आस्थाओं के भंवर में मानवता

इंजीनियर एस॰ के॰ जैन 

शिर्डी का साईंमंदिर विवादों के घेरे में

मानव इस पृथ्वी पर कब और कैसे प्रकट हुआ कोई नहीं जानता। बताया जाता है की आदि काल में मानव जानवरों की तरह झुंडों में रहा करता था। धीरे धीरे मानव के मस्तिष्क ने बाकी सभी प्राणियों की तुलना में अधिक विकास किया। परिवारों ने रूप लिया और एक विकसित समाज बना। तब से मानव एक सभय प्राणी कहा जाने लगा। आज मनुष्य का मस्तिष्क वैज्ञानिकों की दृष्टि में ब्रह्मांड के बाद सबसे पेचीदा जैविक वस्तु माना जाता है। हलकी मनुष्य की उत्पत्ति ब्रह्मांड के बनने के बाद ही हुई है, ऐसा माना जाता है। बावजूद इसके मनुष्य का मस्तिष्क ब्रह्मांड के रहसय जानने में स्व्यं ही अग्रणी हुआ जा रहा है।

आज के न्यूटन कहे जाने वाले वैज्ञानिक स्वर्गीय स्टीफन हाकिन्स ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में कई वैज्ञानिक खोजें कीं हैं। लेकिन अलावा इसके मनुष्य ने अपने आपको आस्थाओं के भँवर में उलझा लिया है। मान्यताओं, धारणाओं और अंधविश्वासों के चलते मानवता ने अपने आपको बाँट लिया है, जिसके फलस्वरूप इस धरती पर माने जाने वाले कई धर्मों ने जन्म लिया और लोग उनके अनुयायाई बनते चले गए। धर्मों के अंदर भी अलग अलग समुदायों ने अपनी जगह बनाई, वैचारिक बौद्धिकता आपस में टकराने लगी और विवाद खड़े होते गए।

आजकल महाराष्ट्र में स्थित शिर्डी आ साइन मंदिर विवादों के घेरे में है। साइन के नाम पर मज़हब और धर्म की राजनीति अपनी चरम सीमा पर है। ख़बर है की साईं बाबा संस्थान के टीआरएसटी पर आई गंभीर आरोप लगे हैं कि इसका भगवाकरण हो रहा है। शिर्डी से लाखों करोड़ों लोगों कि भावनाएं जुड़ीं हैं, हर रोज़ हजारों लोग साईं बाबा के दर्शनार्थ शिर्डी पहुँचते हैं। आस्था के इस केंद्र पर कई आरोप लगे जो कि इस प्रकार हैं:-

  1. शिर्डी के इस मंदिर की कई चीजों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। ट्रस्ट ने कहा है की नीले और सफ़ेद रंग की चीज़ें जल्दी गंदी हो जातीं हैं इसीलिए भगवा रंग किया जा रहा है वैसे तो रंग किसी की बपौती नहीं होते, फिर भी नीला, हारा और भगवा रंग कुछ एक समुदायों की पहचान मानी जाती है।

  2. साईं बाबा की समाधि के शताब्दी समारोह पर इसी वर्ष बनाए गए मुख्य स्तम्भ पर एक त्रिशूल है और इस पर ॐ चिन्हित है। ट्रस्ट का कहना है कि यह साईं के एक भक्त ने भेंट किया है, इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए, जबकि औ, और त्रिशूल भारत के सबसे बड़े समुदाय कि पहचान हैं।

  3. “सबका मालिक एक” के संदेश को बदल कर “ॐ सरी साईं नारायण नाम:” कर दिया गया है। मैनेजमेंट का कहना है कि “सबका मालिक एक” संदेश अभी भी कई जघों पर सुनहरी अक्षरों में लिखा है।

  4. चौथा आरोप यह है कि वहाँ मौजूद द्वारका मई मंदिर मस्जिद बोर्ड पर मस्जिद शब्द कोछोटे आकार में लिखा गया है, ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर और मस्जिद शब्द का साइज़ एक ही है।

इन विवादों का सच का है यह तो वक्त ही बतलाएगा। हमारे एष के अलग अलग धर्मों के लोग अपनी अपनी मान्यताओं के साथ श्रद्धा रखते हैं। साईं बाबा के श्रद्धालु सभी धर्मों में मौजूद हैं। भगवाकरन का आरोप लगाने वालों का कहना है कि संस्था के स्वरूप को ही बदल दिया गया है। इसमें एक धर्म को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। बाबा जिस मस्जिद में आए थे उसी मस्जिद को द्वारका माई कहा जाता है।

