इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में पार्टी की ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि ‘‘जल्द ही’’ कार्यक्रम शुरू होगा। भगवा पार्टी इस ‘रथ यात्रा’ को ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ बता रही है। ‘रथ यात्रा’ की अनुमति देते हुए न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती ने प्रदेश भाजपा को जिले में रैली के प्रवेश करने के तय समय से कम से कम 12 घंटे पहले जिला पुलिस अधीक्षकों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया। अदालत ने पार्टी को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि “यात्राएं” कानून का पालन करते हुए यात्रा निकाली जाएं और सामान्य यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।
पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा को ‘रथ यात्रा’ की अनुमति देने से शनिवार को इनकार कर दिया था। उसने इसके लिए इन खुफिया रिपोर्टों का हवाला दिया था कि उन इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा की आशंका है जहां पार्टी यात्रा निकालने की योजना बना रही है। उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा, ‘‘हम अदालत के आदेश के लिए उसका आभार जताते हैं। यह ऐतिहासिक फैसला है। गणतंत्र बचाओ यात्रा जल्द ही शुरू होगी और कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही नई तारीखें सौंप दी हैं लेकिन हम तारीखों में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। हम अदालत के सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।’’ घोष ने कहा कि भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेता तारीखों के संबंध में पार्टी के अगले कदम पर निर्णय लेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, नई तारीखें हैं : कूचबिहार जिले से 22 दिसंबर, दक्षिण 24 परगना जिले से 24 दिसंबर और बीरभूम में तारापीठ मंदिर से 26 दिसंबर।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/PTI4_19_2018_000241B-1.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 18:32:192018-12-21 02:10:06कलकत्ता हाई कोर्ट ने अमित शाह की रथ यात्रा को मंजूरी दी
लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी धीरे-धीरे तेज हो रही हैं. वहीं राजनीतिक दलों में भी चुनावी गठजोड़ शुरू हो चुका है.
लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी धीरे-धीरे तेज हो रही हैं. वहीं राजनीतिक दलों में भी चुनावी गठजोड़ शुरू हो चुका है. इसको लेकर हाल ही में उपेंद्र कुशवाह ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी भी लगातार बीजेपी को आंखे दिखाने का काम चुनाव से पहले कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अब चिराग पासवान ने नोटबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के बीच अब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नोटबंदी की सफलता को लेकर सवाल उठा दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को चिट्ठी लिखकर नोटबंदी के फायदे के बारे में जानकारी मांगी है. हालांकि सीट बंटवारे के बीच नोटबंदी के मुद्दे को हवा देने के भी कई सियासी मायने देखा जा रहे हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है कि LJP भी एनडीए से इस बार के चुनाव में खुद को अलग कर सकती है.
वहीं इससे पहले चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा था ‘टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद ये गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करें.’
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में बिहार की 22 सीटें आई थी. वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास की पार्टी LJP ने 7 सीटों पर चुनाव लड़कर 6 में जीत हासिल की थी. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएसपी 3 सीटों पर चुनाव लड़कर तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/CHIRAG-1.jpeg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 18:13:342018-12-20 18:34:07चराग पासवान NDA छोडने को लेकर गंभीर, नोटबन्दी की सफलता पर लगाया प्रश्नचिन्ह
भारत के लोगों में हिपोक्रेसी इतनी कूट-कूटकर भरी हुई है कि इनकी बुद्धियों को लॉजिक और सवाल-जवाब भेद भी नहीं पाते है। यहाँ अब अपनी बात किसी भी माध्यम से काही जा सकती है। अभी कुछ दिन पहले विराट कोहली पर उंगली उठाने वाले नसीरुद्दीन शाह अब भारत के सामाजिक ताने बाए से खौफजदा हैं। उन्हे आमिर खान कि तरह “भारत” में डर लगने लग गया है। जो व्यक्ति बर्फी और लड्डू में मजहबी फर्क करने पर खीज जाता था आज अपने मज़हब को ले कर पसोपेश में है। यह उनकी राजनैतिक बिसात है या फिर उनकी किसी नयी फिल्म क मसौदा यह तो वह ही जानें।
हिंदी सिनेमा के बड़े नाम नसीरुद्दीन शाह अपने बयान से न्यूज चैनलों के प्राइम टाइम की बहस का मुद्दा बन गए हैं. अब उलट उनसे सवाल पूछा जा रहा है. ऐसी नौबत बनाई जा रही है कि उनको भी अपनी देशभक्ति साबित करने पर मजबूर होना पड़े. आमिर खान ने भी कुछ-कुछ ऐसा ही बयान दिया था और उन्हें आखिर में सफाई देनी पड़ी थी. उन्हें तो पाकिस्तान भेजने तक का न्योता भी मिल गया था. लेकिन शुक्र है कि पिछले कुछ वक्त से देश में पाकिस्तान भेजने की धमकी देने का चलन खत्म सा हो गया है. फिर उसे दोहरवाने कि इन्हे जरूरा पड़ी कहीं मामला राजनैतिक महत्वकांक्षा क तो नहीं?
