम रहीम के फैसले के मद्देनजर पंचकुला हाई अलर्ट पर

पंचकूला, 05 जनवरी :-

कमलदीप गोयल ह.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा आज दिनांक 05-01-2019 को आयुक्तालय पंचकुला के पी.सी.आर./राईडर पर तैनात सभी कर्मचारियो की पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे गोष्टी ली गई । गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा दिनांक 11-01-2019 को पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड के सम्बंध मे माननीय सी.बी.आई. अदालत पंचकुला मे गुरमीत राम रहीम की पेशी को मध्यनजर रखते हुए आयुक्तालय पंचकुला मे कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी पी.सी.आर./राइडरो को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे सतर्कता से डियुटी करने बारे उचित दिशा-निर्देश दिये । सभी पी.सी.आर./राईडर प्लान के अनुसार अपने निर्धारित बिन्दुओ पर तैनात रहेगे तथा बतलाए गये पैट्रोलिंग क्षेत्र मे गस्त व चैकिंग करेगे और किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो अविलम्ब उच्च-अधिकारीयो को अवगत करायेगे । 

Are you a Victim of NPD

Sarika Tiwari

Rashi is a manager with a HR company. Having superiority complex and considers her to above the rules sometimes.Her coworkers who once admired and respected her have come to realize that she isn’t the person they believed her to be. The drastic change in her personality has left many of them wondering, “What happened to the old Rashi?” Where’s the charming, fun loving, charismatic, and intelligent person they first met? She has been replaced with an egotistical, controlling, uncompassionate, and haughty person.

Rashi didn’t realize that she had a mental disorder until she experienced severe depression. While attending talk therapy, her psychiatrist diagnosed her with narcissistic personality disorder (NPD).

What’s NPD?

narcissistic personality disorder (NPD)

More prevalent in men and affecting up to 6.2% of the population, NPD is a personality disorder in which an individual literally believes the world revolves around them. A person with NPD has an inflated sense of their own importance, demonstrates a lack of ability to empathize with others, and a strong desire to keep the focus solely on themself at all times. They appear to be extremely confident in front of others, but in reality possess very low self-esteem.

A person with NPD comes across as conceited, boastful, and pretentious. This person usually monopolizes most conversations and acts in a condescending manner toward others who they perceive to be inferior. They can’t handle or accept any type of criticism. If they’re criticized, they retaliate by acting out with rage or contempt. This person is obsessed with having “the best” of all things, such as clothes, cars, houses, office space, and medical care. They’re very easily hurt and refuse to take responsibility for their flaws or failures.

The person with NPD wants others to believe that they possess natural leadership qualities that far exceed anyone else’s and they’re needed for others’ success. Due to an overwhelming sense of insecurity, the person is often threatened by others’ achievements. When in conversation, this person constantly interrupts, interjecting their own opinions and refusing to listen to or accept anyone else’s.

NPD causes the affected person to behave in socially distressing ways; therefore, they find it difficult to maintain long-lasting relationships with others. Relationships are often short-lived and rocky; the person with NPD doesn’t desire friendship or derive enjoyment from being with other people who may perceive them as aloof, odd, or strange. This makes it difficult for people to form positive relationships with an individual with NPD. Because they may have never experienced positive interaction with others, the person with NPD lacks important social skills that are needed to form comfortable, normal relationships with others. For this reason, attempting to form friendships becomes uncomfortable and awkward, resulting in isolation. Any time they feel the least bit ignored by a friend or coworker, they’ll sever ties with that person and cut him or her out of their life entirely.

Although the exact cause of NPD is unknown, many psychologists believe that it’s caused by a combination of genetic and social factors. Most research points to how children are raised affecting their chances of developing NPD. For example, if parents shower their child with endless praise and ego inflating, the child will have an increased risk of developing NPD. Interestingly enough, the opposite can also be true. Children who are abused or disregarded may develop NPD because they feel that no one else cares and they must look out for themselves.

