चौटाला परिवार दो फाड़, अजय बनाएँगे नयी पार्टी

 

 

 


  • पूर्व सांसद डॉक्‍टर अजय सिंह चौटाला ने अपनी नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

  • आईएनएलडी और चश्मा छोटे भाई को किया गिफ्ट, बोले- नया डंडा होगा झंडा

  • 9 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय रैली का किया ऐलान, हुड्डा ग्राउंड में किया कार्यकर्ता सम्मेलन

  • अजय चौटाला का आरोप, चंडीगढ़ में बैठकर चार लोग कर रहे हैं फर्जीवाड़ा


  • जींद
    हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के परिवार में शनिवार को जींद में बड़ा राजनीतिक बंटवारा हो गया। इसमें उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद डॉक्‍टर अजय सिंह चौटाला ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘इंडियन नेशनल लोक दल और चश्मा मेरे अजीज बिल्लू ( अभय चौटाला) को गिफ्ट करता हूं। मैं नई पार्टी बनाऊंगा, जिसका नया झंडा होगा।’

    अजय चौटाला ने जींद में आगामी 9 दिसंबर की प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा करते हुए कहा कि नई पार्टी की घोषणा वह इस रैली में करेंगे। अजय चौटाला जींद के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सफीदों रोड स्थित एक होटेल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आईएनएलडी के कई प्रदेश प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी आए।

    मीटिंग में सभी ने सामूहिक इस्तीफे सौंपते हुए नई पार्टी बनााने का प्रस्ताव मंजूर किया। जींद में आयोजित इस बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का हूजूम उमड़ा। अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में हमारे सामने तीन विकल्प आए। उन्होंने कहा कि पहला विकल्प आईएनएलडी और चश्मे पर दावा करना मगर यह लंबी प्रक्रिया थी और बैठक में उपस्थित नेताओं ने इसका विरोध किया।

    अजय ने कहा कि दूसरा विकल्प किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करें तो इसका भी विरोध हुआ। अजय चौटाला ने नई पार्टी का गठन करने का विकल्प दिया तो सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। उन्‍होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद सभी पदधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफे सौंपे। अजय कहा, ‘मैं दो दिन बाद सारे इस्तीफे लेकर जेल जाऊंगा और वहां ओमप्रकाश चौटाला को दे दूंगा और कहूंगा कि देखो इसे पार्टी कहते हैं।’

    अजय चौटाला ने अपने छोटे भाई अभय चौटाला पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चंडीगढ़ में बैठकर जो 4 लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। 10 विधायकों को बंधुआ बनाकर फोटो खिंचवाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि विधायकों को बंधुआ बनाने वाले ही पार्टी का नाश करने वाले हैं। अजय ने कहा, ‘साजिश के तहत पहले तो दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से बर्खास्त किया, फिर मुझे पार्टी से निकाला। हमारा क्या कसूर था? मैंने हमेशा पार्टी को खून पसीने से सींचा।’ अजय चौटाला ने कहा, ‘मुझे 20 तारिख को वापस जेल में जाना है और आपको दुष्यंत सौंपकर जा रहा हूं, इसे संभालकर रखना।’

छोटे बच्चों ने दो दिवसीय  सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत की

 

चंडीगढ़ में आज किड में अपने छोटे छोटे हाथों में ट्रैफिक सिग्नल व सर पर हेलमेट पहने अपने बड़ों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने का संदेश दिया ।फोर्ड की तरफ से बच्चों के बल दिवस पर ऐसा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है ।चंडीगढ़ के भगत फोर्ड में यह अभियान कल भी जारी रहेगा ।

हरतेज ने आम आदमी के साथ पायल से अपनी उम्मीदवारी पर दावा ठोका

 

आम आदमी की पार्टी में चंड़ीगढ़ के हरमन प्यारे नेता हरमोहन धवन के जुड़ने को देखते हुए कई  और जाने माने चेहरे आप के साथ जुड़ रहे हैं ,आज भी पंजाब की राजनीतिक परिवारों के पुराने सदस्य  पेप्सु स्टेट के मुख्य मंत्री ज्ञान चंद रारा वाले   के पौत्र हरतेज सिंह रारा वाले ,पायल हल्के से जुड़ गए है । जानकारी देते हुए आप के चंडीगढ़ कन्वीनर प्रेम गर्ग ने उनका स्वागत किया।

 

 

