Enactus team of PU wins KPMG Business Ethics Grant of Rs.50000

Photo: Rakesh Shah

 

Chandigarh December 7, 2018

The Enactus team of Panjab University has won laurels for the university yet again. In its effort to continuously bring about a change in the society and uplift those at the bottom of the pyramid, the team applied for the KPMG Business Ethics Grant. Out of a total of 58 Enactus teams nationwide, Enactus team of Panjab University made it to the top 20 and has won a grant worth Rs. 50,000. The team has big plans to accomplish with the said money and will certainly continue to build a better world.

Library Extension of Reading Hall inaugurated at PU

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

On the persistent demand of students to provide more reading space to students, an  Extension of Reading Hall of A.C. Joshi Library was today inaugurated by the Vice Chancellor Prof. Raj Kumar at Guru Teg Bahadur Bhawan, Panjab University, Chandigarh. The present reading Hall in A.C. Joshi Library accommodates around 500 students. This additional space would accommodate approximate 150 students at present which will be increased in future. The Reading Hall will remain open from 10:00 a.m. to 6:00 p.m. on all week days.

Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (W), Ms. Rashmi Yadav, Librarian, Prof. R.K. Singla, Computer Centre, Sh. R.K. Rai, XEN, Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer were also present.

Armed Force Flag Day Celebrated by NCC Wing, PU

Photo by Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

National Cadets Corps (NCC), Panjab University in collaboration with Panjab University Security celebrated ‘Armed Force Flag Day drive’, here today. The drive was inaugurated with presenting and tagging ‘Armed Force Flag’ to Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University by  Dr. Kuldeep Singh, Chairperson Police Administration and NCC Coordinator.

Photo: Rakesh Shah

The NCC cadets distributed Armed Force Flags in whole Panjab University Campus in teams and collected donation for the family of martyrs and men and women in uniform, informed Dr. Kuldeep Singh and NCC Coordinator.

Others present on the occasion included Prof. Ashwani Kaul, Chief Security Officer, Dr Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor along with NCC cadets and security personnel.

ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा: खैतान


खैतान ने दावा किया कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा


प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं. इस बात की जानकारी वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खैतान ने दी.

खैतान ने दावा किया कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और वकील को भी अंदर नहीं आने दिया.

खैतान ने कहा कि क्या यही कानून है? गौरतलब है कि वाड्रा के ठिकानों पर उस समय छापा पड़ा है जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं.

वहीं ईडी के सूत्रों का कहना है कि ईडी के पास सबूत हैं कि जिन लोगों पर छापा मारा जा रहा है उन्हें डिफेंस आपूर्तिकर्ताओं से बैंक के जरिए पैसा मिला था.

इससे पहले ईडी बीकानेर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ समन जारी कर चुका है और पूछताछ के लिए बुला चुका है

‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा’: उपेंद्र कुशवाहा


कुशवाहा 2019 के लोकसभा चुनावों में इस बार पार्टी को महज दो सीटें दिए जाने से नाराज हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों ही सीटों पर उसे जीत मिली थी


बीजेपी गठबंधन के सदस्य और आएलएसपी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. इसी कारण वो अब खुलकर बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं. कुशवाहा जी ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए और उसे जुमला पार्टी तक कह डाला. इसके जवाब में बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के नेता प्रमोद कुमार ने जहानाबाद में कहा कि- ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव भी बीजेपी को ‘जुमला’ पार्टी कहा करते थे. अब नीतीश कुमार कहां हैं और लालू यादव कहां?’


Bihar Minister & BJP leader Pramod Kumar in Jehanabad on Upendra Kushwaha calling BJP a ‘jumla’ party: Bihar CM Nitish Kumar & Lalu Yadav also used to call BJP a ‘jumla’ party, now where is Nitish Kumar & where is Lalu Yadav?


इसके पहले बिहार के मोतिहारी में पार्टी अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया. कुशवाहा ने दिनकर की कविता का जिक्र करते हुए कहा, ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा.’ कुशवाहा के इस बयान से साफ हो गया कि अब एनडीए के भीतर उनके लिए जगह नहीं है और उन्होंने अब सीधी लड़ाई का मन बना लिया है.

दरअसल, कुशवाहा 2019 के लोकसभा चुनावों में इस बार पार्टी को महज दो सीटें दिए जाने से नाराज हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों ही सीटों पर उसे जीत मिली थी. लेकिन, अब जबकि जेडीयू की दोबारा एनडीए में वापसी हो गई है तो फिर कुशवाहा को महज 2 सीटें दी जा रही थीं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा इसके लिए तैयार नहीं थे. उनका दावा था कि अब उनकी पार्टी का जनाधार पांच सालों में पहले से बढ़ गया है, लिहाजा उनकी हिस्सेदारी ज्यादा होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया है: अमित शाह


अमित शाह ने कहा ‘सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया गया है. मुख्यमंत्री इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं. यह गैर-लोकतांत्रिक है.’


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कूचबिहार में रैली और रथयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था. गुरुवार को इस मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि बंगाल में यात्रा निकालने से कोई नहीं रोक सकता.

अमित शाह ने कहा ‘सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया गया है. मुख्यमंत्री इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं. यह गैर-लोकतांत्रिक है.’


BJP President Amit Shah on permission for Rath Yatra in West Bengal: A democratic process has been suppressed in West Bengal, with the misuse of power. The CM is following this trend. This is non-democratic.


उन्होंने कहा ‘ममता बनर्जी को डर है कि अगर बीजेपी तीनों रैली पश्चिम बंगाल और कोलकाता में करती है तो राज्य में बदलाव की नींव पड़ जाएगी. इसलिए उन्होंने ये रैलियां रोकी हैं.’



बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘पंचायत चुनाव के बाद, ममता बनर्जी को बीजेपी का डर है और इसलिए उन्होंने रथ यात्रा रोकने का फैसला किया. मवेशी से लेकर कोयला तक माफिया काम कर रहे हैं और टीएमसी के मंत्री उनकी मदद कर रहे हैं.’


BJP President Amit Shah: After the Panchayat elections, Mamata Banerjee is scared of BJP & this is why she has stopped the Rath yatra. In every sector starting from cattle to coal, mafias are working & TMC ministers are supporting them.


उन्होंने कहा ‘हम हर चीज कानून करेंगे और तीन रैली भी आयोजित करेंगे. रैली रद्द नहीं हुई हैं बस तारीख आगे बढ़ गई है. यात्रा अपने समय से पश्चिम बंगाल के प्रत्येक हिस्से में जाएंगी. मैं कल पश्चिम बंगाल जाउंगा.’


BJP President Amit Shah: We will do everything legally and we will conduct three rallies.The rallies have not been cancelled but postponed. Yatra as scheduled will go to every part of West Bengal.I will go to West Bengal tomorrow.


कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक दिन पहले बीजेपी को कूचबिहार में ‘ रथयात्रा ‘ निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा होने पर हिंसा का अंदेशा जताया था.

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि देश में सबसे ज्यादा सियासी हत्याएं राज्य में हुई हैं.

Exit Poll 2018: Telangana

Courtesy: The Quint

 

Telangana Rashtra Samithi led by K Chandrashekhar Rao is expected to get a clear majority as exit polls predict the party’s win, with the Congress-led Prajakutami trailing behind.

Exit Poll 2018:मिज़ोरम

साभार Times Now

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टाइम्स नाउ के मुताबिक बीजेपी को 46 तो कांग्रेस को 35 सीटों मिलती हुई दिखाई गई हैं. रिपब्लिक टीवी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 40-48 सीटें और कांग्रेस को 37-43 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के छत्‍तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 55-65 सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं. न्यूज एक्स-नेटा के मुताबिक बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं एबीपी के जरिए बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने की बात कही गई है. ऐसे में पांच एजेसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चार बीजेपी की सरकार बनने की तरफ इशारा कर रहे हैं तो एक कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत दे रही है.

Exit Poll Result 2018: राजस्थान से भाजपा साफ

साभार Times Now


Exit Poll Result 2018: एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोट डाले गए. जिसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. हालांकि एग्जिट पोल वसुंधरा राजे सरकार की वापसी का संकेत नहीं कर रहे हैं बल्कि एग्जिट पोल में इस बार राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है.

एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 57 से 72 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 119 से 141 सीटें मिल सकती है. वहीं न्यूजएक्स के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 80 सीटों पर ही सिमट सकती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस 112 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है.

इसके अलावा टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 85 सीटें जीतते हुए ही दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस के 105 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में तीनों एग्जिट पोल में ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही गई है और दूसरी तरफ राज्य में बीजेपी का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रही है.

ऐसे में अगर एग्जिट पोल का अनुमान सही साबित होता है तो पांच साल बाद एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसल सकती है. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 नवंबर को सामने आएंगे.

Exit Poll Result 2018 छत्तीसगढ़

साभार: Times Now


Exit Poll Result 2018: साल 2003 से छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी के हाथ में है और इस बार फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं.


हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. जिसके एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और एग्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर से वहां बीजेपी अपनी सरकार बना सकती है.

विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार है. ऐसे में एग्जिट पोल फिर से बीजेपी सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टाइम्स नाउ के मुताबिक बीजेपी को 46 तो कांग्रेस को 35 सीटों मिलती हुई दिखाई गई हैं. वहीं रिपब्लिक टीवी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 40-48 सीटें और कांग्रेस को 37-43 सीटें मिल सकती हैं.

हालांकि इंडिया टुडे-एक्सिस के छत्‍तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 55-65 सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं. न्यूज एक्स-नेटा के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं एबीपी के जरिए बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने की बात कही गई है. ऐसे में पांच एजेसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चार बीजेपी की सरकार बनने की तरफ इशारा कर रहे हैं तो एक कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत दे रही है. हालांकि बहुमत में बीजेपी की सरकार बनने के एग्जिट पोल ज्यादा हैं.

साल 2003 से छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी के हाथ में है और इस बार फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को सामने आएंगे.