मानव जीवन में रक्तदान सबसे पुनित का कार्य है क्योंकि दान किये गये रक्त से हम किसी भी व्यक्ति के जीवन को प्रकाशमय बना सकते है: मुकुल कुमार

पंचकूला, 16 जनवरी:

मानव जीवन में रक्तदान सबसे पुनित का कार्य है क्योंकि दान किये गये रक्त से हम सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बचा कर उसके जीवन को प्रकाशमय बना सकते है।

ये बात पंचकूला उपायुक्त मुकुल कुमार ने सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला रैडक्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार पांच दिवसीय जिला स्तरीय युथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के कार्यक्रमों में भाग लेकर हमारे अंदर परोपकार की भावना का समावेश होता है और इसी भावना को लेकर हम भविष्य में आगे बढ़ते है। उन्होंने कहा कि अपने लिये तो सब जीते है लेकिन जो व्यक्ति दूसरों की मदद करता है, वास्तव में ऐसा व्यक्ति जीवन जीने की सार्थकता सिद्ध करता है।  उन्होंने जिला रेडक्राॅस की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय भी घायल व्यक्तियों को मदद पंहुचाने की दिशा में सराहनीय कार्य करती है। उन्होंने युवाओं को परामर्श देते हुए कहा कि वे रेडक्राॅस की गतिविधियां जोकि परोपकार के लिये संचालित की जा रही है, उनका अनुसरण करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी में चालू वित वर्ष में अब तक 97 रक्तदान शिविर आयोजित किये है और 8553 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। इन रक्तदान शिविरों में जिला की सामाजिक संस्थाए, शैक्षणिक संस्थाये, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों का सराहनीय योगदान रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि इस पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्राॅस प्रशिक्षण शिविर के दौरान  प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, महिला सशक्तिकरण, संक्रमित रोगों से बचाव, हेपेटाइटस बी, सी, एच आई वी एड्स, स्वास्थ्य धन, मोबाईल का प्रयोग व दुरुप्रयोग, ट्रैफिक रुलज, रक्तदान, अंगदान, सन्तुलित आहार व रैड क्रॉस की गतिविधियां इत्यादि विषयो की जानकारी दी जायगी ।

इस मौके पर अपने स्वागतिय भाषण में बोलते हुए काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ अर्चना मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त काॅलेज की गतिविधियों में हमेशा ही पूर्ण सहयोग देते रहते है और उनकी मदद से काॅलेज की गतिविधियां बेहतर ढंग से चलाई जा रही है। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला में चहुमुखी विकास भी हो रहा है। उनके दिशानिर्देशानुसार ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा भाग लेकर जहां लाभांवित होते है वहीं उन्हें जीवन जीने की कला भी सीखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि डिग्री लेना अलग बात है लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने से वे समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की दिशा में आगे आते है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग ना लेने से अन्य क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियां अधूरी रह जाती है।

  इस अवसर पर सामान्य नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उपायुक्त ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला रोड सेफ्टी के प्रधान सुभाष कपूर सहित काॅलेज के प्राफेसर व विद्यार्थी उपस्थित थे।

सीएम कुमारस्वामी बोले-सरकार को कोई खतरा नहीं

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘दो विधायकों की समर्थन वापसी से सरकार को कोई खतरा नहीं है. दोनों निर्दलीय हैं. इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, मीडिया बेकार में इसे तूल दे रही है.’ 
‘मैं अपनी ताकत को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.’ : कुमारस्वामी

बेंगलुरू:

कर्नाटक में सात माह पुरानी एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. दोनों विधायकों ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन और बीजेपी की ओर से एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बीच उठाया है. एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले से अवगत कराया है. 

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘दो विधायकों की समर्थन वापसी से सरकार को कोई खतरा नहीं है. दोनों निर्दलीय हैं. इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, मीडिया बेकार में इसे तूल दे रही है.’ 

मालूम हो कि फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए इन विधायकों ने अपने-अपने पत्र में राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. इससे राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या घटकर 118 हो जाएगी. हालांकि, सरकार को अब भी कोई खतरा नहीं है.

सीएम कुमारस्वामी बोले-सरकार को कोई खतरा नहीं
इससे बेपरवाह कांग्रेस और जद (एस) शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और ‘वह पूरी तरह निश्चिंत हैं.’ नागेश और शंकर ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा खरीद-फरोख्त किये जाने के डर से भाजपा के 104 विधायकों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास हरियाणा के नूह जिले में एक रिसॉर्ट में ठहराए जाने की खबरों के बीच उठाया. हाल में मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल में शंकर को मंत्री पद से हटा दिया गया था, जबकि नागेश मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे.

मई 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया के दौरान शंकर ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन आखिरी वक्त में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की थी. कांग्रेस के पूर्व सदस्य नागेश ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस घटनाक्रम से तनिक भी परेशान नहीं दिखने की कोशिश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं अपनी ताकत को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.’

जदएस नेता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘क्या होने जा रहा है? यदि दो निर्दलीय (विधायक) समर्थन करने (भाजपा को) की घोषणा भी कर दें तो क्या संख्या होगी? मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं.’ इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार, गृह मंत्री एम बी पाटिल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मीडिया इस ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर बेवजह शोर मचा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार को कोई खतरा नहीं है. मैं सरकार को खतरा होने के बारे में समाचार चैनलों पर धारावाहिक की तरह दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेता हूं.’ पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी कहा कि उनके बेटे के नेतृत्व वाली सरकार को कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘यह मीडिया समेत किसी के भी हाथ में नहीं है.’ उन्होंने कहा कि आप कितना भी शोर मचा लें, कुछ भी नहीं होगा क्योंकि यह ईश्वर के हाथ में है. उन्होंने कहा, ‘जब एक पार्टी (जदएस) के 38 विधायकों को एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) का आशीर्वाद प्राप्त है, ऐसे में सब ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.’ 

देवगौड़ा ने भाजपा की ओर से सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को 60 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश किये जाने के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘क्या यह अच्छा लगता है कि एक राष्ट्रीय पार्टी (भाजपा) अपने 104 विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखे हुए है? मैं अमित शाह के बारे में बात नहीं कर रहा, बल्कि मोदी के बारे में कह रहा हूं जो दिन भर ढेर सारी बातें करते हैं.’

इस बीच, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दो विधायकों की समर्थन वापसी के बाद कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार के सामने किसी खतरे की आशंका को मंगलवार को खारिज किया और कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की भाजपा की ‘‘घिनौनी और गलीज’’ कोशिशों के बावजूद गठबंधन सरकार बनी रहेगी.

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दल बदल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के विधायकों को ‘ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हमें यकीन है कि कुमारस्वामी सरकार बनी रहेगी. वे हमारे विधायकों को ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है.’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम अपने सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं. हमारे लोग हमारे साथ हैं. हमारी सरकार बनी रहेगी.’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने ताजा घटनाक्रम पर विचार करने के लिये बुधवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा शोभा करंदलाजे जैसे वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के 104 विधायक सोमवार से ही हरियाणा के नूह जिले के हसनपुर तौरू में आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायकों को रिसॉर्ट में इसलिये ठहराया गया है ताकि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की ओर से खरीद-फरोख्त की कोशिशों से उन्हें बचाया जा सके. शेट्टार ने कहा, ‘हम रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हमें नहीं पता कि हम कितने समय तक यहां रुकेंगे.’ 

येदियुरप्पा ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक सरकार को गिराने के लिये भाजपा ‘ऑपरेशन लोटस’ का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन विपक्षी विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79, जद (एस) के 37, बसपा, केपीजेपी के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक के अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष हैं.

आज का राशिफल

Aries

16 जनवरी 2019: आज के दिन को आप अधिक सकारात्मक बनाने में लगे होगे। आपके यह प्रयास क्रमशः सफल होगे। आज आप पत्नी व बच्चों को प्रसन्न करने के लिए कुछ सुन्दर वस्तुओं की खरीद कर लेगे। आज आपको कुछ धन का लाभ होगा। किन्तु भूमि के मामलों में आपको चिंताएं सताती होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Taurus

16 जनवरी 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को बढ़ाने मे दिलचस्प होगे। किन्तु काम-काजी जीवन की भाग-दौड़ आपको लगातार व्यस्त किए होगी। जिससे आप चाहते हुए कुछ लोगों से सम्पर्क नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा। आपको कुछ दवा लेनी पड़ सकती है। 