‘बच्चों के लिए फिक्र होती है’
पूरा मामला कुछ यूं है कि ‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ से एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा की घटना पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. वो डरे हुए नहीं गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि देश में जहर फैलाया गया है और अब इसे रोकना मुश्किल है.
शाह ने कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को कभी किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है. उन्होंने अपने बच्चे इमाद और विवान को धार्मिक शिक्षा नहीं देना तय किया था क्योंकि उनका मानना है कि ‘खराब या अच्छा होने का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है’, इसलिए उन्हें डर है कि अगर कभी भीड़ ने उनके बच्चों को घेरकर पूछ लिया कि वो किस धर्म के हैं, तो वो क्या जवाब देंगे?
शाह ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के क्रम में जुड़े बुलंदशहर हिंसा पर टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि देश में गाय के जान की कीमत एक पुलिसवाले से ज्यादा हो गई है. यहां गाय की मौत को पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई. उन्होंने कहा कि लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और उन्हें खुली छूट भी दे दी गई है.
शाह का अपने बच्चों के लिए डर होना 2015 में आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए गए बयान की याद दिलाता है. खान की इस टिप्पणी के बाद जाहिर तौर पर विवाद पैदा हो गया था. उसी तरह शाह को भी निशाना बनाया जा रहा है.
शाह के सवाल पर सवाल
सबसे पहले बात राजनीतिक पार्टियों की. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राकेश सिन्हा ने उनके इस बयान पर कहा है कि देश में कुछ लोग बदनाम गैंग में शामिल हो गए हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में डरने जैसी स्थिति नहीं है. सच है यदि रोज़ सुबह कमा कर खाने वालों बच्चों से ले कर जवान औरतों को जैसा कि इनकी अभिनेत्रियों शबाना या समिता की तरह रसूखदारों की नज़रों से अपने आप को फटी साढ़ी में ढकतीं बचाती दिखाई जातीं थी उन्हे प्रतिदिन अपने आपको उसी जगह लाने में डर नहीं लगता तो फिर इनको कैसा डर? और यह साहब ज़रा बता तो दें की मुंबई धमाकों के बाद वहाँ कौन से धार्मिक उन्माद की बात इनहोने देख ली?
वहीं, न्यूज चैनलों पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि नसीरुद्दीन शाह को बच्चों की चिंता क्यों हो रही है? क्या उन्हे सिर्फ अपने बच्चों की चिंता है, उनकी नहीं जो दिन रात सड़कों पर दो जून की रोटी और इस ठिठुरती ठंड मैनपने हाड़ गलने को मजबूर हैं। जिस देश ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया, अब वहां उन्हें डर क्यों लगने लगा है? इस बात की खातिर जमा रखिए जल्दी ही वह कोई टोपी पहने नज़र आएंगे, लोगों ने तो इसे 2019 की तैयारी भी बता दी है.
मीडिया भी तो खुश है. उसे समझ नहीं आ रहा कि शाह को डर क्यों लग रहा है? वो कैसे इतने सुरक्षित देश को असुरक्षित कह सकते हैं? देश ने तो कुछ वक्त से ऐसी कोई घटना देखी ही नहीं है, जिसमें डरने जैसी कोई बात हो. इसलिए शाह की बात ऐसी बेसिर-पैर है, जिसका ओर-छोर इन्हें समझ नहीं आ रहा और उनसे उलट सवाल पूछे जा रहे हैं.
अब जरा गंभीर सवाल-
– क्या पिछले कुछ वक्त में देश में मॉब लिंचिंग पर वह चाहे बंगाल में हो या फिर केरल में, मीडिया में सवाल नहीं उठाए गए हैं?
– क्या गौरक्षा/ असिहशुनता के अभियान को लेकर देश में बौद्धिक्क हिंसा नहीं बढ़ी है? क्या एक व्यक्ति विशेष के मुख्य पद पर बैठने से विपक्ष तिलमिलाया हुआ नहीं है? उसी का असर क्या कुछ समर्थकों की बातों में नहीं दीख पड़ता?
