Ghazipur violence: 19 held, Nishad Party leader booked

A police constable was killed and several others injured in stone pelting during a protest by members of the Nishad Party
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav blamed Saturday’s violence in Ghazipur on Chief Minister Yogi Adityanath’s “thok do” policy

The Uttar Pradesh police on Sunday arrested 19 persons in connection with the violence and the death of a constable in stone-throwing by protesters in Ghazipur district on Saturday.

Speaking to reporters in Lucknow on Sunday, the former Uttar Pradesh Chief Minister slammed his successor for the deteriorating condition of law and order in the state.

“Ye ghatna isliye ghati hai kyunki CM sadan mein ho ya manch pe ho unki ek hi bhasha hai ‘thok do’ (This incident took place because the Chief Minister, whether he is in the Assembly or on a stage, only talks about violence),” Yadav was quoted as saying by ANI.

“Kabhi police ko nahi samjh aata kise ‘thokna’ hai kabhi janta ko nahi samajh aata kise ‘thokna’ hai (Sometimes the police doesn’t know who to beat up, other times the public doesn’t know who to beat up),” he added.

Yadav said that the stone-pelting incident, which claimed the life of a policeman, was a failure on the part of the administration.

“The administration and the intelligence department knew who is protesting and where. Despite this, the unfortunate incident took place,” he claimed.

On Saturday, Congress leader Randeep Singh Surjewala equated BJP rule in UP to mob rule.

In a tweet posted in Hindi, Surjewala said that neither the people nor the police are safe in “Adityanath’s jungle raj”. Recalling the killing of Inspector Subodh Kumar Singh in Bulandshahr by a mob, Surjewala said that the UP CM had dubbed it “an accident”.

Randeep Singh Surjewala@rssurjewala

आदित्यनाथ के महाजंगलराज में न जनता सुरक्षित है,ना ही पुलिस!

आज ग़ाज़ीपुर में मोदीजी की रैली के बाद,भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल,सुरेश वत्स की हत्या निर्मम की।

इसके पहले इन्सपेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भीड़ ने हत्या की,जिसे CM ने ‘दुर्घटना’ क़रार दिया!

BJP राज में लोकतंत्र=भीड़तंत्र! pic.twitter.com/riYydXKzeI1,9119:17 PM – Dec 29, 2018Twitter Ads info and privacy904 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

Rebutting the Samajwadi Party’s allegations, media coordinator Rakesh Tripathi of the BJP’s Uttar Pradesh unit said, “Prima facie it is the Nishad party workers, who are emerging in the case.”

“And, while levelling allegations against the state government, Akhilesh Yadav must peep inside himself, as the SP and the NISHAD party are in alliance with each other,” he was quoted as saying by PTI.

Tripathi added that all the possible angles in the case will become clear in the probe.

A constable, Suresh Vats, died and two others were injured in stone-pelting allegedly by Nishad Party workers near Atwa Mor police station in Naunera area of Ghazipur on Saturday.

The incident happened after on the day Prime Minister Narendra Modi addressed a gathering and laid the foundation stone of a hospital in the district in the presence of Governor Ram Naik and CM Adityanath.

Reports say that the PM had left the venue before the incident took place.

Police registered an FIR against 32 people and 60 unnamed in connection with the death of the cop but has so far arrested 19.

ADG Varanasi zone, PV Rama Sastry said that the reason of death of the constable, according to the CMO, is head injury.

OP Singh, DGP UP, expressed grief at the death of the constable in a tweet and assured strict action against the persons involved in the violence.

“The death of Head Const. Suresh Pratap Singh Vats in Gajipur in stone pelting is extremely tragic. So far 19 accused in 3 cases have been arrested, which include 11 in the case of murder. Strict action will b taken against those involved in violence under stringent sections of law,” he tweeted.

DGP UP@dgpup

The death of Head Const. Suresh Pratap Singh Vats in Gajipur in stone pelting is extremely tragic.
So far 19 accused in 3 cases have been arrested,which include 11 in the case of murder.Strict action will b taken against those involved in violence under stringent sections of law2,36312:37 PM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy806 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

Meanwhile, VP Singh, son of the deceased constable, accused the police of failing to protect his father.

“Police is not being able to protect their own. What can we expect from them? What will we do with compensation now? Earlier, similar incidents took place in Bulandshahr and Pratapgarh,” he was quoted as saying by ANI.

This is the second time in less than a month that a policeman has been killed by a mob in Uttar Pradesh.

On 2 December, Inspector Subodh Kumar Singh, the SHO of Syana police station, was shot dead while trying to stop a rampaging mob.

Prashant Natt, one of the prime accused in the killing of the cop, was arrested from the Bulandshahr-Noida border on Thursday afternoon.

Two youth arrested, accidental Creta recovered

Chandigarh Police has achieved a major achievement by nabbing two accused persons in criminal case FIR No.341 dated 29.12.2018  U/s 392, 34 IPC 25/27-54-59 Arms Act PS-19, Chandigarh. The facts are that in the night interevening of 29/30-12.2018, a white Creta Car having registration No. CH01BQ-3001 was robbed from Sector-20-A, Chandigarh on Gun Point by two persons. Accordingly the said Criminal Case was registered and investigation was started. Teams were constituted under the supervision of SDPO East including SHO-26 and SHO-19.

During investigation on the secret information one boy alogwith weapon was apprehended near deviding road Sector 20/30 Chandigarh. During enquiry it was revealed that the said boy is juvenile. On asking him he revealed that he alongwith  his friend Ankush Agnihotri age about 19 Years, were staying as PG in Sector 20-A Chandigarh and they consumed alcohol in the night intervening of 29/30-12-2018 and later decided to rob someone to earn quick money. Thus both of them started walking in the area in search of target. It also revealed that it was juvenile boy who had made all their plans and he also possesed weapon. Initially they saw delivery boy on motorcycle but as motorcycle was far away so they couldn’t  target him. In the mean time they saw the Creta car coming from Azad Market side. They both came in front of the said Creta Car and when the car stopped, Juvenile boy pointed his pistol towards the driver of Creta Car and asked him to come out. When the driver(complainant) came out from the car both accused fled away from the spot alongwith Creta Car. He further revealed that he robbed the car because he planned to take the car to UP and get it dismental the car to earn quick money. But while he was driving he met with an accident near Ambala and his friend Ankush got injured. He somehow escaped from the Ambala and returned to Chandigarh to pick his luggage. Thus the juvenile has been apprehended and sent to juvenile home, whereas Ankush Agnihotri was found admitted in GMCH-32 Chandigarh. He has also been arrested in the said case. Creta Car and weapon has also been recovered.

During investigation it has also been found that their information was given by the owner of the PG to Local Police Station. No previous criminal record of both has been found from their respectiev area Police Sations. Investigation of the said case is under progress.

Police File

DATED

30.12.2018

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 29.12.2018. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Arjun R/o # 1557, Village Dhanas, Chandigarh from near Bus Stop DMC turn, near CTU Workshop, Chandigarh while illegally possessing 180 boxes containing quarters of English wine in Mahindra Pick-up No. CH-01TB-6928 on 28.12.2018. A case FIR No. 246, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with 28 injections of drugs

Chandigarh Police arrested Sahil R/o # 2604, Sector-25, Chandigarh near Mori Gate, Sector-25, Chandigarh and recovered 28 injections of Buprenorphine & Pheniramine Meleate drugs from his possession on 29-12-2018. A case FIR No. 364, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

Rohit R/o # 1645/G, Small Flats, Dhanas, Chandigarh alleged that Vikas and others attacked on complainant with sharp weapon near Ground, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 24.12.2018. A case FIR No. 310, U/S 147, 148, 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Alleged persons namely 1.) Vikas Kumar R/o # 144/C, EWS Colony, Dhanas 2.) Sonu R/o # 264, EWS Colony, Dhanas 3.) Aamir Ansari R/o # 512/A, EWS Colony, Dhanas and 4.) Vijay Kumar R/o # 333, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Burglary

Mohit Sharma R/o # 95, Sector-21, Chandigarh reported that unknown person tried to commit theft at Verka Booth No. 21/2, Sector-21/A, Chandigarh by breaking the lock on the night intervening 28/29-12-2018. A case FIR No. 340, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Akleshar Tiwari # 217, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Auto No. CH-01TA-2730 while parked near his house on night intervening 18/19.12.2018. A case FIR No. 315, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mangu Ram R/o Village-Bajarpur, P.O.-Tangor, Distt-Kurukshetra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. HR78A1490 while parked near Allen Institute, Sector-34, Chandigarh on 17.12.2018. A case FIR No. 441, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Nanak Singh R/o # 1475/A, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AW-6426 from parking of Fragrance Park, Sector-36, Chandigarh on 24.12.2018. A case FIR No. 452, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

        Razab Hussain R/o # 1376, near Kissan Atta Chakki, Village-Burail, Chandigarh alleged that unknown person occupant of M/Cycle sped away after snatching his mobile phone at dividing road, Sector 45/46, near Dev Samaj College, Chandigarh on 29.12.2018. A case FIR No. 442, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 224, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to a pedestrian person (unidentified) at dividing road, Sector 44/51, Chandigarh on 29.12.2018. Injured person has been admitted in PGI, Chandigarh and declared unfit for statement by doctors. Investigation of the case is in progress.

Trespassing

A lady alleged that landlord namely Dr. Daljit Singh Kohli R/o # 1071, Sector 43B, Chandigarh and his wife trespassed at complainant’s residence i.e. # 1071, Sector 43B, Chandigarh and threatened complainant and her son and also locked the house from outside on 29.12.2018. A case FIR No. 453, U/S 448, 342, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 40, Chandigarh reported that two unknown persons stolen away cash Rs. 5 lakh and mobile phone from her house on 20-12-2018. A case FIR No. 483, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मन की बात

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- साल 2018 खत्म होने वाला है और हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं, स्वाभाविक रूप से ऐसे में बीते वर्ष की बातें चर्चा में रहती हैं, साथ ही आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह उनके इस रेडियो कार्यक्रम का 51वां और साल 2018 का आखिरी संस्‍करण था. इस कार्यक्रम में उन्होंने साल भर में देश में हुई सफलताओं के बारे में लोगों के साथ चर्चा की और कई नई बाते बताईं. साथ 2019 को कैसे सफल बनाया जाए उस पर चर्चा की. आइए जानते हैं उनकी मन की बात कार्यक्रम के आज संस्करण की प्रमुख 10 बातें-

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- साल 2018 खत्म होने वाला है और हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं. स्वाभाविक रूप से ऐसे में बीते वर्ष की बातें चर्चा में रहती हैं, साथ ही आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है. हम ऐसा क्या करें जिससे अपने स्वयं के जीवन में बदलाव ला सकें और साथ-ही-साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें. पीएम ने कहा- आप सभी ने सोचा होगा कि 2018 को कैसे याद रखा जाए. 2018 को भारत एक देश के रूप में, अपनी एक सौ तीस करोड़ की जनता के सामर्थ्य के रूप में, कैसे याद रखेगा, यह याद करना भी महत्वपूर्ण है. हम सब को गौरव से भर देने वाला है.

2018 में, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत हुई. देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई. विश्व की गणमान्य संस्थाओं ने माना है कि भारत रिकार्ड गति के साथ, देश को गरीबी से मुक्ति दिला रहा है. देशवासियों के अडिग संकल्प से स्वच्छता कवरेज बढ़कर 95% को पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.आजादी के बाद लाल-किले से पहली बार, आज़ाद हिन्द सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया.

सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘Statue of Unity’ देश को मिली. देश को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार #ChampionsOfEarthawards से सम्मानित किया गया. सौर ऊर्जा और climate change में भारत के प्रयासों को विश्व में स्थान मिला. देश के self defence को नई मजबूती मिली है. इसी वर्ष हमारे देश ने सफलतापूर्वक Nuclear Triad को पूरा किया, यानी अब हम जल, थल और नभ-तीनों में परमाणु शक्ति संपन्न हो गए है.

इस दिसंबर में हमने कुछ असाधारण देशवासियों को खो दिया, 19 दिसंबर को चेन्नई के डॉ जयाचंद्रन का निधन हो गया. उनको प्यार से लोग ‘मक्कल मारुथुवर’ कहते थे क्योंकि वे जनता के दिल में बसे थे. डॉ जयाचंद्रन गरीबों को सस्ते-से-सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते थे. बिजनौर के Heart Lungs Critical Centre की ओर से हर महीने ऐसे मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं जहां कई तरह की बीमारियों की मुफ्त इलाज होता है. हर महीने सैकड़ों गरीब मरीज इस कैंप से लाभान्वित हो रहे हैं. निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे इन डॉक्टर्स का उत्साह तारीफ के काबिल है.

पीएम मोदी ने कहा- क्या हम एक काम कर सकते हैं – http://thebetterindia.com , http://thepositiveindia.com , http://yourstory.com एवं http://samskritabharati.in जैसी website के बारे में आपस में share करें और Positivity को मिलकर viral करें. नेगेटिविटी फैलाना काफी आसान होता है, लेकिन, हमारे समाज में, हमारे आसपास बहुत कुछ अच्छे काम हो रहे हैं और ये सब 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है.

12 साल की हनाया निसार ने कोरिया में कराटे चैम्पीयन्शिप में स्वर्ण पदक जीता. वह कश्मीर के अनंतनाग में रहती है. उन्होनें मेहनत और लगन से कराटे का अभ्यास किया, उसकी बारीकियों को जाना और स्वयं को साबित करके दिखाया. हनाया को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद. पुणे की 20 वर्षीय वेदांगी कुलकर्णी दुनिया की सबसे तेज साइकिल चलाने वाली एशियाई महिला बन गई हैं. 159 दिनों तक, वह प्रत्येक दिन 300 किमी साइकिल चलाती थी. साइकिल चलाने का उनका जुनून सराहनीय है. 16 साल की रजनी ने Junior महिला मुक्केबाजी चैंपिनयनशिप में गोल्ड मेडल जीता. अगर संकल्प में सामर्थ्य है, हौसले बुलंद हैं तो रुकावटें खुद ही रुक जाती हैं. कठिनाइयां कभी रुकावट नहीं बन सकती हैं. अनेक ऐसे उदाहरण जब हम सुनते हैं तो हमें भी अपने जीवन में प्रतिपल एक नई प्रेरणा मिलती है.

जनवरी में कई सारे त्योहार आने वाले हैं जैसे लोहड़ी, पोंगल, मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, माघ बिहू आदि. इन त्योहारों के अवसर पर भारत में पारंपरिक नृत्यों का रंग दिखेगा, फसल तैयार होने की खुशी में लोहड़ी जलाई जाएगी, आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती हुई दिखेंगी. विविधता में एकता-एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की महक हमारे त्योहार अपने में समेटे हुए हैं.

प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेला शुरू हो रहा है. कुंभ विशाल होने के साथ-साथ दिव्य भी है. यूनेस्को ने पिछले साल मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में कुंभ को सूचीबद्ध किया है. कुंभ मेले में आस्था और श्रद्धा का जन-सागर उमड़ता है. एक साथ एक जगह पर देश-विदेश के लाखों करोड़ों लोग जुड़ते हैं. कुंभ की परम्परा हमारी महान सांस्कृतिक विरासत से पुष्पित और पल्लवित हुई है. इस बार श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के बाद अक्षयवट के पुण्य दर्शन भी कर सकेगा. लोगों की आस्था का प्रतीक यह अक्षयवट सैकड़ों वर्षों से किले में बंद था, जिससे श्रद्धालु चाहकर भी इसके दर्शन नहीं कर पाते थे. अब अक्षयवट का द्वार सबके लिए खोल दिया गया है. मेरा आप सब से आग्रह है कि जब आप कुंभ जाएं तो कुंभ के अलग-अलग पहलू और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को कुंभ में जाने की प्रेरणा मिले.

जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हम देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है. उस दिन हम अपनी उन महान विभूतियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया. कुछ दिन पहले गुजरात के नर्मदा के तट पर केवड़िया में DGP conference हुई, जहां पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘Statue of Unity’ है, वहां देश के शीर्ष पुलिसकर्मियों के साथ सार्थक चर्चा हुई. इस वर्ष हम बापू की 150 जयंती मना रहे हैं और इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति श्री सिरिल रामाफोसा है, हमारे लिए यह गर्व की बात है क्योंकि पूज्य बापू व दक्षिण अफ्रीका का एक अटूट संबंध रहा है.

सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की एकता के लिए समर्पित कर दिया. वे हमेशा भारत की अखंडता को अक्षुण्ण रखने में जुटे रहे. सरदार पटेल जी की उस भावना का सम्मान करते हुए एकता के इस पुरस्कार के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. सरदार पटेल पुरस्कार उनको दिया जाएगा, जिन्होंने किसी भी रूप में राष्ट्रीय एकता के लिए अपना योगदान दिया हो एवं एकता के इस पुरस्कार के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. 13 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयन्ती का पावन पर्व है.  एक तरह से कहा जाए तो पूरे भारतवर्ष को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उनके जीवन-काल को देखें तो उसमें पूरे भारत की झलक मिलती है.

FSSAI यानी Food Safety and Standard Authority of India, Safe और Healthy Diet Habits खाने की अच्छी आदतों को बढ़ावा देने में जुटा है. #EatRightIndia अभियान के अंदर देश भर में स्वस्थ भारत यात्राएं निकाली जा रही हैं. ये अभियान 27 जनवरी तक चलेगा. 2018 का ये अंतिम कार्यक्रम है, साल 2019 में हम फिर से मिलेंगे. आइए नई प्रेरणा, नई उमंग, नया संकल्प, नई सिद्धि, नयी ऊंचाई – आगे चलें, बढ़ते चलें, खुद भी बदलें, देश को भी बदलें.

ट्रिपल तालाक बिल राज्य सभा में मुंह के बल गिरेगा: कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे

शनिवार को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी. वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित नहीं होने देगी.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधेयक का खुल कर विरोध किया है. गौर करने वाली बात यह है कि अन्नाद्रमुक ने कई मुद्दों पर बीजेपी नीत सरकार का समर्थन किया है.

लोकसभा में पास हो चुका है बिल

उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में कोई मदद नहीं करेगा. गौरतलब है कि गुरुवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह राज्यसभा में इस पर विचार किया जा सकता है. कांग्रेस महासचिव का यह भी कहा है कि इस विधेयक को लेकर कांग्रेस नीत यूपीए या केरल में पार्टी नीत यूडीएफ में कोई भ्रम नहीं है.

संसद के निचले सदम में यह बिल ध्वनी मत से पास हो चुका है और अगर यह राज्यसभा में भी पास हो जाता है तो यह कानून बन जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि इस बिल पर राजनीति नहीं की जानी चाहीए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बिल किसी एक समुदाय के खिलाफ नहीं है.

आज का राशिफल

30 दिसंबर 2018: आज का दिन अपनों की खुशहाली का समाचार देने वाला होगा। अदालती मामलों में आज विजय के योग हैं। आज ससुराल पक्ष से निकटता का लाभ होगा। धन निवेश व विदेश सदंर्भों में लाभप्रदता के योग विद्यमान है। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल हो सकता है। सेहत संदर्भों में सुस्ती के आसार हैं। उचित खान-पान क्रम अपेक्षित होगा।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन भौतिक सुख के साधनों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज संतान पक्ष को दाम्पत्य सूत्रों से बांधने में कामयाबी हासिल होगी। आज योग्यताओं का अनूठा लाभ होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनूकूल होगा। वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक उच्च होगी। लंबी यात्रा व ऋणों के भुगतान को लेकर चिंताएं हो सकती हैं।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज सहकर्मियों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। यदि कोई विवाद हैं, तो उन्हें समाप्त करने में महती प्रगति के योग हैं। आज निजी संबंधों में अनबन की स्थिति उभर सकती है। धन संदर्भों में अधिक व्यय की आशंका है।

30 दिसंबर 2018: आज आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। निजी व सरकारी क्षेत्रों में आज सेवाओं का सम्मान प्राप्त होगा। आज आपकी सेवाओं को विस्तारित किया जा सकता है। धर्म कार्यो में आज आपकी रूचि होगी। निजी संबंधों के लिहाज से आज दिन मध्यम हो सकता है। सेहत मामलों में पीड़ाओं की आशंका हैं। उचित खान-पान का क्रम बनाएं रखें।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन अचल सम्पत्ति में आपके लाभ को बढ़ाने वाला होगा। आज आपका रूझान निजी निवास को संवारने में हो सकता है। आज पितृ पक्ष के मध्य किसी जरूरी मामले में चर्चा हो सकती है। धन निवेश व विदेश संदर्भो में लाभ प्राप्त होगा। आज प्रेम संबंधों साथी को मनाने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों में अनुकूल होगा। आज आपका स्वास्थ्य खिला हुआ व जोश से पूर्ण होगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो आज उनका अंत होना तय है। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली होगी। आज कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में महती उन्नति के योग हैं। प्रेम संबंधों निकटता का अहसास होगा। आज किसी निकट रिश्तें में सेहत की चिंताएं हो सकती है।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन निवेश व विदेश संदर्भों में खुशहाली देने वाला होगा। आज किए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। स्वजनों के मध्य आज किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। आज कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। प्रेम व सेहत संदर्भो के लिहज से आज का दिन मध्यम हो सकता हैं।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती तरक्की देने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। आज पुत्र/पुत्री के हाथ पीले करने में महती प्रगति   के योग हैं। आज आपकी वित्तीय स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी। प्रेम संबंधों में निकटता का लाभ होगा। आज भू-जायदाद के संदर्भों में विवादों की आशंका हैं।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन कला, साहित्य, चिकित्सा, अनुबंध, फिल्म, नृत्य के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज कार्यालय मे काम करने का अनुकूल माहौल होगा। किसी सहकर्मी के मध्य कोई विवाद है, तो उसे हल करने में महती प्रगति होगी। धन निवेश में लाभ होगा। प्रेम संबंधों में निकटता होगी। आज भ्रात पक्ष के मध्य विवादों की आशंका है।

30 दिसंबर 2018: यदि आप प्रतियोगी क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो प्रयासों को तीव्र करे निश्चित सफलता के योग हैं। कार्य व व्यापार के संबंधित मामलो मे महती प्रगति के योग हैं। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कशमकश करनी पड़ सकती है। आज भ्रात पक्ष के मध्य हक की लड़ाई छिड़ सकती हैं। सावधानी अपेक्षित होगी।

30 दिसंबर 2018: आज का दिन सामाजिक जीवन मे मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। आज विरोधी पक्ष को माकूल जवाब देने की ताकत विकसित होगी। भौतिक सुख के साधनों को विकसित करने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है। आज का दिन प्रेम संबंधों के लिहाज से मध्यम हो सकता है। सेहत संदर्भों में आज सुस्ती के आसार है।

30 दिसंबर 2018: आज आपका स्वास्थ्य खिला हुआ व जोश से पूर्ण होगा। आज पारिवारिक जीवन मे मांगलिक कार्यो के आयोजन होगे। पत्नी व बच्चों के मध्य आज तालमेल का स्तर उच्च होगा। कहीं न कहीं से आज धन लाभ होगा। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज बड़ी पूंजी व लेन-देन में विवादों की आंशंका है।

आज का पांचांग


पंचांग 30 दिसम्बर 2018

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 01.36 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः हस्त प्रातः 08.24 तक, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 05.06 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.30 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

हिसार: स्वाइन फ्लू पर सांसद दुष्यंत गम्भीर, विभाग से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

दवाओं और उपकरणों के लिए सांसद निधि से फंड देने की की पेशकश।

हिसार, 29 दिसम्बर
स्वाइन फ्लू के शहर में लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी मांगी है। सांसद चौटाला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे पत्र के माध्यम से स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने के कारणों के साथ साथ अब तक इससे हुई मौतों और मरीज़ों की संख्या और इसके रोकथाम के लिये विभाग की तरफ से क्या क्या इंतजाम किए गए है। सांसद ने पत्र के संदर्भ में सम्बंधित विभाग से आगामी तीन दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है। इसके साथ यह भी जानकारी देने के निर्देश दिए है कि कंही इस मामले में विभाग की लापरवाही तो नही है, और इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम के लिये सामान्य हस्पताल में विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और उपकरण भी है या नही।
सांसद चौटाला ने अपनी तरफ से पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग को लिखा है कि अगर इस बीमारी से निपटने के लिये विभाग को दवाएं और उपकरण खरीदने के लिये बजट की जरूरत है तो उन्हें इस सम्बंध मे अवगत करवाये, वे स्वंय सांसद निधि कोष से इसके लिए बजट जारी कर देंगे।
इसके साथ साथ युवा सांसद ने विभाग को निर्देश जारी किए है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कॉलेजों और स्कूलों में जाकर इस बीमारी के लक्षण बताने के साथ इसके फैलने के कारण और उपचार के बारे में सब को जागृत करें।

खट्टर सरकार की तानाशाही नहीं चलने देगी आप : योगेश्वर शर्मा

आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ने एमरजेंसी की याद ताजा कर दी तुरंत रिहाई न की गई तो होगा संघर्ष

आप के बनते जनाधान एवं हरियाणा की ओर बढ़ते कदमों से बौखला गई है भाजपा की सरकार

पंचकूला,29 दिसंबर:

आम आदमी पार्टी ने  हरियाणा में भर में अपने विभिन्न नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बीती रात हुई गिरफ्तारी पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने इसे एक अहम मुद्दा बनाते हुए खट्टर सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी का कहना है कि यह हरियाणा की भाजपा सरकार की कैसी तानाशाही है कि खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया?

आज यहां जारी एक ब्यान में आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष व जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह रात में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, उससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम व बढ़ते ग्राफ से भाजपा सरकार पूरी तरह से बौखला गई है और उसकी बेचैनी सामने आ रही है। जिसके चलते वह तानाशाही रुख अख्तियार किये हुए है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैले एक संदेश के आधार पर पूरे हरियाणा में जगह-जगह गिरफ्तारी करना आपातकाल की याद दिलाती है।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पहले हुड्डा और चौटाला जाट-जाट  किया करते थे। इस जातिवादी राजनीति से त्रस्त होकर सभी समाज के लोगों ने भाजपा की सरकार बनवाई थी। मगर अब भाजपा वाले भी इसी राह पर चल पड़े हैं और वे भी यही सब करके हरियाणा को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से नगर निगम के चुनावों में अखबारों में बकायदा विज्ञापन दिया गया था कि 52 साल में मिला हरियाणा को पहला पंजाबी मुख्यमंत्री,अगर आज गलती की तो 60 साल में फिर मौका नहीं मिलेगा।

आप के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष व जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा, कि वह खट्टर साहब से यह पूछना चाहते हैं कि अगर आप सिर्फ पंजाबी समाज के मुख्यमंत्री बन गये हैं तो भाजपा को वोट देने वाले ब्राह्मण, बनिया, यादव, गुर्जर, सैनी,दलित समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर किसके दरवाजे पर जाएं। उन्होंने कहा कि खट्टर साहब और भाजपा को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। हरियाणा के लोग अब जाति-धर्म कीराजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। शर्मा ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में भी हमारे राष्ट्रीय संयोजकअरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं की इस तरह गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ये अघोषित तानाशाही बंद की जाए। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकी जाए।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा, बीती रात आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर देर रात पुलिस पहुंची।  उन्होंने कहा कि 10 – 10 पुलिस वाले एके-47 लेकर रात डेढ़ बजे पहुंचे। हमारे कार्यकर्ताओं को उनके  घरों से उठाया गया। हमारे सैकड़ों  कार्यकर्ताओं के फोन नहीं मिल रहे। कुछ कार्यकर्ताओं का जब हमें पता किया तो उनके परजिनों ने बताया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले गयी है। उन्होंने इन आप कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की तुरंत रिहाई किये जाने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार अपना यह एमरजेंसी वाला फैसला वापिस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी इसके लेकर संघर्ष करेगी और भाजपा को आमजन में बेनकाब करेगी। 

विधायक लतिका शर्मा ने स्वस्थ्य भारत यात्रा का काल्का में स्वागत किया

पंचकूला, 29 दिसम्बर:

कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा ने ईट राईट इंडिया-मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का कालका में पंहुचने पर स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमति लतिका शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने गत 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान पंजाब चण्डीगढ से होते हुए जिला पंचकूला में 28 दिसंबर को पहुंची थी और 29 दिसंबर को कालका पहुंची है।उन्होंने बताया कि इस साईकल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सुथरा भोजन करने की दिशा में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान नहीं देते और भोजन के मौलिक तत्वों की जानकारी के बिना ही उसका सेवन करते है, जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने बताया कि गांधी चैक कालका में लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थो की गुणवता बनाए रखने की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ मोबाईल फुड वेन लैबोरेटरी में खाद्य पदार्थो की जांच भी की गई। इसी दिन सब्जी मण्डी कालका में सभी खाद्य निर्माताओं व खाद्य व्यापारियों के लिए एफएसएसएआई द्वारा एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गई। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अम्बेडकर भवन से साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा जो कि हिमाचल सीमा नजदीक काली माता मंदिर तक जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने इस साईकिल यात्रा के यहां पंहुचने पर भव्य स्वागत किया और उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी की। उन्होंने इस यात्रा के समस्त शैड्यूल के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पंजाब से पंचकूला पंहुची है और 30 दिसंबर के बाद यह हिमाचल, उतराखंड व उत्तर प्रदेश व दिल्ली पंहुचेगी।  इस मौके पर श्री सुखविंद्र सिंह व यात्रा में शामिल अन्य युवाओं ने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा  िकइस यात्रा के यहा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साफ सुथरा भोजन खाने से पूर्व उसे चैक करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि हमें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये नमक, तेल व चीनी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ साथ दूषित भोजन खाने से हमें कईप्रकार की बीमारियां जिनमें विशेषकर शुगर, बीपी, केंसर, किडनी फेल होना आदि जल्दी लग जाती है।