शताब्दी वर्ष ए दौरान पूजा स्थल पर त्रिशूल और ॐ के निशान मौजूद हैं। उस पर विवाद यह है कि यहाँ सभी धर्मों के निशान होने चाहियेँ। शिरी के साईं बाबा म्यूसियम में राखी गईं कई वस्तुओं पर ॐ के निशान मौजूद हैं। लेकिन ट्रस्ट पर आरोप लगाने वालों के विचार अलग हैं, कहा यह भी जाता है कि साईं बाबा द्वारका माई में अपने भक्तों द्वारा कुरान भी सुनते थे। लेकिन अब यहाँ कुरान शरीफ का पाठ बंद हो ज्ञ है और अः भी कहा जाता है कि यह स्थान कुरान पढ़ने के लिए उचित नहीं है। आरोप यह भी लगाया जा र्हहा है कि इस पर एक ही राजनाइटिक दल का वर्चस्व है, इसीलिए यह सब हो रहा है। लेकिन संस्थान के ट्रस्टी डॉ॰ राजेन्द्र सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि बाबा के ओनोन तरफ लिखा “सबका मालिक एक है” कहीं भी हटाया नहीं गया है। द्वारका माई को द्वारका माई ही पुकारा जाता है। न तो उसे मंदिर और न ही मस्जिद कहा जाता है। यह स्थान धर्म निरपेक्ष, पंथ निरपेक्ष और जाती निरपेक्ष है। संस्था के मुखा कार्यकारी अधिकारी अग्रवाल जी ने भी इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। कई लोगों का मानना है कि संस्थान में किसी के लिए भी कोई रोक टॉक नहीं है। खाने के लंगर से लेकर प्रसाद तक किसी भी हरम के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता।

मंदिर परिसर में साईं भक्त अब्दुल बाबा कि मज़ार भी है। यहाँ हिन्दू मुस्लिम और सीख समेत सभी आते हैं अब्दुल बाबा साईं के साथ 26 वर्षों तक रहे थे। ‘नज़ीर खान’ अब्दुल बाबा कि चौथी पीढ़ी के हैं जो मज़ार की सेवा कर रहे हैं। अब्दुल बाबा के वंशज नज़ीर खान का कहना है कि संस्थान पर आरोप लगाने वाले लोग एक खास विचारधारा से पीड़ित हैं, भक्तों का इससे कोई सरोकार नहीं है। साईं के ऐतिहासिक जीवन पर लोगों में मतभेद हो सकते हैं और लोगों को साईं बाबा कि शिक्षाओं पर ध्यान देने कि ज़रूरत है।

साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट  ने अपनी वेब साइट में साइनबाबा को भारत के महान संतों में से एक बताया है साईं का मतलब होता है साक्षात ईश्वर। साईं शिरडी में ही पीआरकेटी हुए और जीवन भर शिरडी ही में रहे। वर्ष 1918 में समाधि ली परंतु जन्म के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है, कोई निश्चित तिथि नहीं है। विश्व ज्ञानकोश यानि ‘BRITANICA ENCYCLOPEIDIA’ में लिखा है कि बाबा का जन्म वर्ष 1838 हो सकता है। साईं बाबा अपने हिन्दू भक्तों का सम्मान करते थे। सभी धर्मों के लोगों को उनकि आस्थानुसार उपासना करने कि इजाज़त दी थी। वेब साइट पर यह भी उल्लेख मिलता है कि बाबा के होंटों पर अल्लाह का उच्चारण होता था। अल्लाह के सामने सम्पूर्ण समर्पण कि बात करते थे और उनका मुख्य उद्देश्य था “अल्लाह मालिक एक”। हीरे धीरे बाबा के भक्तों कि संख्या महाराष्ट्र से बाहर उत्तर भारत के राजों में फैलती चली गयी। आज उत्तर भारत के बहुत से मंदिरों में देवी देवताओं के साथ साथ साईं बाबा कि मूर्ति भी खने को मिल जाती है। इस पर पहले भी काफी विवाद हो चुका है।

ENCLOPEDIA BRITANICA केई अनुसरसाइन फारसी का शब्द है और बाबा हिन्दी का। मुसलमान आदरणीय और पवित्र व्यक्तियों के लिए ‘साईं’ शब्द का प्रयोग करते हैं। साईं बाबा के बारे में यह भी कहा गया है कि बाबा एक ब्रहमीन के घर पैड हुए और बाद में उन्होने सूफी वाद को अपना लिया था। वह सर पर एक सफ़ेद रंग का सफा पहनते थे जिस मस्जिद मेंवाह रहते थे उसे उन्होने द्वारका माई का नाम दिया था। यह भी कहा जाता है कि उन्हे कुरान गीता और हिन्दू धर्मग्रंथों का अच्छा ज्ञान था

साईं बाबा ने अपने जीवन में एक बात बार बार कहि कि मैं सबको एक निगाह से देखता हूँ। वोह हिन्दू और मुसलमानों में कोई भेदभाव नहीं करते थे परंतु आज के माहौल में साईं बाबा का मंदिर भी रंगों से अछूता नहीं रहा।

गोहत्या की अफवाह से भड़के गोरक्षक, फायरिंग में पुलिस अधिकारी की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, दो दिन में जांच पूरी करने का दिया आदेश


बुलंदशहर में उपद्रवियों के किए पथराव की घटना में 1 इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं 

बुलंदशहर में हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई. सीएम ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए है.


यूपी के बुलंदशहर में गोवध के शक में भीड़ ने जमकर हंगामा और बवाल काटा है. उपद्रवियों ने यहां के चिंगरावठी चौराहे पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, जिससे थाना प्रभारी सुबोध सिंह सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. इस दौरान गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) एसबी शिरडकर को तत्काल मौके पर जाकर दो दिन में पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जांच रिपोर्ट में घटना के कारणों और दोषी व्यक्तियों का विवरण भी शामिल किया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि जांच रिपोर्ट हासिल होते ही राज्य सरकार के जरिए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बुलंदशहर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक, स्याना स्थित एक गांव के खेत में कथित रूप से मांस का टुकड़ा मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने वहां जाम लगा दिया था. घटना की खबर मिलने पर पुलिस जब वहां जाम हटाने पहुंची तो भीड़ के साथ झड़प हो गई. हिंसा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग की, जिसमें 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और उसने चौकी पर हमला कर दिया.

इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ असमाजिकतत्वों ने पुलिस के वाहन को आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी में स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि पथराव की घटना में 1 इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

हालात काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात की गई है. उपद्रव और हंगामे के बाद आईजी मेरठ जोन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच पुलिस ने कहा है कि अभी गोहत्या के सबूत नहीं मिले हैं.

क्या है पूरा मामला?

बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर ADG (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे मामले के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत थी कि उन्हें खेत में गाय का मांस मिला है. लेकिन गांव वालों ने वह मांस ट्रैक्टर में भरकर ले आए और मेन रोड जाम कर दिया. इसके बाद प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया और लोग पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे. इसके बाद पुलिस फोर्स को भी लाठी चार्ज करनी पड़ी.

कुमार ने बताया कि गांव वालों के साथ झड़प में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. इसके बाद एक स्थानीय युवक सुमित को भी गोली लगी. सुमित को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गोली किसने चलाई थी

योगी आदित्यनाथ ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने भरोसा जताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और मारे गए लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) के जौनपुर जिले में ग्रामीणों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अदभूत मिसाल कायम कर दी। दरियापुर में चल रहे इज्तेमा (ijtema) में आ रहे मुस्लिम (Muslim) जाम में फंस गए तो ग्रामीणों ने प्राचीन शिव मंदिर परिसर में ज़ोहर की नमाज अदा कराने व्यवस्था कराई। नमाज के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए उनका पूरा ख्याल रखा गया। नमाज के बाद सभी को जलपान कराकर उन्हें इज्तमा के लिए खुशी-खुशी रवाना किया गया।

यही धार्मिक सौहार्द कुछ लोगों को पसंद नहीं आया इस मौके को भुनाने और पुलिस से पुरानी खुन्नस निकालने के लिए एक साजिश रची गयी, जिसके मुताबिक शरारती तत्त्वों ने एक गाय काट कर गाँव के पास फैंक दी जिससे ज़ाहिर सी बात है की लोग भड़केंगे और बुलंद शहर में भारतवर्ष से आए लाखों मुसलमानों के साथ दंगा हो जाएगा और इस पूरे खेल में कम से कम एक या दो थाने तो पुलिसकर्मियों समेत खत्म कर दिये जाएँगे। 

हुआ भी यही  यही सब कुछ हुआ बस इस गो कशी के कारण हाइवे जाम हो गया, यातायात बाधित हो गया और लोग शहर से बाहर नहीं जा पाये और बड़ी वारदात होने से बच गया यहाँ प्रदेश की सरकार और शहर के लोगों का आपसी सौहार्द काम आ गया।

हाईटेंशन बिजली तारों की चपेट में आए कैथल के पत्रकार सुशील राठी की मृत्यु

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) गत दिनों हाईटेंशन बिजली तारों की चपेट में आए कैथल के पत्रकार सुशील राठी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है व परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि प्रभु सुशील राठी की आत्मा को शांति प्रदान करे। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की है कि वे हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार मृतक सुशील राठी के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाए। इसके अलावा भारतीय पत्रकार कल्याण मंच गंभीर रूप से घायल कैथल के पत्रकार जैली देवबंद के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और जैली के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करता है। उल्लेखनीय है कि गत एक दिसंबर को कैथल के करनाल रोड पर जाट कॉलेज के सामने से गुजर रही 33 केवी (हाई वोल्टेज) बिजली की तारों की चपेट में आने से कैथल से दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र के 2 पत्रकार गंभीर रूप से झूलसे गए थे। दोनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राथमिक ईलाज देने के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान पत्रकार सुशील राठी ने दम तोड़ दिया जबकि पत्रकार जैली देवबंद अभी भी गंभीर रूप से घायल है। मृतक सुशील राठी हरिभूमि के कैथल से ब्यूरो चीफ रणवीर धानिया के भांजे थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा के नंदिनीनगर में कार्यक्रम में पहुंचने से ठीक पहले एक बड़ा हादसा

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  हेलीकाप्टर से गोंडा के नंदिनीनगर में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने आने वालेहैं। इससे ठीक 49 मिनट पहले यहां बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं । प्रशासन में हड़कंप मच गया। खिलाड़ियों में भी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।। दोनों झुलसे मजदूरों को अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्रवार को यहां नंदिनीनगर में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। ऐसे में सीएम के आने से महज 49 मिनट पहले गुब्बारे वाला गैस सिलेंडर फटने से सीएम की सुरक्षा में भी बड़ी चूक जैसा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस हादसे में गुब्बारे में गैस भर रहे दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं। धमाका पूर्वाह्न ठीक 9.21 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि झुलसा मजदूर तड़पता रहा लेकिन काफी देर तक उसके पास कोई प्रशासनिक अफसर भी जाने की हिम्मत न कर सके। हालांकि धीरे-धीरे पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बना तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी से झुलसे मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर सब सामान्य है।

पंचकूला स्थित खादी बोर्ड भवन सेक्टर 2 के सभागार में बोर्ड की त्रिमासिक बैठक

कमल कलसी, पंचकूला:

उपमण्डल अधिकारी पंचकूला पंकज सेतिया की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल केन्द्र में कार्यरत आपरेटरों को साफ्ट वेयर स्किल का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज सहित विभिन्न आपरेटरों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में अम्बाला से आई जुही ने आपरेटरों को अंत्योदय सरल केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। उन्होंने बताया कि आपरेटरों को साफ्ट वेयर स्किल के साथ तकनीकी स्किल का होना भी जरूरी है।आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच के साथ उचित व्यवहार करते हुए उन्हें सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके साथ सहज भाव के साथ लोगों को प्रेरित करें और कार्य की निपुणता बनाएं। सरकार के निर्देशानुसार हमें उन्हें अंत्योदय की परिभाषा अनुसार गरीबी की लाईन के अंत में खडे़ व्यक्ति को लाभ दिया जाना है। इसलिए इन केन्द्रों का नाम अंत्योदय रखा गया है। इसलिए सभी आपरेटर इस दिशा में सकारात्क रूख अपनाते हुए इसे चरितार्थ करेें।
कार्यशाला में एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया किं सरल केन्द्र के माध्यम से नागरिकों को एक ही छत के नीचे 335 सेवाएं एवं 230 विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाने लगा है। इन सेवाओं का लाभ निर्धारित अवधि में सुनिश्चित किया गया है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्थापित सरल केन्द्र में अधिंकाश सेवाओं का लाभ शुरू किया गया है। इनमें विशेषकर सारथी तथा केन्द्र पर वाहन पंजीकरण से संबधित सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। इसके अलावा खाद्य एवं पूर्ति विभाग से संबधित 7 सेवाओं का लाभ इस केन्द्र पर शुरू किया जा चुका है। सरल केन्द्र पर विवाह पंजीकरण का कार्य भी शुरू किया जाने लगा है। इस प्रकार नागरिकों को अलग अलग विभागों में न जाना पड़े। इसलिए जिला स्तर पर एक की सरल केन्द्र शुरू किया गया है। इस केन्द्र में सेवाओं के लिए 10 काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही नागरिकों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें लाईन में न खड़े होना पड़े।
उन्होंने बताया कि नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में इस सरल केन्द्र का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो। अब तक 6910 वाहन रजिस्ट्रेशन का कार्य करके लगभग 18760 लोगों को वाहनों से संबधित सेवाओं का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार सारथी के माध्यम से लर्निंग लाईसेंस बनाने, स्थाई लाईसेंस जारी करने, एनओसी आदि सेवाओं का लाभ दिया जाता है। सरथी पर अब तक 5462 नए लर्निंग लाईसेंस जारी किए गए हैं तथा 7812 व्यक्तिय स्थाई वाहन लाईसेंस बनवाने का लाभ उठा सकें है। इस वाहन लाईसेंस से संबधित 14794 व्यक्तियों को सारथी के तहत लाभान्वित किया जा चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा सरल केन्द्र के माध्यम से एक ही छत के नीचे सभी तरह की सेवाएं जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं। इन सेवाओं के शुरू हो जाने से लोगों में खुशी का आलम है। उन्हें निश्चित समय पर सेवाओं का लाभ मिल रहा है तथा उन्हें दूसरे विभागों में भी जाना नहीं पड़ता। सारथी में नया लाईसेंस बनाने, स्थाई लाईसेंस, वाहन पंजीकरण, नवीनीकरण बारे, अतिरिक्त लाईसेंस बनाने, एनओसी जारी करने, लाईसेंस गुम हो जाने पर डुप्लीकेट जारी करवाने व नया बनवाने तथा ड्राईविंग परमिट जारी करने के कार्य किए जाते है। इसके अलावा खाद्य एवं पूर्ति विभाग की नया राशन कार्ड बनवाने, कार्ड में सदस्य का नाम हटाने व डलवाने, कार्ड होल्डर का नाम बदलवाने, कार्ड ट्रांसफर करने, सरेण्डर करने जैसी सेवाएं व्यक्तियों को मुहैया करवाई जा रही है।

Animal Husbandry & Fisheries participated for the first time in the 13th Agro Tech-2018

Chandigarh, 3rd December 2018:

Responding to the Government of India initiative for doubling the farmer income, the Department of Animal Husbandry & Fisheries participated for the first time in the 13th Agro Tech-2018, India organised by CII Chandigarh.

The Department of Animal Husbandry in exhibition focused on the activities undertaken by it regarding efficient animal healthcare system and disease control. The extension activities depicting better scientific Animal Husbandry practices were displayed.

On the inaugural day, Sh. Tejdeep Singh Saini, Director Animal Husbandry revealed that the departments’ effort to produce quality fish seed was highlighted for conservation of ecological balance of Sukhna Lake. Large number of farmers from different states of Punjab, Haryana and Himachal visited the stall on the first day. Foreign dignitaries from Canadian High Commission, Chandigarh also visited the stall and appreciated the work done by the Department.

Farmers were educated about various animal husbandry activities for economical production of milk, various bio-security measures to prevent diseases.

Department of Social Welfare Women & Child Development Celebrated  International Day for persons with Disabilities

Chandigarh, 3rd December 2018: The Department of Social Welfare Women & Child Development celebrated International Day for persons with Disabilities at Government Rehabilitation Institute of Intellectual Disability today.

Secretary Social Welfare, Sh. B L Sharma distributed the Unique Disability Identity Cards to the persons with disabilities. Government of India, Ministry of Social Justice and Empowerment, Department of persons with Disabilities, New Delhi has launched a project called Unique disability Identity Card for Disabled (UDID).

Unique disability Identity Card for Disabled (UDID) project is expected to create a National Database for Persons with Disabilities. 17 persons were distributed Unique disability Identity Cards and the persons with disabilities present there were informed about the utility of the cards and it was also informed that the process of registration for Unique is disability Identity Card for Disabled (UDID) is being carried out in Government Rehabilitation Institute for Intellectual Disabilities, Sector 31, Chandigarh, Government Medical College & Hospital, Sector 32, Government Multi Speciality Hospital, Sector 16, Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Sector 12, Chandigarh in addition to this services of uploading of data is also being operational in Asha Kiran, Sector 46, Bal Bhawan, Sector 23, Prayaas, Sector 38 and Senior Citizens Home, Sector 43 along with all the E Samparks of Chandigarh.

Police File

DATED

03.12.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-MJ= 2 cases, PS-49= 1 case, PS-39 = 3 cases, PS-Maloya= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 233, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Sumesh Gagneja R/o # 156, Sector-9/C, Chandigarh, owner of Pipe and Barrel Cafe Bar Sector-9, Chandigarh regarding running of said café bar till late night at Pipe and Barrel Cafe Bar on 02.12.2018 and disobeying the orders duly promulgated by public servant. He was arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 434, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Jatin Virk, Kind Cross Club, Manager, Altius Hotel, I/Area, Ph-2, Chandigarh regarding running of DJ till late night on 02.12.2018 at Altius Hotel, I/Area, Ph-2, Chandigarh and disobeying the orders duly promulgated by public servant. He was arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

 Attempt to murder

       A case FIR No. 344, U/S 307 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh.  Sanjay R/o Jhuggi No. 111, DBC, Sec-25, Chandigarh who alleged that a person namely Sunil Kumar R/o Jhuggi No. 597, DBC, Sec 25, Chandigarh attacked on complainant’s son Lokender with rod and also hit to complainant near his residence on 18.11.2018. Both were got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person Sanjay has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

       Sh.  Parveen Kumar R/o Gurkut Vastu, P.S. Kalinga, Gulmi Nepal alleged that a person namely kala attacked on complainant and his friend Sarwan with sharp weapon near SCO NO. 1031, Sector 22/B, Chandigarh on 01.12.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. In this regard, a case FIR No. 369, U/S 323, 326 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Later Dalip @ Kallu R/o # 1981 EWS Colony Dhanas, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

नगर निगम पंचकूला के गांव सुखदर्शन पुर में बनेगा डॉग पाउंड, हरियाणा की मंत्री कविता जैन ने किया शिलान्यास ।

कमल कलसी,पंचकूला:

हरियाणा की स्थानीय शहरी निकाय व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति कविता जैन ने जिला के अंर्तगत पड़ने वाले गांव सुखदर्शन में 303.64 लाख रुपए की राशि से बनने वाले कैेनल हाऊस (स्ट्रे डॉग पांण्ड) की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आवारा कुतों की पंचकूला में ही अपितु प्रदेश व देश में गम्भीर समस्या है। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम ने नई पहल करते हुए ट्राईसिटी में ही नहीं अपितु प्रदेश व देश में पहला कैनल हाऊस बनाने की जो पहल की है उसके लिए नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल व उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि धरती मां पर सभी जीवों को जीने का बराबर का अधिकार है और हमें उनकी सुरक्षा की दिशा में हर सम्भव प्रयास करने चाहिए और नगर निगम का यह सराहनीय प्रयास है। इसके निर्माण से आवारा कुत्तों की समस्या में भारी राहत मिलेगी।

कालका और पिंजौर में चेन झपटमार सक्रिय, घर के बाहर से वृद्धा की चेन खींच लुटेरे फरार

घर की दहलीज से बुजुर्ग महिला के गले से छीनी गोल्ड चेन,

कालका में अब सुरक्षित नही है महिलाएं,

कालका और पिंजौर में चेन झपटमार सक्रिय,

बाइक सवार चेन स्नेचर लुटेरों को नही पकड़ पाई पुलिस,

लूटपाट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद।