LPU students develop 1st driverless solar-powered bus, To welcome PM Narendra Modi

Driver Less Solar Power Bus
For PM to Ride

The eco-friendly solar powered-bus will hit airports, industries and in smart cities later

Jalandhar, December 27, 2018: Students of different departments of Lovely Professional University (LPU) have designed and built driverless solar-powered bus after putting a lot of efforts to give shape to their dream. The bus is slated to enter commercial service later this year. This first prototype will be used to welcome and ferry Honourable Prime Minister to the venue of Indian Science Congress to be held at the LPU campus on January 3, 2019.

Once launched commercially, the bus will be used at airports, housing societies, industrial complexes, and educational institutions. The design of the bus has been made keeping in mind Indian conditions and the vehicle will cost  just Rs. 6 lakh. Since the engine is both battery and solar powered, so its’ running cost is almost negligible. The bus has a maximum speed of 30 km/ph and could have a seating capacity from 10-30 people.

Over 300 students from Mechanical, Electrical, and Computer Engineering departments of the university collaborated under the guidance of LPU professors and experts to design and fabricate the vehicle. The fabrication is being done at the LPU Project Studio itself where other Research & Development and product commercialization also take place.

Unlike most hybrid vehicles, using internal combustion engine along with electric motors, the bus is completely pollution free and uses only renewable energy, in the form of electric motor and solar power, for propulsion. Vehicle-to-Vehicle (V2V) communication technology has been used to make the bus driverless. The bus also uses GPS and Bluetooth for navigation and could be controlled within a radius of 10 meters.

LPU Chancellor Ashok Mittal said, “The driverless bus is another example of LPU students being at the forefront of technology. Some other interesting projects done by the LPU students include Flying Farmer,  a wireless sensor device, exclusively used in farming and field survey, Formula one car and Go-karts. In fact, the LPU is one of the few universities from the country that have represented India at renowned global competitions like NASA Rover Challenge and international go-kart championship. The India Science Congress will be a great exposure for our students and they are very excited about it.”

Mandeep Singh, Project head, said, “We are very happy to design a completely driverless and eco-friendly bus to welcome PM Modi. If his schedule and security arrangements permit, we would love to give him a tour of our campus in the bus.”

सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा रात्रि दरबार लगाकर योजनाओं की जानकारी दी

file photo

गांव काजमपुर में रात्रि दरबार आयोजित कर ग्रामीणों से तालमेल बढाया।बरवाला,/रायपुररानी

27 दिसम्बर             

सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से सभी जिलों में प्रत्येक माह दो रात्रि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पंचकूला द्वारा बरवाला खण्ड के गांव काजमपुर में रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।     रात्रि कार्यक्रम के दौरान पैनल भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

इसके अलावा कलाकारों ने गीतों एवं भजनों के माध्यम सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से दी जा रही नवीनतम कृषि उपकरणों एवं सबसिडी के बारे में जागरूक किया और उन्हेांने किसानों को यह भी संदेश दिया कि वे फसल अवशेषों को न जलाएं बल्कि उन्हें मिट्टी में ही मिलाने की सलाह दी ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढे। इसके साथ साथ उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का  परीक्षण करवाकर उसकी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने बारे भी सचेत किया।     

इसी तरह सरकार द्वारा सामाजिक पैंशनों की बढौतरी के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मास नवम्बर की बढी हुई  पैंशन 2 हजार रुपए मिलेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास विभाग की ओर से लोगों को अपना कार्य करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इनमें पशुपालन, भेड़ बकरी  पालन व अन्य कार्यो के साथ साथ छोटे छोटे लघु उद्योग लगवाने के लिए अलावा डीजल वाहन खरीदने के लिए भी ऋण मुहैया करवाया जाता है।           

कार्यक्रम में चलचित्र के माध्यम से सरकार की एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म भी दिखाई जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। सर्जिकल स्ट्राईक की फिल्म में जवानों की वीरता एवं बहादुरी को देखकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्र  प्रेम की भावना के मजबूत किया। सहायक सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी सीतेन्द्र राणा ने लोगों को उज्जवला योजना, भावान्तर भरपाई योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, बिजली बिल माफी एवं कम रेट करने, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, भ्रष्टाचार मुक्त  प्रशासन, जन धन योजना, मुद्रा लोन, इत्यादि योजनाअेां के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ  सर्दी के मौसम में लोगों को अपने बचाव बारे भी अवगत करवाया।     

इस अवसर पर ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों, किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है वही कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित होता है और लोग समय पर इनका लाभ लेने के लिए आगे आएगें। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं, बच्चों ने शिरकत की।