चंडीगढ़ के हरदिल अज़ीज़ हुए आम आदमी


हरमोहन धवन के आम आदमी बनाने पर गुल पनाग की प्रतिकृया नहीं ली जा सकी।

अपने से कम तजुर्बेकार ओर कहीं छोटी सियासी सोच वाले अरविंद के साथ धवन कैसे ताल मेल बैठा पाएंगे तजुर्बे को देखें तो धवन अरविंद से कहीं ऊंचा सियासी कद रखते हैं


चंडीगढ़ 17 नवम्बर 2018:
सूत्रों के हवाले से सनसनीखेज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा है। वहीं धवन ने शहर के आम लोगों व अपने सैकड़ों समर्थकों को अपनी कोठी पर आने के लिए बुलावा भी भेजा है। ताकि 18 नवंबर 2018 को पूरे जोशो-खरोष के साथ हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो सके। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद इस माह के अंतिम सप्ताह तक पार्टी की लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के तौर पर धवन के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। इस बीच धवन के सैकड़ों समर्थकों ने शहर भर में जन-सम्पर्क अभियान छेड़ दिया है। ताकि रविवार को आप पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कयास लग रहा था कि किरण खेर की अहंकार, घमंड और गुरुर से हरमोहन धवन बेहद नाराज हैं। पिछले करीब पांच साल से पार्टी स्तर पर धवन बेइज्जत होते रहे और उनकी राजनितिक रूप से लोकसभा चुनाव-2014 में बनी  छोटी बहन खेर तमाशा देखती रही। हैरानी वाली बात है कि चुनाव के दौरान अपनी बहन को जिताने के लिए धवन ने अपने सिर से अपनी पगड़ी उतार कर खेर के सर पर रख दिया था। उसी बहन खेर ने चुनाव जीतने के बाद कभी भी अपने बड़े भाई धवन से किसी भी मसले पर बात तक नहीं की। हैरानी की यह भी है कि जब धवन के भाजपा छोड़ने की बात आई तो भी बहन ने सम्पर्क कर नाराजगी के कारणों की जानकारी तक नहीं ली। सूत्रों का दावा है कि किरण खेर ने ही धवन की पत्नी सतिंदर धवन से नॉमिनेटेड काउंसलर बनवाने के लिए दबाव बनाकर बायोडाटा मांगी थी और नॉमिनेटेड काउंसलर नहीं बनने दिया। यह भी धवन को बेईज्जत करने का एक तरीका ही था।
केजरीवाल से 5 नवंबर 2018 को मिले थे धवन 
बता दें कि बीते दिनों हरमोहन धवन की दिल्ली में आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही धवन के आप में जाने की चर्चाएं शुरू हो गर्इ थी। अब उनके भाजपा को छोड़ आप में जाना लगभग तय है। जानकारी अनुसार धवन 18 नवंबर को अपने समर्थकों के साथ चंडीगढ़ में आप में शामिल होंगे।
जानकारी अनुसार आगामी 18 नवंबर को हरमोहन धवन चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में आप में शामिल होंगे। इस मौके पर सांसद भगवंत सिंह मान, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता विधायक हरपाल सिंह चीमा, आप कोर कमेटी के चेयरमैन बुद्ध होम, विधायक अमन अरोड़ा के अलावा कई नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। यह समारोह कहां होगा इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। यह कार्यक्रम हरमोहन धवन के सेक्टर 9 स्थित घर पर होगा सकता है।

सिख समुदाय के इतिहास को खराब होने से बचाए भाजपा: हूड़ा


कांग्रेस की तरफ से सिखों के प्रति हमदर्दी भरा बान तब आया है जब 1984 के सिख नरसनहार के आरोपी सज्जन कुमार को एक प्रत्यक्षदर्शी ने पहचाना है। 


चण्डीगढ़ 17 नवम्बर 2018:

हरियाणा के पूर्व मुख्य मन्त्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने और गलत ढ़ंग से पेश करने पर सख्त ऐतराज जताया है। सिख धर्म के इतिहास का हरियाणा के साथ बहुत ही गहरा सम्बंध है और प्रदेश सिखों के इतिहास के बहुत सारे सुनहरी पन्ने संजोय हुए है। सिख धर्म के 10 गुरू साहिबानों ने हरियाणा की धरती को अपने पवित्र चरण कमलों से कृतार्थ किया है। पर भाजपा सरकार सिख धर्म के इतिहास के अन्दर सीधी दखलंदाजी कर रही है। सरकार वीर योद्धा बाबा बन्दा सिंह बहादुर बारे सिखों की भावना से खिलवाड़ कर रही है। जिसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बाबा बन्दा सिंह बहादुर का नाम बदल कर गलत मिसाल पेश की है। खेद की बात यह है कि मुख्यमंत्री ने सिख समुदाय के तीखे विरोध को नजर अंदाज किया। बाद में सिखों के एक प्रतिनीधिमंडल को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि पानीपत में की गई सारी घोषणाएं बाबा बन्दा सिंह बहादुर के नाम होंगी। परन्तु मुख्यमंत्री बाद में अपनी बात से मुकर गए। इससे सिख इतिहास धुमिल हुआ है, क्योंकि सिख इतिहास के दस्तावेजों में किसी और का नाम नहीं बल्कि केवल बाबा बन्दा सिंह बहादुर का नाम ही आया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही उनको सिखों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधीमंडल मिला और इस विषय में पूरी जानकारी दी। सरकार के मुखिया को अपना वचन निभाना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि जैसाकि भाजपा ने मिलकर हरियाणा में दूसरी बिरादरियों का आपसी भाईचारा खराब किया है, कुछ वैसा ही अब साम्प्रदायिकता फैला कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस विघटनकारी नीति की घोर निंदा करती है। सरकार का यह काम नहीं है कि वह चुनावी लाभ के लिए प्रदेश के भाईचारे को खराब करे। मेरा सरकार से आग्रह है कि वो सिख समुदाय से किये अपने वायदे को निभाये।

Two days remand have been procured for two bike thief

17.11.2018

 

Chandigarh police has achieved a major achievement by arresting two persons involved in Snatching cases.  A team lead by Insp. Punam Dilawari, SHO PS-26, who is looking into the additional charge of SHO PS-19 nabbed two snatchers/thieves who snatched a purse from # 3279, Sector 21 Chandigarh on 16.11.2018.  Both are also involved in many other cases of snatching and vehicles theft also.  Recently they had stolen a Motorcycle from Sec-15, CHD and the same motorcycle has been used by them in present snatching case and other cases also.  The stolen motorcycle and other articles of snatched purse have been recovered from the accused persons.

 

Profile: – 1) Shubham is doing training of Lab technician from at Sector 34, CHD and Diploma holder of Lab Technician from College, Sec. 26, UT CHD now resident of New Indira Colony Manimajra.

(2) Pardeep is a well educated and graduate working in call centre.  He is basically belongs to District Rohtak, Haryana.

 

Modus Operandi: – They are addicted to smoking and drinking and in habit to play gambling etc. To fulfillment of their requirement they started stealing vehicles and further started snatching on stolen vehicle to avoid the identification and arrest from police.

 

Today both the accused were produced in the court of Sh. Gurkiran Singh JIMC UT, Chandigarh and two days remand have been procured. The investigation the case is in progress.

Chandigarh-Police

Police File

DATED

17.11.2018

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11 & 17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for Robbery

Sh. Chetan Kumar owner of DC Jewelers, Shop No. 132, Keshoram Complex, Village Burail, Chandigarh alleged that two unknown person came in his shop and robbed away one gold ring and one gold chain by showing toy/dummy pistol to complainant on 16.11.2018. Later complainant nabbed both alleged persons with the help of public persons near houses, Sector 45C, Chandigarh. Both alleged persons namely Rubani @ Raju and Subhan @ Shahjad R/o # 1400/45, Sector-29/B, Chandigarh have been arrested in this case. A case FIR No. 405, U/S 452, 397, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Sourabh R/o # 1078, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No CH-01BE-9970 from Parking of Patel Market, Sector 15, Chandigarh. A case FIR No. 335, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No CH-01AV-5323 while parked near her residence. A case FIR No. 230, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Dinesh Goutam R/o # 30/B, Sec-36/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Gold Kitty Set, Gold Tikka, Gold Necklace, Noise Pin, 5 Gold Ring, 8 Gold Ear Ring and 2 gold bangles from his residence on 16-11-2018. A case FIR No. 405, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