– क्या मीडिया ने देश में सुरक्षा को लेकर सरकारों पर सवाल नहीं उठाए हैं?
– क्या प्रशासनिक लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव और सरकारी नाकामी पर मीडिया सवाल नहीं करता है? क्या आपकी फिल्मों में स्वावलंबन नहीं सिखाया जाता और इस पर भत्तों की आग में खुद को झोंक देने की मानसिकता चिंता क विषय नहीं है? किसानों की बुरी हालत क्या विगत पाँच वर्षों ही में हुई है? उनकी कर्जा माफी क्या मध्य वर्ग यानि आम आदमी जिसकी आप एक्टिंग करते आए हैं के गाढ़ी कमाई पर सीधा सीधा डाका नहीं है, क्या इससे आपको चिंता होती है।
– क्या मीडिया को देश बहुत सुरक्षित लगने लगा है और उसे अव्यवस्था, हिंसा, अपराध की खबरें मिलनी बंद हो गई हैं?
मीडिया ने ये सवाल उठाए हैं और उठाता रहा है. मॉब लिंचिंग हो या सरकारी नाकामी का मसला हो, मीडिया सवाल पूछता है. मीडिया जवाबदेही ढूंढता है, तो दिक्कत क्यों है?
आंखें मूंदकर बेवकूफ बने रहना ज्यादा पसंद है?
शाह ने कौन सी नई बात कही है? क्या इस देश में बहुत शांति आ गई है? क्या एक आम आदमी से लेकर रसूख वाले इंसान को यहां डर नहीं लगता? क्या देश में आर्थिक और सामाजिक तौर पर बहुत सामंजस्यता बन गई है? क्या कश्मीर में पत्थर बाजों ने सेना के रास्ते में आना बंद कर दिया है? क्या बंगाल में दलितों की हत्याएँ बंद हो गईं है? क्या केरल में राजनैतिक हत्याएँ बंद हो गईं हैं? क्या रोहिङ्ग्यओन को ले कर तुष्टीकरण की राजनीति बंद हो गयी है? क्या हमने एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना सीख लिया है, जिससे कि देश में डर खत्म हो जाना चाहिए?
हमारे यहां ये बड़ी समस्या है, अपनी चीज को खराब कहने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन यही बात कोई और कह दे तो हम उसपर चढ़ बैठते हैं. गर्व के भ्रम में इग्नोरेंस या कह लें अक्खड़ रुख को अपनाए बैठे हम खुद को एक बार नहीं आंकना चाहते.
इस पूरे मामले पर अप्रोच ऐसा होना चाहिए कि सच्चाई की ओर से आंखें मूंदकर सवाल दागने से अच्छा खुद ये सवाल उठाए जाएं. आखिर कोई ये बातें कह रहा है तो क्यों कह रहा है? देश में सुरक्षा क्यों नहीं है पूछने वालों से पूछा जाना चाहिए और कितनी सुरक्षा चाहते हो? आराम से काम पर जाते हो, पार्टियां करते हो, हर जगह मुफ्त की तोड़ते हो और फिर कहते हो की भावना असुरक्षा की है। और राजनीति करने वाले नेता समस्या को कैसे पोषित कर पा रहे हैं?
किसी आम आदमी से भी पूछ लीजिए कि वो इस देश में कितना सुरक्षित महसूस करता है. और बात बस धर्म की नहीं है, आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा बहुत मायने रखती है. आपको लगता नहीं की आम आदमी किस तरह की जिंदगी बसर कर रहा है। आम आदमी टिकिट खिड़की पर लगता है आपको देखने के लिए अपने आप को आप में ढूँढता हुआ वह अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा आपके लिए खर्चता है। आप उसके रोल .माडल हैं। आम आदमी अपने बेटे भाई माँ बीवी के मरने के कुछ दिन बीत जाने पर फिर से जीने की ओर अग्रसर होता है, ठीक उसी तरह जिस तरह आप रुपहले पर्दे पर। जब वही आम आदमी आपके नाटक पर तालियाँ पीटता है तब तो आपको डर नहीं लगता ज़ाहीर सी बात है आप को राजनैतिक डर लगता है। आपने अपने ब्यान से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की है, आपको खुले मन से इस मंच पर आना चाहिए था न की भुक्तभोगी होने का नाटक कर कर। पर आप नाटक के अलावा और कर भी क्या सकते हैं.
