Thursday, December 5

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) गत दिनों हाईटेंशन बिजली तारों की चपेट में आए कैथल के पत्रकार सुशील राठी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है व परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि प्रभु सुशील राठी की आत्मा को शांति प्रदान करे। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की है कि वे हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार मृतक सुशील राठी के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाए। इसके अलावा भारतीय पत्रकार कल्याण मंच गंभीर रूप से घायल कैथल के पत्रकार जैली देवबंद के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और जैली के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करता है। उल्लेखनीय है कि गत एक दिसंबर को कैथल के करनाल रोड पर जाट कॉलेज के सामने से गुजर रही 33 केवी (हाई वोल्टेज) बिजली की तारों की चपेट में आने से कैथल से दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र के 2 पत्रकार गंभीर रूप से झूलसे गए थे। दोनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राथमिक ईलाज देने के बाद दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान पत्रकार सुशील राठी ने दम तोड़ दिया जबकि पत्रकार जैली देवबंद अभी भी गंभीर रूप से घायल है। मृतक सुशील राठी हरिभूमि के कैथल से ब्यूरो चीफ रणवीर धानिया के भांजे थे