Three-member crew to be in space for at least seven days.
The Union Cabinet on Friday approved the Gaganyaan project, under which a three-member crew would be in space for at least seven days, Union Minister Ravi Shankar Prasad said.
The project will cost ₹10,000 crore, he said at a press conference in New Delhi.
The Gaganyaan project was announced by Prime Minister Narendra Modi in his Independence Day speech this year. He had said the mission will be undertaken by 2022.
India has already inked agreements with Russia and France for assistance in this project.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Mangalayan_21_BIG.jpg338666Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:51:562018-12-28 12:51:59The Union Cabinet on Friday approved the Gaganyaan project
A Reuters journalist
was denied entry into India for allegedly violating visa rules.
All foreigners have to respect the Indian laws
and those found in violation are liable to be punished. However, that does not
mean they are blacklisted forever, a Home Ministry official said on Friday
after a Reuters journalist
was denied entry into India for allegedly violating visa rules.
The action against Cathal McNaughton, chief
photographer at the news agency’s Delhi office who was recently sent back from
the airport on his arrival from an overseas trip, was not permanent and could
be reviewed after six months or a year, the official said.
“Everybody has to follow law. For violation, the consequence is the same for everybody. Foreigners should respect Indian law. If any Indian visits abroad and violates the law of that country, he or she is also liable to be punished,” the official told media persons.
Mr. McNaughton, an Irish national who won the
Pulitzer Prize in May 2018, allegedly travelled to restricted and protected
areas in Jammu and Kashmir without permission. He also reported from the State
without valid permission.
“He may be a winner of some awards, but that
does not give him the licence to violate Indian laws. The Ministry of External
Affairs [MEA] regularly informs foreign journalists about Indian rules and
regulations. And in certain places, a foreigner is required to take permission.
If you violate these rules and regulations, we are bound to take action,” the
official warned.
MHA approval
Another official said foreign correspondents
also require prior approval from the Ministry of Home Affaits (MHA) to film in
the restricted and protected areas such as border districts, defence
installations and other places of strategic importance, national parks and
wildlife sanctuaries.
According to visa rules for foreign
journalists, “A foreign journalist, TV cameraperson etc, including a foreign
journalist already based in India, who desires to visit a restricted or
protected area or Jammu and Kashmir or the North Eastern States, should apply
for a special permit through the Ministry of External Affairs (External Publicity
Division).”
Under normal circumstances, India grants
foreign journalists visas for up to three months. In rare cases, a six-month
journalist visa, with a single or double entry, can be issued.
The MHA and the MEA have also held discussions
to review protocols on foreign journalists. In May this year, the MEA reminded
foreign journalists based in India that they require permission to travel to
areas protected under the Foreigners (Protected Areas) Order, 1958.
The areas are: all of
Arunachal Pradesh, parts of Himachal Pradesh, parts of Jammu and Kashmir, parts
of Rajasthan, all of Sikkim and parts of Uttarakhand.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/south-block-mea-759.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:46:212018-12-28 12:46:24All foreigners have to respect the Indian laws and those found in violation are liable to be punished: MEA
It’s a ‘riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years,’ says BJP
“The Accidental Prime Minister”, a film starring Anupam Kher as Manmohan Singh, is BJP’s propaganda against their party, Congress leaders said on Friday as the former Prime Minister evaded comment on the growing controversy over the film on him.
The trailer of the film, based on the book of the same name by Sanjay Baru who served as Mr. Singh’s media advisor from 2004 to 2008, was released in Mumbai on Thursday.
The trailer shows Mr. Singh as a victim of the Congress’ internal politics ahead of the 2014 general election.
“Riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years. Was Dr Singh just a regent who was holding on to the PM’s chair till the time heir was ready? Watch the official trailer of ‘TheAccidentalPrimeMinister’, based on an insider’s account, releasing on 11 January,” the BJP said on Thursday night.
Congress chief spokesperson Randeep Surjewala said on Twitter that such fake propaganda by the party would not stop it from asking the Modi government questions on “rural distress, rampant unemployment, demonetisation disaster, flawed GST, failed Modinomics, all pervading corruption.”
Asked by journalists to comment on the film at the Congress’s foundation day function at the party headquarters on Friday, Dr. Singh walked away without saying anything.
