10th Chandigarh National Crafts Mela inaugurated today 

Chandigarh, 9th November, 2018: 

The 10th Annual Chandigarh National Crafts Mela which is being jointly organized by the Department of Cultural Affairs, Chandigarh Administration and North Zone Cultural Centre (NZCC), was inaugurated today at Kalagram by Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home and Cultural Affairs. Among other dignitaries present during the opening ceremony were Sh. Jitender Yadav, IAS, Director Cultural Affairs, Chandigarh Administration and Sh. Saubhagya Vardhan, Director North Zone Cultural Centre.

National Crafts Mela which is being organized from 9th-18th November, 2018 on the theme of “South Central Zone” is a unique event that showcases the diversity of handicrafts, handlooms and fabrics of our country. To add musical and rhythmic element to the event, it also brings together large number of renowned national folk artists and cultural groups.

The Art Forms that will be showcased during the Crafts Mela are Lavni from Maharashtra, Badhai from Madhya Pradesh, Panthi from Chhattisgarh, Lambadi from Andhra Pradesh, Mathuri from Telangana, Goti Pua from Oddisha, sidhi Dhamal from Gujarat, Bardoi shikhla from Assam, Tamag Selo from Sikkim, Mewasi from Gujarat, Himachali Gidha from Himachal Pradesh, Dogri Dance from Jammu & Kashmir, Chakri Dance from Rajasthan, Thadiya Chufla from Uttrakhand, Phag/Ghoomer from Haryana, Sammi/Bhangra from Punjab. Apart from these there would be ground performances of Been Jogi from Haryana, Kachi Ghodi from Rajasthan, Bazigar from Punjab, Nachar from Punjab, Behrupiya from Rajasthan and Stick walker from Rajasthan.

On the 150th Birth Anniversary of Mahatama Gandhi Ji, Chandigarh Administration is giving a special tribute to the Iconic leader with the main attraction of the event being the stall dedicated to Mahatma Gandhi to mark the 150th birth anniversary of the Father of the Nation. The stall will showcase some of the rare pictures of Mahatma Gandhi’s life, freedom struggle, and other aspects of his remarkable journey. Around 170 stalls have been constructed at the site to display spectacular work of artisans and craftsmen of Chandigarh and other states.

Cultural evenings have always been the most entertaining and attractive part of the event. The fair has grown in stature and has got on board some acclaimed artists and bands for the cultural performances. Each day of the Crafts Mela will witness different performances by Dhruvaa-The Sanskrit Band on 9th November, Ranjit Bawa on 10th November, Anand Misra & Manjeet Nikki on the 11th November, Kulwinder Billa on the 12th November, Folk band performance by Lasya wow womania and Lal Chand Lala and Sonu Virk on the 13th November, Punjabi Folk Night on the 14th November, Performance by Hans Raj Hans on the 15th November, Performance by Satinder Sartaj on 16th November, Performance by Jazzy B on the 17th November and the closing day will be celebrated with the performance by Lakhwinder Wadali on 18th November, 2018.

प्रधानमंत्री मोदी के लिए बिगड़े कांग्रेस के बोल

 

Congress leader and former Karnataka Minister TB Jayachandra says ‘Prime Minister Modi had said (during demonetization) that give me 15 days or you can burn me alive. Now the time has come to do exactly that. If he has any self respect then he should quit and go.’

संजय निरूपम ने नोटेबन्दी पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा,”क्या मोदी की पदाइश के लिए भी कॉंग्रेस जिम्मेदार है?”

अर्बन नक्सल ने आदिवासियों को तबाह किया- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने अर्बन नक्सलियों के खिलाफ हमला बोला और कहा कि शहरी नक्सलवाद ने आदिवासियों को शिकार बनाया है.


जगदलपुर के लाल बाग में गुरुवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बस्तर की 12 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा ‘इस बार विकास की नई योजना लेकर आया हूं. पहले मेरा परिवार और मेरा रिश्तेदार होता था. बस्तर से भुखमरी, गरीबी और बेरोजगारी को मिटाना है.’

उन्होंने कहा कि बस्तर को समृद्ध और मजबूत बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बिचौलियों को खत्म किया है.

