नकारात्मक नही,सकारात्मक सोच रखे बच्चे : विवेक अत्रे
एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल भी पहुंचे
नारायणगढ़ (20 दिसम्बर 2018)। स्व0 लाला नन्हा राम मेमोरियल, एनआरएम हाई स्कूल ,नारायणगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी , 25 वी वर्षगांठ सिल्वर जुबली के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास में मनाई गई जिसमें रिटायर्ड आईएएस व प्रेरणादायक वक्ता विवेक अत्रे ने बतौर मुख्यअतिथि व रजनीश बंसल , चेयरमेन हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेजस ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करी।कार्य्रकम का आयोजन एनआरएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजित अग्रवाल ने किया।इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में रहे पूर्व चेयरमैन व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस विजय बंसल ने बतौर विशेष अतिथि पहुंच कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई तथा आयोजको की ओर से अत्रे का स्वागत किया।विजय बंसल ने बताया कि स्व0 लाला नन्हा राम ने नारायणगढ के विकास व समाज सेवा में एहम भूमिका निभाई थी व बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी सुपुत्री सिम्मी बन्सल व सुपुत्र अजित अग्रवाल ने उनके नाम से विद्यालय की शुरुआत करी व वह पौधा आज 25 वर्ष का होते हुए पेड़ के रूप में बना है जिसने क्षेत्र को अनेको डॉक्टर,इंजीनियर, टीचर,खिलाड़ी,समाज सेवक दिए है।कार्यक्रम में स्व0 लाला नन्हा राम की धर्मपत्नी व रिटायर्ड हेड मिस्ट्रेस कैलाश देवी ने मुख्यअतिथि,आयोजको व बच्चो को आशीष व आशीर्वाद दिया।
अत्रे ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चो को इस युवा पीढ़ी में आकर हर चीज को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए व अपने भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर सम्भव मेहनत करनी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए केवल शिक्षा ही एक माध्यम नही है जबकि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, समाज सेवा , गायकी,लेखन आदि रुचियों की प्रतिभा को भी उजागर करना जरूरी है।अत्रे ने बताया वह आईएएस होने के साथ साथ खिलाड़ी भी है,लेखक भी है,वक्ता भी है जिसके लिए वह अपनी रुचि की प्रतिभा का उपयोग करते है।अत्रे ने बच्चो को प्रेरित करते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए नकारात्मक चीजो से दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है,ऐसा कहना गलत नही है कि यदि आपको सफल होना है तो आपको अपनी संगत व दोस्ती भी सकारात्मक सोच के लोगो के साथ रखनी पड़ेगी जिससे आपके जीवन पर भी सकारात्मकता का प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो , पंजाबी डांस,गायन,रोल प्लेस आदि से मन मोहा व अत्रे ने होनहार व स्कूल के एलमनाइस को सम्मानित कर हौसला अफजाई करी।
गौरतलब है कि विवेक अत्रे ने आईटी पार्क चंडीगढ़ के निर्माण में एक एहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री समेत देश के लोगो ने उनकी पीठ ठपठपाई थी व जिला पंचकूला के उपयुक्त रहते हुए भी अनेको जनहित में काम किए।नारायणगढ के भी एसडीएम रहते हुए नारायणगढ की जनता की सेवा निःस्वार्थ करी ,यही वजह है कि अत्रे के नारायणगढ आगमन पर स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर थी।अत्रे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति,प्राचार्या,स्टाफ के सदस्य व विशेषकर बच्चो को बधाई दी।
इस कार्य्रकम में श्रीमती कैलाश देवी ,सुनीता अग्रवाल , एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, अवनीत अग्रवाल, अमित वालिया, शीशपाल चौहान, सुनीता बीइओ , सतीश अग्रवाल , नरेंद्र ,खुरी , मोहन सैनी समेत क्षेत्र के अनेको मौजिज लोग मौजूद रहे।