Truth shall prevail, says Gehlot
Congress leader and Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said propaganda against the Congress and its leaders would not work and the truth shall prevail.
Mr. Gehlot’s party colleague PL Punia accused the BJP of evading answers on its ”misgovernance” after having ”failed” on all fronts.
“This is the handiwork of the BJP. They know that time has come to give answers after completion of five years and they are now trying to divert attention by raising such issues and evade answering to the public after its government failed on all fronts,” he said.
National Conference leader Omar Abdullah tweeted, saying, “Can’t wait for when they make The Insensitive Prime Minister. So much worse than being the accidental one.”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/1545887603-ak-ak-1.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:25:292018-12-28 12:25:32‘The Accidental Prime Minister’ is BJP’s propaganda against our party, say Congress leaders
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने ईट राईट इंडिया-मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का पंचकूला एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित डिस्पेंसरी के प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त ने इस संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने गत 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान पंजाब चण्डीगढ से होती हुई हरियाणा राज्य में आज पंहुची और 30 दिसम्बर तक जिला पंचकूला में कालका से होकर जाना निर्धारित किया गया है जिसमें खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी, जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी व स्थानीय नेता भी शामिल हुए।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 29 दिसम्बर को सुबह 7 बजे राजकीय महाविद्यालय कालका से अम्बेडकर भवन कालका तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वस्थ भारत यात्रा में भाग ले रहे साईकिल सवारों व स्थानीय गणमान्य अधिकारी, महाविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी छात्र व आम नागरिक भाग लेंगें। इसी दिन गांधी चैक कालका में लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थो की गुणवता बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ साथ मोबाईल फुड वेन लैबोरेटरी में खाद्य पदार्थो की जांच भी की जाएगी। इसी दिन सब्जी मण्डी कालका में सभी खाद्य निर्माताओं व खाद्य व्यापारियों के लिए एफएसएसएआई द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अम्बेडकर भवन से साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा जो कि हिमाचल सीमा नजदीक काली माता मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने इस साईकिल यात्रा के यहां पंहुचने पर भव्य स्वागत किया और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी की। उन्होंने इस यात्रा के समस्त शैड्यूल के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पंजाब से पंचकूला पंहुची है और 30 दिसंबर के बाद यह हिमाचल, उतराखंड व उत्तर प्रदेश व दिल्ली पंहुचेगी।
इस मौके पर श्री सुखविंद्र सिंह व यात्रा में शामिल अन्य युवाओं ने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा िकइस यात्रा के यहा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साफ सुथरा भोजन खाने से पूर्व उसे चैक करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये नमक, तेल व चीनी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ साथ दूषित भोजन खाने से हमें कईप्रकार की बीमारियां जिनमें विशेषकर शुगर, बीपी, केंसर, किडनी फेल होना आदि जल्दी लग जाती है।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, एसीस्टैट डायरेक्टर एफ0एस0एस0ए0आइ श्रीमति कीर्ति चुग, लैफटीनेंट कर्नल श्रीमति नीलम ठाकुर, स्टेट ड्रग कन्ट्रोलर हरियाणा श्री नरेन्द्र आहुजा, सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा व सुखविंदर सिंह डेसीगनेटड आफिसर,यु0टी0 चंण्डीगड द्वारा सम्पुर्ण भारत साईकल यात्रा में भाग ले रहे साईकल सवारों का स्वागत किया गया व बैटन रिसिव की गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/7-3.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:18:462018-12-28 12:18:49संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान को उपौक्त द्वारा सम्मानित किया गया
“Such endevours are imperative on part of the school to inculcate in the students virtues of teamwork, healthy lifestyle and sportsmanship”
28th December 2018: Ashiana Public School, Sec 46, Chandigarh held its Sports Fiesta on 28th December with great zeal and gusto. The event was held at Sports Stadium , Sector 46, Chandigarh where in more than 600 students participated. The events organized were Drill, Aerobics, Zumba, Physical Training and Taekwondo which help the children build endurance and agility.
It was a weeklong event in which various Team events such as races, Basketball, Football, Cricket, Badminton, Kabaddi etc were organized along with individual events paving way for the children to display their skills and talent in the field of sports.
