Christian Michel, Not been a cooperative witness


He is yet to share transaction details.


Christian Michel, an accused in the AgustaWestland VVIP chopper deal bribery case, has not been of much help to the CBI in establishing the money trail. His custody with the agency ends on Wednesday.

Mr. Michel was extradited from Dubai on December 4 and arrested by the CBI. He has been accused of having played the role of a middleman in the deal and bribing public servants to ensure that the contract for supply of 12 helicopters went to AgustaWestland.

The agency got his custody to confront him with the documentary evidence gathered during the investigations. It questioned him on the funds routed through him. However, it is learnt that he is yet to share full details of the transactions under CBI scrutiny.

ED’s move

The Enforcement Directorate, which is pursuing the money laundering angle on the basis of the CBI case, is now expected to approach the court seeking Mr. Michel’s custody for interrogation. Over the past three years, the Directorate has unearthed the transactions made through several conduits, domestic and foreign companies, including “shell” firms. It has also filed multiple chargesheets and attached properties of the accused under the Prevention of Money Laundering Act.

It is alleged that €42.27 million (about ₹295 crore) was paid by the Finmeccanica group to Mr. Michel’s firms for the job. He entered into a criminal conspiracy with the co-accused.

Mr. Michel had entered into 12 contracts through his two firms allegedly to legitimise the illicit commission on the procurement, the agency has said.

The Panjab University Colloquium Committee organized 50th PU Colloquium

 

News & Photos by Rakesh Shah

The Panjab University Colloquium Committee successfully organized 50th PU Colloquium at 3.00 p.m. on December 19, 2018 at Dr. S. S Bhatnagar UICET, Auditorium of Panjab University, Chandigarh.

Prof (Dr.) Shankarji Jha, Dean University Instructions, Panjab University, acting Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh for today was the Chief Guest on the occasion. In his address, he enlightened the audience about PU Colloquia and the activities and laurels of Panjab University, Chandigarh and also congratulated and appreciated the efforts of PU Colloquium committee for having organized 49 Colloquia till date. He remarked “May we all carry back today with us some important tips and awareness about keeping healthy body and robust mind through today’s lecture.

Prof. Promila Pathak, Coordinator PU Colloquium Series briefly introduced the eminent speaker. She apprised that Prof Vinod K Paul, PU Alumnus, is presently serving as Member, NITI Aayog and Chairman, The Board of Governors of Medical Council of India. Basically from Kangra, he pursued his early education from DAV College Chandigarh, and Government College, Dharamshala before joining All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi for his MBBS, MD and PhD. A pediatrician by training, he has been on the faculty of the Department of Pediatrics, AIIMS, New Delhi, since 1985, and has served as head of the department for nearly a decade. Prof Paul is a fellow of all the three science academies of the country, and a recipient of the Dr B R Ambedkar Centenary Award for Excellence in Biomedical Research and the Public Health Champion Award. The Government of India appointed Dr Paul as a Member of the National Institution for Transforming India, the NITI Aayog in August 2017 in the rank of Minister of State of the Government of India where he leads the Health, Nutrition and HRD verticals. He has recently been appointed as Chairman, the Board of Governors of Medical Council of India. He has played a pivotal role in crafting the government’s flagship health program, Ayushman Bharat, comprising twin missions, namely, the Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana and the Health and Wellness Centers Mission. He has chaired academic and selection committees of AIIMS, Raipur; chaired Technical Resources Group on Child Health, MoHFW and co chaired Himachal Pradesh State Commission on Health. An expert committee chaired by him on Mid Day Meal Program, formulated new nutrition guidelines for food served in the schools under this programme nationwide. A well known researcher, Dr Paul has over 350 publications to his credit and is the Chief Editor of the standard text book, Ghai Essential Pediatrics, read by most of the medical students, in the country.  He is the first Indian to be conferred with the prestigious Ihsan Dogramaci Family Health Foundation Prize by the World Health Organization (WHO) at the World Health Assembly (2018) for his contribution to global health. Apart from being an eminent neonatologist, Prof Paul has been closely associated with India’s health policy and programmes for over three decades. India’s child and maternal health programmes bear imprint of his research and expertise. As an internationally renowned academician, medical scientist, and public health exponent, Dr Paul chaired the Technical Advisory Group on Women’s and Children are Health for WHO South East Asia Region and has also been a Co-Chair of the Board of the Partnership for Maternal, Newborn, and Child Health (PMNCH).

 

Photo by Rakesh Shah

The speaker for the occasion, Prof Vinod K Paul delivered lecture on the topic “Healthy and Smart Youth for New India”. In his lecture, he highlighted that more than half of India’s population is below the age of 25. It is this human capital that would power India’s tryst with greatness in the next 3 decades.When we complete a century of our independence, India would be the world’s foremost economic and knowledge power.But this demographic dividend can only be realized if the youth of today and tomorrow has a healthy body and mind. During the talk he discussed key health concerns of the youth, and provided practical tips for healthy future. Finally, he concluded that PU should have collaboration programme with PGI for health and wellness at PU, so that PU may become role model health promoting university in the country.

 

Prof. (Dr.) Jagat Ram, Director, PGIMER, was the Guest of Honour for the event. He appreciated the significant contributions of Prof. Vinod K Paul, a renowned academician scientist, public exponent and alumnus of PU, the speaker of the today’s Colloquium lecture and stated that lectures from eminent personalities from various domains of life in the form of Colloquium series started by Panjab University, Chandigarh presents an opportunity to the heterogeneous mass of people to come and interact on a singular platform and acquire knowledge on different aspects of life and society and said that infact it has been an honour and a very alluring opportunity for Panjab University and the exuberant audience to have Prof. Vinod K Paul here at PU, Chd. He further added that with the combining strengths like skilled health workforce, low cost high yield models of health care and a growing Indian pharmaceutical sector may lead to an increase in the employment opportunities, as well. He also conveyed thanks and gave his best wishes to the Faculty, students and audience who had come to attend the lecture and emphasized that this Lecture series should continue to benefit the teachers, students and public at large.

 

On this occasion, many distinguished scientists and guests, CRIKC Members, a large number of senior and young faculty members, research scholars and UG/PG students from Panjab University, Local Colleges, and neighbouring institutes attended the lecture. The event ended successfully by a vote of thanks proposed by Dr. Shruti Bedi, a member Colloquium Committee.

 

———————————————————————————————————————

 

 

भाजपा निकाय चुनावों के नतीजों से गद्गद


निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- यह पार्टी की मेहनत और राज्य सरकार की नीतियों की जीत है. खासतौर से पानीपत में हमारी जीत बहुत बड़े अंतर से हुई है.


 चंडीगढ़:
 
जीत का हिसाब

हरियाणा में 16 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की है. पानीपत नगर निगम मेयर पद की प्रत्याशी अवनीत कौर रिकॉर्ड 74 हजार 940 वोटों से विजय प्राप्त की है. अवनीत कौर को 1 लाख 26 हजार 321 वोट मिले थे. करनाल में रेणु बाला गुप्ता ने 9348 वोट से जीती हैं. वहीं यमुनानगर में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट व हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीते हैं. भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मदन मोहन गोयल 14 हजार 776 वोटों से विजयी हुए हैं.

जीत पर सीएम ने क्या कहा?

निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- यह पार्टी की मेहनत और राज्य सरकार की नीतियों की जीत है. खासतौर से पानीपत में हमारी जीत बहुत बड़े अंतर से हुई है.

सीएम ने कहा कि पांचों जिलों में बीजेपी की जीत होना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. जबकि मुकाबला बीजेपी वर्सेज सभी विपक्षी पार्टियां थी.
वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप पर सीएम ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. बेकार सवाल है. इसके अलावा विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमारी नीतियों और हमारे कार्यकाल को देखते हुए जिताया है, निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी.
 

  • नगर निगम मेयर चुनाव में बीजेपी ने खिलाया कमल
  • पानीपत से अवनीत कौर जीती
  • करनाल से रेणू बाला जीती
  • हिसार से गौतम सरदाना जीते
  • रोहतक से मनमोहन गोयल जीते
  • यमुनानगर से बीजेपी के मदन चौहान जीते
 
 
करनाल- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 20 वार्ड)
 
  • बीजेपी मेयर कैंडिडेट रेणू बाला ने हासिल की जीत.
  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के नवीन कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय बलविंदर सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय मंजीत कौर विजयी
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय नीलम जीती
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के जयगवान कश्यप
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की नीलम देवी जीती
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय सुदर्शन कालड़ा पांचवी बार जीते 
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की मेघा भंडारी जीती
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के मुकेश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के वीर विक्रम कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की रमनजीत कौर जीती
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी की मोनिका गर्ग जीती
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय ईश कुमार गुलाटी जीते
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के राम चंदर जीते
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय युधवीर सिंह
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की रजनी जीती
  • वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय जोगींदर शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी के हरिश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी के राजेश कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय के मोनी जीते
 
रोहतक- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 22 वार्ड)
  • बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मनमोहन गोयल जीते.
  • वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय कृष्ण कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय सुमन जीती
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी के तिलक राज चौहान जीते
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय धर्मेन्दर विजयी
  • वार्ड नबंर 5 से निर्दलीय गीता जीती
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के सुरेश चंदर जीते
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय मनोज कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय सुनील कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय जयभगवान जीते
  • वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय राहुल देशवाल जीते
  • वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय कदम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय की मंजू हुड्डा जीती
  • वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की कंचन जीती
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के राधे श्याम जीते
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय गुलशन कुमार जीती
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की डिंपल जीती
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के राजकमल शहगल जीते
  • वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय दीपिका जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मुक्ता जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की पूनम जीती
  • वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय अनिल विजयी
  • वार्ड नंबर 22 से निर्दलीय संतोष रामू जीती
 
हिसार नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 20 वार्ड)
  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी गौतम सरदाना ने हासिल की जीत.
  • वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय अनिल जैन ने जीत कर लगाई हैट्रिक
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की कविता गेडिया जीती 
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय शालू दीवान जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के अनिल कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी की ज्योति भीम महाजन विजयी
  • वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय उमेद सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय मनोहर लाल जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी के भूप सिंह विजयी
  • वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय जयप्रकाश जीते
  • वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय बिमला देवी जीती
  • वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय सरोज बाला जीती
  • वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय जगमोहन जीते
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय अमीता जीती
  • वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय अमीत जीते
  • वार्ड नंबर 15 बीजेपी के प्रीतम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 16 निर्दलीय विनोद विजयी
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी के महेन्द्र जुनेजा विजयी
  • वार्ड नबर 18 से बीजेपी के जयवीर जीते 
  • वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय नरेन्द्र कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय अंबिका शर्मा जीते
 
यमुनानगर- नगर निगम चुनाव 2018 (कुल 22 वार्ड)
  •  बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मदन चौहान जीते.
  •  वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय संजय कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के प्रवीण कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय हरमीन कौर जीती
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय देवेन्द्र सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय विनय कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की प्रीति जौहर विजयी
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के राम आसरा जीते
  • वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय विनोद कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की भावना जीती
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के सुरेन्द्र कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के संकेत प्रकाश विजयी
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के संजीव कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय निर्मल चौहान विजयी
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की रानी कालरा जीती
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रिंस शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय रिया जीती
  • वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय वीना शर्मा जीती
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की कुसुम लता जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की ऊषा जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी की रेखा जीती
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के अभिषेक शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 22 से बीजेपी की सविता जीती
 

