Police File

DATED

04.06.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03 = 1 case, PS-17 = 1 case, PS-MM = 1 case, PS-36 = 2 cases, PS-36 = 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One apprehended for theft

A girl resident of Punjab University, Chandigarh alleged that someone stolen away complainant’s cycle from parking in front of Boys Hostel No. 3, Punjab University, Sector 14, Chandigarh on 03.06.2018. A case FIR No. 173, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later one boy was apprehended in this case and sent to juvenile home. Investigation of the case is in progress.

One arrested for endangering life and personal safety of others

        A case FIR No. 215, U/S 336 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint ofAmandeep Singh R/o # 5928, Urban Estate, Patiala (PB) who alleged that Gagandeep Singh R/o Gali No. 1, Baba Banda Singh Colony, Banur (PB) fired bullet near Mortuary, GMCH-32, Chandigarh on 03.06.2018. Gagandeep Singh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Shesh Narain R/o # 2679, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away his one laptop from his auto while parked near Mandi, Mauli Jagran on 01-06-2018. A case FIR No. 153, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Ramesh R/o # 3269, Sector-21-D, Chandigarh reported that unknown person stolen away his WagonR car No. CH-03R-6421 while parked near his residence on 03-06-2018. A case FIR No. 169, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Rohit R/o # 1834, Sector-15, Panchkula (HR) reported that unknown person stolen away his Splendor M/Cycle No. HR-03L-7883 from MW Market, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 03-06-2018. A case FIR No. 167, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ashwani Kumar R/o # 864/1, Sector 41-A, Chandigarh reported that unknown person stolen away his PB-70C-1376 while parked near his residence on night intervening 31-05/01-06-2018. A case FIR No. 234, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 214, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Gurwinder Singh R/o # 3512, Sector-37-D, Chandigarh against driver of car No. HR-02AB-5246 namely Karan Singh R/o # 179, Ward No. 3, Adarsh Colony, Balongi, Distt. Mohali (PB) who hit to three persons namely Gagan Gautam R/o # 41, Ward No. 51, Kurali, Distt. Mohali, (PB) Ayush R/o # 90, Ward No. 6, Kurali, Distt. Mohali (PB) and Om Parkash R/o Room No. 4, Vill.ge Kajheri, Chandigarh near Kisan Bhawan Chowk on 03-06-2018. All got injured and admitted in GH-16, Chandigarh, later referred to PGI, Chandigarh where Gagan Gautam declared dead. Accused arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-35, Chandigarh reported that unknown persons on Motor Cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 450/-, ATM card, documents near H.No. 2179, Sector 35C, Chandigarh on 03.06.2018. A case FIR No. 216, U/S356, 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

36 साल बाद जयपुर निवासी गजानंद शर्मा के जीवित होने का पता लगा

जयपुर 4 जून, 2018 (दिनेश पाठक )

आखिर 36 साल बाद जयपुर निवासी गजानंद शर्मा के जीवित होने की खबर सुनकर उसकी 68 बर्षीया पत्नि मखनी देवी की आंखो मे चमक आ गयी लेकिन पल भर मे यह सुनते ही चमक हताशा मे बदल गयी जब सुना कि वह पाकिस्तान के लाहौर जेल मे पिछले 36 बर्षों से बन्द है! बताया जाता है कि गजानन्द शर्मा मजदूरी करता था कि अचानक ही 1982 मे एक दिन गायब हो गया जिसकी काफी तलाश करने पर भी नही मिला तथा उसकी पत्नि मखनी देवी थक हार कर बैठ गयी तथा मेहनत मजदूरी करके दोनो बच्चो को जो कि उस समय करीब 15 वर्ष व12 वर्ष के थे के पालन पोषण मे लग गयी !अब करीब 36 वर्ष गुजर जाने के बाद जयपुर ग्रामीण एस पी के जरिये सामोद थाने पर केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय से गजानन्द की राष्ट्रीयता की पहचान के दस्तावेज पहुंचने गजानन्द के जीवित होने एवं पाकिस्तान के लाहौर जेल मे बन्द होने की सूचना मिली ! अभी तक यह जानकारी नही मिली कि गजानन्द पाकिस्तान पहुंचा कैसे ? धरोहर बचाओ समिति के सरंक्षक भारत शर्मा ने गजानन्द शर्मा के परिजनो से मिलकर परिवारजनो को आशश्वस्त किया कि गजानन्द की रिहाई के लिये हर संभव मदद की जायेगी इसी कडी धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा के नेतृत्व मे शहर के विभिन्न संगठनो ने कैडिल मार्च निकाला जिसमे गजानन्द की पत्नि सहित परिजन शामिल हुये तथा विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज से गजानन्द की शि्घ्र रिहाई के लिये कार्यवाही करने की मांग की साथ ही भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी परिजनो से मिलकर विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज से मिलकर शीघ्र रिहाई के प्रयास करने का आश्वासन दिया

