सीएम द्वारा घोषित विकास परियोजनाओं का समाधान प्राथमिकता से करें- मुकुल कुमार


बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की।


पंचकूला 7 दिसंबर।     
      उपायुक्त मुकुल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमत्री द्वारा की घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ निपटाएंे। यदि कोई भी अधिकारी इस दिशा में कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि सी एम एनाउंसमेंट को सरकार गम्भीरता से ले रही है और अधिकारी भी विकास परियोजनाओं को पूरा करने में रूचि लें ताकि जनता को उनका लाभ शीघ्र मिल सके।
      उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में सीएम घोषणाओं के समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम, कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, एचएसवीपी, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेदिक, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं समीक्षा की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम धोषणाओ को लंबित न रखा जाएं। उन्होंने नगर निगम की लम्बित घोषणाओं की सुनवाई के लिए 11 दिसम्बर को अलग से बैठक रखने के निर्देश दिए ताकि उनकी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जा सके।  
      उन्होंने पहले लम्बित परियोजनाओं की समीक्षा की और विभागाध्यक्षों को पत्र व्यवहार के साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी सम्पर्क स्थापित करके पूरा करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि पंचकूला से मुख्यालय दूर नहीं है इसलिए अधिकारी निरन्तर उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाए रखते हुए निश्चित समय अवधि में परियोजनाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होंने जिन योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं उनकी समीक्षा की।
     बैठक में शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सैक्टर 5 शालीमार मॉल के नजदीक ग्राउण्ड की चारदिवारी व सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने पंचकूला नारायणगढ, मटटावाला, सहित कई सम्पर्क मार्गो को चौड़ा एवं मजबूत बनाने के लिए जिला वन अधिकारी को पेड़ों की कटाई शीघ्र करवाने के निर्देश दिए ताकि इन मार्गो पर कार्य आरम्भ किया जा सके। इसी प्रकार सैक्टर 14 में बनने वाले ईएसआई के निदेशक भवन हेतू हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी शीघ्र ही निशानदेही कर उन्हें सौंपे ताकि निर्माण आरम्भ करवाया जा सके।
     अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के बारे में एक एक करके संबधित अधिकारियों से चर्चा की और उपायुक्त ने उन पर गम्भीरता से संज्ञान लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, ग्रामीण क्षेत्रों मंे विकास हेतू जारी की गई 20 करोड़ की राशि खर्च करने, खटौली में व्यायामशाला खोलने, कालका में पंजीरी व मिल्क चिल्ली प्लांट के लिए सभी औपचारिकतांए शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कालका राजकीय महाविद्यालय में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खेल स्टेडियम, मोरनी में 35 एकड़ में बन रहे हर्बल हब, रायपुर रानी में गवर्नमेंट कालेज, कलियाणा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य एक माह में पूरा करें।
     इस अवसर पर, एसडीएम कालका श्रीमति रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकास सेे जुडे हुए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विधिक सेवा प्राधिकरण 9 दिसंबर को लगाएगा जागरूकता एवं साक्षारता शिविर

पंचकूला 7 दिसम्बर।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के अतिरिक्त घिनौने अपराध से पीडि़त पात्रों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में जागरूक करने के लिए चालू माह दिसम्बर में 9 कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पैनल एडवोकेट के साथ साथ पैरोलिगत वोलिटिंयर की डयूटी लगाई गई है।

इस सबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण के सचिव विवके गोयल ने बताया कि 10 दिसम्बर को सैक्टर 20 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, 11 दिसम्बर को सैक्टर 12 ए स्थित सार्थक स्कूल, 13 दिसम्बर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जाएगें। उन्हांेने बताया कि 17 दिसम्बर को राजीव कालोनी सैक्टर 19 व खण्ड बरवाला के गांव मानकटबरा, 18 दिसम्बर को रायपुर रानी खण्ड के गांव जासपुर व बरवाला खण्ड के गांव शाहपुर में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएगें। उन्होनंे बताया कि 20 दिसम्बर को गांव बिल्ला व गांव मानक्यां में भी कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें।

AIBOC demonstrate for wage revision

On the call of All India Bank Officers Confederation , a body having more than 3.20 lac members across the country, held a massive demonstration , today , in front of Punjab National Bank , Bank Square Sector-17 , Chandigarh, where more than 600 bank officers participated and they demand their long pending Wage Revision as per Charter of Demand for all officer up to Scale VII , updation /revision of pension and family pension, introduction of five day week with immediate effect , stop mis- selling of third party products , focus on core business and NPA recovery , stop merger of Public Sector Banks.

Speaking on the occasion Com Deepak Sharma , Joint General Secretary of AIBOC , strongly criticize the government and IBA for delay in their wage revision , which is due since November 2017 and demand immediate wage hike as per the charter of Demand for all the officers  up  to scale VII . He also demand immediate implementation of five day week . Speaking on the occasion Com T S Saggu , State Secretary , AIBOC   strongly  criticize the government move of merger /amalgamation of Public Sector Banks and said that on the one side government is issuing licenses to the new small banks and on the other side they are merging the PSBs in the name of weak banks. He stated the all most all the PSBs  are in operating profit and in net loss due to provisioning. Government is not serious about recovery from big corporate defaulters and are not making stringent laws for the recovery from them. Others who were present on the demonstration are

Com. Ashok Goyal , Com Vipin Beri ,Com Harvinder Singh , Com D N Sharma , Com. H S Loona, Com. Neeru Saldi , Com. Balwinder Singh   were also present on the venue.

Celebrations of Armed Forces Flag Day 

 

Chandigarh, 7th December, 2018: 7th Dec is observed as Armed Forces Flag Day throughout India to honour the martyrs as well as men and women in uniform, who valiantly fight on our borders to safeguard the country’s honour. It is an occasion when the citizens of country show their solidarity with Armed Forces by wearing the flags on their dresses and making contributions towards Armed Forces Flag Day Fund.  Flag Day gains more significance as it considers that it is the responsibility of the civilian population of India to take care of the families and dependent of the armed forces personnel who fought for the country.

In UT, Chandigarh, the celebration of Armed Forces Flag Day was initiated by Sh. Mandeep Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner Chandigarh along with other officers of Zila Sainik Welfare Chandigarh and Sh. Maneesh Kumar, Director Defence Services Welfare, Punjab with his officers pinning the Armed Forces Flag on Sh. V.P. Singh Badnore, Governor Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today at Punjab Raj Bhawan. The celebrations extended with the officials at the U.T Secretariat making contributions towards the  Armed Forces Flag Day Fund.

Police File

DATED

07.12.2018

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Sarwan Kumar R/o Manav Colony, Village-Saketri, Distt.-Panchkula, Haryana between Hallo Majra Light Point to Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh near electricity pole No.49-50/HM and recovered 50 gram Heroin from his possession on 06-12-2018. A case FIR No. 344, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Taranjit Singh R/o Prof. Colony, Street No.3, Sirhind Mandi, Distt.-Fatehgarh Sahib, Punjab at Sector-41/42 dividing road, Chandigarh while illegally possessing 08 boxes of country made liquor loaded in Verna Car on 06.12.2018. A case FIR No. 426, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36 Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 371, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Suresh Kumar R/o # 45, Sector-16/A, Chandigarh who did not give information of tenant and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 371, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against a lady resident of Sector-27, Chandigarh who did not give information of tenant and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 237, U/S 279, 337 has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Gurwinder Singh R/o # 123, DMC, Sector-04, Bhainsa Tibba, District-Panchkula, Haryana against driver of Swaraj Tractor No. PB-12Q-9937 who hit to complainant’s Motor Cycle No.HR-99TVX-3139 near Sampark Centre, Village-Kaimbwala, Chandigarh on 06.12.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Daljit Sharma R/o # 306/1, Sector-45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away some gold and diamond ornaments from his residence on 30.11.2018. A case FIR No. 425, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ramphal R/o # 1578, Sector-20/B, Chandigarh alleged that unknown person stolen away Rs. 20,000/- from complainant’s bag at State Bank of India, Sector-30, Chandigarh on 01-12-2018. A case FIR No. 344, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harjinder Kumar R/o # 697, Phase-I, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor Cycle No. CH-01AT-4830 from parking near SCO No.183-187, Sector-9/C, Chandigarh on 03-12-2018. A case FIR No. 236, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjay R/o # 380, Vikas Nagar, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BC-5436 while parked near his residence on night intervening 24/25-11-2018. A case FIR No. 343, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Balbir Singh R/o # 168, Village-Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda Activa Scooter No. CH-01-BR-7673 while parked near his residence on 03-12-2018. A case FIR No. 427, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

एक बार फिर पवित्र ग्रन्थ गीता के उपदेश अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचाएंगे : राम बिलास शर्मा

चंडीगढ़, 7 दिसंबर:

हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा की पावन धरा कुरुक्षेत्र से एक बार फिर पवित्र ग्रन्थ गीता के उपदेश अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचेंगे।

श्री शर्मा कुरूक्षेत्र के ब्रहमसरोवर के पावन तट पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2018 के क्राफ्ट व सरस मेले का शुभारम्भ करने के उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2018 के क्राफ्ट व सरस मेले का आगाज आचार्य नरेश कौशिक व 21 ब्राहमणों द्वारा किए गए मंत्रौच्चारण और शंख की सुरीली गूंज के साथ पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने किया। इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों की शिल्पकला को देखकर सभी मेहमान गदगद हो गए। पर्यटन मंत्री ने जैसे ही शिल्प व सरस मेले का शुभारम्भ किया, उसी समय 11 राज्यों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश के संगीत और वाद्य यंत्रों से निकली सुर और ताल ने ब्रहमसरोवर की फिजा ही बदल दी।

पर्यटन मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से तीसरी बार गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के साथ हरियाणा का गौरव पूरे विश्व में बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस शिल्प मेले में विभिन्न राज्यों से शिल्पकार अपने-अपने प्रदेश की बेहद खुबसूरत शिल्पकला के साथ पहुंचे है। इस शिल्पकला से ब्रहमसरोवर पर भारत की शिल्पकला को एक साथ देखा जा सकता है। इस प्रकार के सुनहरी अवसर राज्य सरकार के प्रयासों से ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मिल पाएंगे। उन्होंने कई शिल्पकारों से सीधा संवाद करते हुए शिल्पकला के बारे में जानकारी हासिल की और राज्य तथा प्रशासन की तरफ से उपलब्ध करवाई गई तमाम सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक ली। इस मेले में आए सभी शिल्पकारों ने क्राफ्ट मेले की व्यवस्थाओं को खुब सराहा है। इन शिल्पकारों में करीब 91 राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकार, संत कबीर आवार्ड और स्टेट आवार्डी शामिल है।

नेता पार्लियामेंट पहुच गए ओर राम टेंट में रह रहे है: प्रवीण तोगड़िया

फोटो और ख़बर राज कुमार

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज पंचकूला में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे , अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि नेता पार्लियामेंट पहुच गए ओर राम टेंट में रह रहे है। उन्होंने कहाकि 21, 22, 23 अक्टूबर को राम मंदिर के लिए अयोध्या पहुचे थे लेकिन उनका खाना फेंक दिया,रहने के आश्रम बंद करवा दिए।

फोटो राजकुमार

उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि उन्हें चुनाव के लिए माहौल बनाना है लेकिन मंदिर नही बनवाना है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर बोलते हुए कहाकि न उन्हें राफेल वाले चाहिए और न मिसेल वाले चाहिए ,हमे तो राम मंदिर बनाने वाले ,किसानों के कर्ज मुक्ति वाले ओर युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार चाहिए ।

प्रवीण तोगड़िया ने कहाकि इस बार पब्लिक की सरकार जो राम मंदिर भी बनायेगी, किसानों का कर्ज भी माफ करेगी ओर युवाओं को रोजगार देगी उसकी योजना बनाएंगे ओर अपनी राजनीतिक पार्टी एक – डेढ़ महीने में बनायेगे ओर सभी सीटों पर लोक सभा चुनाव लड़ेंगे।

“e-Courts Project – Exploring New Horizons” is to be organized on December 8-9, 2018, at CJA

 

Chandigarh, 7th December, 2018: 

After successfully conducting of Ist National Conference of the Computer Committees of High Courts under the aegis of the e-Committee of the Hon’ble Supreme Court on January 20-21, 2018 at Allahabad, 2nd National Conference on “e-Courts Project – Exploring New Horizons” is to be organized on December 8-9, 2018, at Chandigarh Judicial Academy. Justice A.M. Khanwilkar, Justice Hemant Gupta of Hon’ble Supreme Court; Chief Justice of Himachal High Court Justice Surya Kant; Hon’ble Judges of Computer Committees of all High Courts; dignitaries from Hon’ble e-Committee, Supreme Court of India; Department of Justice; Central Project Coordinators of all the High Courts and NIC officers/officials are participating in this Conference.

                   There would be two working sessions on 08.12.2018, wherein discussions regarding (i) e-Courts Project in High Courts and District Courts: Present scenario & Achievements; (ii) Development of new projects by High Courts at own level and in collaboration with C-DAC, NIC & other Govt. Agencies; and (iii) Migration to CIS 1.0 in High Courts: success & Challenges, would be held.

                   Similarly, two working sessions would be conducted on 09.12.2018 wherein discussions regarding (i) Sharing best practices and software applications amongst High Courts; (ii) New initiatives: Future projects and goals; and (iii) Migration to CIS 3.0 in Subordinate Courts: success & challenges and implementation, training and e-Awareness, would be held.

          During these working sessions, Chairman of Computer Committees of different High Courts would give presentation of the Projects regarding computerization going on in their respective High Courts. A souvenir containing the progress of ongoing and future computerization projects in Hon’ble Supreme Court as well as all the High Courts would be released. A book on I.T. initiatives of High Court of Punjab and Haryana would also be released.

          High Court of Punjab and Haryana is going to launch Case Management System CIS 1.0 in the inaugural session of the conference on 08.12.2018. This application is going to be implemented in two phases. In first phase, the High Court will migrate to new filing, allocation and registration system covering more than 70% part of CIS 1.0. As the system stabilizes, in second phase, the High Court will migrate to new Readers Module in another week to 10 days time.

          Punjab and High Court has successfully executed all the projects launched by Hon’ble e-Committee, Supreme Court of India. Recently, the High Court has launched bouquet of I.T. initiatives for ease of litigants and lawyers. Some of the prominent initiatives are e-Payment of High Court Services, Android based Mobile Application, Online Grievance & Feedback System, Surety Information Management System, Infrastructure Web Application, Crystal Reports Software, e-Notices,  new printing parameters on both sides of paper to save paper, Visitors counter on High Court Website, e-Copy & e-Inspection, supply of certified copy of High Court orders in District Courts, Case Status/ certified copy of orders at Common Service Centres, dedicated website link of Indian Judiciary for NRIs, launching of digitization of Subordinate Courts record etc.

City marked its presence in COP 24 organised at Katowice city of Poland

 

 

Chandigarh, 7th December, 2018:

            COP-24 is the 24th Conference of the Parties to the United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC). It takes decision which are necessary to ensure the effective implementation of the provisions of the convention and regularly reviews the implementation of these provisions. During the current year COP 24 has been organised at Katowice city of Poland from 2nd  to 14th December 2018.

            Shri Debendra Dalai, IFS, Chief Conservator of Forests and Director Science, Technology and Renewable Energy represented Chandigarh at the conference on 6th December, 2018 at India Pavilion in Katowice (Poland) and made an elaborate presentation at the international forum on various steps taken by Chandigarh Administration to fight the malice of climate change.  How a city in pursuit of development has not compromised on the greenery was highlighted before the August gathering from various countries.The aggressive steps taken by the Chandigarh Administration to make Chandigarh a model solar city was highly appreciated and applauded.

            A short video film was screened highlighting the steps taken to harness solar energy in Chandigarh. The conference was attended by representatives from various Ministries of Govt of India, other State Governments and international delegates from across the world.

रोहतक आईजी संदीप खिरवार की फ़ोटो लगा फ़र्ज़ी आईडी कार्ड बरामद।

दरअसल बहादुरगढ़ में दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे संख्या 9 पर रोहद टोल पर मुफ्त में टोल पार करने के लिए क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए एक युवक ने ये कार्ड टोल पर तैनात सुरक्षा अधिकारी को दिखाया था. टोल के सुरक्षा इंचार्ज ने कॉलर पर लगे काले बैज से इस फर्जी आई कार्ड को पहचान लिया.
इस कार्ड पर फोटो रोहतक आईजी संदीप खिरवार का है, जबकि नाम जोगिंदर सिंह और रैंक इंस्पेक्टर अंकित है, जो कि गुरुग्राम में तैनात दिखाया गया है. फोटो के नीचे ओपी सिंह लिखा हुआ है. साथ ही कमिश्नर ऑफ पुलिस की मोहर भी लगाई गई है. इतना ही नहीं आई कार्ड पर लिखा हुआ एड्रेस रेवाड़ी का है.
फर्जी आईकार्ड पहचाना गया तो आरोपी युवक ने जल्दबाजी में अपनी गाड़ी तेजी से भगा ली. इस दौरान उसकी टक्कर पीछे खड़ी एक गाड़ी से भी हुई, लेकिन गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. ये पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
इस मामले पर सिक्योरिटी इंचार्ज जितेंद्र का कहना है कि रोजाना रोहद टोल प्लाजा पर करीब 50 व्यक्ति फर्जी आईडी कार्ड के सहारे टोल पार करते पकड़े जाते हैं. पुलिस में भी शिकायत दी जाती है, लेकिन अब तक किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.
अब पुलिस महकमे के इतने बड़े अधिकारी की फोटो वाला पहचान पत्र मिलने से पुलिस महकमा भी हरकत में आया है, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
बता दें कि वेस्ट हरियाणा हाईवे प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से रोहतक बाईपास तक टोल वसूलने का अधिकार है. 63 किलोमीटर की सड़क पर निर्माण कंपनी ने करीब 1200 करोड रुपए खर्च किए हैं,  जिनकी वसूली के लिए 2033 तक टोल वसूलने की मंजूरी मिली हुई है.
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि हर रोज करीब 20 लाख की वसूली का अनुमान पहले लगाया गया था, लेकिन फर्जी आईडी और आसपास के कमर्शियल वाहनों की दादागिरी के कारण टारगेट से 50% की रिकवरी हो रही है. इससे टोल कंपनी को घाटा भी उठाना पड़ रहा है. टोल पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने लोगों से फर्जी कार्ड नहीं रखने की अपील की है और पुलिस कर्मचारियों से मांगने पर आईडी दिखाने की भी बात कही है.