Police File

DATED

05.11.2018

 Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-I.T. Park= 2 cases, PS-Maulijagran= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Missing/abducted

A case FIR No. 212, U/S 363 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Kaimbwala, Chandigarh who reported that his daughter age about 14 years have been missing from his house since 03.11.2018. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Gurjinder Singh Moad R/o # 315, Sector-22/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away 1 silver coin, 2 watch, 1 camera and 2 silver plates from his residence on dated 04.11.2018. A case FIR No. 345, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 418, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Satnam Singh R/o # 310, Village-Behlana, Chandigarh who alleged that driver of car No. HR-51BE-0196 hit to complainant’s car No. PB-01B-4351 at Airport Light Point, Chandigarh on 04.11.2018. Driver of car namely Satin R/o # 196, Distt.-Faridabad, Haryana arrested and later bail out. Investigation of the case is in progress.

Police File

DATED

04.11.2018

Two arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Mauli jagran, Chandigarh against two persons who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sh. Mandeep Singh R/o # 591, Village-Maloya, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Zen Car No. PB-65-7117 containing cash Rs. 24,900/-, 1 laptop, 1 mobile and some documents while parked at Market, Sector-40, Chandigarh on 03.11.2018. A case FIR No. 424, U/s 379 IPC has been registered in PS-39 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-44, Chandigarh reported that unknown person occupant of Motor Cycle snatched away purse containing mobile phone from complainant near Rose residential Society, turn Sector-44/D, Chandigarh on 03.11.2018. A case FIR No. 391, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Darshan Singh R/o # 2929/A, Sector-20/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 50,000/- from complainant by pick pocketing near State Bank of India, Sector-18, Chandigarh on 02.11.2018. A case FIR No. 310, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry & Bigamy

A lady resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of Village-Musafir Khanna, Distt.-Sultanpur, Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry and her husband also married again. A case FIR No. 85, U/S 406, 494 IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

पाँच दिवसीय त्योहारों की अग्रिम शुभ कामनाएँ

 

 

 

👣👣👣👣👣👣👣👣
🎆5 November : धन तेरस🎆
श्री कुबेर जी आपका भंडार हमेशा भरा रखे…

___________
🎆 06 November : चौउदस🎆
असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता
और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे ।

_____________

🎆 07 November : दीपावली 🎆
💥💥💥💥 💥💥
पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे…
___________

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🎆 08 November : गोवर्धन पूजा 🎆
भगवान गोवधर्न आपके घर आंगन को सुख ,शान्ति और समृद्धि से
भरा रखें ।
___________

💁🙇💁🙇💁🙇💁🙇
🎆 09 November : भाई दूज🎆
भाई – बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे …
___________

✋✋✋✋✋✋✋
___________
👯👯👯👯👯👯👯👯👯
आप और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्योैहार की
हार्दिक और अग्रिम बधाइयां………मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🎁🎁

वेदांती बोले- दिसंबर में शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण

नई दिल्ली-लखनऊ:

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। शनिवार को राज जन्मभूमि न्यास के प्रेसिडेंट राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या राम का निर्माण दिसंबर में शुरू हो जाएगा। वेदांती ने आगे कहा कि राम मंदिर का निर्माण बिना किसी अध्यादेश के आपसी सहमति से अयोध्या में किया जाएगा जबकि मस्जिद लखनऊ में बनाई जाएगी।
उधर, योग गुरू रामदेव ने कहा- यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा। आना ही चाहिए। राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? रामभक्तों ने संकल्प किया अब राम मंदिर में और देर नहीं, मुझे लगता है इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।
उधर, ऐसी खबर है कि अब दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति भगवान श्रीराम की अयोध्या में स्थापित की जाएगी। यह सरदार वल्लभभाई पटेल की गुजरात में लगी मूर्ति से भी ऊंची होगी। दिवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पैडस्टल सहित 182 मीटर की है। यह अभी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। इस पर 2,989 करोड़ रुपये खर्च हुए। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का भी रिकार्ड तोड़ेगी। भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना का प्रस्ताव एक बैठक में रखा जा चुका है। हालांकि इसके शिलान्यास का अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन इसको लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं। इस मूर्ति पर और ज्यादा खर्च आने की संभावना है।
भगवान श्रीराम की इस मूर्ति की कुल ऊंचाई पैडस्टल सहित 201 मीटर की होगी। इसमें 151 मीटर की मूर्ति होगी और 50 मीटर का पैडस्टल होगा।

Dhanteras 2018: जानिये कब है धनतेरस, क्या है पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2018: दिवाली से ठीक दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन यानी धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. तभी से धनत्रयोदशी के दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाने लगा और इस दिन को धन तेरस के रूप में पूजा जाता है. इस बार धनतेरस 5 नवंबर को है.

इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. खासतौर से लोग इस दिन बर्तन और गहनों की खरीदारी करते हैं. इस बार धनतेरस के दिन पूजा करने के लिए जातकों को सिर्फ 1 घंटा 55 मिनट का वक्त मिलेगा.

धनतेरस 2018 का मुहूर्त-

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त: 5 नवंबर को शाम 6.05 बजे से 8.01 बजे

शुभ मुहूर्त की अवधि: 1 घंटा 55 मिनट

प्रदोष काल: शाम 5.29 से रात 8.07 बजे तक

वृषभ काल: शाम 6:05 बजे से रात 8:01 बजे तक

त्रयोदशी तिथि आरंभ: 5 नवंबर को सुबह 01:24 बजे

त्रयोदशी तिथि खत्म: 5 नवंबर को रात्रि 11.46 बजे

धनतेरस क्यों मनाते हैं, पढ़ें पवित्र और पौराणिक कथा


कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं। यह त्योहार दीपावली आने की पूर्व सूचना देता है। इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज और भगवान धन्वंतरि की पूजा का महत्व है। 


क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्योहार –
भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है। यह कहावत आज भी प्रचलित है कि ‘पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया’ इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है। जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है।
शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं। संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्वंतरि का अवतार लिया था। भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।
धनतेरस के दिन क्या करें – 
धनतेरस के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी रूप में चांदी एवं अन्य धातु खरीदना अति शुभ है।
धन संपत्ति की प्राप्ति हेतु कुबेर देवता के लिए घर के पूजा स्थल पर दीप दान करें एवं मृत्यु देवता यमराज के लिए मुख्य द्वार पर भी दीप दान करें।
धनतेरस की पौराणिक एवं प्रामाणिक कथा 
धनतेरस से जुड़ी कथा है कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन देवताओं के कार्य में बाधा डालने के कारण भगवान विष्णु ने असुरों के गुरु शुक्राचार्य की एक आंख फोड़ दी थी।
कथा के अनुसार, देवताओं को राजा बलि के भय से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया और राजा बलि के यज्ञ स्थल पर पहुंच गए। शुक्राचार्य ने वामन रूप में भी भगवान विष्णु को पहचान लिया और राजा बलि से आग्रह किया कि वामन कुछ भी मांगे उन्हें इंकार कर देना। वामन साक्षात भगवान विष्णु हैं जो देवताओं की सहायता के लिए तुमसे सब कुछ छीनने आए हैं।
बलि ने शुक्राचार्य की बात नहीं मानी। वामन भगवान द्वारा मांगी गई तीन पग भूमि, दान करने के लिए कमंडल से जल लेकर संकल्प लेने लगे। बलि को दान करने से रोकने के लिए शुक्राचार्य राजा बलि के कमंडल में लघु रूप धारण करके प्रवेश कर गए। इससे कमंडल से जल निकलने का मार्ग बंद हो गया।
वामन भगवान शुक्रचार्य की चाल को समझ गए। भगवान वामन ने अपने हाथ में रखे हुए कुशा को कमण्डल में ऐसे रखा कि शुक्राचार्य की एक आंख फूट गई। शुक्राचार्य छटपटाकर कमण्डल से निकल आए।
इसके बाद बलि ने तीन पग भूमि दान करने का संकल्प ले लिया। तब भगवान वामन ने अपने एक पैर से संपूर्ण पृथ्वी को नाप लिया और दूसरे पग से अंतरिक्ष को। तीसरा पग रखने के लिए कोई स्थान नहीं होने पर बलि ने अपना सिर वामन भगवान के चरणों में रख दिया। बलि दान में अपना सब कुछ गंवा बैठा।
इस तरह बलि के भय से देवताओं को मुक्ति मिली और बलि ने जो धन-संपत्ति देवताओं से छीन ली थी उससे कई गुना धन-संपत्ति देवताओं को मिल गई। इस उपलक्ष्य में भी धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।

राशि के अनुसार धनतेरस पर कर सकते है ये ज्योतिष उपाय

धनतेरस के दिन धनवन्तरी, धन की देवी लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और यमराज का पूजन किया जाता है। अपनी आर्थिक हालत को मजबूत करने के लिए धनतेरस का दिन बहुत अहम होता है। धनतेरस के दिन राशि के अनुसार नीचे लिखे उपाय किए जाएं तो धन-संपत्ति आदि का लाभ होता है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

मेष- यदि आप धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। आपका उधार दिया हुआ धन भी प्राप्त हो जाएगा।

वृषभ- यदि आपके संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो धनतेरस के दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें।

मिथुन- बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें।

कर्क- यदि आपको अचानक धन लाभ की आशा हो तो धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं।

सिंह- यदि व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें।

कन्या- यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो धनतेरस के दिन दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें।

तुला- यदि आप आर्थिक परेशानी से जुझ रहे हैं तो धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं।

वृश्चिक- यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो धनतेरस के दिन श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं।

धनु- धनतेरस के दिन गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

मकर- यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है, किंतु रूकावटें आ रही हों, तो आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा।

कुंभ- जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु प्रत्येक धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए।

मीन- यदि व्यवसाय में शिथिलता हो तो केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को नहीं खाएं।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
4 नवंबर 2018, रविवार।
www.aradhanamission.org
Facebook:- aradhanamission
You Tube:- Aradhana Mission
विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी
योग – वैघृति
करण – कौलव
राहुकाल –
4:30PM – 6:00PM
🌞सूर्योदय – 06:43 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:28 (चण्डीगढ़ )

🚩व्रत:- 🚩
रमा एकादशी व्रत।( वैष्णव )

🚩पर्व:- 🚩गोवत्स द्वादशी

🚩विशेष:- इस दिन गौ वंश की सेवा की जाती है, गोवंश के बछड़े समाज में छोड़े़ जाते हैं जो बड़े होकर सांड कहलाते हैं।

ओपी सिहाग और दिलबाग सिंह नैन ने दुष्यंत चौटाला के निष्कासन के विरोध में इनेलो पार्टी छोड़ी।


हरियाणा में इनेलो के युवा धड़े का इनीलों की सभी समितियों से त्याग पत्र 


पंचकूला नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग और इंडियन नेशनल लोकदल किसान सेल के पूर्व महासचिव दिलबाग सिंह नैन ने अपना नया राजनीतिक फैसला सुनाया।

ओपी सिहाग और दिलबाग सिंह नैन ने दुष्यंत चौटाला के निष्कासन के विरोध में इनेलो पार्टी छोड़ी।

ओपी सिहाग और दिलबाग सिंह नैन के साथ इंडियन नेशनल लोकदल के कई कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी नई राजनीतिक कार्यप्रणाली के बारे में खुलासा किया।

साथ ही दुष्यंत चौटाला के हाथ पंचकूला में मजबूत करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में दी जानकारी।

दुष्यंत , दिग्विजय के समर्थन में सभी युवा प्रधानों ने किया समर्थन

लोहारू :
युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ओर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय को निष्कासित करने पर भड़के इनेलो नेता

1996 से लेकर 2018 तक के सभी युवा पदाधिकारियों ने पुरी युवा कार्यकारणी सहित सोशल मीडिया पर दिया दुष्यंत चौटाला को समर्थन

1 विजय गोठड़ा ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा इनेलो )

2 वेदपाल चैहड़ (पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष बहल )

3 मनोज बेडवाल ( पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष लोहारू)

4 सुरेश गुडा ( पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष सिवानी )

