अमृतसर बम कांड के परिवारों को मिशन देगा आर्थिक मदद

कल हुए अमृतसर हादसे के बाद मिशन की आपात बैठक में कुछ नीरना लिए गए जिसमे प्र्मुखता से यह बताया गया कि अमृतसर हादसे में मृतक परिवारों को दस – दस लाख रुपए की आर्थिक मदद दिल्ली निरंकारी मिशन हेड ऑफिस कर रहा है । साथ ही घायलों के इलाज का भी खर्च निरंकारी मिशन दिल्ली उठाएगा। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निरंकारी मिशन की तरफ से यह बात कही गई है।

Elite Global Earth 2018 coming soon

Anjini founder & Ambassador of Elite Global Earth NZ organising MR/MISS/MS/MRS 2018 on 24th Nov 2018 at Ascot Avenue,Remuera, Auckland, New Zealand

सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल ट्रस्ट ने लगाया विशाल लंगर

पंचकूला:

वेद पुराण में भी अन्नदान को महादान कहा गया है, इसी तर्ज़ पर सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट द्वारा हर माह की तरह विश्वशांति व विश्व कल्यार्णाथ के निमित सेक्टर 11 में हवन, संकीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

सेवादल के अध्यक्ष विक्रांत पंडित, उपाध्यक्ष रविंद्र नाकई ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के जयेष्ठ रविवार को इस मिशन के तहत बाबाजी का लंगर आयोजित करता आ रहा है।सेवादार दर्शन अष्ट, पंकज मनचंदा व दिनेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन पंचकूला के मकान नंबर 452 के पास करवाया गया।

इस मौक़े पर बाबा बालकनाथ मंदिर के संचालक बाबा रजिन्दर गिरि जी ने भक्तों को बाबा बालक नाथ की महिमा पर प्रकाश डाला। संयोजक पं० आरके शर्मा, पं० जगतराम शर्मा, सीताराम व समाजसेवी हरीश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारणों सहित हवन किया गया।

बाबा पौणाहारीे निष्काम संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा, सविता अष्ट, पिंकी, ज्योति व अंजू ने बताया कि इस कीर्तन के अवसर पर सोलन से दुर्गामाँ कीर्तन मंडली की प्रधान रोशनी देवी शर्मा ने भी बाबाजी की मनमोहक विशेष भेंटों द्वारा बाबा का गुणगान कर बाबा के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव अवतार सिंह, इंद्रजीत धीमान व श्याम सिंह व श्री गौरखनाथ मंदिर के भक्त हरिसिंह पेंटर ने भी भंडारे में सेवा का योगदान दिया।संकीर्तन के बाद दोपहर को खीर, पुरी छोले और हलवा के साथ सिद्ब बाबा बालकनाथ के रोट का प्रसाद व लंगर का भी वितरण किया गया।

फैशन शो में माँ और बेटा फर्स्ट रनर अप

फोटो और ख़बर:: कपिल नागपाल

पंचकुला के एक होटल में ‘मिस एशिया 2018 फैशन शो’ का आओजन किया गया।

फोटो: कपिल नागपाल

इस आयोजन की खास बात यह रही की आयोजन में प्रथम आने वाले माँ ओर बेटा हैं। जहां गुरदेव कौर को फर्स्ट रनर अप चुना गया वहीं उनके बेटे सागर भटोआ जो मात्र 16 साल का है उसे भी इसी आयोजन में फर्स्ट रनर अप चुना गया। सागर पहले भी कई पंजाबी गीतों मेंबटोर माडल काम कर चुका है।

फोटो: कपिल नागपाल

फैशन शो की प्रतियोगिता में भावना बिष्ट दूसरे स्थान पर रहीं। भावना हरियाणवी ओर पंजाबी गीतों में माडल के तौर पर अपने जलवे बिखेर चुकीं हैं।

Training program on,”Sensitization of Police Personnel on Animal Laws” organised

Today, i.e. on  19.11.2018  a training programme  on the topic of “ Sensitization of Police Personnel on Animal Laws (The Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960)”  was organized  in Recruit Training Centre, Sector-26, Chandigarh in collaboration with Society of Prevention of Cruelty on Animals   under the guidance of Sh. Sanjay Benwal, I.P.S., D.G.P., U.T., Chandigarh in which 125 Police officers/officials (Sub Inspectors, Assistant Sub Inspectors, Head Constables  and Constables) of Chandigarh Police have participated.