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

पंचकूला, 27 दिसम्बर:

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि इस शनिवार 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से ही सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में आमजनों की भीड़ लगेगी और पंचकूला की जनता हंसी के फुहारों के साथ साथ हरियाणवी संस्कृति का भरपूर आनन्द उठाएगें।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता व अधिकारियों की विशेषकर थकान व तनाव से मुक्ति दिलवाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी दायित्व बनता है कि वे इसमें बढचढ कर भाग लें। एसडीएम ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम का  मुख्य ध्येय ही प्रशासनिक अधिकारियों का जनता के साथ पूर्ण तालमेल व समन्वय स्थापित करके उन्हें किसी प्रकार के तनाव, भय से निजात दिलवाना है। जिस प्रकार लोग अपने परिवार के साथ मौज मस्ती एवं आनन्द करते हैं उसी प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बिना हिचकिचाहट के भव्य एवं शानदार सलीके से आनन्द उठाएं।     

उन्होने कहा कि राहगिरी में बचपन के खेलों को भी शामिल करके हंसी से लोटपोट बनाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी जनता का भरपूर मनोरंजन करवाएगें। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम से पंचकूला की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए सभी अधिकारी निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल है उसी  प्रकार मनोरंजन के क्षेत्र में भी पंचकूला ट्राईसिटी शहरों की अग्रणीय पंक्ति में है।

कैरम खेल से बुद्धि कुशाग्र होती है-डा. एसएस प्रसाद

पंचकूला, 27 दिसम्बर:

कैरम खेल से मनुष्य की बुद्धि कुशाग्र होने के साथ साथ उसकी एकाग्रता बढती है। यह खेल पर्सनलटी को बढाने का भी कार्य करता है।यह विचार ग्रह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा कैरम एसोसिएशन के प्रधान डा. एस. एस. प्रसाद ने राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में आयोजित 26वें हरियाणा स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रिक कैरम चैम्पियनशीप के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य खेलों से शारीरिक बल मिलने के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उसी प्रकार कैरम खेल से मनुष्य मानसिक रूप से तंदरूस्त बनता है जिसका पूरे शरीर को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस मनुष्य का मन तंदरूस्त होता है तो उसका तन भी सुन्दर एवं कांतिमय होता है।अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस तीन दिसवीय हरियाणा स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रिक कैरम चैम्पियनशीप मेें प्रदेश भर के 17 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

           

उन्होंने कहा कि इस खेल में 100 से अधिक महिलाएं भाग ले रही है। यह एसोसिएशन के लिए ही नहीं प्रदेशवासियों के लिए भी गौरव की बात है। महिलाएं खेलों में ही नहीं हर क्षेत्र में अग्रणीय रह कर प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में खाद्य एवं पूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। डा. आर सी मिश्रा, डीसीपी कमलदीप गोयल व महाविद्यालय की प्राचार्य बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगें।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई है।     पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कैरम साउथ एशिया का प्रसिद्ध खेल है। भारत में भी इस खेल का प्रचलन बढता जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि अच्छे ढंग से खेलते हुए जीवन में आगे बढे और अपनी बुद्धि के बल पर राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश व देश की पहचान कायम करें। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, संगठन सचिव नरेश शर्मा, महासचिव एसके शर्मा, काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ. अनुराधा शर्मा सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 477 महिलाएं ट्रिपल तलाक की शिकार हुईं- स्मृति ईरानी

तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर गुरुवार यानि आज लोकसभा में चर्चा हो सकती है. पिछले सप्ताह सदन में इस पर सहमति बनी थी कि 27 दिसंबर को विधेयक पर चर्चा होगी. इससे पहले कांग्रेस ने इस पर सहमति जताई थी कि वह ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018’ पर होने वाली चर्चा में भाग लेगी. दरअसल, लोकसभा में पिछले सप्ताह जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया था तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया था कि इस पर अगले सप्ताह चर्चा कराई जाए.  इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा था कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी.

बीजेपी और कांग्रेस ने लोकसभा के अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया

इस पर खड़गे ने कहा था, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए. हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे. हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं. वहीं इस पर बीजेपी और कांग्रेस ने लोकसभा के अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया है और चर्चा के दौरान सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. अध्यादेश सितंबर में लाया गया था, जिसके अंतर्गत त्वरित तीन तलाक को भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध माना गया था. मोदी कैबिनेट ने इस बिल में 9 अगस्त को तीन संशोधन किए थे, जिसमें जमानत देने का अधिकार मजिस्ट्रेट के पास होगा और कोर्ट की इजाजत से समझौते का प्रावधन भी होगा.

