कांग्रेस की स्थिति ऐसी कि ‘माया मिली न राम’: नक़वी


नकवी ने कहा, मोदी सरकार ने पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर काम किया है


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कमरे में टोपी और सड़क पर तिलक, एक तरफ धर्म निरपेक्षता का चोला और दूसरी तरफ सांप्रदायिकता का झोला, ये कांग्रेस जैसी ग्रांड ओल्ड पार्टी की ब्रांड न्यू पहचान बनी हुई है.’

नकवी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘स्थिति ये है कि न माया मिली और न राम.’ पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए नकवी ने कहा, ‘जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं, उससे उनकी मानसिक स्थिति पता लगती है.’

नकवी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर काम किया है जिससे देश का विकास हो. इसके अलावा बीते साढ़े चार सालों में 32 करोड़ 80 लाख बैंक खाते खोले गए हैं.’

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए नकवी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर हिस्से को मिला है. हम भारत को विश्व गुरू बनाने के रास्ते पर आगे ले जा रहे हैं. समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रनीति है.


Room me topi, aur road pe tilak. Ek taraf dharm nirpekshata ka chola aur dusri taraf sampradayikta ka jhola- ye Congress jo grand old party hai uski brand new pehchan bani hui hai. Stithi ye hai ki na maya mili na Ram: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi

CBI got nod to sue, Chidambram got bail extended till 18 Dec


Besides Mr. Chidambaram, sanction is required for the prosection of five public servants.


The sanction required to prosecute former Union Minister P. Chidambaram in the Aircel-Maxis case has been obtained from the authorities concerned, the CBI told a court on November 26.

The court, which further extended the protection from arrest to Mr. Chidambaram and his son Karti till December 18, also granted three weeks to the agency to get sanction against some other people who are accused in the case.

Special Judge O. P. Saini posted the next date of hearing on December 18. There are 18 accused in the case. Besides Mr. Chidambaram, sanction is required for the prosecution of five public servants.

Solicitor General Tushar Mehta submitted on behalf of the CBI that “the competent authority in the central government has accorded sanction for prosecution of accused P. Chidambaram under section 197 of CrPC and section 19 of Prevention of Corruption Act.”

“Sanction for prosecution in respect of remaining accused public servants [five] are still awaited,” he said, seeking two more weeks to get the nod.

The CBI said that court’s refusal to grant more time to obtain the sanction for other accused “in a matter pertaining to such a serious offences, may frustrate the cause of justice“.

It further said, “In view of the facts and circumstances stated above, it is most humbly and respectfully prayed that the prosecution sanction received from the competent authority in the central government in respect of accused P. Chidambaram may kindly be taken on record and a further time may be given to file sanction for prosecution in respect of remaining accused public servants.”

Custodial interrogation required

On behalf of the Enforcement Directorate (ED) in a related money laundering case, Mr. Mehta orally told the court that the accused “misled the agency and made false statement. He suppressed information about the bank accounts in other countries and the money received from various sources.”

“Custodial interrogation is required since various new materials have surfaced after filing of the charge sheet,” the ED, also represented by special public prosecutors N.K. Matta and Nitesh Rana, said.

Senior advocate Kapil Sibal, appearing for Mr. Chidambaram, requested the court to extend the protection of the former Union Minister, as well as his son and co-accused Mr. Karti in the both the cases filed by the CBI as well the ED. The father-son duo recently denied the allegations of both the agencies that they were evasive and non-cooperative during the probe in the case, and said the allegations against them were “unsubstantiated” and there was no need of their custodial interrogation.

The submissions were made in their rejoinder, filed by advocates P.K. Dubey and Arshdeep Singh, in response to the replies of the probe agencies. The CBI and ED, in their replies to the anticipatory bail pleas of Chidambarams, had alleged that they were not cooperating in the investigations.

Mr. Chidambaram filed his anticipatory bail application in May this year. His protection from arrest has been extended from time to time. The agencies have sought the custodial interrogation of both the accused, saying they have not been cooperating and, therefore, making it difficult to complete the investigation in a time-bound manner as directed by the Supreme Court.

The senior Congress leader and his son have come under the scanner of investigating agencies in the ₹3,500-crore Aircel-Maxis deal and the INX Media case involving ₹305 crore.