Sh. Vishal R/o # 1163, DMC, Chandigarh age 19 years alleged that Sweety, Raja, Bread Sahil, Rishab, Vijay and Karan all beaten threatened complainant near Govt. School, Sector-38/D, Chandigarh on 14.11.2018. A case FIR No. 439, U/S 324, 341, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later three persons Subham @ Billu R/o # 1717, DMC, Rishab R/o # 687, DMC and Yogesh @ R/o # 2604, DMC, Chandigarh arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 355, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Pawan Kumar R/o # 3552, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Sunny Sharma R/o #100 SEC-28/A Chandigarh and Mohd. Wasim R/o # 1452/17, Sector-29/B, Chandigarh took complainant’s Swift Car No. PB65F1923 for repair work at S.P. Motor Shop No. 28, Sec-28, Chandigarh. But later they asked complainant to sale out his car and complainant agreed them. But alleged person did not given any money and nor return his car. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 403, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Amit Kapoor R/o # 1537, Sector-34/D, Chandigarh who alleged that Vipin Patil and Vikram Patel both R/o H.No. 1083, Second Floor, Sec-37B/B, Chandigarh and they are owner of M/s Vikram Bangles M/s More Bangles SCO No. 21, 1st floor, Sector 23C, Chandigarh took gold jewelry worth Rs. 9 lacs from complainant for replacing it with new jewelry. But alleged person did not delivered the new jewelry and nor return the old one. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 404, U/S 420 IPC & 24 Emigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rakesh Sharma R/o Lal Ganj Distt-Raibarely (UP), Chandigarh who alleged that Sukhwinder Singh, Noor Consultancy, Sec-45/C, Chandigarh took total Rs. 1,08,000/- from complainant and another person Deepak Chaudhary regarding sending them abroad (Singapore) and proving job. But alleged person did not send them abroad nor return their money. Investigation of the case is in progress.

संस्कारों का साक्षात करने पर होता है पुनर्जन्म का आभास : स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती 

चंडीगढ़:
जिस सुख की प्राप्ति में कम से कम साधन चाहिए वह सुख सबसे अच्छा है। संतोष प्राप्ति के बाद किसी भी वस्तु की जरूरत नहीं होती है। ध्यान का सुख लेने के लिए किसी भी भौतिक वस्तु की आवश्यकता नहीं होती है। इससे इसमें स्वयं, मन और परमात्मा की जरूरत है।
          उपरोक्त शब्द आर्य समाज सेक्टर 7 बी  में आयोजित  वार्षिक उत्सव के दौरान स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती जी ने प्रवचन के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि हमारा मन, शरीर से बाहर नहीं जाता क्योंकि वह हमारे सूक्ष्म शरीर का हिस्सा है।  स्थूल शरीर की आयु थोड़ी है और सूक्ष्म शरीर की आयु 4 अरब 32 करोड़ वर्ष है। सूक्ष्म शरीर में 17 चीजें होती हैं। इसमें पांच ज्ञानेंद्रियां,  पांच कर्म इंद्रियां, पांच सूक्ष्म भूत,  मन  और बुद्धि  होती है।  यह कभी पीछा नहीं छोड़ती,  हमेशा साथ रहती हैं।  चित पर सारे कर्म प्रिंटेड होते हैं। यही साथ जाते हैं।  स्मृति के संस्कार  का जखीरा उसका चक्कर लगाता है। अपने संस्कारों का साक्षात करने पर पुनर्जन्म का आभास होता है।  संसार की अद्भुत चीज चित है।  आत्मा, मन और बुद्धि के जुड़ने पर आत्मा भोगता कहलाता है।  मस्तिष्क मन और चित का गोलक है। यह न्यूरॉन से बना है। एक न्यूरॉन 1000 से 1500 कनेक्शन बनाता है। औसत न्यूरॉन 80 अरब से 100 अरब तक होते हैं।  कार्यक्रम के दौरान डॉ. जगदीश शास्त्री, आयुषी शास्त्री और डॉ. विरेंद्र अलंकार ने भी वेदों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बीच – बीच में रामपाल आर्य और राजेश वर्मा ने मधुर वचनों से उपस्थित लोगों को आत्मविभोर कर दिया।

Political Secretary S. Karanpal Singh Sekhon passed away

Shocking : Capt Amarinder’ Political Secy Karan Sekhon passes away


Punjab CM’s Political Secretary S. Karanpal Singh Sekhon passed away at Aswan Military Hospital at Aswan, Egypt last night.He was on visit to Egypt with family.

Details are awaited .

Bid to loot Bala Ji stores at sector 9 Panchkula

videos and news by RK

 

Bid of theft at Bala ji stores sector 9 foiled due to tough security measures