5 नरवेंद्र धोलिया ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष , पुर्व युवा प्रदेश महासचिव )

6 वजीर मान ( पूर्व युवा जिला अध्यक्ष और पूर्व युवा प्रदेश सचिव )

7 देवेंद्र नकीपुर ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष लोहारू )

8 सुरेंद्र राठी ( पूर्व इनसो जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान युवा हल्का अध्यक्ष लोहारू )

9 राजेश आर्य ( पूर्व जिला प्रधान महासचिव ओर जिला पार्षद )

10 गौरव चौधरी ( पूर्व शहरी अध्यक्ष सिवानी )

11 अनिल गोकुलपुरा ( पूर्व इनसो जिला अध्यक्ष एवं जिला पार्षद )

12 दिनेश सिहाग ( इनसो हल्का अध्यक्ष लोहारू )

13 अमित सिधनवा ( हल्का प्रेस प्रवक्ता )

14 हिम्मत जावला ( इनसो कॉलेज प्रधान बहल )

15 प्रदीप बिधनोई ( पूर्व इनसो हल्का प्रधान )

16 वजीर खरकड़ी ( पूर्व युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोहारू )

17 अनील फरटिया ( पूर्व युवा प्रधान महासचिव लोहारू)

18 सुरेश कुडल (पूर्व युवा हल्का महासचिव )

19 दीपक पंघाल ( पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष )

20 वीरेंद्र ढाणी लक्ष्मण (पूर्व युवा महासचिव )

21 एडवोकेट दिलबाग सिंह ( पूर्व युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोहारू )

इन सबके साथ साथ तमाम युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो ने भी दिया दुष्यंत चौटाला के हक में समर्थन
इन सबने एक सुर में कहा डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जिंदाबाद जहां दुष्यंत वहां हमप्रदेशभर से सिरसा पहुंच रहे है दुष्यन्त चौटाला के समर्थक,समर्थको के साथ मुलाकात कर रहे है दुष्यन्त चौटाला,विधायक नैना चौटाला भी अपने आवास पर मौजूद,दुष्यन्त दिग्विजय के समर्थन में इस्तीफों का दौर जारी,कई जिलों से पार्टी कार्यकर्तओं ने इनेलो से दिया इस्तीफा

एफएआर बढाने में हुडा अधिकारियों ने किया करोड़ों का राजस्व घोटाला। हुडा के मुख्य प्रशासक पंचकूला जे गणेषन गुडग़ांव के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया और हुडा प्रशासक गुडग़ांव चंद्रशेखर खरे पर लगाया घोटाले का आरोप। अरुण अग्रवाल ने लगाएं है आरोप। 

खबर ओर फोटो कमल कलसी

पंचकूला, 3 नवबर:
गुडग़ांव में हुडा को एफएआर से मिलने वाले राजस्व में करोड़ों का घोटला। विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
आज यहां प्रेस  वार्ता में अरुण अग्रवाल ने पंचकूला में आरोप लगाया कि हुडा के मुख्य प्रशासक जेे गणेशन गुडग़ांव के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया हुड़ा के प्रशासक चंद्रशेखर खरे ने मिलकर सरकार के आठ करोड़ के ’यादा के राजस्व का घोटाला किया है। जिसमें हुडा को मिलने वाला राजस्व नहीं मिला।
क्या है पूरा मामला
अक्षित प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड प्लाट नंबर 20 सेक्टर 18 एरिया 13519 स्कवायर मीटर के मालिक का एफएआर 125 प्रतिशत से 250 प्रतिशत बढााने में लगभग आठ करोड़ से ’यादा का सरकार के राजस्व का नुकसान किया गया है।
घोटाले को अंजाम देने के लिए एक ही दिन में 2 मई 2018 को संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया द्वारा सारा काम करके उक्त  पार्टी का एफएआर बढ़ा दिया गया और दिनांक 2-8-2018 को अधिकारी गोगिया ने अक्षित प्रापर्टी को पत्र लिखकर एफएआर बढााने की मंजूुरी दे दी।
मंजुरी पत्र के अनुसार पार्टी से 32 करोड़ 44 लाख 56 हजार की डिमांड कर दी। जो कि प्लाट मालिक से प्रार्थना पत्र लेकर और कंपनी द्वारा ही एफएआर की केलकुलेशन करा कर उपरोक्त राशि 32 करोड़ 44 लाख 56 हजार की मांग कराई गई।
 स”ााई यह है कि हुडा के अधिकारियों द्वारा फाइल पर एफएआर की केलकुलेशन 40 करोड़ 55 लाख 70 हजार रुपए बनती है। ऐसे में क्या वजह हुई कि प्राइवेट प्रार्टी की बात को मान लिया गया और सबको नजरअंदाज करते हुए एक ही दिन में 2 मई 2018 को प्लाट फाइल की नोटिंग के अनुसार मुख्य प्रशासक जे गणेशन आईएएस की मंजूुरी से प्लाट मालिक को इसी दिन पत्र जारी कर दिया गया।
साथ में कागजों की खानापूर्ति करते हुए पार्टी से यह लिखवा लिया गया कि अगर भविष्य में यदि कोई एफएआर की डिमांड बढती है तो वह पार्र्टी को जमा कराना होगा। और इस करोड़ों रुपए के सरकारी नुकसान में से मोटी मिलीभगत करके जो करोड़ों रुपए डकारे हैं अपने बचाव के लिए अधिकारी भारत भूषण गोगिया ने एक हल्फनामा उपरोक्त कंपनी से खानापूर्ति के लिए ले लिया जबकि हल्फनामा व्यक्ति विशेष के ना्म से तैयार होता है न कि किसी कंपनी के नाम से।
इस मामले में 2 मई 2018 को हुडा प्रशासक गुडग़ांव चद्रशेखर खरे के संज्ञान में पत्र लिखकर 2 मई 2018 को ही संपदा अधिकारी गोगिया द्वारा ला दिया गया। लेकिन मिलीभगत होने के कारण इस मामले में 2 मई 2018 से कोई कार्रवाई हुडा प्रशासक चंद्रशेख खरे  द्वारा नहीं की गई।
अरुण अग्रवाल ने आज यहां पत्रकार वार्ता में मांग की कि एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जीरो टोलरेंस क्प्शन की दुहाई देते हैं लेकिन उनकी नाक तले हरियाणा सरकार की सर्विस रुल्स के मुताबिक कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में पब्लिक डिलिंग का पोस्टिंग नहीं ले सकता लेकिन गोगिया पिछले तीन साल से गुडग़ांव में संपदा अधकारी है जो उनका गृह जिला है।
सर्विस रुल्स की कापी दिखाते हुए अरुण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और सर्विस रुल्स की अवमानना करते हुए कुछ उ”ााधिकारी उनके जीरो टोलरेंस क्प्शन को ठेंगा  दिखा रहे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री की एक ट्रांस्फर आर्डर पर गुडग़ांव के एक बाबू जो कि हुडा के प्रशासक का पीए है उसको आज तक रिलिव नहीं किया गया ्क्योंकि अतुल नाम का यह  पीए गुडग़ांव प्राशसक हुडा का चहेता बाबू है। जो उनके इशारे पर क्पप्शन के पैसों से प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है जो कि पूरे गुडग़ांव में कुख्यात है।
 गोगिया के तबादले के लिए समाजसेवी श्री मदनलाल सिंगला ने पिछले माह की 18 तारीख को सर्विस रुल्स े साथ अधिकारियों को मुख्यमंत्री दफ्तर को ई मेल किया था। मुूख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद भी आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अरुण अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में सभी संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा् दर्ज करके मामले की न्यायिक जांच कारी जाए। और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजा दिलाई जाए। सरकार के करोड़ों रुपए की रिकवरीी करा कर सरकार के खजाने में जमा कराई जाए। जांच के दौरान इन अधिकरियों का तबादला कहीं दूर किया जाए जिससे जांच प्रभावित न हो।
हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि अपनी विश्वसनीयता कायम रखते हुए इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और दोषी अधिकरी को बख्शा न जाए। अगर हमारी यह मांग मंजूर नहीं की गई तो रा’य् स्तर पर आंदोलन
चलाने पर मजबूर होना पड़ेगा।