पहला संशोधन: इसमें पहले का प्रावधान था कि इस मामले में पहले कोई भी केस दर्ज करा सकता था. इतना ही नहीं पुलिस खुद की संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर सकती थी. लेकिन अब नया संशोधन ये कहता है कि अब पीड़िता, सगा रिश्तेदार ही केस दर्ज करा सकेगा.

दूसरा संशोधन: इसमें पहले का प्रावधान था कि पहले गैर जमानती अपराध और संज्ञेय अपराध था. पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन अब नया संशोधन यह कहता है कि मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा.

तीसरा संशोधन: इसमें पहले का प्रावधान था कि पहले समझौते का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन अब नया संशोधन ये कहता है कि मजिस्ट्रेट के सामने पति-पत्नी में समझौते का विकल्प भी खुला रहेगा.

अंतर-मंत्रालयी समूह ने विधेयक का मसौदा तैयार किया था

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल 15 दिसंबर को ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक’को मंजूरी प्रदान की थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले अंतर-मंत्रालयी समूह ने विधेयक का मसौदा तैयार किया था. इस समूह में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कानून राज्य मंत्री पी पी चौधरी शामिल थे. 22 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार में तीन तलाक को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिया था.

इस साल एक बार में तीन तलाक के 177 मामले सामने आए थे 

प्रस्तावित कानून के मसौदे के अनुसार किसी भी तरह से दिए गए तीन तलाक को गैरकानूनी और अमान्य माना जाएगा, चाहे वह मौखिक अथवा लिखित तौर पर दिया गया हो या फिर ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सऐप जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से दिया गया हो. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इस साल एक बार में तीन तलाक के 177 मामले सामने आए थे और फैसले के बाद 66 मामले सामने आए. इसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा. इसको देखते हुए सरकार ने कानून की योजना बनाई.

संसद की कार्यवाही LIVE UPDATES:

  • 16:59(IST)केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि तलाक-ए-बिद्दत एक क्रिमिनल एक्ट है. प्रधानमंत्री का विशेष अभिनंदन करती हूं, क्योंकि आपने राजनीति के मकसद से इसकी शुरुआत नहीं की. इंसाफ को अब तक देर हुई है, लेकिन अब वक्त खत्म हो गया है.
  • 16:54(IST)स्मृति ईरानी ने किया कांग्रेस पर हमलाजब इनके पास मौका था तो वो महिलाएं जो प्रताड़ित की जा रही थीं तो ये लोग उनके पक्ष में क्यों नहीं खड़े हुए. 477 बहनें ऐसी है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रिपल तलाक की शिकार हुई हैं. यदि किसी बहन के साथ ऐसा हो तो हमारी जिम्मेदारी है उसे न्याय दिलाना. इस देश ने वो मंजर भी देखा जब ये कहा गया कि अगर दहेज लिया या दिया जाता है तो इसमें सरकार का क्या काम, लेकिन वो खत्म हुआ: स्मृति ईरानी
  • 16:41(IST)टीडीपी एमपी ने कहा कि सरकार को पुरुषों को महिलाओं की रक्षा करने पर ध्यान देना चाहिए. बीजेपी सरकार में पुरुष-महिलाओं के साथ लिचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रिपल तलाक बिल जम्मू-कश्मीर में भी लागू होना चाहिए.
  • 15:52(IST)बाल विवाह और सती प्रथा भी तो खत्म हुआ. बाल विवाह के खिलाफ भी आवाज उठी थी तो वो भी खत्म हुआ. उस वक्त भी कुछ लोगों ने इसे मजहब से जोड़ा था, लेकिन वो खत्म हुआ हमारे देश के लोगों ने खत्म किया. आज कौन सी समस्या आ गई जो हम उसका विरोध कर रहे हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
  • 15:11(IST)कांग्रेस को मीनाक्षी लेखी का जवाब-बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विश्वास के बावजूद, महिलाओं को स्वाभाविक रूप से बिना कारण तलाक नहीं चाहिए. महिलाएं भी खुश वैवाहिक जीवन जीना चाहती हैं. ईसाई, हिंदू महिलाओं की तरह वह भी अपना वैवाहिक जीवन बचाना चाहती हैं. पुरुषों को अपनी पत्नी को तलाक देने और उसे त्यागने का सर्वोच्च अधिकार नहीं दिया जा सकता है. तीन तलाक से सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से सामने आते हैं.
  • 14:58(IST)कांग्रेस नेता ने किया ट्रिपल तलाक का विरोधकांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को हल नहीं किया जा सकता. उसे जीवन यापन करने में मदद नहीं मिलेगी. जबकि पुरुष जेल में है और यह गारंटी नहीं देगा कि वह अपने पति के साथ वापस आ सकती है, क्योंकि ट्रिपल तालक गैरकानूनी है.आगे बोलते हुए उन्होंने कहा शाहबानो से लेकर शायराबानो तक हमारे पास कई उदाहरण हैं जिसमें पुरुषों ने आराम से कानूनन उन्हें तलाक दे दिया.
  • 14:42(IST)RSP नेता एनके प्रेमचंद्रन ने भी ट्रिपल तलाक बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार ये बिल गुप्त रूप से ला रही है. 
  • 14:38(IST)AIADMK नेताओं ने कावेरी मुद्दे पर नारे लगाए. तमिलनाडु नेताओं ने मेडाकोट्टु मुद्दा भी उठाया. इस दौरान स्पीकर ने शांति बनाए रखने के लिए कहा.
  • 14:29(IST)कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि यह बेहद जरूरी बिल है जिसके बारे में गहन अध्य्यन होना चाहिए. इसके साथ ये संवैधानिक मामला भी है. मैं बिल को जॉइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजने का आग्रह करता हूं. 
  • 14:23(IST)कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कहा कि 20 इस्लामिक राष्ट्रों ने ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो हमारे जैसा धर्म निरपेक्ष ऐसा क्यों नहीं कर सकता? मेरा अनुरोध है कि इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.
  • 14:20(IST) हमारी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है. मैं नारी सम्मान की बात करता हूं. तीन तलाक बिल का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. बिल पर विपक्ष के साथ चर्चा को तैयार हैं: रविशंकर प्रसाद  
  • 14:08(IST)मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मुस्लिम महिला ( विवाह पर अधिकार की सुरक्षा ) बिल 2018 पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया है. 
  • 13:09(IST)लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगितराफेल डील पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. बीच में केरल से सांसद शशि थरूर ने केरल में आए बाढ़ की त्रासदी का मसला उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 7,304 करोड़ रुपए की मांग की थी. लेकिन केंद्र से सिर्फ 100 करोड़ रुपए मिले हैं. इस बीच राफेल डील पर हंगामा जारी रहा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
  • 11:51(IST)राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगितराज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद हंगामा के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई. राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की. लेकिन सदस्य नारे लगाते रहे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही चलने देने में किसी की रूचि नहीं है इसलिए इसे दिनभर के लिए स्थगित किया जाता है.
  • 11:47(IST)कांग्रेस तीन तलाक पर विधेयक का विरोध करेगीमल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस तीन तलाक विधेयक का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि वो हमलोग चर्चा में हिस्सा लेंगे लेकिन पुराने विचार पर अब भी कायम हैं. हम सरकार से अपील करेंगे कि वो धार्मिक मसलों में हस्तक्षेप न करे. अब वो विधेयक को स्टैंडिंग कमिटी को भेजेंगे या नहीं ये उनपर निर्भर करता है.
  • 11:43(IST)लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा था कि वो तीन तलाक की चर्चा में हिस्सा लेंगे. लेकिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के सांसद राफेल डील पर हंगामा करने लगे. लोकसभी स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खडगे को याद दिलाया कि उन्होंने कहा था कि तीन तलाक पर चर्चा में कांग्रेस के सांसद सही तरीके से हिस्सा लेंगे. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि राफेल डील के मुद्दे को 12 बजे उठा सकते हैं. लेकिन विपक्षा का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक का दुरुपयोग हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं को कभी ईमेल से तो कभी वाट्सएप से तलाक दिया जा रहा है इसलिए सरकार ने इसपर रोक लगाने के मकसद से तीन तलाक बिल पेश किया. 