जगदलपुर के लालबाग में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बस्तर के विकास के लिए बहुत प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि हर बार बस्तर के विकास की नई योजना लेकर आए हैं. नक्सली मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल बस्तर के आदिवासियों को शिकार बना रहे हैं और अर्बन नक्सलियों ने आदिवासियों की जिंदगी तबाह कर दी है.

पीएम मोदी ने अर्बन नक्सलियों के खिलाफ हमला बोला और कहा कि शहरी नक्सलवाद ने आदिवासियों को शिकार बनाया है.

उन्होंने कहा ‘अब अर्बन नक्सली शहरों में रहते हैं और छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं. काम करने वाली सरकार चाहिए या काम रोकने वाली सरकार चाहिए? क्या आप आजादी के बाद भी सालों विकास के लिए इंतजार करेंगे?’

प्रधानमंत्री ने कहा ‘माओवादियों को क्रांतिकारी कहने वाली कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी. दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है, जो छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है. चार सालों में छत्तीसगढ़ 9 हजार से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ा गया.’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल सत्ता में रही, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार आदिवासी विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाया. कांग्रेस सरकार आदिवासियों का मजाक बनाया

India to send two former diplomats to talks that include Taliban representatives

Amar Sinha, India’s former Ambassador to Afghanistan

Amar Sinha, India’s former envoy to Kabul, and T.C.A. Raghavan, former Indian High Commissioner to Pakistan, will represent New Delhi at the Moscow talks.

In a significant departure from India’s stand on engaging the Taliban, the government announced it would participate at a “non-official” level, sending two former senior diplomats to attend talks on the Afghanistan peace process to be held in Russia on Thursday.

The talks, known as the “Moscow format” will include a “high-level” delegation from the Taliban as well as a delegation of Afghanistan’s “High Peace Council”, along with twelve countries, and will mark the first time an Indian delegation has been present at the table in talks with the Taliban representatives based in Doha. On Thursday, the United States said it would send representatives from its embassy in Moscow to the talks; Pakistan is also expected to send a representative.

“India supports all efforts at peace and reconciliation in Afghanistan that will preserve unity and plurality, and bring security, stability and prosperity to the country. India’s consistent policy has been that such efforts should be Afghan-led, Afghan-owned, and Afghan-controlled and with participation of the Government of Afghanistan,” said MEA spokesperson Raveesh Kumar, adding that “our participation at the meeting will be at the non-official level.”

Sources told Demokraticfront.com that India will send two retired diplomats, Amar Sinha and TCA Raghavan as its representatives. While Mr. Sinha was ambassador to Kabul (2013-2016), Mr. Raghavan has held senior posts in the Ministry of External Affairs dealing with Afghanistan and Pakistan and was High Commissioner to Islamabad (2013-2015) and is currently the Director General of the government-run Indian Council of World Affairs (ICWA) think-tank based in Delhi.

Mr. Raghavan was High Commissioner to Islamabad (2013-2015) and is currently the Director General of the government-run Indian Council of World Affairs (ICWA) think-tank based in Delhi.

The Russian government welcomed India’s decision to participate in the talks on November 9. “We highly regard Indian support in the peace process in Afghanistan and welcome Indian readiness and that of other partner countries in the Moscow format,” the Russian Embassy said in a statement on Thursday.

When asked why India’s stand had undergone a significant shift vis-à-vis the Taliban, government officials said that the decision was the outcome of “close discussions with the Afghanistan government,” and it was felt necessary for India to have a “presence” there.

Analysts see the Modi government’s decision as a significant marker in the Afghan dialogue process, given that India has in the past declined to participate in the Moscow format with the Taliban unless the Afghan government participated. A Russian proposal to hold the talks on September 4 had to be cancelled after the US pulled out of them, and the Ghani government opposed them.

“India would have preferred a direct process between the Ghani government and the Taliban, but since that is not possible, a regional process like this one is the next best option. It is to Russia’s credit that they have been able to bring everyone to the table for this round of talks,” former Ambassador to Afghanistan Rakesh Sood toldthe media persons.

The Ghani government said this week it is allowing the delegation of the High Peace Council (HPC) that is designated to further the reconciliation process with the Taliban on the understanding the Moscow format will lead to direct talks with the Taliban.

“Our agreement with the Russians is that this meeting should lead to direct talks between us (Afghan government) and the Taliban, if it does not happen like this, then this will reflect the intention of the Taliban and this means they (Taliban) are not prepared for peace,” MoFA spokesperson Sibghat Ahmadi was quoted in local reports.

Apart from the Taliban political leadership based in Doha, and the HPC from Kabul, the Russian government has invited delegations from India, Pakistan, the U.S., China, Iran and five Central Asian Republics.

Chandigarh-Police

Police File

DATED

09.11.2018

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Sant Ram R/o # 433/B, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh and Udey Singh /o # 499/B,  EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigar while they were gambling at Masjid Ground, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh and recovered cash Rs. 4,170/- from their possession. A case FIR No. 284, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later all were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 327, U/S 147, 148, 149, 323, 506, 452 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint ofSimarpal Singh R/o # 924, Sector-25, Chandigarh who alleged that Harish, Goga, Biku, Monu and Sonu abused, beaten and threatened complainant near his residence on 07.11.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kulwinder Singh R/o # 2986, Village-Mauli Jagran, Chandigarh from near Sant Nirankari Satsang Bhawan, Village-Maulijagran, Chandigarh and recovered 11 Gm Heroine from his possession. A case FIR No. 329, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Anil Kumar R/o # 2202, Sector-4, Distt.-Karnal, Haryana from near cow shed, Sector-45, Chandigarh and recovered 7 Gm Heroine from his possession. A case FIR No. 398, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Anirudh Gaud R/o # 1232, Top Floor, Sector-15/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop, 01 watch, cash Rs.1,000/- and some clothes from his residence on 06.11.2018. A case FIR No. 328, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Dinesh Kumar R/o # 5615, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bicycle from near his residence on 08.11.2018. A case FIR No. 431 U/s 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Satbir Singh R/o # 204, Village-Daria, Chandigarh reported that unknown person broken window panes of Duster car No.CH-01AY-3575, car No. CH-03J-5492 & Car No.HR-70-5933 and also stolen away battery from Duster car No.CH-01AY-3575 and auto No.CH-01T-7254 while they were parked in plot near Hotel Omni, Village-Daria, Chandigarh on night intervening dated 07/08.11.2018. A case FIR No. 328, U/S 379, 427 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ayub Khan R/o # 1908, NIC, Manimajra, Chandigarh reported that 2/3 unknown boys stolen away stepni of complainant’s car No.CH-03Z-4005 and also broken its backside glass while it was parked near his residence on night intervening dated 07/08.11.2018. A case FIR No. 284, U/S 379, 427, 34 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 285, U/S 420 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of Ram Lal Goyal R/o # 1464, Sec-42, Chandigarh alleged that a lady resident of Village-Kishangarh, Chandigarh cheated Rs. 90,000/- from complainant regarding investment in kitty. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 286, U/S 420 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the complaint of lady resident of NIC, Manimajra, Chandigarh who alleged that Baljit Singh R/o # 19/B, Simran Apartment, E-Vihar near water tank, Village-Baltana, Punjab taken Rs,6500/- each from complainant and other ladies regarding opening of account and providing loan of Rs.5 lacs to each. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 398, U/S 420, 120/B IPC, 66C IT Act 2000 has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Subhash Gupta R/o # 544/B, Sector-35/A, Chandigarh who alleged that he received phone call from customer care of Naptol Company, No. 11 Conpos, Kabra Galaxy Star 1 HS, Brahmand, Azad Nagar, Thane West that complainant has won first price (Tata Safari) and amount Rs. 12,40,148/- on 18.08.2016. They further asked complainant to deposit the registration charges and cheated complainant Investigation of the case is in progress.

Damage to property

          A case FIR No. 327, U/S 435 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh on the complaint of Mohan Yadav R/o # 167/C, Block-L, Colony No.4, Chandigarh who alleged that unknown person set fire on his Motor cycle No. CH-21(T)-1221 while parked near his house on dated 07-11-2018. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 436, U/S 279 IPC & 185 MV has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Jawahar Sharma R/o # 338, Phase-1, Panchkula, Haryana alleged that driver of Innova Car No. PB-01A-0551 namely Ashok Sharma R/o # 3821, Mauli Complex, Chandigarh hit to complainant’s Swift Dzire Car No. HR-03L-5578 near Village-Mauli Jagran Turn, Chandigarh on 08.11.2018. Investigation of the case is in progress.