The event commenced with a march past by the students followed by an array of events such as Aerobics, Zumba, Physical Training, Yoga etc. The students also competed in 200m and relay races in addition to various track and field events. The audience was treated to a visual extravaganza and impressive drills on drum beats by the students. The students displayed a perfect amalgamation of movements, patterns and strikes showing flexibility and agility in various exercises.
All the events were conducted house wise.
This was followed by Prize Distribution Ceremony in which winners were awarded with various medals. Out of the four houses viz Edion, Einstein, Galileo and Newton, Edison House was declared as a winner followed by Einstein House as Runners up.
The Director Ms. Lalita Prakash and Principal, Ms. Monika Sharma congratulated the students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_1931.jpg36485472Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:03:542018-12-28 12:03:56ASHIANA PUBLIC SCHOOL ANNUAL SPORTS DAY 2018-‘19
APPEAL TO THE PUBLIC REGARDING WINTER FESTIVE SEASON
In
view of the anticipated heavy traffic movement during this winter festive
season, citizens are requested to adopt the following measures:-
Please try
to walk to nearby markets, nearby destinations, etc. rather than using a
motor vehicle.
Please plan
your day in such a manner that, whenever possible, travelling is done
during non-peak hours, so that traffic presence on the roads and parkings
is staggered out.
Car pooling
may be considered
Please
ensure vehicles are efficiently parked in the designated parking lots not
consuming more space than necessary.
People are
advised not to park their vehicles in ‘No Parking’ Zones/Roads; otherwise,
such vehicles shall be towed away/clamped.
People are
advised not to park/ply their vehicles on cycle track/pedestrian pathway.
In case
vehicle is towed away/clamped, please contact Traffic Helpline No. 1073.
Please
remain patient in case of congestion and do not honk unnecessarily.
General
public is advised to use grounds & parking spaces of following govt.
schools for parking of their vehicles from 29th to 31st
December, 2018:-
Sr.No.
Name of Market
Nearby
places in which the vehicles to be parked.
Sector 8
Govt. Model
High School Sec 8B
Sector 15
Govt. Model Sr. Sec. School Sector 15C near Gurudwara
Sahib.
Sector 18
Govt. Girl Model Sr. Sec. School Sector 18-D.
Sector 19
Govt. High School Sector
19D.Govt. Model Sr. Sec.
School Sector 19C.
Sector 20
Govt. Girls Model Sec.
School Sec 20-B. Govt. Model Sr. Sec.
School Sector 20-D.Govt. Model High School
Sector 20-D.
Sector 22
Govt. Model Sr. Sec.
School Sector 22A.Govt. Model High School
Sector 22C.
Sector 29
a. Govt. Model High School Sector 29-B
b, Govt. High School, Sector 29-B
c. Govt. Model Sr. Sec School, Sector 29-A
Sector 30
a. Govt. Model High School Sector 30
Sector 32
Govt. Sr. Sec. School Sector 32C.
Sector 34
Govt. Model High School, Sector 34-C
Sector 35
GMSS School, Sector 35DGovt. Model School
Sector 35C.
Sector 37
GMH School, Sector 37CGovt. Model School
Sector 37C.
Sector 38
a.
GMH School, Sector 38 D
Sector 40
Govt. Model High School Sec 40-A Govt. Model School Sector 40B.
16.
Sector 41
Govt. Model School Sector 41D.
Sector 44
Govt. Model, Sr. Sec
School, Sec 44
Sector 46
Post Graduate Govt.
College Sector 46 parking.Govt. Sr. Sec School 46D
Manimajra Market near Bachan Dhaba
Govt. Model Sr. Sec.
School Manimajra.Govt. Model High School
near Bus Stand, Mani MajraGovt. Model High School,
Mani Majra
Chandigarh
Traffic Police is making efforts to mitigate traffic congestion during this
winter festive season. We seek your active co-operation in making the City Beautiful
even more beautiful. We care for you!
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 12:00:042018-12-28 12:00:06Traffic Advisory for 29, 30 & 31st December, 2018
Chandigarh Police arrested Sukhwinder Singh R/o Gali No.32, Jhujhar Nagar, Distt.-Mohali, Punjab near Satsang Bhawan, Village-Maloya, Chandigarh and recovered 24 injections of drugs and 50 gram Charas from his possession on 27-12-2018. A case FIR No. 244, U/S 20, 22 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 383, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Dalip R/o # 47, Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh who alleged that driver of Car No. PB-01A-0940 sped away after hitting to complainant’s motor cycle No. HR-03N-2892 near Khalsa College, Sector-26, Chandigarh on 24.12.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
Arun R/o # 218, Sector-18, Panchkula, Haryana alleged that Sajan Sharma R/o # B-10/1347, Adarsh Nagar, Village-Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab cheated complainant for buying his mobile phone at Sukhna Lake, Chandigarh. He given a cheque to complainant but the said cheque was returned unclear by the bank. A case FIR No. 256, U/S 420, 120/B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Defacement of Property Act
A case FIR No. 360, U/S 3 Delhi Prevention of Defacement of Public Property Act has been registered in PS-11, Chandigarh against unknown person who put black paint/color on the sign board of Rajeev Gandhi College Bhawan, Punjab University, Sector-14, Chandigarh on 27.12.2018. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 11:56:422018-12-28 11:56:44Police File
इस योजना से जिला में 80 मरीजों को मिला 868100 रुपये की राशि का लाभ।
पंचकूला, 28 दिसंबर:
हरियाणा सरकार द्वारा सेक्टर-1 स्थित पंचकूला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इस पर 3408.40 लाख रुपये की राशि से 3 एकड़ पर निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया है। नये वर्ष में इस रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया जायेगा। यह जानकारी पंचकूला उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय में स्थित सभागार में आयोजित मासिक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस रेस्ट हाउस का कवर्ड एरिया 10502 स्क्वेयर मीटर है। यह 4 मंजिला होगा, जिसमें 3 ब्लाॅक है। उन्होंने बताया कि एक और नई परियोजना जो टोडा बरवाला के लिंग रोड टांगरी नदी पर पुल का निर्माण कार्य 1333 लाख रुपये की राशि से किया गया है। इसके निर्माण से गांव टोडा, नटवाल, बरवाला, ककराली, जासपुर, भैभलपुर, मोली, गन्नी खेड़ा सहित 20 गांवों को लाभ मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-19 में लगभग 3054.70 लाख रुपये की राशि से अंडर ब्रीज का कार्य 15 जनवरी 2019 से आरंभ किया जायेगा। इस दिशा में टेंडर किये जा चुके है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा जिला में की गई अन्य विकास कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में प्रातः 7 बजे राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत यात्रा का पंजाब से आज पंचकूला में प्रवेश हुआ है और यह 30 दिसंबर तक जिला में लोगों को खाद्य पदार्थों के प्रति जागरुक करेंगी और यह साईकिल यात्रा कालका में भी लोगों को जागरुक करेगी। यह यात्रा भारत सरकार की ओर से 16 अक्तूबर को आरंभ की गई थी। पंचकूला से यह यात्रा हिमाचल, उतराखंड, यूपी होते हुए दिल्ली भी जायेगी।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओें के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 5162 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाया जा चुके हैं। पंचकूला नागरिक अस्पताल सेक्टर-6, मोरनी, रायपुररानी, कालका, बरवाला के अस्पतालों में उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के तहत जिला में 10 अस्पताल इंपैन्लड किये गये है। इस योजना के तहत अब तक 80 मरीजों पर 8 लाख 68 हजार 100 रुपये की राशि वहन की जा चुकी है। श्री मुकुल कुमार ने बताया हरियाणाा सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल सैटैलमैंट योजन के तहत जिला में उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इस स्कीम के तहत अब तक 25 हजार डिफाल्टरों में से 21 हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और यह स्कीम 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है कि वे इस योजना का लाभ उठाये।
इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल ने प्रेसवार्ता में जिला पुलिस विभाग की इस वर्ष हुई विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हत्या अपराध के अंतर्गत कुल 12 अभियोग अंकित हुए, जिनमें से पुलिस ने 6 अभियोगों में सफलता हासिल की है। इसके साथ-साथ डकैती के अंतर्गत चार अभियोग दर्ज हुए, जिनमें से सभी पर सफलता हासिल करके 14 दोषियों को गिरफ्तार करके, उनसे 1 करोड़ 24 लाख 2 हजार रुपये की संपति प्राप्त की। लूट के अंतर्गत कुल 17 मामले दर्ज किये गये, जिनमें से 13 मामलों में सफलता हासिल करके दोषियों को गिरफ्तार किया गया और उनके 6 लाख 47 हजार 500 रुपये की संपति प्राप्त की। गृह भेदन के 112 मामले दर्ज हुए, जिनमें से पुलिस ने 19 मामलों में सफलता हासिल की और 43 दोषियों को गिरफ्तार किया और उनसे 5 लाख 41 हजार 500 रुपये की संपति प्राप्त की। चोरी अपराधों के अंतर्गत 114 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 17 मामलों में सफलता हासिल की और 27 दोषियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 5 लाख 23 हजार 300 रुपये की संपति प्राप्त की। इसी प्रकार छीना झपटी अपराध के अंतर्गत 60 मामले दर्ज किया, जिनमें से 29 मामलों में सफलता हासिल करके 59 दोषियों को गिरफ्तार किया गया और 62 लाख 79 हजार 300 रुपये की संपति बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 41 अभियोग अंकित करके 50 दोषियों को गिरफ्तार किया गया और 610 ग्राम अफीम, 400 ग्राम चरस, 4 किलो 210 ग्राम चुरापोस्त, 28 किलो 700 ग्राम गांजा, 341 ग्राम हिरोईन, 29820 टेबलेट, 29 इंजैक्शन व 91 तंबाकू पैकेट बरामद किये। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री राजेश जोगपाल ने निगम की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निगम द्वारा 130 करोड़ के नये कार्य आरंभ किये जा रहे है, जिनमें 166.57 लाख रुपये की राशि से 21 प्रवेश द्वार विभिन्न नगर निगम के गावों में बनाये जायेेंगे। इसी प्रकार 198.10 लाख रुपये की राशि से 32 प्रवेश द्वार नगर निगम पंचकूला में, 13 रोड साईट पंचकूला में 48.75 लाख रुपये की राशि से, सेक्टर-19 पंचकूला की रेहड़ी मार्केंट के विकास पर 145.53 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। सेक्टर-3 स्थित नगर निगम के कार्यालयों पर 45.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी। सरकार की घोषणा के अनुसार हाउसिंग बोर्ड के प्रवेश द्वार पर 22.36 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। इसी प्रकार आईटी पार्क के प्रवेश द्वार पर 6.60 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। सड़कों पर लगे साईन बोर्डो व रोड मार्किंग पर 15.86 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। सुखदर्शनपुर पंचकूला के वार्ड नंबर 20 में बेंकेट हाॅल के निर्माण पर 942.97 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। कालका के बेंकेट हाल पर 771 लाख रुपये की राशि की लागत आयेगी। सेक्टर-10 के कंयूनिटी सेंटर के निर्माण पर 100 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। पब्लिक बाईसाईकिल शेयरिंग प्रणाली पर 209.44 लाख रुपये की लागत आयेगी। सुखदर्शनपुर गांव वार्ड नंबर 20 में केनेल हाउस पर 303.84 लाख रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि 53 बस क्यू शैल्टरों पर 249.42 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है। कालका व पिंजौर में बूचड़खाने के निर्माण कार्य पर 200 लाख रुपये की राशि तथा पंचकूला में बूचड़खाने के निर्माण पर 100 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी। उन्होंने नगर निगम द्वारा इस वर्ष किये गये अन्य विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के राउंड अबाउट का निर्माण कार्य अधिकांश पूर्ण हो चुका है और शीघ्र ही इनका लोकार्पण करवाया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया ने अंत्योदय भवन व सरल केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन में सभी 47 विभागों की 242 स्कीमों का लाभ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। इसके अलावा रायपुर रानी व कालका में भी इस तरह के अटल सरल केन्द्र संचालित किए जा रहे है। राईट टू सर्विस एक्ट के तहत प्रद्वत की जाने वाली 204 सेवाओं का लाभ जिला स्तर के इस केन्द्र पर मिलेगा। इनमें नगर निगम, राजस्व, स्वास्थ्य, मार्केटिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, लेबर बोर्ड, वन, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग की सेवाएं शामिल है। इसके साथ ही मत्स्य, हाऊसिंग बोर्ड, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, साईसं एवं टैक्नोलोजी, यातायात, राजस्व विभाग की सेवाए भी इस केन्द्र पर मिलेगी।
इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों को दी जाने वाली सेवाओं व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी प्रेसवार्ता में हरियाणा सरकार की उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही समाज कल्याण स्कीमों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/5-4.jpg38645152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 11:53:412018-12-28 11:53:43आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5162 गोल्डन कार्ड बनाये गये- मुकुल कुमार
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 02:20:282018-12-28 02:20:30आज का पांचांग
8 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों में अनुकूलता देने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रेम संबंधों में मधुरता का एहसास होगा। वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सबल होगी। आज लंबी यात्रा व ऋणों के भुगतान में चिंताएं हो सकती हैं।
28 दिसंबर 2018: आज पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यो के आयोजन होगे। आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कहीं न कहीं से आज रोजगार के प्रयास सफल होगे। आज लंबित योजनाओं को पूर्ण करने में महती प्रगति के योग है। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूलता देने वाला होगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की आशंका है।
28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। किसी प्रतिष्ठत संस्था के मध्य आज लंबी अवधि के कार्यानुबंध में हस्ताक्षर हो सकते हैं। पूंजी निवेश में किस्मत साथ देगी। निजी संबंधों में निकटता हेतु और मेहनत करनी पड़ सकती है, आज किसी सहकर्मी के मध्य अनावश्यक विवादों की आशंका है। सावधानी अपेक्षित होगी।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन पितृ पक्ष के मध्य स्नेह और अल्पधन का लाभ देने वाला सिद्ध होगा। आज भवन व भूमि मामलों में भाग्य साथ देगा। धन निवेश में किस्मत साथ देगी। आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले के मुकाबले अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ मध्यम हो सकता है। सेहत में नरमी के आसार हैं।
28 दिसंबर 2018: आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे महती प्रगति के योग हैं। प्रतियोगी व क्रीड़ा सहित फिल्म के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। आज तन सुन्दर व जोश से पूर्ण होगा। आज किसी घनिष्ट मित्र के सहयोग से इच्छित साहित्य प्राप्त होने के योग हैं। आज विदेश व लेन-देन के संबंधों में विवादों की आशंका है।
28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की खुशहाली का समाचार प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष के मध्य चल रहे विवादों का अंत होगा। आज जीवन साथी के पसंद के मुताबिक परिधानों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है। सेहत संदर्भो में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन आपकी वित्तीय स्थिति को उच्चता प्रदान करने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में धर्म कार्यो के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं को जुटाने मे रूचि होगी। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में आज इच्छित परिणाम प्राप्त होगे। आज भू-जायदाद के संदर्भो मे विवादों की आशंका है।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती तरक्की देने वाला होगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। कहीं से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सफलता प्राप्त होगी। भ्रात पक्ष के मध्य आज विवादों की आशंका हैं।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन स्वजनों के मध्य तालमेल को उच्च करने वाला होगा। यदि कोई विवाद हैं। तो उनका अंत होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। धन निवेश मे लाभ प्राप्त होगा। आज किसी पहुचे हुए व्यक्ति से निकटता का लाभ होगा। प्रेम संबंधों में अनबन की स्थिति हो सकती है।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन कानूनी मामलों मे विजय के योग देने वाला होगा। आज प्रतिपक्षी को मात देने में महती कामयाबी हासिल होगी। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज शत्रु पक्ष को पराजित करने की ताकत होगी। सेहत संदर्भों में आज नरमी के आसार हैं। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता हैं।
28 दिसंबर 2018: आज का दिन दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को बढ़ाने वाला होगा। आज जीवन सहचर के मध्य अनुकूल वार्ताओं के साथ ही मधुरता होगी। चल रहे विवादों का अंत होना तय है। सेहत मे स्फूर्ति व मन मे उत्साह विकसित होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे प्रयासों को बढि़या लाभ होगा। आज बड़ी पूंजी के देन-देन विवादों की आशंका है।
28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की ख्याति का समाचार प्राप्त होगा। चल रहे विवादों को हल करने में प्रगति होगी । आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान के क्रम को अवरूद्ध न करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/esotericROk-1.jpg7391280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-28 02:13:472018-12-28 02:13:53आज का राशिफल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.