सरकारी व प्राईवेट स्कूल चालकों के स्वास्थ्य होगी जांच-मुकुल कुमार

 पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार जिला सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी बैठक की अध्यक्षता करते हुए।  


ओवर लोड वाहनों पर कसा जाएगा  प्रशासन का शिंकजा।


पंचकूला 30 नवम्बर:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत सभी स्कूल बस, आटो को निर्धारित नॉर्म के अनुसार चलना सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों कीकिसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में रोड़ सेफ्टी को लेकर आयोजित बैठक में यातायात नियमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय समय स्कूल बस एवं आटो का  निरीक्षण करें। कोई भी आटो चालक क्षमता से अधिक स्कूली छा़त्रोे को स्कूल में  न ले जाए। उन्हांेने प्राईवेट स्कूल वाहन चालकों का स्वास्थ्य चैक एवं दृष्टि चैक करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागोंध्यक्षों को अपने वाहन चालकों का स्वास्थ्य आगामी सप्ताह में करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के विशेषतौर पर कहा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुुनिश्चित करें कि कहीं पर भी ओवर लोडिंग व बिना दस्तावेजों के अन्य वाहन न चलें। यदि चैकिंग के दौरान अनियमितताएं पाई जाती हैं तो चालान के साथ आवश्यक कार्यवाही भी करें। उन्होंने सड़कों पर मार्किंग व संकेत लगाने की दिशा में भी विस्तार से चर्चा की ओर संबधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की गहन रूचि लेकर समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 15 दिसम्बर तक सभी सड़कों  पर संकेत एवं मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धंूध के कारण आपस में वाहन न टकराएं ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए सड़कों पर संकेत व मार्किंग करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चालू माह के दौरान विशेषकर ट्रेक्टर, आटो पर रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए जगदीप ढांडा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर बसों एवं अन्य ओवर लोडिड वाहनों की चैंकिग की जा रही है। माह के दौरान 70 बसों की चैकिंग की गई जिनमें 27 बसों के नार्म पूरे नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए तथा चार बसों को निलम्बित किया गया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरे के बारे में समीक्षा की जिस पर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया  िकइस दिशा में 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ यातायात लाईटों के बारे में सबंधित अधिकारियों  ने बताया कि  नाडा साहेब, रामगढ, कालका में गांधी चौक व रामबाग रोड़ पर यातायात लाईटों की व्यवस्था करने की दिशा में चयन किया गया है और प्राथमिकता के आधार पर लाईटों की व्यवस्था की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए  िकवे जिस भी रोड़ पर जाएं तो जिस रोड़ पर यदि वृक्षों की टहनियां यातायात की रूकावट में बांधा डालती हैं तो उसकी फोटो अवश्य भेंजें। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मशीन के द्वारा सड़कों के किनारे वृक्षों की टहनियों काटने का कार्य किया जा रहा है। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस माह 250 युवाओं को प्राथमिक उपचार का  प्रशिक्षण देने के साथ साथ यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया, रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, डीएफओ पवन शर्मा, जिला रोड सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पठानकोट के भूर के पास 4 संदिग्ध पकड़े गए

पंजाब,(कमल कलसी) आज सुबह पठानकोट जालंधर हाईवे पर नंगल भूर के पास एक स्कॉर्पियो से चार संदिग्ध पकड़े गए जो की फ़ौज की वर्दी पहने हुऐ थे,सभी को पंजाब पुलिस पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गई है।

Chandigarh cops honoured

 

A welfare function was organized at GO’s Mess, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to honour the police personnel who retired from police services after attaining the age of superannuation. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT Chandigarh accompanied by Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/UT, Sh. Milind Mahadeo Dumbere, IPS, SSP/HQRS, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security and Ms. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/UT, were present along with other Police Officers at the Function. The police officers and other officials who retired after attaining the age of superannuation are Sh. Arun Kumar (Insp. ORP), Sh. Yadvinder Singh (Insp. ORP), Sh. Randhir Singh (Insp. ORP), Sh. Nirmal Singh (Insp. ORP),  Sh. Charanjit Singh (Insp. ORP), Sh. Bihari Lal (SI), Sh. Gurdeep Singh (SI ORP), Sh. Sukhdev Singh (ASI), Sh. Pritam Singh (ASI ORP), Sh. Raj Kumar (ASI ORP), Sh. Baljit Singh (ASI ORP). The families of retired police officers were also invited on this occasion as a Guest of Honor. All the retirees were honoured by DGP/UT with momentums and certificates.