हर मुद्दे को चल रही हवा की चलनी में छानकर मतलब की चीजों को निकालकर मुद्दों को उलझाया न जाए तो कुछ अच्छा हो. लेकिन फिलहाल तो सच में चीजें बदलती नहीं दिख रहीं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/5bd6a8d15fc43.png450800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 18:01:502018-12-21 02:28:58नसीरुद्दीन शाह ने सच ही तो कहा है, बस आसपास देखिए तो जरा
On 9th Dec Another major issue discussed in the meeting was of garbage segregation and its disposal. In this connection CRAWFED team submitted memorandum to The Commissioner Municipal Corporation Sh. Kamal Kishore Yadav ji today , suggesting for continuation of lifting/disposing of garbage by adopting old system of garbage collection only, as one side MCC for the time being is not ready with full proof system of segregation and processing, and secondly there is a fear, if the collection staff goes on strike again. then the residents are going to suffer, as everyone witnessed the plight of residents in the month of October 2018, when garbage collectors went on strike for 21 days. If the MCC is interested in automation mode for lifting/segregated garbage, then providing E-rickshaw to the garbage collectors is a low investment option
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181220-WA0070.jpg1600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 17:07:552018-12-20 17:07:57RAWFED team submitted memorandum to The Commissioner MC
आज विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा में 5 नगर निगम के चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बरवाला में पहुंचकर बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह जनता के सरकार पर विश्वास की विजय है, विकास की विजय है व झूठ पर सच्चाई की विजय है। विधायक व कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर वह मिठाई बांटकर एवं आतिशबाजी चला कर जीत का जशन मनाया । इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरिंदर मलिक, सरपंच बरवाला बलजिंदर गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन बल सिंह राणा, श्री सुशील सिंगला मंडल प्रधान बरवाला, सुरेंद्र शर्मा नंगल, अमरीक सिंह बरवाला, गौतम राणा, अशोक शर्मा, परमजीत राणा सुल्तानपुर, जगदीप कश्यप व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/WhatsApp-Image-2018-12-20-at-4.46.33-PM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 17:04:112018-12-20 17:05:02ज्ञान चंद गुप्ता ने निकाय चुनावों की खुशी कार्यकर्ताओं से सांझा की
On the call of All India Bank Officers Confederation , a body having more than 3.20 lac members across the country, carried out a candle march , today , on 20th December , from SBI LHO Sector 17 and after passing through bank square the march culminate at Punjab National Bank , Bank Square Sector-17 , Chandigarh, More than 1000 bank officers participated in the march.
They
were demand their long pending Wage Revision as per Charter of Demand for all
officer up to Scale VII , updation /revision of pension and family pension , introduction of five day week with
immediate effect , stop mis- selling of third party products , focus on core
business and NPA recovery , stop merger of Public Sector Banks , for which they
hold massive demonstration on 4th, 11th, 14th
and on 17th December,2018 to press acceptance of their genuine
demands at the earliest. But there is no sincere/serious efforts either from
IBA or DFS to avert the strike.
Speaking
on the occasion Com Deepak Sharma , Joint General Secretary of AIBOC , strongly
criticize the government and IBA for delay in their wage revision , which is
due since November 2017 and demand immediate wage hike as per the charter of
Demand for all the officers up to scale VII . He also demand immediate
implementation of five day week . He further told that bank officers will
observe 24 hour strike on 21st December to press for acceptance of
their demands.
Com.
Sanjay Sharma , President SBIOA,
Chandigarh Circle , strongly criticize the central government and IBA for
ignoring long pending demands and asked to settle the at earliest . He further
stated that government is hand in glove with big corporate defaulters, who are having almost
84% of total NPAs of banks and this is
the main reasons for loss and weak position of PSBs.
Speaking
on the occasion Com T S Saggu , State Secretary , AIBOC strongly
criticize the government move of merger /amalgamation of Public Sector
Banks and said that on the one side government is issuing licenses to the new
small banks and on the other side they are merging the PSBs in the name of weak
banks the all most all the PSBs are in
operating profit and in net loss due to provisioning. Government is not serious
about recovery from big corporate defaulters and are not making stringent laws
for the recovery from them. He further stated that in case their demands were
not accepted , the agitational programme
would be intensified.
Sh.
Ashok Goyal , President AIBOC , Chandigarh state also address the gathering.
Others who were present on the demonstration are
Com Vipin Beri , Com. Harvinder Singh , Com. Sacin Kumar , Com . Arun Sikka Com
D N Sharma , Com. H S Loona, Com. Neeru Saldi , Com. Balwinder Singh
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181220-WA0133.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 17:00:102018-12-20 17:00:12Delay in Wage Revision Bank Officers protests on roads
In a major breakthrough the
Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of DSP Pawan Kumar team
headed by Inspector Amanjot Singh is able to arrest the five persons who are involved
in recent snatchings and auto lifting from Chandigarh.
On
16.12.18 a secret information was received that the above said accused persons
were involved in several cases of vehicle lifting presently. On the basis of
secret information the naka was laid near Shastri Nagar Light point Manimajra
and apprehended above said three accused were arrested. From them total 7 two
wheelers were recovered out of these three, two of them namely Shish Pal and
Dharamvir @ Pittal were PO in three cases of theft.
Ranjit Yadav S/o Ram Milan Yadav R/o 654,
Bad Majra Colony, ph-6, Mohali, PB.
On
19.12.18 on the basis of secret information another two accused namely Ranjit
Yadav and Dushyant Kumar @ Abhay were arrested from 42/43,52/53, Chowk and from
them two snatched mobile phones one stolen bike and one more bike which they
have stolen from Mohali were recovered. From all the five accused total 13 cases
were worked out. Out of which 2 are snatching and 8 are of vehicle theft and 3
are PO arrested.
The
cases solved with their arrest are as under:
Sr. No.
FIR /Date
U/S
PS
State
Recovery
214/30.10.17
379411
IPC
03
Chandigarh
M/Cycle
24/16.01.18
379,411 IPC
MM
Chandigarh
Activa
195/19.07.17
379,411 IPC
IA
Chandigarh
Aviator
159/21.05.18
379,411 IPC
19
Chandigarh
M/Cycle
212/18.08.18
379,411 IPC
SPR
Chandigarh
Activa
133/31.03.18
379,411 IPC
MM
Chandigarh
M/Cycle
111/23.03.17
379,411 IPC
31
Chandigarh
M/Cycle
69/06.03.17
379,411 IPC
39
Chandigarh
M/Cycle
438/16.12.18
379,356,34
36
Chandigarh
Mobile
273/08.09.18
356,379,411 IPC
IA
Chandigarh
Mobile
80/17.03.11
380,457,411
IPC
MM
Chandigarh
PO
96/28.07.16
356,379,34,411
IPC
19
Chandigarh
PO
319/09.10.11
380,457,411
IPC
MM
Chandigarh
PO
Modus Operandi
Accused Dharamvir
Singh @ Pittal and Shishpal used to steal bikes and then further used to park
them in different parking lots till they find appropriate customers for these
bikes and accused Ranjit Yadav and Dushyant Kumar @ Abhay they used to commit
snatching in Chandigarh and Mohali and for this they have stolen one bike from
Chandigarh, on which they were committing these snatching.
Previous history of the accused.
Accused Dharamvir
Singh @ Pittal and Shishpal both have tainted past and was previously involved
in several cases of theft and burglary and even have been declared PO in three
cases.
All the accused have been
sent to judicial custody.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/161690Chandigarh-Police.jpg350350Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 16:54:102018-12-20 16:54:13Chandigarh Police arrested 5 snatchers claim to solve snatching cases
Chandigarh Police achieved major
success by arresting accused Paramjit Singh S/o Shri Onkar Singh R/o Village
Seikha Matta, Teh. Mukerian, Distt. Hoshiarpur (Pb) age 50 yrs and Rakesh Bassi
S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian, Dasuya,
Distt-Hoshiarpur (Pb) in MV theft cases. On 3.11.18 case FIR No. 424 dated
3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh was registered regarding theft of Zen Car
No. PB-65-7117 from the parking of market Sector 40, Chandigarh. Keeping in
view of increasing of theft incidents, a special team comprising under the
close supervision of S.H.O./PS-39, had been constituted. On 17.12.2018 (Evening Time), the team
working on the secret information naka was laid down near 55/56 and during naka
one silver colour City Honda Car No. PB-10AV-7050 was stopped. The driver of the car disclosed his name as
Paramjit Singh s/o Sh. Onkar Singh r/o Village Seikha Matta, Teh. Mukerian,
Distt. Hoshiarpur (Pb) Age 50 yrs. He
was asked to show the document, but he could not produce any document of the
car. On thorough interrogation the said
car driver disclosed that he had stolen this car from Sector-34, Chandigarh and
was driving it with the fake number plate. On verification from PS-34,
Chandigarh it came to notice that case FIR No. 385/2018 u/s 379 IPC has already
been registered in PS-34, Chd and the original number of the car was
CH01BL-6214.
In this regard, case FIR No. 472 dated
18.12.2018 U/S 473, 411 IPC had been registered in PS-39, Chandigarh. During further interrogation the said car
driver disclosed that he had also stolen one Zen car no. PB-65-7117 from
parking of market Sector-40, Chandigarh which he had sold to scrap dealer
namely Rakesh Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02,
Mohalla Bassian, Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb).
On 18.12.2018, the accused Paramjit
Singh produced in the Court and 02 days police remand obtained. During remand, he has been taken to
Hoshiarpur (Pb) and stolen cars i.e. Zen car No. PB-65-7117 and Honda City
CH-03BD-3899 has been recovered from Dasuya/ scrap dealer Rakesh Bassi. Accused Rakesh Bassi has been arrested in case
FIR No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh. With the arrest of
both accused the following four cases of MV theft of this Police Station as
well as other police station have been solved. The detail of solved case is as
under.
1. FIR
No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh (Zen Car No. PB-65-7117).
2. FIR No. 472 dated 18.12.2018 U/S 473, 411 IPC PS-39,
Chandigarh (Honda City CH-01BL-6214 (fake number) original number CH01BL-6214
stolen from PS-34, Chandigarh.
4. FIR No. 211 dated 01.11.18 u/s 379 IPC
PS-03, Chandigarh (Honda City Car No. CH 03 BD 3899)
5. One Hero Honda Splendor Motorcycle (without number plate)
u/s 102 Cr. P.C.
Profile and Modes Operandi: Accused
Paramjit Singh S/o Onkar Singh is running Dhaba in the name of Food Corner at
Talwara (Punjab). He had borrowed money
from his friend circle but he could not return the borrowed money and started
stealing the vehicles so that he could refund the borrowed money. He keeps
master key with him and used to steal the old model cars with the help of this
key and after that he put the fake registration numbers on the stolen cars and
further sold the same somewhere else.
Previous
History– Nil
Accused
Rakesh
Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian,
Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb) is a scrap dealer and having own shop at G.T.
Road, Dasuya.
Previous
History-
Nil
Note: Both the accused
Paramjit Singh and Rakesh Bassi will be produced in the court and being sent to
judicial custody.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181220-WA0009.jpg6581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 16:50:122018-12-20 16:50:15With the arrest of 2, 5 cases of vehicle theft are solved
HARYANA ADDITIONAL CHIEF SECRETARY VARINDER KUNDU IAS will be Chief guest at Prize distribution Ceremony on 23 Dec at 3 PM
Chandigarh Dec 20
Rush is back & it’s better & bigger than ever before! Off-Road Rush Chapter 3 is a competition of speed which will test your driving/riding skills on various challenging surfaces like Deep pits, Slush, Rock Crawls, etc. The team behind these events consists of professionals with more than 11 years of off-Roading Experience and Passion.This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. These never stopping riders will be competing with each other through tough terrains like slush cross, hill climb, hill drops, rock crawling, articulation, water wading, river crossing in their SUVs, gypsy’s,jeeps, monsters and bikes.
Event Highlight: After 2 days of working through the competition, all participants will be entertained with a fabulous after party with a rock band, food & drinks!
