In Pakistan Sidhu wants cricket to be played between 2 countries


Former Indian cricket star Navjot Singh Sidhu on Tuesday arrived in Pakistan to attend the groundbreaking ceremony of the Kartarpur Corridor in Nankana Sahib.


He had been extended an invitation for the ceremony by Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi last week.

Prime Minister Imran Khan will perform the groundbreaking of the corridor on Wednesday (Nov 28). The proposal to construct the corridor providing visa-free access to Sikh pilgrims was renewed by Army Chief Gen Qamar Javed Bajwa in August this year.

Sindhu thanked the prime minister and, while speaking to journalists upon crossing the Wagah border, said that he had brought with him “a message of love and peace”.

“Ninety per cent of people in India want bilateral cricket between the two countries,” he said while responding to a question. “Art and artists work to bridge gaps between nations,” he added.

The 4-km-long corridor will connect Dera Baba Nanak in India’s Gurdaspur district with Gurdwara Kartarpur Sahib in Pakistan. The corridor will provide visa-free access to the Indian Sikh pilgrims to the shrine.

Lying dormant due to the tense relations between the two countries since 1988, the proposal to construct the corridor had been renewed by Army Chief Gen Qamar Javed Bajwa in August this year.

The government had invited Indian Minister for External Affairs Sushma Swaraj, Indian Punjab Chief Minister Amarinder Singh, Congress leader Navjot Singh Sidhu besides 17 Indian journalists to the ceremony. Swaraj and Singh both declined to attend the ceremony. Two other ministers will be attending in Swaraj’s place.

Kartarpur is located in Shakargarh in Narowal district of Pakistan’s Punjab province. It is said that Guru Nanak Dev, the founder of Sikhism, had spent more than 18 years of his life there. The Kartarpur Sahib Gurdwara is located on the banks of the Ravi River, about three-four kilometres from the border in Pakistan.

On Monday, Indian Vice President M. Venkaiah Naidu and Indian Punjab Chief Minister Amarinder Singh laid the foundation stone of the corridor in Gurdaspur.

Kaya Kalp Award function was organized at State Institute of Health & Family Welfare

Chandigarh, 27 November, 2018:

Kaya Kalp Award function was organized at State Institute of Health & Family Welfare, Government Multispecialty Hospital, Sector 16 under the leadership of Dr. G. Dewan, Director Health & Family Welfare cum Mission Director – National Health Mission today.

During the event,  Director Health & Family Welfare motivated the safai karamcharis for taking active part in the uplifting and maintenance of health facilities in implementation of Bio- medical waste in commitment to Swachh Bharat Abhiyaan and awards were given to the 25 safai karamcharis of GMSH Sector 16, Civil Hospital Sector 22, 45, Manimajra and allied dispensaries and

Carrying forward the Swachh Bharat Abhiyaan launched by the  Hon’ble Prime Minister on 2nd October, 2014, that focuses on promoting cleanliness in public space,s the Health Department Chandigarh has been taking forward these initiatives for improving hygiene in hospitals which is critical for preventing infections and also provide patients with the positive experience and encourage moulding behavior related to clean environment. As the first principle of healthcare is “to do no harm” it is essential to have our health care facilities clean and to ensure adherence to infection control practices.

2 करोड़ में टिकट बिकने के आरोपो के बीच लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल की पत्नी अंजली बंसल पर दांव खेलने की तैयारी में भाजपा!

 

मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर रेणु बाला गुप्ता से पहले अंजली के नाम की चर्चा ने सभी को चौंकाया।

करनाल :

क्या भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर करनाल से एक नया राजनतिक चेहरा उतारने की तैयारी में है? सवाल जितना दिलचस्प है चर्चा उतनी ही रोचक है।कल शाम को हमने भाजपा सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि भाजपा ने पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता का नाम मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर फाइनल कर लिया है लेकिन रात होते होते राजनीति के बाजार में दो नए नामो ने जन्म ले लिया और वो नाम है भाजपा नेता सीमा कश्यप और लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल की पत्नी अंजली बंसल का।इंडिया ब्रेकिंग ने जब इस बारे में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि अब मेयर पद के लिए रेणु बाला गुप्ता की लड़ाई आसान नहीं रही और लिबर्टी के मालिक शम्मी बंसल भाजपा के टिकेट के लिए दिल्ली से जोर आजमाइश करने में जुटे है जिसमे कुछ स्थानीय नेता भी पर्दे के पीछे उनका साथ दे रहे है और यही वजह है कि मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर अंजली बंसल का नाम पर अब भाजपा के दिग्गज तेजी से विचार कर रहे है हालांकि भाजपा के संगठन में कार्यरत अधिकतर नेताओ को इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन इंडिया ब्रेकिंग को जो सूचना मिल रही है वो यही है कि अब मेयर पद की टिकेट देने के लिए जो दूसरा नाम तेजी से चल रहा है वो नाम अंजली बंसल का ही है।

पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता पर क्या आरोप लगाकर भाजपा मांगेगी अंजली बंसल के लिए वोट: सूत्रों की माने तो भाजपा का बड़ा धड़ा इस कोशिश में था कि पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को टिकट न दिया जाए इसलिए कुछ ऐसे नामो को चर्चा में लाया गया जोकि या तो पहले पार्षद के तौर पर काम कर रहे थे या भाजपा के ही बड़े नेताओं के परिवार में ये टिकट देने की कोशिश थी लेकिन पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता के रसूख और स्वच्छ छवि के सामने कोई नाम ज्यादा देर के लिए टिक नहीं पाया। अब अंजली बंसल के नाम ने एक बार फिर रेणु बाला गुप्ता और ब्रिज गुप्ता की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है क्योंकि यदि उनका टिकट कटता है तो उनमें और भाजपा में दूरियां तय है और इस बात की भी पुख्ता खबर है कि टिकट कटने की सूरत में ब्रिज गुप्ता अपनी पत्नी रेणु बाला गुप्ता को आजाद प्रत्याशी के तौर पर सबसे पहले भाजपा को ही चुनौती देने के लिए मैदान में जरूर उतरेंगे।वंही ये देखना भी दिलचस्प होगा कि मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा चुनावों में घर घर जाकर वोट मांगने वाली रेणु बाला गुप्ता जो पिछले 4 वर्षों से जनता के बीच और सीएम के साथ रही, वही सीएम या अन्य भाजपा नेता कैसे किसी अन्य नेता के लिए वोट मांगने जनता के बीच जाएंगे जबकि ये तय है कि अन्य उम्मीदवारों से पहले उनके सामने रेणु बाला गुप्ता चुनावी चुनौती दे रही होंगी और उनके खिलाफ बोलने के लिए सीएम या किसी अन्य भाजपा नेता के पास शायद कुछ भी नहीं होगा?राजनीति आरोपो का खेल है लेकिन जब कोई आरोप होगा ही नहीं तो भाजपा को वोट मिलेगा कैसे ? यदि मेयर पद का टिकेट अंजली बंसल या सीमा कश्यप को मिलता है तो ये बड़ा सवाल चुनावो में चर्चा का केंद्र रहेगा इसमें कोई संदेह नहीं है???

अंजली बंसल का नाम आने से राजनीतिक समीकरण: यदि भाजपा के शीर्ष नेता अंजली बंसल का नाम फाइनल कर उन्हें ही करनाल मेयर पद की टिकट देते है तो इससे भाजपा में फूट डलनी तय है क्यूंकि सभी विपक्षी और खुद भाजपा का वो धड़ा जो रेणु बाला गुप्ता के समर्थन में भी है इस बात को तूल देगा कि भाजपा में बरसों से काम करने वालो की कद्र न होकर पैराशूट उम्मीदवारों को टिकेट दिए जाने की प्रथा बन रही है ऐसा उदाहरण करनाल के सांसद अश्वनी चोपड़ा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में सभी के सामने है।हालांकि सीएम मनोहर लाल करनाल के लोगो के बीच जरूर रहते है लेकिन सांसद महोदय तो साढ़े चार में गायब ही रहे।वंही यदि देश ही नहीं विदेशों तक में काम करने वाली लिबर्टी जैसे कम्पनी के परिवार में मेयर बनता है तो ऐसे में आम आदमी उन तक अपनी पहुंच कैसे होगी ये बात भी वोट देने से पहले आम आदमी जरूर जानना चाहेगा? सवाल ये भी है कि अंजली बंसल और शम्मी बंसल जिनकी पहचान एक बिजनेसमैन परिवार के तौर पर है कैसे एक नेता के तौर पर आम जनता से मिलेंगे और उनके सुख दुख में शामिल होंगे ?

