ओपीएच कार्ड धारकों कोे दिए जा रहे है निशुल्क गैस कनैक्शन-मुकुल कुमार

।प्रत्येक कार्डधारक की 1600 रुपऐ वितिय सहायता सरकार वहन कर रही है।

पंचकूला 24 दिसम्बर।   
खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा जिला के  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के अलावा  अन्य ओपीएच परिवारों को भी गैस कनैक्शन मुहैया करवाने की योजना क्रियान्वित की है। इस योजना के तहत 26 जनवरी तक जिला के सभी खाकी कार्ड धारकों को गैस कनैक्शन करवाकर जिला को पूर्ण रूप से गैस कनैक्शन धारक बना दिया जाएगा।     

उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक परिवार जिनके पास खाकी कार्ड है तथा उनके पास पहले कोई एलपीजी गैस कनैक्शन  नहीं है। ऐसे परिवारों को सब्सिडी वाला गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है और ऐसे पात्र व्यक्ति गैस कनैक्शन अवश्य लें ताकि उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी परिवारों को गैस कनैक्शन मुहैया करवाना सरकार का मुख्य ध्येय है ताकि  प्रदूषण रहित खाना पकाने हेतू इंधन उपलब्ध करवाया जा सके।     

उपायुक्त ने बताया कि ओपीएच स्कीम में सभी खाकी कार्ड धारकों को गैस कनैक्शन की इस योजाना के तह 1600 रुपए की वितिय सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी तथा शेष 633 रुपए की राशि उपभोक्ताओं को स्वंय वहन करनी होगी। यह केवल सुरक्षा होज पाईप, ब्लू बुक आदि का चार्ज है। परन्तु इसमें चूल्हा व गैस की कीमत शामिल नहीं होती। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे अन्य प्राथमिक परिवार ओपीएच जिनके घर में पहले से कोई गैस कनैक्शन नहीं है और राशन कार्ड की मुखिया महिला है। ऐसे  पात्र  परिवारों को सरकार की ओर से इस योजना का लाभ दिया जाएगा।  

सरकार ने बनाया कालका क्षेत्र को पर्यटन के रूप में लोगांे की पहली पंसन्द -लतिका शर्मा।

 कालका/पिंजौर 24 दिसम्बर।      हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की राशि से चहंुमुखी विकास कार्य करवाए। इसके साथ मोरनी क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने के लिए मोरनी स्थित किले को म्यूजियम के रूप में विकसित किया गया है।      कालका की विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि सरकार ने इस पहाड़ी क्षेत्र को पर्यटकों के लिए भी खोलने के प्रयास किए हैं ताकि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य क्षेत्रों के लोग भी इस क्षेत्र का भरपूर लाभ उठा सकें। अब यह क्षेत्र लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है तथा हिमाचल प्रदेश के साथ लगते होने के कारण अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में भी पर्यटन की सम्भावानाएं तलाशी है। भविष्य में भी यह क्षेत्रं पर्यटन की दृष्टि से ओर अग्रसर होगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें।     विधायक ने बताया कि लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जहां सड़कों एवं पुलों का जाल बिछाया है। उन्होंने बताया कि 12 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से पिंजौर मल्लाह सड़क पर नंदपुर नदी, खुदाबक्स नदी तथा पिंजौर से कालका सड़क सुखना नदी पर पुलों का निर्माण करवाया गया। इसके अलावा 38 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र में सम्पर्क की विशेष मरम्मत करवाई गई। क्षेत्र में युवाओं के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि से गांव नानकपुर में राजकीय पोलिटेक्निक कालेज के ब्लाक ए,बी, सी का निर्माण करवाया गया। लोगों की सुविधा के लिए उपमण्डल अधिकारी (ना0) में 81 लाख रुपए की लागत से ई दिशा केन्द्र का निर्माण करवाया गया ताकि लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सके।श्रीमति लतिका ने बताया कि मोरनी क्षेत्र के ढाणियों में रहने वाले लोगों को बिजली मुुहैया करवाने के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है और निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद क्षेत्र की सभी ढाणियों में म्हारा गांव जगमग के तहत 24 घण्टें बिजली मुहैया करवाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में एक करोड़ 23 लाख रुपए की राशि से खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही  पूर कर लिया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा कजियाना गांव में 22 लाख रुपए की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। लोगों को ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राजकीय अस्पताल कालका के नवीनीकरण पर 69 लाख 43 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। 

1000s joined at bank square against Govt.’s libral attitude towards NPAs

Today on 24rd December 2018, United Forum of Bank Union’s, an umbrella of 9 bankers representing more than 10 lakh Employees/Officers across the country held a massive demonstration in front of Regional Office of Bank of India at Bank Square, Sector 17-B, Chandigarh against the against the Govt. policies of diverting people’s attention from rising NPAs by taking retrograde banking reforms and by mergers/amalgamations. Rather govt. should focus on helping the banks in recovering bad loans. More than 1000 employees/officers from different banks participated in this massive demonstration.