Categories: 1. Bikes – OPEN 2. Enfield open 3. SUV – 4×2 4. SUV – 4×4 5. Gypsy 6. Thar 7. 4×4 Extreme ModifiedTeam ORAZ Gurgaon at Kanak farms, Chail – Morni (A venture of Aanchal Homes, Pinjore)This event will have best offroaders from North India showcasing their thrilling skills. Look forward to your prestigious presence to grace the occasion. P.S. Event Dates: 22nd & 23rd Dec 2018 Venue : Kanak Farms, Thapli- MorniItenary:22nd Dec : 9 AM : Flag off ceremony by …….23rd Dec : 3 PM : Prize Distribution Ceremony Thanking you!Jai thakurFounder – MDKanak Farms – Venture of Aanchal Homes
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20181220_153945.jpg23044608Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 16:22:572018-12-20 16:22:59Haryana ADGP LAW & ORDER Mohd Akil IPSwill flag off Tricity Edition of OFF ROADING Event on 22 Dec 9AM at KANAK FARM Panchkula
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आयुर्वेद व हर्बल औषधीयों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा हर्बल कारपोरेशन बनाने की घोषणा करते हुए मोरनी क्षेत्र को ऑर्गेनिक क्लस्टर बनाने तथा यहां जड़ी-बूटियों के लिए एक विश्व स्तरीय नर्सरी स्थापित करने की घोषणा करके प्रदेश में आयुष को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज मोरनी में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोंधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में आज हरियाणा वन विभाग व पतंजलि योग पीठ के सहयोग से स्थापित विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले तीन वर्षों से लगातार इस परियोजना पर कार्य कर रहे वन विभाग व पतंजलि योग पीठ के वैज्ञानिकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मोरनी में वल्र्ड हर्बल फोरेस्ट स्थापित करने की उनकी परिकल्पना को आज धरातल पर क्रियान्वयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक वनों के साथ-साथ मोरनी क्षेत्र में वनों के औषधीय पौधों के रूप में विविधिकरण करने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ौतरी होगी तथा यहां के लोगों की आर्थिक स्थित भी बदलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा देश में कई बड़े राज्यों से अग्रणी है, परंतु मेवात व मोरनी का क्षेत्र प्रति व्यक्ति आय में पीछे है। अब यहां यह परियोजना आने से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मोरनी क्षेत्र अपनी पहचान बनाएगा। इसके साथ ही यहां पर्यटन की भी योजनाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र हरियाणा की शान है और इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास पर वन, आयुष, पर्यटन व कृषि विभाग मिलकर योजनाएं बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा हर्बल कारपोरेशन प्रदेश में स्थापित किये जा चुके हर्बल पार्कों की देख-रेख करेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम जैसे राज्य की तर्ज पर इस क्षेत्र में भी ऑर्गेनिक खेती की आपार संभावनाएं हैं जो ट्राईसिटी के लोगों की ऑर्गेनिक फल-फूल व अन्य खाद्यान्नों की मांग को पूरा करेगा।
आयुर्वेद व योग को बढ़ावा देने के लिए अब तक सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स की तर्ज पर पंचकूला में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ में 300 बिस्तरों के अस्पताल के साथ-साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं योग संंस्थान की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा, झज्जर जिले के गांव देवरखाना में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान केलिए केन्द्रीय परिषद का गठन किया जा रहा है।
कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेद कालेज को आयुष विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है, जो देश में अपनी तरह का पहला आयुष विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी प्राचीन संस्कृति योग से जोडऩे के लिए हर गांव में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के अनुसंधानकर्ताओं को मोरनी में रहने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अनुसंधानकर्ताओं ने मोरनी क्षेत्र में 53 नई जड़ी-बूटियों की प्रजातियों की खोज की है और अब तक वन विभाग के रिकार्ड में अब तक जड़ी-बूटियों की 1062 प्रजातियां ही दर्ज थी, जो अब बढक़र 1115 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन नई जड़ी-बूटियों से मोरनी क्षेत्र का नाम न केवल देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में जाना जाएगा। जड़ी-बूटियों के जानकार नई प्रजातियों के बारे जानने के लिए यहां का दौरा करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने हरड़ वाटिका का उदघाटन भी किया।
पतंजति योगपीठ द्वारा मोरनी क्षेत्र में कुल 125 वाटिकाओं को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से अब तक 65 वाटिकाएं विकसित की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने आर्चाय बाल कृष्ण द्वारा लिखित तीन पुस्तकों नामत: फलोरा ऑफ मोरनी हिल्स, विजिटेटिव सर्वे ऑफ मोरनी हिल्स तथा मोरनी क्षेत्र के महत्वपूर्ण औषधीय पादप का विमोचन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आदिश अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर लिखित 672 पृष्ठ की पुस्तक ‘नरेन्द्र मोदी-ए क्रिशमेटिक विजिनरी स्टेटस्मैन’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने सम्बोंधन में कहा कि यह हरियाणा का यह सौभाग्य है कि यहां एक ओर प्राचीनतम पर्वतीय श्रंखला अरावली तथा दूसरी ओर नवीनतम पर्वतीय श्रंखला शिवालिक मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आयुर्वेद का जनक रहा है, आधुनिक जीवनशैली में लोगों का रूझान एलोपैथी की ओर है। आयुर्वेद को लोग भूलते जा रहे हैं, परन्तु आज योग ऋषि बाबा रामदेव के सहयोग से मोरनी क्षेत्र में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया गया है, जो आयुर्वेद के क्षेत्र एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 1200 एकड़ भूमि पर औषधीय पौधे लगाए जाने हैं, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने परियोजना पर त्वरित कार्य करने के लिए आचार्य बाल कृष्ण, पतंजलि के वैज्ञानिकों और उनकी टीम को बधाई दी है और कहा कि योग गुरु के साथ-साथ आज से बाबा रामदेव औषधीय गुरु भी बन गए हैं।