Gurukul Global School celebrated its Junior Annual Show- “Umang”

 

The Junior students of Gurukul Global School presented a colourful & mesmerising cultural show ‘Umang’. This yearly celebration was all the more enthusiastically presented as the school has completed its ten years of embarking existence. The underlining theme of the show was the inevitable change – The change from good to best and best to better but which keeps going on – everything be it nature, relationships, society or the nations undergo change. The students of the classes I to V had the audience glued to their seats when they showcased how the human beings have deteriorated the environments and relationships and how the humans only have the capability to infuse and enlighten the whole universe with love compassion, & understanding.

The Glitterati for the day included – Sh. Khushwant Singh (State Information Commission- Punjab) and the Guest of Honour was Sh. Harjeet Singh who captained the 2016 winning Hockey Junior World Cup Team. A press conference was organized before the function to know about the life , hardships & achievements of Sh. Harjeet Singh.  Also present to bless the students on the occasion, were the School President Mrs. Neena Setya, Chariman Dr. V.D Singh and M.D Mr. Parveen Setya. Principal Mrs. Urvashi Kakkar presented the Annual School report.

Indradhanush Stadium, Panchkula reverberated with the applause and pride that the parents projected when their wards were awarded with special awards and recognition. Fifty one students received the awards.

This day would be etched in the minds of the Globalites as each one them put in lots and lots of hard work and dedication to make the event successful.

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में पर रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए।

पंचकूला, 30 नवंबर:
मानव जीवन में रक्तदान सबसे महान दान है। इसलिए हर इंसान को समय समय पर रक्तदान करना चाहिये क्योंकि उनके द्वारा दान किया गया रक्त दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक सिद्ध होता है।
ये बात पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 में विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों के लिये व अन्य जरूरतमंद लोगों को रक्त देने की मांग बढ़ती जा रही है और इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से एकत्रित रक्त इन जरूरतमंदों के जीवन में उजाले का काम करता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का रक्त ही इन रोगियों के लिये प्रयोग में लाया जाता है और इस दिशा में और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वैच्छा से रक्तदान करें, इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन की ओर से लगाये गये इस रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर यह फाउंडेशन इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहते है और अन्य संस्थाओं को भी इस कार्य के लिये आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ विश्वास फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की प्रोजैक्ट निदेशक डा. वीना सिंह रैड रीबन जागरूकता अभियान का झण्डी दिखाकर शुभारंभ करते हुए

प्ंचकूला 30 नवम्बर:
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से हर वर्ष एड्स के  प्रति जागरूक करने के लिए रैड रीबन जागरूकता अभियान चलाया जाता है तथा एक दिसम्बर का दिन विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
      हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की प्रोजैक्ट निदेशक डा. वीना सिंह ने सैक्टर 6 स्थित कार्यालय महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से अभियान की शुरूआत झण्डी दिखाकर की। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगातार दो दिन तक लोगोें को जागरूक करने के लिए विभिन्न जिलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर एड्स के प्रति सचेत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान -नो युवर स्टेट्स- विषय के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने एचआईवी स्टेट्स को लेकर गांव एवं जिलास्तर पर सभाएं एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएगें। इसके दौरान विशेषकर जेल, विद्यार्थियों, ट्रक चालक, सीआरपीएफ पर्सनल, मैडिकल एवं पैरा लिगल स्टाफ, पीएएचआईवी और बड़ी संख्या मेें लोगों को जागरूक किया जाएगा।
      प्रोजैक्ट निदेशक ने बताया कि तीस सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। ये टीमें कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम, रोहतक, भिवानी व कैथल सहित नौ जिलों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक करने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता व प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़ी खेल हस्तियों को शामिल किया गया है। रैड रीबन जागरूकता अभियान की टीमें जिला में दप्पर टोल प्लाजा, अम्बाला सिटी के न्यू पोलिनिक, सैंट्रल जेल, कुरूक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम, पानीपत के टोल प्लाजा, मुरथल विश्वविद्यालय के होस्पीटल कैम्पस, सामान्य अस्पताल फरीदाबाद, गुरूग्राम जेल, खरकपुर सीआरपीएफ, रोहतक के पीजीआई स्थित आर्ट सैंटर, सामान्य अस्पताल भिवानी तथा आई जी स्कूल कैथल में रैड रीबन कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक एवं सभाएं आयोजित की जाएगी।
      उन्होंने बताया कि एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से 298 परामर्श एवं जांच केन्द्र तथा 109 एकल क्लीनिक भी संचालित किए जा रहे है। इसके अलावा सभी प्रदेश के सभी जिलों मेें जांच एवं परामर्श केंद्र भी चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से 31 निशुल्क सुरक्षा क्लीनिक भी कार्यरत हैं, इनमें एड्स रोगियों को सभी तरह की उपचार सुविधाएं दी जा रही हैै। इसके साथ ही भिवानी, अम्बाला, जींद, कैथल, सिरसा व सोनीपत में 6 नए फैसिलिटी इंटीग्रेटिड आर्ट सैंटर शीघ्र खोले जाएगें।
      इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा, उपसिविल सर्जन डा. ललिता सहित एड्स नियंत्रण सोसायटी के संयुक्त निदेशक डा. सुखवीर पदाधिकारी भी मौजूद थे।

पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने इस रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

पंचकूला, 30 नवंबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर-16 स्थित मार्केंट के प्रांगण में रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, समाज सेवी सुरेंद्र बंसल सहित विश्वास ग्रुप मैडिटेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपायुक्त ने रक्तदाता युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान कर वे अपनी जिंदगी में समाज के हित में सबसे बड़े पुण्य का कार्य कर रहे है और ऐसे नेक कार्य करने से मन को संतुष्टि ही नहीं मिलती अपितु जीवन की वास्तविक सार्थकता भी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक स्तर पर भी अभी तक रक्त का दूसरा विकल्प सिद्ध नहीं हुआ है। केवल रक्त से ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के जीवन में रोशनी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी समय समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है। इसके साथ साथ यह बड़ी अच्छी बात है कि इस पुण्य कार्य के लिये अन्य संस्थायें भी आगे आ रही ह।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा ने रक्तदाताओं  से बातचीत करते हुये कहा कि रक्तदान करने की दिशा में कई भ्रांतियां पैदा होती है कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी से कमजोरी आ जाती है, लेकिन वैज्ञानिक स्तर पर यह सिद्ध हो गया है कि दो तीन दिन के अंदर ही जितनी शरीर को खून की आवश्यकता होती है, उसकी पूर्ति हो जाती है। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हित में यह प्रयास सराहनीय है। अन्य संस्थाओं को भी उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि बढती खून की मांग को पूरा किया जा सके।

Police File

DATED

30.11.2018

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sawariya R/o # 91, DMC, Chandigarh and recovered 5 injections and 12 gram heroin/smack from his possession near IRB Complex, Sarangpur, Chandigarh on 29.11.2018. A case FIR No. 292, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

Sh. Neeraj Kumar R/o # 37, Tribune Colony, Village-Kaimbwala, Chandigarh reported that two persons namely Bhindi, Suraj and two other persons beaten complainant and his cousin Vinod Raj and robbed away money and bi-cycle from themnear Railway Bridge, Vikas Nagar light point, Chandigarh on 28-11-2018. A case FIR No. 339, U/S 341, 392, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later one person namely Devchander @ Suraj R/o # 1922, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh age about 21 years has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Distt. Panchkula (HR) reported that two unknown persons occupant of Motor Cycle snatched away gold chain at road from Kaimbwala to Saketri Road, Chandigarh on 29.11.2018. A case FIR No. 229, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Bharat Chaudhary R/o # 5180/2, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away Maruti car No. HP10A0766 while parked near his house. A case FIR No. 450, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Lovkesh R/o # 7, Green Field, Home Society, Dhakoli, Zirakpur, (PB) reported that unknown person stolen away Scooty No. HP31 B 1141 from Gate No. 1 & 2, DLG Building, IT Park, Chandigarh. A case FIR No. 297, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Salim Javed R/o # 1370/C, Small Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away M/Cycle No. CH01AY9813 while parked near JK Hotel, Village-Kajheri, Sector-52, Chandigarh. A case FIR No. 418, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शिवालिक क्षेत्र पर लागू अधिनियम उद्योग विरोधी: विजय बंसल

फोटो: राजकुमार


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच जिला पंचकूला इकाई का हुआ गठन 

कार्यकारिणी की पहली लिस्ट की जारी, जिले के उद्योगपति व व्यापारियों को मिली एहम जिम्मेवारियां

बीमार उद्योगों पर बात करते हुए विजय बंसल ने कहा कि शिवालिक क्षेत्र पर लागू अधिनियम उद्योग विरोधी हैं


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व हरियाणा प्रभारी विजय बंसल की स्वीकृति से तथा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल की सहमति से जिला पंचकूला इकाई का गठन कर जिले के व्यापारी व उद्योगपतियों को एहम जिम्मेवारियां सौपी गई।इससे पूर्व संगठन की कार्यकारिणी की बैठक भी ली गई जिसमें व्यापारियों व उद्योगपतियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे विचार विमर्श किया गया।जिले के उद्योगपति-व्यापारियों के हितों की सुरक्षा के लिए यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासरत है।पंचकूला के भगवान दास मित्तल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी गई है।

