Chandigarh Police arrested 5 snatchers claim to solve snatching cases

In a major breakthrough the Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of DSP Pawan Kumar team headed by Inspector Amanjot Singh is able to arrest the five persons who are involved in recent snatchings and auto lifting from Chandigarh.

Profile of accused.

  1.      Dharambir @ Pittal S/o Sh. Surajpal R/o Vill. Naraini, PS- Bilsi,    Distt. Badaun, UP.
  •      Shish Pal S/o sh. Mohar Singh R/o Vill. Lohgarh, Tehsil   Zirakpur, Distt. Mohali, PB.
  •      Bharat S/o Sh. Suraj Pal R/o Vill. Lohgarh, Zirakpur, Distt. Mohali, PB permanent add. Vill. Naraini, Tehsil Bilsi, Distt.       Badaun, UP.

On 16.12.18 a secret information was received that the above said accused persons were involved in several cases of vehicle lifting presently. On the basis of secret information the naka was laid near Shastri Nagar Light point Manimajra and apprehended above said three accused were arrested. From them total 7 two wheelers were recovered out of these three, two of them namely Shish Pal and Dharamvir @ Pittal were PO in three cases of theft.

  1.      Ranjit Yadav S/o Ram Milan Yadav R/o 654, Bad Majra Colony,     ph-6, Mohali, PB.
  •      Dushyant Kumar @ Abhay S/o Lal Bahadur R/o Vill. Bisara          Paschim, Tehsil Mussafirkhana Distt. Amethi, UP.

On 19.12.18 on the basis of secret information another two accused namely Ranjit Yadav and Dushyant Kumar @ Abhay were arrested from 42/43,52/53, Chowk and from them two snatched mobile phones one stolen bike and one more bike which they have stolen from Mohali were recovered. From all the five accused total 13 cases were worked out. Out of which 2 are snatching and 8 are of vehicle theft and 3 are PO arrested.

     The cases solved with their arrest are as under:

Sr. No. FIR /Date U/S PS State Recovery
  214/30.10.17 379411 IPC 03 Chandigarh M/Cycle
  24/16.01.18 379,411 IPC MM Chandigarh Activa
  195/19.07.17 379,411 IPC IA Chandigarh Aviator
  159/21.05.18 379,411 IPC 19 Chandigarh M/Cycle
  212/18.08.18 379,411 IPC SPR Chandigarh Activa
  133/31.03.18 379,411 IPC MM Chandigarh M/Cycle
  111/23.03.17 379,411 IPC 31 Chandigarh M/Cycle
  69/06.03.17 379,411 IPC 39 Chandigarh M/Cycle
  438/16.12.18 379,356,34 36 Chandigarh Mobile
  273/08.09.18 356,379,411 IPC IA Chandigarh Mobile
  80/17.03.11 380,457,411 IPC MM Chandigarh PO
  96/28.07.16 356,379,34,411 IPC 19 Chandigarh PO
  319/09.10.11 380,457,411 IPC MM Chandigarh PO

Modus Operandi

          Accused Dharamvir Singh @ Pittal and Shishpal used to steal bikes and then further used to park them in different parking lots till they find appropriate customers for these bikes and accused Ranjit Yadav and Dushyant Kumar @ Abhay they used to commit snatching in Chandigarh and Mohali and for this they have stolen one bike from Chandigarh, on which they were committing these snatching.

Previous history of the accused.

          Accused Dharamvir Singh @ Pittal and Shishpal both have tainted past and was previously involved in several cases of theft and burglary and even have been declared PO in three cases.

          All the accused have been sent to judicial custody.

With the arrest of 2, 5 cases of vehicle theft are solved

                        Chandigarh Police achieved major success by arresting accused Paramjit Singh S/o Shri Onkar Singh R/o Village Seikha Matta, Teh. Mukerian, Distt. Hoshiarpur (Pb) age 50 yrs and Rakesh Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian, Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb) in MV theft cases. On 3.11.18 case FIR No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh was registered regarding theft of Zen Car No. PB-65-7117 from the parking of market Sector 40, Chandigarh. Keeping in view of increasing of theft incidents, a special team comprising under the close supervision of S.H.O./PS-39, had been constituted.   On 17.12.2018 (Evening Time), the team working on the secret information naka was laid down near 55/56 and during naka one silver colour City Honda Car No. PB-10AV-7050 was stopped.  The driver of the car disclosed his name as Paramjit Singh s/o Sh. Onkar Singh r/o Village Seikha Matta, Teh. Mukerian, Distt. Hoshiarpur (Pb) Age 50 yrs.  He was asked to show the document, but he could not produce any document of the car.  On thorough interrogation the said car driver disclosed that he had stolen this car from Sector-34, Chandigarh and was driving it with the fake number plate. On verification from PS-34, Chandigarh it came to notice that case FIR No. 385/2018 u/s 379 IPC has already been registered in PS-34, Chd and the original number of the car was CH01BL-6214. 

