शिक्षा विभाग द्वारा अनुसूचित छात्रों को नी:शुल्क साइकिलों का वितरण

पंचकूला 4 अक्तूबर:
शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा छठी से आंठवी में शिक्षा ग्रहण कर रही अनुसूचित जाति की छात्राओं को निशुल्क साईकिलें वितरित करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 12 अक्तूबर तक साईकिल मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में विद्यार्थियों को उनकी पंसद अनुसार साईकिलों का चयन कर खरीदने के अवसर प्रदान किए जा रहे है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क साईकिलें उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जिन्हें अपने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। इसलिए जिला स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है और इस मेला में कई तरह की कम्पनियों के प्रतिनिधियों को मेरी साईकिल अपनी साईकिल-कार्यक्रम में बुलाया गया है ताकि विद्यार्थी  पसंद करके साईकिल की खरीद कर सकें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 इंच की साईकिल के 2800 रूपए तथा 22इंच की साईकिल के 3000 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। यदि अभिभावक ओर ज्यादा महंगी साईकिलें खरीद कर अपने बच्चों को दिलवाते है तो उन्हें शेष राशि अपनी ओर से खर्च  करनी पड़ती हैै। इन साईकिलों के लिए विभाग द्वारा कई तरह के डिलरों को इन साईकिल मेलों में बुलाकर एक ही स्थान पर बेहतर एवं अच्छी साईकिलें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि साईकिल मेलों केलिए विद्यालय स्तरीय कमेटी का गठन किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव मनोनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी जिला स्तरीय साईकिल मेला का आयोजन करेगी तथा इसमें सभी खण्डों के विद्यार्थियों को साईकिले दिलवाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति के छात्राओं के अभिभावकों को भी इस मेला में बुलाया जाएगा ताकि वे विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि से अधिक व्यय होने एवं बच्चों की पंसद अनुसार साईकिल खरीदने पर खर्च कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में सैक्टर-6 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मेेरी पसंद मेरी साईकिल- मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में पिंजोर खण्ड की छात्राओं को ख्जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड ने साईकिलें प्रदान की। इसके अलावा मोरनी व रायपुर रानी खण्ड की छात्राओं को 5 अक्तूबर को निशुल्क साईकिलें वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को बरवाला खण्ड के विद्यार्थियों को साईकिलें वितरित की जाएगी। इस प्रकार लगातर तीन दिन तक चलने वाले इस साईकिल मेला में जिला के सभी खण्डों की छात्राओं को साईकिलें वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Police File

DATED

04.10.2018

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Anil Kumar R/o # 2185, Dadu Majra and Sanjay R/o # 104, DMC, Chandigarh while they were gambling near Rehri Market, Sec-24, Chandigarh on 03.10.2018. Total cash Rs. 6050/- was recovered from their possession. A case FIR No. 294, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amarjit Singh @ Baroni R/o # 123, Village-Khuda Lahora, Chandigarh near H.No. 353, Guga Mari Gali, Khuda Lahora, Chandigarh and recovered 510 gram Opium from his possession. A case FIR No. 261, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 196, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint Sh. Pardeep Garg, Chief Manager, State Bank of Patiala, SCO No. 99-107, Sector-8, Chandigarh who alleged that Mohit Kumar R/o Flat No. 401, Block No. 2, Bollywood Heights, Peer Muchala, SAS Nagar, Mohali, (PB) approached through M/s Harbir Automobiles Pvt. Ltd. Plot No.182/84 Ph-1 Industrial Area Chandigarh in our branch to get loan of Rs.11.60 lacs for the purchase of new Car i.e. Mahindra Scorpio S-10 vide quotation dated 31.05.2016. He obtained loan by submitted fake driving license and fake forged passbook of Andhra Bank branch Sec-20, Panchkula HR. The transactions/entries containing in the pass book submitted by Mohit Kumar were found fake forged and fabricated and not actual transactions. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A person resident of BDC, Sector 26, Chandigarh reported that his daughter age about 17 Years has been missing from near house since 02.10.2018. A case FIR No. 319, U/S 363 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of CRPF Camp, Hallo Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 14 Years has been missing from near house since 02.10.2018. A case FIR No. 377, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01-9156 while parked near her residence on 24-09-2018. A case FIR No. 378, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Rajat Kumar R/o # 41/B, Sector-42/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. PB31N1901 while parked near his residence on 26-09-2018. A case FIR No. 355, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Damage to property