First Late Sh.Panna Lal Memorial Under-19 Tournament Start from 12th Novembor

Late Sh Panna Lal ji

Panchkula/Chandigarh:

The IVCA Cicket Academy,Derabassi Will organise First Late Sh.Panna Lal Memorial Inter Academy Under-19 League Cricket Tournament from 12th Novembor at IVCA Cricket Academy Ground ,Derabassi. According to Jasbir Singh organising Secretary of the Tournament the first under-19 Tournament is being organised League cum Knock out Basis between 4 teams i.e.Gurusagar Cricket Academy,Chandigarh , Kurukshetra Cricket Association , Kurukshetra ,Eicher Cricket Academy,Parwanoo (HP) & Indus Valley Cricket Acedemy, Derabassi.

All the Matches of the Under-19 Championship shall be held at the IVCA Cricket Academy Ground, Derabassi . The Every League Match shall be of 40 overs & Final shall be of 50 overs Innings. Every team shall play minimum three league match. .According to Jasbir Singh Organising Secretary of the Tournament the Every Man of the Match Award,Attractive Trophies to Winners and Runners-up Alongwith Individual Prizes ,Best batsman,best bowler,best Allrounder & Best wicket-keeper given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.The Match Ball and Refreshment also given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.

व्यापम पर राहुल हुए बे – नकाब आनंद को किया इस्तेमाल


मध्य प्रदेश में आरटीआई एक्टिविस्ट और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय ने कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर राजनीति सरगर्म है. टिकट नहीं पाने वाले नेता खुलकर बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश में आरटीआई एक्टिविस्ट और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय ने कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. आनंद ने कहा है कि राहुल गांधी ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया था, इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला. आनंद राय ने बताया कि सिर्फ उनकी वजह से कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला है. संजीव सक्सेना व्यापमं में आरोपी हैं.

कांग्रेस ने व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय और इसके आरोपी संजीव सक्सेना दोनों को ही टिकट नहीं दिया है. हालांकि इसके पहले ऐसी चर्चा थी कि डॉ आनंद राय कांग्रेस के टिकट पर इंदौर से चुनाव लड़ सकते हैं.

डॉ आनंद राय आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. इन्होंने ही व्यापमं घोटाले का पर्दाफाश किया था. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर चुनाव लड़ने का मन बनाया था. पिछले 6 नवंबर को डॉ आनंद राय ने इस्तीफा दे दिया था. ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस के इशारे पर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. लेकिन कांग्रेस ने बाद में उन्हीं का पत्ता साफ कर दिया.

उधर व्यापमं के आरोप संजीव सक्सेना को भी टिकट नहीं मिला है. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि ‘मैंने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है. थोड़ी देर के लिए मुझे लगा कि मेरे साथ धोखेबाजी की गई है. लेकिन अब मैं सब भूलकर बड़े मुद्दों पर ध्यान दूंगा.’

संजीव सक्सेना ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने के बाद निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

भाजपा के मनोज तिवारी से घबराई आआपा


जिस तरह से दिल्ली की पूर्व की शीला सरकार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हल्ला-बोल छेड़ते हुए सुर्खियों से सत्ता तक जगह बनाई अब उसी तर्ज और तरीकों को हथियार बना कर बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है.


दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्लाह खान जिस तरह से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को स्टेज से धक्का देते  हैं उसे पूरी दिल्ली देखती है. सार्वजनिक रूप से आप के विधायक का आचरण उस धुंधलाई तस्वीर की भी याद ताजा कर देता है कि सीएम निवास में रात के पहर में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ क्या हुआ होगा? मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट प्रकरण में भी अमानतउल्लाह खान मुख्य भूमिका में थे तो इस बार भी लीड रोल उन्हें ही मिला.

अब अमानतउल्लाह खान ये सफाई दे रहे हैं कि अगर वो मनोज तिवारी को नहीं रोकते तो वो केजरीवाल पर हमला कर सकते थे. आखिर केजरीवाल स्टेज पर ऐसा क्या बोलने वाले थे जिस पर उन्हें मनोज तिवारी के हमले का डर था? बड़ा सवाल ये उठता है कि अबतक किसी से न डरने वाले सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को अचानक बीजेपी से डर क्यों लगने लगा?

