पंचकूला के लोगों की पहली पसंद ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट-मुकुल कुमार।

  किसानों को सिंचाई के लिए सौलर टयूबवैल लगाने हेतू दिया जा रहा 75 प्रतिशत अनुदान 

पंचकूला 31 दिसम्बर: 

हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए कई प्रभावी एंव कारगर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत विशेषकर किसानों को भारी मात्रा में सबसिडी प्रदान की जा रही है। विभाग की ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट योजना ने पंचकूला के लोगों पर अमिट प्रभाव छोड़ा है और इसकी मांग निरन्तंर बढ रही है। इस योजना से जिला में एक हजार किलोवाट सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा करके विभाग ने 500 किलोवाट सौर ऊर्जा से अतिरिक्त बिजली बनाने कंे लिए भी अलग से डिमांड मांगी है। क्योंकि इस परियोजना में जिला के लोेग बढ चढ कर भाग ले रहे हैं और अपने अपने घरों पर सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने के लिए निरन्तर विभाग से तालमेल बनाए हुए है। 

यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने करते हुए बताया कि ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट योजना के तहत 500 वर्ग गज के मकानों, प्राईवेट शिक्षण संस्थानों, स्कूल, कालेजों, हॉस्टल, टैक्निकल व वोकेशनल संस्थानों, युनिवर्सिटी, सभी प्राईवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम, वाणिज्यिक संस्थान, मॉल, होटल, मोटल, वैंक्वेट हाल तथा अतिथि गृहों, हाऊसिंग सोसायटी, हाऊसिंग बोर्ड तथा सभी सरकारी ईमारतों, आफिस, सरकारी कालेज, और सभी शिक्षण संस्थानों में बिजली की खपत का 5 या कम से कम एक किलोवाट लोड का सोलर पावर प्लांट लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन कई योजनाएं लोगों के दिलो दिमाग पर ऐसे छा जाती हैं कि लोग अनिवार्यता को ध्यान में न रखकर अपनी आवश्यकताओें को आसानी से पूरा करने की अग्रसर होते है। यह योजना बिना अनिवार्यता के ही लोगों की पहचान व पकड़ में आ गई और लोग इसके लिए सदैव कार्यालय के अधिकारियों से सम्पर्क बनाए हुए है। 

इस योजना में अब तक एक करोड़ 50 लाख रुपए की सबसिडी का लाभ पंचकूला के लोगों को मुहैया करवाया गया है। जिला के 137 व्यक्गित घरों की छतों पर तथा 10 प्राईवेट स्कूलांें ने इसका लाभ उठाया है तथा इसके माध्यम से एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा प्रति वर्ष प्रति किलोवाट बिजली की पैदावार की जाने लगी है। दिन के समय लोग अपनी आवश्यकताएं पूरी करते है तथा रात के समय शेष बिजली को ग्रिड के माध्यम से बिजली निगम को बेच रहे हैं। इस प्रकार पंचकूला न केवल बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है बल्कि अन्य जिलों को भी फालतू बिजली भेजने का कार्य कर रहा है। इसके साथ ही जिला के उपभोक्ताओं को 24 घण्टें बिजली सरकार की ओर से आसानी से उपलब्ध करवाई जा रही है। एक किलोवाट का ग्रिड पावर प्लांट 4 युनिट बिजली बनाने का कार्य करता है। इस प्रकार प्रति माह 120 युनिट तथा साल में 1440 बिजली बनाने का कार्य करता है। एक किलोवाट की अनुमानित लागत लगभग 65000 रुपए आती है जिसमें 30 प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है।  

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों को सिंचाई के लिए सोलर टयूबवैल लगाने की दिशा में 75 प्रतिशत सबसिडी मुहैया करवा रही है। अब तक 25 से अधिक टयूबवैल पंचकूला में लगाए जा चुके है जो लगभग 50 मीटर की गहराई तक आसानी से पानी निकाल रहे हैैं। लगभग 1.5 हॉर्स पावर की क्षमता वाले टयूबवैल की 3 लाख 30 हजार रुपए लागत आती है जिसमें से लाभार्थी किसान को केवल 83 हजार 250 रुपए की राशि ही वहन करनी होती है। सोलर टयूबवैल योजना से रायपुर रानी के 14, बरवाला के 8 तथा मोरनी में एक व ंिपंजौर खण्ड में 2 किसानों अपने खेतों में सिचंाई के लिए सौलर टयूबवैल लगवाए हैं। इस व्यवस्था  से लगभग एक लाख 20 लीटर पानी प्रति दिन निकलाने की सक्षता है जिससे दो से तीन एकड भूमि की सिंचाई आसानी से की जा सकती है। 

New Zealand welcomes New year

Roxanne Waipouri with her three-year-old son Dallas at Rotorua’s GLO Festival fireworks display

Cities around the world prepared to welcome the New Year on Monday, from traditional ceremonies in Japan to fireworks displays in Sydney, Dubai, London, Edinburgh and Rio de Janeiro.