Gemini

16 जनवरी 2019: आज आप व्यवसायिक गुणों को बढ़ाने के लिए पूरी तैयारी में होगे। जिसका फायदा आने वाले समय में आपको होगा। वैसे आज आप अपने धन लाभ को प्राप्त करने में सफल होगे। आप आज प्रेम संबंधों में उपहारों को देने की पहल करके साथी के मन को जीतने का प्रयास कर  देंगे। पैसे के लेन-देन में चिंता होगी।

Cancer

16 जनवरी 2019: आज का दिन सर्विस व व्यवसाय के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। यह आप पर ही है, कि आप इस शुभ अवसर का प्रयोग करते हैं या फिर इसे वैसे ही जाने देते हैं। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। आपको कोई यदि उम्रगत बीमारी नही है, तो दवा नहीं खानी होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।

Leo

16 जनवरी 2019: आप आज अपने व्यापार में कुछ नया जोड़ने के लिए उन वस्तुओं का विवरण तैयार कर लेगे। जिन्हें आप शामिल करना चाह रहें है। सेहत वैसे आज मध्यम किस्म की होगी। यदि सर्विस मैन हैं, तो आपको आस-पास कुछ तनाव तथा कपट पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं। प्रेम संबंध बहुत अच्छे नहीं होगे।

Virgo

16 जनवरी 2019: आज आप अपने लोगों से कुछ समाजिक मामलों की चर्चांओं को उठा कर उनके विषय में उनकी राय जानना चाहेंगे। जिससे आने वाले समय में उनका खाका तैयार होगा। आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। आज आप अपने प्रेम संबंधों को मधुर बनाने में कामयाब होगे। स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Libra

16 जनवरी 2019: आज का दिन आपके लिए कई मामलों में अच्छा होगा। आप अपने कामों को पहले की ही तरह करते होगे। किन्तु उन्हें और विस्तार देने के लिए आप तत्पर होगे। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। यदि आप विवाह के योग्य है। तो आज संबंधों में जुड़ने के अनूठे अवर होगे। पिता से तनाव होगे।

Scorpio

16 जनवरी 2019: आज आप अपनी अर्थ नीति को और उन्नत करने के लिए कुछ सोचेंगे, किन्तु उसमें कुछ खास प्रगति नहीं होने से आप परेशान होगे। आज वैसे आपके खर्च की स्थिति अधिक होने से आप परेशान होगे। स्वास्थ्य में कंधे, सिर के दर्द से आपको परेशानी होगी। जिससे आपको किसी डाक्टर की सलाह से दवा खानी होगी। 

Sagittarius

16 जनवरी 2019: आज आप व्यवसाय के मामलों में संसाधनों को जुटाने में पूरी तरह से तेजी देगे। आज आपकी आय और अधिक समृद्ध होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में आज अनुकूल माहौल होगा। आप यदि खेलने वाले खिलाड़ी है। तो आज अपने प्रदर्शन को और अच्छा बनाने में लगे होगे। वाहन के रख-रखाव की चिंता होगी।

Capricorn

16 जनवरी 2019: आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर होगा। किन्तु इसके लिए आपको कुछ व्यायामों को करना होगा। साथ ही खाने-पीने की आदतों का भी ध्यान देना होगा। आज अपने सर्विस व व्यवसाय के मामलों में बढ़त अर्जित कर लेंगे। निजी संबंधों में आज मधुरता की स्थिति होगी। संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी।

Aquarius

16 जनवरी 2019: आज आप अपने लोगों से जुटने के लिए अधिक उत्सुक होगे। आज आप सगे भाई के साथ समांजस्य बना लेगे। किन्तु काम के क्षेत्रों में कोई आपको भरमा सकता है। जिससे आप अपने कामों को कुछ पीछे छोड़ देंगे। यदि आप सतर्कता बनाएं रखेंगे। तो आपके काम पीछे नहीं होगे। भवन की देख-भाल की चिंता होगी।

Pisces

16 जनवरी 2019: आज आप सर्विस पेशा को लेकर इधर-उधर भाग-दौड़ करते हुए देखें जा सकते हैं। जिससे आपके धन व समय दोनों ही खर्च होगे। धन निवेश के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन आपके लिए कुछ प्रतिकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 16 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 12.04 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःभरणी दोपहर 02.12 तक, 

योगः शुभ रात्रिः 03.44 तक, 

करणःतैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

गरीब स्कूली बच्चों के लिए फ़ूड रिलीफ कार्यक्रम शुरू

14जनवरी 2019
गरीब बच्चों की शिक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजसेवी संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन की ओर से झुग्गी झोपड़ियों में रहकर जीवन यापन करने वाले अत्यधिक कमजोर बेघर एवं निरक्षर बच्चों के लिए अब निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों में अध्यनरत करीब १०० बच्चों के लिए स्कूल समय में पौष्टिक भोजन वितरण के उद्देश्य से फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया . इसमें प्रारंभिक सपोर्ट के लिए निमित्तेकम , मानव मिलन संस्था एवं एक पहल संस्थाओं ने सहयोग किया है . ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम के लिए हाईजेनिक किचिन का निर्माण फाउंडेशन द्वारा संचालित मानव सेवा एवं शिक्षा केंद्र Rishikulam, बीलवा में किया गया है . वहां से पौष्टिक भोजन तैयार होकर शिक्षा केंद्रो में पहुचाया जायेगा . कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष डॉ ओमेन्द्र रत्नू , विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया रहे. जिन्होंने संस्था के कार्यक्रम के सुचारू सञ्चालन के लिए सहयोग किया और भविष्य में भी इसे कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्धता जतायी.

सरस्वती माता की प्रतिमा पर मायार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के बाद अतिथियो का स्वागत किया गया इसके तुरंत पश्चात् Rishikulam में बिशेष सहयोग करने के लिए श्री राजेश नाहटा को सम्मानित किया गया जिहोने फ़ूड रिलीफ किचिन बनाने में योग दान दिया .
कार्यक्रम के शुरुआत में ह्यूमन लाइफ स्कूल गवेर्निंग बोर्ड के चेयरमैन श्री रमेश कुमार ने संस्था के बारे में सभी को बताया इसके बात मुख्य अतिथि डॉ ओमेन्द्र रत्नू ने श्रोताओं को प्रेरित करते हु कहा की झुग्गी बस्तियों में जीवन यापन करने वाले ज्यादातर लोग हिन्दू समाज के हैं और किसी भी समाज का अस्तित्व लम्बे काल तक तब तक स्थायी नहीं रह सकता जब तक उस समाज के लोग एक जुट होकर एक दुसरे के दुःख दर्द को नहीं समझें. हिन्दुओं की दुर्दशा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ही हिन्दू समाज के हर व्यक्ति की समग्र मानवीय चेतना को जगाने जरुरत है जिससे समाज देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मजबूत हो सके और कोई भी हिन्दू यदि किसी भी कारण परेशान हो तो उसकी यथा संभव मदद की जाये. उन्होंने इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के लिए १२०००/- रूपये प्रतिमाह मदद करने की घोषणा की.विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के प्रमोद चौरड़िया ने बन्चितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए मिड डे मील वितरण करने के ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के उद्देश्य को महँ एवं परिवर्तनकारी बताते हुए जोर देकर कहा की पौष्टिक भोजन मिलने से मन एवं स्वास्थ्य पर अनेक प्रकार से सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं , भुखमरीजन्य रोग एवं समस्याएं स्वतः दूर हो जाती हैं. उनके लिए भोजन शिक्षा के लिए आकर्षित करने सबसे बहतरीन तरीका है. वैसे भी हमारे शास्त्रों में भूखे को भोजन करना बहुत ही पारमार्थिक कार्य बताया है. उन्होंने भी हिन्दू समाज को सेवा के लिए सक्रिय योगदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मानव मिलन संस्थान के सदस्यों की ओर से किचिन के लिए एक RO एवं एक शिक्षा केंद्र में हर माह सभी बच्चों को एक सप्ताह का भोजन करने की घोषणा की. इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से संरक्षक प्रोफेसर सी.पी शर्मा ने जीवन के अस्तित्व को ज्ञान से जोड़ते हुए महान उद्देश्यों के लिए समाज के प्रबुद्ध एवं समृद्ध लोगों द्वारा संगठित प्रयास करने पर बल दिया.उन्होंने कहा की समाज में सभी लोग खुशहाल हों ये कभी संभव नहीं है किन्तु हर व्यक्ति को चाहिए की जो संभव हो समय पर सबकी मदद करते चलें यही श्रेष्ठ मानवीय दृष्टिकोण है. उन्होंने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद् किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीति मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भुखमरी एवं अशिक्षा की समस्या पर प्रबुद्ध समाज को विचार करना चाहिए अन्यथा अपराध बढ़ता है और समाज में एक अलगाव एवं वैमनस्य पनपता है. उन्होंने पंडित हेमराज चतुर्वेदी द्वारा किये जा रहे कार्यों को अद्भुद अवं सराहनीय बताया.
इससे पूर्व प्रातः काल फिटयोग संस्था अध्यक्ष एवं योगगुरु श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम के करीब ४० योगाभ्यासियों का ग्रुप ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन बीलवा पंहुचा वहां उन्होंने नए शिक्षा केद्र का उद्घाटन किया. इसमें झुग्गी बस्तियों के करीब ३५ निरक्षर बच्चे शिक्षा गृहण करेंगे. इसके बाद उन्होंने आश्रम में विभिन शिक्षा केन्द्रों के करीब ६५ गरीब बच्चों को कपडे, मोजा , गर्म कपडे, फल एवं मिठाइयों का वितर्रित किया. ६५ बच्चों को दोनों समां का भोजन टीम फिट योग द्वारा उपलब्ध कराया गया . बच्चे बहुत खुश हुए. टीम को देखकर बच्चों में भी पढाई करने की प्रेरणा जाग गयी .
इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्री पंकज गंगवानी ने किया. इस अवसर पर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी श्री विष्णु बिमल, लीगल सलाहकार श्री दिनेश पाठक, अनिल कुमार नेकेला, मनीष मुद्गल, मनीष चतुर्वेदी , रेखा चतुर्वेदी ,सुनील बंसल, आदि उपस्थित थे.