NPD may also be linked to genetics or psychobiology. This involves the connection between the brain and behavior/thinking. Biologically, individuals with NPD are believed to have a smaller right supramarginal gyrus—the area of the brain responsible for empathy. Psychologically, they lack the ability to exhibit a self-image other than one of exaggerated positive qualities (idealization) and are unable to cope with negative qualities in themselves (devaluation). Individuals with NPD are often excessively emotionally sensitive.

insists on special favors and unquestioning compliance with their expectations

thinks about themself most of the time and talks about themself excessively

insists on being provided with constant attention

sense of entitlement

achievements and talents are exaggerated

lets others believe they’re special

lets their feelings of jealously toward others consume them and believes others envy them

arrogant personality

being preoccupied with fantasies about success, power, brilliance, or beauty

other people’s feelings and needs are ignored and go unrecognized

unrealistic goals

takes advantage of others to get what they want

manner is haughty in nature

exaggerated sense of self-importance.

In addition, the mnemonic RED FLAGS can be used to identify the warning signs of NPD:

relaxing around them is impossible

exaggerates personal achievements while minimizing others’

frequently complains that whatever others do, it isn’t “good enough”

lies and excuses abound

always assumes they’re more knowledgeable than others

goes into a rage or sulks when they don’t get their way

sees themselves as “perfect” and wants others to see them that way, too.

If you recognize these red flags, you may be in contact with someone with NPD. Working or living with a person with NPD can leave you feeling exhausted and drained, especially when you try to explain your feelings or points of view to them and they tell you to “shut up” or walk away and refuse to listen to you. You may even be shocked when you try to challenge their points of view, lies, or distortions and they respond with vitriolic theatrics and threats. Those who regularly interact with a person with NPD will exhaust themselves looking for a reason behind it all, when in reality the fault isn’t theirs.

Most individuals with NPD remain undiagnosed because they don’t feel that anything is “wrong” with them; therefore, they rarely seek psychiatric help. Often, the person with NPD seeks treatment for a coexisting psychiatric disorder such as depression.

The diagnosis of NPD is often made by performing a thorough psychological exam, evaluating the signs and symptoms, and performing a physical exam to ensure that the issue isn’t stemming from a physical cause such as traumatic brain injury. The psychological exam focuses on standardized questions pertaining to childhood, relationships, and goals to identify long-term patterns of thinking, feelings, and other behaviors demonstrating how the person with NPD interacts with other people.

Psychiatrists will utilize the Diagnostic and Statistical Manual of Mental Disorders (DSM) to help construct the diagnosis. According to the DSM-V, a diagnosis of NPD is determined by the presence of the following criteria:

Impairments in self-functioning (must include one or both):

—excessive reference to others for self-definition and self-esteem regulation; exaggerated self-appraisal may be inflated or deflated, or waver between extremes; emotional control mirrors fluctuations in self-esteem

—goal-setting is centered on gaining approval from others; personal standards are unreasonably high in order to see oneself as exceptional, or too low based on a sense of entitlement; often unaware of own motivations.

Impairments in interpersonal functioning (must include one or both):

—impaired ability to recognize or identify with the feelings and needs of others; excessively attuned to reactions of others, but only if perceived as relevant to self; over- or underestimate of own effect on others

—relationships mainly superficial and exist to serve self-esteem regulation; mutuality constrained by little genuine interest in others’ experiences and predominance of a need for personal gain.

Pathologic personality traits:

—grandiosity

—attention seeking.

In addition to the DSM-V, many professionals use the Narcissistic Personality Inventory to help diagnosis NPD. This 40-question test measures traits that may be indicative of NPD, such as how much attention and power someone craves. Statements include, “I like to be the center of attention,” “If I ruled the world, it would be a better place,” and “I will never be satisfied until I get all that I deserve.” The patient responds to these statements and the results are tallied. A score of above 20 is suggestive of NPD.

Tricky treatment

Treatment for NPD is centered on psychotherapy, also known as talk therapy. Psychotherapy helps the patient understand the cause of the disorder and focuses on learning how to establish healthy, meaningful relationships with others. It’s important to note that personality traits are extremely difficult to change; therefore, therapy may take several years.

Psychotherapy seeks to help the person with NPD in several ways, including:

understanding the causes of their emotions and what it is that drives them to compete in such a ruthless way

understanding why they distrust others so vehemently

accepting responsibility for their actions and learning to release their desire for unattainable goals and accept what’s attainable

recognizing and accepting their actual competency and potential so that they can tolerate criticisms and failures

maintaining real personal relationships, friendships, and collaboration with coworkers.

There are no medications specifically for the treatment of NPD. However, individuals with NPD often benefit from the use of psychiatric medications to help alleviate depression, anxiety, mood lability, and poor impulse control. Medications that may be prescribed include antidepressants (citalopram), antipsychotics (risperidone), and mood stabilizers (lamotrigine).