A case FIR No. 399, U/S 341, 427, 506, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint ofSandeep Bisht R/o # 1239, Sector-56, Chandigarh who alleged that Amit and his 3/4 friends broken glasses of complainant’s car No. CH04J8726 near Gym, Sector 41, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chanda Kochhar quits as ICICI Bank CEO; Sandeep Bakhshi to take over

file photo of Chanda Kochhar and Sandeep Bakshi


Sandeep Bakhshi’s appointment will be for a period of five years until October 3, 2023, subject to various approvals.


ICICI Bank Managing Director Chanda Kochhar has resigned from the bank with immediate effect. The board of the bank has accepted the request of Kochhar to seek early retirement, according to a regulatory filing.“The board accepted this request with immediate effect. The enquiry instituted by the board will remain unaffected by this and certain benefits will be subject to the outcome of the enquiry,” the bank said Thursday.

The board has decided to appoint Sandeep Bakhshi as Managing Director and Chief Executive Officer.

His appointment will be for a period of five years until October 3, 2023, subject to various approvals.

Earlier in June, Chanda Kochhar was told to go on leave by the board members of the ICICI Bank until a probe into her role in an alleged conflict of interest while granting loans to the Videocon Group was completed.

The board had appointed Sandeep Bakhshi as its chief operating officer then.

According to Sebi, CEO Chanda Kochhar did not adhere to the code of conduct, which required the disclosure of any conflict of interest in the case involving Videocon Group and NuPower Renewables.

NuPower Renewables is owned by her husband Deepak Kochhar.

ICICI Bank had given Rs 3,250 crore loan to Videocon whose chairman Venugopal Dhoot co-founded a separate company, NuPower Renewables, with Deepak Kochhar. The loans are now considered as non-performing asset on the books of banks.

यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का शिवपाल को ऑफर, कहा- BJP में कर सकते हैं अपनी पार्टी का विलय

कानपुर (उ.प्र.):

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा से अलग होकर हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने की पेशकश की है।मौर्य ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिवपाल चाहें तो अपने मोर्चे का भाजपा में विलय कर सकते हैं। उनका स्वागत है। मगर फिलहाल भाजपा के पास किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की गुंजाइश नहीं है।

पेट्रोल डीजल पर केंद्र ने 2.50 रुपये की रिलीफ दी और राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की


हमने देश मे तेल की कीमत घटाने के की प्रयास किये।

पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये की राहत देंगे।


आज वित्त मंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वित्त मंत्रालय पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये की राहत देगा.

तेल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपये कटौती की घोषणा की है। जेटली ने कहा, ‘आज अंतरमंत्रालयी बैठक में हमने तय किया कि एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटाया जाएगा। इसके अलावा ऑइल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) एक रुपया घटाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से हम 2.50 रुपये प्रति लीटर तुरंत उपभोक्ताओं को राहत देंगे।’ वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इतनी ही कटौती करने की गुजारिश की है ताकि ग्राहकों को 5 रुपये की राहत मिले। वित्त मंत्री ने कहा कि कटौती से एक्साइज रेवेन्यू में इस साल 10,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा।

बोले पिछले 4 साल में कच्चा तेल की कीमत सबसे ज्यादा। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने का असर पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट है। हमारी घरेलू आर्थिक स्तिथि मजबूत। महंगाई के आंकड़े हमारे पक्ष में है।