  • बीजेपी मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर जीती.
  • पानीपत में बीजेपी के 12 पार्षद जीते
  • वार्ड नंबर-1 से बीजेपी की अनिता जीती
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पवन की जीत
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की अंजलि शर्मा जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के रविंदर नागपाल
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के अनिल बजाज जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के रविंदर जीते
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के अशोक कटारिया जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की चंचल सहगल जीती
  • वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की मीनाक्षी नारंग की जीत
  • वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के रविंद्र भाटिया की जीत
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की कोमल सैनी जीती
  • वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के सतीश सैनी जीते
  • वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के शिव कुमार शर्मा जीते
  • वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय शकुंतला जीती
  • वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय सुमन रानी जीती
  • वार्ड नंबर 16 से बीजेपी के अटर सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की प्रमोद देवी जीती
  • वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय बलराम जीते
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की निशा जीती
  • वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के लोकेश नंगरू जीते
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के संजीव कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के अश्विनी धींगड़ा जीते
  • वार्ड नंबर 24 से बीजेपी की मंजीत जीती
  • वार्ड नंबर 25 से बीजेपी के दुष्यंत कुमार जीते
  • वार्ड नंबर 26 से बीजेपी के विजय जैन जीते

जाखल मंडी नगर पालिका चुनाव (फतेहाबाद) (कुल वार्ड 13)

 
  • जाखल मंडी में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत
  • वार्ड नंबर-1 में हरविंदर सिंह की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-2 में वीरा रानी विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर-3 में मोनिका कुमारी की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-4 से कीर्ति गोयल विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर-5 से सीमा रानी की हुई जीत
  • वार्ड नंबर-6 से गोविंद राम जीते
  • वार्ड नंबर 7 में स्वाति रानी विजयी
  • वार्ड नंबर 8 में विक्रम सिंह जीते
  • वार्ड नंबर 9 में विक्रम कुमार की जीत
  • वार्ड नंबर 10 में विकास कुमार की जीत
  • वार्ड नंबर 11 में अमित कुमार विजयी घोषित
  • वार्ड नंबर 12 में नीटी बंसल जीते
  • वार्ड नंबर 13 से सीमा रानी
पूंडरी नगर पालिका (कैथल) (कुल वार्ड- 13)
 
  • पूंडरी में सभी निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत
  • वार्ड नंबर 1 से रमा रानी जीती
  • वार्ड नंबर 2 से जयपाल विजयी
  • वार्ड नंबर 3 से सुमिता विजयी
  • वार्ड नंबर 4 से कुलविन्द्र जीते
  • वार्ड नंबर 5 से सुषमा विजयी
  • वार्ड नंबर 6 से रीतू जीती
  • वार्ड नंबर 7 संतोष विजयी
  • वार्ड नंबर 8 से शैलजा रानी
  • वार्ड नंबर 9 से मुकेश कुमार
  • वार्ड नंबर 10 से ज्योति जीती
  • वार्ड नंबर 11 से रौशनी जीती
  • वार्ड नंबर 12 से राम कुमार विजयी
  • वार्ड नंबर 13 से कोमल जीती

शिरोमणि अकाली दल पंचकूला ने स्वर्ण मंदिर साहब के प्रति अमेज़न के कुकृत्य की भर्त्सना की

 

आज शिरोमणी अकाली दल पंचकूला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने पिंजोर में एक आपात बैठक बुलाई जिसमें आज एक USA की ई-कॉमर्स कंपनी AMAZON अमेजॉन पर गोल्डन टेंपल श्री दरबार साहब की फोटो को एक टायलट सीट पायदान पर प्रिंट करके अपनी साइट पर बेचने के लिए डाल रखा है जोके पूरे भारत के सवर्ण मन्दिर हरमंदर साहब को मानने वाले भक्तों के लिए बहुत ही दुखदायक घटना है हमारा हरमंदिर साहब सिखों का सर्वोच्च मंदिर है और हमारा अकाल तक साहब यहां पर सुशोभित है इसलिए शिरोमणि अकाली दल पंचकूला इसकी घोर निंदा करता है भारत सरकार से अपील करता है के अमेजन की ई कॉमर्स कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद करके ई पोर्टल से क्लोज कर देना चाहिए नहीं तो हम इसके खिलाफ जिला स्तर पर रोष प्रदर्शन करेंगे हरिमंदिर साहब भारत का आठवां अजूबा भी कहां जाता है हरमंदिर साहब में सिक्खों के अलावा करोड़ों भारतीयों की आस्था भी है सो हमारी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से सरदार सुखबीर सिंह बादल जी शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष जथेदार हरगोविंद सिंह लोगोंवाल जो के शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हैं उनसे निवेदन है विषय पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए और भक्तों का गुस्सा शांत किया जाए इस मौके पर जिला अकाली दल के अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड हरदीप सिंह भुल्लर इंद्रपाल सिंह तेजिंदर और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे ओर सब ने कम्पनी के CEO JEF BEZOS मुरदबाद के नारे भी लगाऐ।

Yoga Stimulates Natural Anti Cancer Defences

Sareeka Tewari

National Cancer Institute estimates about one million suspected or diagnosed cases of Carcinoma.

The treatment options for most of them probably included chemotherapy, radiation therapy and surgery. When battling cancer, the worst part is not just the symptoms of the disease itself, but often the discomfort and debilitating fatigue brought on from cancer treatments. Whether faced with the scar-tissue of surgery or ongoing nausea and weakness from chemotherapy or radiation, cancer patients endure a long road of physical trials.

For patients, such side effects can take over daily life. They can make patients uncomfortable at best and miserable at worst sometimes affecting their ability to stick to their treatments, or making treatments less effective than they could be.
But as many cancer patients and cancer survivors are discovering, there are ways to strengthen their bodies and deal with the uncomfortable side-effects of treatment, both during and after treatment. As the interest in more holistic approaches to healing is growing, yoga therapy for cancer patients and cancer survivors is emerging as one of the more successful methods for combating the physical discomfort of cancer and cancer treatment.

Cancer patients who practice yoga as therapy during their treatment often refer to their yoga practice as a life-saver. The healing power of yoga helps both cancer patients and cancer survivors. No matter how sick from treatments and no matter how little energy, many find that the one thing that would bring relief were a gentle set of therapeutic yoga poses geared for cancer patients.

Yoga for Cancer 

How does yoga help relieve the suffering that cancer all too often brings with it? Gentle yoga poses for cancer patients can work magic on many levels.

Clearing out Toxins from Cancer Treatment

First of all, yoga used as therapy for cancer can help clear out toxins accrued during cancer treatment more effectively. Yoga asanas stimulate not just muscles, but also increases blood flow, balances the glands and enhances the lymphatic flow in the body, all of which enhances the body’s internal purification processes. The deep, relaxing breathing often emphasized in yoga for cancer therapy also increases the current of oxygen-rich blood to the cells, delivering vital nutrients to tired cells and further clearing out toxins.

Reducing Stress and Anxiety in Cancer Patients

In addition to removing toxins, yoga for cancer can help dissipate tension and anxiety and enable cancer patients to settle into a greater sense of ease and well-being.  Stress depresses the body’s natural immune function, which may be one of the reasons that there is evidence that people who practice yoga for cancer have greater recovery rates.

Yoga as Exercise for Cancer Patients

Regular exercise also has been shown to stimulate the body’s natural anti-cancer defenses. However, few cancer patients or cancer survivors feel up to the task of engaging in a ‘regular’ exercise regimen Many find that yoga as therapy for cancer provides an ideal, balanced form of whole-body exercise. It’s no wonder that more and more doctors have begun to recommend yoga as exercise for cancer patients and cancer survivors.

As an Holistic Healing for Cancer Patients

For those enduring chemotherapy and radiation, yoga for cancer provides a means to strengthen the body, boost the immune system, and produce a much-sought-after feeling of well-being. For those recovering from surgery, such as that for breast cancer, yoga can help restore motion and flexibility in a gentle, balanced manner.

Yoga for cancer survivors and patients also provides an internal anchor of calm. Many practicing yoga therapy have discovered an interesting, subtle benefit, an increased awareness of a great, internal stillness and sense of unity. They’ve found, at the most fundamental level of their own consciousness, a sense of true health and vitality that spills over into other aspects of life.

It is found that yoga could help to reduce anxiety, depression, tiredness (fatigue) and stress for some patients. And it improved the quality of sleep, mood and spiritual well being for some people. The authors of the study said that overall yoga may be associated with some positive effects on psychological well being for people with cancer. But the review results have to be used with caution because there were some weaknesses and differences in the research studies included. You can read the  review of yoga for people with cancer on the Database of Abstracts of Reviews of Effects (DARE) website on the link below.

Other studies have shown yoga can help reduce tiredness and depression in people with breast cancer. A small study of men with prostate cancer also noted an improvement in their quality of life and general well being when they practised yoga regularly.

Yoga can also have an impact on sleep. Some people reported that their sleep improved after following a regular yoga programme.

Police File

DATED

19.12.2018

One arrested under NDPS Act  

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Anil Kumar R/o # 2661, Sector-27/C, Chandigarh at road backside Police Line, Sector-26, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 18-12-2018. A case FIR No. 380, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with stolen car with fake number

Chandigarh Police arrested Paramjit Singh R/o Village- Sekha Mata Distt. Hoshiarpur (PB) age about 50 years, at Naka near Dividing Road Sector-55/56, Chandigarh while he was using fake Registration number PB-10AV-7050 on Honda City carwhich was stolen from Sector 34, Chandigarh and wanted in case FIR No. 385/2018 of PS-34, Chandigarh. In this regard, a case FIR No. 472, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

        Dr. Ajit Singh, Invigilator, PGGC, Sector 11, Chandigarh alleged that 5 unknown persons threatened complainant and attacked with sharp weapon near main gate, PGGC, Sector 11, Chandigarh on 17.12.2018. A case FIR No. 356, U/S 147, 149, 323, 506, 341 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 

MV Theft

          Sh. Raj Kumar R/o # 2298, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BD-8614 while parked near dividing road Sector-19/27, Sector-27 side, Chandigarh on 16.12.2018. A case FIR No. 379, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Jagatpura, Distt. Mohali (PB) reported that his daughter age about 15 years has been missing/abducted from near IPS Society, Sector 49, Chandigarh since 07.12.2018. A case FIR No. 221, U/S 363 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा नगर निगम मेयर चुनाव परिणाम 2018, live update, भाजपा आगे

Rohtak

Ward 1 – krishan kumar 2762 won, neelam panchal BJP 2104 , NOTA 45

Ward 2- Suman 1958 won, Sonia saini 1403, NOTA 36

Ward 3- Tilak raj chauhan 2227 Bjp won, Naveen Kumar 1517, NOTA 75

Ward 4- Dharmendra Gulia 2569 Won, Noratamal 1959, NOTA 38

ward 5- Geeta 2159 won, Seema 1456, NOTA 85

ward 6- Suresh chandra 1959 BJP won, Azad Singh 1902, NOTA 138

ward 7- Manoj Kumar 2879 Won, Baljeet BJP 2775, NOTA 69

ward 8- Sunila Kumar 1899 Won, Rohtash 1378, NOTA 33

ब्रेकिंग न्यूज़ : हिसार नगरनिगम चुनाव : आंठवे राउंड की गिनती में गौतम सरदाना बढ़त बनाए हुए । गौतम 20472 वोट से आगे।