राम रहीम केस के फैसले के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का फैसला कल तक के लिए सुरक्षित

चंडीगढ़।

पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग वाली हरियाणा सरकार की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी।

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम समेत तीन अन्य को दोषी करार दिया जा चुका है और अब 17 तारीख को सजा का ऐलान होगा। इस मौके पर नियमानुसार दोषी व्यक्तियों का प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी होता है लेकिन, सरकार गुरमीत राम रहीम को पंचकूला नहीं लाना चाहती बल्कि सुनारिया जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान चाहती है। सरकार ने यह विकल्प अतीत के कड़वे अनुभवों और कानून व्यवस्था पर जोखिम की आशंकाओं को देखते हुए तैयार किया था और अपनी मांग को लेकर कोर्ट गई थी। 

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार को सरकार की अर्जी पर बहस हुई। पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज राज गर्ग ने आज सरकार की तरफ से याचिका दाखिल की थी। उन्होंने बाद में बताया कि कोर्ट ने 16 जनवरी के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 16 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी।

हनीप्रीत जेल से अपने माता पिता से फोन पर बात कर पाएगी

दो नंबरों पर बात करने की मिली इजाजत

चंड़ीगढ़:

डेरा प्रकरण के दौरान पंचकूला में दंगों की आरोपी व डेरा मुखी की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को जेल से फोन करने की सुविधा मिलेगी।
हनीप्रीत ने इस सिलसिले में अपने माता पिता का नंबर हाईकोर्ट में दे दिया है। अब इन नंबर पर हनीप्रीत जेल नियमों के तहत अपने माता-पिता से बात कर पाएगी लेकिन, इन दोनों नंबर पर कॉल के दौरान जेल विभाग की पूरी निगाह रहेगी। 
हनीप्रीत की तरफ से कोर्ट में भी आश्वासन दिया गया कि फोन पर किसी तरह की कोई गैरकानूनी बात नहीं होगी। जेल मैनुअल के अनुसार हनीप्रीत को बात करने की इजाजत दी जाएगी। 
हनीप्रीत ने जेल में फोन की सुविधा न देने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि जब अन्य केदियो को बात करने इजाजत है तो उसको क्यों नही? इसपर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट में तर्क रखा गया कि जेल नियमों के अनुसार कैदी दो नंबर पर बातचीत कर सकते हैं ऐसे में हनीप्रीत को भी बात करने की इजाजत मिलनी चाहिए। हनीप्रीत ने हाईकोर्ट में अपना दो नंबर भी दे दिए थे जिनसे बात करना चाहती है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ले नियमों के अनुसार हनीप्रीत को जेल से फोन पर बात करने की इजाजत दे दी।

कर्मचारियों की गांव स्तर पर ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल से सम्बन्धित किसानों का डाटा इकट्ठा करने की ड्यूटि लगाई गई

पंचकूला, 15 जनवरी:

अतिरिक्त उपायुक्त, जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषि विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, पशुपालन, विकास एवं पंचायत तथा उद्यान विभाग, पंचकूला के उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया जिनकी गांव स्तर पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सम्बन्धित किसानों का डाटा इकट्ठा करने की ड्यूटि लगाई गई है।

बैठक में उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों की रबी फसलों ( गेंहू, सरसों इत्यादि ) को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद में सहायता के लिए इन फसलों का ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड होगा।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर किसानों के विवरण भरे हुए फार्म लेने के लिए अपने कर्मचारी सम्बन्धित खण्ड कृषि अधिकारी के कार्यालय में तैनात किए हुए हैं ताकि किसानों का डाटा इकट्ठा करने वाले कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त एक व्हाटसएप्प ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें इस कार्य में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है। उन्होनें यह भी बताया कि 14 जनवरी तक लगभग 3 हजार फार्म विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा कृषि विभाग के कार्यालयों में जमा करवाए जा चुके हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा कृषि विभाग के कार्यालयों में जमा करवाए गए फार्मो का गांव वार अवलोकन किया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई इस महत्वपूर्ण योजना को पूरी लग्न एवं निष्ठा के साथ पुरा करना है। उन्होने आदेश दिए कि सभी कर्मचारी उन्हे आवंटित किए गए सभी गांवो के किसानों के विवरण भरे हुए फार्म 19 जनवरी तक कृषि विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालयों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उसके पश्चात इन फार्माे में दिए गए विवरण को राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ई-खरीद पोर्टल पर जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, पंचकूला द्वारा अपलोड करवाया जाना है। अतः फार्म भरने का कार्य 19 जनवरी तक हर हाल में पूरा किया जाना है।

उन्होने निर्देश दिया कि सभी गावों में चैकीदारों द्वारा इस बारे में मुनादी करवाऐं और जो किसान अपनी रबी फसलों को मण्डी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसियों को बेचना चाहते हैं वो गांव स्तर पर लगाए गए कर्मचारियों को सूचना देने में सहयोग दें। इसके अतिरिक्त किसान स्वयं भी अपने आप या काॅमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से फसलों की सूचना ई-खरीद पोर्टल पर भर सकते हैं। अगर कोई किसान स्वयं अपनी फसल की सूचना उक्त पोर्टल पर भरता है तो उसको 10 रू0 प्रति एकड़ या अधिकतम 20 रू0 दिया जाएगा। अगर काॅमन सर्विस सैन्टर उक्त सूचना को अपलोड करे तो उसे 10 रू0 प्रति एकड कृषि विपणन बोर्ड द्वारा दिए जाएगें।

हमें दूसरों की भलाई करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है-डा. राकेश गुप्ता

कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है और इससे हम दूसरों के भाग्य में भी परिवर्तन ला सकते है-डा. राकेश गुप्ता

पंचकूला, 15 जनवरी:

  मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने कहा है कि बच्चे राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है उनमें असीम साहस होता है यदि उन्हें प्रारम्भिक जीवन से अच्छे संस्कार एवं शिक्षा मिलेे तो वे आगे चलकर राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनकर एक आर्दश समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते है।

 डा. गुप्ता जिला सचिवालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ शिक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पंचकूला को शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक दिशा दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। शिक्षकों पर बच्चों का पूर्ण विश्वास होता है। वे बच्चों को उसके स्तर पर ले जाकर स्कूल के साथ साथ जिला व प्रदेश में ही सक्षम नहीं बना सकते बल्कि उन्हेें राष्ट्रीय स्तर पर काबिल बना सकते है। उन्होंने कहा कि बच्चे की कामयाबी का श्रेय सर्वप्रथम शिक्षक को ही जाता है। लेकिन वर्तमान समय में शिक्षक अपना दायित्व भली प्रकार से निर्वहन नहीं करते। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को दूसरों की आलोचना की बजाय बेहतर कार्य करना चाहिए और पूरी निष्ठा, लग्न और दृढ ईच्छा के साथ समाज सेवा करनी चाहिए। ऐसा करने से हमारा दायित्व भी पूरा होगा और हमें आत्मिक संतुष्टि भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें समाजसेवा का मौका मिला है जबकि प्राईवेट क्षेत्र में व्यक्ति इस तरह समाजसेवा नहीं कर सकता। हमें समाजसेवा के साथ साथ सरकार मेहनताना भी देती है। इसलिए हमारा जीवन दूसरों की भलाई के लिए समर्पित होना चाहिए।

  परियोजना निदेशक ने कहा कि यह पहला मौका है जिसमें उच्च स्तर पर मुख्यमंत्री भी बेहतर शिक्षा के सुधार के लिए रूचि ले रहे है। इसलिए शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वे नैतिक जिम्मेदारी लेकर बच्चों के साथ अच्छा तालमेल बनाए और उन्हें हर हालत में उस स्तर पर लेकर आएं जहां वर्तमान में होना चाहिए तभी हम जिला को सक्षम बनाने की दिशा मंे अच्छे परिणाम लाने में समर्थक होगें। उन्होंने करनाल से डीपीसी सपना जैन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस बैठक में अपने अनुभव एवं विचारों को सांझा किया है इससे पंचकूला सक्षम से जुड़े शिक्षकों को ऊर्जा मिली है। उन्होंने शिक्षकों को परामर्श देते हुए कहा कि उनके बताए हुए अनुभवों को प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए निष्ठा, लग्न और इमानदारी के साथ जो लक्ष्य उन्हें दिया है उसे पूर्ण करें। क्योंकि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी होती हैै। ऐसा करने से जिला को अवश्य ही समक्ष बना सकेंगें।

डा. गुप्ता ने पिंजौर, मोेरनी, रायपुर रानी, बरवाला खण्ड के बीईओ, बीआरसी, एबीआरसी से विस्तार से बातचीत की और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि टीम वर्क के तौर पर कार्य करेंगें तो अवश्य ही हमें सफलता मिलेगी और इस बार जिला को अवश्य ही सक्षम बनाएगें। कमजोर बच्चों का चयन कर उन्हें बेहतर बनाने का प्रयास किया जाये और शिक्षक उनके स्तर को निखारने का पूर्ण सहारा बने।

   इस अवसर पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि  वे स्वंय एवं अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा समय समय पर सक्षम को लेकर बैठक आयोजित करते रहते हैं लेकिन परियोजना निदेशक डा. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में सक्षम को लेकर जो बैठक हुई उससे हमें और समस्त टीम को ऊर्जा मिली है और आवश्यक ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आएगें। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि सक्षम से जुडे सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी को लेकर अपने दायित्वोें का निर्वहन करेंगें और आपसी तालमेल से टीम वर्क कर 18 फरवरी को अवश्य ही जिला को सक्षम बनाएगें।

 इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने कहा कि उन्होंने स्वंय 14 जनवरी को सक्षम के संबध में संबधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की थी लेकिन आज की बैठक से उन्हें महसूस हुआ है कि अधिकारियों में नई ऊर्जा का सृजन हुआ है। इसके साथ साथ उन्होंने करनाल की सपना जैन के विचारोे व अनुभवों को सांझा करने की दिशा में उनका आभार प्रकट किया कि सक्षम को लेकर उन्हें जो ज्ञानवर्धक जानकारी इस बैठक में दी है हम उनका अनुसरण कर अवश्य ही अंतिम चरण में सक्षम करने में बैस्ट देंगें।

  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, एसटीपी हरियाणा प्रोजैक्ट डैरेक्टर कर्नल संदीप, पूनम, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, सिंधुजा, अंकित जैन व अन्य अधिकारियों ने सक्षम को लेकर अपने विचार सांझे किए और सक्षम के संबंध में की जा रही विभिन्न गतिविधयों की जानकारी दी। 

मादक पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार

पंचकूला, 15 जनवरी :- 1

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे अपराध शाखा सैक्टर-19 की टीम द्वारा अभियोग सं0-13 दिनांक 14.01.2019 धाराधीन 21-61-85 NDPS ACT थाना पिंजौर में आरोपी सोहन शाहा पुत्र सफी महोम्मद वासी गांव नोल्टा, थाना पिंजौर, पंचकुला से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । कल दिनांक 14.01.2019 को पुलिस पार्टी को बद्दी की तरफ से एक जैन कार न0 CH-03-M-0040 आती दिखाई दी । जब पुलिस पार्टी द्वारा कार को रूकने का इशारा किया गया तो आरोपी ने कार को वापिस मोडकर भागने की कोशिश की । पुलिस पार्टी द्वारा कार चालक को काबू करके जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । आरोपी को रेलवे क्रॉसिंग बद्दी रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 4 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।