The person with NPD typically only seeks treatment when they become completely desperate. If there’s an event (a trigger) that threatens their status, such as a major defeat or rejection, they may be motivated to seek therapy. However, after they start feeling better or the threat is gone, they may forego therapy and resume their behaviour.

What can you do?

As a nurse, you’ll most likely come into contact with patients with NPD. These are often difficult patients who aren’t likely to be socially cooperative. You must use your therapeutic communication and self-awareness skills when interacting with patients with NPD. Understanding that the patient truly doesn’t see themself at fault may help you sympathize with their behavior.

Set goals for yourself to help you care for the patient. These goals should include:

  • developing a relationship with the patient based on empathy and trust while also maintaining appropriate boundaries
  • ensuring care responsibilities are appropriately addressed
  • encouraging effective and functional coping and problem-solving skills in a way that’s empowering to the patient
  • promoting the patient’s development of and engagement with their support network
  • ensuring collaboration and communication with other members of the interprofessional team for consistency in treatment and approach
  • supporting and promoting self-care activities for the patient’s family and caregivers.increase the ability to understand and regulate their feelings
  • learn to relate better to others
  • omit feelings of superiority and arrogance
  • vacate feelings of distrust and envy
  • elevate the ability to establish long-lasting relationships
  • understand the causes of the disorder and its impact on their self-esteem.

If the patient is unable to attain these goals or doesn’t adhere to the treatment plan, focus on the rewards of treatment. Teach the patient relaxation and stress management techniques, such as meditation. It’s important to keep an open mind and not give up.

Much needed help

Because the cause of NPD is unknown, there’s no proven way to prevent this condition. Unfortunately, individuals with NPD have a higher rate of substance abuse (alcohol/drugs), depression, and difficulty dealing with people in all life aspects. They may also express suicidal thoughts or behaviors at some point during their lifetime. Because the person with NPD believes “I’m okay and everybody else isn’t okay,” seeking treatment is rare. Some wait until things are so bad they need to be hospitalized. Although there’s no cure for NPD, psychotherapy can help. However, the patient must be willing to seek treatment and learn how to relate to others in a more positive way. This depends largely on their acceptance of constructive criticism and how much they’re willing to change.

Insists on special favors and unquestioning compliance with their expectations

Thinks about themself most of the time and talks about themself excessively

Insists on being provided with constant attention

Sense of entitlement

Achievements and talents are exaggerated

Lets others believe they’re special

Lets their feelings of jealously toward others consume them and believes others envy them

Arrogant personality

Being preoccupied with fantasies about success, power, brilliance, or beauty

Other people’s feelings and needs are ignored and go unrecognized

Unrealistic goals

Takes advantage of others to get what they want

Manner is haughty in nature

Exaggerated sense of self-importance

Relaxing around them is impossible

Exaggerates personal achievements while minimizing others’

Frequently complains that whatever others do, it isn’t “good enough”

Lies and excuses abound

Always assumes they’re more knowledgeable than others

Goes into a rage or sulks when they don’t get their way

Sees themself as “perfect” and wants others to see them that way, too

NPD derives its name from a Greek myth in which a handsome young man named Narcissus sees his own reflection in a pool of water and falls in love with it.

To remember the goals of treatment, think I LOVE U.

Increase the ability to understand and regulate their feelings

Learn to relate better to others

Omit feelings of superiority and arrogance

Vacate feelings of distrust and envy

Elevate the ability to establish long-lasting relationships

Understand the causes of the disorder and its impact on their self-esteem

आज का पांचांग

पंचांग 05 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस प्रातः 06.58 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मूल अपराहन्ः 03.08 तक, 

योगः ध्रुव रात्रि 02.12 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः05.34 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

05 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काज को पुनः पटरी पर लाने के लिए तत्पर दिखेंगे। आप अपने परिवार के लोगों से समांजस्य स्थापित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि आज धन निवेश में फायदा हो रहा है। किन्तु निजी संबंध कुछ बिगड़ रहे है। जिससे आप दुःखी हो रहे है। स्वास्थ्य कुछ कमजोर होगा।

05 जनवरी 2019: आज का दिन आपको जहाँ कारोबारी जीवन मे बेहतरी देने वाला होगा। वहीं स्वास्थ्य के लिहाज से भी बढ़िया होगा। आप देखेंगे कि आज काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति उभर रही है। जिससे आप प्रसन्न हो रहे हैं। प्रेम संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए आप कुछ उपहारों को देना चाहेंगे। भूमि मे विवाद होगे।