गृह मंत्रालय कि रोहिंग्याओं को लेकर अलर्ट जारी

गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से मयन्मार से आए रोहिंग्याओं समेत गैर कानूनी ढंग से राज्य में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कदम उठाने को कहा है। जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी समेत अन्य राज्यों को लिखे गए पत्र में गृह मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि इस मामले की समीक्षा करें और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहें। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द रिपोर्ट पेश की जाए।
जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा संख्या
गृह मंत्रालय रोहिंग्याओं को लेकर काफी चिंतित है, इसके अलावा ऐसे लोग भी चिंता का कारण हैं, जो गैर कानूनी ढंग से देश में रह रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि गैर कानूनी ढंग से देश में रह रहे लोग देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं।’ पत्र में कहा गया है कि इन लोगों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर भी कई बार मिल चुकी है।
गृह मंत्रालय ने दिए ये निर्देश
* गृह मंत्रालय ने राज्यों को जो निर्देश दिए हैं, उनमें कहा कि शरणार्थियों को चिन्हित जगहों पर रखा जाए।
राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसी इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे।
* गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया कि इन रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की पहचान होनी चाहिए। उसका नाम, जन्म की तारीख, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम, किस देश से हैं सबकी जानकारी एकत्र होनी चाहिए।
* गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि गैर कानूनी रूप से देश में घुसे शरणार्थी की बायोमैट्रिक पहचान लेनी चाहिए, जिससे ये लोग आगे अपनी पहचान न बदल सकें।
* गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक इन लोगों से ली गई जानकारी को विदेश मंत्रालय के जरिए म्यांमार सरकार के साथ साझा किया जाए, जिससे इनकी नागरिकता का सही पता चल सके. ताकि बाद में इन्हें उनके देश वापस भेजने में दिक्कत न हो।

ग्रेनेड हमले में दो पुलिस के जवान और आठ नागरिक घायल

 

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को पुलिस वाहन पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिस के जवान और आठ नागरिक घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने बटपोरा के समीप शोपियां थाने की पुलिस के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। हमले में दो पुलिस जवान और आठ नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्रीनगर के अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हमले के बाद आतंकवादी भाग निकले। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है।

राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम विभाग कि चेतावनी

नई दिल्ली। ने उत्तर पूर्वी राज्यों और महाराष्ट्र में रविवार को भारी और में धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर और मध्य भारत में आज मौसम के गर्म रहने और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शुष्क रहने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी हवा चलने एवं बिजली चमकने के आसार हैं।’

डिप्टी से मिलने सी एम् दिल्ली पंहुचे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य को बीती 25 मई को मस्तिष्क में घाव के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था और हाल ही में उनकी न्यूरो सर्जरी हुई है। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि डिप्टी सीएम के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आए। सोमवार को सीएम योगी ने एम्स पहुंचकर केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

