नकारात्मक नही,सकारात्मक सोच रखे बच्चे : विवेक अत्रे


एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल

एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल भी पहुंचे

नारायणगढ़ (20 दिसम्बर 2018)। स्व0 लाला नन्हा राम मेमोरियल, एनआरएम हाई स्कूल ,नारायणगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी , 25 वी वर्षगांठ सिल्वर जुबली के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास में मनाई गई जिसमें रिटायर्ड आईएएस व प्रेरणादायक वक्ता विवेक अत्रे ने बतौर मुख्यअतिथि व रजनीश बंसल , चेयरमेन हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेजस ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करी।कार्य्रकम का आयोजन एनआरएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजित अग्रवाल ने किया।इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में रहे पूर्व चेयरमैन व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस विजय बंसल ने बतौर विशेष अतिथि पहुंच कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई तथा आयोजको की ओर से अत्रे का स्वागत किया।विजय बंसल ने बताया कि स्व0 लाला नन्हा राम ने नारायणगढ के विकास व समाज सेवा में एहम भूमिका निभाई थी व बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी सुपुत्री सिम्मी बन्सल व सुपुत्र अजित अग्रवाल ने उनके नाम से विद्यालय की शुरुआत करी व वह पौधा आज 25 वर्ष का होते हुए पेड़ के रूप में बना है जिसने क्षेत्र को अनेको डॉक्टर,इंजीनियर, टीचर,खिलाड़ी,समाज सेवक दिए है।कार्यक्रम में स्व0 लाला नन्हा राम की धर्मपत्नी व रिटायर्ड हेड मिस्ट्रेस कैलाश देवी ने मुख्यअतिथि,आयोजको व बच्चो को आशीष व आशीर्वाद दिया।

अत्रे ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चो को इस युवा पीढ़ी में आकर हर चीज को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए व अपने भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर सम्भव मेहनत करनी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए केवल शिक्षा ही एक माध्यम नही है जबकि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, समाज सेवा , गायकी,लेखन आदि रुचियों की प्रतिभा को भी उजागर करना जरूरी है।अत्रे ने बताया वह आईएएस होने के साथ साथ खिलाड़ी भी है,लेखक भी है,वक्ता भी है जिसके लिए वह अपनी रुचि की प्रतिभा का उपयोग करते है।अत्रे ने बच्चो को प्रेरित करते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए नकारात्मक चीजो से दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है,ऐसा कहना गलत नही है कि यदि आपको सफल होना है तो आपको अपनी संगत व दोस्ती भी सकारात्मक सोच के लोगो के साथ रखनी पड़ेगी जिससे आपके जीवन पर भी सकारात्मकता का प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो , पंजाबी डांस,गायन,रोल प्लेस आदि से मन मोहा व अत्रे ने होनहार व स्कूल के एलमनाइस को सम्मानित कर हौसला अफजाई करी।

गौरतलब है कि विवेक अत्रे ने आईटी पार्क चंडीगढ़ के निर्माण में एक एहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री समेत देश के लोगो ने उनकी पीठ ठपठपाई थी व जिला पंचकूला के उपयुक्त रहते हुए भी अनेको जनहित में काम किए।नारायणगढ के भी एसडीएम रहते हुए नारायणगढ की जनता की सेवा निःस्वार्थ करी ,यही वजह है कि अत्रे के नारायणगढ आगमन पर स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर थी।अत्रे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति,प्राचार्या,स्टाफ के सदस्य व विशेषकर बच्चो को बधाई दी।

इस कार्य्रकम में श्रीमती कैलाश देवी ,सुनीता अग्रवाल , एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, अवनीत अग्रवाल, अमित वालिया, शीशपाल चौहान, सुनीता बीइओ , सतीश अग्रवाल , नरेंद्र ,खुरी , मोहन सैनी समेत क्षेत्र के अनेको मौजिज लोग मौजूद रहे।

Business Classified

Deals In Web Hosting – Web Designing – Domain Registration Visit www.amolcommunication.com Contact: – 91-9988888343

Police File

DATED 20.12.2018:

 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public p lace. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 03= 1 case, PS- 17 = 1 case, PS- 19 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

          Sh. Pankaj Thukral R/o # 3571, Gali Master Mool Chand, Distt.-Fazilka, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. PB-22L-1884 while parked in front of # 1475, Sector-22/B, Chandigarh on night intervening 17/18-12-2018. A case FIR No. 383, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 240, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Sector-27/D, Chandigarh who alleged that a lady R/o Sector-38, West, Chandigarh cheated complainant in the name of investing money in kitty’s. Alleged lady has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 222, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Sector-52, Chandigarh who alleged that a lady R/o Sector-51/B, Chandigarh cheated complainant in the name of investing money in kitty’s. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 308, U/S 279, 337 IPC Act has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of Alok Omkar R/o Room No.5, near PNB Bank, Village-Kansal, Distt.-Mohali, Punjab who alleged that driver of car No. (Not confirm) sped away after hitting to complainant’s Motor Cycle No. UP-32DY-6517 near Railway Light Point, Chandigarh on 13.12.2018. Complainant got injured and admitted in Fortis Hospital. Investigation of the case is in progress.

करनाल के इंद्री जनेसरो रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो बच्चों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

 

करनाल के इंद्री जनेसरो रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो बच्चों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

 

 

 

7ग्राम हेरोइन के साथ युवक काबू

ख़बर और फोटो: कपिल नागपाल

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने पंचकूला के सूरजपुर से एक युवक को 7 ग्राम हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार आज की कालका कोर्ट में पेश बता दें कि युवक के ऊपर पहले भी डकैती के केस दर्ज है

एंटी नारकोटिक्स सेल पंजाब का नशे के खिलाफ एक बड़ा उपराला – निकड़ा

रंजीत सिंह निकड़ा कैप्टन के साथ: फ़ाइल फोटो


नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को शपथ दिलाएंगे कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू मोहाली के पत्रकारों का होगा विशेष सम्मान
समारोह में एसएसपी मोहाली , डीसी मोहाली एआईजी एसटीएफ, डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री समेत और कई लोंग करेंगे विशेष शिरकत


आज एंटी नारकोटिक्स सैल पंजाब मोहाली की तरफ से नशे के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह की चलाई हुई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 71 के पेरागोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो के एंटी नारकोटस सेल के चेयरमैन रणजीत सिंह निकड़ा की अगवाई में स्कूल के विद्यार्थियों को पंचायती चुनाव में नशा रोकने और अपने मां-बाप को नशे के खिलाफ जागृत करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू बच्चों को शपथ दिलाएंगे । एंटी नारकोटस सेल मोहाली के एडवाइजर हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने यह जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में जिला मोहाली के गांव में से स्कूलों के करीब 200 के करीब बच्चे हिस्सा ले रहे हैं यह कार्यक्रम पंचायती चुनाव में नशे को इस्तेमाल को रोकने के लिए करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मोहाली के पत्रकारों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि वह लोग भी पत्रकारिता से लोगों को नशे के खिलाफ जागृत करने का बहुत बड़ा काम करते हैं ।
इस कार्यक्रम में मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चौहान समाजसेवक सोनू सेठी नशे के खिलाफ एनजीओ चलाने वाले उपेंद्र कौर गिल काउंसलर , इकबाल सिंह शेरगिल पेरागोन स्कूल , एआईजी एसटीएफ हरप्रीत सिंह, मोहाली एसटीएफ के इंचार्ज आरडी शर्मा , डी पी आई इंदरजीत सिंह एलिमेंट्री और कई बच्चों को भी विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा ।