ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा: खैतान
खैतान ने दावा किया कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं. इस बात की जानकारी वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खैतान ने दी.
खैतान ने दावा किया कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगियों के ठिकानों पर बिना सर्च वारंट दिखाए छापा मारा. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और वकील को भी अंदर नहीं आने दिया.
खैतान ने कहा कि क्या यही कानून है? गौरतलब है कि वाड्रा के ठिकानों पर उस समय छापा पड़ा है जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं.
वहीं ईडी के सूत्रों का कहना है कि ईडी के पास सबूत हैं कि जिन लोगों पर छापा मारा जा रहा है उन्हें डिफेंस आपूर्तिकर्ताओं से बैंक के जरिए पैसा मिला था.
इससे पहले ईडी बीकानेर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ समन जारी कर चुका है और पूछताछ के लिए बुला चुका है