मानव जीवन में रक्तदान सबसे पुनित का कार्य है क्योंकि दान किये गये रक्त से हम किसी भी व्यक्ति के जीवन को प्रकाशमय बना सकते है: मुकुल कुमार
पंचकूला, 16 जनवरी:
मानव जीवन में रक्तदान सबसे पुनित का कार्य है क्योंकि दान किये गये रक्त से हम सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बचा कर उसके जीवन को प्रकाशमय बना सकते है।
ये बात पंचकूला उपायुक्त मुकुल कुमार ने सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला रैडक्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार पांच दिवसीय जिला स्तरीय युथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के कार्यक्रमों में भाग लेकर हमारे अंदर परोपकार की भावना का समावेश होता है और इसी भावना को लेकर हम भविष्य में आगे बढ़ते है। उन्होंने कहा कि अपने लिये तो सब जीते है लेकिन जो व्यक्ति दूसरों की मदद करता है, वास्तव में ऐसा व्यक्ति जीवन जीने की सार्थकता सिद्ध करता है। उन्होंने जिला रेडक्राॅस की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय भी घायल व्यक्तियों को मदद पंहुचाने की दिशा में सराहनीय कार्य करती है। उन्होंने युवाओं को परामर्श देते हुए कहा कि वे रेडक्राॅस की गतिविधियां जोकि परोपकार के लिये संचालित की जा रही है, उनका अनुसरण करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी में चालू वित वर्ष में अब तक 97 रक्तदान शिविर आयोजित किये है और 8553 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। इन रक्तदान शिविरों में जिला की सामाजिक संस्थाए, शैक्षणिक संस्थाये, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों का सराहनीय योगदान रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि इस पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्राॅस प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, महिला सशक्तिकरण, संक्रमित रोगों से बचाव, हेपेटाइटस बी, सी, एच आई वी एड्स, स्वास्थ्य धन, मोबाईल का प्रयोग व दुरुप्रयोग, ट्रैफिक रुलज, रक्तदान, अंगदान, सन्तुलित आहार व रैड क्रॉस की गतिविधियां इत्यादि विषयो की जानकारी दी जायगी ।
इस मौके पर अपने स्वागतिय भाषण में बोलते हुए काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ अर्चना मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त काॅलेज की गतिविधियों में हमेशा ही पूर्ण सहयोग देते रहते है और उनकी मदद से काॅलेज की गतिविधियां बेहतर ढंग से चलाई जा रही है। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला में चहुमुखी विकास भी हो रहा है। उनके दिशानिर्देशानुसार ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा भाग लेकर जहां लाभांवित होते है वहीं उन्हें जीवन जीने की कला भी सीखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि डिग्री लेना अलग बात है लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने से वे समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की दिशा में आगे आते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग ना लेने से अन्य क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियां अधूरी रह जाती है।
इस अवसर पर सामान्य नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उपायुक्त ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला रोड सेफ्टी के प्रधान सुभाष कपूर सहित काॅलेज के प्राफेसर व विद्यार्थी उपस्थित थे।