In its charge sheet filed earlier in the case against former telecom minister Dayanidhi Maran, his brother Kalanithi Maran and others, the CBI alleged that Mr. Chidambaram granted FIPB (Foreign Investment Promotion Board) approval in March 2006 to Mauritius-based Global Communication Services Holdings Ltd., a subsidiary of Maxis. The Maran brothers and the other accused named in the CBI charge sheet were discharged by the special court, which said the agency had failed to produce any material against them to proceed with the trial.

The ED is also probing a separate money-laundering case in the Aircel-Maxis matter, in which Mr. Chidambaram and Mr. Karti have been questioned by the agency and currently their anticipatory bail is pending

खटोली मर्डर केस पंचकूला: लवली को किया कोर्ट में पेश दो दिन का मिला पुलिस रिमांड

कमल कलसी,पंचकूला:

खटोली मर्डर केस पंचकूला, पंचकूला के खटोली मर्डर केस में 2 साल पहले सुधा गुप्ता हुई थी गायब,पंचकूला के खटोली मर्डर केस में आज पंचकूला कोर्ट में लवली बुआ को किया कोर्ट में पेश दो दिन का मिला पुलिस रिमांड।जिसने सुधा गुप्ता को जलाकर मारा था

पारसी दादा, ईसाई मां: राहुल गांधी फिर भी कैसे हैं कौल ब्राह्मण !!!

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

अब तक आपने कई घोटालो के बारे मे सुना होगा जिसमे एक निश्चित राशि बताई जाती थी कि इतने लाख का घोटाला हुआ और उस घोटाले का एक नाम होता होता था जैसे 2 जी घोटाला, कोल घोटाला, बोफोर्स घोटाला ये सारे घोटाले देश मे कांग्रेस द्वारा किये गये लेकिन आज पुष्कर मे बिना राशि का ऐसा घोटाला देखने को मिला जो स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किया गया जिसे लेकर देश के नागरिकों मे जिज्ञासा है जानने की कि आखिर ये हुआ कैसे ?

ये है गोत्र घोटाला आज राहुल गांधी पुष्कर यात्रा पर थे जहां ब्रह्मा मन्दिर मे संकल्प के दौरान उन्होने पुजारी द्वारा गोत्र पूछने पर दत्तात्रेय गोत्र बताया जिसे सुनकर देश के हर नागरिक के मन मे ये विचार कौंध रहा है कि ये हुआ कैसे इसकी जानकारी न कभी उनके पिता स्व राजीव गांधी ने न उनके दादा फिरोज खान ने कभी कहीं इस दत्तात्रेय गोत्र का उल्लेख किया कहीं ये देश के मतदाताओ के भ्रमित करने के लिये गोत्र घोटाला तो नही ?

वैसे तो कोई भी व्यक्ति किसी जाति का हो धर्म का हो उसका निजि मामला है लेकन राहुल गांधी सार्वजनिक जीवन जीते है तो स्वभाविक है लोगो की उत्सुकता और बढ जाती है कि उनके दादा फिरोज खान थे तो उनका गोत्र दत्तात्रेय कैसे हो सकता है क्या फिरोज खान के पिता ,दादा भी दत्तात्रेय गोत्र के थे और कौल ब्राह्मण थे? या सिर्फ ये गोत्र घोटाला है.

गोत्र मोटे तौर पर उन लोगो के समूह को कहते है जिसका वंशज एक मूल पुरूष पूर्वज से अटूट क्रम से जुडा है ! व्याकरण के प्रयोजनों के लिये पाणिनी मे गोत्र की परिभाषा है अपात्यम पौत्रप्रभ्रति गोत्रम’ अर्थात गोत्र शब्द का अर्थ है बेटे के बेटेके साथ शुरु होने वाली (एक ऋषि )की संतान ! गोत्र कुल या वंश की संज्ञा है जो उसके किसी मूल पुरुष के अनुसार होती है

पुष्कर पूजन के दौरान संकल्प कराते समय राहुल गाँधी ने अपने आप को कौल ब्राहम्ण और अपना गोत्र ‘दत्तात्रेय ‘बताया ।

आपको ज्ञात होगा कि इससे पहले राहुल ने किसी स्थान पर पुरोहित द्वारा गोत्र पूछे जाने पर प्रश्न किया था कि गोत्र क्या होता है ।इस प्रसंग की बहुत चर्चा हुई थी ।जगह जगह लोगों ने चुटकी ली थी कि ‘जनेऊ धारु’को यह तक पता नहीं है कि गोत्र क्या होता है ।

गोत्र का अभिप्राय उन व्यक्तियों से हैं जिनके आपस में पूर्वजों अथवा वंशजों की सीधी पिता की परम्परा द्वारा रक्त सम्बन्ध है। यह पितृ पक्ष के वंशजों की अटूट शृंखला है ।

यह जानने के लिए कि किसी व्यक्ति का क्या गोत्र है,उस व्यक्ति के 7तक पूर्वजों को गिना जाता है और जो 7वे पूर्वज का गोत्र होता है वही उस व्यकित का गोत्र होता है ।

राहुल का गोत्र जानने के लिए राहुल,राजीव,फिरोज,फिरोज के पिता,फिरोज के दादा,फिरोज के परदादा और अन्त में फिरोज के पर दादा का गोत्र ही राहुल का गोत्र होगा ।

दुनिया जानती है कि राहुल की 7पीढ़ी के पूर्वज हिन्दू नहीं थे और न ही हिन्दुओं की तरह से गोत्र परम्परा थी अत राहुल का कोई गोत्र कैसे हो सकता है।

पुष्कर में राहुल गोत्र का फर्जिवाड़ा कर गया है ।

उप निरीक्षिक मुकेश रानी और उनके दल ने एक और बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया

कमल कलसी पंचकूला:

हरियाणा पुलिस अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने लगभग 2 महीने से उतरप्रदेष के फर्रुखाबाद से लापता 11 वर्षीय बच्चे का पूरा पता निकलवाकर लाडवा, कुरुक्षेत्र में उसके परिजनों से मिलवाया।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एएचटीयू की टीम द्वारा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बाल कल्याण समिति कुरुक्षेत्र द्वारा बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया। यह बच्चा लगभग डेढ महीने से बाल आश्रम, लाडवा में रह रहा था।

उप-निरीक्षक मुकेश रानी, हेड कांस्टेबल करमचंद और महिला कॉन्स्टेबल कविता सहित एएचटीयू की टीम को जानकारी मिली थी कि लाडवा के बाल आश्रम में एक 11 वर्षीय लडका पिछले डेढ माह से रह रहा है। टीम के सदस्यों ने जब बच्चे से सम्पर्क किया तो बच्चे ने पहले तो कोई सहयोग नही किया, परन्तु जब बार-बार बातचीत की गई तो उसने अपना पता गांव भरेयपुर जिला फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेष बताया। जिस पर विस्तृत छानबीन कर फर्रुखाबाद पुलिस से बातचीत कर बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया।

इस प्रकार, एएचटीयू की टीम ने जिला फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेष के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को लाडवा में उसके पिता परिजनों से मिलवाया।

Extorter arrested country made pistol and 7 live cartridges recovered, granted police remand for 4 days

 A Case FIR no. 413 Dt.24.11.18  u/s.452, 382, 506, 34 IPC and 25-54-59 arms act of PS. 34 Chd was registered on the complaint of  Sudhir S/o Triveni paswan R/o near Gurudawara Palsora, Chd. In his complaint he reported that he is the owner of Hotel Rock star situated in Vill.Burail Chandigarh. On dt.23.11.18 at about 11.00-11.30 pm three person came in his Hotel, and demanded extortion money. He identified them as Monty Shah, Deepu and Rahul @ Chikna who came in his Hotel and Monty Shah pointed one pistol on his head and demanded money. Suddenly Deepu attacked on his face and and third person Rahul opened his drawer and took Rs 10000/- and after that all three persons gave threatening to him for not delaying in paying money to them.
Accordingly, after verified the facts the above said case was registered and investigation set to motion. During investigation on dt.24.11.18 accused namely Monty shah  has been arrested on the identification of complainant.
On dt.25.11.18  accused Monty Shah produced before the court and obtained 4 days police remand. During investigation a country made pistol  with 7 live cartridges which was used in crime has been recovered.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चालू सीजन रबी 2018-19 में जिला के पांच फसलों को इस योजना में शामिल किया गया