Police File

DATED

27.12.2018

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested 1) Sharafat Ali R/o # 914, Mata Raj Kaur Gurudwara, Manimajra, Chandigarh, age- 30 yrs 2) Zulfikar R/o # 773/3, Jatta Wala Mohalla, Manimajra, Chandigarh, age-46 yrs 3) Rizwan R/o # 1138/2, Govindpura, Manimajra, Chandigarh, age-27 yrs 4) Intezar Ahmad @ Fatu R/o # 1066, Govindpura, Manimajra, Chandigarh, age-49 yrs while they were gambling near Sheetla Mata Mandir, Govindpura inside park, Manimajra, Chandigarh on 26.12.2018. Total cash Rs. 2,750/- and playing cards were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 471, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sudhir Mishra R/o # 1592/C, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AF-6703 while parked in front of his residence on night intervening 24/25.12.2018. A case FIR No. 309, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajbir Singh R/o # 2816/1, Sector-47/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BF-9156 while parked in front of his residence on night intervening 10/11.12.2018. A case FIR No. 450, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 359, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Harpreet Singh R/o Village-Daddu Majra, Chandigarh who alleged that driver of Scorpio Car No. PB-22M-9000 namely Kulwinder Jit Singh R/o Jallalabad, Distt.-Fazilka, Punjab hit to complainant’s xcent car No. CH-02AA-3614 near light Point sector 24/25, Chandigarh on 25.12.2018. Two passengers got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rajinder Singh R/o # 3726, Sector-22/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bag containing 01 mobile phone, cash Rs. 3,000/- and some documents from outside (verandah) of his residence on night intervening 24/25-12-2018. A case FIR No. 393, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Mukesh Kumar @ Sonu R/o # 3441, Sector-34/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 2,000/- and some documents after breaking the lock of complainant’s Verka booth No. 23/6 in front of # 1550, Sector-23/B, Chandigarh on the night intervening 25/26-12-2018. A case FIR No. 394, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Dhanas, Chandigarh reported that his daughter age about 17 years has been missing/abducted from near Bus stop, Village-Dhanas, Chandigarh since 26.12.2018. A case FIR No. 308, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh.       

Cheating

A girl resident of Distt.-Mohali, Punjab alleged that Sajan Sharma R/o # B-10/1347, Adarsh Nagar, Village-Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab contacted complainant through OLX for buying her mobile phone. He given a cheque of Rs. 10,000/- but the said cheque was returned unclear by the bank. When complainant contacted alleged person on his mobile number but it was found switched off. A case FIR No. 382, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Alleged person has been arrested by Police Station-Sarangpur in another case. Investigation of the case is in progress.

मुसलमान सिर्फ वही मानेगा जो कुरान में है, कोई कानून हमारे लिए मान्य नहींः आजम खान

आजम खान

लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर बहस चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने इस पर बड़ा बयान दिया है. आजम खान का कहना है कि मुसलमानों का इस बिल से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें कुरान के अलावा कोई और कानून मान्य नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक आजम खान ने कहा कि ‘तीन तलाक बिल से मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है, जो लोग मुसलमान हैं वे कुरान और हदीस को मानते हैं. वह जानते हैं कि तलाक की पूरी प्रक्रिया कुरान में दी हुई है. ऐसे में हमारे लिए कुरान के उस प्रक्रिया के अलावा कोई भी कानून मान्य नहीं है.’

आजम खान ने कहा, ‘जो लोग इस्लामिक शरह के ऐतबार के तहत तलाक नहीं लेते वो तलाक नहीं माना जाता. तलाक पर कानून बने या न बने अल्लाह के कानून से बड़ा कोई कानून नहीं है. तलाक के मामले में हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमान कुरान के कानून को मानते हैं.’

खान ने कहा कि पहले सरकार उन महिलाओं को न्याय दिलाए. जिन्हें उनके शौहरों ने स्वीकार नहीं किया. उन्हें न्याय दिलाए जिन्हें गुजरात और अन्य जगह के दंगों में मार दिया था.

बता दें कि ट्रिपल तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाया गया विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार की सुरक्षा ) बिल, 2018 पर चर्चा के लिए 4 घंटे का समय दिया है.

तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक बीते 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था. प्रस्तावित कानून के मसौदे के अनुसार किसी भी तरह से दिए गए तीन तलाक को गैरकानूनी और अमान्य माना जाएगा, चाहे वह मौखिक या लिखित तौर पर दिया गया हो या फिर ईमेल, एसएमएस और वॉट्सऐप जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से दिया गया हो.

27 दिसंबर इतिहास में

1825 – स्टीम इंजन वाले पहले पब्लिक रेलवे का निर्माण इंग्लैंड के स्टॉकटन और डार्लिंगटन के बीच पूरा हुआ।
1861 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहली बार चाय की सार्वजनिक बोली संपन्न।
1911 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया।
1934 – पर्सिया के शाह ने पर्सिया का नाम बदलकर ईरान करने की घोषणा की।
1939 – तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत।
1945 – वैश्विक अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई।
1945 – 29 सदस्य देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना।
1949 – नीदरलैंड ने आधिकारिक रूप से इंडो​नेशिया की स्वतंत्रता को स्वीकार किया।
1960 – फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया।
1961 – बेल्जियम और कांगो के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए।
1966 – दुनिया की सबसे लंबी गुफा ‘केव आॅफ स्वैलोज़’ की खोज एक्विसमोन, मैक्सिको में की गई।
1968 – चंद्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला मानव मिशन अपोलो-8 प्रशांत महासागर में उतरा।
1972 – उत्तरी कोरिया में नया संविधान प्रभाव में आया।
1975 – झारखंड के धनबाद जिले स्थित चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत।
1979 – अफ़ग़ानिस्तान ने राजनीतिक परिवर्तन एवं हफीजुल्लाह अमीन की सैनिक क्रान्ति में हत्या।
1985 – यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर चरमपंथियों के हमले में 16 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हुए।
1998 – चीन के परमाणु कार्यक्रम के जनक वांगकान धांग का निधन।
2000 – आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता।
2001 – भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका व रूस सक्रिय ।
2001 – लश्कर-ए-तोइबा ने अब्दुल वाहिद कश्मीरी को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया ।
2001 – संयुक्त राष्ट्र ने पाक आतंकवादी संगठन ‘उम्मा-ए-तामीर ए बो’ के खाते सील करने के आदेश दिये।
2002 – ‘ईव’ नामक पहले मानव क्लोन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्म लिया।
2004 – भारत ने तीसरे और अन्तिम वनडे में बांग्लादेश को हराकर शृंखला 2-1 से जीती।
2007 – रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या।
2008 – वी. शान्ताराम पुरस्कार समारोह में तारे ज़मीं पर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला। आशा एण्ड कम्पनी का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।

27 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति👉

1571 – जर्मनी के गणितज्ञ और खगोलशास्त्री यूहान केपलर का जन्म हुआ। खगोल शास्त्र से संबंधित उनके तीन नियम केपलर नियम के नाम से प्रसिद्ध है।
1797 – प्रसिद्ध उर्दू कवि मिर्जा गालिब का उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्म हुआ।
1822 – फ़्रांस के चिकित्सक और रसायनशास्त्री लुईस पास्चर का जन्म हुआ।
1895 – उज्जवल सिंह – पंजाब के प्रमुख सिक्ख कार्यकर्ता थे।
1927- नित्यानंद स्वामी, उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री ।
1940 – क्रिकेट के अंपायर डेविड शेपर्ड का जन्म हुआ। पूर्व बल्लेबाज शेपर्ड ने 282 प्रथम श्रेणी मैचों में 10,672 रन बनाए थे। इन्होंने रिकॉर्ड छह विश्व कप में अंपायरिंग की।
1942- लांस नायक अल्बर्ट एक्का, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक।
1965 – सलमान ख़ान, बॉलीवुड अभिनेता।

27 दिसंबर को हुए निधन👉

1923 – फ्रांसीसी इंजीनियर और आर्किटेक्ट गुस्ताव एफिल का निधन हुआ।
2013- फ़ारुख़ शेख़- बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ।

27 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 प्रख्यात कवि मिर्जा गालिब जयन्ती ।
🔅 अभिनेता सलमान खान जन्म दिवस ।
🔅 नित्यानंद स्वामी जन्म दिवस ।
🔅 लांस नायक अल्बर्ट एक्का जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित)।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कौशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही लाश गाडियाँ गुजरतीं रहीं

पंचकूला के सेक्टर 19 पंजाब हरियाणा रेलवे लाइन बॉर्डर के पास ट्रेन से कटी हुई लाश करीब 1 घंटे तक पड़ी रही ट्रेनें उस लाश के ऊपर से गुजरती रही मौके पर जीआरपी पुलिस 1 घंटे तक नहीं पहुंची युवक ठेकेदारी का काम करता है आत्महत्या है या एक्सीडेंट अभी वह कारणों का पता नहीं चला

पंचकूला के सेक्टर 12 A के रैली गाँव मे चली गोलियां

SHO की गाड़ी

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

पंचकुला के गाँव रैली में कल रात 12:30 बजे कुछ अज्ञात युवकों ने एक युवक पर 3 गोलियां दागी, फरार होते हुए लड़कों ने कई गाड़ियों में टक्कर मारी

युवक SHO कि मोबाइल गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए फरार हो गए।

घायल युवक को गंभीर हालत में PGI रेफेर किया गया।