कैराना लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ शाम को 4 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि यूपी में एक लोकसभा और एक विधानसीट सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार और 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर अमित शाह और सीएम योगी के बीच चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि कैराना और नूरपुर में मिली हार के बाद भाजपा के कई विधायक सीएम योगी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।

रविवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कैराना और नूरपुर में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘भाजपा ने 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य का चेहरा सामने रखकर लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बना दिया। यूपी के पिछड़े वर्ग ने इस उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया कि मौर्य सीएम बनेंगे। पिछड़े वर्ग की नाराजगी के चलते ही भाजपा को उपचुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।’

कर्णाटक में पावरफुल हुए एच डी रेवन्ना

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के लिए कांग्रेस के मुकाबले अपने बड़े भाई एचडी रेवन्ना को संभालना मुश्किल है. रेवन्ना, राजनीति में कुमारस्वामी से सीनियर हैं और अपने पिता एचडी देवगौड़ा के पसंदीदा हैं.

बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी और पावर पोर्टफोलियो के लिए गौड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मना लिया है. इसके लिए कांग्रेस नेता तैयार नहीं थे, यहां तक कि जेडीएस के ‘क्राइसिस मैनेजर’ डीके शिवकुमार भी इसके खिलाफ थे. सीएम के नज़दीकी सूत्रों के मुताबिक, खुद कुमारस्वामी भी पिता के इस फैसले से नाखुश थे.

बता दें कि पीएडब्ल्यूडी और पावर रेवन्ना के पसंदीदा मंत्रालय हैं. उन्होंने 2004 से 2006 के बीच चली कांग्रेस-जेडीएस सरकार में भी यही मंत्रालय संभाले थे. यही नहीं, 2006 से 2007 तक चली बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में भी वह इन विभागों के मंत्री थे.

इस बार भी रेवन्ना ने अपने पिता से इन मंत्रालयों की मांग की है. देवगौड़ा ने हसन जिले के होलेनारासीपुरा से पांच बार विधायक रह चुके रेवन्ना की इच्छा इस बार भी पूरी कर दी है. बता दें कि 1962 से 1989 तक देवगौड़ा भी इसी सीट से छह बार जीते थे.

कांग्रेस नाराज

गठबंधन की मुख्य पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा दोनों बड़े मंत्रालय जेडीएस को सौंपने से नाराज़ हैं. सिद्धारमैया सरकार में पावर पोर्टफोलियो संभाल चुके शिवकुमार भी कांग्रेस-जेडीएस के इस फैसले से नाराज़ हैं.

News18 से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘रेवन्ना बड़े नेता हैं. मैं उनपर टिप्पणी नहीं करूंगा. इस पार्टी ने मुझे चौकीदार की नौकरी दी है. मैं इससे खुश हूं.’

उनके करीबियों का दावा है कि विश्वासमत से पहले कांग्रेस के विधायकों को छिपाकर रखने वाले शिवकुमार ने अब बेंगलुरु डेवलपमेंट या वॉटर रिसोर्स जैसे मंत्रालय की मांग की है. स्टेट कैबिनेट का मेंबर बनाए जाने की शर्त पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेवन्ना ने अपने पिता और भाई से किसी भी अन्य जेडीएस विधायक को यह मंत्रालय न सौंपने को कहा था.

मैसूर के केआर नगर से जेडीएस विधायक सा रा महेश ने मीडिया को बताया कि रेवन्ना को दोनो मंत्रालय नहीं मिलने चाहिए.

कुमारस्वामी का परिवार बिगाड़ सकता है गठबंधन का खेल

रेवन्ना के बेटे प्रजवल रेवन्ना भी अपने चाचा कुमारस्वामी से नाराज हैं क्योंकि उन्हें हालिया चुनाव में टिकट नहीं दिया.

गौड़ा के एक पुराने सहयोगी ने बताया, ‘परिवार में कुछ भी ठीक नहीं है. देवगौड़ा परिवार को एक साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं. रेवन्ना की पत्नी और उनके पोते कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन का खेल बिगाड़ सकते हैं.’