कड़ा मुकाबला, फिर भी ऐसा दांव क्यों खेल रही भाजपा: आपको बतादें कि भाजपा के जो नेता रेणु बाला गुप्ता का टिकट कटवाना चाहते है वो खुद संगठन में इस बात की गारंटी दे रहे है कि अगर टिकट शम्मी बंसल को मिलता है तो वो 100% जीत भाजपा की झोली में डालेंगे लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं होगी।वैसे आज भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चंडीगढ़ में होनी है वंही ये तय होगा कि सभी जिलों में पार्षद और मेयर पद के लिए भाजपा का टिकट किसे मिलेगा? लेकिन इस बात में कोई संशय नहीं कि अंजली बंसल के नाम की चर्चा ने भाजपा नेताओं के साथ साथ करनाल के मेयर पद के सभी उम्मीदवारों के चहरे पर चिंता की लकीरें जरूर खींच दी है।

कांग्रेस ने लगाया 2 करोड़ में टिकेट बेचने का आरोप: आपको बतादें कि कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक मयंक उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल आरोप लगाया है कि भाजपा ने मेयर पद का टिकट 2 से 3 करोड़ में बेचा है।उनका कहना है कि जो पार्टी स्वच्छ शासन और भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत की बात करती है वो खुद ही भृष्ट है।मयंक जोगी ने कहा है कि जब 2 से 3 करोड़ में भाजपा अपना टिकेट बेचेगी तो कोई समाजसेवा में दिलचस्पी क्यों दिखायेगा? हालांकि ये आरोप राजनीतिक है या इनमें कोई दम है इस बात का खुलासा आने वाले दिनों में ही होगा?

जिले में जैव विविधितसप्ताह मनाया गया

पंचकूला, 27 नवंबर:
वन परिसर, पिंजौर जिला पंचकूला में हरियाणा जैव विविधता बोर्ड की और से जैव विविधता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष डा0 राकेश शाह, भा0व0से0 थे।
इस कार्यक्रम का उद़्देश्य हरियाणा में जैव विविधता कमेटियों के गठन की जानकारी तथा जैव विविधता संरक्षण, संवद्र्यन तथा सम प्रबन्धन की जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में जिला पंचकूला, अम्बाला तथा यमुनानगर की पंचायतों तथा ग्राम समुदायों व वन विभाग के कर्मचारियों सहित लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा0 शाह ने लोगों को जैव विविधता तथा इसके प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर हरियाणा जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुलशन आहूजा, श्री जगदीश चन्द्र, भा0व0से0 सदस्य सचिव हरियाणा जैव विविधता बोर्ड, श्री धनंजय प्रसाद, उप निदेशक उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, अर्थवाच संस्थान गुरूग्राम की ओर से श्रीमती अमिता दहिया, श्री राजेश मल अध्यक्ष जैव विविधता प्रबन्धन कमेटी दूधई देहरादून, वन संरक्षक प्रचार एवं शिक्षा श्री अतुल सिरसीकर, भा0व0से0, वन मण्डल अधिकारी, प्रशिक्षण मण्डल, पिंजौर, वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिंजौर, वन मण्डल अधिकारी, अनुसंधान मण्डल, पिंजौर, वन मण्डल अधिकारी, बीज संग्रह मण्डल, पिंजौर, मुख्य प्रचार अधिकारी अंबाला तथा वन राजिक अधिकारी, प्रशिक्षण, पिंजौर उपस्थित रहे।

दिल्ली आ रही कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग, 2 यात्री घायल

कुरुक्षेत्र, अंबाला:

दिल्‍ली रेल मार्ग पर कुरुक्षेत्र के पास सुबह कालका हावड़ा एक्‍सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। हादसा तड़के तीन बजे हुआ। घटना कुरुक्षेत्र के पास डाेडा खेड़ी में हुआ। हादसे में आठ  यात्री  घायल हाे गए और इनमें दो पुरुष ,तीन महिलाएं व तीन बच्‍चे हैं। घटना से हड़कंप मच गया। घायल यात्रियों को अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है। ट्रेन कालका से हावड़ा जा रही थी। आग लगने का तुरंत पता लगने से बड़ा हादसा टला। या‍त्रियों का कहना है कि यदि इसमें देर हो जाती तो कालका हावड़ा एक्‍सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकती है। हादसे के कारण कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।

 

जानकारी के अनुसार, कालका हावड़ा एक्‍सप्रेस ट्रेन तड़के तीन कुुरुक्षेत्र स्‍टेशन से पहले धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास डोडा खेड़ी पहुंची तो उसकी एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे वाली जनरल बोगी में लगी। अाग लगने पर यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। देखते-देखते बोगी में धुआं से भर गया। ट्रेन के रुकने के बाद यात्री बोगी से बाहर भागे।

 

इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पाया। हादसाग्रस्‍त बोगी को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। बताया जाता है कि बोगी में आग शॉर्टसर्किट से लगी।  आग लगने के बाद बाेगी में धुआं फैल गया और अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने फौरन ट्रेन की चेन खींची और उसके रुकते ही बाहर की ओर भागे। इस अफरातफरी में आठ यात्री घायल हो गए। इनमें तीन महिला और दो पुरुष यात्री और तीन बच्‍चे शामिल हैं।

 

घटना की सूचना मिलते जीआरपीएफ, रेलवे पुलिस व बचाव दल के सदस्‍य मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रभावित बाेगी को ट्रेने से अलग कर दिया गया। हादसे के बाद से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई। करनाल से पंजाब की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया। बाद में हादसाग्रस्‍त बाेगी को हटाकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। घटना के बाद अंबाला मंडल के डीआरएम सहित अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है।

Gurmehar Singh Sekhon appointed Political Secretary to CM Punjab

Chandigarh, November 26, 2018 :

Punjab Government has appointed Gurmehar Singh Sekhon as Political Secretary to CM Punjab Capt Amarinder Singh. Gurmehar is the son of former Political Secretary to CM ,late Karan Sekhon .

Gurmehar Sekhon talking to Babushahi.com said  ” Maharaja sahib has been kind to appoint me to the same post which my father was holding. I will work hard to live up to papa’s legacy and work up to Maharaja Sahibs expectations. He has shown great amount of trust in me.”

एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में विज की रेड, एप्रन पहने नहीं मिले 2 डॉक्टर और 1 फार्मासिस्ट सस्पेंड

चंडीगढ़:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी, चंडीगढ़ का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान 2 डॉक्टर और 1 फार्मासिस्ट(सविता) एप्रन पहने नहीं मिले, जिस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री विज ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीँ सस्पेंड किए गए डॉक्टरों में एक डाइटिशियन(अपर्णा) और एक फिजियोथैरेपिस्ट(दीपमाला) है।

बता दे कि आज अचानक चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में विज ने छापेमारी की।जब वह वहां पहुंचे तो ड्यूटी के दौरान चिकित्सकीय स्टाफ ने ऐपरन नहीं डाला हुआ था, जिसके कारण मरीजों एवं अस्पताल स्टाफ में अंतर नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद विज ने स्टाफ को फटकार लगाई और पूछताक्ष की वहीँ इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया गया|

Police File

DATED

27.11.2018

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11, PS-17 & 34, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Manpreet Singh R/o Malwa Colony, Bhudsoan Road, Distt.-Patiala, Punjab near Govt. High School, Village-Sarangpur, Chandigarh and recovered 400 gram Opium from his possession. A case FIR No. 291, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. HR-01AH-9880 while parked near Khalsa Dry Fruit Shop No.22, Sector-22/D, Chandigarh on 25-11-2018. A case FIR No. 362, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pankaj R/o # 2245/1, Sector-45/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift Car No. HR-43B-6468 while parked at Mela Ground, Sector-34, Chandigarh on 14-11-2018. A case FIR No. 415, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Himanshu Pal Singh R/o # B-2061/D, Block No.26, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. RJ-13BS-7002 while parked in the parking of Block No.26, Sector-63, Chandigarh and another bullet Motor Cycle No. CH-46(T)-1066 owned by Vansh Narula R/o # B-2028/D, Block No.22, Sector-63, Chandigarh while parked in the parking of Block No.22, Sector-63, Chandigarh  on 23.11.2018. A case FIR No. 212, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 337, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Daria, Chandigarh who reported that his daughter age about 14 years and one another girl (neighbor) age about 13 years have been missing from their house, Village-Daria, Chandigarh on dated 26.11.2018. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Viney Kumar Garg R/o # 1144, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s purse containing cash Rs. 8,000/- and some documents by pick pocketing at Chhabra Bartan House, Village-Badheri, Sector-41, Chandigarh on 05.11.2018. A case FIR No. 450, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

We know how to give a befitting reply: Punjab CM warns Pak army chief over terror attacks


Vice President M Venkaiah Naidu seconded CM Amarinder Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.

Captain also said,”As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab.”


Vice President M Venkaiah Naidu and Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday laid the foundation stone for the Kartarpur Sahib corridor, which will facilitate easy passage to Sikh pilgrims to the historic Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan.

While addressing the gathering, CM Amarinder Singh warned Pakistan Army Chief Qamar Bajwa and said that his government will not allow anyone to enter Punjab and vitiate the atmosphere.

“I am warning you( Pakistan Army Chief Qamar Bajwa), we are also Punjabis, you will not be allowed to enter here and vitiate the atmosphere. We Punjabis know how to give a befitting reply to such forces,” Singh said.

He further questioned Bajwa that “which army teaches to violate ceasefire and kill jawans on the other side”.

“Which army teaches to send people to attack Pathankot and Amritsar? This is cowardness,” Singh added.

Continuing his tirade against the Pakistan army chief, Singh said, “It is my duty to maintain peace in Punjab. But, there are people like Bajwa who want to create disturbances. I will not allow such conspiracies. Bajwa should wake up. Only the Army runs the government in Pakistan.

“The Pakistan PM should control the Army and ISI. We have a bigger army than Pakistan. There is a limit of tolerance. People are telling me on Facebook to go to Pakistan. But I can’t go until there is peace,” he added.

Singh also added that he will not attend the inauguration ceremony of the Kartarpur corridor in Pakistan.

“Stop the attacks on Indian soil. This is why I am not going on to Pakistan despite an invitation from them. As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab,” he said.

Vice President M Venkaiah Naidu seconded Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.

The decision to build the passage — from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to the International Border — was taken by the Union Cabinet on November 22.

Kartarpur is located in Shakargarh in Narowal district of Pakistan’s Punjab. Guru Nanak Dev, the founder of Sikhism, had spent more than 18 years of his life there.

The Kartarpur Sahib Gurdwara is located on the banks of the Ravi river, about three-four km from the border in Pakistan.

Three people were killed and 20 injured when two motorcycle-borne men threw a grenade at the Nirankari Bhawan in Adliwal village in Rajasansi area, about 15 km from Amritsar, on November 18.

Amarinder Singh had accused the Pakistani Intelligence Agency ISI for the attack on Nirankari Bhawan in Amritsar saying the incident was a “pure case of terrorism”.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया


2 दिसम्बर को ओ पी रावत से कार्यभार संभालेंगे


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. अरोड़ा 2 दिसंबर को ओपी रावत से पदभार संभालेंगे. सुनील अरोड़ा एक पूर्व नौकरशाह हैं. उन्हें पिछले साल सितंबर में इलेक्शन बॉडी में नियुक्त किया गया था. इसके पहले 62 वर्षीय अरोड़ा, सूचना विकास और उद्यमिता मंत्रालय, और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव रहे थे.

अरोड़ा राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अरोड़ा ने वित्त, वस्त्र और योजना आयोग जैसे मंत्रालयों और विभागों में काम किया है.

उन्होंने 1999-2002 के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय में ज्वाइंट सेकरेट्री और इंडियन एयरलाइंस में सीएमडी के तौर पर पांच साल (दो साल अतिरिक्त प्रभार और तीन साल पूर्ण प्रभार) कार्य किया है.

अरोड़ा वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह लेंगे. रावत ने ईवीएम में किसी भी तरह की अनियमिता की जांच के लिए वीवीपैट मशीनों के व्यापक उपयोग के लिए आवाज उठाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने फेक न्यूज के खतरों और चुनावी प्रक्रियाओं पर प्रतिकूल प्रभाव को भी रेखांकित किया है. इसके साथ ही केंद्रीय और राज्य स्तर पर एक साथ चुनाव कराना एक उचित कानूनी ढांचे के बिना लगभग असंभव हैं इस बात को भी बार बार दोहराते रहे हैं.