Dr. Baljeet Singh, M.Vsc., Veterinary Officer from Animal Husbandry Department,  Chandigarh,  delivered the lecture and interacted with  the participants on the  reduction of human-animal conflict and sensitization to animal cruelty. This included issues like overloading of horse carts, overworking donkeys, abandonment and abuse to domestic animals. He further discussed how the Police can support animal welfare officers appointed by the Animal Welfare Board of India. In addition to that Police officers are also sensitized about the implementation of various Sections of The Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960.

The main objective of this training programme was to sensitize the Police officers/officials to prevent the cruelty on animals.

*रक्तदान शिविर लगा कर मनाया जायेगा नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन

 
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारीयों में जुटे कार्यकर्त्ता 
 
रक्तदान कर मनाया जायेगा मुलायम सिंह का जन्मदिन  
पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 21 नवम्बर को रक्त-दान शिविर, विचार-गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा चेतना सन्देश देकर मनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
“नेता जी” के जन्मदिन के अवसर पर 21 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे श्री अमरनाथ मन्दिर (ट्रिब्यन ऑफिस के पीछे) सेक्टर 29-सी के परिसर में यह कार्यकर्म आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव सहित सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेगें। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश-सचिव व सुचना प्रभारी अशोक स्वामी ने बताया कि जन्मदिन के कार्यक्रम में पूर्व-केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया व प्रोफ़ेसर डॉ नछतर सिंह प्रमुख सहित अन्य कई गणमान्य लोग मुख्यरूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। 11ः00 बजे पी.जी.आई. के ब्लडबैंक से आये विशेषयज्ञों की देखरेख में रक्दान की प्रतिक्रिया आरम्भ की जाएगी साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केक काट कर और भण्डारा करके जन्मोत्सव का उल्हास मनाया जायेगा।
  समाजवादी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने अपने राजनीतिक सफ़र में पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यकों के हित की अगुवाई कर सही मायनो में आम जन के दिलो में जगह बनाई हैं। नेताजी के साथ हमारा लगाव भावनात्मक है, वे हमारे लिए पिता तुल्य हैं। उनके प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के लिए समाजवादी पार्टी समय समय पर जनहित के लिए कार्यकर्म करती रहेगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग द्वारा ईवीएम का सही संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया

प्ंचकूला 19 नवम्बर:
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग द्वारा ईवीएम का सही संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने तथा इवीएम वीवीपेटस के संचालन की विश्वसनीयता हेतू 28 व 29 नवम्बर को विेशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  इस संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय के सभागर मेें अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों का सफल संचालन करने के लिए चुनाव विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के सभागार, दोपहर 12 बजे आयकर विभाग के मिटिंग हाल, दोपहर 2 बजे सिंचाई भवन के सभागार में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 4 स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के सभागार, 12 बजे तकनीकि शिक्षा विभाग के मीटिंग हाल तथा दोपहर बाद 2 बजे भारतीय स्टेट बैंक स्थित सभागार में जागरूकता शिविरों का आयोजन विशेषकर वीवीपेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।

प्रजातंत्र में जनहितैषी निर्णयों का सही क्रियान्यवन एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए

प्ंचकूला 19 नवम्बर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार बच्चों के पूर्णतय विकास, देखरेख, कल्याण सरंक्षण तथा पुनर्वास के लिए वचनबद्ध है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य बाल सरंक्षण सोसायटी ने 2018 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पोक्सो बुकलेट मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी लांच की गई। जो बच्चों के लिए सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी पर केन्द्रित है।
    श्री गुप्ता अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों को और अधिक आकर्षित व बाल सुलभ बनाने के प्रयास करते हुए समाजिक संस्थाओं का सहयोग लेते हुए आंगनबाड़ी एडोप्शन कार्यक्रम के तहत हमारी फुलवारी योजना चलाई गई है, जिसके तहत प्रदेश में 662 आंगनबाडी केन्द्रों को विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त हुआ। समेकित बाल विकास सेवा योजना 25 हजार 962 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 148 खण्डों में चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को पूरक पोषाहार के तहत आकर्षक रेस्पीज जैसे आलू पूरी, भरवंा पराठंा, मीठे चावल, दलिया, पंजीरी तथा गुलगुलों का प्रावधान किया गया है।
    उन्होंने कहा कि अम्बाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में फोर्टिफाईड तेल तथा अम्बाला के खण्ड बराड़ा एवं  नारायणगढ में फोर्टिफाईड गेहूं का आटा सप्लाई किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्वेश्य से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत प्रदेश में 92 बाल देखरेख गृह चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 4 ऑब्जर्वेशन होम अम्बाला, हिसार, फरीदाबाद व करनाल, इसके अलावा एक स्पेशन हॉम सोनीपत, एक प्लेस आफ सेफ्टी करनाल, 56 बाल गृह 22 ओपन शैल्टर होम व 8 एडोप्शन एजेंसी चलाई जा रही है।
    श्री गुप्ता ने इस अवसर पर आए हुए लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनका समधान करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनहितैषी निर्णयों का सही क्रियान्यवन एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें ताकि जनता का विश्वास सरकार की कार्यप्रणाली में ओर बढ़े। इस अवसर पर मार्केटिग कमेटी पंचकूला के चेयरमैन  अशोक शर्मा, गांव खटोली के निवासी रणधीर, बरवाला युवा मण्डल अध्यक्ष परमजीत, खंगेसरा के सोनू शर्मा, राजीव कालोनी के पारसनाथ, श्यामसुन्दर, रामगढ के जोगेन्द्र सिहं,  फकीरचंद सैनी, रतना गुर्जर, रामसिंह, गुर्जर, राजेश, चौकी निवासी सीताराम, संतोख सिंह सहित कई आमजन मौजूद थे।

State Level Kala Utsav-2018, Painting Competition at 18 model

Chandigarh, 19th November 2018:

Chandigarh celebrated the third event of the State Level Kala Utsav-2018, Painting Competition today at Govt. Girls Model Senior Secondary School, Sector-18 Chandigarh.

Various Govt. /Govt. Aided /Private Schools participated with full enthusiasm and vigor. The Judges for the event were Mr. Amarbir Singh, Assit. Prof. Arts College; Mrs. Purnima, Associate Prof., Arts College and Mr. Lakhwinder Singh, Assit Prof. Arts College. The Judges critically evaluated each and every painting as per the guidelines specified by MHRD/NCERT.

The aim of the event was to help the students to explore, understand and display their artistic talents which further gives them an opportunity to understand and celebrate cultural diversity at school, district, state and national level.

On the basis of the judgment in the male category, Sanjay of GMSSS 56 secured the 1st position; Shehzad Ali of GMSSS-MHC secured the 2nd position and Shivbir of GMHS-RC 1 Dhanas secured the 3rd position. In the Female category Shilpa of GMSSS- 39 secured the 1st position; Ambika of GMHS- Manimajra secured the 2nd position and Jaspreet Kaur of GMHS- 26 PL secured the 3rdposition.

Smt. Saroj Mittal, Dy. Director School Education; Smt. Alka Mehta, Assistant Director Adult Education and Mission Coordinator Samagra Shiksha; Mrs. Neeta Sandhu Principal cum Cluster Head, GMSSS-16; Mrs. Raj Bala, Principal cum Cluster Head, GGMSSS- 18 and  Mrs. Rajni Mahajan, Pedagogy Coordinator, the CRCs and other officials of Education Department were present during the function.

आहार ही औषधि है सेमिनार में डॉ॰ साकेत ने दिए कुछ सुझाव

पंचकूला, 19 नवंबर:
हरियाणा आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के आदेशों के दृष्टिगत जिला आयुष विभाग द्वारा सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में प्रथम राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप कुमार मिश्रा ने की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बाल रोग विभाग डॉ. मुक्ता कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप सक्सेना व डॉ. संदीप पब्बी सर्वमंगल संस्थान गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 चंडीगढ द्वारा आहार के संबंध में विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण ज्ञानवद्र्धक जानकारी दी गई। डॉ. मुक्ता कुमार ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा ही नहीं अपितु सभी चिकित्सा पद्धतियां जैसे आयुर्वेद, होमोपेथी, योग सिद्ध एवं ऐलोपेथी को एक दूसरे से सामन्जस्थ्ता स्थापित करते हुए कार्य करने से लोगों को और भी अधिक अच्छे तरीके से स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. संदीप ने आहार कैसे किया जाये, इस पर विशेष बल देते हुए कहा कि विरूद्ध आहार ही ज्यादातर रोगों का कारण है, जिनको प्राकृतिक साधनों द्वारा ही ठीक किया जा सकता है। डॉ. संजीव सक्सेना ने प्राकृतिक साधनों से रोगों को ठीक करने के अनुभवों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप कुमार ने आये हुए मुख्यातिथियों एवं वक्ताओं का विभाग की ओर से आभर प्रकट करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा के विषय में स्कूलों में जानकारी उपलब्ध करवाकर समाज में जागरूकता भी पैदा की जा सकती है। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।