हरियाणा देश का एक मात्र कैरोसीन मुक्त राज्य बना-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है: Mukul

प्ंाचकूला 26 दिसम्बर: हरियाणा सरकार ने अपने चार सालों में प्रदेश में अनेकों आयाम स्थापित किए हैं। हरियाणा देश का एक मात्र ऐसा पहला राज्य है जो कैरोसीन मुक्त है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं। प्रदेश का चहुमुखी विकास सुनिश्चित करने के दृष्टिगत हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। राज्य में संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर को संजोए रखने की दिशा में भी विशेष कदम उठाए। सरकार ने सुशासन एवं पारदर्शी सरकार देने के अपने वादे को पूरा करते हुए डिजीटल हरियाणा  को आधार बना कर व्यवस्था में परिर्वतन कर गरीब  परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया।  इस योजना से बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलेगी। महिलाएं खाना पकाने के लिए जिस इंधन का प्रयोग करती थी, उससे प्रदूषण होता था। इसके साथ-साथ इंधन का धुआं महिलाओं की आंखों व स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता था। गैस का कनैक्शन मिलने से ऐसी महिलाओं को काफी राहत मिली है। मनुष्य सदैव ही प्रकृति से लेता रहा है और प्रकृति भी उसे सबकुछ देती रही है। मनुष्य ने अपनी बुद्धि से विज्ञान एवं तकनीक द्वारा बहुमुखी प्रगति की है। लेकिन संकट इस बात का है कि मनुष्य द्वारा प्रकृति का शोषण उस चरम सीमा तक न पहुंच जाए कि सारा संतुलन बिगड़ जाए। ऐसी कठिन परिस्थितियों में सरकार पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अनेक कार्यक्रम प्रदेश में चला रही है और प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।वहीं सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य हित में चलाई गई इन योजनाओं से महिलाएं काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युद्ध स्तर पर लागू किया तथा गरीब महिलाओं के लिए यह योजना वरदान सिद्ध हो रही हैं। इस योजना के तहत जिला के नागरिकों ने निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया है। उनके अनुसार इससे पहले उन्हें चूल्हे पर या स्टोव पर खाना बनाना पड़ता था, जिससे कि उनमें से निकलने वाले धुएं से उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता था। इससे पहले वे उपले या लकड़ी जला कर अथवा स्टोव पर खाना बनाते थे। अब सरकार द्वारा उन्हें गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं और वे बहुत खुश हैं कि सरकार ने उनके बारे में सोचा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार उन्हें लाभान्वित किया गया है उसी प्रकार सभी जरूरतमंद महिलाओं की सरकार मदद करेगी।प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को हरियाणा में युद्ध स्तर पर लागू किया है और इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसके तहत जिले में गरीब परिवार की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के स्तत प्रयासों से प्रदेश को कैरोसीन मुक्त बनाने की योजना को प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करते हुए राज्य को कैरोसीन मुक्त बनाया। प्रधानमंत्री उज्जवला, करोसीन मुक्त एवं ओपीएच खाकी कार्डधारक योजना के तहत बीपीएल एवं एएवाई परिवारों को जिले में कुल 10 हजार 821 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। शेष 200 परिवारों को भी 26 जनवरी से पहले गैस कनैक्शन जारी कर जिला को पूर्ण रूप से गैस कनैक्शन युक्त कर दिया जाएगा।

UFBU strike observed nationwide

Today on 26rd December 2018, United Forum of Bank Union’s, an umbrella of bankers representing more than 10 lakh Employees/Officers across the country held a massive demonstration in front of Regional Office of Bank of India, at Bank Square, Sector 17-B, Chandigarh against the against the Govt. policies of diverting people’s attention from rising NPAs by taking retrograde banking reforms and by mergers/amalgamations. Rather govt. should focus on helping the banks in recovering bad loans. More than 1000 employees/officers from different banks participated in this massive demonstration.

Speaking on the occasion Com. Sanjay Sharma, convener UFBU, Chandigarh unit strongly criticized the government that unmindful of the massive protests on 18th September 2018 and 9th October 2018, 29th Sept. 2018 as well as protests on 23rd October 2018 during the Board meetings of Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank the govt. is moving ahead with the merger. Such amalgamations, consolidations and mergers are unwarranted at this time when there is a need to provide banking facility to the entire people of this great country. The only major problem confronting the banks as of now is the rising bad loans and its adverse effect on the health of public sector banks. The profits of the banks are getting evaporated due to enormous provisions towards bad loans. The present govt. is taking retrograde measures like merger and amalgamation which will adversely impact the economy and affect the banking clientele and banking services besides harming the interest of the workforce. Banks merger in India will systematically lead to cut in job opportunities as it will lead to closure of many bank branches. Hence UFBU decided that attacks in the shape of merger of banks should be resisted and vehemently fought back.