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में मनोज तिवारी की एन्ट्री को लेकर आम आदमी पार्टी इतनी असहज क्यों हो गई कि उसने स्टेज से उतारने के लिए धक्का तक दे दिया?

मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी के लिए छह महीने पहले राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में विकास न होने की वजह से अनशन तक किया था. जाहिर तौर पर इलाके का सांसद होने की वजह से उनके पास निमंत्रण पाने का औपचारिक अधिकार था. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया ने मनोज तिवारी को समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया था. लेकिन क्या इस बात की भी सार्वजनिक जानकारी मनोज तिवारी को दी गई थी कि उन्हें स्टेज पर धक्का भी दिया जाएगा ?

दरअसल, बीजेपी ने जब से आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की पॉलिटिक्स की स्टाइल से काउन्टर करना शुरू किया है तब से ही आप की बेचैनी बढ़ती दिख रही है. जिस तरह से दिल्ली में पूर्व की शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हल्ला-बोल छेड़ते हुए सुर्खियों से सत्ता तक जगह बनाई अब उसी तर्ज और तरीकों को हथियार बना कर बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है. अब बीजेपी भी दिल्ली सरकार के खिलाफ आमरण अनशन,धरना और  विरोध प्रदर्शन के जरिए ‘आआपा ‘ का चैन छीन रही है.

आज से पांच महीने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में सीएम अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ धरने पर बैठ गए थे. 9 दिनों तक दिल्ली सरकार ने कोई कामकाज नहीं किया क्योंकि खुद मुख्यमंत्री ही धरने पर बैठे थे. केजरीवाल इससे पहले भी बतौर मुख्यमंत्री धरने पर बैठ चुके हैं और जब वो सीएम नहीं बने थे तब भी वो ‘मफलर मैन’ के साथ ‘धरना मैन’ बन चुके थे. उनके आक्रमक और अप्रत्याशित रवैये की ही वजह से उन पर अराजकता फैलाने तक का आरोप लगा.

लेकिन अपने सियासी कद को बढ़ाने के लिए केजरीवाल हर  रिस्क उठाने लगे थे और यही उनकी और पार्टी का स्टाइल भी बन गया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंकते हुए वो गुजरात के विकास की ग्राउन्ड-रिपोर्ट बताने अहमदाबाद भी चले गए. वहां जब विरोध का सामना करना पड़ा तो आआपा ने दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर का घेराव किया और पत्थरबाजी की. आआपा के अतीत से ही सबक सीखते हुए बीजेपी भी अब उसी स्टाइल में आक्रमक हो चुकी है.यही वजह रही कि सिग्नेचर ब्रिज विवाद के जरिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को उसी के अंदाज में जवाब देने की कोशिश की.

सीलिंग के मुद्दे पर भी बीजेपी दिल्ली सरकार को निशाना बनाने में नहीं चूकी है. एक वक्त खुद केजरीवाल सीलिंग के मुद्दे पर शीला दीक्षित सरकार पर निशाना साधते थे. उसी अंदाज में मनोज तिवारी ने सीलिंग के खिलाफ अपने अभियान में दिल्ली सरकार पर हमले किये. यहां तक कि जब अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को खुली बहस की चुनौती दी तो मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को ही खुली बहस की चुनौती देकर समय और स्थान निश्चित करने को कहा. जाहिर तौर पर केजरीवाल अगर बहस करना भी चाहेंगे तो वो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर ही निशाना लगाएंगे. लेकिन बीजेपी ने केजरीवाल की स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स सीखते हुए केजरीवाल को मनोज तिवारी तक सीमित कर दिया है. अब केजरीवाल के किसी भी आरोप या हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी के पास मनोज तिवारी हैं.

बीजेपी ने जहां एक तरफ आप को उलझाए रखने के लिए लगातार धरना-प्रदर्शनों का इस्तेमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल से जुबानी जंग के लिए मनोज तिवारी को सेनापति बना कर केजरीवाल के सियासी कद को सीमित कर दिया. हालांकि हाथ आए किसी भी मौके पर केजरीवाल चूकते भी नहीं हैं. दिल्ली में रन फॉर यूनिटी के दौरान बीजेपी के पूर्वांचली नेता पर हुए हमले पर वो बीजेपी के खिलाफ ट्वीट करते हैं तो दिल्ली में किसान यात्रा को रोके जाने का विरोध भी करते हैं. वहीं दिल्ली के प्रदूषण को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला करते हैं. वो ये जरूर जानते हैं कि केंद्र सरकार से जुड़े किसी भी मामले में कूद कर सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं.