In this regard, case FIR No. 472 dated 18.12.2018 U/S 473, 411 IPC had been registered in PS-39, Chandigarh.  During further interrogation the said car driver disclosed that he had also stolen one Zen car no. PB-65-7117 from parking of market Sector-40, Chandigarh which he had sold to scrap dealer namely Rakesh Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian, Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb).  

On 18.12.2018, the accused Paramjit Singh produced in the Court and 02 days police remand obtained.  During remand, he has been taken to Hoshiarpur (Pb) and stolen cars i.e. Zen car No. PB-65-7117 and Honda City CH-03BD-3899 has been recovered from Dasuya/ scrap dealer Rakesh Bassi.  Accused Rakesh Bassi has been arrested in case FIR No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh. With the arrest of both accused the following four cases of MV theft of this Police Station as well as other police station have been solved. The detail of solved case is as under.

1.         FIR No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh (Zen Car No. PB-65-7117).

2.         FIR No. 472 dated 18.12.2018 U/S 473, 411 IPC PS-39, Chandigarh (Honda City CH-01BL-6214 (fake number) original number CH01BL-6214 stolen from PS-34, Chandigarh.

3.         FIR No. 457 dated 04.12.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh (Activa HR-02AP-1626).

4.         FIR No. 211 dated 01.11.18 u/s 379 IPC PS-03, Chandigarh (Honda City Car No. CH 03 BD 3899)

5.         One Hero Honda Splendor Motorcycle (without number plate) u/s 102 Cr. P.C.

Profile and Modes Operandi:           Accused Paramjit Singh S/o Onkar Singh is running Dhaba in the name of Food Corner at Talwara (Punjab).  He had borrowed money from his friend circle but he could not return the borrowed money and started stealing the vehicles so that he could refund the borrowed money. He keeps master key with him and used to steal the old model cars with the help of this key and after that he put the fake registration numbers on the stolen cars and further sold the same somewhere else.

Previous History Nil   

                                Accused Rakesh Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian, Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb) is a scrap dealer and having own shop at G.T. Road, Dasuya. 

Previous History- Nil

Note: Both the accused Paramjit Singh and Rakesh Bassi will be produced in the court and being sent to judicial custody.

Haryana ADGP LAW & ORDER Mohd Akil IPSwill flag off Tricity Edition of OFF ROADING Event on 22 Dec 9AM at KANAK FARM Panchkula

HARYANA ADDITIONAL CHIEF SECRETARY VARINDER KUNDU IAS will be Chief guest  at Prize distribution Ceremony on 23 Dec at 3 PM 

Chandigarh Dec 20

Rush is back & it’s better & bigger than ever before! Off-Road Rush Chapter 3 is a competition of speed which will test your driving/riding skills on various challenging surfaces like Deep pits, Slush, Rock Crawls, etc. The team behind these events consists of professionals with more than 11 years of off-Roading Experience and Passion.This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. These never stopping riders will be competing with each other through tough terrains like slush cross, hill climb, hill drops, rock crawling, articulation, water wading, river crossing in their SUVs, gypsy’s,jeeps, monsters and bikes.

Event Details –
Date: 22-23 December’18
Venue: Kanak farms village Thapli Panchkula Morni Road
Tricity Edition: Panchkula, Mohali & Chandigarh
Timings: 7:30 am onwards

Event Highlight: After 2 days of working through the competition, all participants will be entertained with a fabulous after party with a rock band, food & drinks!