Speaking on the occasion Com. Sanjay Sharma, convener UFBU, Chandigarh unit strongly criticized the government that unmindful of the massive protests on 18th September 2018 and 9th October 2018, 29th Sept. 2018 as well as protests on 23rd October 2018 during the Board meetings of Bank of Baroda, Vijaya Bank and Dena Bank the govt. is moving ahead with the merger. Such amalgamations, consolidations and mergers are unwarranted at this time when there is a need to provide banking facility to the entire people of this great country. Com. Sanjeev Bandlish, Com. Deepak Sharma, Com T.S. Saggu, Com Jagdish Rai, Com B. S.Gill, Com. Vipan Berri, Com. Ashok Goyal, Com. Aashish, Com. Harvinder Singh, Com. Gurbax Singh, Com Pankaj Sharma, Com. Kranti Rai and others were also present.

UGC NET 2018: 10 जनवरी 2019 को आएंगे नतीजे, उससे पहले आएगी आंसर-की

पहली बार UGC NET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया है

नई दिल्ली: हाल ही में UGC NET की परीक्षा समाप्त हुई है. आखिरी परीक्षा 22 दिसंबर को हुई थी. परीक्षा समाप्त होते ही UGC NET की आंसर की जारी की जाएगी. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया है. NTA के एक अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी 2019 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उससे पहले 31 दिसंबर तक आंसर की जारी की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिसटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होती है.

आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आंसर देख सकते हैं. 10 जनवरी को रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी डिटेल्स डालने के बाद अपना रिजल्ट देख पाएंगे. आंसर की जारी करने को लेकर कहा गया है कि इससे अभ्यर्थियों को पहले ही अंदाजा हो जाएगा कि उन्होंने कितने सवालों का सही जवाब दिया है.

बता दें, पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET की परीक्षा का आयोजन किया है. NTA के डायरेक्टर विनीत जोशी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली.

इस साल 1.8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.  पहले दिन 65.30 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दूसरे दिन 72.80 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा का आयोजन कुल 598 सेंटर्स पर किया गया था. सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. नोएडा स्थित NTA मुख्यालय से सभी सेंटर्स की निगरानी की गई थी.

परीक्षा की निगरानी तीन स्तरों पर की जा रही थी, जिसके लिए 24 स्टेट को-ऑर्डिनेटर्स, 295 सिटी को-ऑर्डिनेटर्स और 742 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था. परीक्षा से पहले NTA की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में 3,000 टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर भी खोले गए थे. टेस्ट सेंटर का फायदा करीब 1 लाख छात्रों ने उठाया.

किसान विरोधी खट्टर सरकार की गलत नीतियों के कारण गन्ना किसानों के सैंकड़ो करोड़ रुपए चीनी मिलों में बकाया

गन्ने का भाव घोषित करे खट्टर सरकार- सुरजेवाला

24 दिसंबर, 2018

चंडीगढ़ – वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के भाव न घोषित किए जाने से गन्ना किसानों को भुगतान में हो रही देरी को लेकर खट्टर सरकार की कड़ी निंदा की है।

गन्ने के भाव घोषित किए जाने की मांग करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में गन्ने का भाव घोषित न होने के कारण शुगर मिलों ने अभी तक भुगतान शुरू नहीं किया है, जबकि शुगर मिलों में पिराई शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है। उन्होंने कहा कि गन्ने का भाव तो शुगर मिलें चलने से पूर्व घोषित होना चाहिए, पिराई शुरू होने के एक महीने के बाद भी अभी तक न तो गन्ने का भाव घोषित हुआ और न ही भुगतान शुरू हुआ है, जिससे सारे गन्ना किसान परेशान हैं। इस किसान विरोधी सरकार की उपेक्षा के कारण आज हरियाणा के किसानों के लिए मीठा गन्ना कड़वाहट का कारण बन गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार की गलत नीतियों व मिल मालिकों से मिलीभगत के चलते गन्ना उत्पादक किसानों के कई सौ करोड़ रूपये शुगर मिलों की तरफ बकाया हो गए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान न देने से इस किसान व जनविरोधी सरकार की सोच का पता चलता है। उन्होंने याद दिलाया कि खट्टर सरकार को उन्होंने पहले भी गन्ना किसानों को हो रही परेशानी के बारे में चेताया था लेकिन लगता है कि भाजपा सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गन्ना भुगतान के बड़े-बड़े दावे करते आए हैं, लेकिन गन्ना रेट न घोषित किए जाने व किसानों को भुगतान न होना दिखाता है कि इस निक्कमी सरकार का किसानों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश का मेहनती किसान, गन्ने की रिकॉर्ड उपज कर हमारा गौरव बढ़ाता है, परन्तु भाजपा सरकार के किसान विरोधी राज में उनका बकाया रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच जाता है।

