सर्वोच्च न्यायालय में आयकार संबंधी नोटिस के खिलाफ सोनिया राहुल की सुनवाई 4 दिसंबर को


सर्वोच्च न्यायालय को करोड़ों लोगों की आस्था समबद्धि मामले अनिवार्य नहीं लगते वहीं आयकर समबधित आयकार नोटिस को खारिज करने संबन्धित मामले त्वरित निपटाने की जल्दी दिखती है क्योंकि यह एक परिवार विशेष से जुड़े हुए हैं। 

हमें विश्वास है न्यायपालिका निष्पक्ष है।


 

नयी दिल्ली:

उच्चतम न्यायालय ‘आयकर आकलन’ मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य की अपील पर चार दिसम्बर को सुनवाई करेगा।

श्रीमती गांधी, उनके पुत्र और पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने उन्हें जारी आयकर विभाग के नोटिस की वैधता को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की खंडपीठ ने कहा कि उसे इस बात की कानूनी समीक्षा करनी है कि आयकर विभाग का नोटिस वैध है या नहीं।

न्यायालय ने हालांकि इस मामले में आयकर विभाग को नोटिस जारी नहीं किया क्योंकि अदालत कक्ष में उसके वकील मौजूद थे। गौरतलब है कि कांग्रेस के तीनों नेताओं ने वित्त वर्ष 2011-2012 के लिए टैक्स के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर जारी किये गये आयकर नोटिस को चुनौती दी है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम ने जिरह की। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत नौ सितंबर को आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ श्रीमती गांधी एवं उनके पुत्र राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी थी।

“If they think so then definitely it must be true”.Rajnikanth


The actor clarified on Tuesday after confusion erupted over his comments on Rajiv case convicts release and about the anti-BJP front.


A day after seemingly endorsing that BJP is a “dangerous party”, actor Rajinikanth on Tuesday hints that Prime Minister Narendra Modi is powerful than the opposition.

On Monday, a journalist had cited the opposition’s alliance against the BJP and asked if the party was such a dangerous political entity. To this, Mr Rajinikanth, who is nurturing political ambitions, said, “If they think so then definitely it must be true”.

However, addressing journalists outside his Poes Garden bungalow in Chennai on Tuesday, the actor clarified his stand thus: “The question (put to me) was about opposition parties considering the BJP as a dangerous party. When opposition parties think that BJP is a dangerous party, then BJP is a dangerous party for them only no? Whether BJP is a dangerous party or not will be decided by the people.”

Going beyond, he posed: “If 10 people join to fight one person (Modi), then who is more powerful…is it those 10 persons or that one person? You decide for yourself.”

Asked whether he considered Prime Minister Narendra Modi to be powerful, he said “I cannot say this more clearly,” and reiterated his point on the analogy of the 10 versus one.

Asked about his stand on the BJP, he said he cannot reveal it now, as he has not come into “full time politics” as of now.

‘Release on humanitarian grounds’

The actor also clarified that his response to a question on the proposal for premature release of the seven convicts in the former Prime Minister Rajiv Gandhi assassination case was being misconstrued. Some people were trying to create an impression that he did not know anything on the issue.

Mr Rajinikanth said the question posed to him on Monday was “about the seven people” without identifying them. “So I asked which seven people? The question was not clear,” he said adding that he was not such a fool to be ignorant of the seven life convicts.

“They (the seven convicts) have undergone punishment for the past 28 years. Enough. It is my opinion that they should be released on humanitarian grounds,” he said.

Mr. Rajinikanth said that he had spoken to one of the convicts Perarivalan over the phone for 10 minutes when he was out on parole. “See…If I know something, I will say ‘I know’. When I don’t know, I will say ‘I don’t know’. There’s nothing to be ashamed about (not knowing something),” the actor said.

200 करोड़ के घोटालेबाज को हरियाणा भाजपा का संरक्षण

हरियाणा बीजेपी सरकार के मंत्री श्री कृष्ण पंवार के चहेते रिश्तेदार बीजेपी नेता बरौदा से पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना ने 200 करोड़ की ठगी करने वाले भतीजे को दिया संरक्षण

हरियाणा के बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना के भतीजे परवीन सपुत्र श्री सतबीर गांव चिड़ाना व उसके साथियो ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में गरीब लोगों के साथ चिटफंड कंपनी के माध्यम से लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी करके फ्रॉड किया है

चिड़ाना गांव के लोगों का कहना है कि परवीन व इसके साथियो के इस चिटफंड कंपनी के लगभग 200 करोड़ के फ्रॉड में बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना,इसके दोनों बेटे मोहिंदर और देवेंदर की भी सांठगांठ है

लोगो ने ये भी कहा कि इन लोगों के पास कोई काम-धाम तो है नहीं इन्ही चिटफंड कंपनी के पैसे से इनकी फॉर्चूनर गाड़ी खरीदी गई है और इसमें तेल डाला जा रहा है

परवीन और इसके साथियो दुवारा जिला सोनीपत और हरियाणा के अन्य ज़िलों के लोगों को भी चिटफंड कंपनी के नाम से ठगा जा चूका है

बीजेपी नेता श्री रामफल चिड़ाना ने परवीन के परिवार को बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाई हुई है

इसलिए लगभग 200 करोड़ की ठगी के भगोड़े परवीन और इसके साथी बीजेपी नेता पूर्व विधायक, उसके बेटे मोहिंदर और देवेंदर के संरक्षण में सरे आम गोहाना मे घुम रहे है

जिस फॉर्चूनर गाड़ी में बिना रोक-टोक के घुम रहे है
उस गाड़ी मे पूर्व विधायक व उसके बेटों की सुरक्षा मे हरियाणा पुलिस के गनमैन मौजूद रहते है और इनकी फॉर्चूनर गाड़ी पर हरियाणा के वर्तमान विधायक का स्टीकर लगा हुआ है

पूर्व विधायक के बेटों दुवारा अपने इलाके के लोगों को कहा जा रहा है कि हम सरकारी तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एटैच है

इसके इलावा पुरे चिड़ाना गांव और गोहाना में खबर ये भी है कि बीजेपी सरकार में मंत्री कृष्ण पंवार,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के पीए श्री अभिमन्यु और हरियाणा के कुछ आईएएस /आईपीएस /एच सी एस अफसरों के नाम का रौब दिखाकर जिला सोनीपत के पुलिस-प्रशासन, गोहाना की लोकल पुलिस मे अपना प्रभाव बनाया हुआ है जिससे लोकल लोग भी इनके झांसे मे फंसकर इन पर पैसे लुटाते है

गोहाना के लोगों ने लोकल पुलिस पर ये भी आरोप लगाया है कि जब भी हिमाचल पुलिस गोहाना में आरोपियों को छापे मारकर पकड़ने आती है तो लोकल पुलिस इनको पहले ही आगाह कर देती है

इसलिए ये लोग सरे आम लगभग 200 करोड़ की ठगी करने वाले फ्रौडियो को संरक्षण देने में कामयाब हो रहे है
बीजेपी नेता पूर्व विधायक श्री रामफल चिड़ाना,इसके दोनों बेटे मोहिंदर,देवेंदर,परवीन के पिता सतबीर,गांव चिड़ाना के पूर्व सरपंच कई बार हिमाचल मे इस केस की पैरवी करने के लिए जा चुके है
इनके साथ ही हरियाणा बीजेपी के नेता और अपने गुर्गो भी हिमाचल प्रदेश सरकार के बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियो से मिल चुके है।
इस मामले मे रसूखदार लोगों से फोन कारवार कार्यवाही व गिरफ्तारी न करने बारे सिफारिश करवा चुके है

कमाल कि बात ये भी है कि पूर्व विधायक के बेटे मोहिंदर और देवेंदर इन मुलजिमों के वकील बनकर भी ऊना पुलिस के आखों में धुल झोंकने का प्रयास कर चुके है अब हिमाचल पुलिस के उच्च अधिकारीयो को इस बात की भी भनक लग चुकी है कि आरोपी परवीन सपुत्र श्री सतबीर गांव चिड़ाना इन विधायक के बेटों के चाचा का लड़का है

इस मामले में वांछित परवीन और इसके अन्य आरोपी साथियो की लगभग 200 करोड़ की ठगी के केस को ये लोग हर पैतरे से खत्म और खुर्दबुर्द करना चाहते है इसलिए ऊना पुलिस के पुलिस-प्रशासन को भी बीस लाख रुपये रिश्वत दी गई बताई जा रही है

हरियाणा बीजेपी की सरकार व हिमाचल की बीजेपी सरकार इस मामले में संलिप्त नेताओं,पुलिस अधिकारियों तथा उपरोक्त व्यक्तियों के मोबाइल की लोकेशन और आपसी बातचीत की जाँच पड़ताल गंभीरता से नहीं करती है तो विपक्ष को बैठे- बैठाये मुद्दा मिल सकता है।
बीजेपी नेताओं की मिलीभगत की जाँच न करवाने से चिटफंड कंपनी के द्वारा लगभग ₹ 200 करोड़ के फ्रॉड से बीजेपी सरकार की किरकिरी हो सकती है।