05 जनवरी 2019: आज के दिन को आप उपयोगी बनाने के लिए पूरे मन से काम करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के अवसर तो है। किन्तु बढ़ते हुए काम के दवाब के कारण आप कुछ परेशान से होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन उतना अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको अस्पताल तक जाना पड़ सकता है।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने मित्रों के साथ संपर्क बढ़ाते हुए किसी मामलों में गहन चर्चा कर सकते हैं। आज आपकी आमदनी पहले के मुकाबले अधिक अच्छी होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आपकी मेहनत दिन-प्रतिदिन सफलता में बदलती जाएंगी। जिससे प्रसन्न होगे। किन्तु सगे रिश्तेदार को लेकर आपको चिंता हो सकती है।

05 जनवरी 2019: आप अपने व्यवसाय को और बढ़ाने के लिए तैयार होगे। स्वास्थ्य जहाँ अच्छा होगा। वहीं मन में आत्मविश्वास और बढ़ जाएंगा। जिससे आप अपने कामों को बेहतर ढंग से करते होगे। आप देखेंगे कि आज योजनाओं को पूरा करने के अच्छे माहौल हैं। प्रेम संबंधों में आज मधुरता की स्थिति बनी होगी। बेटी/बेटा को शिक्षित करने की चुनौती होगी।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने कार्य व शिक्षा की समीक्षा करने के लिए तैयार होगे। आप अपनी क्षमताओं को आंकते हुए उन्हें बढ़ाने के लिए कुछ करना चाहेंगे। जिसमें आप कुछ हद तक सफल भी होगे। आज आपके ग्रह सकारात्मक है। जिससे धर्म लाभ के कामों को भी आप करते होगे। किन्तु वाहन को लेकर आप कुछ चिंतित होगे।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने आजीविका के प्रयासों को ओर तेजी देना चाहेंगे। जिससे कुछ धन व समय दोनों ही लगेंगे। किन्तु सफलता के बढ़िया अवसर होगे। जिससे आपके मन में सकारात्मक स्थिति और मज़बूत होगी। आज विरोधी पक्ष आपको किसी झगड़े में उलझाने की कोशिश कर सकते है। स्वास्थ्य कुछ कमजोर होगा।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और तेज करने के लिए कुछ कारगर योजनाओं को विस्तार देने के लिए तैयार होगे। यदि आप अविवाहित हैं, तो वैवाहिक जीवन में बंधने के बेहतर अवसर होगे। आप अपने परिजनों के साथ मिलजुल कर चलने के लिए तैयार होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। भूमि के विवाद होगे।

05 जनवरी 2019: आप आज अपने आजीविका के मामलों में पहले से अधिक तेजी लाना चाहेंगे। जिसके लिए आपको धन व समय दोनों ही लगाना होगा। कुछ साधनों को जुटाने के लिए आज आपको निकटवर्ती व्यक्ति से सहयोग लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य व प्रेम संबंधों में कोई खास प्रगति नहीं होने से आप परेशान होगे।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में प्रगति हासिल करने के लिए पहले से अधिक तेजी लाना चाहेंगे। भले ही आपको कुछ अधिक मेहनत करनी होगी। आज आप अपनी आय को पहले से अधिक बेहतर बनाने के लिए उत्सुक होगे। प्रेम संबंधों में आज खुशी के पल होगे। किसी लेन-देन में विवाद होगे।

05 जनवरी 2019: आज आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए उत्साहित होगे। बढ़ती हुई चुनौती को देखते हुए आप अपने व्यवसाय में किसी अनुभवी व्यक्ति की नियुक्ति करना चाहेंगे। वैसे आज आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कामयाब होगे। प्रेम संबंधों की खुशहाली को बढ़ाने के लिए आप कुछ उत्सुक होगे। धन की कमी होगी।

05 जनवरी 2019: आज आप सगे संबंधियों से समांजस्य बिठाने में लगे होगे। समाजिक जीवन की प्रतिष्ठा और उच्च हो, इसके लिए आप कुछ नए तरह के उपायों को अमल में लेना चाहेंगे। नौकरी के क्षेत्रों मे  आप दखेंगे। कि आज कुछ ज्यादा भाग-दौड़ व तनाव बढ़ रहे है। जिससे आप परेशान से हो रहे। प्रेम संबंधों में सामान्य स्थिति होगी।

जहां बोफोर्स पर कांग्रेस की सरकार गयी वहीं राफेल मोदी को दोबारा सत्तासीन करेगा: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर रक्षा एवं राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि बोफोर्स एक घोटाला था जिसके कारण कांग्रेस की सत्ता चली गई जबकि राफेल मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता में दोबारा लाएगा.