Neeraj Chopra winner of Gold for India in Javelin Throw in Asian Games visited his coach at Panchkula

 

Panchkula, October 4:

Today Neeraj Chopra after Winning Gold Medal for India in Javelin Throw in Asian Games 2018 in Jakarta visiting Panchkula TDL Sports Copmlex, Sector-3, Panchkula to meet His Coach Mr.Naseem Ahmed ,Athletic Coach of Haryana Govt.Sports Deptt. and Mrs.Jyoti Rani,Distt Sports officer, Panchkula. Gold Medalist Mr. Neeraj Chopra said that on this brilliant achievement & Performance in Asiad there is a great & big role of my Coach Naseem Ahmed.

 

चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशनस वेलफेयर फेडरेशन कि कोर कमिटी ने नियुक्त किये पदाधिकारी

आज चंडीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशनस वेलफेयर फेडरेशन (क्राफ्ड) के चेयरमैन श्री हितेश पुरी जी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें फेडरेशन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निम्न पदाधिकारियों को नियुक्त किया:-
1. मेजर डीपी सिंह, संरक्षक
2. श्री रजत मल्होत्रा, महासचिव
3. डा०अनीश गर्ग, मीडिया सचिव
4. श्री योगराज शर्मा, वित्त सचिव

श्री हितेश पुरी ने बताया के अन्य सभी पदाधिकारी आगामी जनरल मीटिंग में सभी रेजीडेंटस एसोसिएशन्स की सर्वसम्मति से तय किए जाएंगे।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’: रणदीप सुरजेवाला


अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत कि उभरती तस्वीर कांग्रेस को हजम नहीं हो रही. पहले तो कांग्रेसी प्रवक्ता भारतीय मतदाताओं कि बुद्धि पर ही कटाक्ष करते थे अब वह अन्तराष्ट्रीय मंच संचालकों कि बुद्धि पर भी तंज़ कसने लग पड़े हैं,

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ऐसा लगता है कि मोदी ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं.


कांग्रेस ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों पर बल प्रयोग को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मोदी को ‘चैंपियन ऑफ अर्थ’ का पुरस्कार दिया है, लेकिन किसानों पर लाठी चलवाकर वह ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि देश की मोदी सरकार किसान मुक्त भारत का निर्माण करने में जुटी है. मोदी जी चैंपियन ऑफ अनर्थ साबित हुए हैं, जो धरती पुत्र को मारे वह धरती का चैंपियन नहीं नहीं हो सकता.’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने अपना सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ प्रदान किया है.

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, भगोड़ों को देते हैं नोट और किसानों को देते हैं लाठी की चोट. अब तो देश के हर कोने से यही स्वर सुनाई देता है-नरेंद्र मोदी, किसान विरोधी.’ सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार में कई बार किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाईं गई हैं. अब तो यह रोजाना की बात हो गई है.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘किसानों को एक बार फिर झूठे वादों को टोकरी पकड़ा दी गई. यह सरकार कब तक किसानों को ठगेगी? प्रधानमंत्री जी जवाब दें.’ उन्होंने सवाल किया, ‘एमएसपी का वादा जुमला क्यों बन गया? जब चार साल में बड़े उद्योगपतियों के 3.17 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया तो 62 करोड़ लोगों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता?’

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘यूरिया और खाद की कीमतें बढ़ाकर किसानों पर अत्याचार क्यों? डीजल की कीमत लगातार बढ़कर किसान की कमर क्यों तोड़ रहे हैं?’

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन यहां उन्होंने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया : दिग्विजय सिंह


दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी और आरएसएस का सबसे बड़ा आलोचक हूं. राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, हम सभी उनका कहा मानते हैं’


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती के उनपर लगाए आरोपों को खारिज किया है.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि मैं मायावती का सम्मान करता हूं. मैं कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन का समर्थक हूं. छत्तीसगढ़ में गठबंधन को लेकर बात हो रही थी लेकिन वो (मायावती) इसके लिए तैयार नहीं हुईं. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और बीएसपी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन यहां उन्होंने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.’

I’ve already made it clear that I respect Mayawati ji&has been in favour of Congress-BSP alliance from beginning. In Chhattisgarh, there were talks for alliance but she didn’t go for it. In MP too there were talks of alliance, she declared 22 candidates: Digvijaya Singh, Congress

बीजेपी का एजेंट होने के आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी और आरएसएस का सबसे बड़ा आलोचक हूं. राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, हम सभी उनके आदेशों का पालन करेंगे.’

Please ask her, as far as I am concerned, I had been one of the bitterest critics of Modi ji, Amit Shah ji, BJP & RSS. Rahul Gandhi is our Congress chief, we follow his directions: Digvijaya Singh, Congress on BSP chief Mayawati’s statement on him

इससे पहले बुधवार को ही मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ‘कांग्रेस घमंडी हो गई है और उसे गलतफहमी है कि वो बीजेपी को अकेले अपने दम पर हरा देगी. लेकिन सच्चाई यह है कि लोग कांग्रेस को उसकी गलतियों और भ्रष्टाचार के लिए भूले नहीं हैं.’

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह जो बीजेपी के एजेंट हैं. उन्होंने बयान  दिया है कि मायावती को केंद्र की तरफ से प्रेशर है इसलिए वो गठबंधन करना नहीं चाहतीं. यह निराधार है. दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेता नहीं चाहते कि कांग्रेस-बीएसपी का गठबंधन हो. वो सीबीआई, ईडी की तरह डरे हुए हैं.’

दिग्विजय भाजपा के एजेंट , राजस्थान और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेंगी : मायावती


मायावती ने कहा ‘कांग्रेस घमंडी हो गई है और उसे गलतफहमी है कि वह बीजेपी को अकेली हरा देगी लेकिन सच्चाई यह है कि लोग कांग्रेस को उसकी गलती और भ्रष्टाचार के लिए नहीं भूले हैं.’


बीएसपी चीफ मायावती ने बुधवार को कहा कि बीएसपी राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव अकेली लड़ेगी. इन चुनावों में बीएसपी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी.

“They (Congress) are getting arrogant & are under misconception that they can defeat BJP on their own but the ground reality is that people haven’t forgiven Congress party for their mistakes&corruption…They don’t seem to be ready to rectify themselves”: BSP chief Mayawati 

मायावती ने कहा ‘कांग्रेस घमंडी हो गई है और उसे गलतफहमी है कि वह बीजेपी को अकेली हरा देगी लेकिन सच्चाई यह है कि लोग कांग्रेस को उसकी गलती और भ्रष्टाचार के लिए नहीं भूले हैं.’

“I feel that Sonia Gandhi & Rahul Gandhi’s intentions for Congress-BSP alliance are honest. However some Congress leaders are sabotaging this” : BSP Chief Mayawati

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा ‘मुझे महसूस होता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इरादे गठबंधन को लेकर ठीक हैं. जबकि कुछ कांग्रेस नेता इसमें गड़बड़ कर रहे हैं.’

“Digvijaya Singh who is also a BJP agent is giving statements that Mayawati ji has a lot of pressure from Centre so she doesn’t want this alliance. This is baseless”: BSP Chief Mayawati

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा ‘दिग्विजय सिंह जो बीजेपी के एजेंट हैं. उन्होंने स्टेटमेंट दिया है कि मायावती को केंद्र की तरफ से प्रेशर है इसलिए वह गठबंधन करना नहीं चाहतीं. यह निराधार है. दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेता नहीं चाहते कि कांग्रेस-बीएसपी का गठबंधन हो. वह सीबीआई, ईडी की तरह डरे हुए हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी आज चुनाव में मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने से डर सकती है, लेकिन बसपा ऐसा नहीं करती.