क्योंकि हरियाणा और हिमाचल में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है और अभी वर्तमान में देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले है

अब देखना ये होगा की दोनों राज्यों की बीजेपी सरकार क्या निर्णय लेती है और कैसे गरीब लोगों के लुटे हुए लगभग 200 करोड़ रुपये ठगो से वापिस दिलवाती है

भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल फिर एस जी पी सी के प्रधान

 

Amritsar:

भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल को अकाली दल तथा सुखबीर बादल से वफ़ादारी का इनाम मिला है। वह एक बार फिर एस जी पी सी के प्रधान बना दिए गए हैं। 191 सदस्यों वाली कमेटी के एकतरफा चुनाव में लिफ़ाफ़े से लोंगोवाल का नाम निकला। अकाली दल प्रवक्ता डा दलजीत चीमा उक्त लिफ़ाफ़ा लेकर तेजा सिंह समुंद्री हाल पहुंचे थे। इससे पहले सभी मेंबरों ने पुरानी रिवायत के अनुसार प्रधान चुनने का अधिकार अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल को सौंप दिया था। बीबी जागीर कौर ने बैठक में भाई लोंगोवाल का नाम लिया गया जिस पर सभी ने सर्वसम्मति जताई। उधर कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने इसे अलोकतांत्रिक बताया है। अपनी नियुक्ति के बाद भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने तनदेही से सेवा करने की बात की है।

“घर का जोगी जोगड़ा और आन गाँव का सिद्ध”

Jalandhar:

सियासी कलह आज कल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। यह कलह सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पडोसी राज्य हरियाणा में भी जारी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी तथा सत्ताहीन हुई अकाली दल में घरेलु कलेश चल रहा है तो हरियाणा में इनेलो के अंदर । सभी  ने बाग़ी नेताओं को खुद्दे लाइन लगा दिया है। आम आदमी पार्टी के कलह में तो किसी की इतनी खास दिलचस्पी नहीं है लेकिन पंजाब की बात करें तो यहाँ अकाली दल में बगावत की खूब चर्चा हो रही है।

टकसाली नेताओं को बाहर करने के बाद भी सुखबीर कहते हैं की वह सभी नेताओं का आदर करते है। मतलब सम्मानपूर्वक विदाई की असफल कोशिश। अब रही बात पडोसी राज्य हरियाणा की। यहाँ पर चौटाला परिवार की इंडियन नैशनल लोक दल में घमासान मचा हुआ है। अब इत्तेफ़ाक़ देखिए दोनों दलों (अकाली और इनेलों ) के सत्ताधारी परिवारों (बादल और चौटाला ) की आपस में खूब पटती है। सरदार बादल के देवी लाल से लेकर ओम  प्रकाश चौटाला से गहरे संबंध रहे हैं। पता चला है कि  ओम  प्रकाश चौटाला की गैरमौजूदगी में सरदार प्रकाश सिंह बादल चौटाला बंधुओं में सुलह के प्रयास कर रहे है। इसमें कोई शक और बुराई भी नहीं। बादल साहिब बड़े हैं,सुलझे हुए देश के वयोवृद्ध नेता है  और ऐसा करना उनका फ़र्ज़ भी बनता है. सब ठीक है ,लेकिन बादल साहिब ऐसे प्रयास अपने घर में क्यों नहीं कर रहे।

उनके पुराने टकसाली साथी उनके ही बेटे तथा उसके साले से नाराज़ चल रहे हैं। आरोप लगे हैं की सुखबीर और मजीठिया पार्टी को अपनी मर्ज़ी से चला रहे हैं और टक्सालियों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। ऐसे ही आरोप हरियाणा में है। फिर सरदार बादल पहले अपने ही घर में सुलह क्यों नहीं करवा पाए। अजय चौटाला -अभय चौटाला की तरह यहाँ भी सेखवां -अजनाला -ब्रह्पुरा से अगर एक बार मुलाकात कर लेते तो पार्टी की आज यह स्तिथि नहीं होती। अब सवाल यह है कि बादल साहिब खुद आगे नहीं आ रहे है या फिर टक्सालियों द्वारा लगाए जा रहे इल्ज़ाम सही हैं। पार्टी की कथित यंग ब्रिगेड उन्हें रोके हुई है। इसलिए हमने शीर्षक लिखा है ‘घर का जोगी जोगड़ा ,बाहर का जोगी सिद्ध’ .