[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: यमुनानगर
वार्ड पांच से भी कांग्रेस के विनय कंबोज उर्फ टिंकू 2986 वोट लेकर पहले नंबर पर है बीजेपी की मीनाक्षी धीमान 2688 वोट लेकर दूसरे नंबर पर ही वही आजाद हरविंदर शेट्टी 2212 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
[11:12 AM, 12/19/2018]ब्यूरो: नगरपालिका के चुनाव
जाखल में चुने गए पार्षद कुल 13
कांग्रेस समर्थित- 8
बीजेपी समर्थित- 2
इनलो, JJP समर्थित- 2
निर्दलीय- 1
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: हिसार के वार्ड 3 से शालू दीवान जीती,करीब 1500 वोटों से।
[11:12 AM, 12/19/2018]  ब्यूरो: भाजपा प्रत्याशी मंजू खटाना को हराया
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: रोहतक मेयर चुनाव नतीजा- राउंड 3

BJP के मनमोहन गोयल सीताराम से 3000 के वोटों से आगे चल रहे हैं
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: हिसार में बीजेपी मेयर उम्मीदवार गोतम- 702 वोटों से आगे
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: यमुनानगर में बीजेपी प्रत्याशी मदन चौहान मेयर के लिए अभी 4000 वोटों से आगे है
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: पानीपत-वार्ड 1,2,3,5,6,7,8,9,10,11,12 के बीजेपी पार्षद जीते
बीजेपी मेयर प्रत्यासी अवनीत कौर जीत की ओर
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: हिसार में भाजपा उम्मीदवार गौतम सरदाना लगभग 7500 वोटों से आगे
[11:12 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: यूपी–

कांग्रेस को छोड़ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं सपा- बसपा: सूत्र
[11:12 AM, 12/19/2018] +91 75080 38116: रोहतक वार्ड 5 से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी
[11:12 AM, 12/19/2018] +91 75080 38116: हरियाणा में भाजपा जीत की ओर अग्रसरl मेयर चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पंचकूला में चुनाव लड़ने के इच्छुक भी कर ले तैयारी l किसी भी समय हरियाणा सरकार पंचकूला और अंबाला में नगर निगम चुनावों के लिए कर सकती है घोषणा l भाजपा के अनुकूल आ रहे हैं चुनाव रुझानl अपनी ताकत को आंकना चाहती थी भाजपाl जिसमें वह सफल होती नजर आ रही हैl इसलिए अब पंचकूला में जो लोग चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं वह तैयारी कर लेl

पानीपत में 14 सीटों पर भाजपा की जीत, 12 का परिणाम अभी बाकी
वार्ड 1 से भाजपा की अनीता परुथी जीतीं
वार्ड 2 से पवन जीते
वार्ड 3 से अंजली जीतीं
वार्ड 5 से अनिल बजाज जीते
वार्ड 6 से भाजपा के रविंद्र जीते
वार्ड 7 से अशोक भाटिया जीते
वार्ड 8 से चंचल रेवड़ी सहगल जीतीं
वार्ड 9 से मीनाक्षी नारंग जीती
वार्ड 10 से रवींद्र भाटिया जीते
वार्ड 11 से कोमल सैनी जीतीं
वार्ड 12 से सतीश सैनी जीते
वार्ड 17 से प्रमोद देवी जीते
वार्ड 21 से संजीव दहिया जीते

11:14 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: वार्ड 4 से रविन्द्र नागपाल भाजपा जीते
[11:14 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: हरियाणा की पांचों नगर निगम सीटों पर बीजेपी के मेयर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
[11:14 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: रोहतक वार्ड-7 से सैनी एजुकेशन सोसाइटी के पूर्व प्रधान विजय सैनी की टीम के समर्थित प्रत्याशी मनोज सैनी वकील ने भाजपा प्रत्याशी व सैनी सोसाइटी के पूर्व प्रधान बलजीत सैनी को पटखनी दी, मनोज को वार्ड के युवा वर्ग का भरपूर साथ मिला
[11:14 AM, 12/19/2018] ब्यूरो: पानीपत में अवनीत कौर 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

 

चंडीगढ़ – हरियाणा के पांचों नगर निगमों के चुनाव में मेयर की मौजूदा स्थिति। भाजपा उम्मीदवार बढ़त में। पांचों सीटों पर जीत लगभग तय। सीएम सिटी करनाल में भी भाजपा जीत की ओर अग्रसर। लेकिन वहां हुआ कांटे का मुकाबला।

1. हिसार : भाजपा के गौतम सरदाना 22202
कांग्रेस समर्थित रेखा ऐरन 8831
लीड : भाजपा 13371

2. करनाल : भाजपा की रेणु बाला 29363
इनेलो और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आशा वधवा 22229
लीड : भाजपा 7134

3. पानीपत : भाजपा की अवनीत कौर 54091
कांग्रेस समर्थित अंशु पाहवा 21435
लीड : भाजपा 32656

4. रोहतक : भाजपा के मनमोहन गोयल 21766
कांग्रेस समर्थित सीता राम सचदेवा 15392
लीड : भाजपा 6374

5. यमुनानगर : भाजपा के मदन सिंह चौहान 31422
कांग्रेस समर्थित राकेश कुमार 21167
लीड : भाजपा 10255

“..ज़िंदगी जिंदा-दिली को जान ऐ रोशन ..वरना कितने ही यहाँ रोज़ फ़ना होते हैं..।”शहीद ठाकुर रौशन सिंह

ठाकुर रोशन सिंह (अंग्रेज़ी: Thakur Roshan Singh; जन्म- 22 जनवरी, 1892, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश; शहादत- 19 दिसम्बर, 1927, नैनी जेल, इलाहाबाद) भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक थे। 9 अगस्त, 1925 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास ‘काकोरी’ स्टेशन के निकट ‘काकोरी काण्ड’ के अंतर्गत सरकारी खजाना लूटा गया था। यद्यपि ठाकुर रोशन सिंह ने ‘काकोरी काण्ड’ में प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया था, फिर भी उनके आकर्षक व रौबीले व्यक्तित्व को देखकर डकैती के सूत्रधार रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ और राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के साथ उन्हें भी फ़ाँसी की सज़ा दे दी गई।

जन्म तथा परिवार

ठाकुर रोशन सिंह का जन्म 22 जनवरी, 1892 को उत्तर प्रदेश के ख्याति प्राप्त जनपद शाहजहाँपुर में स्थित गांव ‘नबादा’ में हुआ था। उनकी माता का नाम कौशल्या देवी और पिता का नाम ठाकुर जंगी सिंह था। ठाकुर रोशन सिंह का पूरा परिवार ‘आर्य समाज’ से अनुप्राणित था। वे अपने पाँच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। जब गाँधीजी ने ‘असहयोग आन्दोलन’ शुरू किया, तब रोशन सिंह ने उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर और बरेली ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र में अद्भुत योगदान दिया था।

व्यक्तित्व

हिन्दू धर्म, आर्य संस्कृति, भारतीय स्वाधीनता और क्रान्ति के विषय में ठाकुर रोशन सिंह सदैव पढ़ते व सुनते रहते थे। ईश्वर पर उनकी आगाध श्रद्धा थी। हिन्दी, संस्कृत, बंगला और अंग्रेज़ी इन सभी भाषाओं को सीखने के वे बराबर प्रयत्न करते रहते थे। स्वस्थ, लम्बे, तगड़े सबल शारीर के भीतर स्थिर उनका हृदय और मस्तिष्क भी उतना ही सबल और विशाल था।

गिरफ़्तारी

ठाकुर रोशन सिंह 1929 के आस-पास ‘असहयोग आन्दोलन’ से पूरी तरह प्रभावित हो गए थे। वे देश सेवा की और झुके और अंतत: रामप्रसाद बिस्मिल के संपर्क में आकर क्रांति पथ के यात्री बन गए। यह उनकी ब्रिटिश विरोधी और भारत भक्ति का ही प्रभाव था की वे बिस्मिल के साथ रहकर खतरनाक कामों में उत्साह पूर्वक भाग लेने लगे। ‘काकोरी काण्ड’ में भी वे सम्म्लित थे और उसी के आरोप में वे 26 सितम्बर, 1925 को गिरफ़्तार किये गए थे।

मुखबिर बनाने की कोशिश

जेल जीवन में पुलिस ने उन्हें मुखबिर बनाने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन वे डिगे नहीं। चट्टान की तरह अपने सिद्धांतो पर दृढ रहे। ‘काकोरी काण्ड’ के सन्दर्भ में रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की तरह ठाकुर रोशन सिंह को भी फ़ाँसी की सज़ा दी गई थी। यद्यपि लोगों का अनुमान था की उन्हें कारावास मिलेगा, पर वास्तव में उन्हें कीर्ति भी मिलनी थी और उसके लिए फ़ाँसी ही श्रेष्ठ माध्यम थी। फ़ाँसी की सज़ा सुनकर उन्होंने अदालत में ‘ओंकार’ का उच्चारण किया और फिर चुप हो गए। ‘ॐ’ मंत्र के वे अनन्य उपासक थे।

साथियों से प्रेम

अपने साथियों में रोशन सिंह प्रोढ़ थे। इसलिए युवक मित्रों की फ़ाँसी उन्हें कचोट रही थी। अदालत से बहार निकलने पर उन्होंने साथियों से कहा था “हमने तो ज़िन्दगी का आनंद खूब ले लिया है, मुझे फ़ाँसी हो जाये तो कोई दुःख नहीं है, लेकिन तुम्हारे लिए मुझे अफ़सोस हो रहा है, क्योंकि तुमने तो अभी जीवन का कुछ भी नहीं देखा।”

कारावास

उसी रात रोशन सिंह लखनऊ से ट्रेन द्वारा इलाहाबाद जेल भेजे गए। उन्हें इलाहाबाद की ‘मलाका’ जेल में फ़ाँसी दिए जाने का फैसला किया गया था। उसी ट्रेन से ‘काकोरी कांड’ के दो अन्य कैदी विष्णु शरण दुबलिस और मन्मथनाथ गुप्त भी इलाहाबाद जा रहे थे। उनके लिए वहाँ की नेनी जेल में कारावास की सज़ा दी गई थी। लखनऊ से इलाहाबाद तक तीनों साथी, जो अपने क्रांति जीवन और ‘काकोरी कांड’ में भी साथी थे, बाते करते रहे। डिब्बे के दूसरे यात्रियों को जब पता चला की ये तीनों क्रन्तिकारी और ‘काकोरी कांड’ के दण्डित वीर हैं तो उन्होंने श्रद्धा-पूर्वक इन लोगों के लिए अपनी-अपनी सीटें ख़ाली करके आराम से बेठने का अनुरोध किया। ट्रेन में भी ठाकुर रोशन सिंह बातचीत के दौरान बीच-बीच में ‘ॐ मंत्र’ का उच्च स्वर में जप करने लगते थे।

शहादत

‘मलाका’ जेल में रोशन सिंह को आठ महीने तक बड़ा कष्टप्रद जीवन बिताना पड़ा। न जाने क्यों फ़ाँसी की सज़ा को क्रियान्वित करने में अंग्रेज़ अधिकारी बंदियों के साथ ऐसा अमानुषिक बर्ताव कर रहे थे। फ़ाँसी से पहली की रात ठाकुर रोशन सिंह कुछ घंटे सोए। फिर देर रात से ही ईश्वर भजन करते रहे। प्रात:काल शौच आदि से निवृत्त होकर यथानियम स्नान-ध्यान किया। कुछ देर ‘गीता’ पाठ में लगाया, फिर पहरेदार से कहा- ‘चलो’। वह हैरत से देखने लगा कि यह कोई आदमी है या देवता। उन्होंने अपनी काल कोठरी को प्रणाम किया और ‘गीता’ हाथ में लेकर निर्विकार भाव से फ़ाँसी घर की ओर चल दिए। फ़ाँसी के फंदे को चूमा, फिर जोर से तीन बार ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष किया। ‘वेद मंत्र’ का जाप करते हुए वे 19 दिसम्बर, 1927 को फंदे से झूल गए। उस समय वे इतने निर्विकार थे, जैसे कोई योगी सहज भाव से अपनी साधना कर रहा हो।

अंतिम यात्रा

इलाहाबाद में नैनी स्थित मलाका जेल के फाटक पर हजारों की संख्या में स्त्री-पुरुष, युवा और वृद्ध रोशन सिंह के अंतिम दर्शन करने और उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए खड़े थे। जैसे ही उनका शव जेल कर्मचारी बाहर लाए, वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने नारा लगाया “रोशन सिंह अमर रहें”। भारी जुलूस की शक्ल में शवयात्रा निकली और गंगा-यमुना के संगम तट पर जाकर रुकी, जहाँ वैदिक रीति से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ठाकुर रोशन सिंह ने 6 दिसम्बर, 1927 को इलाहाबाद की नैनी जेल की काल कोठरी से अपने एक मित्र को पत्र में लिखा-

“एक सप्ताह के भीतर ही फ़ाँसी होगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप मेरे लिए रंज हरगिज न करें। मेरी मौत खुशी का कारण होगी। दुनिया में पैदा होकर मरना ज़रूर है। दुनिया में बदफैली करके अपने को बदनाम न करें और मरते वक्त ईश्वर को याद रखें, यही दो बातें होनी चाहिए। ईश्वर की कृपा से मेरे साथ यह दोनों बातें हैं। इसलिए मेरी मौत किसी प्रकार अफसोस के लायक नहीं है।

दो साल से बाल-बच्चों से अलग रहा हूँ। इस बीच ईश्वर भजन का खूब मौका मिला। इससे मेरा मोह छूट गया और कोई वासना बाकी न रही। मेरा पूरा विश्वास है कि दुनिया की कष्ट भरी यात्रा समाप्त करके मैं अब आराम की ज़िंदगी जीने के लिए जा रहा हूँ। हमारे शास्त्रों में लिखा है कि जो आदमी धर्म युद्ध में प्राण देता है, उसकी वही गति होती है, जो जंगल में रहकर तपस्या करने वाले महात्मा मुनियों की…।”

पत्र समाप्त करने के पश्चात् उसके अंत में ठाकुर रोशन सिंह ने अपना निम्न शेर भी लिखा-

“..ज़िंदगी जिंदा-दिली को जान ऐ रोशन
..वरना कितने ही यहाँ रोज़ फ़ना होते हैं..।”

 I Wish the downfall of British Empire: पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल

 


‘ये मौत के डर के आंसू नहीं हैं। यह माँ का स्नेह है। मौत से मैं नहीं डरता माँ तुम विश्वास करो।’:बिस्मिल


जीवन परिचय      

पंडित रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ किसी परिचय के मोहताज नहीं। उनके लिखे ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ जैसे अमर गीत ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई और अंग्रेज़ों से भारत की आज़ादी के लिए वो चिंगारी छेड़ी जिसने ज्वाला का रूप लेकर ब्रिटिश शासन के भवन को लाक्षागृह में परिवर्तित कर दिया। ब्रिटिश साम्राज्य को दहला देने वाले काकोरी काण्ड को रामप्रसाद बिस्मिल ने ही अंजाम दिया था।

जन्म

ज्येष्ठ शुक्ल 11 संवत् 1954 सन 1897 में पंडित मुरलीधर की धर्मपत्नी ने द्वितीय पुत्र को जन्म दिया। इस पुत्र का जन्म मैनपुरी में हुआ था। सम्भवत: वहाँ बालक का ननिहाल रहा हो। इस विषय में श्री व्यथित हृदय ने लिखा है- ‘यहाँ यह बात बड़े आश्चर्य की मालूम होती है कि बिस्मिल के दादा और पिता ग्वालियर के निवासी थे। फिर भी उनका जन्म मैनपुरी में क्यों हुआ? हो सकता है कि मैनपुरी में बिस्मिल जी का ननिहाल रहा हो।’ इस पुत्र से पूर्व एक पुत्र की मृत्यु हो जाने से माता-पिता का इसके प्रति चिन्तित रहना स्वाभाविक था। अत: बालक के जीवन की रक्षा के लिए जिसने जो उपाय बताया, वही किया गया। बालक को अनेक प्रकार के गण्डे ताबीज आदि भी लगाये गए। बालक जन्म से ही दुर्बल था। जन्म के एक-दो माह बाद इतना दुर्बल हो गया कि उसके बचने की आशा ही बहुत कम रह गई थी। माता-पिता इससे अत्यन्त चिन्तित हुए। उन्हें लगा कि कहीं यह बच्चा भी पहले बच्चे की तरह ही चल न बसे। इस पर लोगों ने कहा कि सम्भवत: घर में ही कोई बच्चों का रोग प्रवेश कर गया है। इसके लिए उन्होंने उपाय सुझाया। बताया गया कि एक बिल्कुल सफ़ेद खरगोश बालक के चारों ओर घुमाकर छोड़ दिया जाए। यदि बालक को कोई रोग होगा तो खरगोश तुरन्त मर जायेगा। माता-पिता बालक की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार थे, अत: ऐसा ही किया गया। आश्चर्य की बात कि खरगोश तुरन्त मर गया। इसके बाद बच्चे का स्वास्थ्य दिन पर दिन सुधरने लगा। यही बालक आगे चलकर प्रसिद्ध क्रान्तिकारी अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

शिक्षा

सात वर्ष की अवस्था हो जाने पर बालक रामप्रसाद को पिता पंडित मुरलीधर घर पर ही हिन्दी अक्षरों का ज्ञान कराने लगे। उस समय उर्दू का बोलबाला था। अत: घर में हिन्दी शिक्षा के साथ ही बालक को उर्दू पढ़ने के लिए एक मौलवी साहब के पास मकतब में भेजा जाता था। पंडित मुरलीधर पुत्र की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे। पढ़ाई के मामले में जरा भी लापरवाही करने पर बालक रामप्रसाद को पिता की मार भी पड़ती रहती थी। हिन्दी अक्षरों का ज्ञान कराते समय एक बार उन्हें बन्दूक के लोहे के गज से इतनी मार पड़ी थी कि गज टेढ़ा हो गया था। अपनी इस मार का वर्णन करते हुए उन्होंने लिखा है-

‘बाल्यकाल से पिताजी मेरी शिक्षा का अधिक ध्यान रखते थे और जरा सी भूल करने पर बहुत पीटते थे। मुझे अब भी भली-भांति स्मरण है कि जब मैं नागरी के अक्षर लिखना सीख रहा था तो मुझे ‘उ’ लिखना न आया। मैंने बहुत प्रयत्न किया। पर जब पिताजी कचहरी चले गये तो मैं भी खेलने चला गया। पिताजी ने कचहरी से आकर मुझसे ‘उ’ लिखवाया, मैं न लिख सका। उन्हें मालूम हो गया कि मैं खेलने चला गया था। इस पर उन्होंने मुझे बन्दूक के लोहे के गज से इतना पीटा कि गज टेढ़ा पड़ गया। मैं भागकर दादाजी के पास चला गया, तब बचा।’

इसके बाद बालक रामप्रसाद ने पढ़ाई में कभी असावधानी नहीं की। वह परिश्रम से पढ़ने लगे। वह आठवीं कक्षा तक सदा अपनी कक्षा में प्रथम आते थे, किन्तु कुसंगति में पड़ जाने के कारण उर्दू मिडिल परीक्षा में वह लगातार दो वर्ष अनुत्तीर्ण हो गए। बालक की इस अवनति से घर में सभी को बहत दु:ख हुआ। दो बार एक ही परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर बालक रामप्रसाद का मन उर्दू की पढ़ाई से उठ गया। उन्होंने अंग्रेज़ी पढ़ने की इच्छा व्यक्त की, किन्तु पिता पंडित मुरलीधर अंग्रेज़ी पढ़ाने के पक्ष में नहीं थे। वह रामप्रसाद को किसी व्यवसाय में लगाना चाहते थे। अन्तत: मां के कहने पर उन्हें अंग्रेज़ी पढ़ने भेजा गया। अंग्रेज़ी में आठवीं पास करने के बाद नवीं में ही वह आर्य समाज के सम्पर्क में आये, जिससे उनके जीवन की दशा ही बदल गई।

दादा-दादी की छत्रछाया

बच्चों को घर में अपने माता-पिता से भी अधिक स्नेह अपने दादा-दादी से होता है। बालक रामप्रसाद भी इसके अपवाद नहीं थे। पिताजी अत्यन्त सख्त अनुशासन वाले व्यक्ति थे। अत: पिताजी के गुस्से से बचने का उपाय रामप्रसाद के लिए अपने दादा श्री नारायण लाल ही थे। दादाजी सीधे-साधे, सरल स्वभाव के प्राणी थे। मुख्य रूप से सिक्के बेचना ही उनका व्यवसाय था। उन्हें अच्छी नस्ल की दुधारू गायें पालने का बड़ा शौक़ था। दूर-दूर से दुधारू गायें ख़रीदकर लाते थे और पोते को खूब दूध पिलाते थे। गायें इतनी सीधी थीं कि बालक रामप्रसाद जब-तब उनका थन मुंह में लेकर दूध पिया करते थे। दादाजी रामप्रसाद के स्वास्थ्य पर सदा ध्यान देते थे। इसके साथ ही दादाजी धार्मिक स्वभाव के पुरुष थे। वे सदा सांयकाल शिव मंदिर में जाकर लगभग दो घंटे तक पूजा-भजन इत्यादि करते थे, जिसका बालक रामप्रसाद पर गहरा प्रभाव पड़ा। दादाजी का देहावसान लगभग पचपन वर्ष की आयु में हुआ।

भाई-बहन

पंडित रामप्रसाद के जन्म से पूर्व ही उनके एक भाई की जन्म के कुछ ही समय बाद मृत्यु हो गई थी। रामप्रसाद के बाद उनके घर में पांच बहनों तथा तीन भाइयों का जन्म हुआ। इनमें से दो भाई तथा दो बहनें कुछ ही समय बाद मृत्यु को प्राप्त हो गए। इसके बाद परिवार में दो भाई तथा तीन बहनें रहीं। उनके परिवार में कन्याओं की हत्या कर दी जाती थी। उनकी माँ के कारण ही पहली बार इस परिवार में कन्याओं का पालन-पोषण हुआ। माँ की ही प्रेरणा से तीनों पुत्रियों को अपने समाज के अनुसार अच्छी शिक्षा दी गई तथा उनका विवाह भी बड़ी धूम-धाम से किया गया। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान के समय उनके छोटे भाई सुशीचंद्र की अवस्था केवल दस वर्ष थी। बाद में उसे तपेदिक हो गई थी, जो चिकित्सा के अभाव में कुछ ही समय बाद दुनिया से चल बसा था। तीन बहनों का विवाह हो गया था, जिनमें से एक की विवाह के बाद मृत्यु हो गई थी। एक अन्य बहन बड़े भाई रामप्रसाद की मृत्यु का दु:ख सहन नहीं कर सकी। उसने विष खाकर आत्महत्या कर ली। केवल एक बहन शास्त्रीदेवी ही शेष बची। इस करुणकथा का वर्णन श्रीमती शास्त्रीदेवी ने इस प्रकार किया है-

दो बहनें विवाह के बाद मर गयीं। एक छोटी बहन तो जहर खाकर मर गई। भाई को फाँसी का हुक्म हुआ सुनकर उसने जहर खा लिया। उसकी शादी भाई ने एक ज़मींदार के साथ की थी। वह हम से छ: मील की दूरी पर थी कुचेला के मौजे में। छोटा भाई बीमार हो गया तपेदिक हो गई थी। पिताजी अस्पताल में भर्ती कर आये। डाक्टर ने कहा कि दो सौ रुपये दो, हम ठीक कर सकते हैं। पिताजी ने कहा कि मेरे पास रुपये होते तो यहाँ क्यों आता। मुझे तो गवर्नमेंट ने भेंट दिया। लड़का भी गया, पैसा भी गया। अब तो बहुत दिन हो गए। गणेश शंकर विद्यार्थी पन्द्रह रुपये मासिक देते हैं, उनसे गुजर करता हूँ। एक हफ़्ता अस्पताल में रहा, उसे ख़ून के दस्त हुए, चौबीस घंटे में खतम हो गया। दसवां दर्जा पास था। वह भी बोलने में बहुत अच्छा था। लोग कहते थे कि यह भी रामप्रसाद की तरह काम करेगा। अब इस समय मायके के सारे खानदान में मैं ही अकेली अभागिन रह गई हूँ।

ममतामयी माँ

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की माँ पूर्णतया एक अशिक्षित ग्रामीण महिला थीं। विवाह के समय उनकी अवस्था केवल ग्यारह वर्ष की थी। ग्यारह वर्ष की नववधू को घरेलू कामों की शिक्षा देने के लिए दादीजी ने अपनी छोटी बहिन को बुला लिया था। सम्भवत: दादीजी अभी तक कुटाई-पिसाई का काम करती रहती थीं, जिससे बहू को काम सिखाने का समय नहीं मिल पाता था। कुछ ही दिनों में उन्होंने घर का सारा काम भोजन बनाना आदि अच्छी तरह से सीख लिया था। रामप्रसाद जब 6 – 7 वर्ष के हो गये तो माताजी ने भी हिन्दी सिखना शुरू किया। उनके मन में पढ़ने की तीव्र इच्छा थी। घर के कामों को निबटाने के बाद वह अपनी किसी शिक्षित पड़ोसिन से लिखना-पढ़ना सीखने लगीं। अपनी तीव्र लगन से वह कुछ ही समय में हिन्दी की पुस्तकें पढ़ना सीख गयीं। अपनी सभी पुत्रियों को भी स्वयं उन्होंने ही हिन्दी अक्षरों का ज्ञान कराया था।

देशप्रेमी महिला

बालक रामप्रसाद की धर्म में भी रुचि थी, जिसमें उन्हें अपनी माताजी का पूरा सहयोग मिलता था। वह पुत्र को इसके लिए नित्य प्रात: चार बजे उठा देती थीं। इसके साथ ही जब रामप्रसाद की अभिरुचि देशप्रेम की ओर हुई तो माँ उन्हें हथियार ख़रीदने के लिए यदा-कदा पैसे भी देती रहती थीं। वह सच्चे अर्थों में एक देशप्रेमी महिला थीं। बाद में जब रामप्रसाद आर्य समाज के सम्पर्क में आये तो उनके पिताजी ने इसका बहुत अधिक विरोध किया, किन्तु माँ ने उनकी इस भावना का सम्मान किया। आर्य समाज के सिद्धांतों का उन पर पर्याप्त प्रभाव पड़ा। पहले वह एक पारम्परिक ब्राह्मण महिला थीं, किन्तु अब उनके विचारों में काफ़ी उदारता आ गई थी।

साहसी महिला

पंडित रामप्रसाद की माताजी एक साहसी महिला थीं। महानतम विपत्ति में भी धैर्य न खोना उनके चरित्र का एक सबसे बड़ा गुण था। वह किसी भी विपत्ति में सदा अपने पुत्र का उत्साह बढ़ाती रहती थीं। पुत्र के दु:खी अथवा अधीर होने पर वह अपनी ममतामयी वाणी से सदा उन्हें सांत्वना देती थीं। रामप्रसाद के परिवार में कन्याओं को जन्म लेते ही मार देने की एक क्रूर परम्परा रही थी। इस परम्परा को उनकी माताजी ने ही तोड़ा था। इसके लिए उन्हें अपने परिवार के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। दादा और दादी दोनों कन्याओं को मार देने के पक्ष में थे और बार-बार अपनी पुत्रवधू को कन्याओं को मार देने की प्रेरणा देते थे, किन्तु माताजी ने इसका डटकर विरोध किया और अपनी पुत्रियों के प्राणों की रक्षा की। उन्हीं के कारण इस परिवार में पहली बार कन्याओं का पालन-पोषण तथा विवाह हुआ था।

माँ के व्यक्तित्व का प्रभाव

अपनी माँ के व्यक्तित्व का रामप्रसाद बिस्मिल पर गहरा प्रभाव पड़ा। अपने जीवन की सभी सफलताओं का श्रेय उन्होंने अपनी माँ को ही दिया है। माँ के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा है- “यदि मुझे ऐसी माता न मिलती तो मैं भी अतिसाधारण मनुष्यों की भांति संसार चक्र में फंसकर जीवन निर्वाह करता। शिक्षादि के अतिरिक्त क्रांतिकारी जीवन में भी उन्होंने मेरी वैसी ही सहायता की, जैसी मेजिनी की उनकी माता ने की थी। माताजी का मेरे लिए सबसे बड़ा उपदेश यही था कि किसी की प्राण न लो। उनका कहना था कि अपने शत्रु को भी कभी प्राण दण्ड न देना। उनके इस आदेश की पूर्ति करने के लिए मुझे मजबूरन एक-दो बार अपनी प्रतिज्ञा भंग करनी पड़ी।”

जन्म दात्री जननी! इस जीवन में तो तुम्हारा ऋण परिशोध करने का प्रयत्न करने का भी अवसर न मिला। इस जन्म में तो क्या यदि अनेक जन्मों में भी सारे जीवन प्रयत्न करूँ तो भी तुमसे उऋण नहीं हो सकता। जिस प्रेम तथा दृढ़ता के साथ तुमने इस तुच्छ जीवन का सुधार किया है, वह अवर्णनीय है। मुझे जीवन की प्रत्येक घटना का स्मरण है कि तुमने किस प्रकार अपनी देववाणी का उपदेश करके मेरा सुधार किया है। तुम्हारी दया से ही मैं देश सेवा में संलग्न हो सका। धार्मिक जीवन में भी तुम्हारे ही प्रोत्साहन ने सहायता दी। जो कुछ शिक्षा मैंने ग्रहण की उसका भी श्रेय तुम्हीं को है। जिस मनोहर रूप से तुम मुझे उपदेश करती थीं, उसका स्मरण कर तुम्हारी मंगलमयी मूर्ति का ध्यान आ जाता है और मस्तक नत हो जाता है। तुम्हें यदि मुझे प्रताड़ना भी देनी हुई, तो बड़े स्नेह से हर बात को समझा दिया। यदि मैंने धृष्टतापूर्वक उत्तर दिया, तब तुमने प्रेम भरे शब्दों में यही कहा कि तुम्हें जो अच्छा लगे, वह करो, किन्तु ऐसा करना ठीक नहीं, इसका परिणाम अच्छा न होगा। जीवनदात्री! तुमने इस शरीर को जन्म देकर पालन-पोषण ही नहीं किया, किन्तु आत्मिक, धार्मिक तथा सामाजिक उन्नति में तुम्हीं मेरी सदैव सहायक रहीं। जन्म-जन्मांतर परमात्मा ऐसी ही माता दे।

उद्दण्ड स्वभाव

रामप्रसाद बिस्मिल अपने बचपन में बहुत शरारती तथा उद्दण्ड स्वभाव के थे। दूसरों के बाग़ों के फल तोड़ने तथा अन्य शरारतें करने में उन्हें बड़ा आनन्द आता था। इस पर उन्हें अपने पिताजी के क्रोध का भी सामना करना पड़ता था। वह बुरी तरह पीटते थे, किन्तु इसका भी उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता था। एक बार किसी के पेड़ से आड़ू तोड़ने पर उन्हें इतनी मार पड़ी थी कि वह दो दिन तक बिस्तर से नहीं उठ सके थे। अपनी आत्मकथा में इस घटना का वर्णन करते हुए उन्होंने लिखा है-

‘छोटेपन में मैं बहुत ही उद्दण्ड था। पिताजी के पर्याप्त शासन रखने पर भी बहुत उद्दण्डता करता था। एक बार किसी के बाग़ में जाकर आड़ू के वृक्षों से सब आड़ू तोड़ डाले। माली पीछे दौड़ा, किन्तु उसके हाथ न आया। माली ने सब आड़ू पिताजी के सामने ला रखे। उस दिन पिताजी ने मुझे इतना पीटा कि मैं दो दिन तक उठ न सका। इसी प्रकार खूब पिटता था, किन्तु उद्दण्डता अवश्य करता था। शायद उस बचपन की मार से ही यह शरीर बहुत कठोर तथा सहनशील बन गया था।’

किशोर अवस्था में बुरी आदतें

यह एक कटु सत्य है कि अभिभावकों की हर अच्छी-बुरी आदतों का प्रभाव बच्चों पर अवश्य ही पड़ता है। भले ही अबोध बच्चे अपने बड़ों की बुरी आदतों का विरोध नहीं कर पाते; परन्तु इससे उनके अचेतन मन में एक विरोध की भावना घर कर जाती है। कभी-कभी बच्चे स्वयं भी उन बुरी आदतों की ओर आकृष्ट हो जाते हैं, क्योंकि उनका स्वभाव ही जिज्ञासु होता है। इसके साथ ही बच्चे के साथ मार-पीट और कठोर व्यवहार उसे जिद्दी बना देता है। कदाचित् अपने पिता की नशे की आदत तथा कठोर व्यवहार का बालक राम प्रसाद पर भी दुष्प्रभाव पड़े बिना रहीं रह सका। पण्डित मुरलीधर के एक मित्र चटर्जी, जो एक कैमिस्ट थे; उनकी अंग्रेज़ी दवाओं की दुकान थी। चटर्जी महाशय अनेक प्रकार के नशों के आदी थे। एक बार में आधी छटांक चरस पी जाना उनक लिए सामान्य सी बात थी। बाद में उन्हें शराब की भी लत पड़ गई थी। अन्तत: ये नशे उन्हें ले डूबे। उन्हें बीमारी ने जकड़ लिया और वह दुनिया से चल बसे। इन्हीं चटर्जी महाशय से पण्डित मुरलीधर का परिचय धीरे-धीरे प्रगाढ़ प्रेम में परिवर्तित हो गया। फलत: मित्र के सभी दुर्गुण उनमें भी आ गए। मुरलीधर भी चरस पीने लगे, जिससे उनके स्वास्थ्य की भयंकर हानि हुई। उनका सुन्दर बलवान शरीर सूखकर काँटा हो गया। उनके मित्रों तथा घरवालों को इससे बड़ी चिन्ता हुई। सभी ने उन्हें तरह-तरह से समझाया। तब कहीं जाकर बहुत दिनों के बाद उनकी चरस पीने की आदत छूट पाई।

चोरी और सिगरेट

चौदह वर्ष की अवस्था में राम प्रसाद उर्दू की चौथी कक्षा में उत्तीर्ण होकर पाँचवीं कक्षा में पहुँचे। अपनी इस किशोर अवस्था में उनमें अनेक दुर्गुण आ गए। वह घर से पैसों की चोरी करना सीख गए। इन पैसों से वह उपन्यास ख़रीदते। उपन्यास पढ़ना उनका प्रिय शौक़ बन गया। इसके साथ ही श्रृंगारिक साहित्य तथा उर्दू की ग़ज़लों का भी उन्हें चस्का लग गया। वह सिगरेट पीना भी सीख गए। यही नहीं भांग का भी स्वाद लिया जाने लगा। इन्हीं बुरी आदतों के कारण वह उर्दू मिडिल परीक्षा में दो साल अनुत्तीर्ण हो गए। बालक राम प्रसाद बुरी आदतों के दलदल में फँसते चले गए। इससे बच पाना उनके लिए कठिन हो गया। वह जिस पुस्तक विक्रेता से उपन्यास आदि ख़रीदते थे, वह पण्डित मुरलीधर का परिचित था। राम प्रसाद का अध:पतन देखकर उसे दु:ख हुआ। अत: उसने इसकी शिकायत राम प्रसाद के पिता से कर दी। पिता जी सावधान रहने लगे। बालक राम प्रसाद भी सावधान थे। उन्होंने उसकी दुकान से उपन्यास ख़रीदना ही बन्द कर दिया। सम्भवत: भगवान को राम प्रसाद का यह पतन स्वीकार नहीं था। एक बार वह भांग के नशे में डूबे हुए पिताजी के सन्दूक में हाथ साफ़ कर रहे थे। इतने में असावधानी से सन्दूक की कुण्डी ज़ोर से खटक पड़ी। इसे उनकी माताजी ने सुन लिया, और वह रंगे हाथों पकड़े गए। उन्होंने पिताजी के सन्दूक की दूसरी चाबी बनवा ली थी। इस पर उनके अपने सन्दूक में देखा गया। उसमें अनेक उपन्यास, ग़ज़लों की किताबें तथा रुपये भी रखे मिले। सभी पुस्तकें फाड़कर जला दी गईं। इसके बाद उनकी सभी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा। पिताजी ने अपने सन्दूक का ताला ही बदल दिया। राम प्रसाद बुरी आदतों के शिकार हो चुके थे। आदतों का छूटना इतना आसान नहीं था। यद्यपि वह सुधरने का पूरा प्रयत्न करते, किन्तु सिगरेट छोड़ पाना उनके लिए बड़ा कठिन हो गया था। जब भी उन्हें मौका मिलता, वह अपनी माँ के पैसों पर हाथ साफ़ करने से भी नहीं चूकते। परन्तु माँ के पास इतने पैसे नहीं रहते थे कि उनके पहले की तरह सभी शौक़ पूरे हो सकें। अब स्वत: अपनी बुराई का आभास होने लगा कि ऐसा करना अच्छा नहीं था।

बुराइयों से मुक्ति

अपनी इन बुरी आदतों के कारण राम प्रसाद मिडिल कक्षा में दो वर्ष अनुत्तीर्ण हो गए। उनकी इच्छा पर उन्हें अंग्रेज़ी स्कूल में प्रवेश दिलवा दिया गया। उनके घर के पास ही एक मन्दिर था। इन्हीं दिनों इस मन्दिर में एक नये पुजारी जी आ गए; जो बड़े ही उदार और चरित्रवान व्यक्ति थे। राम प्रसाद अपने दादा जी के साथ पहले से ही मन्दिर में जाने लगे थे। नये पुजारीजी से भी राम प्रसाद प्रभावित हुए। वह नित्य मन्दिर में आने-जाने लगे। पुजारी जी के सम्पर्क में वह पूजा-पाठ आदि भी सीखने लगे। पुजारी जी पूजा-पाठ के साथ ही उन्हें संयम-सदाचार, ब्रह्मचर्य आदि का भी उपदेश देते थे। इन सबका राम प्रसाद पर गहरा प्रभाव पड़ा। वह समय का सदुपयोग करने लगे। उनका अधिकतर समय पढ़ने तथा ईश्वर की उपासना में ही बीतने लगा। उन्हें इस कार्य में आनन्द आने लगा। इसके साथ ही वह व्यायाम भी नियमित रूप से करने लगे। उनकी सभी बुरी आदतें छूट गईं, किन्तु सिगरेट छोड़ना कठिन लग रहा था। इस समय वह प्रतिदिन लगभग पचास-साठ सिगरेट पी जाते थे। इस बुराई को न छोड़ पाने का उन्हें दु:ख था। वह समझते थे, सम्भवत: उनकी यह बुरी आदत कभी नहीं छूट पायेगी। उर्दू स्कूल छोड़कर उन्होंने मिशन स्कूल की पाँचवीं कक्षा में नाम लिखा लिया। यहाँ उनका अपने सहपाठी सुशीलचन्द्र सेन से विशेष प्रेम हो गया। अपने इसी सहपाठी के सम्पर्क में आने पर उनकी सिगरेट पीने की आदत भी छूट गई।

नया विश्वास-नया जीवन

जिन दिनों राम प्रसाद अपने घर के पास वाले मन्दिर में ईश्वर की आराधना करते थे, तभी उनका परिचय मुंशी इन्द्रजीत से हुआ, जो आर्य समाजी विचारधारा के थे। उनका मन्दिर के पास ही रहने वाले किसी सज्जन के घर आना जाना था। राम प्रसाद की धर्म में अभिरुचि देखकर मुंशी इन्द्रजीत ने उन्हें संध्या उपासना करने का परामर्श दिया। राम प्रसाद ने संध्या विषय में उनसे विस्तार से पूछा। मुंशी जी ने संध्या का महत्व तथा उपासना की विधि उन्हें समझाई। इसके बाद उन्होंने राम प्रसाद को आर्य समाज के सिद्धान्तों के बारे में भी बताया और पढ़ने के लिए सत्यार्थ प्रकाश दिया। सत्यार्थ प्रकाश पढ़ने पर राम प्रसाद के विचार में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया। उन्हें वैदिक धर्म को जानने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इससे उनके जीवन में नये विचारों और विश्वासों का जन्म हुआ। उन्हें एक नया जीवन मिला। उन्हें सत्य, संयम, ब्रह्मचर्य का महत्व आदि समझ में आया। उन्होंने अखण्ड ब्रह्मचर्य व्रत का प्रण किया। इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी जीवनचर्या ही बदल डाली।

कुमार सभा की सदस्यता

आर्य समाज से प्रभावित युवकों ने आर्य समाज मन्दिर में कुमार सभा की स्थापना की थी। प्रत्येक शुक्रवार को कुमार सभा की एक बैठक होती थी। यह सभा धार्मिक पुस्तकों पर बहस, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद आदि का आयोजन करती थी। राम प्रसाद भी इसके सदस्य थे। यहीं से उन्होंने सार्वजनिक रूप में बोलना प्रारम्भ किया। कुमार सभा के सदस्य शहर तथा आस-पास लगने वाले मेलों में आर्य समाज के सिद्धान्तों का प्रचार करते थे तथा बाज़ारों में भी इस विषय में व्याख्यान देते थे। इस प्रकार का प्रचार कार्य मुसलमानों को सहन नहीं हुआ। सम्प्रदायिक वैमनस्य बढ़ने का ख़तरा दिखाई देने लगा। अत: बाज़ारों में व्याख्यान देने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया। आर्य समाज के बड़े-बड़े नेता लोग कुमार सभा के सदस्यों को अपने संकेतों पर नचाना चाहते थे, परन्तु युवक उनका नियंत्रण स्वीकार करने को किसी प्रकार तैयार न थे। अत: कुमार सभा के लिए आर्य समाज में ताला लगा दिया गया। उन्हें मन्दिर में सभा न करने के लिए बाध्य कर दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि उन्होंने मन्दिर में सभा की तो उन्हें पुलिस द्वारा बाहर निकलवा दिया जायेगा। इससे युवकों को बड़ी निराशा हुई, उन्हें ऐसी आशा नहीं थी। फिर भी वे दो-तीन महीनों तक मैदान में ही अपनी साप्ताहिक बैठक करते रहे। सदा ऐसा करना सम्भव नहीं था। अत: कुमार सभा समाप्त हो गई। बुजुर्ग आर्य समाजियों ने अपनी नेतागिरी दिखाने के लिए युवकों की भावनाओं की हत्या कर दी।

अखिल भारतीय कुमार सभा का सम्मेलन

कुमार सभा के टूट जाने पर भी उसका शहर की जनता पर अच्छा प्रभाव पड़ चुका था। लखनऊ में सम्पन्न होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन के साथ ही ‘अखिल भारतीय कुमार सभा’ का भी वार्षिक सम्मेलन होने वाला था। राम प्रसाद इसमें भाग लेने के इच्छुक थे। इसमें भाग लेने पर कांग्रेस का अधिवेशन देखने का भी अवसर मिल जाता। उन्होंने अपनी यह इच्छा अपने घर वालों के सामने रखी, किन्तु उनके पिताजी तथा दादाजी इससे सहमत नहीं हुए। दोनों ने इसका प्रबल विरोध किया, केवल उनकी माताजी ने ही उन्हे वहाँ भेजने का समर्थन किया। उन्होंने पुत्र को वहाँ जाने के लिए खर्चा भी दिया, जिसके कारण उन्हें पति की डाँट-फटकार का भी सामना करना पड़ा। राम प्रसाद लखनऊ गए तथा अखिल भारतीय कुमार सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में लाहौर तथा शाहजहाँपुर की कुमार सभाओं को ही सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए। देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने इस समाचार को प्रकाशित किया था।

अस्त्र-शस्त्रों से लगाव

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल जिन दिनों मिशन स्कूल में विद्यार्थी थे, तथा कुमार सभा की बैठकों में भाग लेते थे, उन्हीं दिनों मिशन स्कूल के एक अन्य विद्यार्थी से उनका परिचय हुआ। वह विद्यार्थी भी कुमार सभा की बैठकों में आता था। राम प्रसाद बिस्मिल के भाषणों का उस पर प्रभाव पड़ा। दोनों का परिचय धीरे-धीरे गहरी मित्रता में बदल गया। वह भी राम प्रसाद बिस्मिल के पड़ोस में ही रहता था और पास के ही किसी गाँव का रहने वाला था। वह जिस गाँव का रहने वाला था, उस गाँव में प्रत्येक घर में बिना लाइसेन्स के हथियार रहते थे। इसी प्रकार के बन्दूक़, तमंचे आदि गाँव में ही बनते थे। सभी हथियार टोपीदार होते थे। इस मित्र के पास भी गाँव में ही बना एक नाली का एक छोटा-सा पिस्तौल था, जिसे वह अपने पास ही रखता था। उसने वह पिस्तौल, राम प्रसाद बिस्मिल को रखने के लिए दे दिया। राम प्रसाद बिस्मिल के मन में भी हथियार रखने की तीव्र इच्छा थी। उनके पिता पण्डित मुरलीधर की कई लोगों से शत्रुता थी, जिसके कारण उनके शत्रुओं ने उन पर कई बार लाठियों से प्रहार किया था। किशोर राम प्रसाद इसका बदला लेना चाहते थे। इस पिस्तौल के मिल जाने पर उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई। उन्होंने उसे चलाकर देखा, किन्तु वह किसी काम का भी न था। अत: उन्होंने उसे यों ही धर के किसी कोने में फेंक दिया। इस मित्र से राम प्रसाद बिस्मिल का प्रेम अत्यन्त बढ़ गया। दोनों साथ-साथ उठते-बैठते और खाना खाते। शाम को राम प्रसाद अपने घर से खाना लेकर उसी के पास पहुँच जाते। एक दिन उस मित्र के पिताजी गाँव से उससे मिलने आए। उन्हें इन दोनों की इतनी गहरी मित्रता पसन्द नहीं आई। उन्होंने राम प्रसाद को वहाँ न आने की चेतावनी दी और कहा कि यदि वह न माने तो उनको गाँव से गुण्डे बुलवाकर बुरी तरह पिटवा दिया जायेगा। फलत: इसके बाद राम प्रसाद बिस्मिल ने उस मित्र के पास जाना छोड़ दिया, परन्तु वह उनके घर बराबर आता रहा।

हथियार ख़रीदने की इच्छा

हथियार ख़रीदने की उनकी इच्छा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही गई। वह हथियार ख़रीदने के लिए निरन्तर प्रयत्न करते रहे, किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच उन्हें अपनी बहिन के विवाह पर ग्वालियर जाने का अवसर मिला। उन्होंने सुना था कि ग्वालियर राज्य में हथियार सरलता से मिल जाते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी माँ से पैसे माँगे। माँ ने उन्हें लगभग 125 रुपये दिए। राम प्रसाद बिस्मिल हथियारों की खोज में चल दिए। वह इस अवसर को हाथ से जाने देना नहीं चाहते थे। हथियारों की खोज में वह कई जगहों पर घूमे। टोपी वाले पिस्तौल तथा बन्दूक़ें तो बहुत मिल जाती थी, किन्तु कारतूसी हथियार नहीं दिखाई देते थे। वस्तुत: उन्हें हथियारों की पहचान भी नहीं थी। अन्त में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें असली रिवाल्वर देने का वायदा किया। राम प्रसाद बिस्मिल उस व्यक्ति के साथ गये। उसने उन्हें पाँच गोलियों वाला रिवाल्वर दिया और उसकी क़ीमत 75 रुपये लगाई। राम प्रसाद बिस्मिल ने यह रिवाल्वर ख़रीद लिया। इससे वह बड़े प्रसन्न थे। यह रिवाल्वर भी टोपी से चलता था। इसमें बारूद भरी जाती थी। उस व्यक्ति ने रिवाल्वर के साथ थोड़ी-सी बारूद और कुछ टोपियाँ भी दी थीं। रिवाल्वर लेकर राम प्रसाद बिस्मिल शाहजहाँपुर आए। रिवाल्वर कितने काम का है, यह देखने के लिए उन्होंने उसका परीक्षण करना चाहा। बारूद उत्तम श्रेणी की नहीं थी। पहली बार उसमें बारूद भरकर उन्होंने फ़ायर किया, किन्तु गोली केवल 15-20 गज की दूरी पर ही गिरी। उन्हें इससे बड़ी निराशा हुई। स्पष्ट था कि वह ठग लिये गए थे। ग्वालियर से लौटने पर माताजी ने पूछा, ‘क्या लाये हो?’ तो राम प्रसाद बिस्मिल को अपनी असफलता से सब बताने का साहस नहीं हुआ, अत: उन्होंने बात टाल दी और शेष पैसे माँ को लौटा दिए।

विदेशी राज्य के विरुद्ध प्रतिज्ञा

लाहौर षड़यंत्र के मामले में सन 1915 में प्रसिद्ध क्रान्तिकारी भाई परमानंद को फाँसी सुना दी गई। रामप्रसाद बिस्मिल भाई परमानंद के विचारों से प्रभावित थे और उनके हृदय में इस महान् देशभक्त के लिए अपार श्रद्धा थी। इस फैसले का समाचार पढ़कर बिस्मिल का देशानुराग जाग पड़ा। उन्होंने उसी समय अंग्रेज़ों के अत्याचारों को मिटाने तथा मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए सतत प्रयत्न करने की प्रतिज्ञा ली। यद्यपि भाई परमानंद की फाँसी की सज़ा को बाद में महामना मदनमोहन मालवीय तथा देशबंधु एण्ड्र्यूज के प्रयत्नों से आजन्म कारावास में बदल दिया गया, किन्तु रामप्रसाद बिस्मिल जीवन पर्यन्त अपनी प्रतिज्ञा पर अटल रहे। इस प्रतिज्ञा के बाद उनका एक नया जीवन प्रारम्भ हुआ। पहले वह एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के पुत्र थे, इसके बाद वह आर्यसमाज से प्रभावित हुए और एक सच्चे सात्त्विक आर्यसमाजी बने तथा इस प्रतिज्ञा के बाद उनका जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित हो गया। यह उनके हृदय में देश प्रेम के बीज का प्रथम अंकुरण था।

क्रांतिकारियों से संपर्क

लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए जाने पर रामप्रसाद बिस्मिल कुछ क्रांतिकारी विचारों वाले युवकों के सम्पर्क में आए। इन युवकों का मत था कि देश की तत्कालीन दुर्दशा के एकमात्र कारण अंग्रेज़ ही थे। रामप्रसाद भी इन विचारों से प्रभावित हुए। अत: देश की स्वतंत्रता के लिए उनके मन कुछ विशेष काम करने का विचार आया। यहीं उन्हें यह भी ज्ञात हुआ कि क्रांतिकारियों की एक गुप्त समिति भी है। इस समिति के मुख्य उद्देश्य क्रांतिकारी मार्ग से देश की स्वतंत्रता प्राप्त करना था। वह सब ज्ञात होने पर बिस्मिल के मन में भी इस समिति का सदस्य बनने की तीव्र इच्छा हुई। वह समिति के कार्यों में सहयोग देने लगे। अपने एक मित्र के माध्यम से इसके सदस्य बन गए और थोड़े ही समय में वह समिति की कार्यकारिणी के सदस्य बना लिये गए। इस समिति के सदस्य बनने के बाद बिस्मिल फिर अपने घर शाहजहाँपुर आ गए। समिति के पास आय का कोई स्रोत न होने से धन की बहुत कमी थी। अत: इसके लिए कुछ धन संग्रह करने के लिए उनके मन में एक पुस्तक प्रकाशित करने का विचार आया। पुस्तक प्रकाशित करने के लिए भी रुपयों की आवश्यकता थी। अत: उन्होंने एक चाल चली। अपनी माँ से कहा कि वह कुछ काम करना चाहते हैं, इससे अवश्य लाभ होगा, अत: इसके लिए पहले कुछ रुपयों की आवश्यकता है। माँ ने उन्हें दो सौ रुपये दिए। उन्होंने ‘अमेरिका को स्वतंत्रता कैसे मिली’ नाम की एक पुस्तक पहले ही लिख ली थी। पुस्तक को प्रकाशित करने का प्रबंध किया गया। इसके लिए फिर से दो सौ रुपयों की आवश्यकता पड़ी। इस बार भी माँ से दो सौ रुपये और लिए। पुस्तक प्रकाशित हुई। इसकी कुछ प्रतियां बिक गई, जिनसे लगभग छ: सौ रुपयों की आय हुई। पहले माँ से लिए हुए चार सौ रुपये लौटा दिए गए। फिर ‘मातृदेवी’ समिति की ओर से एक पर्चा प्रकाशित किया गया, जिसका शीर्षक था- ‘देशवासियों के नाम संदेश’। समिति के सभी सदस्य और भी अधिक उत्साह से काम करने लगे। यह पर्चा संयुक्त प्रांत के अनेक ज़िलों में चिपकाया गया और वितरित किया गया। शीघ्र ही सरकार चौकन्नी हो गई, अत: संयुक्त प्रांत की सरकार ने इस पर्चे तथा पूर्व लिखित पुस्तक, दोनों को जब्त कर लिया।

राम प्रसाद बिस्मिल और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के सम्मान में जारी डाक टिकट

राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 10 लोगों ने सुनियोजित कार्रवाई के तहत यह कार्य करने की योजना बनाई। 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के काकोरी नामक स्थान पर देशभक्तों ने रेल विभाग की ले जाई जा रही संग्रहीत धनराशि को लूटा। उन्होंने ट्रेन के गार्ड को बंदूक की नोंक पर काबू कर लिया। गार्ड के डिब्बे में लोहे की तिज़ोरी को तोड़कर आक्रमणकारी दल चार हज़ार रुपये लेकर फरार हो गए। इस डकैती में अशफाकउल्ला, चन्द्रशेखर आज़ाद, राजेन्द्र लाहिड़ी, सचीन्द्र सान्याल, मन्मथनाथ गुप्त, राम प्रसाद बिस्मिल आदि शामिल थे। काकोरी षड्यंत्र मुक़दमे ने काफ़ी लोगों का ध्यान खींचा। इसके कारण देश का राजनीतिक वातावरण आवेशित हो गया।

महाप्रयाण

सभी प्रकार से मृत्यु दंड को बदलने के लिए की गयी दया प्रार्थनाओं के अस्वीकृत हो जाने के बाद बिस्मिल अपने महाप्रयाण की तैयारी करने लगे। अपने जीवन के अंतिम दिनों में गोरखपुर जेल में उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी। फाँसी के तख्ते पर झूलने के तीन दिन पहले तक वह इसे लिखते रहे। इस विषय में उन्होंने स्वयं लिखा है-

‘आज 16 दिसम्बर, 1927 ई. को निम्नलिखित पंक्तियों का उल्लेख कर रहा हूँ, जबकि 19 दिसम्बर, 1927 ई. सोमवार (पौषकृष्ण 11 संवत 1984) को साढ़े छ: बजे प्रात: काल इस शरीर को फाँसी पर लटका देने की तिथि निश्चित हो चुकी है। अतएव नियत सीमा पर इहलीला संवरण करनी होगी।’

उन्हें इन दिनों गोरखपुर जेल की नौ फीट लम्बी तथा इतनी ही चौड़ी एक कोठरी में रखा गया था। इसमें केवल छ: फीट लम्बा, दो फीट चौड़ा दरवाज़ा था तथा दो फीट लम्बी, एक फीट चौड़ी एक खिड़की थी। इसी कोठरी में भोजन, स्नान, सोना, नित्य कर्म आदि सभी कुछ करना पड़ता था। मुश्किल से रात्रि में दो चार घण्टे नींद आ पाती थी। मिट्टी के बर्तनों में खाना, कम्बलों का बिस्तर, एकदम एकान्तिक जीवनचर्या यही उनके अंतिम दिन थे। इस सबका उन्होंने अपनी आत्मकथा में बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया है।

फाँसी से एक दिन पूर्व

फाँसी के एक दिन पूर्व बिस्मिल के पिता अंतिम मुलाकात के लिए गोरखपुर आये। कदाचित् माँ का हृदय इस आघात को सहन न कर सके, ऐसा विचार कर वह बिस्मिल की माँ को साथ नहीं लाये। बिस्मिल के दल के साथी शिव वर्मा को लेकर अंतिम बार पुत्र से मिलने जेल पहुँचे, किन्तु वहाँ पहुँचने पर उन्हें यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाना पड़ा कि माँ वहाँ पहले ही पहुँची थीं। शिव वर्मा को क्या कहकर अंदर ले जाएं, ऐसा कुछ सोच पाते, माँ ने शिव वर्मा को चुप रहने का संकेत किया और पूछने पर बता दिया। ‘मेरी बहिन का लड़का है।’ सब लोग अंदर पहुँचे, माँ को देखते ही बिस्मिल रो पड़े। उनका मातृ स्नेह आंखों से उमड़ पड़ा, किन्तु वीर जननी माँ ने एक वीरांगना की तरह पुत्र को उसके कर्तव्य का बोध कराते हुए ऊँचे स्वर में कहा-

‘मैं तो समझती थी कि मेरा बेटा बहादुर है, जिसके नाम से अंग्रेज़ सरकार भी कांपती है। मुझे नहीं पता था कि वह मौत से डरता है। यदि तुम्हें रोकर ही मरना था, तो व्यर्थ इस काम में क्यों आए।’

तब बिस्मिल ने कहा, ‘ये मौत के डर के आंसू नहीं हैं। यह माँ का स्नेह है। मौत से मैं नहीं डरता माँ तुम विश्वास करो।’ इसके बाद माँ ने शिव वर्मा का हाथ पकड़कर आगे कर दया और कहा कि पार्टी के लिए जो भी संदेश देना हो, इनसे कह दो। माँ के इस व्यवहार से जेल के अधिकारी भी अत्यन्त प्रभावित हुए। इसके बाद उनकी अपने पिता जी से बातें हुईं, फिर सब लौट पड़े।

फाँसी का दिन

19 दिसम्बर, 1927 की प्रात: बिस्मिल नित्य की तरह चार बजे उठे। नित्यकर्म, स्नान आदि के बाद संध्या उपासना की। अपनी माँ को पत्र लिखा और फिर महाप्रयाण बेला की प्रतिज्ञा करने लगे। नियत समय पर बुलाने वाले आ गए। ‘वन्दे मातरम’ तथा ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष करते हुए बिस्मिल उनके साथ चल पड़े और बड़े मनोयोग से गाने लगे-

मालिक तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे।
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे।।
जब तक कि तन में जान रगों में लहू रहे।
तेरा ही ज़िक्र या तेरी ही जुस्तजू रहे।।

फाँसी के तख्ते के पास पहुँचे। तख्ते पर चढ़ने से पहले उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त की-

I Wish the downfall of British Empire

अर्थात ‘मैं ब्रिटिश साम्राज्य का नाश चाहता हूँ’   इसके बाद उन्होंने परमात्मा का स्मरण करते हुए निम्नलिखित वैदिक मंत्रों का पाठ किया-

ऊं विश्वानि देव सावितर्दुरितानि परासुव।
यद् भद्रं तन्न आ सुव।।

‘हे परमात्मा! सभी अच्छाइयाँ हमें प्रदान करो और बुराइयों को हमसे दूर करो’   इत्यादि मंत्रों का पाठ करते हुए वह फाँसी के फंदे पर झूल गये।

अंतिम संस्कार

जिस समय रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसी लगी उस समय जेल के बाहर विशाल जनसमुदाय उनके अंतिम दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहा था। जेल के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा था। शव जनता को दे दिया गया। जनता ने बिस्मिल की अर्थी को सम्मान के साथ शहर में घुमाया। लोगों ने उस पर सुगन्धित पदार्थ, फूल तथा पैसे बरसाये। हज़ारों लोग उनकी शवयात्रा में सम्मिलित हुए। उनका अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रों के साथ किया गया।

शहीद अश्फ़कुल्लाह खान – 22 अक्टूबर 1900 – 19 अक्तूबर 1927

अशफाकुल्ला खान का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. उनके पिता शफीक उल्लाह खान पठान परिवार से संबंध रखते थे और उनका ज्यादातर परिवार मिलिट्री से जुड़ा हुआ था. उनकी माता की तरफ का परिवार (नानेरा) काफी पढ़ा लिखा और उनके बहुत से रिश्तेदार पुलिस और ब्रिटिश कालीन भारत के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत थे. उनकी माता मजहूर-उन-निसा बेगम एक पवित्र महिला थी. अपने चार भाइयो में अशफाकुल्ला सबसे छोटे थे. उनके बड़े भाई रियासत उल्लाह खान पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के सहकर्मी थे. जब मणिपुर की घटना के बाद बिस्मिल को भगोड़ा घोषित किया गया तब रियासत अपने छोटे भाई अश्फाक को बिस्मिल की बहादुरी के किस्से सुनाते थे. तभी से अश्फाक को बिस्मिल से मिलने की काफी इच्छा थी, क्योकि अश्फाक भी एक कवि थे और बिस्मिल भी एक कवि ही थे. 1920 में जब बिस्मिल शाहजहाँपुर आये और जब उन्होंने स्वयं को व्यापार में व्यस्त कर लिया, तब अश्फाक ने बहुत बार उनसे मिलने की कोशिश की थी लेकिन उस समय बिस्मिल ने कोई ध्यान नही दिया था.

1922 में जब नॉन-कोऑपरेशन (असहयोग आन्दोलन) अभियान शुरू हुआ और जब बिस्मिल ने शाहजहाँपुर में लोगो को इस अभियान के बारे में बताने के लिये मीटिंग आयोजित की तब एक पब्लिक मीटिंग में अशफाकुल्ला की मुलाकात बिस्मिल से हुई थी और उन्होंने बिस्मिल को अपने परिचय भी दिया की वे अपने सहकर्मी के छोटे भाई है. उन्होंने बिस्मिल को यह भी बताया की वे अपने उपनाम ‘वारसी’ और ‘हसरत’ से कविताये भी लिखते है. और बाद में कुछ समय तक साथ रहने के बाद अश्फाक और बिस्मिल भी अच्छे दोस्त बन गये. अश्फाक जब भी कुछ लिखते थे तो तुरंत बिस्मिल को जाकर दिखाते थे और बिस्मिल उनकी जांच कर के गलतियों को सुधारते भी थे. कई बार तो बिस्मिल और अश्फाक के बीच कविताओ और शायरियो की जुगलबंदी भी होती थी, जिसे उर्दू भाषा में मुशायरा भी कहा जाता है.

काकोरी ट्रेन लूट –

इन क्रांतिकारियों का ऐसा मानना था की केवल अहिंसा के बल पर हम भारत को आज़ादी नही दिलवा सकते और इसीलिये उनका ऐसा मानना था की ब्रिटिशो को हराने के लिये बम, पिस्तौल और दुसरे हथियारों का उपयोग करना बहोत जरुरी है. क्योकि उस समय ब्रिटिश साम्राज्य मजबूती के सातवे आसमान पर था और उन्हें डराना बहुत जरुरी हो गया था. इससे पहले हुआ असहयोग आंदोलन ज्यादा सफल नही हो सका था. और अब कोई नया आन्दोलन शुरू करने या छेड़ने के लिये क्रांतिकारियों को पैसे की भी जरुरत थी. तभी एक दिन जब पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ट्रेन से शाहजहाँपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे तब उन्होंने देखा की हर एक स्टेशन मास्टर गार्ड को पैसो से भरा एक बैग दे रहा है और उस बैग को कैबिन में रखा जा रहा है. वह पैसे लखनऊ में हायर ब्रिटिश अधिकारी को दिए जाने वाले थे. तभी तुरंत बिस्मिल ने ब्रिटिश सरकार के उन पैसो को लूटने की योजना बनायीं और उन पैसो का उपयोग भारत को 300 सालो तक लूटने वाले उन्ही ब्रिटिशो के खिलाफ आन्दोलन करने में लगाने की ठानी. और यही काकोरी ट्रेन लूट की शुरुवात थी.

अपने आन्दोलन को सशक्त करने और नये हथियार खरीदने के लिये उन्होंने 8 अगस्त 1925 को शाहजहाँपुर में मीटिंग भी बुलवायी. और काफी समय तक चलने वाली इस मीटिंग में शाहरानपुर-लखनऊ पैसेंजर में जाने वाली ब्रिटिशो की तिजोरी को लूटने का निर्णय लिया गया. 9 अगस्त 1925 को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाकुल्ला और 8 क्रांतिकारियों ने मिलकर ट्रेन को लूटा. उन 8 क्रांतिकारियों में राजेन्द्र लहिरी (वाराणसी), बंगाल के सचिन्द्र नाथ बक्षी, इतावाह के मुकुन्दी लाल, बनारस के मन्मथ नाथ और शाहजहाँपुर के मुरारी लाल शामिल थे

। उनका उर्दू तखल्लुस/उपनाम ‘हसरत’ था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में आलेख व कवितायें करते थे।  भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में बिस्मिल और अशफाक की भूमिका निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ उदाहरण है।  देश पर शहीद हुए इस शहीद की यह रचना:

कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएँगे,
आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे।

हटने के नहीं पीछे, डर कर कभी जुल्मों से,
तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे।

बेशस्त्र नहीं है हम, बल है हमें चरखे का,
चरखे से जमीं को हम, ता चर्ख गुँजा देंगे।

परवा नहीं कुछ दम की, गम की नहीं, मातम
की, है जान हथेली पर, एक दम में गवाँ देंगे।

उफ़ तक भी जुबां से हम हरगिज न निकालेंगे,
तलवार उठाओ तुम, हम सर को झुका देंगे।

सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका,
चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे।

दिलवाओ हमें फाँसी, ऐलान से कहते हैं,
खूं से ही हम शहीदों के, फ़ौज बना देंगे।

मुसाफ़िर जो अंडमान के तूने बनाए ज़ालिम,
आज़ाद ही होने पर, हम उनको बुला लेंगे।

-अशफ़ाक उल्ला खाँ