माता मनसा देवी परिसर में आयोजित होगा 11वाँ आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम

पंचकूला, 14 जनवरी:

अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में अगामी 23 से 29 फरवरी तक चलने वाले माता मनसा देवी परिसर में 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नेहरु युवा केंद्र के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा, उपसिविल सर्जन सरोज अग्रवाल, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र पंचकूला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों के लगभग 200 युवक, युवतियां व सिक्योरिटी आॅफिसर भाग लेंगें। उन्होंने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को निर्देश दिये कि वे मंदिर परिसर लक्ष्मी भवन धर्मशाला में इनके ठहरने व खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एमडीएम पंचकूला से कहा कि वे जिला की विभिन्न जगहों पर इन्हें भ्रमण करवाने के लिये ट्रांसपोरेशन की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि ये युवा यहां की संस्कृति को नजदीक से देख सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिये कि वे इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन किसी चिकित्सक की ड्यूटि लगाये। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सातों दिन एक पीसीआर व जवानों को लक्ष्मी भवन में तैनात रखें।

  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को विभिन्न स्थानों की भाषा, लोकाचार एवं जीवनशैली को समझकर शिक्षित रास्ते पर रोजगार के अवसर तलाशना और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों को देखना है। इससे सदभावना, शांति, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं समग्र विकास होगा। उन्होंने नेहरु युवा केंद्र पंचकूला के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा से कहा कि वे इन युवाओं को यादविंद्रा गार्डन, सीआरपीएफ कैंप पिंजौर तथा राजभवन का भी भ्रमण करवाना सुनिश्चित करें ताकि इन युवाओं को यहां की संस्कृति का बोध हो। इसके साथ साथ कालका व सेक्टर-1 पंचकूला के काॅलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाये।

Police File

DATED

14.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 11 persons were arrested while consuming liquor at public  place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 1 case, PS-26 = 1 case, PS-Mauli Jagran= 2 cases, PS-IT Park= 1 case, PS-34 = 1 case, PS-36 = 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS

          Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rahul Kashyap R/o Village-Dhon, Tehsil-Nahan, Distt.-Sirmaur, Himachal Pradeshnear T-Point, Kacha Rasta, Village-Kajheri, Chandigarh and recovered 200 gram Charas from his possession on 13.01.2019. A case FIR No. 19, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three apprehended for applying fake number on stolen Car

Chandigarh Police apprehended 03 juveniles (age-14 yrs, 16 yrs, 16 yrs) from near Khuda Lahora to Naya Gaon Road on the complaint of Amit R/o # 101, Janta Colony, Naya, Gaon, Punjab while they were using fake Registration number CH-03N-0932 on Maruti 800 car (original registration number CH-03N-0361). In this regard, a case FIR No. 10, U/S 379, 473, 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. All 03 juveniles sent to Juvenile home. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

          A person resident of Colony No.4, Chandigarh alleged that Aakash abducted his daughter age about 18 years from his residence on 01.01.2019. A case FIR No. 11, U/S 366 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

           A person resident of Village-Mauli Jagran, Chandigarh alleged that Ishwar @ Nish abducted his daughter age about 17 years from his residence on 13.01.2018. A case FIR No. 15, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          Ajit Kumar R/o # 58, Dairy Complex, Village- Maloya, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatching his mobile phone near Sector-25/38 light Point, Chandigarh on 13.01.2019. A case FIR No. 03, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Raminder Singh R/o # 46, Modern Enclave, Baltana, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Booth No.41, Sector-34/C, Chandigarh on 13.01.2019. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 13, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Rinku R/o # 1037, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh, who alleged that driver of bus No. PB-02-7695 sped away after hitting to unknown pedestrian person near poultry farm chowk, village- Hallomajra, Chandigarh on 13.01.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where doctor declared him brought dead.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 14, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Amitabh R/o # 949, Guru Nanak Colony, Jagatpura, Sector-65A, Distt.-Mohali, Punjab, who alleged that unknown car driver sped away after hitting to motor cycle No. CH-03L-4809 at Sector-31/32 light point, Chandigarh on 13.01.2019. The driver of motor cycle namely Naresh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Suresh Kumar R/o # 206, Sector-16, Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. HR-03T-1716 while parked backside Hotel Sunbeam Parking, Sector-22, Chandigarh on 07.01.2019. A case FIR No. 13, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

भाजपा की लूटखसूट जारी है,गांव के शमशानघाट तक को नहीं बख्शा : योगेश्वर शर्मा

पंचकूला,14 जनवरी।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा की भाजपा सरकार की लूट एवुं खसूट की प्रक्रि या निरंतर जारी है। और तो और गांवों के शमशान घाटों तक को भी नहीं बख्शा जा रहा। उसे भी अधिगृहित कर निजी संस्थान को दे दिया गया है।

 आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि वह अपने पार्टी के हलका कालका के वरिष्ठ नेताओं के साथ कालका के गांव गरेड़ा में गये थे। जहां गांववालों ने उन्हें बताया कि सरकार ने रेलवे लाईन के लिए 50 साल से भी ज्यादा पुराने इस गांव की जमीन अधिरगृहित कर ली है। इतना ही नहीं गांव के शमशानघाट की जमीन को भी अधिगृहित कर उसे एक निजी कंपनी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांववालों ने इसका विरोध भी हर स्तर पर करवाया,मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है।

  गांववालों ने उन्हें बताया कि जमीन अधिगृहण करते समय गांव के पीछे पड़ती नदी को दूसरी ओर मोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से उनके गांव का एकमात्र गुरुद्वारा साहिब का वाजूद भी खतरे में पड़ गया है। गांववालों ने उन्हें बताया कि यह गांव का एकमात्र धार्मिक स्थल है, जोकि कभी भी तेज बारिश आने की वजह से ढह सकता है। गांववालों ने उन्हें बताया कि वह इस मामले में इलाके की विधायक लतिका शर्मा एवं स्थानीय प्रशासन को भी कर चुके हैं,मगर आज तक इस दिशा में कोई कारवाई नहीं की गई। इस पर योगेश्वर शर्मा ने गांववालों को यह आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके इस संघर्ष में उनका पूरा पूरा साथ देगी तथा सरकार के इस अनैतिक कार्य को रोकने के लिए यदि आवश्यक्ता पड़ी तो सडक़ों पर उतर कर भी इसका विरोध करेगी।

इस अवसर पर उनके साथ आप कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा, कालका अध्यक्ष ईश्वर सिंह, अंबाला लोकसभा के एससी सैल के पर्यवेक्षक सीपी सिंह, जिला पंचकूला के युवा अध्यक्ष आर्य सिंह व अन्य पदाधिक ारी भी उपस्थित थे। 

डेराबस्सी क्षेत्र के गांव नगला में पंचायती जमीन का विवाद और गहराया

डेराबस्सी के गाँव नगला में कथित पंचायती ज़मीन पर निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम से बात करते हुये एसडीओ डेराबस्सी ने बताया की न तो उन्होने किस भी आवासीय कालोनी के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान की है न ही वह एसा करेंगे।

जिलेटिन फ़ैक्टरि के मालिक राजेन्द्र सिंह रंधवा की मानें तो जिलेटिन फ़ैक्टरि जो की 1987 से कार्यरत है उसके आस पास आवासिय कालोनी नहीं बनाई जा सकती। वहीं डिपार्टमेंट का कहना है की उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कोई लिखित अथवा मौखिक अनुमति प्रदान नहीं की है। बिल्डर गर्ग की मानें तो वह वहाँ पर रैन बसेरे की तर्ज़ पर एक अस्थाई निर्माण किया जा रहा है जो सरकारी अनुमति मिलने के पश्चात वहाँ कार्यआरंभ होते ही हटा लिया जाएगा।

जब बिल्डर से इस अल्पकालिक अवधि के लिए किए जा रहे निर्माण की अनुमति के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया की अपनी जगह पर अस्थाई निर्माण करने के लिए उन्हे या किसी को भी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, परंतु अधिकारियों के कहने पर अस्थाई निर्माण का कार्य भी रोक दिया गया

वहीं फ़ैक्ट्री के मालिक रंधवा का कहना ही की निर्माण कार्य रुकवाने बहुत से अधिकारी आते हैं और पत्रकारों को भी ब्योरा लेते देखा गया है, पर वह सब दफ्तर में बैठ कर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: हकीकत से परे सरकारी दावे

जब अधिकारियों से बात हुई तो उन्होने किसी भी प्रकार के निर्माण संबन्धि अनुमति से इंकार किया, तथाकथित पंचायती ज़मीन की बात पूछने पर उन्होने बताया की लगभग 10 साल पहले यह पंचायती ज़मीन थी परंतु अब इस ज़मीन का मालिकाना हक गर्ग परिवार के पास है।

आज का पांचांग

पंचांग 14 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः1940,

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 12.38 तक, 

वारःसोमवार, 

नक्षत्रःरेवती रात्रि 12.53 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 06.52 तक, 

करणःविष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.19, 

सूर्यास्तः05.41 बजे।

नोटः आज दोपहर 12.53 से पंचक समाप्त हो रहे है। आज मकर संक्रांति है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

13 जनवरी 2019: आज आप अपने भाषाई ज्ञान को बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सहयोग की अपेक्षा में होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ तकनीक स्तर को उच्च करने की जरूरत है। वैसे व्यवसाय को बढ़ाने में आज अधिक धन खर्च करना होगा। स्थानीय बाज़ार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा से निपटने की आज भी चुनौती है। 

Taurus

13 जनवरी 2019: आज आप बेटे व बेटी को जहाँ पढ़ाने लिखाने के लिए भरपूर प्रयास जारी रखेंगे। वहीं आमदनी को उच्च करने के लिए भी तैयार होगे। वैसे इन कामों को करने में पहले आपको कुछ कठिनता का एहसास होगा। किन्तु ग्रहीय स्थिति से फिर सरलता होगी। व्यवसाय में बढ़त होगी। प्रेम संबंधों में सुखद स्थिति कुछ प्रयासों से होगी।

Gemini

13 जनवरी 2019: आज आप अपने निवास स्थान की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को घर में लाना जरूरी हो गया है। यदि आप व्यवसाय करते हैं। तो आज अधिक सफलता की स्थिति होगी। किन्तु धन खर्च अधिक होगा। आज आपका स्वास्थ्य बढ़िया होगा। जिससे कामों में बाधा नहीं होगी।

Cancer

13 जनवरी 2019: आज आप अपने पराक्रम को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। जिससे आगामी प्रतियोगी क्रीड़ा के क्षेत्रों में आपको बढ़त अर्जित हो सके। आज आप अपने परिवारिक जीवन में तालमेल को बढ़ाने के लिए तैयार होगे, आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों का लाभ हो रहा है। नौकरी में चिंता होगी।

Leo

13 जनवरी 2019: आप आज किसी भूमि को खरीदने के लिए लोगों से कुछ पूंछ-ताँछ करते हुए दिखेंगे। आप इस बात को लेकर काफी सजग होगे। कि मेहनत की कमाई कहीं विवादों में न फंस जाएँ। नौकरी के क्षेत्रों को आप परिवर्तित करने के लिए कुछ नए कदम उठाना चाहेंगे। आज आपके धन में अधिक व्यय होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Virgo

13 जनवरी 2019: आज आप अपने आगामी कल को सुखद व सुन्दर बनाने के लिए कुछ नई योजनाओं को अमल में लेना चाहेंगे। जिससे समय रहते धन लाभ को अर्जित किया जा सके। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले की तरह सामान्य रूप से करते होगे। प्रेम संबंध मधुर होगे।

Libra

13 जनवरी 2019: आज के दिन को आप अपने लिए हित वर्धक बनाने के लिए सक्रिय होगे। जिससे आने वाले दिनों में आपको व्यवसायिक मुनाफा होगा। अपने प्रेम संबंधों में निकटताओं को बढ़ाना चाहेंगे। किन्तु समय का आभाव होने से आज यह कुछ कठिन सा होगा। धन में व्यय की स्थिति तेज होगी। जिससे आप कुछ परेशान हो सकते हैं।

Scorpio

13 जनवरी 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में पहले की ही तरह सामान्य से रूप से काम करते होगे। आप देखेंगे कि आज आपके लाभ की स्थिति और मज़बूत हो रही है। किन्तु आज पिछली देन-दारी को चुकाने के लिए आपको अधिक धन व्यय करना होगा। प्रेम संबंधों में आज हंसी खुशी होगी। सांस की व रक्त पीड़ाएं होगी।

Sagittarius

13 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में कुछ नयापन लाने के लिए तत्पर होगे। आप बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार तो होगे। किन्तु कुछ लोगों के कपट व्यवहार के कारण आपके यह प्रयास प्रभावित हो सकते है। स्वास्थ्य अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में मधुर संवाद की स्थिति मज़बूत होगी।

Capricorn

13 जनवरी 2019: आज आप अपने औषधीय ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए कुछ अनुभवी लोगों से चर्चाएं तेज कर देंगे। आपका स्वास्थ्य वैसे आज अच्छा होगा। जिससे आपके काम पहले की ही तरह होते रहेंगे। किन्तु संतान पक्ष को पढ़ाने-लिखाने की चिंताएं होने से आप कुछ अप्रसन्न हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में चिंताएं होगी।

Aquarius

13 जनवरी 2019: आज आप अपने कामों को तेजी देने के लिए कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति करना चाहेंगे। इस काम में आपको पूरी सावधानी की जरूरत होगी। वैसे आज आपके पराक्रम व साहस में बढ़त की स्थिति होगी। स्वास्थ्य सुखद बना रहे, इसके लिए आप रोज कुछ व्यायामों को करने में दिलचस्पी दिखा देंगे। प्रेम संबंध तनाव मे होगे।

Pisces

13 जनवरी 2019: आज आप अपने शादी-शुदा जीवन में रौनकता को बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास करते हुए होगे। जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके व्यवसाय में बढ़त की स्थिति और बढ़िया होगी। स्वाथ्य सामान्य होगा। किन्तु भूमि के मामलों में चिंताएं उभर सकती है। कुछ कपटी लोग आपको अधूरी जानकारी देंगे।