At 6 a.m. ET, Auckland, New Zealand, became the first major city to ring in 2019. Celebrations will follow in Sydney, Australia, two hours later and Tokyo two hours after that.


Fireworks explode from the Sky Tower during Auckland New Year’s Eve celebrations.

Russian President Vladimir Putin’s annual New Year message will be transmitted in the Moscow subway system at midnight — 4 p.m. ET — for the first time. The video message will be seen on almost 9,000 screens in 1,820 train cars.

In the Vatican, Pope Francis planned to lead the “Te Deum” to thank God for 2018.

Not all was set to be a celebration, however. Across Europe, security has been stepped up.

In Paris, “yellow vest” protesters were calling for more demonstrations on the famed Champs-Elysees, where fireworks, lights and sound show was planned. President Emmanuel Macron was to deliver a televised message.

In London, about 110,000 revelers were expected to gather in official viewing areas for a fireworks display.

But the revelry was being accompanied by a dollop of politics, with the British capital’s fireworks celebrating London’s “relationship with Europe,” according to the office of Mayor Sadiq Khan.

“The mayor of London’s sold-out event will mark the New Year with a spectacular firework display and soundtrack inspired by the continent,” according to a statement, reflecting Khan’s strongly pro-Europe stance in the run-up to Britain leaving the European Union on March 29.

ज्ञान चंद गुप्ता ने अभयपुर में बहूद्देशीय हाल के लिए भूमि पूजन सम्पन्न किया


पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता नारियल तोड़कर आधारशिला, भूमि पूजन व संबोधित करतेे हुए।

 पंचकूला 31 दिसम्बर। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य  सेचतक ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में स्थित अभयपुर आशियाना में 26 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बहुउद्वेशिय हाल व पार्क का भूमि पूजन कर नीवं पत्थर रखा। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, भाजपा के जिला महामंत्री दीपक शर्मा, एसपी गुप्ता, आशियाना के प्रधान रमेश कुमार रमेश कुमार, प्रेमपाल, अब्दुला मियंा, पूर्वाचंल प्रकोष्ठ के प्रधान विनय पाण्डेय, शक्ति केन्द्र प्रधान शम्भु गुप्ता, धनंज्य गुप्ता, ख्यालीराम, अमन मिश्र, ओमपाल आर्य, राजेन्द्र नूनीवाल, जगदीप जैयसवाल, राकेश अग्रवाल, कमल, डा़ संजीव गोयल, विनोद व विरजेश सहित काफी संख्या में आशियाना के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्क के निर्माण पर 8 लाख रुपए की राशि जबकि बहुउद्वेशिय हॉल के निर्माण पर 18 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि आशियाना निवासियों के लम्बी मांग थी जिसकी आज आधारशिला रखकर लोगों की मांग को पूरा करने की दिशा में कार्य आरम्भ किया गया है। इसके निर्माण कार्य के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है ताकि लोगों को समय पर इसका लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। इनके बन जाने से आशियाना के लोगों को अपने सामाजिक कार्य आसानी से करने के साथ साथ पार्क में सैर करने का भी स्थान मुहैया होगा। इसके अलावा बच्चों को खेलने के लिए भी बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। 

विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ साथ सबके सम्मान के लिए कार्य कर रही हैै। इसके अलावा गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडने में भी अग्रणीय रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीबों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिला है। इसलिए गरीब हितैषी होने के साथ साथ किसान हितैषी भी कार्य करके उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गत चार साल के दौरान पंचकूला को एक स्वर्णिम शहर बनाने के लिए कोई कोर कसर  नहीं छोडी है तथा अब तक दो हजार करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्य क्रियान्वित किए गए है जिनमें से अधिकंाश विकास कार्यो को पूरा कर लिया गया है तथा शेष पाईप लाईन में हैं उन्हें भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

Police File

DATED

31.12.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 06 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 06 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 06 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11= 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-Mauli Jagran= 1 case, PS-36= 1 case. 

