एक समय RSS की आलोचना करने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दी RSS को अपनी पैतृक संपत्ति


अमर सिंह वही नेता हैं, जो एक समय पर संघ की आलोचना करते थे, लेकिन कहा जा रहा है कि अपने पिता की याद में उन्होंने उनकी संपत्ति सेवा भारती के नाम पर करने की सोची


समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता और राज्यसभा के सांसद अमर सिंह ने आजमगढ़ स्थित अपनी पूरी पैतृक संपत्ति कथित तौर पर संघ के सेवा भारती संस्थान को दान कर दी है.

अमर सिंह वही नेता हैं, जो एक समय पर संघ की आलोचना करते थे, लेकिन कहा जा रहा है कि अपने पिता की याद में उन्होंने उनकी संपत्ति सेवा भारती के नाम पर करने की सोची. जब से उनके पिता की मृत्यु हुई थी, तभी से उनका यह घर खाली रहता था.

अमर सिंह की पैतृक संपत्ति में चार करोड़ रुपए का पारिवारिक बंगला के साथ दस बीघा खेत भी शामिल है. इसकी कीमत भी दस करोड़ रुपए है. अब करीब पंद्रह करोड़ रुपए की संपत्ति आरएसएस को दान कर दी गई है.

सिंह के करीबी ने कहा है कि सिंह का यह निर्णय ‘राजनीतिक विचारधारा’ से प्रेरित नहीं है, लेकिन वह सेवा भारती के कामों से प्रभावित होते हैं. वह संघ द्वारा चलाए गए एकल विद्यालयों का भी समर्थन करते हैं.

इस पूरे मामले में अमर सिंह के तरफ से अभी कोई भी स्पष्टिकरण नहीं दी गई है. अभी कुछ दिनों पूर्व ही राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहे तो राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक ला सकती है.

अमृतसर निरंकारी भवन हमला: दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, 1 दिसंबर तक मिली पुलिस रिमांड


सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक यूएस मेड पिस्टल, चार मेगजीन और 25 लाइव कार्टेज बरामद किए गए हैं


पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए हमले में आरोपी है. यह हमला पिछले रविवार को हुआ था और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आरोपी अवतार सिंह के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक यूएस मेड पिस्टल, चार मेगजीन और 25 लाइव कार्टेज बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अवतार सिंह को लोपोके पुलिस स्टेशन के अंडर आने वाले ख्याला गांव से गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अजनाला में अवतार सिंह को 1 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने इस हमले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. बीते रविवार को हुए इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

अमृतसर के बाहरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक धार्मिक समागम में एक ग्रेनेड फेंका था. आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के एक कथित सदस्य बिक्रमजीत सिंह (26) को हमले के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.

अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमपाल सिंह ने बताया कि अवतार सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा क्योंकि पुलिस की विभिन्न टीम उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि अवतार सिंह के पिता गुरदयाल सिंह ने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद भारतीय सेना छोड़ दी थी.

अवतार सिंह के अजनला शहर के चाक मिसरी खान गांव में स्थित मकान में गए मीडियाकर्मियों को मारे गए आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की कई तस्वीरें दीवार पर चिपकी हुई मिली.

बिक्रमजीत सिंह की मां सुखविंदर कौर ने उसकी गिरफ्तारी पर आश्चर्य व्यक्त किया और दावा किया कि उसका बेटा निर्दोष है. पुलिस के अनुसार बिक्रमजीत सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि अवतार सिंह ने भीड़ पर ग्रेनेड फेंका.

निरंकारी भवन अटैक :आतंकी परमजीत बाबा तथा जावेद ने दिए थे धमाके के निर्देश- डी जी पी

Chandigarh :

निरंकारी डेरे पर धमाका करने के पीछे सिर्फ पाकिस्तान में बैठा हैप्पी पी एच डी अकेला ही मास्टरमाइंड नहीं था। इटली में रह रहे आतंकी परमजीत सिंह बाबा तथा पाकिस्तान में बैठे जावेद ने आतंकी अवतार तथा सरबजीत को डेरे में हमला करने संबंधी निर्देश दिए थे। चंडीगढ़ में आतंकी अवतार सिंह की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए  डी जी पी सुरेश अरोड़ा ने बताया कि अवतार सिंह को गिरफ़्तार कर उसके कब्ज़े से। 32 बोर की पिस्तौल तथा 25 ज़िंदा गोलियां (कारतूस ) भी बरामद किये हैं। यह वही रिवाल्वर है जिससे सरबजीत ने डेरे के मुख्य द्वार पर गेटकर्मी के समक्ष ताना था।