मुकेश सिरसवाल बने भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस भारत के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष

पंचकूला 12 नवंबर।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस भारत की एक बैठक का आयोजन सोमवार को सेक्टर 12ए भगवान वाल्मीकि भवन में हुआ। जिसकी अध्यक्षता भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वाल्मीकि रत्न स्वामी ओपी द्रविड़ अद्वैती ने की। उनके साथ वाल्मीकि रत्न, वीरश्रेष्ठ राज कुमार अद्वैती जी, राष्ट्रीय निदेशक, भावाधस, वीरश्रेष्ठ डॉ. तरस पाल राजवंशी, सदस्य सर्वोच्च निदेशक मंडल, वीरश्रेष्ठ अशोक अद्वैती, प्रान्तीय कनवीनर चण्डीगढ़, वीर सेवा राम चांवरिया, शाखा अध्यक्ष भी उपस्थित थे।इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही ओपी द्रविड़ अद्वैती ने बताया कि पूज्य धर्म गुरु डॉ देव सिंह अद्वैती जी महाराज, राष्ट्रीय मुख्य सर्वोच्च निदेशक, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि ०) भावाधस – भारत के सान्निध्य में हर्षोल्लास के साथ धर्म समाज के हित में प्रचार प्रसार करने के लिए जिला पंचकुला के धर्म प्रेमी हुए भावाधस परिवार में शामिल हुये। फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वाल्मीकि रत्न स्वामी ओ. पी.द्रविड अद्वैती राष्ट्रीय मुख्य संचालक भावाधस परिवार – भारत ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संगठन में नई जिम्मेदारियां दी। ओपी द्रविड़ ने मुकेश सिरसवाल को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भावाधस नियुक्त किया।

मुकेश सिरसवाल ने अपनी नियुक्ति पर सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भगवान वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर युवाओं को लेकर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही संगठन में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुकेश सिरसवाल ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से वाल्मीकि समाज को मजबूत करने के लिए जुटे हुए हैं और पहले उनके पास जिला की कमान थी, तो उन्होंने काफी संख्या में वाल्मीकि समुदाय के लोगों को संगठन के साथ जोड़ा। मुकेश सिरसवाल ने कहा कि भावाधस की नीतियों को समाज में फैलाने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही वाल्मीकि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे, जिसमें उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर ले जाना है और वाल्मीकि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और अनपढ़ता को जड़ से खत्म करना है। साथ ही युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया। बेरोजगारी को दूर करने के लिए भी बढ़-चढ़कर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इसके अलावा ओपी द्रविड़ ने राजेन्द्र सारसर को सदस्य सर्वोच्च निदेशक मंडल, हरि प्रकाश सारसर को प्रान्तीय प्रभारी हरियाणा, सुरेश बैनीवाल को जिला संयोजक पंचकूला, सोनू शेरयार को जिला प्रधान यूथ विंग पंचकूला नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर रामनिवास बिड़ला, रणवीर सिंह, मांगेराम, जोगिंदर कागड़ा, सुरेंद्र कागड़ा, जनेश्वर, सुखबीर गहलोत, जगबीर झंझौटन, संजय पारखी, विजय बराड़, रवि वैद, धर्मपाल गहलोत, कृष्ण कुमार, सुभाष, साहिल, गौतम, गोविंद, रवि, विनोद, नेत्रपाल, सहित अन्य उपस्थित थे।

The huge enthusiasm  at the Chhath festival at Maloya


36 hour fast, the first arghya given to Sun God, the Chhath vrat is specially considered auspicious  for women aspiring son


Chandigarh:
Special arrangements had been made by the Purvanchal Organizing Committee for the Chhath festival on the pond located in Maloya. During the festival, devotees who had fasted started thronging from two o’clock in the afternoon. Most of the women’s  came here singing from their houses singing  the Chathi  Maai and Suraj Dev’s songs. A large crowd gathered by four o’clock in the evening. Meanwhile, almost all the roads in the surrounding areas, including Maloa, remained resonant with Chhath’s songs. Nearly thousands of pilgrims from all corners and villages around Maloa, Dadu Majra, Sector 39, Jujharanagar and villages and people from all corners of the village reached there to give the first half of Chhath. Ram babu, chief secretary of Purvanchal organization committee, general secretary Sanjay Bihari, chairman Kedar Yadav, KP Singh, Rahul Verma, Shivnath, Subhash, Shatbughan, Ranjit and other members congratulated all the fasting women for Chhath Puja. In order to give offering to the sun , people raised Prasad and lamp in the hands and bowed down to Lord Bhaskar and wished for prosperity and worshiped chath  mai with Lord Sun.

“Kidney Failure & Organ Donation“organized in Recruit Training Centre, Sector-26

 

Today, i.e. on 13.11.2018 an awareness programme on “Kidney Failure & Organ Donation“ was organized in Recruit Training Centre, Sector-26, Chandigarh under the guidance of Shri Sanjay Baniwal, I.P.S. D.G.P., U.T., Chandigarh in collaboration with  Chandigarh Kidney Foundation NGO, in which 120  police officers/officials of the rank of Inspector, Sub Inspector, Assistant Sub Inspector, Head Constable  and Constable of Chandigarh Police  have participated.

Dr. Priyadarshi Ranjan, MS (Sugery), MCH (Urology), consultant and Head of the Department, Kidney, Fortis Hospital, Mohali delivered lecture to the participants and made them aware about  the kidney related diseases and precautions to avoid kidney failure. He also informed about Brain death & cadaver donation in case of any mishaps/accident. Since, police is the first to respondent in such scenarios. Dr. Ranjan also emphasized on importance of organ donation in India and motivated to the participants and pledged them to donate organs in case of any accidental death.

The main objective of this workshop is to sensitize the police personnel regarding prevention from kidney disease and donation of organs.

उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों से जुडकर समाज की मुख्यधारा में शामिल रहेंगे: कंवर पल

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्वंयसेवी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष खिलाडियों को प्रोत्साहित करें तो समाज के युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगें।  यदि युवाओं कोप्रोपर। नैशनल में स्वर्ण पदक विजेता सचिन कुमार झा, आरयनपाल सिंह, प्रांजल यादव, मोहित, अंजू सांगवान व कनव गुप्ता को सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में पंचकूला प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसायटी खेलों को बढावा देने हेतू युवाओं में लालसा जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए पंचकूला के विधायक एवं सोसायटी के चेयरमैन एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है कि वे जिला के खिलाडियों का मनोबल बढाने की दिशा में मैडल प्राप्त खिलाडियों को सम्मानित कर रहे है। यह खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति के प्रोत्साहन से युवा खिलाड़ी उत्साहित होंगें और नशे जैसी प्रवृति से दूर होकर अपनी असीम ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यो में करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति लगातार तीन साल से खिलाडियों का मनोबल बढाने, प्रोत्साहित करने और सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है तथा समिति जिम्मेदारी के साथ खेलों को बढावा देने के लिए लगी हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से उसका शरीर तंदरूस्त रहता है तथा उसके व्यवहार एवं आचार विचार अच्छा रहता है। इसके साथ साथ जो युवा निरंतर कसरत करते हैं ऐसेे युवा पढाई लिखाई में भी अव्वल रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति के तहत करोड़ों रुपए के पुरस्कार के साथ उन्हें सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए खिलाडियों को किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं। खेल में जैसा पदक लाया है वैसी ही राशि एवं नौकरी आसानी से मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं  सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 2010 में सोसायटी का गठन किया गया और अपना पहला कबड्डी टूर्नामेंट खटौली में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले उत्कृष्ट खिलाडियों जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किए हैं उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है और सोसायटी की ओर से यह तीसरा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में 80 विभिन्न खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इनमें पैरा ओलम्पिक विजेताओं एवं सीनियर सिटीजन खिलाडियों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मैडल, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को सोसायटी की ओर क्रमश 5100, 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इन खिलाडियों को लगभग अढाई लाख रुपए से अधिक नकद राशि प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उन खेलों के खिलाडियों के ओलम्पिक खेलों में शामिल है।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि सोसायटी गत 8 वर्षो से जिले में गांव का चयन कर वहां  पर हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट के साथ साथ रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी घोषणा की है कि कबड्डी के खिलाडियों को  प्रशिक्षण दिलवाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल स्र्पधाओं में भेजा जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परम्परागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाया। विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने सोसायटी की गतिविधियों को बढावा देेने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, उद्योगपति बृज लाल, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, सोसायटी के खंजाची डी पी सिंगला, विद्यालय भवन की वाईस प्राचार्य सोनिया, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

प्रधान सचिव जिले के कार्यों का विडियो कॉन्फ्रेंस से लेंगे जायजा

पंचकूला 13 नवम्बर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता 14 नवंबर को सायं 3 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन देंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके जिलों में परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे शिवधाम नवीकरण योजना, स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट, सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं के समाधान, हरपथ योजना, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेंक्षण, हरियाणा रोडवेज, हरियाणा विजन जीरो, सार्वजनिक पुस्तकालयों का नवीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस में समीक्षा की जाने वाली सभी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उन्हें भिजवाएं और निर्धारित दिन व समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।