बहरहाल, जिस तरह से केजरीवाल ने एलजी के दफ्तर को धरना-प्रदर्शन के लिए चुना उसी तरह बीजेपी ने भी सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज तो करा दी. जिस पर अब आआपा ही मनोज तिवारी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगा रही है. सवाल उठता है कि अगर क्षेत्र के सांसद का अपने इलाके में होने वाले विकास के उद्घाटन समारोह में जाना अगर अराजकता है तो एलजी दफ्तर में कई दिनों तक धरने पर बैठना क्या है?

अरिहंत की तैनाती से बौखलाया पाकिस्तान दे रहा गीदड़ भभकियाँ


पाकिस्तान ने कहा, इस्लामाबाद की क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए


भारत की परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत की हालिया तैनाती को लेकर पाकिस्तान ने गुरुवार को गीदड़ भभकी दी है. उसने कहा कि दक्षिण एशिया में परमाणु और परंपरागत क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने के लिए इस्लामाबाद की क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि यह घटना दक्षिण एशिया में परमाणु शस्त्र की पहली तैनाती है, जो न सिर्फ हिंद महासागर के तट पर स्थित देशों के लिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी चिंता का विषय है.

आईएनएस अरिहंत ने इस हफ्ते अपनी पहली गश्त सफलतापूर्वक पूरी की है जिससे भारत उन गिने चुने देशों में शुमार हो गया जो इस तरह की पनडुब्बी की डिजाइन तैयार करने, उसका निर्माण करने और उसे परिचालित करने में सक्षम हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि शीर्ष भारतीय नेतृत्व ने जो कटुतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया वह दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए खतरे को दिखाता है और भारत में परमाणु के क्षेत्र में जिम्मेदाराना कदम पर सवाल खड़े करता है.

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा मिसाइल परीक्षणों को बढ़ाया जाना, परमाणु हथियारों का प्रदर्शन और उनकी तैनाती मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) से भारत को मिलने वाले लाभों के आकलन की मांग करती है.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में सामरिक स्थिरता को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी दक्षिण एशिया में परमाणु और परंपरागत क्षेत्र में हालिया घटनाक्रमों से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में पाकिस्तान की क्षमता को लेकर भ्रम में नहीं रहना चाहिए.

यम द्वितीया: एक सांस्कृतिक पर्व

भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज दीपावली के दो दिन बाद आता है, बहन-भाई के प्रेम के मानक इस पर्व को लेकर काफी कथाएं प्रचलित हैं लेकिन सबसे ज्यादा और लोकप्रिय जिस कहानी की चर्चा होती है वो है यम और यमी की कहानी।

 

कथा भगवान सूर्यदेव की पत्नी छाया हैं जिनकी दो संतान हुई यमराज तथा यमुना। यमुना अपने भाई यमराज से अत्यधिक प्रेम करती थी। वह उनसे सदा यह निवेदन करती थी वे उनके घर आकर भोजन करें। किन्तु यमराज अपने काम में इतना व्यस्त कि उन्हें समय ही नहीं मिलता था और जिस कारण वह यमुना की बात को टाल जाते थे।

कार्तिक शुक्ल द्वितीया एक बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन करने के लिए बुलाया तो यमराज मना न कर सके और बहन के घर चल पड़े। रास्ते में यमराज ने नरक में रहने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। भाई को देखते ही यमुना बहुत हर्षित हुई और भाई का स्वागत सत्कार किया। यमुना के हाथों से स्नेह भरा भोजन ग्रहण करने के बाद प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से कुछ मांगने को कहा। यमराज का भय नहीं यमुना ने उनसे यमराज कि- आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आएंगे और इस दिन जो भाई अपनी बहन से मिलेगा और बहन अपने भाई को टीका करके भोजन कराएगी उसे आपका डर न रहे। यमराज ने यमुना की बात मानते हुए तथास्तु कहा और यमलोक चले गए। तभी से यह यह मान्यता चली आ रही है कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय को जो भाई अपनी बहन का आतिथ्य स्वीकार करते हैं उन्हें यमराज का भय नहीं रहता।