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested with 30 injections of drugs

Chandigarh Police arrested Mukesh R/o # 2029/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh near Hostel Gate Guru Nanak Public School, Sector-36, Chandigarh and recovered 30 injections of Buprenorphine & Pheniramine Meleate drugs from his possession on 30-12-2018. A case FIR No. 456, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sarmesh Beniwal R/o # 30, Asha Nagar, Shiv Puri Colony, Yamuna Nagar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No HR-02AG-4034 parked near # 1464 Sector-22/B, Chandigarh on the night intervening 17/18-12-2018. A case FIR No. 399, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amir Khan R/o # 1165 Village-Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BJ-2064 from parking of Japanese Garden, Sector-31, Chandigarh on 24.12.2018. A case FIR No. 451, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit Sharma R/o # 2230/A, Block No. 12, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. PB-10CX-3780 while parked in front of his house between 23.12.2018 to 30.12.2018. A case FIR No. 225, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ram Lal Jindal R/o # 1195, Sector-42/B Chandigarh reported that unknown person stolen away 2 laptops, jewelry box, piggy bank and some cash from his residence between 22-12-2018 to 30-12-2018. A case FIR No. 455, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

        Raj Ali R/o # 86/2, Village Daddu Majra, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatching his mobile phone at main road near gate of water works residential area, Village Daddu Majra, Chandigarh on 29.12.2018. A case FIR No. 247, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

उपायुक्त ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

पंचकूला, 30 दिसंबर

उपायुक्त मुकुल कुमार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 13284 सिपाहियों की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत स्थापित केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला ज़िले में 38 शिक्षण संस्थायों में 48 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे । उपायुक्त ने सेक्टर15 स्थित भवन विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर- 15 , ब्लू बर्ड , सेक्टर 16 के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों से परीक्षाओं के सुचारू ढंग से सम्पन्न करने की दिशा में विस्तार से बातचीत की ।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित सुनिश्चित करने की दिशा में व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसके साथ साथ सुपरवाइजर व डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियों की गई।
पुलिस विभाग द्वारा व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया।ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप न हो और परीक्षाएं सुचारू रूप से कराई गई।

आज का पांचांग

पंचांग 31 दिसम्बर 2018

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 01.17 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 08.18 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 03.42 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.31 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों मे अनुकूलता देने वाला होगा। आज स्वास्थ्य संदर्भों में महती प्रगति के योग हैं। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित हैं। स्वजनों के मध्य तालमेल का होगा। कार्य व सेवा क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। दात्पत्य जीवन में महती प्रगति के योग हैं। पितृ पक्ष को लेकर चिंताएं हो सकती हैं।

31 दिसंबर 2018: आज ननिहाल पक्ष से स्नेह व अल्पधन का लाभ होगा। सामाजिक जीवन में मान-सम्मान के योग हैं। आज धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। अदालती मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक सबल होगा। सेहत व प्रेम प्रसंगों के लिहाज से आज का दिन मध्यम होगा। सूझबूझ का क्रम अपेक्षित होगा।

31 दिसंबर 2018: आज आपकी योग्यताओं का बढिया लाभ होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल बिठाने में महती प्रगति के योग हैं। आज पुत्र/पुत्री के हाथ पीले करने मे महती प्रगति होगी। आज योग्यताओं को बढि़या लाभ होगा। आज आपकी वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सबल होगी। लंबी यात्रा व विदेश संदर्भों में सावधानी अपेक्षित होगी।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कार्य कुशलता को बढ़ाने वाला होगा। किसी उच्चाधिकारी के मध्य आज तालमेल का स्तर होगा। आज सेवा क्षेत्रों में अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की मुहिम छिड़ सकती है। सेहत खिली हुई होगी। प्रतियोगी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के प्रसासों को कामयाबी देने वाला होगा। आज क्रीड़ा व प्रतियोगी क्षेत्रों मे राजकीय सम्मान प्राप्त होने के योग हैं। किसी निकट मित्र के सहयोग से आज धर्म कार्यो के आयोजनो को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज सेहत संदर्भो में पीड़ाओं की आशंका हैं। निजी संबंधों में कहा-सुनी हो सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज आपका रूझान निजी निवास को चमकाने की ओर हो सकता है। परिजनों के सहयोग से मांगलिक कार्यो को अंजाम दिया जा सकता है। आज कानूनी ममलों में विजय के योग हैं। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज सेहत संदर्भो मे आंशिक पीड़ाओं की आशंका है। प्रेम संबंधों में कहा-सुनी हो सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज आपके शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि के योग हैं। सेहत में स्फूर्ति का अहसास होगा। चल रही पीड़ाओं को समाप्त करने में महती प्रगति के योग हैं। आज कार्य व व्यावसाय के सबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति योग हैं। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। आज बड़ी पूंजी व ऋणों में विवादों की आशंका है। 

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कार्य व व्यापार को विस्तारित करने के अवसर देने वाला होगा। आज आपका रूख देशदेशान्तर में अवसरों की तलाश की ओर हो सकता है। आज आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में प्रवास स्थिति हो सकती है। धन निवेश में लाभ होगा। प्रेम संबंधों व सेहत संदर्भों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है।

31 दिसंबर 2018: आज आपके रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। आज कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। सेहत को खिलाए रखने में महती प्रगति के योग हैं। आज संतान पक्ष के हाथ पीले करने में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। प्रेम संबंधों मे आज निकटता का अहसास होगा। भू-जायादाद में विवादों की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन कला, साहित्य, संगीत, फिल्म, नृत्य, अध्यापन, प्रबंधन, चिकित्सा, के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज भू-जायदाद के संदर्भों में लाभ होगा। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। प्रेम संबंधों में निकटता का एहसास होगा। आज भ्रात पक्ष के मध्य हक की लड़ाई छिड़ सकती है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन नेतृत्व, संगीत, फिल्म, उत्पादन, विक्रय, क्रीड़ा प्रदर्शन के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। निजी संबंधो के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है, सेहत संदर्भों में आज उतार-चढ़ाव की आशंका है।

31 दिसंबर 2018: आज का दिन अदालती मामलों में विजय देने वाला होगा। आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक खिला हुआ होगा। आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में आज प्रवास की स्थिति होगी। आज स्थान परिवर्तन के योग विद्यमान हैं। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज कशमकश करनी पड़ सकती हैं।

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: ‘मिसेज गांधी’ का नाम आने पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘यदि सरकार, प्रवर्तन निदेशालय और मीडिया की चली, तो इस देश में केस की सुनवाई टीवी चैनलों पर होगी’  

  1. अगस्ता सौदे में ‘मिसेज गांधी’ का नाम आने पर भड़के पीसी
  2. चिदंबरम ने सरकार, ईडी, मीडिया की आलोचना की
  3. चिदंबरम ने कई ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का नाम लेने पर सवाल उठाए हैं. रविवार को चिदंबरम ने इसपर मीडिया की भी भूमिका की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘कंगारू कोर्ट में भी सुनवाई होती है. मगर हमारे नए ‘बेहतर’ व्यवस्था में इससे भी आगे बढ़कर टीवी चैनलों पर न्याय हो रहा है.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN · 14hReplying to @PChidambaram_IN

Further, the Criminal Procedure Code and the Evidence Act will not apply. What ED says will be oral evidence, any piece of paper ED produces will be documentary evidence, and what the TV channel pronounces will be the judgement.

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

Even kangaroo courts hold trials in a courtroom. Our new ‘improved’ system will surpass kangaroo courts and deliver justice on TV channels.8709:06 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy380 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ‘यदि सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मीडिया की चली, तो इस देश में केस की सुनवाई टीवी चैनलों पर होगी.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

If government, ED and the media have their way, in this country cases will be tried on TV channels.2,7069:04 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy901 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) और एविडेंस एक्ट लागू नहीं होंगे. जो प्रवर्तन निदेशालय कहेगा वो मौखिक सबूत होंगे. ईडी कागज का कोई भी टुकड़ा पेश करेगा तो वो दस्तावेजी सबूत हो जाएंगे. और जो टीवी चैनल दिखाएंगे वो निर्णय हो जाएगा.’

P. Chidambaram@PChidambaram_IN · 14h

If government, ED and the media have their way, in this country cases will be tried on TV channels.

P. Chidambaram@PChidambaram_IN

Further, the Criminal Procedure Code and the Evidence Act will not apply. What ED says will be oral evidence, any piece of paper ED produces will be documentary evidence, and what the TV channel pronounces will be the judgement.7999:05 AM – Dec 30, 2018Twitter Ads info and privacy314 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

New Delhi: Agusta Westland scam accused middleman Michel Christian at CBI headquarters in New Delhi, on early Wednesday, Dec. 5, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI12_5_2018_000001B)

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए की भूमिका अदा करने वाले क्रिश्चियन मिशेल को सीबीआई दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लेकर आई थी

कोर्ट को बताया था मिशेल के सोनिया गांधी का नाम लेने की बात 

दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट को बताया था कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम लिया है. ईडी ने हालांकि कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि मिशेल ने सोनिया गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया.

ईडी ने कोर्ट को कहा कि मिशेल ने ‘इटली की महिला के पुत्र’ के बारे में बताया है. साथ ही यह भी बताया है कि कैसे ‘वो देश का अगला पीएम बनने जा रहा है.’

कोर्ट को ईडी की दी गई इस जानकारी के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मिशेल पर एक परिवार का नाम लेने का दबाव बनाया गया है. आखिर चौकीदार सरकारी एजेंसियों पर एक परिवार का नाम लेने के लिए दबाव क्यों बना रही है? बीजेपी के स्क्रिप्ट राइटर ओवरटाइम काम कर रहे हैं.’

Bangladesh election: Sheikh Hasina’s Awami League heads for landslide win; Opposition alleges vote-rigging

15 dead in poll-related violence; Opposition alleges widespread malpractice

Initial trends in Bangladesh’s general election indicate a “landslide” for the ruling coalition, the Grand Alliance, led by Prime Minister Sheikh Hasina and the Awami League.

Counting began soon after polling for 299 seats ended at 4 p.m on Sunday.

Till late in the evening, the Election Commission had confirmed the complete result of only one constituency in southwestern Gopalganj from where Ms. Hasina won bagging 2,29,539 votes while her opponent from the main opposition Bangladesh Nationalist Party (BNP) got only 123 votes.

Election officials said Awami League candidates were leading in 62 seats while BNP contenders were ahead in two constituencies.

However, the Opposition’s rainbow coalition, the Jatiyo Oikya Front (JOF) has demanded a re-election under a neutral government, rejecting the election.

Earlier in the day, at least 15 persons were killed in sporadic violence during voting. Eight of the dead were members of the ruling Awami League, while five belonged to the BNP.

“Remarkable voter turnout has ensured a landslide victory for Awami League,” said party general secretary Obaidul Quader.

Candidates pull out

“At least 100 of our candidates have now withdrawn their names from this election. We are rejecting the results of this election and demanding fresh poll under a neutral government,” said JOF chief Kamal Hossain, addressing a press conference.

The Jamaat-e-Islami, a constituent of the front, has withdrawn its candidates following what it described as “a one sided election.” The Jamaat had fielded 21 candidates contesting under the BNP’s symbol.

Several voters alleged various types of malpractice at the polling stations. “My sister’s family in Mirpur could not vote as [their] votes had already been cast,” said a plastic surgeon from Dhaka Medical College.

Another doctor, who visits Kolkata often, compared the situation with West Bengal’s “scientific vote rigging.”

“We heard of this scientific rigging in Bengal, but did not have a clear idea about it. Now we have — it is multiple level of manipulation; from intimidating the [party] workers to alleged threat to the election agents of the opposition parties, the manipulation was at various levels,” he said.

Many voters in Dhaka — all of whom spoke on condition of anonymity — said they had not seen any election agent of the BNP in any of the polling stations.

Main Opposition party, BNP, described the election as “a farce.”

“There was no need to stage a farce in the guise of an election…they could have just announced victory in all seats,” said BNP Joint Secretary General Syed Moazzem Hossain Alal.

Social media has been abuzz with strong reactions to the alleged malpractices in the elections. “Just witnessed a controlled demolition of democracy,” said Masud Hasan Khan, a London based BBC journalist from Bangladesh.

“Reminds me of 60s and 70s of South America. What is there to count folks?” quipped Shahab Enam Khan, an international affairs scholar.

One of the Election Commissioners (Investigation and Adjudication) Md Rafiqul Islam did not deny the allegation entirely that the opposition agents were absent from the polling stations.

“In some places they may not have [managed to put polling agents] or in places they have not given one. [An agent] is not allowed to enter or pushed out is perhaps not the right observation. The point is that [the agents] have not gone to their respective stations. We do not know why they did so…it is their wish,” said Mr Islam.

He further told media persons that the EC “did not receive any information” about the issue as no one informed them if the election agents are “intimidated.”

“We have not received any official complaints,” Mr. Islam said.

The Secretariat of the Election Commission said that out of about 40,000 polling stations they had stayed the elections in “only 22” centres following various complains.

Three Indian observers were also in stations in and around Dhaka and one of them said that they have “seen election agents of the opposition parties.”

By Monday morning all the election results are expected to be out but the celebration has already begun anticipating a massive victory.