जहां बोफोर्स पर कांग्रेस की सरकार गयी वहीं राफेल मोदी को दोबारा सत्तासीन करेगा: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर रक्षा एवं राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि बोफोर्स एक घोटाला था जिसके कारण कांग्रेस की सत्ता चली गई जबकि राफेल मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता में दोबारा लाएगा.

राफेल मुद्दे पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने राफेल विमानों की कीमत, एचएएल को आफसेट में शामिल नहीं किए जाने, कंपनी विशेष को फायदा पहुंचाने एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने सहित विपक्षी दलों के सभी आरोपों का ‘बिन्दुवार’ जवाब दिया और दावा किया कि कांग्रेस के सरकार के दौरान रक्षा एवं राष्ट्रहित की अनदेखी गई.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा, ‘‘मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.’‘ कांग्रेस एवं राहुल गांधी के आरोपों को असत्य एवं गुमराह करने वाला करार देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल तक बिना भ्रष्टाचार के आरोपों के चली सरकार पर किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की हताशा के तहत यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में रक्षा मंत्रालय बिना दलालों के चल रहा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्रांस के राष्ट्रपति का हवाला बिना सबूत के दे रहे हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हैं. वे फ्रांस से निजी बातचीत के सबूत दिखाएं.

रक्षा मंत्री सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- ‘हमने 9% कम कीमत पर खरीदा राफेल’
सीतारमण ने कहा, ‘‘ बोफोर्स एक घोटाला था जबकि राफेल विमान रक्षा जरूरत से जुड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘ बोफोर्स ने उन्हें :कांग्रेस: हटाया . वे चुनाव हार गए. राफेल हमें वापस लाएगा. राफेल मोदी को वापस लाएगा. राफेल नए भारत के लिए मोदी को वापस लाएगा. बदलते भारत के निर्माण के लिए राफेल मोदी को वापस लाएगा . राफेल भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मोदी को वापस लाएगा .’’ सीतारमण ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस की मंशा 10 वर्षों में राफेल विमान खरीदने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की नहीं थी जबकि वर्तमान सरकार ने बेहतर शर्तों के आधार पर संप्रग के समय के उड़ान भरने की स्थिति वाले 18 विमानों की तुलना में 36 विमान खरीदने का सौदा 9 प्रतिशत कम कीमत पर किया.

राफेल डील पर निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘क्या कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट से ऊपर है’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने सदन में कहा ‘‘आपने (कांग्रेस) सौदे को रोक दिया. यह भूल गए कि वायुसेना को इसकी जरूरत है. क्योंकि यह सौदा आपको रास नहीं आया. दरअसल इससे आपको पैसा नहीं मिला.’’

राहुल के आरोप
सदन में रक्षा मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘ मैं रक्षा मंत्री सीतारमण या पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. मेरा सीधा आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर है और मैं स्पष्ट कहता हूं कि वह इस मामले में शामिल हैं.’ उन्होंने पूछा कि रक्षा मंत्री इस सवाल का जवाब दें कि एचएएल के बजाय अनिल अंबानी को सौदा दिलाने का निर्णय किसने लिया? संप्रग के समय जिन एल-1 श्रेणी के विमानों का दाम 560 करोड़ रुपए था, वह आपके समय 1600 करोड़ रुपए कैसे हो गया? उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से अपनी निजी बातचीत और पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बयान का जिक्र किया.

राहुल ने कहा कि ओलांद ने अपने बयान में कहा था कि ऑफसेट साझेदार के लिए अनिल अंबानी का नाम भारत के प्रधानमंत्री और भारत सरकार की ओर से दिया गया और ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से सिर्फ यह अनुरोध किया था कि अगर ओलांद गलत कह रहे हैं तो वह उन्हें फोन कर ऐसे बयान नहीं देने को कहें.’’ बहरहाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा कि वे (कांग्रेस) देश को गुमराह कर रहे हैं कि संप्रग सरकार 126 विमान खरीद रही थी. वास्तविकता यह है कि 18 विमान फ्लाईवे स्थिति में खरीदे जाने वाले थे और शेष विमान 11 साल में बनते.

उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती है कि जब तत्काल जरूरत है तो फिर इतना समय क्यों? 2006 से 2014 के बीच 18 विमान भी क्यों नहीं आए? रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सवाल पूछने के लिए बल्कि जवाब देने के लिए खड़े होना चाहिए. यह जवाब देना चाहिए कि सौदा क्यों नहीं हुआ? कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग एचएएल के बारे में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वे 108 विमान देश के भीतर बनाने का मुद्दा हल क्यों नहीं कर सके? उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीत राजग सरकार ने एचएएल को बड़े रक्षा अनुबंध दिए.

अगस्ता वेस्टलैंड का ठेका
रक्षा मंत्री ने कहा कि आपको एचएएल की चिंता है. आपको ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि मिशेल यहां आ गया है. आपने अगस्ता वेस्टलैंड का ठेका एचएएल को क्यों नहीं दिया? इसलिए नहीं दिया क्योंकि एचएएल आपको कुछ नहीं देता. उन्होंने कहा कि एचएएल ने कहा था कि इस विमान को तैयार करने में उसे अधिक श्रम दिवस लगेंगे. स्वदेश लड़ाकू विमान सहित कई परियोजनाओं में एचएएल द्वारा अधिक समय लगाए जाने का उल्लेख संसदीय समिति की कई रिपोर्ट में आ चुका है.

सीतारमण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए जोर दिया कि शीर्ष अदालत ने कीमत, प्रक्रिया और आफसेट तीन विषयों पर विचार करने के बाद कहा कि इन आधारों पर इस अदालत के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.

10 साल में एक भी विमान नहीं
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के समय 10 वर्षों में एक भी राफेल विमान नहीं आया जबकि वर्तमान सरकार के तहत सरकारों के बीच समझौते पर 23 सितंबर, 2016 को हस्ताक्षर किया गया और पहला विमान इस तिथि से तीन साल के भीतर यानी 2019 में आ जाएगा और शेष विमान 2022 तक आ जाएंगे.

रक्षा मंत्री के जवाब के बाद राहुल गांधी को दोबारा स्पष्टीकरण का मौका नहीं दिए जाने और सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर असंतोष जताते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

यदि सत्ता में लौटे तो राफेल की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाएगा: राहुल

आज राहुल ने भाजपा को धमकाया की यदि वह सत्ता में लौटे तो राफेल मामले की आपराधिक जांच करवाएँगे प्रधान मंत्री का नाम लिए बिना उन्होने कहा की वह जिम्मेदार लोगों को दंडित करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इस मामले की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा. गांधी ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को उन पर हमले करने की बजाय राफेल मामले पर देश जो सवाल पूछ रहा है उनका जवाब देना चाहिए.

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘युवाओं, किसानों देख लो. प्रधानमंत्री जी ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी को दिलवाए. चर्चा के समय प्रधानमंत्री संसद में नहीं थे. वह राफेल पर चर्चा से भाग गए.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अरुण जेटली ने लंबा भाषण दिया, मुझे गाली दी. लेकिन जो सवाल हैं उनका जवाब नहीं दिया.’ उन्होंने सवाल किया, ‘विमान की कीमत को 526 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपए किया गया. यह किसने बढ़ाया? क्या वायुसेना ने बढ़ाया या प्रधानमंत्री ने बढ़ाया?’

गांधी ने कहा, ‘क्या वायुसेना ने 126 विमान मांगे थे या 36 विमान मांगे थे? अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया? फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि मोदी जी के कहने पर अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिया? क्या नए सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आपत्ति थी?’

उन्होंने कहा, ‘आशा है कि रक्षा मंत्री इसका जवाब देंगी. लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि वो उन सवालों का जवाब नहीं देंगी. यह मेरा संदेह है.’ गांधी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं नहीं कहा है कि जांच नहीं होनी चाहिए. अगर 2019 में हमारी सरकार बनती है तो आने पर इसकी आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा.’ उन्होंने एक बार फिर से यह मांग दोहराई कि इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि दसॉल्ट कंपनी के आंतरिक ईमेल से पता चला है कि भारत सरकार ने उन्हें आदेश दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट केवल अनिल अंबानी को दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए दिए.

इससे पहले गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने मित्र अनिल अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट देकर प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का काम किया. ऐसे में प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच होनी चाहिए.’अंबानी समूह कांग्रेस द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों से पहले ही इनकार कर चुका है.

वक्त करता है परवरिश बरसों, हदिसा एक दम नहीं होता

राजविरेन्द्र वासिष्ठ

पिछले साल संसद भवन में चर्चा के दौरान प्रधान मंत्री को गले लगा कर फिर सिंधिया को अंक मार कर मानो mission accomplished वाली भावना के साथ मुसकुरये थे राहुल शायद किसी ने भी उन्हे अभिव्यक्ति की मर्यादा के बारे में नहीं समझाया था, तभी तो आज भी वह संसद भवन में स्पीकर महोदया के in chair होते हुए भी अपनी मर्यादा भूल कर आँख मार बैठे।

बक़ौल जेम्स बॉन्ड एक बार अंजाने में, दूसरी बार एत्तेफाक मगर तीसरी बार दुश्मनी। तो जाहीर सी बात है की आज तीसरी बार आँख मारते हुए राहुल किससे दुश्मनी निभा रहे थे?

हम पढ़ते सुनते आए हैं:

“लफ्जों” का इस्तेमाल हिफाज़त से कीजिये
ये “परवरिश” का बेहतरीन सबूत होते हैं

क्या यह बात साधारण जन में पले बढ़े लोगों के लिए ही है, उच्चतम वर्ग के पैदा हुओं के लिए नए फलसफे गढ़ने पड़ेंगे।

आज सदन में राहुल गांधी द्वारा चोर मचाये शोर वाले राफेल के मामले पर देश की रक्षामंत्री श्रीमती सीता रमण ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिये, परंतु राहुल गांधी की मैं न मानूँ वाली नीति को कांग्रेस आगे बढ़ती हुई जान पड़ी, संसद सत्र में समय की बरबादी के अलावा वह कुछ भी करती नहीं दीख पड़ती।

आज राहुल ने अमेठी जाने का प्रोग्राम बनाया था, परंतु स्मृति ईरानी के वहाँ पहुँच जाने के कारण राहुल गांधी ने अपना दौरा स्थगित कर दिया। और संसद में बैठ कर वही पुराना राफेल राग अलापा। रक्षामंत्री के उत्तर के पश्चात राहुल फिर वही सवाल दोहरने लगे जिसकासंसद में पिछले 2 दिनों से उत्तर दिया जा चुका है। तत्पश्चात उन्होने पीछे ऊपर देखते हुए आँख मारी फिर पुन: अपनी बाईं ओर बैठे किसी सांसद को आँख मारी।

अब प्रश्न यह उठता है की मानो उनके किसी सांसद मित्र ने कहा हो लगे रहो मुन्ना भाई, और राहुल भाई आँख मार कर उसका अनुमोदन कर रहे हों। और दूसरी बार भी किसी ने पूछा हो कि अब क्या करें, तो राहुल ने आँख मार कर कोई जवाब दिया हो। प्रश्न यह उठता है कि अब क्या संसद आँखों के इशारे से चलेगी, क्या लगभग 135 वर्ष पुरानी पार्टी ने अपने सांसदों के लिए कोई नयी भाषा गढ़ ली है तो वह संवाददाता गैलेरी में बैठे पत्रकारों को भी इस भाषा से अवगत करवा दें ताकि वह वहाँ बैठे कयास न लगाते फिरें।

राहुल अमेठी के जन साधारण को इलाज तक मुहैया नहीं करवा पाये: स्मृति

‘राहुल ने नहीं किए अपने क्षेत्र में काम’ 

स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किए हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत यूपीए सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी.

स्मृति ईरानी ने राजेश मसाला फैक्ट्री मे आयोजित कार्यक्रम मे राघवराम विद्यापीठ की आधारशिला रखी और 5000 गरीबों को कम्बल का वितरण किया. ईरानी ने गरीबो की मदद के लिए राजेश मसाला फैक्ट्री की तरफ से एक करोड रूपये का चेक राघव राम सेवा संस्थान को सौपा.

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किए हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. राहुल अमेठी नहीं आते थे. मैंने 2014 में यहां से चुनाव हारने के बाद कहा था कि मैं उन्हे अमेठी बार बार आने के लिए मजबूर कर दूंगी. उसमें मैं सफल रही.

 अमेठी के दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय सांसद  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के दौरान अमेठी जिला चिकित्सालय में निःशुल्क सीटी स्कैन सुविधा का उदघाटन किया.

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद अमेठी में पहला सिटी स्कैन सेंटर आना अपने आप में इस बात का संकेत है कि राहुल गांधी ने लोकसभा क्षेत्र में विकास के हालात कितने खराब हैं. स्मृति ने कहा, 15 साल तक जो सांसद रहें वो एक सीटी स्कैन सेंटर तक नहीं खुलवा पाए गरीबों के लिए. ‘ 

‘राहुल ने नहीं किए अपने क्षेत्र में काम’ 

स्मृति ने क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल विकास को लेकर भाजपा की सरकार पर तंज करते हैं लेकिन उन्होंने खुद अपने लोकसभा क्षेत्र मे विकास के काम नहीं किए हैं, जिसका परिणाम है कि 10 साल तक कांग्रेस नीत यूपीए सरकार होने के बाद भी अमेठी में इलाज की समुचित सुविधा तक उपलब्ध नहीं हो सकी.

स्मृति ईरानी ने राजेश मसाला फैक्ट्री मे आयोजित कार्यक्रम मे राघवराम विद्यापीठ की आधारशिला रखी और 5000 गरीबों को कम्बल का वितरण किया. ईरानी ने गरीबो की मदद के लिए राजेश मसाला फैक्ट्री की तरफ से एक करोड रूपये का चेक राघव राम सेवा संस्थान को सौपा.

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेठी में विकास के अनेक काम किए हैं. गांधी परिवार लंबे समय से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहा है लेकिन उसने यहां की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. राहुल अमेठी नहीं आते थे. मैंने 2014 में यहां से चुनाव हारने के बाद कहा था कि मैं उन्हे अमेठी बार बार आने के लिए मजबूर कर दूंगी. उसमें मैं सफल रही.

रेडक्रास द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया

ज़िला रैड क्रॉस शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 , कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला में स्किल डेवलपमेंट शिविर के दौरान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी व नीलम कौशिक फर्स्ट एड लेक्चरार ने प्राथमिक सहायता सम्बंधित विषय पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सबसे पहले जब भी एम्बुलेंस कंट्रोल रूम में को कॉल करते हैं, तो सबसे पहले पूछे एम्बुलेंस कंट्रोल रूम , यदि वो हां करता है तभी आप बताये की मैं इस स्थान से बोल रहा हूँ , यहां पर एक एक्सीडेंट हो गया है जिसमे चार लोग घायल हैं कृपया आप जल्दी से एम्बुलेंस भेज दे ।और कन्फर्म करले की आपकी एम्बुलेंस कितने समय मे पहुंच रही है। उसके तुरंत बाद यदि आप को फर्स्ट एड आती है तुरंत उसको फर्स्ट एड देना शुरू करदें , तब तक एम्बुलेंस भी पहुंच जायगी । कईं बार हम एम्बुलेंस कंट्रोल में सही जगह का नाम नही बताते और नही ये बताते कि कितने लोग घायल है । जिस वजह से एम्बुलेंस सही समय पर नही पहुंच पाती । हमे ऐसे अवसर पर विवेक से कार्य करना चाहिये । इस दौरान बच्चों को सिखाया गया कि हृदय बन्द होने की स्थिति में किस प्रकार उस व्यक्ति को सी पी आर देनी चाहिए । घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाने की विधियां भी सिखाई गई । इस अवसर पर श्रीमती नीलम कौशिक व अन्य टीमद्वारा भी द्वारा भी व्यवहारिक जानकारी के साथ साथ तथा अन्य सामाजिक बुराईओं के दूर करने के लिए जागरूक किया गया। श्री जयवीर प्राध्यापके द्वारा बच्चों को व्यावहारिक जानकारी दी। श्री सलीम अली ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण हर व्यक्ति के लिए जरुरी है ।

11 जनवरी हालात के मद्देनजर पुलिस चाक चौबन्द

सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला की विशेष अदालत में 11 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन रोहतक पुलिस को माहौल खराब होने का अंदेशा है। वहीं, पेशी के दौरान काफी संख्या में समर्थक जुट सकते हैं। ऐसे में रोहतक से पंचकूला तक सुरक्षा इंतजाम करने में पुलिस को काफी दिक्कत होगी।

रोहतक एसपी जश्नदीप रंधावा के अनुसार पुलिस इस बारे में जल्द कोर्ट में अर्जी दायर कर राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंस से कराने की मांग करेगी। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में राम रहीम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पहले से सारे इंतजाम हो रखे हैं। पेशी को लेकर अन्य किसी प्रकार की हिदायतों के बारे में कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। 

वहीं, रोहतक पुलिस राम रहीम को सीबीआई की पंचकूला कोर्ट में पेश करने के आदेश के बाद से तैयारियों में लगी है। पुलिस ने सुनारिया जेल के पास अतिरिक्त नाकाबंदी की है। पुलिस पेशी से एक दिन पहले रोहतक में सीआईएसएफ की कंपनी तैनाती कर सकती है। 

पुलिस गृह मंत्रालय से भी संपर्क कर रही है। इधर, गुरुवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी से लेकर होम सेक्रेटरी एसएस प्रसाद, डीजीपी बीएस संधू, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील, पंचकूला डीसी और डीसीपी के साथ एजी ऑफिस के वकीलों ने मंथन किया।

दिव्यांगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी स्कीमें क्रियान्वित-मुकुल कुमार।

दिव्यांगता किसी की मोहताज नही बल्कि अपने बल पर हाथ की लकीरें बदल सकते है।

प्ंाचकूला 4 जनवरी

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि दिव्यांग जन किसी सहायता केे मोहताज नहीं है अपितु अपनी कठिन परिस्थितियों के कारण वे उन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आज हर क्षेत्र मे बुलंदियों को छू रहे है। इसलिए समाज के लोगों को किसी भी तरह उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए बल्कि समाज में उन्हें पूरा आदर सम्मान देना चाहिए ताकि उनका ओर अधिक मनोबल बढे।
श्री मुकुल कुमार मनसा देवी में स्थित लक्ष्मी भवन धर्मशाला के प्रांगण में हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ द्वारा लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों व दृष्टिहीनों के कल्यार्थ अनेक कल्याणकारी स्कीमों लागू की हुई है ओर वे उनका लाभ उठाकर जीवन में आगे बढ रहे है। उन्होंने लुईस ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में ब्रेल लिपी तैयार की जिसने दृष्टिहीनों के जीवन में प्रकाश लाने की दिशा में सेतू का कार्य किया। आज दृष्टिहीन उनकी इस लिपी के पथ पर चलते हुए जीवन में आगे बढ रहे है।
उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग अपनी क्षमता के बल पर प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर सराहनीय कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम में दृष्टिहीन राजकुमार गोयल व परमजीत ने गजल एवं गीत की शानदार प्रस्तति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने रैडक्रास व गुड मोर्निंग क्लब की ओर से 100-100 अंधता छड़ी भी दिव्यांगों को वितरित की। संघ के प्रधान अजय गाबा ने कुछ मांगे उपायुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि वे सरकार को भेजकर उनकी जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगें।
उन्होंने दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले रामपाल, उदयप्रताप, रघुबीर जैन, अशोक मेंहदीरता, छोटेलाल, कमला देवी, सतपाल, विजय अदलका, सविता देवी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य मनीष जैन ने लुईस ब्रेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अल्पायु में ही नेत्रहीन होने के कारण उन्होंने 16 साल की आयु में 6 बिन्दुओं पर आधारित ब्रेल लिपी को तैयार किया जो आज दृष्टिहीनों के जीवन में कारगर सिद्व हो रही है।
इस मौके पर हरियणा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक रानी नागर, दिव्यांग आयुक्त दिनेश शास्त्री, समाजसेवी सुषमा गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य शारदा प्रजापति, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, राजकुमार गोयल सहित संघ के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राम रहीम की पेशी को लेकर पंचकूला डी सी को मिले शिरोमणि अकाली दल पंचकूला