राफेल मुद्दे पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने राफेल विमानों की कीमत, एचएएल को आफसेट में शामिल नहीं किए जाने, कंपनी विशेष को फायदा पहुंचाने एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने सहित विपक्षी दलों के सभी आरोपों का ‘बिन्दुवार’ जवाब दिया और दावा किया कि कांग्रेस के सरकार के दौरान रक्षा एवं राष्ट्रहित की अनदेखी गई.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा, ‘‘मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.’‘ कांग्रेस एवं राहुल गांधी के आरोपों को असत्य एवं गुमराह करने वाला करार देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल तक बिना भ्रष्टाचार के आरोपों के चली सरकार पर किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की हताशा के तहत यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में रक्षा मंत्रालय बिना दलालों के चल रहा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्रांस के राष्ट्रपति का हवाला बिना सबूत के दे रहे हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हैं. वे फ्रांस से निजी बातचीत के सबूत दिखाएं.

रक्षा मंत्री सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- ‘हमने 9% कम कीमत पर खरीदा राफेल’
सीतारमण ने कहा, ‘‘ बोफोर्स एक घोटाला था जबकि राफेल विमान रक्षा जरूरत से जुड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘ बोफोर्स ने उन्हें :कांग्रेस: हटाया . वे चुनाव हार गए. राफेल हमें वापस लाएगा. राफेल मोदी को वापस लाएगा. राफेल नए भारत के लिए मोदी को वापस लाएगा. बदलते भारत के निर्माण के लिए राफेल मोदी को वापस लाएगा . राफेल भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मोदी को वापस लाएगा .’’ सीतारमण ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस की मंशा 10 वर्षों में राफेल विमान खरीदने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की नहीं थी जबकि वर्तमान सरकार ने बेहतर शर्तों के आधार पर संप्रग के समय के उड़ान भरने की स्थिति वाले 18 विमानों की तुलना में 36 विमान खरीदने का सौदा 9 प्रतिशत कम कीमत पर किया.

राफेल डील पर निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘क्या कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने सदन में कहा ‘‘आपने (कांग्रेस) सौदे को रोक दिया. यह भूल गए कि वायुसेना को इसकी जरूरत है. क्योंकि यह सौदा आपको रास नहीं आया. दरअसल इससे आपको पैसा नहीं मिला.’’

राहुल के आरोप
सदन में रक्षा मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘ मैं रक्षा मंत्री सीतारमण या पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.’ उन्होंने पूछा कि रक्षा मंत्री इस सवाल का जवाब दें कि एचएएल के बजाय अनिल अंबानी को सौदा दिलाने का निर्णय किसने लिया? संप्रग के समय जिन एल-1 श्रेणी के विमानों का दाम 560 करोड़ रुपए था, वह आपके समय 1600 करोड़ रुपए कैसे हो गया? उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से अपनी निजी बातचीत और पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बयान का जिक्र किया.

राहुल ने कहा कि ओलांद ने अपने बयान में कहा था कि ऑफसेट साझेदार के लिए अनिल अंबानी का नाम भारत के प्रधानमंत्री और भारत सरकार की ओर से दिया गया और ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से सिर्फ यह अनुरोध किया था कि अगर ओलांद गलत कह रहे हैं तो वह उन्हें फोन कर ऐसे बयान नहीं देने को कहें.’’ बहरहाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा कि वे (कांग्रेस) देश को गुमराह कर रहे हैं कि संप्रग सरकार 126 विमान खरीद रही थी. वास्तविकता यह है कि 18 विमान फ्लाईवे स्थिति में खरीदे जाने वाले थे और शेष विमान 11 साल में बनते.

उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती है कि जब तत्काल जरूरत है तो फिर इतना समय क्यों? 2006 से 2014 के बीच 18 विमान भी क्यों नहीं आए? रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सवाल पूछने के लिए बल्कि जवाब देने के लिए खड़े होना चाहिए. यह जवाब देना चाहिए कि सौदा क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग एचएएल के बारे में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वे 108 विमान देश के भीतर बनाने का मुद्दा हल क्यों नहीं कर सके? उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत राजग सरकार ने एचएएल को बड़े रक्षा अनुबंध दिए.

अगस्ता वेस्टलैंड का ठेका
रक्षा मंत्री ने कहा कि आपको एचएएल की चिंता है. आपको ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि मिशेल यहां आ गया है. आपने अगस्ता वेस्टलैंड का ठेका एचएएल को क्यों नहीं दिया? इसलिए नहीं दिया क्योंकि एचएएल आपको कुछ नहीं देता. उन्होंने कहा कि एचएएल ने कहा था कि इस विमान को तैयार करने में उसे अधिक श्रम दिवस लगेंगे. स्वदेश लड़ाकू विमान सहित कई परियोजनाओं में एचएएल द्वारा अधिक समय लगाए जाने का उल्लेख संसदीय समिति की कई रिपोर्ट में आ चुका है.

सीतारमण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए जोर दिया कि शीर्ष अदालत ने कीमत, प्रक्रिया और आफसेट तीन विषयों पर विचार करने के बाद कहा कि इन आधारों पर इस अदालत के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.

10 साल में एक भी विमान नहीं
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के समय 10 वर्षों में एक भी राफेल विमान नहीं आया जबकि वर्तमान सरकार के तहत सरकारों के बीच समझौते पर 23 सितंबर, 2016 को हस्ताक्षर किया गया और पहला विमान इस तिथि से तीन साल के भीतर यानी 2019 में आ जाएगा और शेष विमान 2022 तक आ जाएंगे.

रक्षा मंत्री के जवाब के बाद राहुल गांधी को दोबारा स्पष्टीकरण का मौका नहीं दिए जाने और सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर असंतोष जताते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

यदि सत्ता में लौटे तो राफेल की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा: राहुल

आज राहुल ने भाजपा को धमकाया की यदि वह सत्ता में लौटे तो राफेल मामले की आपराधिक जांच करवाएँगे प्रधान मंत्री का नाम लिए बिना उन्होने कहा की वह जिम्मेदार लोगों को दंडित करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इस मामले की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा. गांधी ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को उन पर हमले करने की बजाय राफेल मामले पर देश जो सवाल पूछ रहा है उनका जवाब देना चाहिए.

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘युवाओं, किसानों देख लो. प्रधानमंत्री जी ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी को दिलवाए. चर्चा के समय प्रधानमंत्री संसद में नहीं थे. वह राफेल पर चर्चा से भाग गए.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अरुण जेटली ने लंबा भाषण दिया, मुझे गाली दी. लेकिन जो सवाल हैं उनका जवाब नहीं दिया.’ उन्होंने सवाल किया, ‘विमान की कीमत को 526 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपए किया गया. यह किसने बढ़ाया? क्या वायुसेना ने बढ़ाया या प्रधानमंत्री ने बढ़ाया?’

गांधी ने कहा, ‘क्या वायुसेना ने 126 विमान मांगे थे या 36 विमान मांगे थे? अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया? फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि मोदी जी के कहने पर अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिया? क्या नए सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आपत्ति थी?’

उन्होंने कहा, ‘आशा है कि रक्षा मंत्री इसका जवाब देंगी. लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि वो उन सवालों का जवाब नहीं देंगी. यह मेरा संदेह है.’ गांधी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं नहीं कहा है कि जांच नहीं होनी चाहिए. अगर 2019 में हमारी सरकार बनती है तो आने पर इसकी आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.’ उन्होंने एक बार फिर से यह मांग दोहराई कि इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि दसॉल्ट कंपनी के आंतरिक ईमेल से पता चला है कि भारत सरकार ने उन्हें आदेश दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट केवल अनिल अंबानी को दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए दिए.

इससे पहले गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने मित्र अनिल अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट देकर प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का काम किया. ऐसे में प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच होनी चाहिए.’अंबानी समूह कांग्रेस द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों से पहले ही इनकार कर चुका है.