रेवन्ना को चिंता है कि कुमारस्वामी उनके बेटे निखिल कुमार को उनके बेटे प्रजवल की जगह प्रमोट कर सकते हैं. मौके की नज़ाकत देखते हुए गौड़ा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हसन सीट से टिकट देने का वादा किया है.

अगर कुमारस्वामी पावर और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय रेवन्ना को सौंपते हैं तो यह कांग्रेस-जेडीएस और गौड़ा परिवार के बीच तनाव की बड़ी वजह बन सकती है. हालांकि, कुमारस्वामी अपने पिता के खिलाफ नहीं जाएंगे क्योंकि अब भी उनका पार्टी पर कंट्रोल है.

कर्नाटक कैबिनेट का बुधवार को विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 चेहरों को जगह मिलेगी.

पेट्रोल कि कीमतों में भारी गिरावट दाम 10 पैसे गिरे

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को के दाम 10 पैसे तक घटा दिए लेकिन की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर कम कर आम आदमी को आंशिक राहत दी है। डीजल के दाम भी 21 पैसे कम हुए हैं।

14 मिनट तक विदेश मंत्री के विमान का संपर्क टूटा रहा

विदेश मंत्री के शनिवार को मॉरीशस जाने के दौरान उनके का नियंत्रक (एटीसी) से करीब 14 मिनट तक संपर्क टूटा रहा। ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वराज के विमान का लगभग 14 मिनट तक एटीसी से संपर्क टूटा रहा। उनके विमान ने 14:08 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी और शाम 16:44 बजे वह मॉरीशस के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया लेकिन उसका 16:58 तक वहां के एटीसी से संपर्क नहीं हो सका। इस दौरान मॉरीशस ने विमान से संपर्क नहीं हो पाने का अलर्ट भी जारी कर दिया।

प्राधिकरण के मुताबिक, आम तौर पर किसी विमान से अगर 30 मिनट तक कोई संपर्क नहीं होता है, तो ऐसा अलर्ट जारी किया जाता है लेकिन चूंकि यह विमान अति विशिष्ट व्यक्ति को लेकर जा रहा था इसलिए 14 मिनट में ही अलर्ट जारी कर दिया गया। विदेश मंत्री वायुसेना के आईएफसी 31 विमान में सवार थीं।

विमान के पायलट ने 16:58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क किया और कुछ समय बाद सुरक्षित मॉरीशस पहुंच गया। गौरतलब है कि श्रीमती स्वराज ब्रिक्स और इब्सा की मंत्रिस्तरीय बैठकों में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इसी दौरान वह एक दिन के लिए मॉरीशस में रुकीं।

“Need to organise kisan huts in villages” Balbir Singh Rajewal, President BKU (Rajewal)

 

There was a confrontation in Jodhpur Romana village of Bathinda district between farmers of Bhartiya Kisan Union (Ekta) and milk vendors. Baldev Singh, president of BKU(Ekta) in Bathinda, was rounded up by the police after he he allegedly snatched milk container from a vendor and threw it on the road. Baldev Singh was released later.

A similar incident took place in Kotkapura when protesters descended on a vegetable marker and asked commission agents not to sell their vegetables. Heated arguments ensued between them before the protesters left.

In Kotkapura town of Faridkot district, Harpreet Singh Khalsa, a milk vendor, complained to police that the protesters had snatched keys of his motorcycle. Three farmers were rounded up by police on this complaint, but were released later.

Balbir Singh Rajewal, president of Bhartiya Kisan Union (Rajewal), said, “We have asked farmers and union leaders not to throw any foor product on roads. Farmers have been advised to organise kisan huts in villages and sell their produce. It was done in Karkhana village near Samarala and the response was overwhelming. Tomorrow, more kisan huts will be organised across the state. Farmers will be selling their produce cheaper than the market rate, but higher than what they are getting from wholesellers. This way, both consumer and farmer will benefit.”