Com Sanjeev Bandlish, Convener of All India United Form of Bank Unions, told the gathering that the Government/IBA is going very slow with regard to the wage revision of the Bank employees and Officers due from 1st of November 2017. He criticized the attitude of the Government/IBA for their lackluster attitude towards the genuine demands of the Bankers and also rejected the meager offer of 8% by the IBA in their meeting held on 30/11/2018. UFBU as well as the IBA was called by the chief Labour commissioner for a reconciliatory meeting on 20/12/2018 but the meeting failed due to the adamant attitude of IBA. He further briefed the gathering that the only agenda of the Government is to privatize the public sector banks. The net profits are getting reduced only due to huge provisions for bad loans and not due to any reasons attributable to the employees and officers of the Banks. The government is doing little for recovery of huge NPA’s of the Public sector Banks. Com. Deepak Sharma, Com T.S. Saggu, Com Jagdish Rai, Com B. S.Gill, Com. Vipan Berri, Com. Ashok Goyal, Com. Aashish, Com. Harvinder Singh, Com. Gurbax Singh, Com Pankaj Sharma, Com. Kranti Rai and others were also present.

Police File

DATED

26.12.2018

MV Theft

Anuj R/o Shop No.12, MW Market, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01A-3606 from parking at Sukhna Lake, Chandigarh on 23.12.2018. A case FIR No. 254, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Yovandeep R/o # 172, Azad Nagar, Distt.-Ferozpur, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Swift Car No. PB-05AE-6667 from parking near Diggamber Jain Mandir, Sector-27/B, Chandigarh on night intervening 24/25.12.2018. A case FIR No. 381, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 306, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the statement of Mohhamad Dilshad R/o # 159, Village-Sarangpur, Punjab who alleged that driver of Polo car No PB-08CN-8361 sped away after hitting to auto No. CH-01T-0316 near Govt. School, Sarangpur, Chandigarh on 21.12.2018. Complainant (passenger) got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 312, U/S 147, 149, 332, 353 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of C. Vajir Singh who alleged that unknown person deterred Govt. Duty and attacked on complainant while discharging duty near Community Centre, Village-Kishangarh, Chandigarh on 24.12.2018. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 359, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of C. Devinder Kumar (Traffic Staff) who alleged that Rakesh Kumar R/o # 73/2, Village-Raipur Khurd, Chandigarh deterred complainant while discharging Govt. duty at Modella Light Point, Chandigarh on 25.12.2018. Accused person arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sh. Gurdev Singh, Sales Executive, HDFC Bank Ltd. Phase-1, Industrial Area, Chandigarh alleged that Balbir Singh and Balwinder Kaur submitted fake documents and got sanctioned two wheeler loan from HDFC Bank Ltd. A case FIR No. 358, U/S 420, 467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Kidnapping

A case FIR No. 356, U/S 364/A, 506, 511 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rahul Mittal R/o # 584, Charan Singh Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Vinay, Sethi and one other person threatened complainant on gun point and tried to kidnapped him near shop No.1059/2, Village- Mauli Jagran, Chandigarh on 25.12.2018. Investigation of the case is in progress.

25,000 रुपये का ईनामी बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

पंचकूला -26 दिसंबर – हरियाणा पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) रोहतक की एक टीम द्वारा 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित रोहतक में बोहर नहर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सोनू निवासी मोखरा जिला रोहतक के रूप में हुई है। आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौन्द भी बरामद किए गए है।

एसटीएफ रोहतक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बोहर नहर के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे गिरफतार कर लिया। 

पुछताछ में खुलासा हुआ कि आरापी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जून माह में गांव मोखरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। इस संदर्भ में एक केस पुलिस स्टेशन महम में दर्ज है। जिसमें आरोपी फरार था। इसके अतिरिक्त, आरोपी के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज है।