इस अवसर पर कालका के विधायक लतिका शर्मा ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालका विधानसभा के लोगों को लगभग 700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ मुख्यमंत्री के प्रयासों से मोरनी क्षेत्र की 110 ढाणियों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है। इसके अलावा, घर-घर में पीने का पानी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश में मोरनी क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए छह-सात किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, परन्तु मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क मैक्सी कैब सेवा उपलब्ध करवाकर एक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि नियमों में छूट देते हुए इस क्षेत्र में धामण व मोरनी के स्कूलों को अपग्रेड किया गया। श्रीमती लतिका शर्मा ने मांधना में राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने तथा मोरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) का दर्जा बढ़ाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बनाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की।
इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सम्बोंधन में कहा कि पूरे विश्व में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये प्रतिवर्ष फूड सप्लीमेंट पर खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व धन (हैल्थ व वैल्थ) को एक साथ जोडऩा जरूरी है। उन्होंने कोरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र 3.5 करोड़ की जनसंख्या वाला देश कोरिया ने अपने तीन ब्रांडों नामत: एलजी, सैमसंग व हुंडई से पूरे विश्व में खयाति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र की हरड़, शतावर, सर्पगंधा, वनस्पा जैसी जड़ी-बूटियों का सही ढ़ंग से विपणन होने से यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और पतंजलि हर प्रकार का सहयोग यहां के लोगों को उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को विश्व की आर्थिक व अध्यात्मिक राजधानी बनाना है। योग गुरु ने कहा कि आज मोरनी क्षेत्र का नाम विश्व में पहचान बना चुका है क्योंकि अब तक पतंजलि योगपीठ द्वारा चार अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किये जा चुके हैं। हमें निरंतरता के साथ आगे बढऩा होगा तथा हम निरोगी व उपयोगी बनकर राष्ट्र के लिए कार्य कर सकते हैं।
आचार्य बाल कृष्ण ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने प्राचीन भारत तो नहीं देखा परंतु नवीनतम भारत की तस्वीर हम निरोगी रहकर और निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ राष्ट्र की सेवा में जुड़े हुए हैं। उन्होंने भारत स्वाभीमान संगठन के श्री राकेश व एस.के.तीजारवाला के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने लगभग जड़ी-बूटियों की 1000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों पर डॉक्यूमटेशन के लिए विषम परिस्थितियों में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में चार जर्नल प्रकाशित किये जा चुके हैं और मोरनी क्षेत्र का नाम विश्व पहुंच चुका है भले ही यहां के लोगों को इसकी जानकारी न हो। मोरनी हरियाणा के गौरव की बात बन गया है। इस क्षेत्र में अब तक 3.50 लाख पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हम बॉयोरिसर्च संस्थान की स्थापना भी करना चाहते हैं।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ० अनिल हुड्डा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक वन दो प्रतिशत से भी कम भूमि पर है। मोरनी व कलेसर में प्राकृतिक वन अधिक हैं तथा मोरनी क्षेत्र को औषधीय पौधों की जैविक विविधता का एक हॉट स्पाट केन्द्र माना गया है। विश्व औषधीय वन परियोजना के नोडल अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र ने ‘इतिहास के आइने में मोरनी औषधीय वन’ पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ के 30 वैज्ञानिकों ने निरंतर मोरनी क्षेत्र में तीन बार सर्वे किया है और 983 जड़ी-बूटियों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें से 300 नई प्रजातियां हैं और 53 प्रजातियों की पहली बार पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि 715 हैक्टेयर क्षेत्र में औषधीय पौधों लगाए जाएंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व औषधीय वन परियोजना पर कार्य करने वाले 20 वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार, अतिरिक्त उपयुक्त जगदीप ढ़ांडा, डीसीपी कमलदीप गोयल, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) पंकज सेतिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, हरियाणा शिवालिक बोर्ड के सदस्य श्याम लाल बंसल, भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या मोरनी पर्वतीय क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/GSS_3331.jpg27844176Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 15:04:172018-12-21 02:25:38मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज मोरनी में विश्व औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण किया
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.