विजय बन्सल ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने सम्बोधन मे बताया कि इस क्षेत्र में व्यापार व उद्योग दोनों खत्म हो चुका है। यहां दो बड़े उद्योग थे एचएमटी व एसीसी। एसीसी को 1997 में व एचएमटी का ट्रेक्टर प्लांट बन्द करदिया तथा मशीन टूल्स बन्द होने के कगार पर है जिससे कालका-पिंजोर व आसपास का व्यापार खत्म हो गया है। भाजपा के शासन में व्यापारी व उद्योगपति त्राहि त्राहि कर रहा है जिसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच आवाज उठाने के लिए एक बेहतर रास्ता है। इस मंच के माध्यम से, राज्य व केंद्र सरकार से मांग की है कि जिला पंचकूला में कोई बड़ा उद्योग लगाया जाए, एचएमटी की खाली भूमि पर कोई उद्योग लगाया जाए आदि। इसके साथ ही शिवालिक क्षेत्र को औद्योगिक पैकेज देने के भी मांग करी गई। बंसल ने भाजपा के चार वर्ष के कार्यकाल को व्यापारी विरोधी बताया क्योंकि नोटबन्दी, जीएसटी की मार से व्यापारी व उद्योगपति उभर नही पाया है।

बीमार उद्योगों पर बात करते हुए विजय बंसल ने कहा कि शिवालिक क्षेत्र पर लागू अधिनियम उद्योग विरोधी हैं। जबकि कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बद्दी में ये समस्या नहीं है इसलिए उद्योगपति हरियाणा में अपनी इकाई लगाने की बजाय हिमाचल में निवेश करते हैं जिससे कि प्रदेश को काफी नुक्सान होता है।

एच एम टी को ही लें तो करोड़ों की मशीनें बेकार पड़ी है सरकार एच एम टी को दोबारा शुरू करने की बजाय सेब मंडी आदि पर ध्यान दे रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है

प्रदीप अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उद्योग व्यापार मंच ने हमेशा व्यापारी व उद्योगपतियों की आवाज को उठाया है।प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, 2100 दुकानदारों को मुआवजा, दिवाली की समय दुकानदारों को मुआवजा दिलवाने जैसे व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में काम करवाए है।

भगवान दास मित्तल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन को जिले स्तर पर मजबूत किया जा रहा है।ब्लाक स्तर पर अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए है,जिले की कार्यकारिणी में हर कोने से व्यापारियों व उद्योगपतियो को जिम्मेवारियां सौप कर मजबूत किया गया है।इसके साथ साथ आने वाले समय मे अन्य व्यापारी व उद्योगपति साथियो को भी साथ मे जोड़ा जाएगा।

विजय बन्सल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए विजय अग्रवाल को प्रदेशउपाध्यक्ष,श्याम लाल मंगल को महासचिव,शमिंदर गर्ग संगठन सचिव,राज अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी तथा जिले में यशपाल गर्ग,प्रमोद अग्रवाल,जय गोपाल गोयल,संजय बंसल,राजीव गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष ,सुनीत सिंगला (मुख्यालय प्रभारी),सुरिंदर गोयल (मीडिया प्रभारी),राजेश गुप्ता ,प्रदीप गोयल,राकेश अग्रवाल टीनू,श्याम अग्रवाल,प्रवीण गर्ग को जिला महासचिव,अनिल अग्रवाल ,अविनाश गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल,सुधीर सिंगला,अजय सिंगला (प्रवक्ता) को जिला सचिव,दीपक खोसला,मोती लाल,सतबीर गोयल को जिला संगठन सचिव,राजपाल गुप्ता को जिला वित्त सचिव ,नितेश मित्तल को जिला कानूनी सलाहकार,वेद प्रकाश गर्ग को कालका विधानसभा अध्यक्ष , नरेश मंगला को कालका ब्लाक अध्यक्ष , राजिंदर हंगोला को रायपुरानी ब्लाक अध्यक्ष व ईश्वर मंगला को तुंरन्त प्रभाव से बरवाला ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।समस्त कार्यकारिणी बैठक में मौजूद रही।

09 दिसंबर को राम मंदिर निर्माण के लिए हुंकार भरेंगे लाखों रामभक्त

09 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धर्म सभा में भगवा पताका के साथ लाखों कार्यकर्ताओं के पहुुंचने का लक्ष्य बना है। 1528 से लेकर 2018 तक 77 बार हिंदू समाज मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर चुका है। इस दिशा में रामलीला मैदान में लाखों कार्यकर्ता अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करेंगे। किसी पार्टी का झंडा नहीं होगा। इस रैली को सफल बनाने के लिए संत समाज के साथ पूरा संघ परिवार तैयारी में जुटा हुआ है। इस रामभक्त महासम्मेलन में लाखों रामभक्त 09 दिसंबर को रामलीला मैदान पहुँचकर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे। सिर्फ भारत माता, भारत माता की जय एवं जय श्रीराम के जयकारे सुनाई देंगे।