Categories:
1. Bikes – OPEN
2. Enfield open
3. SUV – 4×2
4. SUV – 4×4
5. Gypsy
6. Thar
7. 4×4 Extreme ModifiedTeam ORAZ Gurgaon at Kanak farms, Chail – Morni (A venture of Aanchal Homes, Pinjore)This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. 
Look forward to your prestigious presence to grace the occasion.
P.S. Event Dates: 22nd  & 23rd Dec 2018 Venue : Kanak Farms, Thapli- MorniItenary:22nd Dec : 9 AM :  Flag off ceremony by …….23rd Dec : 3 PM : Prize Distribution Ceremony
Thanking you!Jai thakurFounder – MDKanak Farms – Venture of Aanchal Homes

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज मोरनी में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया

पंचकूला, 20 दिसम्बर-

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आयुर्वेद व हर्बल औषधीयों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा हर्बल कारपोरेशन बनाने की घोषणा करते हुए  मोरनी क्षेत्र को ऑर्गेनिक क्लस्टर बनाने तथा यहां जड़ी-बूटियों के लिए एक विश्व स्तरीय नर्सरी स्थापित करने की घोषणा करके प्रदेश में आयुष को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज मोरनी में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोंधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में आज हरियाणा वन विभाग व पतंजलि योग पीठ के सहयोग से स्थापित विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया गया। 

इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले तीन वर्षों से लगातार इस परियोजना पर कार्य कर रहे वन विभाग व पतंजलि योग पीठ के वैज्ञानिकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मोरनी में वल्र्ड हर्बल फोरेस्ट स्थापित करने की उनकी परिकल्पना को आज धरातल पर क्रियान्वयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक वनों के साथ-साथ मोरनी क्षेत्र में वनों के औषधीय पौधों के रूप में विविधिकरण करने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ौतरी होगी तथा यहां के लोगों की आर्थिक स्थित भी बदलेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा देश में कई बड़े राज्यों से अग्रणी है, परंतु मेवात व मोरनी का क्षेत्र प्रति व्यक्ति आय में पीछे है। अब यहां यह परियोजना आने से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मोरनी क्षेत्र अपनी पहचान बनाएगा। इसके साथ ही यहां पर्यटन की भी योजनाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र हरियाणा की शान है और इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास पर वन, आयुष, पर्यटन व कृषि विभाग मिलकर योजनाएं बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा हर्बल कारपोरेशन प्रदेश में स्थापित किये जा चुके हर्बल पार्कों की देख-रेख करेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम जैसे राज्य की तर्ज पर इस क्षेत्र में भी ऑर्गेनिक खेती की आपार संभावनाएं हैं जो ट्राईसिटी के लोगों की ऑर्गेनिक फल-फूल व अन्य खाद्यान्नों की मांग को पूरा करेगा। 

आयुर्वेद व योग को बढ़ावा देने के लिए अब तक सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स की तर्ज पर पंचकूला में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ में 300 बिस्तरों के अस्पताल के साथ-साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं योग संंस्थान की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा, झज्जर जिले के गांव देवरखाना में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान केलिए केन्द्रीय परिषद का गठन किया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेद कालेज को आयुष विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है, जो देश में अपनी तरह का पहला आयुष विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी प्राचीन संस्कृति योग से जोडऩे के लिए हर गांव में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के अनुसंधानकर्ताओं को मोरनी में रहने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अनुसंधानकर्ताओं ने मोरनी क्षेत्र में 53 नई जड़ी-बूटियों की प्रजातियों की खोज की है और अब तक वन विभाग के रिकार्ड में अब तक जड़ी-बूटियों की 1062 प्रजातियां ही दर्ज थी, जो अब बढक़र 1115 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन नई जड़ी-बूटियों से मोरनी क्षेत्र का नाम न केवल देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में जाना जाएगा। जड़ी-बूटियों के जानकार नई प्रजातियों के बारे जानने के लिए यहां का दौरा करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने हरड़ वाटिका का उदघाटन भी किया।