वक्त करता है परवरिश बरसों, हदिसा एक दम नहीं होता

राजविरेन्द्र वासिष्ठ

पिछले साल संसद भवन में चर्चा के दौरान प्रधान मंत्री को गले लगा कर फिर सिंधिया को अंक मार कर मानो mission accomplished वाली भावना के साथ मुसकुरये थे राहुल शायद किसी ने भी उन्हे अभिव्यक्ति की मर्यादा के बारे में नहीं समझाया था, तभी तो आज भी वह संसद भवन में स्पीकर महोदया के in chair होते हुए भी अपनी मर्यादा भूल कर आँख मार बैठे।

बक़ौल जेम्स बॉन्ड एक बार अंजाने में, दूसरी बार एत्तेफाक मगर तीसरी बार दुश्मनी। तो जाहीर सी बात है की आज तीसरी बार आँख मारते हुए राहुल किससे दुश्मनी निभा रहे थे?

हम पढ़ते सुनते आए हैं:

“लफ्जों” का इस्तेमाल हिफाज़त से कीजिये
ये “परवरिश” का बेहतरीन सबूत होते हैं

क्या यह बात साधारण जन में पले बढ़े लोगों के लिए ही है, उच्चतम वर्ग के पैदा हुओं के लिए नए फलसफे गढ़ने पड़ेंगे।

आज सदन में राहुल गांधी द्वारा चोर मचाये शोर वाले राफेल के मामले पर देश की रक्षामंत्री श्रीमती सीता रमण ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिये, परंतु राहुल गांधी की मैं न मानूँ वाली नीति को कांग्रेस आगे बढ़ती हुई जान पड़ी, संसद सत्र में समय की बरबादी के अलावा वह कुछ भी करती नहीं दीख पड़ती।

आज राहुल ने अमेठी जाने का प्रोग्राम बनाया था, परंतु स्मृति ईरानी के वहाँ पहुँच जाने के कारण राहुल गांधी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया। और संसद में बैठ कर वही पुराना राफेल राग अलापा। रक्षामंत्री के उत्तर के पश्चात राहुल फिर वही सवाल दोहरने लगे जिसकासंसद में पिछले 2 दिनों से उत्तर दिया जा चुका है। तत्पश्चात उन्होने पीछे ऊपर देखते हुए आँख मारी फिर पुन: अपनी बाईं ओर बैठे किसी सांसद को आँख मारी।

अब प्रश्न यह उठता है की मानो उनके किसी सांसद मित्र ने कहा हो लगे रहो मुन्ना भाई, और राहुल भाई आँख मार कर उसका अनुमोदन कर रहे हों। और दूसरी बार भी किसी ने पूछा हो कि अब क्या करें, तो राहुल ने आँख मार कर कोई जवाब दिया हो। प्रश्न यह उठता है कि अब क्या संसद आँखों के इशारे से चलेगी, क्या लगभग 135 वर्ष पुरानी पार्टी ने अपने सांसदों के लिए कोई नयी भाषा गढ़ ली है तो वह संवाददाता गैलेरी में बैठे पत्रकारों को भी इस भाषा से अवगत करवा दें ताकि वह वहाँ बैठे कयास न लगाते फिरें।

राहुल अमेठी के जन साधारण को इलाज तक मुहैया नहीं करवा पाये: स्मृति

‘राहुल ने नहीं किए अपने क्षेत्र में काम’ 

स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किए हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत यूपीए सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी.

स्मृति ईरानी ने राजेश मसाला फैक्ट्री मे आयोजित कार्यक्रम मे राघवराम विद्यापीठ की आधारशिला रखी और 5000 गरीबों को कम्बल का वितरण किया. ईरानी ने गरीबो की मदद के लिए राजेश मसाला फैक्ट्री की तरफ से एक करोड रूपये का चेक राघव राम सेवा संस्थान को सौपा.

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किए हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. राहुल अमेठी नहीं आते थे. मैंने 2014 में यहां से चुनाव हारने के बाद कहा था कि मैं उन्हे अमेठी बार बार आने के लिए मजबूर कर दूंगी. उसमें मैं सफल रही.

 अमेठी के दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय सांसद  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान अमेठी जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सीटी स्कैन सुविधा का उदघाटन किया.

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद अमेठी में पहला सिटी स्कैन सेंटर आना अपने आप में इस बात का संकेत है कि राहुल गांधी ने लोकसभा क्षेत्र में विकास के हालात कितने खराब हैं. स्मृति ने कहा, 15 साल तक जो सांसद रहें वो एक सीटी स्कैन सेंटर तक नहीं खुलवा पाए गरीबों के लिए. ‘ 

‘राहुल ने नहीं किए अपने क्षेत्र में काम’ 

स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किए हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत यूपीए सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी.

स्मृति ईरानी ने राजेश मसाला फैक्ट्री मे आयोजित कार्यक्रम मे राघवराम विद्यापीठ की आधारशिला रखी और 5000 गरीबों को कम्बल का वितरण किया. ईरानी ने गरीबो की मदद के लिए राजेश मसाला फैक्ट्री की तरफ से एक करोड रूपये का चेक राघव राम सेवा संस्थान को सौपा.

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किए हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. राहुल अमेठी नहीं आते थे. मैंने 2014 में यहां से चुनाव हारने के बाद कहा था कि मैं उन्हे अमेठी बार बार आने के लिए मजबूर कर दूंगी. उसमें मैं सफल रही.

रेडक्रास द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया

ज़िला रैड क्रॉस शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 , कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला में स्किल डेवलपमेंट शिविर के दौरान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी व नीलम कौशिक फर्स्ट एड लेक्चरार ने प्राथमिक सहायता सम्बंधित विषय पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सबसे पहले जब भी एम्बुलेंस कंट्रोल रूम में को कॉल करते हैं, तो सबसे पहले पूछे एम्बुलेंस कंट्रोल रूम , यदि वो हां करता है तभी आप बताये की मैं इस स्थान से बोल रहा हूँ , यहां पर एक एक्सीडेंट हो गया है जिसमे चार लोग घायल हैं कृपया आप जल्दी से एम्बुलेंस भेज दे ।और कन्फर्म करले की आपकी एम्बुलेंस कितने समय मे पहुंच रही है। उसके तुरंत बाद यदि आप को फर्स्ट एड आती है तुरंत उसको फर्स्ट एड देना शुरू करदें , तब तक एम्बुलेंस भी पहुंच जायगी । कईं बार हम एम्बुलेंस कंट्रोल में सही जगह का नाम नही बताते और नही ये बताते कि कितने लोग घायल है । जिस वजह से एम्बुलेंस सही समय पर नही पहुंच पाती । हमे ऐसे अवसर पर विवेक से कार्य करना चाहिये । इस दौरान बच्चों को सिखाया गया कि हृदय बन्द होने की स्थिति में किस प्रकार उस व्यक्ति को सी पी आर देनी चाहिए । घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाने की विधियां भी सिखाई गई । इस अवसर पर श्रीमती नीलम कौशिक व अन्य टीमद्वारा भी द्वारा भी व्यवहारिक जानकारी के साथ साथ तथा अन्य सामाजिक बुराईओं के दूर करने के लिए जागरूक किया गया। श्री जयवीर प्राध्यापके द्वारा बच्चों को व्यावहारिक जानकारी दी। श्री सलीम अली ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण हर व्यक्ति के लिए जरुरी है ।

11 जनवरी हालात के मद्देनजर पुलिस चाक चौबन्द

सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला की विशेष अदालत में 11 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन रोहतक पुलिस को माहौल खराब होने का अंदेशा है। वहीं, पेशी के दौरान काफी संख्या में समर्थक जुट सकते हैं। ऐसे में रोहतक से पंचकूला तक सुरक्षा इंतजाम करने में पुलिस को काफी दिक्कत होगी।

रोहतक एसपी जश्नदीप रंधावा के अनुसार पुलिस इस बारे में जल्द कोर्ट में अर्जी दायर कर राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंस से कराने की मांग करेगी। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में राम रहीम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पहले से सारे इंतजाम हो रखे हैं। पेशी को लेकर अन्य किसी प्रकार की हिदायतों के बारे में कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। 

वहीं, रोहतक पुलिस राम रहीम को सीबीआई की पंचकूला कोर्ट में पेश करने के आदेश के बाद से तैयारियों में लगी है। पुलिस ने सुनारिया जेल के पास अतिरिक्त नाकाबंदी की है। पुलिस पेशी से एक दिन पहले रोहतक में सीआईएसएफ की कंपनी तैनाती कर सकती है। 

पुलिस गृह मंत्रालय से भी संपर्क कर रही है। इधर, गुरुवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी से लेकर होम सेक्रेटरी एसएस प्रसाद, डीजीपी बीएस संधू, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील, पंचकूला डीसी और डीसीपी के साथ एजी ऑफिस के वकीलों ने मंथन किया।