शिरोमणि अकाली दल पंचकूला का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में राम रहीम की पेशी को लेकर पंचकूला डी सी को मिलेगा और पेशी को आगे करने की मांग करेगा क्यो कि 10 जनवरी को गुरूपर्व के उपलक्ष्य में पंचकूला में महान नगर कीर्तन है और 11 जनवरी को राम रहीम की पेशी है जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो सकता है ।

रंजीता मेहता महिला कांग्रेस की नेशनल कोर्डिनेटर नियुक्त

नई दिल्ली 4 जनवरी 2019
हरियाणा महिला कांग्रेस की तेजतर्रार महिला कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुष्मिता देव ने आल इंडिया महिला कांग्रेस का नैशनल कोर्डिनेटर नियुक्त किया है। रंजीता मेहता की नियुक्ति से हरियाणा महिला कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति में अहम स्थान मिला है। पंचकूला मेहता ने लगभग 6 साल पूर्व पंचकूला की राजनीति से अपना सफर शुरु किया था। सबसे पहले उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा। उसके बाद उन्हें जिले में कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी कार्यशैली को देखते हुए हरियाणा महिला कांग्रेस में पहले मीडिया कोर्डिनेटर बनाया और उसके बाद वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया।

अब रंजीता मेहता को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देकर राहुल गांधी ने संदेश दिया है कि वह कांग्रेस के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले युवाओं और महिलाओं को महत्वपूर्ण स्थान देकर पार्टी की मजबूती में कोई कसर नहीं छोडेंगे। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर आल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव इंचार्ज नीतू वर्मा, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान का आभार व्यक्त किया है। रंजीता मेहता ने कहा कि वह नेशनल और प्रदेश स्तर पर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहीं है। इतना ही नहीं पंचकूला में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा है। रंजीता मेहता की नियुक्ति के बाद आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में पंचकूला से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

रायतन क्षेत्र के अर्बन मिशन सरकार का नायाब तोहफा-लतिका शर्मा

पंचकूला 4 जनवरी

        कालका की विधायक लतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गणेशपुर क्लस्टर के तहत पिंजौर खण्ड के 38 गांवों में प्रस्तावित एक्शन प्लान विस्तार से चर्चा की गई। 
इस मौके पर, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, वाईस चेयरमैन बबली शर्मा, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज अशोक श्योकंद सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी व पिंजौर खण्ड के सरंपच भी मौजूद रहे। 
    श्रीमति लतिका शर्मा ने पिंजौर खण्ड के सरंपचों से विशेष तौर  पर आग्रह करते हुए कहा कि अपनी पंचायतों में बहुउद्वेशिय हाल बनाने तथा बस क्यू शैल्टर बनाने के लिए जमीन का प्रस्ताव तैयार करके प्राथमिकता के आधार भेजना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से यह बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है। इसलिए सरंपच इस कार्य पर तेजी दिखाएं ताकि कार्य में तुरंत आरम्भ किया जा सके। उन्होंने कहा कि रायतन क्षेत्र पहाडी क्षेत्र ओर भारत सरकार की इस परियोजना से इस क्षेत्र के गंावों में कई करोड़ो रुपए की गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे इस परियोजना के कार्यान्यन में तेजी लांए ताकि जनता को इनका लाभ शीघ्र मिल सके। 
    उपायुक्त मुकुल कुुमार ने बताया कि रूर्बन मिशन के तहत शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना है ताकि लोगोें का शहरों की तरफ रूझान कम हो और गांव भी शहरों के समान आबाद हो सके। उन्होंने सरंपचों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के इस परियोजना में पूर्ण सहयोग करेें ताकि जल्दी ही ग्रामीणों को शहरों की तरह सुविधाओं का लाभ मिल सके। 
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल ने बताया कि यह प्लान 102 करोड़ रुपए की राशि से तैयार किया गया है जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने की दिशा में विस्तार से कार्य किया जाएगा। उन्होंने सरंपचों को इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।