400 -500 बुड़ैल मार्किट वेल्वेफयर के सदस्य व दुकानदार आज पूरे 45 की मार्किट बन्द कर आज चंडीगढ़ प्रशासन /पुलिस से पार्किग की जगह चिन्हित करने की मांग कर रहे थे

चंडीगढ़ 24 November

सेक्टर 45C में सनातन धर्म मंदिर के सामने पार्किंग की समस्या को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे बुड़ैल मार्किट वेल्वेफयर के सदस्य व दुकानदार आज पूरे 45 की मार्किट बन्द कर आज चंडीगढ़ प्रशासन /पुलिस से पार्किग की जगह चिन्हित करने की मांग कर रहे थे ,करॉफेड के पदाधिकारी भी इन 400 -500 दुकानदारों के सहयोग में साथ बैठे थे रजत शर्मा 9915140300

मामला हाई कोर्ट Orders vide case No. CRWP-428 of 2017 से सम्बंधित है लेकिन फुटपाथ सिर्फ 6 फ़ीट है बाकी का 20 फ़ीट पेवर ब्लाक वाला एरिया पार्किग के लिये चिन्हित किया जाने के लिए आज के प्रोटेस्ट हुआ । चंडीगढ़ के म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिशनर को भी पूरे मामले की जानकारी पत्र लिखकर दी गयी।क्रॉफेड के जनरल सेक्रेटरी रजत शर्मा ने बताया की बुड़ैल के दुकानदार अपनी कारें कहाँ खड़ा करें i हम हाई कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं लेकिन प्रशासन को उपलब्ध जगह को चिन्हित करें ताकि दुकानदारों की परेशानी तो दूर हो

Police File

DATED

24.11.2018

 

Four arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Mauli Jagran & 39, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Subhash R/o # 9, Hallomajra, Chandigarh who was arrested at Hallomajra, Chandigarh while possessing 16 quarters of country liquor. A case FIR No. 429, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31 Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft by Cheating

        A lady resident of Sector 35, Chandigarh alleged that 2 unknown ladies and one another person in car given lift to complainant near Civil Dispensary, Sector 34, Chandigarh to Piccadilly Theatre, Sector 34, Chandigarh on 23.11.2018 and they stolen away her gold bangles by cheating. A case FIR No. 412, U/S 420, 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

        Sh. Rahul Nagpal R/o # 870/1, Sector-41/A, Chandigarh alleged that 2 unknown boys on Activa Scooter snatched away his mobile phone near dividing road, Sector 37/41, Chandigarh on 23.11.2018. A case FIR No. 445, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

खटौली मर्डर मामला: हत्या कांड कीे आरोपी लवली का सहआरोपी उसके पति रामकुमार को हिरासत में लिया गया

आरोपी राम कुमार: फोटो, कपिल नागपाल

खटोली मर्डर मामला।

पुलिस ने आरोपी महिला(लवली) के पति को किया गिरफ्तार- सूत्र। लवली के पति का नाम रामकुमार।

खटोली हत्या कांड कीे आरोपी लवली का सहआरोपी उसके पति रामकुमार को अम्बाला के उगाला गाँव से पंचकूला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है यह जानकारी पुलिस उपायुक्त ने आज शाम पत्रकारों को दी।

उनके अनुसार अभी औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी नहीं की गई जबकि गहन पूछताछ जारी है

पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा

बहू सुधा की फ़ाइल फोटो : कपिल नागपाल

रामकुमार, “सुधा” यानि राजबाला की लापता बहु की हत्या का भी आरोपी है।

लवली से पूछताछ में पता चला है कि राजबाला को सुधा के चरित्र पर संदेह था इसलिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी और पराली में डालकर लाश जला दी थी।

बड़ी बात है कि उसके पति विजय को भी केवल उसके लापता होने की बात पता थी।

उसके लापता होने के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर पुलिस ने 17/12/16 को FIR no 328 /abml/ngrh दर्ज की

हत्याकांड में शिकायतकर्ता सुरेश जो कि राजबाला का भाई है भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है

पुलिस के अनुसार हत्या करने जाते हुए सभी आरोपी अपना अपना मोबाइल फोन अपने घरों में ही छोड गए थे जिससे कि किसी को शक न हो।

हत्याओं को अंजाम देने के लिए उत्तरप्रदेश से असला और हथियार मंगवाए गए राजबाला के भतीजे मोहित, राजेन्द्र और ओमकार अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

राजबाला के भाई और भतीजे उससे इसलिए नाराज़ थे क्योंकि वह टंगोरा गाँव स्थित ज़मीन ठेके पर उनके परिवार की बजाए किसी और को देती थी।

उपायुक्त ने बताया कि सम्पति विवाद होने की वजह से अभी किसी भी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा जा सकता क्योंकि के इसमें एक दूसरे पर भी लोग इल्ज़ाम लगा सकते हैं।