पंचकूला, 26 नवंबर:
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चालू सीजन रबी 2018-19 में जिला के पांच फसलों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें गेंहू, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी शामिल है, जिनकी प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर क्रमश: 997.50 रुपये, 442.50 रुपये, 607.50 रुपये, 570 व 585 रुपये निर्धारित की गई है। बीमित राशि क्रमश: 66500, 29500, 40500, 38000 व 39000 रुपये दी जायेगी।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल योजना ने स्थानीय आपदाओं में ओलावृष्टि, जलभराव व भू संख्लन के अलावा बादल के फटने व प्राकृतिक कारणों से लगी आग को शामिल किया गया है। चालू सीजन में जंगली पशुओं द्वारा खेत में किये गये नुकसान के लिये निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त राशि देने पर निर्धारित फसल का भी बीमा शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है, जिन किसानों ने कृषि ऋण नहीं लिया, वे किसान अपने नजदीकी बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क करें। अपनी निर्धारित फसल का बीमा करवा  सकते है। इसके लिये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सीजन में स्थानीय आपदाओं से हुये नुकसान की सूचना 72 घंटे की गई है, जिसमें किसान अपनी फसल के हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल में हुये नुकसान की भरपाई के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत खरीफ सीजन 2016 में की गई थी, जिसमें 688 किसानों को 42 लाख रुपये के नुकसान की क्षतिपूर्ति की गई। मुख्यमंत्री ने स्वयं जिला के गांव नोल्टा के किसान राजेंद्र सिंह को 33 हजार 860 रुपये का चैक दिया। इसी प्रकार रबी 2016-17 में 434 किसानों को 38 लाख रुपये व खरीफ 2017 में 453 किसानों को 24.66 लाख रुपये के हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की गई। चालू सीजन रबी में पांच फसलों को शमिल किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी फसलों का निर्धारित अवधि में बीमा करवाये।

जिले के गांव ढालुवाल सहित कई गाँवों में आयोजित हुए प्रचार कार्यक्रम।

पंचकूला 26 नवम्बर:
केंन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष प्रचार अभियान अंतिम चरण में है। इस विशेष प्रचार अभियान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की 5 पार्टियां लगी हैं, इनमें एक विभागीय भजन पार्टी और चार अनुबंधित भजन पार्टियां शामिल हैं। अब तक इन भजन मंडलियों द्वारा जिला के 189 गांवों को कवर किया जा चुका है। गांव ढालुवाल सहित आसपास के कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार प्रसार किया गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत के अनुसार विशेष प्रचार अभियान के तहत लोगों को भजन मंडलियों द्वारा गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों तथा विकास कार्यों के बारे में जनता को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं व नीतियों से जन-जन को अवगत करवाना है,ताकि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा विभागीय प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की जा रही है ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का पता चले। यह अभियान 27 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मुकुल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में यह अभियान अंतिम चरण में है।
भजन पार्टियां न केवल सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं, बल्कि सामाजिक बुराईयां विशेषकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण के अलावा समाज कल्याण, कल्याण विभाग व अनुसूचित वित्त विकास निगम के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के साथ साथ व पराली न जलाने बारे भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।  एक स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। इस दिशा में जहां जिला प्रशासन व अन्य समाजसेवी संस्थाएं पूर्ण रुप से प्रयासरत है, वहां ग्रामीणों व किसानों को पराली न जलाने का संकल्प लेना चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग व योगदान देना चाहिए। फसल अवशेष प्रबंधन अपना कर किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।

बिजली बिल में राहत सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, कम बिजली खपत वाले गरीब परिवारों को होगा सीधा लाभ – मुकुल कुमार


जिले के करीब 2 लाख 4 हजार बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत, चोरी पर भी लगा अंकुश


पंचकूला 26 नवम्बर,
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि  सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में जनता को दी बड़ी सौगात, इनमें बिजली बिल की दरों में कटौती का निर्णय भी आम जनता के लिए बड़ी राहत है। इससे प्रदेश के करोड़ों लोगों सहित जिले के करीब 2 लाख 4 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल रही है जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है तथा जिला के 7 करोड़ 45 लाख रुपए के बकाया बिजली बिलों की छूट मिली है।
उन्होंने कहा कि बिजली बकाया बिलों की इस योजना का लाभ अब तक 2688 उपभोक्ताओं ने तत्काल लाभ ले लिया है। इनमें अर्बन क्षेत्र के उपभोक्ता शामिल है जो कालोनियों में निवास करते है। इस निर्णय ने बिना किसी औपचारिकता के प्रदेश लाखों बिजली उपभोक्ता परिवारों की दिक्कत को एक मिनट में ही हल कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने मांग रखी थी कि उनके बिजली के बिल अधिक आते हैं, कुछ इतने गरीब लोग हैं कि वह बिल नही भर सकते, जिसके कारण बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। हर परिवार का ध्यान रखते हुए क्षमता के अनुसार हर परिवार अपना बिजली का बिल भर सके इसे तुरन्त प्रभाव से लगभग आधा कर दिया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस घोषणा से जिले के करीब 2 लाख 4 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिल रही है जिनमें 65 हजार ग्रामीण उपभोक्ताओं व करीब 1 लाख 32 हजार हजार शहरी बिजली उपभोक्ता शामिल हैं। सरकार की इस सौगात से उपभोक्ताओं को प्रति बिल हजारों रुपये का लाभ मिल रहा है। इस निर्णय से प्रदेश का हर परिवार अपनी क्षमता के अनुसार बिजली खर्च कर सकेगा और उसका बिल भी भर सकेगा, अनुमान है कि अब बिजली चोरी भी कमी आएगी।
उन्होंने ने बताया कि यह निर्णय गरीब एवं मध्यम परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस निर्णय के अनुसार 50 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ता 2 रुपये प्रति यूनिट, 100 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट होगी जोकि पहले से लगभग आधा है। पहले इन यूनिटों का बिजली बिल 3 रुपये 60 पैसे से 4 रुपये 70 पैसे तक  लिया जाता था। निर्णय के अनुसार 500 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिल रहा है।

मुख्मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश ने विकास की नई बुलंदियों को प्राप्त किया:- नायब सिंह सैणी


शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश आत्म निर्भर, चार साल में 28 हजार युवओ को रोजगार।

भाजपा के शासन में प्रदेश से भ्रष्टाचार का हुआ अंत, योजनाओं के आधार पर लोगों को मिल रहा काम
मंत्री ने अपने निजी कोष से स्कूल को 11 लाख रूपये देने की घोषण की


मोरनी,

पंचकूला,(कमल कलसी) हरियाणा सरकार देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में चलकर विकास की नई बुलंदी प्राप्त कर रही है। आज हरियाणा की ऑनलाईन दबादला निति को देश के अन्य प्रदेश भी अपना रहे है। आज प्रदेश के शिक्षा विभाग में जो पूर्व की सरकारों में शिक्षको के तबादलों को लेकर भ्रष्टाचार अपनी चरम पर था व अब समाप्त हो गया है। आज बिना सिफारिश के सभी शिक्षकों को अपने मनचाहे स्टेशन पर ज्वाईनिंग मिल रही है जिसके चलते वह अधिक उर्जा से शिक्षण का कार्य कर रहे है। यह विचार आज विचार श्रम एंव रोजगार मंत्री नायब सिंह सैणी ने मोरनी मे एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चो एवं उन्के अभिभावको को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारात्मक शिक्षाा देनी चाहिए ताकि बच्चे हमारे संस्कारों को अपने जीवन में अपना कर हमारी सांस्कृति के विकास में अपना पूर्ण योगदान दे सकें। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारो को सत्य सिद्ध करते हुउ आज हरियाणा सरकार ने बेटियो को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए चार साल मे करीब करीब 73 कन्या महाविद्यालय व राजकिय महाविद्यालय खोले है।
उन्होंने कहा कि बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए अब सरकार 20 किलोमीटर के दायरे के अंदर महाविद्यालय खोल रही है ,इसके अलावा श्रमिको के उत्थन के लिए सरकार बच्चों को 10 हजार से 20 हजार रूपये तक स्कोर्लशिप दी जाती है। इसके अलावा श्रमिक का बच्चा 90 प्रतिशत से ज्यादा अंको से पास होता है तो उसके खाते में 51 हजार रूपये सरकार द्वारा दिये जाते है। श्रमिको के बच्चों की उच्च शिक्षा का सारा खर्च सरकार स्वयं उठा रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा 28 हजार युवाओ को नौकरियां मिल चुकी है। शीघ्र ही यह आंकडा 50 हजार के पार होगा। उन्होंने मोरनी के इस नीति स्कूल को अपने कोटे से 11 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा आयूष विभाग के चैयरमैन ऋषिराज विशिष्ठ, समाजसेवी प्रवीण गोयल , शरणदास कम्बोज , सरपंच माम चंद भंवरा ,कर्नल राम सरूप , समाजसेवी ज्वाला सिंह भूडी आदि भी मौजूद रहे ।