बुलंद शहर की हिंसा

—-{ नसीरुद्दीन शाह ने की आवाज़ बुलंद }—

Er. S. K. Jain

बुलंदशहर की हिंसा पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने टीवी पर कहा,”मुझे अपने बच्चों के बारे में सोच कर बड़ी फिक्र होती है। कल को किसी ने भी इनसे पूछा की तुम हिन्दू हो या मुसलमान तो मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि मैंने उन्हे न हिन्दू बनाया न मुसलमान। मुझे हालात जल्दी सुधरते तो नज़र नहीं आ रहे। मुझे दर नहीं लग रहा बल्कि गुस्सा आ रहा है। में चाहता हूँ की हर इंसान को गुस्सा आना चाहिए।

नसीर मानते हैं की इंसान की हत्या कानूनन जुर्म है। क्या वह यह नहीं मानते की गौ हत्या भी कानूनन अपराध है। वह गौ हत्या करने वाले कसाइयों के खिलाफ नहीं बोलते, लेकिन गौ हत्या के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ बोलते हैं। क्या कार्न है कि 21 गायों के काटने के बारे में कोई नहीं बोलता लेकिन असहिष्णुता के नए एपिसोड को लेकर नसीरुद्दीन शाह सामने हैं।

जिस नसीरुद्दीन शाह को लोग हीरो मानते थे, अभिनेता मानते थे, आज उसे गाली दे रहे हैं, क्योंकि उनकी सच्चाई सामने आ गयी है। कृष्ण जी ने कहा था कि यदि हम एक गौ के लिए अपने कई जन्म भी कुर्बान कर दें तो भी काफी नहीं हैं। जिस सुमित कि हत्या हुई उस सुमित कि बहन अपने भाई कि हत्या पर मात्र 15 सेकंड बोली शेष समय उसने गौहत्या पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया, उसके मटा पिता भी अपने बेटे पर कम और गौरक्षा पर ज़्यादा बोले। थैलियों का दूध पीने वाले नसीरुद्दीन शाह को क्या पता कि इस राष्ट्र में गाय पर श्रद्धा रखने वाले 100 करोड़ से भी अधिक का एक सभ्य समाज है। अगर 21 गायों को काटा नहीं गया होता तो दंगों कि कोई संभावना ही नहीं थी। नसीर पाइसोंकी खातिर कुछ भी संवाद बोल सकते हैं यह एचएम विज्ञापनों के माध्यम से देख ही सकते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को समुद्र में फेंक देना चाहिए, अगर वह तैर सकते हैं तो तैर कर पाकिस्तान चले जाएँ नहीं तो समुद्र के नीचे ता-कयामत ओसामा – बिन –लादेन के पास आराम फर्माएं।

यह भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह ने सच ही तो कहा है

1984 में हजारों लोगों को मारा गया, कश्मीर में हिन्दू पंडितों को मारा गया और उन्हे काश्मीर से विस्थापित कर दिया गया, तब नसीरुद्दीन शाह कि आवाज़ नहीं निकली। नसीरुद्दीन शाह मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याक़ूब मेनन के लिए रात 2 बजे खुलने वाले दरवाजों पर भी कुछ नहीं बोले, कोई प्रतिक्रिया नहीं। जिस देश में रहते हैं, जिसका अन्न खाते हैं, जहां से वह शोहरत दौलत कमाते हैं उसी के साथ गद्दारी करते हैं। आम जन का कहना है कि शाहरुख खान हो, आमिर खान या नसीरुद्दीन शाह सब के सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। 1983 के बीएमबी ब्लास्ट, 1984 के सीख दंगोन के वक्त नसीरुद्दीन नहीं जागा। अब जाग गया है क्योंकि 2018 जा रहा है ओर 2019 में चुनाव आ रहे हैं।शायद आने वाले चुनावों कि बानगी यह नाटक रचा जा रहा है। लोगों कि प्रतिक्रिया आ रही है कि यह नसीरुद्दीन नहीं जहरुद्दीन है, देश कि फिजा में जहर घोलने का काम कर रहा है। नसीरुद्दीन शाह ने ट्वेत कर कहा था, “एक शख्स जो काश्मीर में नहीं रहता, उसने काश्मीरी पंडितों कि लड़ाई शुरू कर दी और खुद को विस्थापित कर दिया।“ उनका यह ट्वीट काश्मीरी पंडितों कि लड़ाई लड़ने वाले अनुपम खेर के लिए किया गया है। आज वह खुद भी तो मुंबई में रह कर बुलद शहर वालों के लिए लड़ रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर अपनी सोच बदलने वाले असल जिंदगी में भी अपनी सोच कैसे बदल लेते हैं, देखने वाली बात है।