पतंजति योगपीठ द्वारा मोरनी क्षेत्र में कुल 125 वाटिकाओं को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से अब तक 65 वाटिकाएं विकसित की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने आर्चाय बाल कृष्ण द्वारा लिखित तीन पुस्तकों नामत: फलोरा ऑफ मोरनी हिल्स, विजिटेटिव सर्वे ऑफ मोरनी हिल्स तथा मोरनी क्षेत्र के महत्वपूर्ण औषधीय पादप का विमोचन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आदिश अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर लिखित 672 पृष्ठ की पुस्तक ‘नरेन्द्र मोदी-ए क्रिशमेटिक विजिनरी स्टेटस्मैन’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने सम्बोंधन में कहा कि यह हरियाणा का यह सौभाग्य है कि यहां एक ओर प्राचीनतम पर्वतीय श्रंखला अरावली तथा दूसरी ओर नवीनतम पर्वतीय श्रंखला शिवालिक मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आयुर्वेद का जनक रहा है, आधुनिक जीवनशैली में लोगों का रूझान एलोपैथी की ओर है। आयुर्वेद को लोग भूलते जा रहे हैं, परन्तु आज योग ऋषि बाबा रामदेव के सहयोग से मोरनी क्षेत्र में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया गया है, जो आयुर्वेद के क्षेत्र एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 1200 एकड़ भूमि पर औषधीय पौधे लगाए जाने हैं, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने परियोजना पर त्वरित कार्य करने के लिए आचार्य बाल कृष्ण, पतंजलि के वैज्ञानिकों और उनकी टीम को बधाई दी है और कहा कि योग गुरु के साथ-साथ आज से बाबा रामदेव औषधीय गुरु भी बन गए हैं। 

इस अवसर पर कालका के विधायक लतिका शर्मा ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालका विधानसभा के लोगों को लगभग 700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ मुख्यमंत्री के प्रयासों से मोरनी क्षेत्र की 110 ढाणियों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है। इसके अलावा, घर-घर में पीने का पानी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश में मोरनी क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए छह-सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, परन्तु मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क मैक्सी कैब सेवा उपलब्ध करवाकर एक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि नियमों में छूट देते हुए इस क्षेत्र में धामण व मोरनी के स्कूलों को अपग्रेड किया गया। श्रीमती लतिका शर्मा ने मांधना में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने तथा मोरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) का दर्जा बढ़ाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बनाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की। 

इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सम्बोंधन में कहा कि पूरे विश्व में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये प्रतिवर्ष फूड सप्लीमेंट पर खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व धन  (हैल्थ व वैल्थ) को एक साथ जोडऩा जरूरी है। उन्होंने कोरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र 3.5 करोड़ की जनसंख्या वाला देश कोरिया ने अपने तीन ब्रांडों नामत: एलजी, सैमसंग व हुंडई से पूरे विश्व में खयाति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र की हरड़, शतावर, सर्पगंधा, वनस्पा जैसी जड़ी-बूटियों का सही ढ़ंग से विपणन होने से यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और पतंजलि हर प्रकार का सहयोग यहां के लोगों को उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को विश्व की आर्थिक व अध्यात्मिक राजधानी बनाना है। योग गुरु ने कहा कि आज मोरनी क्षेत्र का नाम विश्व में पहचान बना चुका है क्योंकि अब तक पतंजलि योगपीठ द्वारा चार अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किये जा चुके हैं। हमें निरंतरता के साथ आगे बढऩा होगा तथा हम निरोगी व उपयोगी बनकर राष्ट्र के लिए कार्य कर सकते हैं। 

आचार्य बाल कृष्ण ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने प्राचीन भारत तो नहीं देखा परंतु नवीनतम भारत की तस्वीर हम निरोगी रहकर और निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ राष्ट्र की सेवा में जुड़े हुए हैं। उन्होंने भारत स्वाभीमान संगठन के श्री राकेश व एस.के.तीजारवाला के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने लगभग जड़ी-बूटियों की 1000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों पर डॉक्यूमटेशन के लिए विषम परिस्थितियों में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में चार जर्नल प्रकाशित किये जा चुके हैं और मोरनी क्षेत्र का नाम विश्व पहुंच चुका है भले ही यहां के लोगों को इसकी जानकारी न हो। मोरनी हरियाणा के गौरव की बात बन गया है। इस क्षेत्र में अब तक 3.50 लाख पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हम बॉयोरिसर्च संस्थान की स्थापना भी करना चाहते हैं। 

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ० अनिल हुड्डा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक वन दो प्रतिशत से भी कम भूमि पर है। मोरनी व कलेसर में प्राकृतिक वन अधिक हैं तथा मोरनी क्षेत्र को औषधीय पौधों की जैविक विविधता का एक हॉट स्पाट केन्द्र माना गया है। विश्व औषधीय वन परियोजना के नोडल अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र ने ‘इतिहास के आइने में मोरनी औषधीय वन’ पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ के 30 वैज्ञानिकों ने निरंतर मोरनी क्षेत्र में तीन बार सर्वे किया है और 983 जड़ी-बूटियों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें से 300 नई प्रजातियां हैं और 53 प्रजातियों की पहली बार पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि 715 हैक्टेयर क्षेत्र में औषधीय पौधों लगाए जाएंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व औषधीय वन परियोजना पर कार्य करने वाले 20 वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार, अतिरिक्त उपयुक्त जगदीप ढ़ांडा, डीसीपी कमलदीप गोयल, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) पंकज सेतिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, हरियाणा शिवालिक बोर्ड के सदस्य श्याम लाल बंसल, भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या मोरनी पर्वतीय क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। 

नकारात्मक नही,सकारात्मक सोच रखे बच्चे : विवेक अत्रे


एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल

एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल भी पहुंचे

नारायणगढ़ (20 दिसम्बर 2018)। स्व0 लाला नन्हा राम मेमोरियल, एनआरएम हाई स्कूल ,नारायणगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी , 25 वी वर्षगांठ सिल्वर जुबली के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास में मनाई गई जिसमें रिटायर्ड आईएएस व प्रेरणादायक वक्ता विवेक अत्रे ने बतौर मुख्यअतिथि व रजनीश बंसल , चेयरमेन हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेजस ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करी।कार्य्रकम का आयोजन एनआरएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजित अग्रवाल ने किया।इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में रहे पूर्व चेयरमैन व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस विजय बंसल ने बतौर विशेष अतिथि पहुंच कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई तथा आयोजको की ओर से अत्रे का स्वागत किया।विजय बंसल ने बताया कि स्व0 लाला नन्हा राम ने नारायणगढ के विकास व समाज सेवा में एहम भूमिका निभाई थी व बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी सुपुत्री सिम्मी बन्सल व सुपुत्र अजित अग्रवाल ने उनके नाम से विद्यालय की शुरुआत करी व वह पौधा आज 25 वर्ष का होते हुए पेड़ के रूप में बना है जिसने क्षेत्र को अनेको डॉक्टर,इंजीनियर, टीचर,खिलाड़ी,समाज सेवक दिए है।कार्यक्रम में स्व0 लाला नन्हा राम की धर्मपत्नी व रिटायर्ड हेड मिस्ट्रेस कैलाश देवी ने मुख्यअतिथि,आयोजको व बच्चो को आशीष व आशीर्वाद दिया।

अत्रे ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चो को इस युवा पीढ़ी में आकर हर चीज को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए व अपने भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर सम्भव मेहनत करनी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए केवल शिक्षा ही एक माध्यम नही है जबकि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, समाज सेवा , गायकी,लेखन आदि रुचियों की प्रतिभा को भी उजागर करना जरूरी है।अत्रे ने बताया वह आईएएस होने के साथ साथ खिलाड़ी भी है,लेखक भी है,वक्ता भी है जिसके लिए वह अपनी रुचि की प्रतिभा का उपयोग करते है।अत्रे ने बच्चो को प्रेरित करते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए नकारात्मक चीजो से दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है,ऐसा कहना गलत नही है कि यदि आपको सफल होना है तो आपको अपनी संगत व दोस्ती भी सकारात्मक सोच के लोगो के साथ रखनी पड़ेगी जिससे आपके जीवन पर भी सकारात्मकता का प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो , पंजाबी डांस,गायन,रोल प्लेस आदि से मन मोहा व अत्रे ने होनहार व स्कूल के एलमनाइस को सम्मानित कर हौसला अफजाई करी।

गौरतलब है कि विवेक अत्रे ने आईटी पार्क चंडीगढ़ के निर्माण में एक एहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री समेत देश के लोगो ने उनकी पीठ ठपठपाई थी व जिला पंचकूला के उपयुक्त रहते हुए भी अनेको जनहित में काम किए।नारायणगढ के भी एसडीएम रहते हुए नारायणगढ की जनता की सेवा निःस्वार्थ करी ,यही वजह है कि अत्रे के नारायणगढ आगमन पर स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर थी।अत्रे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति,प्राचार्या,स्टाफ के सदस्य व विशेषकर बच्चो को बधाई दी।

इस कार्य्रकम में श्रीमती कैलाश देवी ,सुनीता अग्रवाल , एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, अवनीत अग्रवाल, अमित वालिया, शीशपाल चौहान, सुनीता बीइओ , सतीश अग्रवाल , नरेंद्र ,खुरी , मोहन सैनी समेत क्षेत्र के अनेको मौजिज लोग मौजूद रहे।

Business Classified

Deals In Web Hosting – Web Designing – Domain Registration Visit www.amolcommunication.com Contact: – 91-9988888343

Police File

DATED 20.12.2018:

 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public p lace. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 03= 1 case, PS- 17 = 1 case, PS- 19 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

          Sh. Pankaj Thukral R/o # 3571, Gali Master Mool Chand, Distt.-Fazilka, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. PB-22L-1884 while parked in front of # 1475, Sector-22/B, Chandigarh on night intervening 17/18-12-2018. A case FIR No. 383, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 240, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Sector-27/D, Chandigarh who alleged that a lady R/o Sector-38, West, Chandigarh cheated complainant in the name of investing money in kitty’s. Alleged lady has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 222, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Sector-52, Chandigarh who alleged that a lady R/o Sector-51/B, Chandigarh cheated complainant in the name of investing money in kitty’s. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 308, U/S 279, 337 IPC Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of Alok Omkar R/o Room No.5, near PNB Bank, Village-Kansal, Distt.-Mohali, Punjab who alleged that driver of car No. (Not confirm) sped away after hitting to complainant’s Motor Cycle No. UP-32DY-6517 near Railway Light Point, Chandigarh on 13.12.2018. Complainant got injured and admitted in Fortis Hospital. Investigation of the case is in progress.

करनाल के इंद्री जनेसरो रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो बच्चों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

 

करनाल के इंद्री जनेसरो रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो बच्चों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

 

 

 

7ग्राम हेरोइन के साथ युवक काबू

ख़बर और फोटो: कपिल नागपाल

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने पंचकूला के सूरजपुर से एक युवक को 7 ग्राम हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार आज की कालका कोर्ट में पेश बता दें कि युवक के ऊपर पहले भी डकैती के केस दर्ज है

एंटी नारकोटिक्स सेल पंजाब का नशे के खिलाफ एक बड़ा उपराला – निकड़ा

रंजीत सिंह निकड़ा कैप्टन के साथ: फ़ाइल फोटो


नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को शपथ दिलाएंगे कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू मोहाली के पत्रकारों का होगा विशेष सम्मान
समारोह में एसएसपी मोहाली , डीसी मोहाली एआईजी एसटीएफ, डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री समेत और कई लोंग करेंगे विशेष शिरकत


आज एंटी नारकोटिक्स सैल पंजाब मोहाली की तरफ से नशे के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह की चलाई हुई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 71 के पेरागोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो के एंटी नारकोटस सेल के चेयरमैन रणजीत सिंह निकड़ा की अगवाई में स्कूल के विद्यार्थियों को पंचायती चुनाव में नशा रोकने और अपने मां-बाप को नशे के खिलाफ जागृत करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू बच्चों को शपथ दिलाएंगे । एंटी नारकोटस सेल मोहाली के एडवाइजर हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने यह जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में जिला मोहाली के गांव में से स्कूलों के करीब 200 के करीब बच्चे हिस्सा ले रहे हैं यह कार्यक्रम पंचायती चुनाव में नशे को इस्तेमाल को रोकने के लिए करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मोहाली के पत्रकारों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि वह लोग भी पत्रकारिता से लोगों को नशे के खिलाफ जागृत करने का बहुत बड़ा काम करते हैं ।
इस कार्यक्रम में मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चौहान समाजसेवक सोनू सेठी नशे के खिलाफ एनजीओ चलाने वाले उपेंद्र कौर गिल काउंसलर , इकबाल सिंह शेरगिल पेरागोन स्कूल , एआईजी एसटीएफ हरप्रीत सिंह, मोहाली एसटीएफ के इंचार्ज आरडी शर्मा , डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री और कई बच्चों को भी विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा ।