OP Chautala expels his grandsons Dushyant, Digvijay from INLD

The expulsion was announced by former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala, who is the National President of the INLD and grandfather of both youth leaders


Taking strong action on recent developments within the party, the Indian National Lok Dal (INLD) on Friday expelled Hisar MP Dushyant Chautala and his younger brother Digvijay Chautala


Taking strong action on recent developments within the party, the Indian National Lok Dal (INLD) on Friday expelled Hisar MP Dushyant Chautala and his younger brother Digvijay Chautala.

Both are great-grandsons of former Deputy Prime Minister Devi Lal. Both have been expelled from the primary membership of the party with immediate effect, a party statement said here.

The expulsion was announced by former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala, who is the National President of the INLD and grandfather of both youth leaders.

Dushyant Chautala has also been removed from the post of leader of the INLD Parliamentary Board.

The action follows recent activities of both youth leaders and their supporters who were trying to project Dushyant as a Chief Ministerial face in Assembly elections in Haryana to be held around October next year.

“Both Dushyant Chautala and Digvijay Singh had been accused of indiscipline, hooliganism and spreading disaffection within the party against the party leadership during the birthday celebrations of Chaudhary Devi Lal in Gohana on October 7,” the INLD statement said.

“He (Om Prakash Chautala) conveyed to the party office that he did not need any outside evidence since he was a witness to the indiscipline and unruly scenes that also continuously interrupted his speech on that day but still he had referred the matter to the Disciplinary Action Committee of the party.

“The committee has concluded that both are guilty as charged,” the party statement said.

The move is likely to affect the INLD prospects in the forthcoming general elections and Assembly polls.

“In view of the fact that Dushyant Chautala and Digvijay Singh were members of his immediate family, it was not an easy decision for him to make. But he added that all his life he had followed the principles and ideals of Jana Nayak Chaudhary Devi Lal, for whom the party was always bigger than the individual or any family member.

“Thus he had to make a choice between the party and members of his family and he had chosen the party and decided to concur with the conclusions of the Disciplinary Committee. Accordingly, he had instructed the party office that his decision be immediately put into effect,” the statement said.

In a major break through the officials of Chandigarh Police has solved the case of robbery committed by four persons.

In a major break through the officials of Police Post Burail, UT, Chandigarh has solved the case of robbery committed by four persons.

During intervening night, 31/10.1/11.2018 information was received from Police Control Room that snatching took place at sector 44/45 light point. On this information SI Amrik Singh along with police staff reached at the spot, where it come to notice that the complainant/victim has been taken to GMCH-32 chd by PCR vehicle. SI Amrik Singh alongwith police party reached at GMCH-32, where complainant /victim Sandeep s/o Chadi Lal r/o Peer Mohalla, Jughian Zirakpur Pb met whose statement got recorded in which he stated that he is working as auto driver in Tricity. Today i.e. on 31.10.18, he came towards sector 44 Petrol Pump, when he reached near light point sector- 44/45, four persons forcibly stopped his auto and get down to me & beaten him and took his purse containing cash Rs 2800/- and valuable documents. After that, all of them ran away from there. A case FIR no 389 dt 01.11.2018 u/s 323, 341, 392, 34 IPC was registered.

A Special Team headed by I/C PP Burail, SI Amrik Singh and other police officials under the direct supervision of Ms Niharika Bhatt IPS, ASP South Sub Division was constituted. The team laid trap along with the secret informer & complainant  near light point sector 44/45 in front of road Near Cow Shed. On the identification of complainant accused namely Pawan s/o Kailash r/o near Maszid Burial age-22 years, Aakash s/o Suresh Kumar r/o # 1052, Tin Colony Sector- 52 chd age-19 years, Lalit s/o Puran r/o # 663, Dhanas chd age 18½ years and Anil s/o Tejinder Parsad r/o # 1520, Tin Colony Sector- 52 chd age-33 years were arrested in this case.

The police at first instance have recovered some of the valuables documents from the possession of the accused persons. During initial interrogation, the accused persons have admitted of committing this crime. Further interrogation of accused persons is going on and more recoveries are likely to be effected in due course of investigation.

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में नये आयाम स्थापित किये है और आज प्रदेश की गिनती देश के अग्रणीय राज्यों में हो रही है: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला, 2 नवंबर- मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में नये आयाम स्थापित किये है और आज प्रदेश की गिनती देश के अग्रणीय राज्यों में हो रही है।
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण स्वच्छता सर्वेंक्षण में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। इज ऑफ डूईंग बिजनेस में हरियाणा उत्तर भारत में पहले स्थान पर जबकि देश में तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार हरियाणा देश का पहला केरोसिन मुक्त राज्य बन चुका है। हरियाणा निर्यात के क्षेत्र में देश में पांचवे स्थान पर है। देश में जीएसटी, कर संग्रहण में पांचवे स्थान पर, शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में 28वें स्थान से दसवें स्थान पर पंहुच चुका है। जल स्त्रोतों के अनुकूल एवं कुशल प्रबंधन के लिए हरियाणा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जनसंख्या के आधार पर अधिकतम अप्रेंटिस लगाने में हरियाणा का देश में अग्रणीय स्थान है। इसी प्रकार अंतर जिला परिषद का गठन करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
विधायक ने बताया कि वर्तमान सरकार ने वर्ष 2022 तक हर बेघर को आवास देने और किसानों की आय दुगुनी करने का बहुआयामी लक्ष्य रखा है। पहली बार बाजरे, मूंग, सरसों व सूरजमुखी की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, गन्ने का सर्वांधिक भाव देने, प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का अधिकतम मुआवजा देने जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेेंशन योजना, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना की राशि बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लिंगानुपात में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आज प्रदेश के 1000 लडक़ों के पीछे 922 लड़कियां है। बलात्कार या छेड़छाड़ के आरोपी की सभी सरकारी सुविधाएं बंद करने का कठोर निर्णय लेने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को मृत्युदंड की सजा देने का सख्त कानून बनाया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त एवं सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से सभी जिलों में 29 महिला पुलिस थाने खोले गये तथा दुर्गां शक्ति एप व दुर्गां शक्ति वाहिनी शुरू की गई है। इसके अलावा शहीद सैनिकों के 225 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई।
उन्होंने बताया कि 18वीं एशियाई खेलों में राज्य के खिलाडिय़ों ने 17 पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने में हरियाणा देश में प्रथम रहा, इसके अलावा हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां ओलंपिक विजेता खिलाडिय़ों को विश्व में सर्वाधिक 6 करोड़ रुपये तक नकद पुरस्कार राशि दी जा रही है।

Police File

 DATED

02.11.2018

One arrested for theft

Sh. Sunil Kumar R/o # 371, Small Flats, Village-Dhanas, Chandigarh alleged that Kuldeep Singh R/o Village-Kandala, Distt, Mohali, Punjab was caught while he stolen complainant’s purse containing cash Rs.400, mobile phone from his Auto while parked near Pushpak Society, Sector-49, Chandigarh on 01.11.2018. A case FIR No.206, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Kuldeep Singh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Assault

        Smt. Darshanjit Kaur, Principal Govt. High School, Maloya, Colony, Chandigarh alleged that Sabudeen, Raju and others all resident of Chandigarh damaged the school property, assaulted & threatened staff on 01.11.2018. A case FIR No. 224, U/S 147, 149, 452, 332, 353, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later on Raju R/o # 3782, Maloya, Colony, Chandigarh was arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Gurmail Singh R/o # 142, Sector-44, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Car No. CH-01BD-3899 from parking Sector-9, Chandigarh on 31-10-2018. A case FIR No. 211, U/s 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-22, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Accent Car No. CH-01-6242 while parked near Botany Department, Punjab University, Chandigarh on 31-10-2018. A case FIR No. 323, U/s 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Vijay Kumar R/o # 6, Village-Raipur Kalan, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-65F-4421 while parked near his residence on 23-10-2018. A case FIR No. 320, U/s 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Lokesh Sharma R/o # 490, Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-65AC-3754 while parked near his residence on night intervening 23/24-10-2018. A case FIR No. 415, U/s 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Kunal Arora R/o # 98, Sector-38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AK-9876 while parked near his residence on 29-10-2018. A case FIR No. 423, U/s 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 308, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Sham Lal R/o # 1999/B-12, Shivpuri Colony, Ambala City who alleged that driver of unknown car hit to complainant’s motor cycle No. HR-05AG-9682 near Masjid, Sector-20, Chandigarh on 01.11.2018. Driver of motorcycle namely Sham Lal got injured and admitted in GH-16. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 321, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh on the statement of Avdesh R/o Gali No.379, Village-Daria, Chandigarh who alleged that driver of Motor Cycle No.HR-99ACL-4539 hit to a cyclist person namely Ved Parkash in front of GRP Police Station on 01.11.2018. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 207, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of a lady resident of Sector-48, Chandigarh who alleged that driver of car No.HR-26BR-6005 hit to complainant’s car No.CH-01AA-1170 near Advocate Society, Sector-49, Chandigarh on 30.10.2018. The complainant got injured and admitted in GH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अनमोल एक ई शासन पहल के नाम से लॉन्च की एप


पंचकूला होटल रेड बिशप में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉंच की अनमोल एप ।हरियाणा सरकार की डिजिटल पहल के तहत नो जिलो की 2735 ए एन एम को टैबलेट दिये गए।
पहले चरण में अनमोल अम्बाला, गुरूग्राम, हिसार, जींद कैथल, करनाल, पलवल ,सिरसा और महेन्द्र गढ़ में शुरू हुई।
अनमोल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का डाटा ऐ एन एम द्वारा सोशल साइट्स पर ही RCH Portal में डाल दिया जाएगा जिससे डेटा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
अनमोल आधार के साथ एकीकृत होगा जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के डाटा का प्रमाणीकरण सही तरह से हो सकेगा।
ए एन एम की सुविधा के लिए तैयार की गई देय सूची और कार्य योजना भी अनमोल में उपलब्ध होगा।इस मौके पर एन एच एम की एम डी अमनीत पी कुमार , आर आर जोवल अतरिक्त चीफ सेक्रेटरी हरयाणा मौजूद रहे।

मुख्य मंत्री की फिसली ज़ुबान

कल हरियाणा दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पत्रकारों से रु-ब-रु होते हुए ज़ुबान फिसल गयी

Sunil Sharma Former Ranji Trophy Cricketer and Suptd. Customs and Excise passes away

With profound grief we inform that our beloved SUNIL SHARMA Supdt Customs & Excise and former Haryana Ranji Trophy Cricketer left for his heavenly abode late night on 1st November 2018. at Panchkula. He was 54. He survived by son and a daughter.

सिंधिया की राह में रुकावट बन रहे हैं परंपरागत विरोधी


राज्य में मैदानी कार्यकर्ता लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहा है. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट न करने का फैसला कर लिया है


सारिका तिवारी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के कुछ घंटे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच कथित तौर पर हुई तू-तू,मैं-मैं की खबर से कांग्रेस की राजनीति में एक बार फिर गुटबाजी हावी होती दिखाई दे रही है. हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता किसी भी विवाद से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, विवाद की खबरों को कांग्रेसी असामान्य घटना भी नहीं मानते हैं. सिंधिया-दिग्विजय सिंह का विवाद अक्सर सामने आता रहता है. सिंधिया का संसदीय क्षेत्र और दिग्विजय सिंह का गृह जिला एक ही है.

सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद दूरी होने के कुछ एतिहासिक कारण हैं जो राजे-रजवाड़ों के दौर से जुड़े हुए हैं. ग्वालियर के महल और राघोगढ़ के किले के बीच स्थिति हमेशा टकराव की रही है. दिग्विजय सिंह राघोगढ़ के राज परिवार से हैं. इसका असर आज भी कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति में देखने को मिलता है. राज्य कांग्रेस में पिछले चार दशक से राजनीति सिंधिया के समर्थन और विरोध के बीच ही चल रही है. माधवराव सिंधिया भी इसी राजनीति के चलते कभी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं बनने दिया मुख्यमंत्री का चेहरा

राज्य में मैदानी कार्यकर्ता लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहा है. लेकिन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट न करने का फैसला कर लिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य में कांग्रेस की कमान थामने के लिए भी तैयार थे. लेकिन, विरोध कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ओर से हो रहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य की राजनीति में रोकने के लिए ही कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी को आगे बढ़ाया था. कमलनाथ की इस दावेदारी को दिग्विजय सिंह का पूरा समर्थन था. दिग्विजय सिंह दस साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें कमलनाथ का खुला समर्थन मिला हुआ था.

Related image

दिग्विजय सिंह को अर्जुन सिंह गुट का ही माना जाता रहा है. अस्सी के दशक से राज्य कांग्रेस की राजनीति दो गुटों में बंटी रही है- अर्जुन सिंह और माधवराव सिंधिया. दिल्ली की राजनीति में अर्जुन सिंह को कमलनाथ का साथ हमेशा ही मिलता रहा है. कमलनाथ की मदद से ही अर्जुन सिंह हमेशा ही माधवराव सिंधिया को मुख्यमंत्री बनने से रोकने में सफल होते रहे हैं. साल 1989 में चुरहट लाटरी कांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद अर्जुन सिंह को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, माधवराव सिंधिया को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन विधायकों के बहुमत के आधार पर अर्जुन सिंह, सिंधिया के नाम पर सहमत नहीं हुए. तीन दिन तक भोपाल में कांग्रेसी विधायक अर्जुन सिंह के करीबी माने जाने वाले हरवंश सिंह के निवास पर नजरबंद रहे. बाद में सहमति मोतीलाल वोरा के नाम पर बनी.

चार दशक बाद भी राज्य की राजनीति में कोई बड़ा परिवर्तन दिखाई नहीं दिया है. कांग्रेस की राजनीति अभी भी सिंधिया विरोधी और सिंधिया समर्थकों के बीच बंटी हुई दिखाई दे रही है. कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के अलावा राज्य की राजनीति में प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह भी लड़ाई का महत्वपूर्ण चेहरा हैं. अजय सिंह, स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र हैं. दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह कांग्रेस के विधायक हैं. पीढ़ी बदलने के बाद भी राज्य की राजनीति में गुटिय लड़ाई में बदलाव नहीं आया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलग-थलग करने की राजनीति

राज्य के कांग्रेसी नेताओं के बीच की गुटबाजी पर लगाम लगाने के लिए हर बड़े नेता को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. कमलनाथ को अध्यक्ष बनाने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार समिति का अध्यक्ष और दिग्विजय सिंह को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई. पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के पीछे जो बड़ी वजह सामने आई थी, उसमें दिग्विजय सिंह समर्थकों द्वारा भितरघात करना प्रमुख था. दिग्विजय सिंह राज्य के अकेले ऐसे नेता हैं, जिनके समर्थक गांव-गांव में हैं. दिग्विजय सिंह के समर्थक पिछले पंद्रह साल में उनको (दिग्विजय सिंह) लेकर वोटरों की नाराजगी को दूर नहीं कर पाए हैं.

भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में दिग्विजय सिंह शासनकाल की याद दिलाकर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही है. साल 2003 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिज्ञा के चलते दस साल तक राज्य की राजनीति में कोई सक्रिय भूमिका अदा नहीं की. साल 2008 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में लड़ा था. उस वक्त भी टिकट के बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी. सुरेश पचौरी ने दस जनपथ के अपने संपर्कों के आधार पर समर्थकों को टिकट तो दिला दिए लेकिन, सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं जुटा सके. सुरेश पचौरी को भी राज्य की राजनीति का महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता है. किसी दौर में वे मोती-माधव एक्सप्रेस का हिस्सा रहे थे. वर्तमान में वे कमलनाथ के ज्यादा नजदीक माने जा रहे हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था.

प्रदेश कांग्रेस की कमान कांतिलाल भूरिया को सौंपी गई थीं. भूरिया आदिवासी नेता हैं. वे भी दिग्विजय सिंह गुट के ही माने जाते रहे हैं. भूरिया के नेतृत्व में हुए चुनाव में सिंधिया के चेहरे का उपयोग गुटबाजी के चलते नहीं किया गया. नतीजा कांग्रेस फिर एक बार चुनाव हार गई. स्थिति में कोई बड़ा बदलाव अभी भी देखने को नहीं मिल रहा है. सिंधिया, प्रचार समिति के प्रमुख जरूर हैं लेकिन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रचार के लिए उनका उपयोग अब तब नहीं किया है. सिंधिया ने राज्य के बीस से अधिक जिलों में रैलियां की हैं.

टिकट के बंटवारे से पक्की करना चाहते हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी

ज्योतिरादित्य सिंधिया, पिता माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना में हुई मौत के बाद वर्ष 2002 में कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में आए. राज्य में उनका मुकाबला पिता माधवराव सिंधिया के परंपरागत विरोधियों से हो रहा है. पिछले सोलह साल में कई मौकों पर सिंधिया को अलग-थलग करने की कोशिश विरोधी गुट द्वारा की जाती रही है. सिंधिया चुनाव के बाद मुख्यमंत्री न बन जाएं इसकी कवायद विरोधी गुट ने टिकट वितरण में ही करना शुरू कर दी.

दिग्विजय सिंह अपने कुछ समर्थकों को कमलनाथ के जरिए टिकट दिलाना चाहते हैं. अजय सिंह भी कमलनाथ की मदद ले रहे हैं. सुरेश पचौरी, सिंधिया और कमलनाथ दोनों के ही जरिए अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में लगे हुए हैं. ऊपरी तौर देखा जाए तो यह लगता है कि कांग्रेस छोटे-छोटे गुटों में बंटी हुई है. वास्तविक रूप में आज भी कांग्रेस में दो गुट ही दिखाई दे रहे हैं. एक गुट सिंधिया का है. दूसरा गुट दिग्विजय सिंह का है, जिसका नेतृत्व कमलनाथ कर रहे हैं. सिंधिया विरोधी गुट अपने आपको अलग-अलग दिखाकर ज्यादा टिकट हासिल करना चाहता है.

इसके पीछे रणनीति यह है कि चुनाव बाद यदि बहुमत आता है तो विधायकों की संख्या के आधार पर मुख्यमंत्री का चुनाव हो सके. यहां उल्लेखनीय है कि साल 1980 में जब अर्जुन सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया था, उस वक्त बहुमत शिवभानु सिंह सोलंकी के साथ था. लेकिन, कमलनाथ ने संजय गांधी की मदद से अर्जुन सिंह को मुख्यमंत्री बनवा दिया था. वर्तमान राजनीति में राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया जाता है.

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
2 नवंबर 2018, शुक्रवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी
नक्षत्र – मघा
योग – शुभ( सुबह 8:53 तक)
ब्रह्म
करण – गर
राहुकाल –
1:30PM – 3:00PM
🌞सूर्योदय – 06:42 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:30 (चण्डीगढ़ )

विशेष:-
दशमी तिथिक्षय ।

दिवंगत इनेलो विधायक के पुत्र ने भाजपा में जताई आस्था : मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद लिया निर्णय


चंडीगढ़:

वीरवार देर शाम जींद विधानसभा से दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले दिवंगत डॉ हरिचन्द मिड्डा के पुत्र कृष्ण मिड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात उपरांत भाजपा में आस्था जताने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया और कहा कि भाजपा की नीतियों और व्यवस्था परिवर्तन की स्वीकार्यता निरन्तर बढ़ रही है। उन्होंने कृष्ण मिड्डा को पूरा मान-सम्मान दिलाने का भरोसा दिया।
इनेलो से दो बार विधायक डॉ हरिचन्द मिड्डा के निधन उपरांत आज उनके पुत्र कृष्ण मिड्डा ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। उन्होंने उनके विधायक पिता के निधन उपरांत विधानसभा सत्र के लिए लगाए गए प्रश्नों को पूरा अधिमान दिए जाने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस दिशा में की गई घोषणाओं से उनके मन पर बड़ा असर पड़ा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सदन के दिवंगत जनप्रतिनिधि के प्रति इतना सम्मान दिखाने और उनके निरन्तर बदलाव की नीतियों पर सोच-विचार करते हुए इनेलो छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने का मन बनाया और वीरवार शाम भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृष्ण मिड्डा के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भरपूर मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर एवं कृष्ण मिड्डा के समर्थक मौजूद रहे।