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में सिर्फ भोलेभाले किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है, जिससे अन्नदाता की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को आय दोगुनी करने जैसे झूठे सब्जबाग दिखाकर वोट हासिल कर सत्ता में आई भाजपा के राज में आय दोगुनी होना तो दूर चौदह दिनों में गन्ना मूल्य भुगतान के वायदा तक पूरा नहीं किया जा रहा है। भाजपा सरकार का गन्ना किसानों को दिया गया पैकेज महज एक दिखावा था, जिसकी कलई अब पूरी तरह से खुल चुकी है।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, खट्टर सरकार कांग्रेस सरकारों द्वारा किसानों के पक्ष में लिए गए कल्याणकारी फैसलों से सीख लेकर तुरन्त भुगतान के लिए कदम उठाए।

जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा व आगजनी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है : कृष्णमूर्ति हुड्डा

चण्डीगढ़: 24 दिसम्बर, 2018
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर पलटवार करते हुए कहा कि मनीष ग्रोवर तो बिना सिर पैर की बात कर रहे हैं, वह सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा है तथा सच्चाई को छिपाने का प्रयास है। जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा व आगजनी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रकाश सिंह की रिपोर्ट से सिद्ध होता है कि भाजपा की पूरी सरकार उस समय की हिंसा, आगजनी व लूटपाट के लिए पूरी तरह से दोषी है। प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री, उनके मन्त्री व विधायक दोषी हैं। प्रकाश सिंह कमेटी ने उन सभी पुलिस अधिकारियों व उन सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी ठहराया है, जो उस समय कार्यरत थे। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने ही नियुक्त किये प्रकाश सिंह कमीशन की रिपोर्ट को लागु न करके हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है। प्रकाश सिंह आयोग की रिपोर्ट को यदि राज्य सरकार लागु करती तो मुख्यमंत्री, उनके मन्त्रियों, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई होती और वे जेल जाते।
कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि आगजनी, लूटपाट व हिंसा के समय दुकानों से लाखों रूपये का चोरी व लूटा हुआ सामान हरियाणा के सहकारिता मन्त्री मनीष ग्रोवर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के घर से बरामद हुआ और समाचार पत्रों में उस समय उसके चित्र भी देखे गये। लेकिन सत्ता के नशे में चूर सहकारिता मन्त्री ने अपने सुरक्षा अधिकारी के बेटे को लूटपाट के मामले में बचा लिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब आरक्षण आन्दोलन के दौरान लूटपाट में भाजपा के सहकारिता मंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के बेटे संलिप्त थे तो निश्चित तौर पर शहर को जलाने में भी उनकी भूमिका हो सकती है। लेकिन सहकारिता मंत्री के दबाव में लूटपाट करने वालों की गहन जाँच नहीं हो सकी। इस पूरे मामले की दोबारा जाँच होनी चाहिए और सहकारिता मंत्री को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। रोहतक शहर की लूटपाट का सारा सामान सहकारिता मंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के बेटे के पास पुलिस ने बरामद किया था तो फिर कांग्रेस के नेता कहाँ दोषी हैं ? सबूत के तौर पर पुलिस की एफआईआर की कॉपी इस प्रेस नोट के साथ भेजी जा रही है, जिससे स्थिति बिल्कुल साफ हो जाती है। भाजपा के शहर के विधायक व सहकारिता मन्त्री उस समय अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों को राम भरोसे आग की लपटों में छोड़ गये थे। स्थानीय विधायक व सहकारिता मन्त्री का तीन दिन तक कोई अता पता नहीं था। मन्त्री जी अपने बच्चों को लेकर शहर छोड़ गये थे। पूरे हरियाणा ने इस नजारे को टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से देखा, लेकिन बड़े शर्म की बात है कि भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री उस पूरी घटना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और है। भाजपा के हरियाणा के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिये।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पांच नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने बड़े निम्न व छोटे स्तर की राजनीति की है। भाजपा ने जातपात का नारा लगा कर मतदाताओं को गुमराह किया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में छल की राजनीति करके भारत के संविधान के खिलाफ काम किया है। कांग्रेस पार्टी चुनाव में नहीं थी, लेकिन पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों का समर्थन किया था। भाजपा सरकार ने हरियाणा में कोई विकास नहीं किया, लेकिन भाजपा ने निम्न स्तर की राजनीति करके मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया है। मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूँ कि वह भाजपा सरकार के झांसे में न आये। कांग्रेस पार्टी का 132 वर्ष का पुराना इतिहास रहा है और आजादी की लड़ाई में उस समय के नेताओं ने आजादी के लिए कुर्बानियां दी, फांसी के फन्दे चूमे व जेलों में रहे। लेकिन भाजपा के किसी नेता ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। कांग्रेस पार्टी निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनावों के लिए तैयार है और पार्टी हरियाणा की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी व विधानसभा में भी पार्टी भारी बहुमत प्राप्त करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मेयर के चुनाव में रोहतक जिले के पहरावर गांव में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने विवादित बयान दिया था और कहा था कि वो हथियार भी उपलब्ध करवायेंगे, बन्दूक भी देंगे व पैसे देने की भी बात की थी, लेकिन राज्य चुनाव आयोग व पुलिस ने उन पर कोई मुकदमा दायर नहीं किया। इससे यह बात साफ सिद्ध होती है कि भाजपा सरकार अपने मंत्री को बचा रही है। यदि मंत्री के सुरक्षा अधिकारी से गहन पूछताछ होती तो भाजपा की दंगों में भूमिका का पता चलता और उनका असली चेहरा जनता के सामने आता। सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र यादव के बेटे पर एफआईआर नं. 126 दिनांक 25.2.2016 (एफआईआर की प्रति संलग्न) सिविल लाईन थाने में दर्ज हुई। उसके घर से लूट की 31 जैकेट, 13 पैंट, 45 शर्ट, 6 जोड़ी जूते, 12 बोतल आईबी, 12 बोतल रायल स्टैग, 5 बोतल सिग्नेचर, 3 बोतल मैजिक मूवमैंट, 48 पव्वे एंटीक्यूटी बल्यू, 18 पव्वे बलैंडर पराईड पुलिस ने बरामद किये और पुलिस ने भाजपा सरकार के दबाव में केस रफादफा कर दिया। लाखों रूपये का लूटा हुआ सामान मनीष ग्रोवर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के बेटे के घर से मिलना यह साबित करता है कि लूट-खसूट में वे प्रमुख रूप से शामिल थे। अतः सहकारिता मंत्री व उनके सुरक्षा अधिकारी पर अपराधिक व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिये।


BJP’s Kunvarji Bavalia won the bypoll by 19985 votes.

Ahmedabad: The Bharatiya Janata Party (BJP) on Sunday swept the Jasdan Assembly bypoll in Gujarat by more than 19,500 votes. The counting of votes for Jasdan Assembly seat had begun at 8 am.

BJP’s Kunvarji Bavalia won the bypoll by 19985 votes.

View image on Twitter
View image on Twitter

Jasdan assembly by-poll result: BJP candidate Kunvarji Bavalia wins by 19985 votes; Gujarat CM Vijay Rupani says,”This victory is a clear indication that BJP will win with majority in 2019.”

The byelection, which was held on December 20, has become a battle of prestige for the ruling party ahead of the 2019 Lok Sabha polls.

The bypoll was mainly a bipolar contest between Kunvarji Bavalia, a state Cabinet minister of the BJP and influential leader of the Koli community from the area, and Avsar Nakiya of the Congress.

Prime Minister Narendra Modi took to Twitter and said, “I thank the people of Jasdan for blessing the BJP and supporting the Party’s development agenda. Congratulations to Kunvarjibhai Bavaliya for the victory. Kudos to the @BJP4Gujarat team, CM @vijayrupanibjp and @jitu_vaghani for their efforts.”

The constituency has 2.32 lakh registered voters.

Bavalia had won the seat on Congress ticket in 1995, 1998, 2002, 2007 and 2017.

Since the formation of Gujarat in 1960, the BJP has won this seat only once – in the by-election held in 2009 when Bavalia vacated the seat after being elected to Lok Sabha from Rajkot.

भाजपा की गलती नीतियों से बढ़ी बेरोजगारी, महंगाई की समस्या:-उपिंदर कौर आहलूवालिया

कांग्रेस की बरवाला में कांग्रेस की विशाल जनसभा
कहा-भाजपा ने उनके कार्यकाल के दौरान काम में डाली जमकर रूकावटें, उसके बावजूद लोगों के हित में करवाए विकास कार्य-अब जनसंपर्क अभियान में खोलेगी भाजपा की पोल, युवाओं ने ट्रैक्टर-बाइक की रैली निकाल किया पूर्व मेयर का जोरदार स्वागत

पंचकूला/बरवाला, 23 दिसम्बर :
भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई का बोलबाला है। ऐसी सरकार को अब प्रदेश की सत्ता से भगाने का वक्त आ गया है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करें। उक्त शब्द रविवार को गांव बरवाला में जन संपर्क अभियान के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पंचकूला नगर निगम की पूर्व मेयर उपिंदर कौर आहलूवालिया ने कहें। इससे पूर्व बरवाला पहुंचने पर ट्रैक्टरों-बाइक के विशाल रोड़ शो के साथ पूर्व मेयर उपेन्द्र का जोरदार स्वागत किया और उपेन्द्र कौर ने इस दौरान लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया और मेयर रहते उनके कामों को भी सराहा। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर संगत सिंह नंदा, पूर्व सरपंच योगेन्द्र ठाकुर, पूर्व एम सी रविकांत स्वामी, पूर्व सरपंच अमर सिंह, डा. बृज मोहन, सतविन्द्र राणा, अवलदीप राणा, बालकृष्ण राघव, विरेन्द्र शास्त्री, हरजीत सिंह, भुषण राणा, दवेन्द्र वालिया, राम निवास मल्होत्रा, ओमवीर राणा, रणसिंह सरपंच, हेम सिंह, जगपाल, जोगिंदर पंच, चैयरमैन रणदीप सिंह राणा, भमभुल सिंह, पुष्पिंदर राणा, संजीव राणा, प्रदीप कुकू, राम करण, भूषण राणा, विक्रम राणा, नरेंद्र सेक्रटरी, जमुना दास, पूर्व सरपंच रजनीश इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। 
जनसभा को संबोधित करते हुए उपिंदर कौर आहलूवालिया ने कहा कि आज समस्याओं का अंबार लगा है, लेकिन सरकार की काम न करने की नीयत के चलते आज जनता समस्याओं से जुझ रही है। बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से जीना मुहाल हो गया है और आज हमारे क्षेत्र में शादी समारोह करना भी बड़ा मुश्किल हो गया है, चूकि लाखों रूपये खर्च कर समारोह में खाने का सामान मक्खियां प्रदुषित कर देती है, ऐसे में मेहमान भी उसे खा नही पाते। ऐसी गंभीर समस्या पर प्रशासन मौन रूप धारण करके बैठा है। दूसरा युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। यह भी चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि अब हम सब को मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा और ऐसे में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है। क्योंकि कांग्रेस के राज में जमकर विकास कार्य किए गए है। भाजपा का हाल तो ये हो गया है कि वो कांग्रेस सरकार के राज में जो योजनाएं लागू हो गई थे, उनके पत्थर लगाकर विकास का राग अलाप रही है। उपिंदर कौर आहलुवालिया ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब वो पंचकूला नगर निगम की मेयर थी तो उन्हें विकास करने से रोकने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। लेकिन जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नही करने की मेरी सोच आगे रही और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जनता की जरूरत के मुताबिक काम किया गया। इस मौके पर जनसभा में पहुंची महिलाओं ने पूर्व मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया के साथ सैल्फी ली और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनके साथ काम करने का आश्वासन भी दिलाया। 
*लोगों के प्यार और स्नेह का आभारी रहूंगा:-धनेन्द्र आहलुवालिया*जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से गद्गद पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनेन्द्र आहलुवालिया ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों का प्यार और स्नेह है कि हम लगातर कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे है और कांग्रेस को मजबूत कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहेगें और पार्टी ने हमेशा लोगों के हितों को सर्वोपरि समझा है। मेरा लोगों के साथ यह आपसी भाईचारा ऐसे ही कायम रहेगा। आज जिस प्रकार से बरवाला ब्लॉक में एक मीटिंग को एक विशाल जनसभा में तबदील कर दिया है। उसके लिए पार्टी कार्यकत्र्ता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हम लगातार गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाएगें और पार्टी की  नीतियों को आमजन तक पहुचाने का काम करेगें।